छत्तीसगढ़ी लिंग सामान्य ज्ञान Chhattisgarhi Gender Grammar in Hindi

छत्तीसगढ़ी लिंग व्याकरण 

संज्ञा के जिस रूप में यह पता चले कि वह पुरूष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे- लड़का (पुरूष), लड़की (स्त्री), आदमी (पुरूष), औरत (स्त्री)।

लिंग के भेद

1.पुल्लिग

  1. स्त्रीलिंग

नोट :- छत्तीसगढ़ी बोली में कुछ संज्ञाएं उभयलिंग में प्रयुक्त होते हैं पर नपुसंक लिंग नहीं होते हैं।

  1. पुल्लिग — जिस संज्ञा शब्द से उसके पुरूष जाति होने का बोध होता है, उसे पुल्लिग कहते हैं।

जैसे- बइला (बैल), टुरा (लड़का), चॉउर (चावल) आदि

  1. स्त्रीलिंग- जिस संज्ञा शब्द से उसके स्त्री जाति होने का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।

जैसे- सती, दुरी (लड़की), गौव (गाय) आदि।

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

“डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा ने छत्तीसगढ़ी में संज्ञाओं के लिंग के आधार पर तीन भेद किये हैं जो निम्नानुसार है –

  1. पुल्लिंग संज्ञाएँ – चाँउर (चावल), दसना (बिछौना), परखना (पत्थर), पाना (पत्ता), कउवाँ (कौआ) आदि।
  2. स्त्रीलिंग संज्ञाएँ – खेखरी (लोमड़ी), भूसड़ी (मच्छर), फरिया (चिथड़ा) आदि।  
  3. उभयलिंग – चिरई (चिड़िया), गियाँ, जहूरिया (समवयस्क स्त्री या पुरूष), परानी (पत्नी या पति) आदि। CG PSC (Mains

छत्तीसगढ़ी में पुल्लिंग शब्द –

  •   पुरूषों के नाम – – खोलबाहरा, फेंकू, पिन्टू, बुधवारू।
  •       प्राणियों का नाम – भैंसा, कउवाँ, घुघुवा, बधवा, कोलिहा।
  •       प्राणियों के समूहवाची नाम – घराना, समाज, टोला, मुहल्ला, पारा। अपवाद – पंचाइत (स्त्रीलिंग),
  •       आकारांत – बड़गा, दसना(बिस्तर
  •       ग्रहों के नाम – शनि, राहू, केतु
  •       पहाड़ों के नाम – कबरा, दलहा, सतपुरा, सिहावा, गौरलाटा (लेकिन पहाड़ियों के नाम स्त्रीलिंग है। जैसे- सीताबेगरा
  •   वृक्षों के नाम – आमा, मुनगा, लीम, जामुन, सरई, पीपर
  •   देश, प्रदेश, समुद्र, महीने द दिन  – सरगुजा, रायगढ़, भादो, क्वार, सोमवार, मंगलवार
  •       (अपवाद- चांदी स्त्रीलिंग है
  •   अनाजों के नाम – – गेहूँ, धान, चना (परन्तु मूंग, अरहर, मसूर, उड़द स्त्रीलिंग है)
  •   धातुओं के नाम – लोहा, सोना, तामा आदि।

निम्नलिखित शब्द पुल्लिंग है – चढ़ान, ढलान, घेराव, लिपइया, रखवार, बनिहार, भूतियार, बेंगचा, ढेरचा

छत्तीसगढ़ी में स्त्रीलिंग शब्द –

  •   स्त्रियों के नाम  – मनटोरी, रूखमिन, सुकमती आदि।
  •   निर्जीव वस्तुओं के नाम – सेकमी (बासी खाने का पात्र), तरकी, कुरिया, कुटी, हंडली, हंडिया (गगरी), ककरी (ककर्ड तेलई (मिट्टी की कड़ाही)

छ.ग. राज्य लोकसेवा आयोग मुख्य परी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2012(M)

  1. छत्तीसगढ़ी पुल्लिंग संज्ञा का स्त्रीलिंग बनाइए – (अंक 2)
  2. डोकरा  उत्तर – डोकरी
  3. बोकरा  उत्तर – बोकरी
  4. खोरवा उत्तर – खोरवी
  5. हाथी  उत्तर – हथनिन

2.छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2012

निम्नलिखित छत्तीसगढ़ी पुल्लिंग शब्द को स्त्रीलिंग में बदलिए। (अंक 2)

  1. नाऊ उत्तर- नवाइन
  2. बनिया उत्तर- बननिन/बनि

3.छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2013

निम्नलिखित छत्तीसगढ़ी स्त्रीलिंग शब्द को पुल्लिंग में परिवर्तित कीजिए। (अंक 2)

  1. पंड़िया उत्तर- पंडवा
  2. नतनिन उत्तर- नाती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2014

निम्नलिखित छत्तीसगढ़ी स्त्रीलिंग शब्दों को पुल्लिंग में परिवर्तित कीजिए

(अंक 2)

  1. गोसाइन उत्तर- गोसइया
  2. दाई उत्तर – -ददा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2015

प्र.-5. निम्नलिखित छत्तीसगढ़ी पुल्लिंग शब्द को स्त्रीलिंग में परिवर्तित कीजिए : (अंक 2)

  1. गुरू उत्तर-गुरूवाइन
  2. देवार उत्तर- देवारिन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2016

प्र.-6. निम्नलिखित छत्तीसगढ़ी स्त्रीलिंग शब्दों को पुल्लिंग में परिवर्तित कीजिए   (अंक 2)

  1. बछिया उत्तर- बछवा
  2. सउँजनिन उत्तर- सऊँजिया (कृषि-नौकर)

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2017

प्र-7. निम्नलिखित छत्तीसगढ़ी पुल्लिंग शब्दों को स्त्रीलिंग में परिवर्तित कीजिए

(अंक-02)

  1. राउत उत्तर- रउताइन
  2. गउँटिया उत्तर- गउँटनिन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2018

प्र-8. निम्नलिखित छत्तीसगढ़ी पुल्लिंग शब्दों को स्त्रीलिंग में परिवर्तित कीजिए

(अंक-02)

  1. डोकरा उत्तर-डोकरी
  2. ठेठवार उत्तर- ठेठवारिन

 

प्र 9. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (अंक-01)
1. ‘संगवारी’ कौन-सा लिंग है ?.
उत्तर- उभयलिंग

छत्तीसगढ़ी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न

  1. निम्नलिखित में से कौन से शब्द उभयलिंगी है ? )
  2. i)             गियाँ
  3. ii)           सोनार
  4. iii)           ऊँट
  5. iv)         चिरई

(A) i.ii एवं iii
(B) i.ii एवं iv
(C) i. iii एवं iv
(D) iएवं iv
(E) i. ii. iii एवं iv
उत्तर-(D) ICG PSC(Pre)2015]

 

  1. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग कोन हर आय ?
    (A) भतार
    (B) जेठौत
    (C) गिया
    (D) पठरू
    उत्तर-(C) Vyapam(FCPR)2016) व्यापम द्वारा लिया गया उत्तर

 

  1. ‘हाथी’ का स्त्रीलिंग होगा
    (A) हाथिन
    (B) हाथीनी
    (C) हथनिन
    (D) हाथिनी
    (E) हाथीन
    उत्तर-(C) [CG PSC(Pre)2014

 

  1. निम्नांकित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
    (A) संतान
    (B) सवारी
    (C) बुलबुल
    (D) गंगा
    (E) भेड़िया
    उत्तर-(E) CG PSC(Pre)2013]

 

  1. “तिवारी’ शब्द का छत्तीसगढ़ी में स्त्रीलिंग क्या होगा ?
    (A) तिवारिन
    (B) तिवाराईन
    (C) तिवारीन
    (D) तिवराइन
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) [CG PSC(ADH)2018]

 

  1. छत्तीसगढ़ी में ‘नाती’ का स्त्रीलिंग क्या है?
    (A) नातीन
    (B) नातिन
    (C) ननतिन
    (D) ननजतनिन
    उत्तर- नाती का स्त्रीलिंग नतनिन होता है। [CGPSC(ADJ)2019]

 

  1. निम्नलिखित में उभयलिंग है
    (A) खेखरी
    (B) पाना
    (C) सुतिया
    (D) जहुंरिया
    उत्तर-(D)

 

  1. निम्नलिखित में पुल्लिंग है
    (A) सनि
    (C) सुतिया
    उत्तर-(A)
    (B) सुकमति
    (D) चिरई

 

  1. कौन-सा उभयलिंग नहीं है
    (A) लईका
    (B) गियां
    (C) मनसे
    (D) हथनिन
    उत्तर-(D)

 

  1. भतार का स्त्रीलिंग है
    (A) पतो
    (C) बाई
    उत्तर-(B)
    (B) मेहेरिया
    (D) रानी

 

  1. बोकरा का स्त्रीलिंग है
    (A) बोकारी
    (C) बोकरी
    उत्तर-(C)
    (B) बकरा
    (D) बछिया

 

  1. ‘कारी गाय’ का पुल्लिंग शब्द होगा 
    (A) पर्रा बइला
    (B) परी गाय करिया बइला
    (D) भुरवा बइला
    उत्तर-(C)
  1. कुकरी का पुल्लिंग है
    (A) कुरी
    (B) कुर्रा
    (C) कुकरा
    (D) कुकुर
    उत्तर-(C)

 

  1. पठरू का स्त्रीलिंग है
    (A) पठिया
    (C) पंड़िया
    उत्तर-(A)
    (B) पठवा
    (D) बछिया

 

  1. पंड़िया का पुल्लिंग है
    (A) बछिया
    (C) पंडवा
    उत्तर-(C)
    (B) पठिया
    (D) पठरू

 

  1. ‘साहेब’ का स्त्रीलिंग है
    (A) साधुवाइन
    (C) सहेबीन
    उत्तर-(B)
    (B) साहेबाइन
    (D) सहाबीन

 

  1. ‘ऊँट का स्त्रीलिंग है –
    (A) ऊँटनाइन
    (C) ऊँटनिन
    उत्तर-(C)
    (B) ऊँटानिन
    (D) A व C दोनों

 

  1. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
    (A) चाँदी
    (B) ताँबा
    (C) सोना
    (D) पीतल
    उत्तर-(A)

 

  1. एंड्रा भालू का स्त्रीलिंग होगा?
    (A) भाली
    (B) भलुयाइन
    (C) एंड्री भालू
    (D) भलवाइन
    उत्तर-(C)

 

  1. इनमें से कौन-सा स्त्रीलिंग है
    (A) रिसी
    (B) छेरी
    (C) नंदोई
    (D) घरगोसइया
    उत्तर-(B)

 

  1. निम्नलिखित में उभयलिंग है –
    (A) सहिनाँव
    (B) संगी
    (C) सजन
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर-(D)

 

  1. निम्नलिखित में कौन-सा पुल्लिंग है ?
    (A) डऊका
    (B) मइलोगीन
    (C) बछिया
    (D) पहटनिन
    उत्तर-(A)

 

  1. ‘पंड़वा’ का स्त्रीलिंग है –
    (A) बछिया
    (C) पंड़िया
    उत्तर-(C)
    (B) बछनिन
    (D) पड़िवा

 

  1. निम्नलिखित में से कौन शब्द स्त्रीलिंग है ?
    (A) सोना
    (B) तांबा
    (C) फुल कांस
    (D) चांदी
    उत्तर- (D)

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

Leave a Comment