head CG Sahayak Samparikshak Question Paper 2023 Pdf | With Solution
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Sahayak Samparikshak Question Paper 2023 Pdf | With Solution

सीजी व्यापम सहायक संपरीक्षक क्वेश्चन पेपर 2023 | CG Sahayak Samparikshak Answer Key Released 12-02-2022 cgvyapam.choice.gov.in

ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक भर्ती 2023

CG sahayak samparikshak Model Answer 2022 Released PDF Download | CG sahayak samparikshak Question Paper 2022 PDF | CG samparikshak Model Answer2023 cgvyapam.choice.gov.in

सीजी व्यापम सहायक संपरीक्षक Answer Key download click here

छत्तीसगढ़ सहायक संपरीक्षक Question Paper 2022

CG Vyapam Sahayak Samparikshak Question Paper 2022 PDF Download

CG Sahayak Samparikshak Operator Question Paper 2022 PDF Download : छत्तीसगढ़ सहायक संपरीक्षक भर्ती का एग्जाम 2 जनवरी 2022 को हुआ जिसका Question Paper पीडीऍफ़ इस वेबसाइट में आपको देखने को मिलेगा

EXAM DATE Date 2-1-2022

CG Samparikshak Question Paper 2022

cg Samparikshak model answer 2022

cg Samparikshak question paper 2022 pdf download

CG Samparikshak Solution 2022

CG VYAPAM Samparikshak Model Answer

छत्तीसगढ़ ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक परीक्षा का हल प्रश्न पत्र

Chhattisgarh sahayak samparikshak Exam Answer Key 2 जनवरी 2022

CG samparikshak Question Paper 2022 With Answers Hindi

EXAM-CG samparikshak 2022
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I

अंक : 150
Exam date : 2 जनवरी 2022

SET – A

  1. इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Here

CG Samparikshak Question Paper 2022

प्रश्नों का आंसर cg व्यापम माडल आंसर से लिया गया है

सामान्य अध्ययन – SET A

1. वर्ष 2019-20 में केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण नई दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार छ. ग. स्टे. पा. जन, कं. लिमिटेड का राज्य क्षेत्र में क्या क्रम रहा है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

2. भारत के निम्नलिखित में से कौन-से राज्य की सीमा अधिकतम राज्यों की सीमाओं से मिलती है ?

(A) कर्नाटक

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(9) पश्चिम बंगाल

3. निम्नलिखित में कौन-सा तीस्ता नदी के बारे में सत्य नहीं है ?

(A) तीस्ता नदी सिक्किम से होकर बहती है .

(B) यह पश्चिम बंगाल से होकर बहती है

(C)  यह पश्चिमी हिमालय से निकलती है

(D) यह ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी है .

4. इंदिरा प्वाइंट निम्नलिखित में से किसमें स्थित है ?

(A) ग्रेट निकोबार

(B) लघु अंडमान

(C) कार निकोबार .

(D) उक्त में से कोई नहीं

5. एनवायरनमेन्टल एक्शन प्रोग्राम (EAP) निम्न में से किसे फोकस (केन्द्रित) नहीं करता है ?

(A) जैव विविधता का संरक्षण

(B) मृदा एवं नमी का संरक्षण

(C) औद्योगिक प्रदूषण एवं अपशिष्ट पर नियंत्रण

(D) ग्रामीण पर्यावरणीय मुद्धों से निपटने में

6. निम्न के मध्य कौन-सा एक थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है

(A) पॉलीविनाईल क्लोराईड

(B) पॉलीयूरेथेन

(C) पॉलीस्टायरीन

(D) पॉलीथीन

7. ग्राफीन के संदर्भ कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) यह द्विआयामीय पदार्थ है जिसकी वैद्युत चालकता उत्तम है।

(B) यह उच्च पारदर्शितायुक्त सिलिकॉन से निर्मित होता है।

(C) इसका उपयोग LCD एवं LED में होता है।

(D) यह हीरे की तुलना ज्यादा कठोर है।

8. हाइपोकेलेमिया निम्न के कमी के कारण होती है

(A) सोडियम

(B) आयरन

(C) कैल्शियम

(D) पोटेशियम

9. वर्ष 2021-22 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों को प्रति एकड़ कितना इनपुट सहायता दी जायेगी

(A) ₹10,000/

B) 79,000/

(C)₹9,500/

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. छत्तीसगढ़ राज्य में, कुल वनाच्छादित क्षेत्र में आरक्षित वन का प्रतिशत क्या है?

(A) 44.2%

(B) 43.13%

(C) 40.22%

(D) 16.65%

11. वर्ष 2020-21 में छत्तीसगढ़ के कुल राजस्व आय में मुख्य खनिज का हिस्सा क्या रहा है ?

(A) 92%

(B) 94%

(C) 96%

(D) 90%

12. छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का सम्बन्ध कितने वर्ष से है ?

(A) 2018 से 2024

(B) 2019 से 2024

(C) 2020 से 2025

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

13. किस बौद्ध भिक्षु ने कनिष्क को चौथी बुद्धिष्ट समिति बुलाने का सुझाव दिया था ?

(A) नागर्जुन

(B) पार्श्व

(C) अश्वघोष

(D) वसुबधु

14. किस युद्ध के बाद हुमायून ने एक जल-किश्ती की मदद से गंगा नदी को पार किया था ?

(A) बिलग्राम

(B) कन्नोज 

(C) चौसा

(D) घागरा

15. निम्नलिखित में से किसने 1887 में प्रार्थना समाज की स्थापना की थी?

A आत्माराम पाडुरग

(B) दाडोबा पांडुरंग

(C) गोपाल गणेश अगरकर

(D) ज्योतिबा फुले

16. सूची-A को सूची-B से मिलाइये और सूचियों के नीचे दिए गए उत्तरों में से सही उत्तर चुनिए।

सूची-A  –  सूची-B

1. मित्र मेला (1899) – a. लाला हर दयाल

2. ढाका की अनुशीलन समिति (1902) b. रासबेहारी बोस

3. गदर पार्टी (1913) – C. सावरकर बंधु

4. इंडियन इंडिपिंडस लीग (1942)  – d. पुलिन दास 

(A) 1-C,2-d, 3-a,4-b

(B) 1-b, 2-0,3-d, 4-a

(C) 1-C,2-d, 3-b, 4-a

(D) 1-b, 2-a, 3-6,4-d

17. किस खनिज उत्पाद में छत्तीसगढ़ का भारत में हिस्सा अधिक है?

(A) कोयला

(B) लौह-अयस्क

(C) चूना-पत्थर

(D) बाक्साइट

18. इस राज्य में राजनीतिक संगठन ‘स्टेट कांग्रेस’ सर्व प्रथम कब स्थापित हुई?

(A) 1938

(C) 1930

(B) 1922

(D) 1940

19. सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारम्भ होने पर सरकार ने ‘रायपुर जिला कौसिल’ को कब भंग किया था ?

(A) 13 अप्रैल 1930

(B) 21 मई 1930.

(C) 2 जून 1930

(D) 12 जून 1930

20. निम्नलिखित जनऊला (पहेली) ‘नानकुन चिरई डुवा असन पेट कहां जाबे चिरई रतनपुर देस’ का उत्तर क्या है?

(A) बटलोही में दाल

(B) पत्र

(C) पेड़ पर चिड़िया

(D) तारा

21. दंडकारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित नहीं है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) ओडिशा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उक्त में से कोई नहीं

22. भगवान राम ने छत्तीसगढ़ में किस जिले से प्रवेश किया था?

(A) जशपुर

(B) सरगुजा

(C) कोरिया

(D) उक्त में से कोई नहीं

23. किस वर्ष के ‘मानव विकास रिपोर्ट में “बहु-आयामीय निर्धनता सूचकांक को अपनाया गया ?

(A) 1997

(B) 2005

(C) 2010

(D) 2015

24. कब “राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम” को नया नाम “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना दिया गया ?

(A) सितम्बर 2005

(B) फरवरी 2006

(C) अक्टूबर 2009

(D) अक्टूबर 2007

25. वर्ष 2012-13 से वर्ष 2020-21 की अवधि में छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर स्थिर कीमतों पर किस वर्ष ऋणात्मक रही है ?

(A) 2013-14

(B) 2016-17

(C) 2019-20

(D) 2020-21

26. छत्तीसगढ़ अर्थव्यवस्था में कौन-सा क्षेत्र द्वितीयक क्षेत्र का भाग नहीं है?

(A) विनिर्माण क्षेत्र

(B) निर्माण क्षेत्र

(C) विद्युत, गैस एवं जल आपूर्ति

(D) खनन एवं उत्खनन

27. निम्नलिखित में से किसने 1947 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की अध्यक्षता की थी?

(A) जवाहरलाल नेहरू

B. आचार्य कृपलानी

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

D, मौलाना आज़ाद

28. “एक संकल्प या विधेयक संसद के प्रत्येक सदन से पारित करने के लिए सदन की कुल सदस्य संख्या का बहुमत और उपस्थित व मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत आवश्यक है”। इस संदर्भ में सुमेलित क्या है ?

i. संविधान संशोधन विधेयक

ii. आपत्कालीन उद्घोषणा का अनुमोदन करने का सकल्प

iii. सर्वोच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को पदच्युत करने का संकल्प

iv. राष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प

(A) |

(B) ii

(C) i, ii, iii

(D) i, ii, iii, iv

29. किस विषय में संसद के दोनों सदनों के अधिकार समान हैं।

I. संविधान संशोधन विधेयक पारित करना

ii. राष्ट्रपति के विरुद्ध पदच्युति संकल्प पारित करना

ii. उप-राष्ट्रपति के विरुद्ध पदच्युति संकल्प पारित करना

iv. वित्त विधेयक पारित करना

(A) I

(B) iii

(C) i, ii, iiil

D) i, ii, iii, iv

30. ‘संपत्ति का अधिकार’ के विषय में सही क्या है ?

(A) यह एक प्राकृतिक अधिकार है | 

(B) यह एक मौलिक अधिकार है –

(C) यह एक संविधानिक अधिकार है।

(D) यह एक कानूनी अधिकार है।

31. प्रमाण पत्र, जो यह प्रदर्शित करता है कि शासन या कम्पनी पर्यावरण से एक निश्चित मात्रा में कार्बन डॉयआक्साईड निष्कासित करने के लिये भुगतान करता है, कहलाता है

(A) कार्बन फुट प्रिन्ट

(B) कार्बन क्रेडिट

(C) कार्बन डेटिंग

(D) कार्बन इन्डेक्स

32. नवम्बर – 2020 में कौन-से दो भारत के सुपर कम्प्यूटर विश्व के सर्वोच्च 500 सुपर कम्प्यूटर में स्थान पर रही?

(A) प्रत्यूष एवं परम पदम

(B) परम-10000 एवं परम-8000

(C) मिहिर एवं परम सिद्धी

(D) परम युवा-2 एव परम-8000

(33) निम्न भारतीय उपग्रहों में से कौन-सा एक TV प्रोग्रामों के संप्रेषण के लिए अभिप्रेत किया गया ?

(A) इन्सेट -3A

(C) इन्सेट -30

(B) इन्सेट -A

(D) इन्सेट -3E

34. स्यादवाद का दर्शन किसने संस्थापित किया ?

(A) पार्श्वनाथ

B) महावीर

(C) नेमिनाथ

(D) अनंतनाथ

(35) इस राज्य का ‘मंगरोहन गीत’ किस प्रकार कागीत है?

(A) संस्कार गीत

(B) पर्व गीत

(C) शृंगार गीत,

(D) धार्मिक गीत

36. इस राज्य के किस कवि की रचना ‘छत्तीसगढ़ीसुराज’ है ?

(A) गिरिवरदास वैष्णव

(B) पं. कपिलनाथ मिश्र

(C) बाबू बोधी सिंह ‘प्रेम’

(D) केयूर भूषण

37. इस राज्य की उराव जनजाति ‘सरहुल’ त्योहार किस वृक्ष के नीचे मनाते हैं।

(A) साल

(B) पीपल

(C) बरगद

(D) आवला

(38) इस राज्य के बिरोहर जनजाती के प्रमुख देव कौन है ?

(A) शिव

(B) सूरज

(C) ब्रह्मा

(D) भीम

39) किस विषय में राज्य विधानमण्डल के दोनों सदन एक साथ बैठते हैं?

i. राज्यपाल के अभिभाषण के अवसर पर

i. संविधानिक संशोधन विधेयक में गत्यावरोध पर विचार हेतु

ii. साधारण विधेयक में गत्यावरोध पर विचार

iv. वित्त विधेयक में गत्यावरोध पर विचार हेतु

(A) |

(B) i, iN

(C) i, ii, iir

(D) i, i, ili, iv

40. यदि एक राज्य विधान सभा की कुल सदस्य संख्या 50 है, तो गणपूर्ति कितनी होगी?

(A) 5

(B) 10

(C) 26

(D) 17

41. प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का विजन हैनिम्न में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) भारत को 5 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाना

(B) आत्म-निर्भर भारत बनाना

(C) किसानों की आय को दुगुनी करना

(D) उपरोक्त सभी

42. विश्व आर्थिक परिदृश्य ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2019-20 में संयुक्त राज्य अमेरीका के डालर के रूप में भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगी।

(A) चतुर्थ बड़ी अर्थव्यवस्था

(B) तृतीय बड़ी अर्थव्यवस्था

(C) पंचम बड़ी अर्थव्यवस्था

(D) छठवीं बड़ी अर्थव्यवस्था

43. ‘तबकात नासिरी’ का लेखक कौन था ?

(A) हसन निजामी

(B) मिन्हाज-उस-सिराज

(C) अबू बक्र

(D) अमीर खुसरो

44. भारतीय संस्कृति की मुख्य विशेषता निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) फेडरल विशेषता

(B) प्रांतीय विशेषता

(C) केन्द्रीय विशेषता

(D) अनेकता में एकता विशेषता

45. “सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उपक्रम (MSME)” उद्योग में किस श्रेणी में शामिल किए जायेंगे ?

(A) विनिर्माण

(B) निर्माण

(C) खनन एवं उत्खनन

(D) उपर्युक्त सभी

46. “मिनी माता बांगो परियोजना” किस नदी पर बनाया गया है?

(A) महानदी

(B) शिवनाथ

C) हसदेव

(D) केलो

47. वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक संवृद्धि दर को (-)9.5 प्रतिशत से (-)7.3 प्रतिशत तक कम करने के लिए कौन-सा घटक उत्तरदायी रहा है?

(A) कृषि में उच्च संवृद्धि दर

(B) उद्योग में उच्च संवृद्धि दर

(C) सेवा क्षेत्र में उच्च संवृद्धि दर

(D) व्यापार में उच्च संवृद्धि दर

48. भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि के सम्बंध में कौन-सा कथन सही है?

(A) कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

(B) कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी है।

(C) कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

(D) कृषि भारतीय लोगों की जीविका का साधन है।

49. वर्ष 2021-22 के लिए केन्द्रीय सरकार ने धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या निर्धारित की है ?

(A) ₹1,940/- प्रति क्विंटल

(B) ₹2,040/- प्रति क्विंटल

(C) ₹1,990/- प्रति क्विंटल

(D) ₹2,500/- प्रति क्विंटल

50. सूची-1 को सूची – || से सुमेलित कर निम्नलिखित कोड से सही उत्तर चयनित कीजिए।

सूची-1 – सूची-||

a. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल 1. 1977

b. बायोडाइवर्सिटी एक्ट 2. 1980

c. एनवायरनमेन्टल प्रोटेक्शन एक्ट 3. 2002

d. फॉरेस्ट कंजरवेशन एक्ट

E. वाटर सेस एक्ट

A B C D

(C) 4 3 5 2 1

MATHS GK QUIZZ

गणित

51. यदिa: (b+c) = 1:2 एवं c: (a+b) = 3:4 है, तो b:a बराबर है

(A) 5:9 

(B) 7:9

(C) 5:7 

(D) 7:5

52. A तथा B के खर्च का अनुपात 3:2 है। 3,000 रु. को उनके मध्य बराबर वितरित किया जाता है।यदि A 600 रु. की बचत करता है, तो B काबचत होगा रु.

(A) 600

(B) 900

(C) 500

(D) 400

53. यदि एक संख्या को 300 बढ़ाया जाता है, तो वह स्वयं का 130% हो जाता है। वह संख्या है

(A) 1,120

(B) 960

(C) 500 

(D) 1,000

57. निम्न में से कौन-सी संख्या 99 से पूर्णत: विभाजित है?

(A) 406089 

(B) 114345

(C) 199155 

(D) 137346

58. 2515 के निकटतम, वह प्राकृत संख्या क्या है, जो 65 से पूर्णतः विभाजित होता है ?

(A) 2535

(B)  2585

(C) 2510

(D) 2600

59. 5-अंकों वाली सबसे बड़ी पूर्ण वर्ग प्राकृतिक संख्या है

(A) 95481

(B) 92416

(C) 99856

(D) 99946

60. यदि A का 30% %DB का 15%,B=DC का 20% तथा A%DC का x% है, तो x का मान होगा

(B) 15

(A) 10

(C) 25

(D) 12

61. यदि एक भिन्न के अंश को 140% बढ़ाया जाता है तथा हर को 200% बढ़ाया जाता है, तो परिणामतः भिन्न 14/27  प्राप्त होता है। मूल भित्र क्या होगा ? 62. एक व्यक्ति 6,000 रु. मूल्य की वस्तुएँ खरीदा एवं आधी वस्तुएँ 10% लाभ पर बेच दिया। शेष वस्तुएँ को किस प्रतिशत लाभ पर बेचा जाए ताकि सकल लाभ 25% हो?

(A) 20%

(B) 30%

(C) 25%

(D) 40%

VIOLPIT******

63. यदि P=32x3x5x5x7x7x7, =3x3x4x5x7, तथा R=P तथा Q का महत्तम समापवर्तक, तब R=

(A) 420

(B) 1470

(C) 245

(D) 210

64. यदि S तथा T का LCMD70,S तथा T का HCF = 5 तथा S+T = 45, तब संख्याएँ S,T है

(A) 17, 28 

(B) 35,10

(C) 25, 20 

(D) 14, 35

65. यदि P= 100000 का 0.02% तथा 1000 का 2%, तब निम्नलिखित में से कौन सत्य है?

(A) P>Q

(B) P<Q

(C) P=Q

(D) P+Q= 2

66.5% चक्रवृद्धि ब्याज दर पर दो वर्ष में वार्षिक गणना पर रु. 1,323 होने वाली मूलधन राशि होगी रु.

(A) 1,050

(B) 1,200

(C) 960

(D) 1,220

67.4% प्रति वर्ष ब्याज दर पर 6,000 रु. पर प्राप्त 1 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर जब गणना वार्षिक एवं अर्धवार्षिक हो, होगा

(A) 2.4 रु.

(C) 2.0रु.

(B) 1.4 रु.

(D) 2.6 रु.

68. 0.003, 0.0004,-0.005, -0.007 21 आरोही क्रम है

(A) – 0.007,-0.005, 0.003, 0.0004

(B) -0.005, -0.007, 0.0004, 0.003

(C) – 0.007,-0.005, 0.0004, 0.003

(D) – 0.005, -0.007, 0.003, 0.0004

69. यदि 2-1+2+1 = 320, तो x का मान होगा

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) 9

70. दो संख्याओं का योग 42 है तथा उनके महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य क्रमश: 6 एवं 60 हैं। उक्त संख्याओं के व्युत्क्रमों का योग है

71. दो संख्याओं का योग 42 एवं उनका लघुत्तम समापवयं 208 है। दोनों संख्याएं है

(A) 12,30 

(B) 14,28

(C) 18,24 

(D) 16.26

72. यदि P=200 का 25% का 25% तथा Q-200 का 50% का 10%, तब P-Q

(A) 12.5

(B) 2.5

(D) 60

(C) 10

73. दो देशों P तथा की जनसंख्या वृद्धि दर क्रमश: 20% तथा 3% प्रति वर्ष है। Pतथा की वर्तमान जनसंख्या क्रमश: 7,00,000 तथा 10,00,000 है। कितने वर्ष बाद P की जनसंख्या से बढ़ जायेगी?

(A) 3

(C) 5

(B) 4

(D) इनमें से कोई नहीं

74. एक देश की जन्म दर एवं मृत्यु दर क्रमश: 5% तथा 3% है। वर्तमान में उस देश की आबादी 5×10′ है । तब 10 वर्ष बाद उस देश की आबादी कितनी होगी?

(A) 6×10

(B) 107

(C) 7x 10

(D) इनमें से कोई नहीं

77. यदि a : b = 1:2 है, तो अनुपात (5m+2n) : (5m-2n) ज्ञात कीजिए।

(A) 1:9

(B) 9:1

(C) 2:1

(D) इनमें से कोई नहीं

78. एक व्यक्ति 500 रु. में एक पेन-ड्राइव बेचता है और 20% हानि होता है। यदि उसे 15% लाभ कमाना हो, तो उसे किस कीमत (रु. में) में बेचना होगा?

(A) 625.00

(B) 725.15

(C) 718.75

(D) इनमें से कोई नहीं 

79. एक व्यापारी 600 रु. में एक घड़ी व एक बेल्ट खरीदता है। वह घड़ी पर 15% लाभ तथा बेल्ट पर 10% लाभ कमाते हुए बेचता है । वह 72 रु. लाभ अर्जित करता है, तो घड़ी व बेल्ट का क्रय मूल्य होगा क्रमशः

(A) 360,240

(B) 240,360

(C) 180,420

(D) 420, 180

80. एक राशि साधारण ब्याज से 5 वर्षों में 2 गुनी हो जाती है, तो 5 गुना होने में कितना समय लगेगा ?

(A) 12 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 20 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

84. विषम को चुने

(A) कछुआ

(B) केकड़ा

(D) मछली

(C) मेढ़क

85. विषम को चुनिए ।

(A) 100-121 

(B) 144-225

(C) 16-25

(D)36-49

86. दिये गये श्रेणी में अगला अंक क्या आयेगा ?

4,7,9,12,14,17,….

(A) 21

(B) 20

(C) 19

(D) 18

87. दिये गये श्रेणी में अगला अक्षर क्या आयेगा ?

QAR, RCS, SET, TGU,…

(A) VIU

(B) UIU 

(C) U1V

(D) UIV

(89) 30 व्यक्तियों के समूह में 14 फ्रेन्च, 16 अंग्रेजी पढ़ सकते है। जबकि 6 इन दोनों भाषा को नहीं पढ़ सकते है। इनमें से कितने दोनों भाषा पढ़ सकते है ?

(A) 0

B) 3

(C) 6

(D) 8

90. निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए आपस में बदलने वाले दो चिह्नों का पता लगाएँ।

5 + 3x 8-12/4 = 3

(A) + और

(B) -और /

(C) + और x

(D) + और/

93. यदि 2 = 52 और MAT = 53, तो JAT बराबर होगा

(A) 62

(B) 50

(C) 53

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

94. यदि MILITARY को 1, 2, 3,2,4,5,6,7 लिखते तो TIMLI को कैसे लिखेंगे?

(A) 2, 3, 1, 4,2 

(B) 4, 2, 1, 3,2

(C) 4,2,1,5,7 

(D) 3,4,5,1,6

95. एक धन के दो आसन्न फलकों को लाल रंग से और लाल फलकों के विपरित फलकों को काले रंग से तथा शेष फलकों को हरे रंग से पेन्ट किया जाता है। अब इस धन को 125 बराबर आकार के छोटे-छोटे धनों में काट दिया जाता है। ऐसेघनों की संख्या ज्ञात करें जिसका कोई भी फलक पेन्ट नहीं हुआ है।

(A) 16

(B) 25

(C)27

(D) 64

96. एक डाइस के निम्नलिखित चार स्थिति देखकर कौन-सा अंक का फलक 3 के विपरीत होगा?

(A) 1

(B) 4

(C) 5

(D) 6

97. डाइस की दो स्थिति नीचे दी गई है। यदि तीन बिन्दु नीचे है, तो कितने बिन्दु उपर होगा?

(A) 2

(B) 5

(C)4

(D) 6

98. 

99. 

100.

PART- B

भाग- HINDI

101. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जी-तोड़ मेहनत कर वह प्रथम आया। इस तरह वह (रिक्त स्थान पर सटीक मुहावरे का प्रयोग कीजिये।

(A) अंधों में काना राजा बन गया

(B) अपने पैरों पर खड़ा हुआ

(C) अपना हाथ जगन्नाथ हुआ

(D) डूबते को तिनके का सहारा बन गया

102. “चुल्लू-भर पानी में डूब मरना” मुहावरे का सटीक अर्थ है

(A) चुल्लू में पानी भर कर आचमन करना

(B) आत्महत्या करना

(C) देवता का जलाभिषेक करना

(D) लजित होना

103. “सात चराई, सात रंग। डारे बइठिन तो एके रंग। इस कहावत का सटीक अर्थ है

(A) सप्तसिंधु (8) सप्तऋषि

(C) सप्तपदी

D) इंद्रधनुष

104. “खुशियाँ मनाना” का समानार्थक मुहावरा है

(A) घर में गंगा बहना

(B) घूरे के दिन फिरना

(C) बंदूक छोड़ना

(D) घी के दीपक जलाना

105. इनमें से शुद्ध वाक्य है

(A) रविवार के दिन स्कूल कोई नहीं जाता।

(B) मैं रविवार के दिन स्कूल नहीं जाऊँगा।’

(C) मैं रविवार को स्कूल नहीं जाता।

(D) रविवार के दिन स्कूल नहीं खुलता ।

106. निम्न में से सही शब्द रूप चुनिये ।

(A) सकुशलपूर्वक

(B) सकुशलता पूर्वक

(C) सकुशल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

107. ‘मेरी पढ़ाई में बहुत नुकसान हो रहा है’ वाक्य में अशुद्धि है

(A) संज्ञा संबंधी

(B) क्रिया संबंधी

(C) विशेषण संबंधी

(D) विभक्ति संबंधी

108. निश्चयात्मक अर्थ में सही वाक्य है

(A) रमेश रोटी भी खाता है। “

(B) रमेश रोटी खाता है।

(C) रमेश रोटी ही खाता है।

(D) रमेश रोटी खाता है भी।

109. निम्नलिखित में संयुक्त स्वर है

(A) ए

(B) ओ

(C) ऐ

(D) उपर्युक्त सभी

110. निम्नलिखित में महाप्राण व्यंजन नहीं है

(A) घ

(B) झ

(C) प

(D)

111. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है

(A) पक्षी

(B) बटेर

(C) नेत्र

(D) गन्ना

112. निम्नलिखित में एकवचन-बहुवचन का सही-युग्म नहीं हैं

(A) गौ-गौएँ

(B) चौबे-चौबे

(C) बीघा-बीघे

(D) नदी-नदी

113. जातिवाचक संज्ञा शब्द से निर्मित भाववाचक संज्ञा शब्द है

(A) लड़कपन

(C) चतुराई

(B) बड़प्पन

(D) चढ़ाई

114. ‘यह किसका पराक्रमी बालक है-इस वाक्य में ‘यह’ किसका द्योतक है?

(A) पुरुषवाचक सर्वनाम

(B) निजवाचक सर्वनाम

(C) निश्चयवाचक सर्वनाम

(D) संबंधवाचक सर्वनाम

115. ‘काला घोड़ा’ वाक्यांश में ‘काला’ शब्द से बाक्यांश में क्या अंतर आया है ?

(A) ‘घोड़ा’ शब्द को विस्तार मिला

(B) ‘घोड़ा’ शब्द की व्याप्ति मर्यादित हुई।

(C) ‘घोड़ा’ शब्द का महत्व बढ़ गया

(D) इनमें से कोई नहीं

116) नीचे दिए गए शब्दों में नामधातु’ शब्द का चयन कीजिए।

VA) खिलवाना

(B) उठवाना

(C) बदलना

(D) हथियाना

117. अल्प विराम चिह्न (,) का उपयोग किस स्थान पर किया जाता है ?

A) जब एक ही शब्द भेद के दो-दो शब्दों के बीच में समुच्चयबोधक न हो वहाँ पर

(B) जब एक ही शब्द भेद के तीन या अधिक शब्द आवें और उनके बीच विकल्प में समुच्चयबोधक रहे, तब अंतिम शब्द को छोड़ शेष शब्दों के पश्चात

(C) समानाधिकरण शब्दों के बीच में

(D) उपर्युक्त तीनों प्रयोगों की स्थितियों में

118. भारत की राजधानी बताओ – इस वाक्य के अंत में किस विराम चिह्न का प्रयोग होगा?

A) प्रश्न चिह्न

B) पूर्ण विराम

C) अपूर्ण सूचक चिह्न

D) इनमें से कोई नहीं

19. क्यों री! क्या तू आँखों से अंधी है – इस वाक्य के अंत में किस विराम चिह्न का प्रयोग होगा?

(A) आश्चर्य चिह्न

(B) प्रश्न चिह्न

(C) निर्देशक चिह्न

(D) पूर्ण विराम

120. बढ़ता हुआ मनोविकार सूचित करने के लिए प्रयुक्त विराम चिह्न की दृष्टि से निम्नांकित में कौन-सा उदाहरण सही है ?

(A) शोक !! महाशोक !!!

XB) शोक, महाशोक!

4C) शोक! महाशोक!!

XD) शोक!! महाशोक!!

121. यह ‘महिला’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है

(A) औरत.

(B) नारी

(C) पत्नी

(D) अबला

122. मधुर बोलने वाले को एक शब्द में कहते हैं 

A) मृदुभाषी 

(B) सुभाषी

(C) अल्पभाषी

(D) बहुभाषी

123. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के प्रयोग से भाषा में

(A) विस्तार आता है

(B) नीरसता आती है

(C) कसावट आती है

(D) उपर्युक्त सभी

124. ‘दूसरों को पीड़ा पहुँचाना’ के लिए एक शब्द होगा

(A) परोपकारी

(B) परपीड़क

(C) परउपकारी

(D) परछिद्रान्वेषी

125. य, र, ल, व व्यंजनों को कहा जाता

(A) ऊष्म व्यंजन

(B) अतस्थ व्यंजन

(C) स्पर्श व्यंजन 

(D) सयुक्त व्यजन

126. आ, ई, ऊ, ऐ, ओ, औ में समानता का आधार यह है कि ये सभी

(A) प्लुत स्वर हैं

(B) दीर्घ स्वर हैं

(C) ह्रस्व स्वर है

(D) अनुस्वार हैं

127. निम्नांकित में से कौन-सा कथन सत्य (नहीं है,

(A) द्वंद्व समास में दो पदों के बीच योजक चिह्न (हाइफन) का प्रयोग किया जाना चाहिए।

(B) स्वरों की सहायता से उच्चरित वर्णों को व्यंजन कहा जाता है।

(C) उच्चारण में अनुनासिकता को व्यक्त करने के लिए चंद्रबिंदु का प्रयोग किया जाना चाहिए।

(D) संज्ञा शब्दों के साथ कारक चिह्न को जोड़कर लिखा जाता है।

128. खड़ी पाई वाले व्यंजनों के संयुक्त रूप उनकी खड़ी पाई को हटाकर बनाए जाते हैं। इस नियम का सटीक उदाहरण है।

(A) उचक्का

(B) बुढा

(C) ख्याति

(D) लट्टू

129. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।

(A) में बुधवार के दिन उपवास नहीं करता।

(B) शुभकार्य में हमेशा संकट आते हैं।

(C) साधु के दर्शन से मेरा मन गदगद हो गया।

(D) देश में अराजकता बढ़ रही है।

130. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिये

(A) फूल उसकी सुगंध से महक रहा है।

(B)- परीक्षा की मौजूदा प्रणाली में बदलाव होना चाहिए।

(C) लड़की ने ज़ोर से हँस दिया।

(D) उन्हें विविध विषयों का ज्ञान है।

131. निम्नांकित वाक्य के अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण) भाग का चयन कीजिये । “भुगतान करने के लिए उसने जेब में हाथ डाला तो उसमें केवल सौ रुपये मात्र थे।”

(A) भुगतान करने के लिए

(B) उसने जेब में

(C) हाथ डाला

(D) केवल सौ रुपये मात्र थे 

132. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिये। “यह धारणा पुरानी पड़ चुकी है कि स्त्रियाँ आजीवन पुरुषों के द्वारा संरक्षित होती हैं।”

(A) यह धारणा पुरानी पड़ चुकी है कि

(B) स्त्रियाँ आजीवन

(C) पुरुषों के द्वारा संरक्षित होती हैं

(D) वाक्य त्रुटिहीन है

133. ‘रंग बदलना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) परिवर्तन होना

(B) प्रभाव उत्पन्न करना

(C) डराना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

134. ‘कपटी मित्र’ किस मुहावरे का अर्थ है

(A) गुदड़ी का लाल 

(B) गाँठ का पूरा

(CH आँख का तारा 

(D) आस्तीन का साँप 

135. ‘हवा के घोडे पर सवार होना’ मुहावरा का उपयुक्त अर्थ है।

(A) कल्पना करना

(B) तेज गति से चलना

(C) जल्दी में होना

(D) बहुत जल्दी में होना

136. ‘अधजल गगरी छलकत जाये’ कहावत का अर्थ है

(A) डींग हाँकना

(B) इतरा कर चलना

(C) काम की हड़बड़ी

(D) काम टालना

137. विदेशी भाषा से हिंदी में आया उपसर्ग निम्नांकित में से कौन-सा है ?

(A) कम

(B) कु

(C) नि

(D) अन

138. निम्नांकित में से किस शब्द में गुण संधि का प्रयोग हुआ है?

(A) राजेश

(C) विद्यार्थी

(B) रामकुमार

(D) यद्यपि

139) निम्नांकित में से अव्ययीभाव समास का उदाहरण है

(A) मनमाना 

(B) डाकघर

(C) स्वादहीन

(D) आजीवन

140. ‘स्वयंभू’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(A) स्वयं सेवा करने वाले को

(B) स्वयं के पैर पर खड़े युवक को

(C) थोड़ी देर पहले पैदा हुए शिशु को

(D) जो स्वयं उत्पन्न हो

141. नीचे दिए गए वाक्यों में अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(A) शीघ्र ही ऐसा होने वाला है।

(B) वे कोई स्कूल नहीं खोले हैं।

(C) मैं आपसे यह कहना चाहता हूँ।

(D) उन्होंने सरलतापूर्वक उत्तर दिया।

142). “मुझे दुःख है कि आज एक बारात में जा रहा हूँ, इसलिए आपसे न मिल सकूँगा।”- उक्त वाक्य के संदर्भ में सही विकल्प का चयन कीजिए।

(A) अल्प विराम चिह्न का प्रयोग सही स्थान पर नहीं किया गया है

(B) पूर्ण विराम का प्रयोग सही स्थान पर नहीं किया गया है

(C) वाक्य में शब्द क्रम सही नहीं हैं

(D) उपर्युक्त तीनों सही हैं

143. दिए गए विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(A) सभी श्रेणी के लोग वहाँ आए थे।

(B) लड़का अच्छी चाल चलता है।

(C) तुम मेरी मदद पत्थर करोगे।

(D) हिंसक जीव मुझे क्या मारेंगे?

144. निम्नलिखित वाक्यों के शुद्धाशद्ध के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए। 

वाक्य 

1. शब्द केवल संकेत मात्र होते हैं।’

2. उसकी दृष्टि चित्र पर गड़ी थी।

MAY वाक्य क्रमांक 1 शुद्ध है

(B) वाक्य क्रमांक 2 शुद्ध है

C) वाक्य क्रमांक 1 और 2 दोनों अशुद्ध हैं

D) इनमें से कोई नहीं

145. नीचे दिए गए शब्दों में एक शब्द ‘अग्नि’ कापर्यायवाची है। वह शब्द है

(A) क्षिति

(B) दामिनी

(C) जुन्हाई

(D) कृशानु

146, नीचे दिए गए शब्दों में ‘प्राचीन’ शब्द का विलोम शब्द चुनिए।

(A) पुरातन

B) अर्वाचीन

(C) अन्त्य

(D) पौर्वात्य

147. निम्नलिखित में ‘खर’ शब्द के विभिन्न अर्थों के द्योतक शब्दों में कौन-सा शब्द सही नहीं है?

(A) गधा, 

(B) बाण

(D) बगुला

(C) तीक्ष्ण

148. ‘ऋति’ शब्द का क्या अर्थ है ?

(A) कल्याण

(B) अभ्युदय

(C) निंदा

(D) उपर्युक्त तीनों सही हैं 

149. “मुहावरे का स्वतंत्र प्रयोग नहीं किया जा सकता। उसे किसी वाक्य का अंग बनना पड़ता है।” उक्त कथन के लिए निम्नांकित में क्या सही है? 

(A) कथन अंशत: सही है

(B) कथन पूर्णतः सही है।

(C) कथन पूर्णतः गलत है।

(D) उपर्युक्त सभी गलत हैं-

150. “अंधे के आगे रोए, अपना दीदा खोए”-इस लोकोक्ति का क्या अर्थ है?

(A) जहाँ कोई व्यवस्था या न्याय नहीं हो

(B) एकाधिक दुर्गुण होना

(C) अयोग्य व्यक्ति के सामने अपनी बात रखना

(D) अपनी वस्तु खराब होने पर देखने वाले को दोष देना

151. ‘मुहावरा’ शब्द का मूल रूप ‘मुहाविरा’ है । ‘मुहाविरा’ मूलतः किस भाषा का शब्द है ?

A) अरबी

(B) उर्दू

(C) पश्तो

(D) इनमें से कोई नहीं

152. ‘आंच न आना’, ‘जले पर नमक छिड़कना’, ‘सिर घुनना’ – इन तीनों में लोकोक्ति नहीं है

(A) आँच न आना

(B) जले पर नमक छिडकना

(C) सिर धुनना

(D) उपर्युक्त तीनों

153. ‘तद्भव’ शब्द का उदाहरण है।

(A) लोटा

(B) आलमारी

(C) कर्म

(D) आँख

154. हिनहिनाना’ शब्द निम्नांकित में से किसका उदाहरण है।

(A) तत्सम 

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) विदेशी

155. निम्नांकित में से विदेशी शब्द का चयन कीजिये।

(A) चश्मा 

(B) भैंस

(D) चांद

(C) अगिन

156. निम्नांकित में से समानोचरित भिन्नार्थक शब्दयुग्म को चुनिये।

(A) धीरे-धीरे

(B) हाथों-हाथ

C) अनल-अनिल 

(D) घर-द्वार

157. निम्नलिखित उपसर्गयुक्त शब्दों में एक शब्द मूलत: हिन्दी का शब्द नहीं है, उस शब्द का चयन कीजिए।

(A) बेचारा 

(B) अचेत

C) निहत्था 

(D) भरपूर

158. विसर्ग संधि शब्द का चयन कीजिए।

(A) अधोगति 

(B) अहर्मुख

(C) हस्तिदंत

(D) वण्मास

159. कौन-सा शब्द अव्ययीभाव सामासिक शब्द है ?

(A) निडर

(B) कामचार

(C) मृदुमद

(D)  आशातीत

160. पीछे-पीछे चलने वाला’ के लिए सटीक एक शब्द है

A) अनुयायी 

(B) अनुगामी

(C) अग्रगामी

D) अन्यतम

161, सन्धि क्या है?

(A) दो वणों के मेल से होने वाला विकार

(B) दो वर्णों के मेल से बनने वाला शब्द

(C) दो वर्णों के मेल से बनने वाला व्यंजन

(D) दो वर्षों के मेल से बनने वाला स्वर

162. किस संधि के आधार पर ‘देवैश्वर्य’ शब्द का गठन हुआ है?

(A) दीर्घ स्वर संधि 

(B) गुरू स्वर संधि

(C) वृद्धि स्वर संधि 

(D) अयादि स्वर संधि

163. ‘अतएव’ में ……संधि है।

(A) स्वर

(B) विसर्ग

(C) व्यंजन

(D) उक्त तीनों नहीं

164. विसर्ग के बाद स्वर या व्यंजन के मेल से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे कहते हैं

(A) अयादि सन्धि

(B) यण सन्धि

(C) व्यंजन सन्धि

(D) विसर्ग सन्धि

165. ‘गुलाब’ शब्द है

(A व्यक्तिवाचक संज्ञा

(B) जातिवाचक संज्ञा

(C» भाववाचक संज्ञा

(D) द्रव्यवाचक संज्ञा

166. निश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण है

(A) यह

(B) कोई

(C) जैसा

1D) कौन

167. ‘मेधावी छात्र’ किस विशेषण का उदाहरण है ?

(A) संख्यावाचक 

(B) परिमाणवाचक

© गुणवाचक – 

(D) सार्वनामिक

168. निम्नांकित में से अकर्मक क्रिया के उदाहरण का चयन कीजिये।

(A) कृष्णकुमार ने गीता का पाठ किया।

(B) उसने भरपेट भोजन किया।

(C) पेड़ के नीचे बालक रो रहा था।

(D) उसने कुत्ते को लाठी से मारा।

169. किसी भाषा के मूल शब्द को कहते है

(A) तत्सम शब्द 

(B) देशी शब्द

(C) तद्भव शब्द 

(D) विदेशी शब्द

170. इनमें से कौन-सा शब्द देशज नहीं है।

(A) नींद

(B) तेदुआ

(C) खिड़की

(D) ठेस.

171. ‘अपील’ शब्द किस भाषा से संबंधित है ?

(A) उर्दू

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) अंग्रेजी

172. निम्नलिखित में देशज शब्द कौन-सा है ?

(A) दुकान 

(B) नशा

(C) डिबिया

(D) मलाई

173. स्रोत के आधार ‘ठेस’ शब्द किस श्रेणी के अंतर्गत शामिल है?

(A) तत्सम 

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) विदेशी

174. ‘गल्प’ शब्द हिन्दी में किस भाषा से लिया गया है?

(A) मराठी

(B) बंगला

(C) गुजराती 

(D) पंजाबी

175. निम्नलिखित में तत्सम तद्भव का सही युग्म(महीं है)

(A) घोटक-घोड़ा 

(B) घट-घड़ा

(C) घपला-गड़बड़ 

(D) कृष्ण-कान्ह

176. ‘लीची’ शब्द हिन्दी भाषा में किस भाषा से आया है?

(A) अरबी

(B) अंग्रेजी

(C) पुर्तगीज

(D) चीनी

177. कौन-सा शब्द सरस्वती का पर्यायवाची नहीं है ?

(A) वाग्देवी

(B) भारती

(C) महाश्वेता

(D) श्रीदेवी

178. ‘तम’ का विलोमार्थक शब्द है

(A) अधकार 

(B) तमिस्त्रा

(C) तिमिर

(D) आलोक

179. अनेकार्थी शब्द ‘जलज’ के अर्थ को निम्नांकित में से कौन-सा शब्द व्यक्त नहीं करता ?

(A) कमल

(B) शख

(C) सेवार

(D) जाल

180. कौन-सा शब्द ‘अंतर्धान’ पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(A) लुप्त

(By अदृश्य 

(C) ओझल 

(D) अंतर्निहित

181. रचना अनुसार वाक्य के कितने भेद होते हैं ?

(A) चार

(B) दो

(C) तीन

(D) पाँच

182 निम्नलिखित में परिणामबोधक संकुचित वाक्य’ है 

(A) ग्रह और उपग्रह सूर्य के आसपास घूमते हैं।

(B) इस समय वह गौतम के नाम से नहीं वरनबुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

(C) पत्ते सूख रहे हैं; इसलिए पीले दिखाई देते हैं।

D) न उसमें पत्ते न फूल थे।

183. अर्थ के अनुसार वाक्यों के कितने भेद होते हैं?

(A) आठ 

(B) सात

(C) छः

(D) नौ

184. निम्नांकित में कौन-सा वाक्य निषेधवाचक है?

(A) राजा नगर में नहीं आए।

(B) जिस देश में राजा नहीं रहता, वहाँ की प्रजा को शांति नहीं मिलती।

(C) राजा नगर में नहीं आए; इसलिए आनंद नहीं मनाया गया।

(D) उपर्युक्त सभी निषेधवाचक वाक्य हैं।

185. किस विराम चिह्न का प्रयोग शब्दों के युग्म में अथवा शब्दों को दोहराने में किया जाता है ?

(A) योजक चिह्न 

(B) निर्देशक चिह्न “

(C) लाघव चिह्न 

(D) त्रुटिपूरक चिह्न –

186. हर्ष, आश्चर्य, करुणा, घृणा, भय, विषाद आदि के मनोभावों को प्रकट करने के लिये वाक्य के अंत में  विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पूर्ण विराम

(B) अवतरण चिह्न

(C) योजक चिह्न

(D) विस्मयादि बोधक चिह्न

187. किसी उद्धरण के अंतर्गत कोई दूसरा उद्धरण होनेपर दूसरे उद्धरण के प्रारंभ व अंत में किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है ?

(A) अर्द्ध विराम

(B) योजक चिह्न

(C) इकहरा उद्धरण चिह्न

(D) दोहरा उद्धरण चिह्न

188. किस पद में उपयुक्त विराम चिह्न लगा है ?

(A) डॉ सुरेंद्र रायजादा, एम ए पी.एच.डी, डी लिट्।।

(B) डॉ सुरेंद्र रायजादा, एम.ए. पी एच.डी, डी लिट।

(C) डॉ. सुरेंद्र रायजादा, एम ए, पी.एच.डी., डी. लिट्. ।

(D) डॉ. सुरेंद्र रायजादा, एम.ए. पी.एच.डी.; डी. लिट् ।

189. सार्थक शब्दों का व्यवस्थित समूह जिससे कोई सम्यक अर्थ प्रकट होता है, कहलाता है

(A) शब्दावली “

(B) शब्द समूह

(C) वाक्य

(D) शब्द समुच्चय

190. “भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने जोरदार छक्का मारा ।” इस वाक्य में विधेय की पहचान कीजिये।

(A) भारतीय टीम के कप्तान

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) ज़ोरदार

(D) छक्का मारा

191. “अच्छा, अब तुम घर जाओ।” अर्थ की दृष्टि से यह किस प्रकार का वाक्य है ?

(A) विधानार्थक 

(B) आज्ञार्थक

(C) इच्छार्थक

(D) संकेतार्थक

192. “पं. जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि 15 अगस्त1947 को भारत का अपनी नियति से साक्षात्कार हो रहा था।” यह किस प्रकार का वाक्य है ?

(A) साधारण वाक्य

(B) मिश्रित या मिश्र वाक्य

(18) संयुक्त वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

193. निर्दयी, विरहणी और नरक-इन तीनों शब्दों के संदर्भ में कौन-सा विकल्प सही है ?

(A) ‘निर्दयी’ शब्द शुद्ध है।

(B) ‘विरहणी’ शब्द शुद्ध है।

(C) ‘नरक’ शब्द शुद्ध है

(D) उपर्युक्त तीनों शब्द शुद्ध हैं

194. निम्नलिखित शब्दों में जो शब्द शुद्ध है, उसका चयन कीजिए।

(A) अनुगृह

(B) सहस्र

(C) आल्हाद 

(D) सुगन्धि

195. महीधर, जारज एवं धाराधर- इन तीनों शब्दों के संदर्भ में सही विकल्प का चयन कीजिए।

(A) ‘महीधर’ शब्द शुद्ध है।

(B) ‘जारज’ शब्द शुद्ध है।

C) ‘धाराधर’ शब्द शुद्ध है

(D) उपर्युक्त तीनों शब्द शुद्ध हैं

196. नीचे दिए गए शब्दों में शुद्ध-अशुद्ध संबंधी सही विकल्प का चयन कीजिए।परिणित, द्वन्द, ततसार

(A) ‘परिणित’ शुद्ध शब्द है

(B) ‘द्वन्द’ शुद्ध शब्द है

(C) ‘ततसार’ शुद्ध शब्द है

(D) उपर्युक्त तीनों सही हैं

197. निम्नांकित में से वर्तनी की दृष्टि से त्रुटिपूर्ण शब्द को पहचानिये।

(A) आशीर्वाद

(B) विद्रूप

(C) लावण्य 

(D) कुमुदनी

198. निम्नांकित में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिये।

(A) उज्जवल

(B) कैलाश

(C) एरावत 

(D) द्वारका

199. कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?

(A) कनिष्ट 

(B) चिन्ह

(C) ब्राम्हण

(D) सभी

200. कौन-सा शब्द शुद्ध है ?

(A) चाँवल

(B) हृषीकेश

(C) अनाधिकृत

(D) कवियित्री

CG samparikshak 2022 Question Paper Pdf Download CLICK HERE

CG samparikshak 2022 Question Paper Pdf Download CLICK HERE

ये भी पढ़े 

टुटेजा ट्यूटोरियल प्रतियोगिता सारांश छत्तीसगढ़ BOOK 2021 का पीडीएफ बहुत ही जल्द लाने वाले है यदि आपको चाहिए तो नीचे कमेन्ट करो    

Leave a Comment