मध्यकालीन भारत का इतिहास Medieval Indian Quiz For UPSC

madhyakalin bharat ka itihas gk in hindi

  1. कुतुब मीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर-  (B)

  1. ‘लाखबख्श’ की उपाधि किस शासक को दी गई थी?

(A) इल्तुतमिश

(B) बल्बन

(C) रजिया

(D) कुतबुद्दीन ऐबक

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से वह दिल्ली का सुल्तान कौन था जिसकी मृत्यु पोलो खेलते हुई थी ?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) फीरोज़शाह तुगलक

(D) गियासुद्दीन तुगलक

उत्तर-  (A)

  1. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक थी-

(A) रजिया सुलतान

(B) मुमताज

(C) नूरजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (A)

  1. मोहम्मद गोरी विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए निम्नलिखित में किस विश्वसनीय जनरल को छोड़ कर गया था ?

(A) नसीरुद्दीन

(B) अल्तमश

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) मलिक काफूर

उत्तर-  (C)

  1. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?

(A) अल्तमश की

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक की

(C) नासिरुद्दीन की

(D) बलबन की

उत्तर-  (A)

  1. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधान मंत्री था?

(A) नसीर-उद्दीन

(B) कुतुबुद्दीन-ऐबक

(C) बहराम शाह

(D) अराम शाह

उत्तर-  (A)

  1. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ ?

(A) 1498 ई.

(B) 1526 ई.

(C) 1565 ई.

(D) 1600 ई.

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किसको शक्तिशाली सैन्यबलों के एक समूह ‘चिहालगनी’ के विनाश का श्रेय दिया गया था ?

(A) बलबन

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C)इल्तुतमिश

(D) रजिया सुलतान

उत्तर-  (A)

  1. चंगेज खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए किसके शासन काल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B)इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) नसीरुद्दीन खुसरो

उत्तर-  (B)

  1. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे

(A) मंगोल

(B) अफगान

(C) तुर्क

(D) एक जाट कबीला

उत्तर-  (C)

  1. मदुरई तक सफलतापूर्वक बढ़ने वाला दिल्ली का जनरल कौन था?

(A) खिजर खाँ

(B) मुहम्मद गौरी

(C) मलिक काफूर

(D) मुहम्मद बिन तुगलक

उत्तर-  (C)

  1. स्वयं को ‘दूसरा सिकन्दर’ (सिकन्दर-ए- सानी) कहने वाला सुल्तान था–

(A) बलबन

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) मुहम्मद बिन तुगलक

(D) सिकन्दर लोदी

उत्तर-  (B)

  1. किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?

(A) बलबन

(B)अलाउद्दीन खिल्जी

(C) मुहम्मद बिन तुगलक

(D)फीरोज तुगलक

उत्तर-  (B)

  1. मुहम्मद-बिन-तुगलक निपुण था

(A) कला में

(B) संगीत में

(C) सुलेखन में

(D) दर्शन में

उत्तर-  (D)

  1. सुल्तान वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी

(A) इल्तुतमिश ने

(B) अलाउद्दीन खिलजी ने

(C) मुहम्मद बिन तुगलक ने

(D) सिकन्दर लोदी ने

उत्तर-  (B)

  1. दिल्ली के किस सुल्तान ने एक रोजगार विभाग, एक दान विभाग और एक परोपकारी चिकित्सालय की स्थापना की ?

(A) फिरोज तुगलक

(B) मोहम्मद तुगलक

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) बलवन

उत्तर-  (A)

  1. इब्न बतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?

(A) इल्तुतमिश

(B) अलाउद्दीन खलजी

(C) मुहम्मद बिन तुगलक

(D) बलबन

उत्तर-  (C)

  1. सन्‌ 1329 और 1330 के बीच किसने ताँबे के सिक्कों के रूप में प्रमाणस्वरूप मुद्रा प्रचलित की थी?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) गयासुद्दीन तुगलक

(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(D) फीरोज तुगलक

उत्तर-  (C)

  1. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसे इतिहासकारों ने ‘विरोधों का मिश्रण’ बताया है?

(A) बलबन

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) मुहम्मद बिन-तुगलक

(D) इब्राहीम लोदी

उत्तर-  (C)

  1. किस कारण से मोहम्मद बिन तुगलक असफल व्यक्ति था?

(A) वह विक्षिप्त था

(B) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था

(C) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया

(D) उसने चीन के साथ युद्ध किया

उत्तर-  (B)

  1. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था? (A) खिलजी वंश (B) तुगलक वंश

(C) दास वंश

(D) लोधी वंश

उत्तर-  (B)

  1. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी ?

(A) इब्राहिम लोदी

(B) सिकन्दर लोदी

(C) बहलोल लोदी

(D) खिज्र खान

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किस शासक ने सिंचाई तथा लोक-निर्माण-कार्य पर पर्याप्त ध्यान दिया था?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) फिरोज तुगलक

(D) ग्यासुद्दीन तुगलक

उत्तर-  (C)

  1. आगरा नगर की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?

(A) फिरोज़ तुगलक

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) अलाउद्दीन खिलज़ी

(D) सिकन्दर लोदी

उत्तर-  (D)

  1. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

(A) बहलोल लोदी

(B) इब्राहीम लोदी

(C) दौलत खाँ लोदी

(D) सिकन्दर लोदी

उत्तर-  (B)

  1. बहमनी राज्य की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?

(A) अहमदशाह I

(B) अलाउद्दीन हसन

(C) महमूद गवान

(D) फिरोजशाह बहमनी

उत्तर-  (B)

  1. कुतुब मीनार का, जैसे हम आज उसे देखते हैं, अंतत: पुनर्निर्माण किया गया था :

(A) बलबन द्वारा

(B) अला-उद्‌-दीन खिलजी द्वारा

(C) सिकंदर लोधी द्वारा

(D) फीरोज़ तुग़लक द्वारा

उत्तर-  (C)

  1. चांदबीबी _____ की शासक थी।

(A) अहमदनगर

(B) बीजापुर

(C) सतारा

(D) गोलकोंडा

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित बहमनी शासकों में से बीजापुर में प्रसिद्ध गोल गुम्बज का निर्माण किसने किया था?

(A) मुहम्मद आदिल शाह

(B) महमूद गवांन

(C) यूसुफ आदिल शाह

(D) इस्माइल आदिल शाह

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से वह स्थान कौन-सा है जहाँ विश्व का सबसे बड़ा गुम्बद ‘गोलगुम्बद’ स्थित है?

(A) दमिश्क

(B) इस्तम्बुल

(C) काहिरा

(D) बीजापुर

उत्तर-  (D)

  1. बहमनी राजाओं की राजधानी थी :

(A) गुलबर्गा

(B) बीजापुर

(C) बेलगाम

(D) रायचूर

उत्तर-  (A)

  1. हम्पी, तिरुवनमलै, चिदम्बरम, श्रीरंगम, तिरुपति आदि में मंदिरों के सामने की ओर बने हुए ‘रायगोपुरम’ का निर्माता कौन था?

(A) विद्यारण्य

(B) कृष्णदेवराय

(C) हरिहर

(D) राजराज

उत्तर-  (B)

  1. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांदबीबी निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित थी?

(A) बीजापुर

(B) गोलकुंडा

(C) अहमदनगर

(D) बरार

उत्तर-  (C)

  1. विजयनगर के मध्यकालीन नगर को आजकल कहते हैं:

(A) चन्द्रगिरि

(B) हलेबिदु

(C) हम्पी

(D) र्कोडाविडु

उत्तर-  (C)

  1. विजयनगर के शासको में सबसे महान किसे माना जाता है ?

(A) कृष्णदेव राय

(B) वीर नरसिंह

(C) सदाशिव राय

(D) राम राय

उत्तर-  (A)

  1. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे?

(A) शेरशाह

(B) हुमायूं

(C) बाबर

(D) अकबर

उत्तर-  (C)

  1. विजयनगर के शासकों ने प्रोत्साहित किया

(A) हिंदी, मराठी और संस्कृत को

(B) मलयालम, तमिल और संस्कृत को

(C) तमिल, तेलुगु और संस्कृत को

(D) तेलुगू, उर्दू और संस्कृत को

उत्तर-  (C)

  1. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था, जिसने पुर्तगालियों के साथ सन्धि की ?

(A) हरिहर

(B) बुक्का

(C) देवराय II

(D) कृष्णदेव राय

उत्तर-  (D)

  1. विजयनगर के गौरव के भग्नावशेष और इसकी वास्तु शैली के ऐतिहासिक महत्व का स्थान अब कहाँ देखा जा सकता है ?

(A) बेलूर

(B) हम्पी

(C) श्रीरंगपट्‌नम्‌

(D) तन्जौर

उत्तर-  (B)

  1. तराइन का युद्ध ____ वर्ष में लड़ा गया था?

(A) 1526

(B) 1757

(C) 1191

(D) 1857

उत्तर-  (C)

  1. विजयनगर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) कावेरी

(B) कृष्णा

(C) बाणगंगा

(D) तुंगभद्रा

उत्तर-  (D)

  1. सन्त कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) दिल्ली

(B) वाराणसी

(C) मथुरा

(D) हैदराबाद

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन सी बात भक्ति आंदोलन और सूफ़ी आंदोलन में साँझी नहीं है ?

(A) ईश्वर के प्रति निजी प्रेम

(B) मू£त पूजा

(C) रहस्यवाद

(D) तीर्थ स्थानों की यात्रा

उत्तर-  (B)

  1. महाराष्ट्र का महानतम भक्ति कवि कौन था ?

(A) रामदास

(B) तुकाराम

(C) नामदेव

(D) एकनाथ

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित दार्शनिकों और उनके दर्शन-समूहों में से गलत जोड़ा ज्ञात कीजिए :

(A) शंकराचार्य – अद्वैत

(B) वल्लभाचार्य – शुद्ध अद्वैत

(C) चैतन्य – विशिष्ट अद्वैत

(D) चार्वाक – लोकायत

उत्तर-  (C)

  1. शृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार ‘मठ’ स्थपित किए गए थे

(A) रामानुज द्वारा

(B) अशोक द्वारा

(C) आदि शंकराचार्य द्वारा

(D) माधव विद्यारण्य द्वारा

उत्तर-  (C)

  1. मेवाड़ के राजघराने से संबंधित प्रसिद्ध भक्ति सन्त था/थी

(A) चैतन्य

(B)आंडाल

(C) मीराबाई

(D)रमाबाई

उत्तर-  (C)

  1. अजमेर में किस सूफी फकीर की दरगाह है?

(A) बाबा फरीद

(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(C) मुइनुद्दीन चिश्ती

(D) ख्वाजा बहाउद्दीन

उत्तर-  (C)

  1. भारत में चिश्ती आंदोलन को किसने संस्थापित किया?

(A) निजामुद्दीन औलिया

(B) सलीम चिश्ती

(C) शेख मोइनुद्दीन चिश्ती

(D) हमिलुद्दीन नागौरी

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किसका संबंध सूफ़ी संतों के साथ है ?

(A) त्रिपिटक

(B) दखमा

(C) खानकाह

(D) सिनागॉग

उत्तर-  (C)

  1. भारत में सबसे प्रमुख सूफ़ी पूजागृह कहाँ पर है ?

(A) पंडुआ

(B) बीदर

(C) अजमेर

(D) शाहजहानाबाद

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किसने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था ?

(A) महमूद गजनी

(B) मुहम्मद गौरी

(C) इल्तुतमिश

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर-  (A)

  1. सूफी परंपरा में ‘पीर’ से क्या आशय है?

(A) सर्वोच्च ईश्वर

(B) सूफियों का गुरु

(C) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ

(D) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला परंपरावादी शिक्षक

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से दिल्ली का अंतिम सुल्तान कौन था?

(A) सिकंदर लोदी

(B) दौलत खान लोदी

(C) राणा सांगा

(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर-  (D)

  1. कृष्णदेवराय ने हम्पी में कृष्णस्वामी मंदिर बनवाया था। यह इस समय किस राज्य में स्थित है?

(A)कर्नाटक

(B)कलकत्ता

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) केरल

उत्तर-  (A)

  1. भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?

(A) अकबर

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) बाबर

(D) हुमायूँ

उत्तर-  (*)

  1. तराईन के प्रथम युद्ध में निम्नलिखित में से किसको पृथ्वीराज चौहान ने हराया था?

(A) बलबन

(B) मुहम्मद गौरी

(C) महमूद गजनी

(D)इल्तुतमिश

उत्तर-  (B)

  1. ‘अमुक्तमाल्याद’ किसकी रचना है?

(A) कृष्णदेव राया

(B)वाच्चाराज

(C) खारवेल

(D) अल्लासानी पेद्‌दन्ना

उत्तर-  (A)

  1. भक्ति-प्रचारक शंकरदेव ने, निम्नलिखित प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके, उसे लोकप्रिय बनाया था?

(A) बंगला

(B) बृजभाषा

(C) अवधी

(D) असमिया

उत्तर-  (D)

  1. तालिकोटा की प्रसिद्ध लड़ाई कब हुई थी?

(A) 1565 ई.

(B) 1575 ई.

(C) 1585 ई.

(D) 1570 ई.

उत्तर-  (A)

  1. पृथ्वीराज चौहान को मुहम्मद गोरी ने किस युद्ध में हराया था?

(A) तराईन, 1191 ई॰ में

(B) तराईन, 1192 ई॰ में

(C) चंदावर, 1193 ई॰ में

(D) रणथंभौर, 1195 ई॰ में

उत्तर-  (B)

  1. खलीफा से प्रतिष्ठापन पत्र माँगने और प्राप्त करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?

(A) इल्तुतमिश

(B) बलबन

(C) फिरोज तुगलक

(D) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर-  (A)

  1. अधिकांश मंगोलियाई आक्रांता किसके शासन काल में आए?

(A) फिरोज तुगलक

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) मोहम्मद बिन तुगलक

(D) बलबन

उत्तर-  (B)

  1. बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी :

(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा

(B) इल्तुतमिश द्वारा

(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

(D) गियासुद्दीन द्वारा

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने दरबार में फारसी रीति रिवाजों को अपनाया?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) जलालुद्दीन खिलजी

(C) अल्तमश

(D) बलबन

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का तोता’ कहा जाता है?

(A) हुसैन शाह

(B) अमीर खुसरो

(C) बारबक शाह

(D) नानक

उत्तर-  (B)

  1. नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
  2. खिलजी
  3. तुगलक
  4. सैय्यद
  5. गुलाम

(A) 4, 1, 3, 2

(B) 1, 4, 2, 3

(C) 1, 2, 3, 4

(D) 4, 1, 2, 3

उत्तर-  (D)

  1. दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था?

(A) कुतुब-उद्‌-दीन ऐबक

(B) मिनास-उस-सिराज

(C) इल्तुतमिश

(D) गियास-उद्‌-दीन बलबन

उत्तर-  (D)

  1. वर्तमान दौलताबाद जहाँ मुहम्मद- बिन-तुगलक ने दिल्ली से राजधानी को स्थानांतरित किया था, किसके समीप स्थित है?

(A) मैसूर

(B) औरंगाबाद

(C) निजामाबाद

(D) भोपाल

उत्तर-  (B)

  1. तराइन का द्वितीय युद्ध _____ के बीच लड़ा गया था।

(A) सिकंदर तथा पोरस

(B) जयचंद तथा मुहम्मद गोरी

(C) अकबर तथा हेमू

(D) पृथ्वीराज चौहान एवं मुहम्मद गोरी

उत्तर-  (D)

  1. ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) फिरोज तुगलक

(C) मुहम्मद तुगलक

(D) बलबन

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सती प्रथा रोकने का प्रयास किया ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) जलालुद्दीन खिलजी

(D) फिरोज तुगलक

उत्तर-  (B)

  1. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1106 ई.

(B) 1206 ई.

(C) 1306 ई.

(D) 1406 ई.

उत्तर-  (B)

  1. किस दिल्ली सुल्तान ने कठोर नीति अपनाई?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) गियासुद्दीन तुगलक

(C) बलबन

(D) अल्तुतमिश

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से भारत की किस संरचना या स्मारक में पहली बार भवन निर्माण के इस्लामी सिद्धांतों और सजावट का प्रयोग हुआ था?

(A) कुतुब मीनार

(B) कुव्वत-अल-इस्लाम मस्जिद

(C) इल्तुतमिश का मकबरा

(D) अलाई दरवाजा

उत्तर-  (D)

  1. दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश क्या था?

(A) लोदी वंश

(B) गुलाम वंश

(C) खिलजी वंश

(D) सैय्यद वंश

उत्तर-  (A)

  1. चौदहवीं सदी का यात्री इब्न बतूता किस जगह से भारत आया था?

(A) चीन

(B) तिब्बत

(C) मोरक्को

(D) ग्रीस

उत्तर-  (C)

  1. “मनियरों का राजकुमार” किसे कहा जाता है?

(A) इब्राहिम लोधी

(B) बाबर

(C) अकबर

(D) मोहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर-  (D)

  1. दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा?

(A) खिज्र खान

(B) मलिक काफूर

(C) शाजी मलिक

(D) उलूघ खान

उत्तर-  (B)

  1. अमीर खुसरो कौन थे ?

(A) कवि

(B) नाटक के लेखक

(C) चित्रकार

(D) वास्तुकार

उत्तर-  (A)

  1. अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) बलबन

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D)मुहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर-  (A)

  1. दिल्ली शहर की स्थापना किसने की? (A) खिलजी (B) लोधी (C) तमारा (D) तुगलक उत्तर- (C) 84. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने किस देश का उदाहरण लेकर तांबे और पीतल के सिक्कों का प्रयोग कर टोकन मुद्रा बनवाई थी?

(A) जापान

(B) ग्रीस

(C) चीन

(D) रूस

उत्तर-  (C)

  1. कौन-से युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का पतन हुआ?

(A) ताक्कोलम युद्ध

(B) तालिकोटा युद्ध

(C) कान्वाह युद्ध

(D) पानीपत युद्ध

उत्तर-  (B)

  1. किस तुर्की शासक ने भारत में 1000 और 1026 ईसवीं के बीच 14बार आक्रमण किया?

(A) महमूद गजनवी

(B) मुहम्मद तुगलक

(C) चंगिज खान

(D) महमूद गालिब

उत्तर-  (A)

  1. दीवान-इ-कोही के रूप में विख्यात्‌ कृषि विभाग किसके द्वारा बनाया गया था ?

(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) फिरोज तुगलक

(D) जलालुद्दीन खिलजी

उत्तर-  (A)

  1. जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने कहाँ स्थित वेधशाला का निर्माण नहीं कराया था ?

(A)वाराणसी

(B)इलाहाबाद

(C) उज्जैन

(D)मथुरा

उत्तर-  (B)

  1. तालिकोटा के युद्ध के समय विजयनगर साम्राज्य में कौन से राजवंश का राज था ?

(A) संगम

(B) अनिरिदु

(C)तुलुवा

(D)सलूवा

उत्तर-  (C)

  1. दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक ……… था।

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर-  (C)

  1. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद में बदला था?

(A) अलाउद्दीन खिल्जी

(B) मुहम्मद तुगलक

(C) फिरोज शाह तुगलक

(D) खिज्र खान

उत्तर-  (B)

  1. विजयनगर शहर और किस नाम से जाना जाता है।

(A) हैलीबिदु

(B) चन्द्रगिरी

(C) हम्पी

(D) कोन्दाविदु

उत्तर-  (C)

  1. खिज्र खां ने कौन-से राजवंश का प्रारंभ किया था ?

(A) सैय्यद

(B) लोधी

(C) राजपूत

(D) खिलजी

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित तुगलकी राजवंश के किस सुल्तान ने चाँदी के सिक्कों के स्थान पर तांबे सिक्के चलाए थे ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) फिरोज़ शाह तुगलक

(D) महमूद तुगलक

उत्तर-  (B)

  1. कुतुब मीनार के पास स्थित महरौली पिलर प्राथमिक रूप से किस कारण प्रसिद्ध है?

(A) लोकप्रसिद्ध ऊँचाई के कारण

(B) पत्थर पर हुई कटाई की कारीगरी के कारण

(C) उत्कृष्ट गणुवत्ता की इस्पात के कारण

(D) शीर्ष पर बुद्ध की मूर्ति के कारण

उत्तर-  (C)

  1. चांदी का सिक्का ‘टंका’ किसने चलाया था?

(A) कुतुबुद्‌दीन ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) बहराम खान

उत्तर-  (B)

  1. गोलगुम्बद क्या है?

(A) हैदर अली का मकबरा

(B) औरंगजेब का मकबरा

(C) चाँद बीबी का मकबरा

(D) मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा

उत्तर-  (D)

  1. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर बाकी सबसे सम- सामयिक थे?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) ग्यासुद्‌दीन बलबन

(C) इल्तुमिश

(D) जलालुद्‌दीन खिलजी

उत्तर-  (C)

  1. चचनामा में कौन-सी विजय के इतिहास का रिकॉर्ड है?

(A) कुषाण

(B) हुण

(C) अरब

(D) यूनानी

उत्तर-  (C)

  1. दिल्ली सल्तनत की राजकीय भाषा क्या थी?

(A) उर्दू

(B) अरबी

(C) फारसी

(D) हिन्दी

उत्तर-  (C)

  1. मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी कहाँ से कहाँ बदली थी?

(A) दिल्ली से वारंगल

(B) दिल्ली से देवगिरी

(C) दिल्ली से मदुरै

(D) दिल्ली से विजयनगर

उत्तर-  (B)

  1. भारतीय इतिहास में प्रथम महिला शासक कौन थी?

(A) रजिया सुल्तान

(B) हामिदा बेगम

(C) मेहरुनिसा

(D) हजरत महल

उत्तर-  (A)

  1. हम्पी किसके लिए जानी जाती थी?

(A) यह गोलकुण्डा की राजधानी थी

(B) मध्यकालीन भारत में यहाँ सबसे बड़ा अस्तबल था

(C) यहाँ फारसी में भारतीय महाकाव्यों के अनुवाद थे

(D) यहाँ विजयनगर की राजधानी थी

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किसमें भारत के संबंध में अलबरूनी का वृतांत है?

(A) चचनामा

(B) फुतुह-उस-सलातिन

(C) तारीख-इ-यामिनी

(D) किताब-उल-हिन्द

उत्तर-  (D)

  1. कुव्वत उल मस्जिद में स्थित लौह स्तंभ किस शहर में है?

(A) मैसूर

(B) दिल्ली

(C) हैदराबाद

(D) कोलकाता

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित दिल्ली के सुल्तानों में से किसने उत्तर भारत में कई शहरों की स्थापना की?

(A) बलबन

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) फिरोज शाह तुगलक

(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर-  (C)

  1. इल्तुतमिश के शासन काल में सल्तनत की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी?

(A) आगरा

(B) लाहौर

(C) बदायूँ

(D) दिल्ली

उत्तर-  (D)

  1. बहमनी साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) हसन गंगू

(B) फिरोज शाह

(C) महमूद गवां

(D) आसफ खान

उत्तर-  (A)

  1. चंगेज खान के अधीन मंगोलों ने किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया?

(A) बलबन

(B) फिरोज तुगलक

(C) इल्तुतमिश

(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा विजयनगर कला का सबसे अच्छा उदाहरण है?

(A) अजंता

(B) हम्पी

(C) पुरी

(D) सांची

उत्तर-  (B)

  1. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा में स्थानांतरित की थी?

(A) सिकंदर लोदी

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) मोहम्मद बिन तुगलक

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा सूफी संप्रदाय सर्वाधिक रुढ़िवादी था?

(A) चिश्ती

(B) कादिरी

(C) सरवरी कादिरी

(D) नक्शबन्दी

उत्तर-  (D)

  1. फारसी यात्री अब्दुर्रज्जाक भारत में किस शासक के शासन काल में भारत आया था?

(A) देव राय I

(B) कृष्णदेव राय I

(C) देवराय II

(D) कृष्णा राय II

उत्तर-  (C)

  1. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया?

(A) 1210 ई.

(B) 1398 ई.

(C) 1492 ई.

(D) 1526 ई.

उत्तर-  (B)

  1. ‘रुपया’ नामक नया सिक्का पहली बार किसने जारी किया ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) मोहम्मद शाह तुगलक

(C) शेरशाह सूरी

(D) अकबर

उत्तर-  (C)

  1. ‘ग्रांड टं्रक’ रोड किसने बनवाया था ?

(A) अकबर

(B) अशोक

(C) शेरशाह सूरी

(D) समुद्रगुप्त

उत्तर-  (C)

  1. ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था ?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) शेरशाह

(D) नादिरशाह

उत्तर-  (B)

  1. शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है ?

(A) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय-अभियान

(B) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व

(C) प्रशासनिक सुधार

(D) धार्मिक सहिष्णुता

उत्तर-  (C)

  1. भारत में मुगल सत्ता की स्थापना किस लड़ाई के बाद हुई ?

(A) तराईन की पहली लड़ाई

(B) तराईन की दूसरी लड़ाई

(C) पानीपत की पहली लड़ाई

(D) पानीपत की दूसरी लड़ाई

उत्तर-  (C)

  1. शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रैंड टं्रक रोड पंजाब को किसके साथ जोड़ती थी ?

(A) आगरा

(B) पूर्व बंगाल

(C)लाहौर

(D)मुल्तान

उत्तर-  (A)

  1. बाबर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) आगरा

(B) काबुल

(C) लाहौर

(D) दिल्ली

उत्तर-  (C)

  1. बाबर की अपनी इच्छा से उसका शव कहाँ दफनाया हुआ है ?

(A) आगरा

(B) फरगना

(C) समरकंद

(D) काबुल

उत्तर-  (D)

  1. किस मुगल शहंशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?

(A) जहाँगीर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) बहादुर शाह

उत्तर-  (C)

  1. हुमायूँनामा की रचना किसने की?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) अबुल फजल

(D) गुलबदन बेगम

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से वह दुर्ग कौन सा है जिसे ‘दक्कन’ की कुंजी माना जाता था ?

(A) कालिंजर

(B) अजयगढ़

(C) असीरगढ़

(D) गुलबर्गा

उत्तर-  (C)

  1. ‘रामचरितमानस’ के लेखक तुलसीदास किसके शासन से सम्बन्धित थे?

(A) चन्द्र गुप्त विक्रमादित्य

(B) नवाब वाजिद अली शाह

(C) हर्ष

(D) अकबर

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा किला अकबर ने नहीं बनवाया था ?

(A) ग्वालियर का किला

(B) आगरा का किला

(C) लाहौर का किला

(D) इलाहाबाद का किला

उत्तर-  (A)

  1. ‘आइन-ए-अकबरी’ का लेखक है

(A) अबुल फजल

(B) अल बिरुनी

(C) फिरिश्ता

(D) अमीर खुसरू

उत्तर-  (A)

  1. पुणे कभी _____ की राजधानी के रूप में जाना जाता था।

(A) सिंधिया

(B) होल्कर

(C) भोसले

(D) पेशवा

उत्तर-  (D)

  1. अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का मूल नाम था :

(A) लाल कुलवंत

(B) बंदा बहादुर

(C) रामतनु पांडे

(D) मार्कंडेय पांडे

उत्तर-  (C)

  1. रामायण का अनुवाद फारसी में किसने किया था?

(A) अबुलफजल

(B) बदायूनी

(C) अब्दुल लतीफ

(D) ईसर दास

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति निरक्षर था ?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) अकबर

(D) औरंगजेब

उत्तर-  (C)

  1. अकबर के शासनकाल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था?

(A) बीरबल

(B) टोडरमल

(C) जयसिंह

(D) बिहारीमल

उत्तर-  (B)

  1. हल्दीघाटी की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?

(A) अकबर और राणा संग्राम सिंह

(B) अकबर और मेदिनी राय

(C) अकबर और राणा प्रताप सिंह

(D) अकबर और उदय सिंह

उत्तर-  (C)

  1. निम्न में से किस पर अकबर की विजय होने की स्मृति में बुलंद दरवाजे का निर्माण किया गया था?

(A) मालवा

(B) डेकन

(C) बंगाल

(D) गुजरात

उत्तर-  (D)

  1. अकबर द्वारा बनवाए उपासना-भवन का क्या नाम था?

(A) दीवान-ए-खास

(B) दीवान-ए-आम

(C) इबादतखाना

(D) बुलन्द दरवाजा

उत्तर-  (C)

  1. बुलंद दरवाजा_____ द्वारा बनवाया गया था।

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) बाबर

(D) औरंगजेब

उत्तर-  (B)

  1. ‘सती’ प्रथा की भर्त्सना करने वाला मुगल सम्राट था :

(A) बाबर

(B) हुमायूं

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर-  (C)

  1. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने निम्नलिखित में से किसका निर्माण कराया था ?

(A) बड़ा इमामबाड़ा

(B) बुलंद दरवाजा

(C) जामा मस्जिद

(D) सिद्दी बशीर

उत्तर-  (B)

  1. ‘दीन-ए-इलाही’-एक नया धर्म निम्नलिखित में से किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) हुमायूँ

(B) जहाँगीर

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर-  (C)

  1. कलानौर में राज्याभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी ?

(A) तेरह

(B) पंद्रह

(C) अठारह

(D) बीस

उत्तर-  (A)

  1. वह प्रसिद्ध जैन विद्वान कौन था, जिसका अकबर बहुत सम्मान करता था?

(A) हेमचन्द्र

(B) हरिविजय

(C) वस्तुपाल

(D) भद्रबाहु

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौन सा है?

(A) आसफ खाँ — अकबर

(B) आदम खाँ — अकबर

(C) बैरम खाँ — अकबर

(D) शाइस्ता खाँ — अकबर

उत्तर-  (C)

  1. दीने-इलाही बनाने का मूल उद्देश्य था :

(A) विश्व बंधुत्व

(B) वैश्विक निष्ठा

(C) वैश्विक मैत्री

(D) वैश्विक भरोसा

उत्तर-  (C)

  1. अकबर के एकमात्र किस दरबारी ने दीन-ए-इलाही को स्वीकार किया था?

(A) टोडरमल

(B) बीरबल

(C) तानसेन

(D) मानसिंह

उत्तर-  (B)

  1. अकबर के आरंभिक दिनों में उसका रीजेंट कौन था?

(A) अबुल फज़ल

(B) बैरम खान

(C) तान सेन

(D) टोडरमल

उत्तर-  (B)

  1. अबुल फजल ने लिखा

(A) बाबर – नामा

(B) हुमायूँ – नामा

(C) अकबर – नामा

(D) आलमगीर – नामा

उत्तर-  (C)

  1. बहादुर शाह (प्रथम) का जन्म वर्ष ____ में हुआ था।

(A) 1543

(B) 1643

(C) 1743

(D) 1843

उत्तर-  (B)

  1. “नूरजहाँ” का मूल नाम क्या था ?

(A) जाबुन्निसा

(B) फ़ातिमा बेगम

(C) मेहरुन्निसा

(D) जहाँनारा

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किसके शासन काल में मुगल चित्रकला शिखर पर पहुँच चुकी थी ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

उत्तर-  (B)

  1. जहाँगीर का अर्थ क्या है ?

(A) राष्ट्र का अधिपति

(B) महाअधिपति

(C) विश्व विजेता

(D) शत युद्धों का नायक

उत्तर-  (C)

  1. इंग्लैंड के तत्कालीन राजा जेम्स I द्वारा जहाँगीर के शाही दरबार में राजदूत के रूप में निम्नलिखित में से किसको भेजा गया था?

(A) जॉन हॉकिन्स

(B) विलियम टॉड

(C) सर थॉमस रो

(D) सर वाल्टर रेले

उत्तर-  (A)

  1. 1608 ए.डी. में जहाँगीर से मिलने के लिए आने वाले ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम दूत कौन था ?

(A) विलियम एडवार्ड्‌स

(B) सर थॉमस रो

(C) ऍडवार्ड टेरी

(D) विलियम हॉकिन्स

उत्तर-  (D)

  1. मुगल चित्रकारी ने किसके शासनकाल में पराकाष्ठा प्राप्त की ?

(A) शाहजहाँ

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) औरंगजेब

उत्तर-  (C)

  1. ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?

(A) मुहम्मद हुसैन

(B) उस्ताद ईसा

(C) शाह अब्बास

(D) ईसमाइल

उत्तर-  (B)

  1. शाहजहाँ का मकबरा कहाँ है ?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) फतेहपुर सिकरी

(D) सिकन्दरा

उत्तर-  (B)

  1. ताज महल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही नहीं है ?

(A) यह एक भव्य मकबरा है

(B) इसका निर्माण शाहजहाँ ने किया था

(C) यह आगरा फोर्ट के बाहर स्थित है

(D) इस पर उन कारीगरों के नाम उत्कीर्ण हैं जिन्होंने इसका निर्माण किया था

उत्तर-  (D)

  1. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?

(A) दिल्ली

(B) जयपुर

(C) आगरा

(D) अमरकोट

उत्तर-  (C)

  1. औरंगजेब द्वारा निम्नलिखित में से किस सिख गुरु का वध करवाया गया था ?

(A)गुरु अर्जुनदेव

(B)गुरु रामदास

(C)गुरु तेग बहादुर

(D)गुरु गोबिंदसिंह

उत्तर-  (C)

  1. शाहजहाँ का प्रसिद्ध तख्तताऊस 1739 में कौन ले गया था?

(A) अफगान आक्रामक अहमद शाह अब्दाली

(B) फारसी आक्रामक नादिर शाह

(C) मंगोल आक्रामक चंगेज खान

(D) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा किला मराठा शासक शिवाजी का नहीं था ?

(A) सिंधुदुर्ग

(B) रायगढ़

(C) आमेर

(D) पद्‌मदुर्ग

उत्तर-  (C)

  1. औरंगजेब की मृत्यु निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुई थी ?

(A) अहमदनगर

(B) औरंगाबाद

(C) इलाहाबाद

(D) लाहौर

उत्तर-  (A)

  1. शिवाजी की मंत्रिपरिषद्‌ में प्रधानमंत्री को क्या कहते थे ?

(A) पेशवा

(B) सचिव

(C) मंत्री

(D) सुमन्त

उत्तर-  (A)

  1. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को निम्नलिखित में से किसके द्वारा पराजित किया गया था ?

(A) अफगान

(B) मुगल

(C) अंग्रेज

(D) फ्रांसीसी

उत्तर-  (A)

  1. ताजमहल के अंदर के उद्यान को ______ के रूप में जाना जाता है।

(A) मुगल गार्डन

(B) ताज बगीचा

(C) ताजमहल गार्डन

(D) महल बगीचा

उत्तर-  (A)

  1. शिवाजी का गुरु कौन था ?

(A) नामदेव

(B) रामदास

(C) एकनाथ

(D) तुकाराम

उत्तर-  (B)

  1. शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था :

(A) 1627 ईस्वी में

(B) 1674 ईस्वी में

(C) 1680 ईस्वी में

(D) 1670 ईस्वी में

उत्तर-  (B)

  1. 1700 ईस्वी में राजाराम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध उसकी वीर पत्नी ______ के नेतृत्व में जारी रखा।

(A) ताराबाई

(B) लक्ष्मीबाई

(C) रमाबाई

(D) जीजाबाई

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी शिवाजी की राजधानी थी?

(A)पूना

(B) रायगढ़

(C) सिंहगढ़

(D) पनहाला

उत्तर-  (B)

  1. यूरोपियन शक्ति पहचानिए जिससे शिवाजी ने तोपें और गोला-बारूद प्राप्त किए थे।

(A) फ्राँसीसी

(B) पुर्तगाली

(C) डच

(D) अंग्रेज

उत्तर-  (A)

  1. ‘चौथ’ क्या था ?

(A) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर

(B) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर

(C) अकबर द्वारा वसूल किया जाने वाला सिंचाई कर

(D) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर

उत्तर-  (D)

  1. नूरजहाँ किस मुगल सम्राट की पत्नी थी?

(A) अकबर

(B) औरंगजेब

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

उत्तर-  (C)

  1. शिवाजी के समसामयिक मराठा संत का नाम था

(A) संत एकनाथ

(B) संत तुकाराम

(C) संत ध्यानेश्वर

(D)नामदेव

उत्तर-  (B)

  1. शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ कहा जाता था :

(A) धार्मिक मामलों के मंत्री को

(B) रक्षा मंत्री को

(C) मुख्यमंत्री को

(D) न्याय मंत्री को

उत्तर-  (C)

  1. गुरु नानक का जन्म स्थान कौन-सा था ?

(A) गुरदासपुर

(B) अमृतसर

(C) लाहौर

(D) तलवंडी

उत्तर-  (D)

  1. ‘खालसा’ की स्थापना किसने की थी ?

(A) गुरु गोविंद सिंह

(B) गुरु रामदास

(C) गुरु नानक

(D) अर्जुन देव

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरुनानक की जीवनी लिखी थी ?

(A) गुरु अंगद देव ने

(B) गुरु अमरदास ने

(C) गुरु रामदास ने

(D) गुरु अर्जुन देव ने

उत्तर-  (A)

  1. किस सिख गुरु ने स्वयं को ‘सच्चा बादशाह’ कहा था?

(A) गुरु गोबिंद सिंह

(B) गुरु हरगोविंद

(C) गुरु तेग बहादुर

(D) गुरु अर्जन देव

उत्तर-  (B)

  1. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

(A) 1599

(B) 1699

(C) 1707

(D) 1657

उत्तर-  (B)

  1. सिखों के अंतिम गुरु निम्न में से कौन थे ?

(A) गुरु अर्जुन देव

(B) गुरु तेग बहादुर

(C) गुरु गोविंद सिंह

(D) गुरु अंगद देव

उत्तर-  (C)

  1. वह पुर्तगाली नौचालक कौन था जिसने केप ऑफ स्टोर्म्स को पार करने में सफलता प्राप्त की और इसका नया नाम “केप ऑफ गुड होप” रखा ?

(A) अलफांसो डी अल्बुकर्क

(B) बारथोलोम्यू डियाज

(C) वास्को डी गामा

(D) फ्रांसिस्को-डी-अल्मेडा

उत्तर-  (C)

  1. अकाल तख्त का निर्माण किया था

(A) गुरु रामदास ने

(B) गुरु तेग बहादुर ने

(C) गुरु हरगोविंद ने

(D) गुरु नानक ने

उत्तर-  (C)

  1. ‘मनसबदारी प्रणाली’ किसने आरंभ की थी?

(A) शाहजहाँ

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) अकबर

उत्तर-  (D)

  1. शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर लिया ?

(A) 1529 ई. में घाघरा

(B) 1539 ई. में चौसा

(C) 1526 ई. में पानीपत

(D) 1527 ई. में खनवाह

उत्तर-  (B)

  1. गोवा में सती प्रथा समाप्त करने वाला पुर्तगाली गवर्नर था?

(A) अल्बूकर्क

(B) काबराल

(C) ऐल्मीडा

(D) डी ब्रेगैन्जा

उत्तर-  (A)

  1. गीता का फारसी में अनुवाद किसने कराया था?

(A)शाहजहाँ

(B) अकबर

(C) मुराद

(D) दारा शिकोह

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन औरंगजेब का उत्तराधिकारी बना?

(A) अजाम

(B) काम बक्श

(C) अकबर II

(D) मुअज्जम

उत्तर-  (D)

  1. मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह को मुगल सेना ने किस लड़ाई में पराजित किया था?

(A) मेवाड़

(B)चित्तौड़

(C) हल्दी घाटी

(D)उदयपुर

उत्तर-  (C)

  1. अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है?

(A) हुमायूँ का मकबरा

(B) महाबोधि मंदिर समूह

(C) कुतुब मीनार

(D) लाल किला परिसर

उत्तर-  (C)

  1. भारत में बीबी-का-मकबरा कहाँ स्थित है?

(A) फहतेपुर सीकरी

(B) औरंगाबाद

(C) हैदराबाद

(D) जौनपुर

उत्तर-  (B)

  1. निम्न में से किन मुगल सम्राटों ने स्वयं अपनी आत्मकथा लिखी थी?

(A) शाह आलम और फारूख सियर

(B) बाबर और जहाँगीर

(C) जहाँगीर और शाहजहाँ

(D) अकबर और औरंगजेब

उत्तर-  (B)

  1. सर्वाधिक सशक्त पेशवा कौन था ?

(A) बालाजी बाजी राव

(B) बाजी राव

(C) माधव राव

(D) बालाजी विश्वनाथ

उत्तर-  (B)

  1. भारत का प्रथम मुगल बादशाह कौन था?

(A) शाहजहाँ

(B) हुमायूँ

(C) बाबर

(D) अकबर

उत्तर-  (C)

  1. जब ईस्ट इंडिया कम्पनी का गठन हुआ था, उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था?

(A) जहाँगीर

(B) हुमायूँ

(C) औरंगजेब

(D) अकबर

उत्तर-  (D)

  1. जहाँगीर की कब्र कहाँ बनाई गई थी ?

(A) गुजरात

(B) दिल्ली

(C)लाहौर

(D) आगरा

उत्तर-  (C)

  1. अकबर की दूसरी राजधानी कौन-सी थी?

(A)दिल्ली

(B)आगरा

(C) फतेहपुर सीकरी

(D)पटना

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से क्या सद्र-उस-सद्र से संबद्ध है?

(A) सैनिक प्रशासन

(B) भू-राजस्व

(C) गिरजे संबंधी मामले

(D)न्यायिक प्रशासन

उत्तर-  (C)

  1. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहाँ करता था?

(A) जोधाबाई महल

(B) पंच महल

(C) इबादत खाना

(D) बुलंद दरवाजा

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबंध लगाया था?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) औरंगजेब

(D) जहाँगीर

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किस मुग़ल शासक को ‘निर्माताओं (भवन) का राजकुमार’ कहा गया है?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) बाबर

उत्तर-  (C)

  1. दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा किसने बनवाया था ?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) हाजी बेगम

(D) हुमायूँ

उत्तर-  (C)

  1. बाबर (1526–1530 ईस्वीं) किस वंश का शासक था? (A) मुगल (B) नंदा (C) मौर्य (D) हर्हंक उत्तर- (A) 203. शेरशाह की महानता किसमें निहित है?

(A) धर्मनिरपेक्ष अभिवृत्ति

(B) हुमायूँ पर जीत

(C) श्रेष्ठ जनरल होना

(D) प्रशासनिक सुधार

उत्तर-  (D)

  1. शिवाजी ने कितनी बार सूरत को लूटा ?

(A) चार बार

(B) एक बार

(C) तीन बार

(D) दो बार

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किस शासक ने जजिया समाप्त किया था?

(A) औरंगजेब

(B) बलबन

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर-  (C)

  1. अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था?

(A) तानसेन

(B) टोडरमल

(C) राणा प्रताप सिंह

(D) हुमायूँ

उत्तर-  (B)

  1. ‘महाभारत’ का फारसी में अनुवाद किसने किया था?

(A) इब्न-बतूता

(B) अबुल फजल

(C) बाबर

(D) बदायुंनी

उत्तर-  (D)

  1. मेधावी राजस्व अधिकारी टोडर मल ने किसके अधीन सेवा की थी?

(A) शेर शाह

(B) भगवान दास

(C) हुमायूं

(D) बाज बहादुर

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन पेशावर सदन का संस्थापक था?

(A) रामचंद्र पंत

(B) बालाजी विश्वनाथ

(C) बालाजी बाजी राव

(D) परशुराम त्र्यमसुक

उत्तर-  (B)

  1. “पुराना किला” किसने बनवाया?

(A) अकबर

(B) शेहशाह

(C) औरंगजेब

(D) बाबर

उत्तर-  (B)

  1. शाह शुजा मुराद बक्श के बड़े भाई कौन थे ?

(A) औरंगजेब

(B) आजम शाह

(C) मुहम्मद कामबख्श

(D) दारा शिकोह

उत्तर-  (D)

  1. पंडितराज जगन्नाथ निम्नलिखित में से कौन-से राजा के राजकवि थे?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) हुमायूँ

उत्तर-  (B)

  1. कौन-सा स्मारक गुलाबी रंग का है?

(A) ताजमहल

(B) हवा महल

(C) मोती महल

(D) मुमताज महल

उत्तर-  (B)

  1. जहाँगीर के शासन काल के निम्नलिखित में से किस चित्रकार को “नादिर-उल-अस्ररा” की उपाधि दी गई थी ?

(A) बिशन दास

(B) मंसूर

(C) मनोहर

(D)दौलत

उत्तर-  (B)

  1. शेरशाह सूरी द्वारा बनाया गया गैं्रड ट्रंक रोड किन क्षेत्रों को जोड़ता है ?

(A) आगरा-पंजाब

(B) पंजाब-पूर्व बंगाल

(C) लाहौर-पूर्व बंगाल

(D)मुल्तान-आगरा

उत्तर-  (C)

  1. 17वीं सदी में किसने भारत में गुरिल्ला युद्ध की अवधारणा को लागू किया था ?

(A)शिवाजी

(B) शेरशाह सूरी

(C) चंगेज खान

(D) महाराणा प्रताप

उत्तर-  (A)

  1. शाहजहाँ के शासन काल में कौन सा विदेशी यात्री भारत आया था ?

(A) थॉमस रो

(B) विलियम हॉकिन्स

(C) इब्न बतूता

(D) मनुक्की

उत्तर-  (D)

  1. कौन-सा स्मारक ‘पत्थरों का स्वप्न’ के रूप में जाना जाता है ।

(A) चार मिनार

(B) अजन्ता गुफा

(C) साँची स्तूप

(D) पंचमहल

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने अमृतसर की आधारशिला रखी थी?

(A) गुरु अमर दास

(B) गुरु राम दास

(C) गुरु अर्जन देव

(D) गुरु हर गोविन्द

उत्तर-  (B)

  1. अबुल फजल किस सूफी संत के पुत्र थे?

(A) शेख मुबारक

(B) हजरत ख्वाजा

(C) नसीरूद्दीन चिराग

(D) बाबा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

उत्तर-  (A)

  1. अकबर का मकबरा निम्नलिखित किस स्थान पर स्थित है ?

(A) सिकन्दरा

(B) आगरा

(C) फतेहपुरसीकरी

(D) इलाहाबाद

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किस लेखक ने अकबर के दीन-ए-इलाही को ‘उनकी मूर्खता का, न कि बुद्धिमत्ता का स्मारक’ कहा है ?

(A) बदायूँनी

(B) विंसेंट स्मिथ

(C) बरनी

(D) डब्ल्यू. हेग

उत्तर-  (B)

  1. वर्ष 1665 में पुरन्दर की संधि का प्रत्यक्ष उद्देश्य क्या था ?

(A) शिवाजी से मैत्री-भाव बनाए रखना

(B) शिवाजी और बिजापुर के सुलतान के बीच विवाद के बीज बोना

(C) शिवाजी को धोखा देना

(D) शिवाजी को मुगलों के हाथ की कठपुतली बनाना

उत्तर-  (B)

  1. भारत में मंसबदारी प्रथा किसने शुरू की?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर-  (C)

  1. जहाँगीर के काल में मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था?

(A) पोल कैनिंग

(B) कैप्टन विलियम हॉकिन्स

(C) विलियम एडवर्ड

(D) राल्फ फिच

उत्तर-  (B)

  1. पानीपत की लड़ाई में, बाबर ने किसकी सेना का सामना किया था?

(A) जयचन्द

(B) हेमू

(C) दौलत खान

(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर-  (D)

  1. अकबर ने अपने दरबारी संगीतज्ञ के रूप में किसे नियुक्त किया था?

(A) अबुल फजल

(B) मियाँ तानसेन

(C) राजा बीरबल

(D) राजा टोडरमल

उत्तर-  (B)

  1. मध्यकालीन भारत में निम्नलिखित में से किसने पहली बार युद्ध में तोपों का इस्तेमाल किया?

(A) बाबर

(B) इब्राहिम लोदी

(C) शेरशाह सूरी

(D) अकबर

उत्तर-  (A)

  1. औरंगजेब (1658-1707 ईस्वी) किस वंश का शासक था?

(A) नंद

(B) मुगल

(C) मौर्य

(D) हर्यंक

उत्तर-  (B)

  1. बहादुर शाह (प्रथम) का जन्म वर्ष ____ में हुआ था।

(A) 1543

(B) 1643

(C) 1743

(D) 1843

उत्तर-  (B)

  1. किसने गुरिल्ला युद्ध के तरीकों की शुरुआत की थी?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) शिवाजी

(D) बाजीराव पेशवा

उत्तर-  (C)

  1. अकबर के शासनकाल में______ सेनापति थे।

(A) सुल्तान अहमद फवाद

(B) सूरी मोजा

(C) मीर खास

(D) मीर बक्शी

उत्तर-  (D)

  1. छत्रपति शिवाजी महाराज (1674–1680 ई.) किस वंश के शासक थे ?

(A) नंद

(B) हर्यंक

(C) मौर्य

(D) मराठा

उत्तर-  (D)

  1. पंच महल किसमें स्थित है?

(A) हवा महल

(B) ग्वालियर का किला

(C) फतेहपुर सीकरी

(D) आगरे का किला

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित का मिलान कीजिए। स्मारक शासक

(A) आगरा का किला

(A)शेरशाह

(B) ताजमहल

(B) अकबर

(C) पुराना किला

(B)शाहजहाँ

(A) 1 – A, 2 – B, 3 – C

(B) 1 – B, 2 – C, 3 – A

(C) 1 – C, 2 – B, 3 – A

(D) 1 – C, 2 – A, 3 – B

उत्तर-  (B)

  1. बुलंद दरवाजा किस किले में स्थित है?

(A) आगरा में लाल किला

(B) हवा महल

(C) दिल्ली में लाल किला

(D) फतेहपुर सीकरी

उत्तर-  (D)

  1. जज़िया कर को किसने समाप्त किया था?

(A) जहाँगीर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) औरंगजेब

उत्तर-  (C)

  1. पानीपत की द्वितीय लड़ाई किन दो सेनाओं के बीच लड़ी गयी थी?

(A) बाबर तथा लोदी साम्राज्य

(B) बाबर तथा राणा सांगा

(C) अकबर तथा हेमू

(D) अकबर तथा मेवाड़ के राणा

उत्तर-  (C)

  1. हल्दीघाटी का युद्ध किन दो सेनाओं के बीच लड़ा गया था ?

(A) बाबर तथा लोदी साम्राज्य

(B) बाबर तथा राणा सांगा

(C) अकबर तथा हेमू

(D) अकबर तथा महाराणा प्रताप

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?

(A) अबुल फजल – मुख्य सलाहकार

(B) फ़ैजी – कवि

(C) बीरबल – वित्तमंत्री

(D) सभी सही हैं

उत्तर-  (C)

  1. टोडरमल, किस मुगल शासक का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री थे?

(A) शाहजहाँ

(B) बहादुर शाह जफर

(C) अकबर

(D) औरंगजेब

उत्तर-  (C)

  1. ‘आमेर का किला’ किसने बनावाया था ?

(A) अकबर

(B) राजा मान सिंह

(C) उदय सिंह II

(D) महाराणा प्रताप

उत्तर-  (B)

  1. ईरान, इराक और वर्तमान तुर्की के शासक तैमूर के परवर्ती थे।

(A) राजपूत

(B) खिलजी

(C) मुगल

(D) तुगलक

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सिक्ख गुरु हर किशन के उत्तराधिकारी थे?

(A) गुरु अंगद देव

(B) गुरु तेग बहादुर

(C) गुरु हरगोबिन्द

(D) गुरु अमर दास

उत्तर-  (B)

  1. अकबर ______ वर्ष की अवस्था में सम्राट बना। (A) 16 (B) 19 (C) 13 (D) 10 उत्तर- (C) 246. हुमायूँ का मकबरा कही स्थित है?

(A) हैदराबाद

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई

(D) कोलकाता

उत्तर-  (B)

  1. शेरशाह सूरी ने किस मुगल शासक को पराजित किया?

(A) हुमायूँ

(B) तैमूर लंग

(C) नादिर शाह

(D) अहमद शाह अब्दाली

उत्तर-  (A)

  1. ताज महल के वास्तुकार कौन थे?

(A) उस्ताद अहमद लाहौरी

(B) नॉर्मन फोस्टर

(C) हेनरी इरविन

(D) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन

उत्तर-  (A)

  1. किस मुगल सम्राट ने ईस्ट इण्डिया कंपनी को कर मुक्त व्यापार करने का अधिकर देने वाला एक फरमान जारी किया था?

(A) अकबर

(B) हुमायूँ

(C) औरंगजेब

(D) शाहजहाँ

उत्तर-  (*)

  1. किस मुगल शासक ने मुगल साम्राज्य की राजधानी स्थायी तौर पर आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

(A) हुमायूँ

(B) औरंगजेब

(C) बाबर

(D) शाहजहाँ

उत्तर-  (D)

  1. गुरु गोविन्द सिंह की शिक्षा कहाँ हुई और उन्होंने फारसी कहाँ सीखी थी?

(A) लाहौर

(B) अमृतसर

(C) पटना

(D) आनंदपुर साहिब

उत्तर-  (D)

  1. भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

उत्तर-  (A)

  1. अकबर के समय मुगल साम्राज्य की पश्चिमोत्तर सीमा क्या थी?

(A) पंजाब

(B) हिन्दुकुश

(C) काबुल

(D) सिंध

उत्तर-  (B)

  1. मुगल काल में किया गया ‘‘महाभारत’’ का फारसी अनुवाद किस नाम से जाना जाता है?

(A) रेख्ता

(B) रिसाला-ए-हक नामा

(C) रज्मनामा

(D) सफीनत-उल-औलिया

उत्तर-  (C)

  1. निम्न में से कौन से विदेशी देश ने सबसे पहले भारत के साथ व्यापार किया था ?

(A) इंग्लैंड

(B) नीदरलैंड

(C) फ्रांस

(D) पुर्तगाल

उत्तर-  (D)

  1. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?

(A) द्वारसमुद्र

(B) वारांगल

(C) कल्याणी

(D) देवगिरि

उत्तर-  (D)

  1. चितौड़ का ‘विजय स्तम्भ’ किसने बनवाया था?

(A) राणा प्रताप

(B) राणा कुम्भा

(C) राणा सांगा

(D) बप्पा रावल

उत्तर-  (B)

  1. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?

(A) मोरक्को

(B) फ्रांस

(C) तुर्की

(D) मध्य एशिया

उत्तर-  (A)

  1. असम राज्य का नाम उस जनजाति पर रखा गया था जिसने उस क्षेत्र को जीता था ? यह कबीला कहाँ से आया था ?

(A) तिब्बत से

(B) मंगोलिया से

(C) बर्मा से (म्यांमार से)

(D) स्याम (थाईलैंड) से

उत्तर-  (*)

  1. निम्नलिखित विदेशी भाषाओं में से कौन-सी भाषा मुगल शासन काल में भारत के दरबारों में व्यापक रूप से प्रचलित रही थी?

(A) फ्रेंच (फ्रांसीसी)

(B) फारसी

(C) पुर्तगाली

(D) अरबी

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से वे कौन हैं, जिन्होंने सत्रहवीं शताब्दी के दौरान भारत के पश्चिमी तटीय व्यापार के अधिकांश भाग पर नियन्त्रण कर रखा था ?

(A) पुर्तगाली

(B) डच

(C) द हाउस ऑफ जगत सेठ

(D) मुल्ला अब्दुल गफ्फार

उत्तर-  (B)

  1. मुगल ‘जागीर’ तकनीकी रूप में निम्नलिखित में से क्या थी ?

(A) एक किराया मुक्त भूमि

(B) जमींदारी सम्पत्ति

(C) किसी अधिकारी के लिए भू-राजस्व का समनुदेशन

(D) किसी मनसबदार को समनुदेशित नकद वेतन

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सी शक्तियों ने तुंगभद्रा दोआब के लिए लड़ाई नहीं लड़ी ?

(A) पल्लव और चालुक्य

(B) चोल और कल्याण के परवर्ती चालुक्य

(C) गोलकुण्डा और अहमदनगर के सुल्तान

(D) विजयनगर और बहमनी साम्राज्य

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से सही अनुक्रम चुनिए:

(A) निजामुद्दीन औलिया, कबीर, मीराबाई, तुलसीदास

(B) मीराबाई, कबीर, निजामुद्दीन औलिया, तुलसीदास

(C) कबीर, निजामुद्दीन औलिया, तुलसीदास, मीराबाई

(D) तुलसीदास, मीराबाई, कबीर, निजामुद्दीन औलिया

उत्तर-  (A)

  1. ‘तनचोई’ जरी का विकास कहाँ हुआ था ?

(A) वाराणसी

(B) ढाका

(C) सूरत

(D) तन्जावुर

उत्तर-  (A)

  1. रणथंभोर क्या था ?

(A) एक मुग़ल महल

(B) एक राजपूत दुर्ग

(C) खिलजियों की राजधानी

(D) बौद्धों की तीर्थयात्रा का केंद्र

उत्तर-  (B)

  1. मुगल काल के दौरान एक विदेशी यात्री भारत आया था तथा उसने एक विशेषज्ञ के रूप में तख्ते ताउस (मयूर सिंहासन) का वर्णन किया। उसका नाम था :

(A) जेरोनिमो वेरोनियो

(B) ‘ओमराह’ दानिशमंद खाँ

(C) टै्रवर्नियर

(D) ऑस्टिन ऑफ बौर्दो

उत्तर-  (C)

  1. पूर्व रियासत ‘नाहन’ अब किस राज्य का अंग है ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) उत्तरांचल

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर-  (D)

  1. अमीर खुसरो एक संगीतज्ञ था और

(A) सूफी सन्त

(B) फारसी तथा हिन्दी का लेखक और विद्वान

(C) इतिहासकार

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-  (D)

  1. भारत में पहली फ्रेंच फैक्टरी कहाँ स्थापित की गई थी?

(A) सूरत

(B) पांडीचेरी

(C) चंदननागोर

(D) मछलीपट्‌नम

उत्तर-  (A)

  1. सुविख्यात्‌ कोहिनूर हीरा किस खान से निकाला गया था ?

(A) उड़ीसा

(B) छोटा नागपुर

(C) बीजापुर

(D) गोलकुंडा

उत्तर-  (D)

  1. विश्व प्रसिद्ध ‘तख्तताऊस’ निम्नलिखित में से किस मुगल भवन में रखा गया था ?

(A) फतेहपुर सीकरी में दीवाने खास

(B) आगरा का नया किला

(C) दिल्ली में लाल किले का रंग महल

(D) दिल्ली में लाल किले का दीवाने आम

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित मुगल भवनों में से किसमें यह अनन्य विशेषता बताई जाती है कि वह लम्बाई और चौड़ाई में बिल्कुल बराबर है?

(A) आगरा का किला

(B) लाल किला

(C) ताजमहल

(D) बुलन्द दरवाजा

उत्तर-  (C)

  1. कालाबाजारी और जमाखोरी को नियंत्रित करने के लिए अलाउद्दीन खलजी द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा आदेश नहीं दिया गया था ?

(A) भूराजस्व जिन्स में लिया जाए

(B) किसान अपनी कटी हुई फसल को खेत में ही बेचें

(C) व्यापारी सभी वस्तुएँ खुले में बेचें

(D) खुतों और मुकद्दमों को अधिक विशेषाधिकार दिए जाएँ

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित का मिलान कीजिए : I II
  2. तुगलकाबाद किला     1. अलाउद्दीन खिलजी
  3. लाल किला               2. शाहजहां
  4. हौज खास.                 3. फिरोजशाह तुगलक

D.द सिटी ऑफ सिरी      4. ग्यासुद्दीन तुगलक

कूट : A B C D

(A) 1 2 3 4

(B) 4 2 3 1

(C) 4 3 2 1

(D) 3 1 4 2

उत्तर-  (B)

  1. सिख धर्म की पवित्र पुस्तक कौन-सी है ?

(A) भगवद्‌ गीता

(B) बाणी

(C) गुरमुखी

(D) गुरु ग्रंथ साहब

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार रखें :
  2. तुगलक
  3. लोदी
  4. सैयद
  5. इल्बरी तुर्क
  6. खिल्जी

(A) A, B, C, D, e

(B) e, D, C, B, A

(C) B, D, e, C, A

(D) D, e, A, C, B

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किसका मिलान सही किया गया है : सुल्तान घटना

A.सुल्तान महमूद — सोमनाथ को लूटना

B.मुहम्मद गौरी — सिंध पर विजय

C.अलाउद्दीन खिलजी — बंगाल में विद्रोह

D.मुहम्मद बिन तुगलक — चंगेज खान का आक्रमण

(A) A और C

(B) केवल B

(C) केवल A

(D) B और D

उत्तर-  (C)

  1. दारा शिकोह ने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस नाम से किया था ?

(A) मायमा-उल-बहराइन

(B) सिर्रे-अकबर

(C) अल-फिहरिस्त

(D) किताबुल बयान

उत्तर-  (B)

  1. मुगल काल का पहला भारतीय हिंदी विद्वान था

(A) मलिक मुहम्मद जायसी

(B) अब्दुर रहीम

(C) मुल्ला वाझी

(D) चाँद बरदाई

उत्तर-  (A)

  1. नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम साहसिक था

(A) अलाउद्‌दीन खिलजी

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) मुहम्मद बिन बख्तियार

(D) मुहम्मद बिन कासिम

उत्तर-  (C)

  1. 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी?

(A) कलकत्ता

(B) कासिम बाजार

(C) सिंगूर

(D) बर्दवान

उत्तर-  (B)

  1. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी ?

(A) प्लासी का युद्ध

(B) तालीकोट का युद्ध

(C) पानीपत का प्रथम युद्ध

(D) हल्दीघाटी का युद्ध

उत्तर-  (C)

  1. मुगल सम्राटों का मीर बख्शी किस विभाग की अध्यक्षता करता था?

(A) आसूचना (गुप्तवार्ता)

(B) विदेशी मामले

(C) सेना संगठन

(D) वित्त

उत्तर-  (C)

  1. सुलेखन क्या होता है ?

(A) सुन्दर हस्तलेख

(B) मूर्तिकला

(C) शिलालेखों पर नक्काशी

(D) चित्रकला का उन्नत ढंग

उत्तर-  (A)

  1. किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणि-जगत ऋतुओं और फलों का विशद विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) औरंगजेब

उत्तर-  (C)

  1. मुगलकाल की राजभाषा क्या थी ?

(A) उर्दू

(B) हिन्दी

(C) अरबी

(D) फारसी

उत्तर-  (D)

  1. मुगल प्रशासन-व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारम्भ किया ?

(A) शाहजहाँ

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) बाबर

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से वह भाषा कौन-सी है जिसे मध्ययुग के दौरान ‘शिविर भाषा’ कहा जाता था?

(A) संस्कृत

(B) पालि

(C) हिन्दी

(D) उर्दू

उत्तर-  (D)

  1. महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ?

(A) सन्त तुकाराम

(B) सन्त ज्ञानेश्वर

(C) समर्थ गुरु रामदास

(D) चैतन्य महाप्रभु

उत्तर-  (C)

  1. ‘मोती-मस्जिद’ निम्न में से किस नगर में स्थित है?

(A) आगरा

(B) जयपुर

(C) लाहौर

(D) अहमदाबाद

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है ?

(A) पंचमहल

(B) मोती मस्जिद

(C) सलीम चिश्ती का मकबरा

(D) मरियम पैलेस

उत्तर-  (B)

  1. भारत आने वाले प्रथम यूरोपीय कौन थे? (A) ब्रिटिश (B) डच (C) फ्रांसीसी (D) पुर्तगाली उत्तर- (D) 294. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी गलत है?

(A) बाबर बनाम संग्राम सिंह

(B) शेरशाह बनाम हुमायूँ

(C) चंगेज खाँ बनाम अलाउद्‌दीन खिलजी

(D) अकबर बनाम हेमु

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किसका अपने समकालीन मुगल बादशाह के साथ मिलान गलत हुआ है?

(A) राणा सांगा – बाबर

(B) पृथ्वीराज चौहान – अकबर

(C) जुझार सिंह – शाहजहाँ

(D) जसवंत सिंह – औरंगजेब

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट को हिन्दी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त है?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँं

उत्तर-  (D)

  1. गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है ?

(A) गुरु अंगद

(B) गुरु रामदास

(C) गुरु अर्जन

(D) गुरु हरगोबिन्द

उत्तर-  (A)

  1. कोणार्क में प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण किसने कराया था ?

(A)प्रतापरुद्र

(B) अनंतवर्मन

(C)नरसिम्हा-प्रथम

(D) नरसिम्हा-द्वितीय

उत्तर-  (C)

  1. यादव राजाओं की राजधानी कौन-सी थी?

(A) देवगिरी

(B) वाराणसी

(C) काँचीपुरम्‌

(D) कृष्णागिरी

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही-सही मेल नहीं खाता?

(A) मार्कोपोलो – इटली

(B) अल्बेरुनी – उज्बेकिस्तान

(C) इब्न बतूता – मोरोक्को

(D) निकेतिन – समरकंद

उत्तर-  (D)

Leave a Comment