छत्तीसगढ़ी उपसर्ग एवं प्रत्यय सामान्य ज्ञान chhattisgarhi grammar in hindi

[CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ]

उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्द के पहले आकर उसके विशेष अर्थ को प्रकट करता है।

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

  1. चरई में उपसर्ग क्या है?
    (A) अ
    (B) ई
    (C) चर
    (D) र
    (D) उपरोक्त सभी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(E) (CG PSC(ACF)2016)

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देशज उपसर्ग है? उपसर्ग है
    (A) कठ
    (B) बद
    (C) अइन
    (D) सर
    उत्तर-(A) [CG PSC(Pre)2018]

 

  1. निम्नलिखित शब्दों में से देशज उपसर्गयुक्त सही छत्तीसगढ़ी

शब्द का चयन कीजिए –
(A) जबरपथरा
(B) दुब्बर
(C) दरचुरा
(D) सलख
उत्तर-(C)

 

  1. निम्नांकित शब्दों में जिसमें अन उपसर्ग नहीं है, वह है –
    (A) अनगिन
    (B) अनबन
    (C) अनते
    (D) अनरसा
    उत्तर-(C)

 

  1. निरदई में प्रयुक्त उपसर्ग है
    (A) नि
    (B) निर
    (C) नी
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर-(B)

 

  1. गैर उपसर्ग से बना शब्द है
    (A) गैरकानून
    (B)गैरहाजिर
    (C) गैरसरकारी
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर-(D)

 

  1. निम्न शब्दों में ‘अ’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है
    A) अनचिन्हार
    (B) अजार
    (C) अंधेला
    (D) अजात
    उत्तर-(A)

[CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ]

प्र.1 छत्तीसगढ़ी उपसर्ग का एक उदाहरण दीजिए। (अंक – 01)
उत्तर- अचेत

प्र.2 छत्तीसगढ़ी के ‘अप’ और ‘पर’ उपसर्ग वाले एक-एक शब्द का उदाहरण दीजिए।

  1. नलायक में प्रयुक्त उपसर्ग है (अंक – 01)
    (a) नल
    (B) नला
    (C) न
    (D) एक
    उत्तर-(B)

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

Leave a Comment