Chhattisgarhi Vyakaran Samanya Gyan छत्तीसगढ़ी व्याकरण काल

By
On:
Follow Us

छत्तीसगढ़ी क्रियाओं में काल के स्वरूप  [CGPSC (PRE & MAINS) व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ] 

स्त्रोत – छत्तीसगढ़ी शब्दकोश (छत्तीसगढ़ी-अंग्रेजी-हिन्दी) आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, शंकर नगर रायपुर (छत्तीसगढ़)

 छत्तीसगढ़ी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न 
01. ‘तें गीत गाथस’ ये कोन काल के आय ?
(A) अपूर्ण वर्तमान काल
(B) सामान्य वर्तमान काल
(C) भूतकाल
(D) पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल
उत्तर- (B) [CG Vyapam(FCPR)2016

 

  1. ‘झमाझम पानी बरस रहा है’ इसका छत्तीसगढ़ी भाषा रूप कैसा होगा ?
    (A) घटाघोर पानी गिरत हे
    (B) झमझमा के बादर बरसत हे
    (C) झिमिर-झिमिर पानी गिरथे
    (D) जझरंग-जझरंग पानी बरसत हे
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A) [CG PSC(ADI)2016]

 

  1. ‘महूँ जाहौं” का मतलब है
    (A) मैं ही जाऊंगा/जाऊंगी
    (B) मैं भी जाऊंगा/जाऊंगी
    (C) मैं तो जाऊंगा/जाऊंगी
    (D) मैं क्यों जाऊंगा/जाऊंगी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B) [CG PSC (RDA) 2010]

 

  1. मैं जा रहा/रही हूँ, का सही छत्तीसगढ़ी रूप है –
    (A) मैं जाथौ
    (B) मैं हा जाथौं
    (C) में हा जात हौं
    (D) मैं जातेंव
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- (C) [CG PSC(Pre)2014]

 

  1. वह खाना खाता है –
    (A) ओहर खइथे
    (C) ओ खाथे
    उत्तर- (A)
    (B) ओहर खात हे
    (D) उपरोक्त सभी

 

  1. ‘टुकी खेल डारे रिहिस किस काल से संबंधित है ?
    (A) अपूर्ण वर्तमानकाल
    (B) सामान्य भविष्यकाल
    (C) अपूर्ण भविष्यकाल
    (D) पूर्ण भविष्यकाल
    (E) अपूर्ण भूतकाल
    उत्तर-(*) [CG PSC(Pre)2017]

 

  1. ‘हम लिख रहे थे’ का छत्तीसगढ़ी वाक्य होगा
    (A) हमन लिखत रहिबो
    (B) हमन लिखेन
    (C) हमन लिखत रहेन
    (D) हमन लिख डारे रहेन
    (E) हमन लिखबो
    उत्तर- (C) [CG PSC(Pre)2015]

 

  1. ‘सीता पढ़ चुकी रहेगी’ का छत्तीसगढ़ी वाक्य क्या होगा ?
    (A) सीता पढ़िस
    (B) सीता पढ़ोइस
    (C) सीता पढ़े हे
    (D) सीता पढ़ डारे रहिस
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) [CG PSC(ADH)2018]

 

  1. ‘अइसन बात काबर करथव?’ का अर्थ क्या है?
    (A) ऐसी बात क्यों नहीं करते?
    (B) ऐसी बात क्यों करते हैं?
    (C) ऐसी बात कहाँ करते हैं?
    (D) ऐसी बात कब करते हैं?
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) [CG PSC(Pre)2017]

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment