head भारत के बाहर क्रांतिकारी गतिविधियाँ जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भारत के बाहर क्रांतिकारी गतिविधियाँ जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी

  1. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्द्र प्रताप थे?

(a) अफगानिस्तान में

(b) जर्मनी में

(c) सिंगापुर में

(d) तुर्की में

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. प्रथम विश्व युद्ध के समय राजा महेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में भारत की अस्थायी सरकार कहाँ पर बनाई गई थी?

(a) जर्मनी में

(b) सिंगापुर में

(c) अफगानिस्तान में

(d) टर्की में

Ans – (c) UP UDA/LDA Spl. (M)

  1. किस भारतीय ने विदेश में पहली गणतंत्रात्मक सरकार की स्थापना की थी

(a) महेन्द्र प्रताप

(b) सुभाषचन्द्र बोस

(c) रासबिहारी बोस

(d) भगत सिंह

Ans – (a) IAS (Pre) Opt. History  UPPCS (Pre) G.S.  UPPCS (Pre) Spl. G.S.

  1. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार-स्थल था

(a) मध्य अमेरिका

(b) उत्तरी अमेरिका

(c) पश्चिमी अमेरिका

(d) दक्षिणी अमेरिका

Ans: (b) IAS (Pre) G.S.

  1. गदर पार्टी का नेता कौन था?

(a) भगत सिंह

(b) लाला हरदयाल

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) वी. डी. सावरकर

Ans – (b) UPPCS (Pre) Opt. History  IAS (Pre) G.S.  UPPCS (Pre) G.S.  UPPCS (Pre) Spl. G.S.  RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96,,  MPPSC (Pre) G.S. Ist  UPPCS (Mains) Ist GS,

  1. गदर पार्टी का संस्थापक कौन था?

(a) बरकतउल्ला

(b) लाला हरदयाल

(c) भगत सिंह

(d) लाला लाजपत राय

Ans (b) Uttarakhand RO/ARO (M) GS Ist

  1. कौन गदर पार्टी से सम्बन्धित नहीं था?

(a) लाला हरदयाल

(b) करताल सिंह

(c) गणेश विष्णु पिंगले

(d) श्यामजी कृष्ण वर्मा

Ans: (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. गदर पार्टी की स्थापना हुई थी

(a) अफगानिस्तान में

(b) बर्मा में

(c) इंग्लैण्ड में

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में।

Ans─(d) RAS/RTS (Pre) Opt. History- UPPCS (Pre) G.S.  UP RO/ARO (Pre)

  1. गदर पार्टी की स्थापना हुई ‚ वर्ष

(a) 1907 में

(b) 1913 में

(c) 1917 में

(d) 1920 में

Ans-(b) BPSC (Pre)

  1. कामागाटा मारू

(a) एक राजनैतिक दल जो ताइवान आधारित था

(b) चीन का एक किसान साम्यवादी नेता था

(c) कनाडा की यात्रा पर निकला एक जलपोत था

(d) चीन का एक गांव जहां से माओ त्से तुंग ने अपना ‘लांग मार्च’ आरम्भ किया था

Ans: (c) IAS (Pre) Opt. History  Uttarakhand PCS (M) -03 IAS (Pre) G.S.  UPPCS (Pre) Re-Exam. G.S.

  1. निम्नलिखित में से कौन ‘कामागाटामारू घटना’ से संबंधित था?

(a) सरदार अजित सिंह

(b) बाबा गुरदीप सिंह

(c) वी. डी. सावरकर

(d) सरदार भगत सिंह

Ans – (b) UPPCS (Pre) Ist GS,

  1. निम्नलिखित में से किसने भारत के बाहर इंग्लैंड में क्रांतिकारी गतिविधियों के एक आरम्भिक केंद्र के रूप में इंडियन होम रूल सोसाइटी की शुरूआत की?

(a) भीकाजी कामा

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) रास बिहारी बोस

(d) श्यामजी कृष्ण वर्मा

Ans-(d) IAS (Pre) Opt. History

  1. लंदन में इंडिया हाउस की स्थापना की थी

(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने

(b) बरतुल्ला ने

(c) विरेन्द्रनाथ चट्टोपाध्याय ने

(d) लाला हरदयाल ने

Ans – (a) UPPCS (Pre) GS Ist

  1. श्याम जी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होम रूल सोसायटी की स्थापना की

(a) लंदन में

(b) पेरिस में

(c) बर्लिन में

(d) सैन फ्रान्सिस्को में

Ans─(a) UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. फरवरी ‚ 1905 ई. में इण्डियन होमरूल सोसायटी की स्थापना किसने की थी?

(a) एनी बेसेन्ट

(b) अरविन्द घोष

(c) श्यामजी कृष्ण वर्मा

(d) बालगंगाधर तिलक

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. निम्नलिखित में से कौन एक कथन श्यामजी कृष्ण वर्मा के विषय में असत्य है?

(a) वह काठियावाड़ के निवासी थे

(b) उन्होंने मासिक पत्र ‘इण्डियन सोशियोलॉजिस्ट’ प्रारम्भ किया था

(c) भारतीय विद्यार्थियों के लिए उन्होंने लंदन में एक छात्रावास स्थापित किया था ‚ जिसे ‘इंडिया हाउस’ कहा जाता था

(d) वह ‘गदर’ पत्र के सम्पादक थे

Ans – (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. गदर आन्दोलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  2. “गदर” समाचारपत्र का पहला अंक गुरुमुखी लिपि में प्रकाशित किया गया था।
  3. आंदोलन के आयोजकों ने सिख सिपाहियों से अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने को कहा।
  4. गदर आंदोलन का नारा “सत्‌ श्री अकाल” था। उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/ से सही है/ हैं?

(a) 1 और 2

(b) केवल 2

(c) 1 और 3

(d) 2 और 3

Ans─(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. गदर पार्टी का पत्र ‘गदर’ था

(a) एक मासिक पत्र

(b) एक पाक्षिक पत्र

(c) एक साप्ताहिक पत्र

(d) एक दैनिक पत्र

Ans – (c) UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. गदर पत्र का प्रथम अंक निम्नलिखित में से किस भाषा में प्रकाशित हुआ?

(a) उर्दू

(b) हिन्दी

(c) अंग्रेजी

(d) मराठी

Ans─(a) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. गदर क्रान्ति छिड़ने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण क्या था?

(a) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी

(b) कामागाटामारू घटना

(c) प्रथम महायुद्ध का शुरू होना

(d) करतार सिंह सरभा को फांसी

Ans – (b) BPSC (Pre)

  1. गदर क्या था?

(a) भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ ‚ जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को में था

(b) एक राष्ट्रवादी संगठन ‚ जो सिंगापुर से संचालित होता था

(c) एक उग्रवादी संगठन ‚ जिसका प्रधान कार्यालय बर्लिन में था

(d) भारत की स्वतंत्रता के लिए एक कम्युनिस्ट आन्दोलन ‚ जिसका प्रधान कार्यालय ताशकन्द में था

Ans–(a) (IAS (Pre) Ist Paper G.S. )

  1. ‘गदर-दल’ की स्थापना कहाँ हुई थी?

(a) बर्लिन

(b) टोकियो

(c) वाशिंगटन

(d) सैनफ्रान्सिकों

Ans – (d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. गदर पार्टी का मुख्यालय था

(a) न्यूयार्क में

(b) सैन फ्रांसिस्को में

(c) पेरिस में

(d) लंदन में

Ans (b) UPPSC Food & Sanitary Inspector Exam.

  1. मैडम भीकाजी कामा ‚ एम. बरकतुल्ला ‚ वी. पी. एस. अय्यर और एम. एन. रॉय में क्या बात समान थी?

(a) सभी अंतर्राष्ट्रीय साम्यवादी आंदोलन में अग्रणी सदस्य थे।

(b) क्रान्तिकारियों के एक दल ने काबुल में स्वतंत्र भारत की जो अस्थायी सरकार बनायी थी ‚ उसमें एम. बरकतुल्ला प्रधानमंत्री थे और शेष सभी मंत्री।

(c) वे सभी प्रमुख क्रांतिकारी थे ‚ और संग्राम आंदोलन की अवधि में भारत से बाहर विविध देशों में काम कर रहे थे।

(d) वे सभी लार्ड डलहौजी पर फेंके जाने वाले बम के मामले में अभियुक्त थे। Ans –

(c) (IAS (Pre) G.S. )

  1. संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा प्रकाशित किया जाने वाला पत्र ‘गदर’ कितनी भाषाओं में निकाला जाता था?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans─(d) (UP UDA/LDA Spl. – )

  1. निम्नलिखित में से एक ने युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को ‚ जिसे 1915 में पंजाब में गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था ‚ शांति के समय भी जारी रखना चाहा था

(a) लॉर्ड कारमाइकल

(b) सर रेजिनाल्ड क्रैडॉक

(c) लॉर्ड हार्डिग

(d) विलियम बैंटिंक

Ans: (c) BPSC (Pre) -04

  1. सुभाषचन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत की सरकार का उद्‌घाटन कहाँ पर किया था?

(a) सिंगापुर में

(b) टोक्यो में

(c) कलकत्ता में

(d) रंगून में

Ans (a) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की नीति सम्बन्धित है

(a) वारेन हेस्टिंग्स से

(b) लार्ड डलहौजी से

(c) हेनरी लारेन्स से

(d) लार्ड हेस्टिंग्स से

Ans – (a) BPSC (Pre) -05

  1. ‘रिंग फेंस’ का सम्बन्ध है

(a) हेनरी लारेंस से

(b) डलहौजी से

(c) वारेन हेस्टिंग्स से

(d) लार्ड हेस्टिंग्स से

Ans -(c) IAS (Pre) Opt. History

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment