Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ी उपसर्ग एवं प्रत्यय सामान्य ज्ञान chhattisgarhi grammar in hindi

[CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ]

उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्द के पहले आकर उसके विशेष अर्थ को प्रकट करता है।

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

  1. चरई में उपसर्ग क्या है?
    (A) अ
    (B) ई
    (C) चर
    (D) र
    (D) उपरोक्त सभी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(E) (CG PSC(ACF)2016)

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देशज उपसर्ग है? उपसर्ग है
    (A) कठ
    (B) बद
    (C) अइन
    (D) सर
    उत्तर-(A) [CG PSC(Pre)2018]

 

  1. निम्नलिखित शब्दों में से देशज उपसर्गयुक्त सही छत्तीसगढ़ी

शब्द का चयन कीजिए –
(A) जबरपथरा
(B) दुब्बर
(C) दरचुरा
(D) सलख
उत्तर-(C)

 

  1. निम्नांकित शब्दों में जिसमें अन उपसर्ग नहीं है, वह है –
    (A) अनगिन
    (B) अनबन
    (C) अनते
    (D) अनरसा
    उत्तर-(C)

 

  1. निरदई में प्रयुक्त उपसर्ग है
    (A) नि
    (B) निर
    (C) नी
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर-(B)

 

  1. गैर उपसर्ग से बना शब्द है
    (A) गैरकानून
    (B)गैरहाजिर
    (C) गैरसरकारी
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर-(D)

 

  1. निम्न शब्दों में ‘अ’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है
    A) अनचिन्हार
    (B) अजार
    (C) अंधेला
    (D) अजात
    उत्तर-(A)

[CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ]

प्र.1 छत्तीसगढ़ी उपसर्ग का एक उदाहरण दीजिए। (अंक – 01)
उत्तर- अचेत

प्र.2 छत्तीसगढ़ी के ‘अप’ और ‘पर’ उपसर्ग वाले एक-एक शब्द का उदाहरण दीजिए।

  1. नलायक में प्रयुक्त उपसर्ग है (अंक – 01)
    (a) नल
    (B) नला
    (C) न
    (D) एक
    उत्तर-(B)

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

Leave a Comment