head छत्तीसगढ़ी प्रत्यय Chhattisgarhi Pratyay Grammar in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ी प्रत्यय Chhattisgarhi Pratyay Grammar in Hindi

छत्तीसगढ़ी प्रत्यय – शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे ‘प्रत्यय’ कहते हैं। ‘प्रत्यय’ दो शब्दों से बना है- प्रति + अय। ‘प्रति’ का अर्थ ‘साथ में’, पर बाद में है और ‘अय’ का अर्थ ‘चलने वाला है। अतएव, ‘प्रत्यय’ का अर्थ है- ‘शब्दों के साथ, पर बाद में चलने वाला या लगने वाला। प्रत्यय उपसर्गों की तरह अविकारी शब्दांश है, जो शब्दों के बाद में जोड़े जाते हैं। प्रत्यय भी शब्दों के अर्थ में विशेषता या परिवर्तन ला देते हैं।

प्रत्यय के भेद– मूलतः प्रत्यय के दो प्रकार हैं

(क) कृत्

(ख) तद्धित

छत्तीसगढ़ी के कृत प्रत्यय

क्रिया या धातु के अन्त में प्रयुक्त होने वाले प्रत्ययों को ‘कृत’ प्रत्यय कहते हैं और उनके मेल से बने शब्द ‘कृदन्त’ कहे जाते हैं। ये प्रत्यय क्रिया या धातु को नया रूप देते हैं। जैसे –

प्रत्यय छत्तीसगढ़ी शब्द

 

अक्कड़

 

घुमक्कड़, पियक्कड़, भुलक्कड़,
अउ/आउ चलऊ, बनऊ, घुमउ, चघउ, टिकउ
अइया

 

लिखइया, पढ़इया, खवइया, जवइया, बतइया
ओइया

 

पठोइया (भेजने वाला), परसोइया (परोसने वाला), बनोइया, उठोइया (उठाने वाला)
अइ

 

धोवइ, लिखइ, पढ़इ, खवइ, सुतइ, उठइ, गवइ

  

 छ.ग. राज्य लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के मॉडल उत्तर

[CG PSC(Mains)2017, अंक -01]

प्र.1. -हार’ प्रत्यय लगाकर छत्तीसगढ़ी के दो शब्द बनाइए।
उत्तर- बनिहार, भूतीहार, मनीहार [CG PSC(Mains)2012, अंक – 01]

प्र.2. छत्तीसगढ़ी प्रत्यय का एक उदाहरण दीजिए।
उत्तर- घुमक्कड़ – अक्कड़ प्रत्यय

प्र.3. असढ़िया में कौन-सा प्रत्यय है ?
उत्तर- इया [CG PSC(Mains)2016, अंक – 01]

 

[CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्न]

1.’अड़ियल’ शब्द में कौन प्रत्यय है ?
(A) इयल
(B) डियल
(C) अ
(D) ल
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) [CG PSC(ADI)2016]

 

  1. ‘टहलू’ में कौन-सा प्रत्यय है?
    (A)
    (B) अलू
    (C) हलू
    (D) ऊ
    (E) इनमें से कोई नहीं
    ANS: -(D) [CG PSC(ACF)2017]

 

  1. ‘जनउला’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
    (A) ला
    (B) उला
    (C) नउला
    (D) अउला
    (E) जन
    उत्तर- (D) [CG PSC(Pre)2017]

 

  1. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ी “कृदंत” बताइए –
    (A) रेंगत मनखे
    (B) दऊड़
    (C) पढ़िस
    (D) खाबो
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A) [CG PSC(Pre)2016]

 

  1. ‘जरकुल’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
    (A) ल
    (B) उल
    (C) ऊल
    (D) रकुल
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (E) [CG PSC(ADH)2017]

 

  1. बहुवचनवाची अव्यय है
    (A) बर
    (B) ले
    (C) मन
    (D) मा
    (E) ओ
    उत्तर- © [CG PSC(Pre)2012]

 

  1. -ला’ प्रत्यय है
    (A) कर्त्ताकारकीय
    (B) कर्मकारकीय
    (C) करणकारकीय
    (D) संप्रदानकारकीय
    (E) अपादानकारकीय
    उत्तर- (B) [CG PSC(Pre)2012]

 

  1. बलवाची प्रत्यय है –
    (A) में
    (C) हर
    (B) कर
    (D) च
    (E) करा
    उत्तर- (D)

 [CG PSC(Pre)2018

  1. “हा” प्रत्यय निम्नांकित शब्द में है –
    (A) चहा
    (B) पहा
    (C) रोगहा
    (D) भउहा
    (E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- © CG PSC(VII)2014]

 

  1. “हा” प्रत्यय जिस शब्द में नहीं है –
    (A) कोलिहा
    (B) कोचराहा
    (C) खोडराहा
    (D) डंगचगहा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A) [CG PSC(ADIHS)2013]
  • कोलिहा एक मूल शब्द है जिसमें प्रत्यय प्रयुक्त नहीं हुआ है।

 

  1. “निन’ प्रत्यय नहीं है
    (A) कोठनिन
    (B) नचकारिन
    (C) परदेसनिन
    (D) सउँजनिन
    उत्तर– (B)

 

  1. जेठौत में प्रत्यय है
    (A) ओत
    (B) आत
    (C) औत
    उत्तर-(C)

 

  1. ‘आ’ प्रत्यय है
    (A) फरिया
    (B) छोकरा
    (C) गौरिया
    (D) झपुलिय
    उत्तर- (B)

 

  1. ‘गुरतुर’ में कौन-सा प्रत्यय है?
    (B), तुर
    (C) ऊर
    (D) रतुर
    उत्तर-(B) [CG PSC(Pre)2018]  

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्री-प्रत्यय छत्तीसगढ़ी में नहीं
    (C) – ओला
    उत्तर- (C) [CG PSC(Pre)2019]

 

  1. ‘परसोइया’ में कौन-सा प्रत्यय है?
    (A) – ओइया
    (B) – इया
    (C) – या
    (D) – सोइया
    उत्तर- (A) [CG PSC(Pre)2019]

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

Leave a Comment