हरियाणा वन्यजीव अभयारण्य सामान्य ज्ञान | Haryana Wildlife GK in HINDI

हरियाणा के राष्ट्रीय उद्यान & वन्यजीव अभ्यारण्य | Haryana GK For Haryana Police | HTET | ALL EXAMS.

Haryana Vanya Jiv Abhyaran GK in Hindi

हरियाणा के वन्यजीव अभ्यारण्य GK | Haryana GK For Haryana PSC, Police | HTET | ALL EXAMS.

1.हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वन पाए जाते हैं?
(a) 2.53%
(b) 353%
(C) 4.53%
(d) 1.53%
उत्तर- ( b)

2. राज्य वन नीति, 2006 से सम्बद्ध कथनों में कौन-सा सही है?
(a) वनों के अपक्षयन को रोकना
(b) लवणता प्रभावित क्षेत्रों का पुनरुद्धार
(C) औषधीय पौधों का संरक्षण एवं विकास
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d)

3. रोहतक जिला में निम्न में से कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?
(a) अभ्रक
(b) ताँबा
(C) चूना
(d) मैंगनीज
उत्तर- ( c)

4. इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2015 के अनुसार राज्य में सबसे कम प्रतिशत वन क्षेत्र किस जिले में पाया जाता है?
(a) पानीपत में
(b) फतेहाबाद में
(C) सोनीपत में
(d) हिसार में
उत्तर- ( b)

5. इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2015 के अनुसार राज्य में कुल कितने क्षेत्र में वन पाए जाते हैं?
(a) 1,522 वर्ग किमी
(b) 1,549 वर्ग किमी
(c) 1,584 वर्ग किमी
(d) 1,659 वर्ग किमी
उत्तर- ( c)

6. हरियाणा में ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा नामक वृक्षारोपण की व्यापक योजना कब शुरू की गई?
(a) वर्ष 1985-86 में
(b) वर्ष 1990-91 में
(C) वर्ष 1986-87 में
(d) वर्ष 1989-90 में
उत्तर- ( d)

7. इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2015 के अनुसार, राज्य के कुल अभिलिखित वन क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में आरक्षित वन क्षेत्र पाए जाते हैं?
(a) 15.97%
(b) 74.28%
(c) 9.75%
(d) 3.53%
उत्तर- ( a)

8. इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2015 के अनुसार, राज्य के कुल अभिलिखित वन क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में संरक्षित वन क्षेत्र पाए जाते हैं?
(a) 74.28%
(b) 15.97%
(c) 9.75%
(d) 3.53%
उत्तर- ( a)

9. हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन है?
(a) 3.61%
(b) 3.53%
(c) 3.80%
(d) 6.80%
उत्तर- ( d)

10. मूढ़ों (कुर्सी जैसा) से सम्बन्धित कुटीर उद्योग में किस लकड़ी का प्रयोग बहुतायत में होता है?
(a) भुरट
(b) पीपा
(C) सरकण्डा
(d) कुरण्ड
उत्तर- (c )

11. इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2015 के अनुसार राज्य के कुल कितने क्षेत्र में वृक्षाच्छादन है?
(a) 1,409 वर्ग किमी
(b) 1,355 वर्ग किमी
(c) 463 वर्ग किमी
(d) 1,594 वर्ग किमी
उत्तर- (b )

12. आम और जामुन किस वन की विशेषता है?
(a) शुष्क पतझड़ वन
(b) उष्णकटिबन्धीय शुष्क वन
(c) शुष्क मरुस्थलीय वन
(d) ढाक वन
उत्तर- ( )

13. इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट 2015 के अनुसार राज्य में कुल वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन है।
(a) 2,939 वर्ग किमी
(b) 1,594 वर्ग किमी में
(C) 1,409 वर्ग किमी
(d) 1,104 वर्ग किमी में
उत्तर- ( b)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?
(a) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(b) कलेसर राष्ट्रीय उद्यान  
(C) नाहर राष्ट्रीय उद्यान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c )

15. राज्य के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र पाया जाता है?
(a) गुड़गाँव
(b) भिवानी
(c) यमुनानगर
(d) पंचकुला
उत्तर- ( d)

16. हरियाणा के किस जिले में झाड़ियाँ नहीं हैं?
(a) भिवानी
(b) फरीदाबाद
(C) गुड़गाँव
(d) जीन्द
उत्तर- ( d)

17. राज्य में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र किस जिले में पाया जाता है?
(a) पंचकुला में
(b) यमुनानगर में
(C) फरीदाबाद में
(d) गुड़गाँव में
उत्तर- (a )

18. हरियाणा में सर्वाधिक झाड़ियाँ किस क्षेत्र में पाई जाती हैं?
(a) पंचकुला
(b) फतेहाबाद
(C) फरीदाबाद
(d) गुड़गाँव
उत्तर- ( d)

19. सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
(a) गुड़गाँव में
(b) यमुनानगर में
(c) पंचकुला में
(d) फरीदाबाद में
उत्तर- ( a)

20. महम हिरण उद्यान राज्य के किस जिले में है?
(a) हिसार
(b) कैथल
(C) रोहतक
(d) जीन्द
उत्तर- ( c)

21. ‘चौधरी देवीलाल प्राकृतिक पार्क’ किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(C) गुड़गाँव
(d) फरीदाबाद
उत्तर- ( b)

22. निम्न में से कौन-सा हरियाणा का सर्वप्रमुख ‘ईको-पार्क है?
(a) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
(b) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
(C) भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य
(d) सुल्तानपुर पक्षी विहार
उत्तर- ( d)

23. हरियाणा में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(a) 1
(b) 2
(C) 3
(d) 4
उत्तर- ( b)

24. राज्य के किन दो जिलों में विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
(a) फरीदाबाद व हिसार
(b) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़
(C) सिरसा व जीन्द
(d) भिवानी व यमुनानगर
उत्तर- ( a)

25. सुल्तानपुर को जलीय पक्षियों हेतु आरक्षित क्षेत्र कब घोषित किया गया?
(a) वर्ष 1972 में
(b) वर्ष 1971 में
(C) वर्ष 1970 में
(d) वर्ष 1975 में
उत्तर- ( a)

26. राज्य में रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र स्थित है।
(a) पिंजौर में
(b) मोरनी में
(C) पिपली में
(d) कैरु में
उत्तर- ( a)

27. गिद्धों की बीमारी का अध्ययन करने हेतु हरियाणा के किस स्थान में नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी की स्थापना की गई है?
(a) पिंजौर
(b) पंचकुला
(C) यमुनानगर
(d) करनाल
उत्तर- ( a)

28. राज्य में यूरोपियन संघ की मदद से हरियाणा सामुदायिकी नामक परियोजना कब शुरू की गई थी?
(a) वर्ष 1998-99 में
(b) वर्ष 1988-89 में
(C) वर्ष 1984-85 में
(d) वर्ष 1982-83 में
उत्तर- ( a)

29. सुल्तानपुर पक्षी विहार की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1970 में
(b) वर्ष 1971 में
(C) वर्ष 1972 में
(d) वर्ष 1974 में
उत्तर- ( b)

30. जनता की सुविधा के लिए वर्ष 1998 में कहाँ पर्यावरण न्यायालय का कैम्प कोर्ट लगाया जाता है?
(a) हिसार
(b) फरीदाबाद
(C) करनाल
(d) जीन्द
उत्तर- (c )

31. निम्न में से किस जिले में सुल्तानपुर पक्षी विहार अवस्थित है?
(a) रेवाड़ी
(b) पंचकुला
(C) गुड़गाँव
(d) नारनौल
उत्तर- ( c)

32. लसूड़ा किस वन की विशेषता है?
(a) उष्णकटिबन्धीय शुष्क वन
(b) शुष्क पतझड़ वन
(c) शुष्क मरुस्थलीय वन
(d) ढाक वन
उत्तर- ( a)

33. ‘संजिया’ निम्नलिखित में से है।
(a) पशु
(b) पक्षी
(C) वृक्ष
(d) अन्तर्राष्ट्रीय संस्था
उत्तर- ( c)

34. ‘कचनार’ निम्न में से किस वन की विशेषता है?
(a) शुष्क मरुस्थलीय वन
(b) उपोष्ण कटिबन्धीय वन
(C) उष्णकटिबन्धीय वन
(d) शुष्क पतझड़ वन
उत्तर- ( b)

35. भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?
(a) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(b) छिलछला वन्यजीव अभयारण्य
(c) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
(d) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर- ( c)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य अपनी सुन्दर झील के लिए प्रसिद्ध है?
(a) अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य
(b) भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य
(c) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
(d) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर- ( b)

37. हरियाणा में नॉन-बायोडिग्रेडेबल गारबेज (कण्ट्रोल) एक्ट लागू किया गया था
(a) वर्ष 1996
(b) वर्ष 1997
(C) वर्ष 1998
(d) वर्ष 1999
उत्तर- ( c)

38. हरियाणा में वनस्पति वन योजना लागू की गई
(a) 1 नवम्बर, 2000
(b) 1 नवम्बर, 2001
(C) 1 नवम्बर, 2002
(d) 1 नवम्बर, 2003
उत्तर- ( d)

39. चैम्पियन एवं सेठ के अनुसार हरियाणा में कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात
उत्तर- ( c)

40. निम्न में से कौन-सी संस्था पिंजौर में गिद्ध संरक्षण केन्द्र को सहयोग नहीं दे रही है?
(a) रॉयल सोसायटी ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड (यू के)
(b) जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लन्दन (यू के)
(C) एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ रशिया (यू के)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- ( c)

41. ‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा कार्यक्रम किससे सम्बन्धित है?
(a) वृक्षारोपण से
(b) सिंचाई से
(C) घास उगाने से
(d) पार्कों के निर्माण से
उत्तर- (a )

42. ‘डीला’ निम्नलिखित में से है।
(a) वृक्ष
(b) घास
(C) पार्क
(d) पक्षी
उत्तर- ( b)

43. कलेसर को किस वर्ष राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया?
(a) वर्ष 2000 में
(b) वर्ष 2002 में
(C) वर्ष 2003 में
(d) वर्ष 2004 में
उत्तर- ( c)

44. किंगफिशर के लिए प्रसिद्ध है।
(a) अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य
(b) भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य
(C) खपरवास वन्यजीव अभयारण्य
(d) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर- ( b)

45. वनस्पति वन योजना’ का सम्बन्ध है।
(a) वृक्षारोपण कार्यक्रम से
(b) सामाजिक वानिकी से
(c) औषधि वृक्षों के रोपण से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- ( c)

46. राज्य में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर झाड़ियाँ पाई। जाती हैं?
(a) 151 वर्ग किमी
(b) 141 वर्ग किमी
(c) 161 वर्ग किमी
(d) 171 वर्ग किमी
उत्तर- ( c)

47. राज्य के निम्नलिखित किन दो जिलों में अति सघन वन पाए जाते हैं?
(a) अम्बाला और भिवानी
(b) गुड़गाँव और जीन्द
(C) पंचकुला और यमुनानगर
(d) रेवाड़ी और रोहतक
उत्तर- ( c)

48. नीचे दिए गए अभयारण्यों में कौन-सा अभयारण्य हरियाणा में अवस्थित है?
(a) इतकी वन्यजीव अभयारण्य
(b) गलाथिया वन्यजीव अभयारण्य
(C) गुगामल वन्यजीव अभयारण्य वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर- (d )

49. वर्ष 1989 में राष्ट्रीय पार्क बनाया गया। वह उद्यान जो प्रवास पक्षियों विशेषकर साइबेरियन सारस हेतु प्रसिद्ध है।
(a) कलेसर राष्ट्रीय उद्यान
(b) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(C) नाहर वन्यजीव उद्यान
(d) खपरवास वन्यजीव उद्यान
उत्तर- ( b)

50. हरियाणा के पूर्वी भाग में अवस्थित उद्यान, जिसे दिसम्बर, 2003 में राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया, वह है।
(a) कलेसर राष्ट्रीय उद्यान
(b) बीर शिकारगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) भिण्डावास राष्ट्रीय उद्यान
(d) अबुबशहर राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर- ( a)

51. निम्नलिखित में किस पक्षी विहार की स्थापना डॉ. सलीम अली के प्रयासों से हुई?
(a) भिण्डावास पक्षी विहार
(b) कलोलत पक्षी विहार
(C) सुल्तानपुर पक्षी विहार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- ( c)

52. अभिलिखित वन क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वनों का विस्तार है?
(a) संरक्षित वन
(b) आरक्षित वन
(C) अवर्गीकृत वन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c)

53. हरियाणा का राजकीय पशु है
(a) गाय
(b) नीलगाय
(C) हिरण
(d) काला हिरण
उत्तर- (b )

54. सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है।
(a) हिसार
(b) कैथल
(C) सिरसा
(d) पलवल
उत्तर- (b )

2 thoughts on “हरियाणा वन्यजीव अभयारण्य सामान्य ज्ञान | Haryana Wildlife GK in HINDI”

Leave a Comment