head CG Rajasva Nirikshak Question Paper 2017 With Answer Key
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Rajasva Nirikshak Question Paper 2017 With Answer Key

Download CG Vyapam (RI) Revenue Inspector Previous Question Papers Pdf 

CG RI Question Paper 2018 PDF

सीजी व्यापम राजस्व निरीक्षक पिछला पत्र – 2021 updated

डाउनलोड करे छत्तीसगढ़ व्यापम राजस्व निरीक्षक 2017 परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी में CG Vyapam RI  Rajasva Nirikshak Question Paper PDF Download

CG RI OLD Question Paper   क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस क्यों जरुरी है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है.
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है..
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है.
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है

छत्तीसगढ़ व्यापम राजस्व निरीक्षक क्वेश्चन पेपर 2017

CG RI Previous Year Question Paper With Answer PDF काफी मददगार साबित होगा. नीचे दी गई Download बटन पर Click करके PDF को Download कर सकते हैं

FREE GK NOTES –  Join Telegram Channel Click Here

pdf download

निर्देश:- –  यदि पीडीऍफ़ फ़ाइल Download न हो तो इस नंबर में ………….. Whatsapp करे मै आपको फ्री में Question Paper दूंगा |

FREE GK PDF NOTES –  Join Telegram Channel Click Here

cg rajsav nirikshak question paper with answer

कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान

कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान

  1. वह सॉफ्टवेयर, जो कि आपको किसी अन्य के कम्प्यूटर के उपयोग का आधिकारिक हक प्रदान करता है, कहलाता है

(A) ट्रोजन हॉर्स

(B) रूटकिट

(C) बॉट

(D) वॉर्म

  1. कौन-सा एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है?

(A) मैकेफि (McAtee)

(B) नॉर्टन (Norton)

(D) विप्रे (VIPRE)

(C) क्विकहॉर्स (QuickHorse)

  1. आजकल मानक ऐनीमेशन हेतु फ्रेम रेट क्या है?

(A) 6 fps

(B) 24fps

(C) 124fps

(D) 160 fps

  1. कौन-सा एक कम्प्यूटर एनीमेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?

(A) फ्लैश

(B) माया

(C) पाइथन

(D) फ्लिपबुक

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑप्टिकल ड्राइव है?

(A) हार्ड डिस्क ड्राइव

(B) सी.डी. ड्राइव

(C) डी.वी.डी. ड्राइव

(D) (B) एवं (C) दोनों

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध सही है, यदि छोटे से बड़े क्रम में व्यवस्थित किया जाए?

(A) 1 bit < 1 nibble<1 byte < 1 TB

(B) 1 bit <1 nibble<1 MB<1 KB

(C) 1 bit < 1 byte<l nibble<1 KB

(D) 1 bit <1 nibble<1 TB<1 MB

  1. SERP क्या है?

(A) Search Engine Results Program

(B) Search Engine Results Provider

(C) Search Engine Results Page

(D) Search Engine Resource Program

  1. Mozilla Firefox है एक

(A) ब्राउज़र

(C) कम्पाइलर

(B) एडिटर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. वह लेडी, जिसने चार्ल्स बैबेज के साथ कार्य किया एवं जिसे पहला कम्प्यूटर प्रोग्रामर माना गया है

(A) लेडी नेस्टा

(B) लेडी फार्डर

(C) लेडी ऑगस्टा एडा

(D) लेडी स्मिथ

  1. ‘GIGO’ पद कम्प्यूटर की किस विशेषता से संबंधित है?

(A) गति

(B) स्वचालित

(C) शुद्धता

(D) विश्वसनीयता

  1. प्रिंटेड सर्किट बोर्ड को कहा जाता है

(A) अस्थिमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

(B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)

(C) रीड-ओन्ली मेमोरी (ROM)

(D) मदरबोर्ड

  1. ‘स्ट्रैटी (Strati) क्या है?

(A) सुपरकम्प्यूटर

(B) 3-D प्रिंटेड इलेक्ट्रिक कार

(C) रोबोट

(D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस आपको कागज के दोनों तरफ मुद्रण करने देता है?

(A) फ्यूजर

(B) ड्यूप्लेक्सर

(C) टोनर

(D) कागज की अदला-बदली करने वाली इकाई

  1. उच्च गुणवत्ता वाला डिजिटल प्रिंट, जिसे पॉलीविनाइल क्लोराइड की शीट पर प्रिंट किया जाता है, कहलाता है –

(A) फ्लेक्स

(B) बैनर

(C) पोस्टर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. कौन-सा एक फ्री (मुफ्त) ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?

(A) सिलेबल (Syllable) 

(B) स्काई ओ. एस. (Skyos)

(C) GIISICI (Linus)

(D) फ्री बी.एस.डी. (FreeBSD)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है?

(A) आइ. ओ. एस. (ios)

(B) ब्लैकबेरी (BlackBerry)

(C) मीगो (MeeGo)

(D) उपर्युक्त सभी

  1. एक्सेल में सेल E10 में फॉर्मूला लिखने हेतु सही विकल्प ह –

(A) A1+BI

(B) +Al+Bl

(C) SUM(AI, BI)

(D) =AI+B1

  1. एम.एस.-वर्ड सॉफ्टवेयर में पैराग्राफ के लिए ली गयी अस्थायी लेफ्ट या राइट मार्जिन को कहते हैं 

(A) इंडेन्ट

(B) गटर

(C) फुटनोट

(D) फुटर

  1. कौन-सा चीन का एक प्रचलित सर्च इंजन है?

(A) डकडगो (DuckDuckGo) 

(B) बैदू (Baidu)

(C) बिंग (Bing)

(D) चाचा (ChaCha)

  1. HTML का उपयोग…तैयार करने हेतु किया जाता है

(A) वेब पेज

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) हाई-लेवल प्रोग्राम

(D) मशीन लैंग्वेज प्रोग्राम

सामान्य हिन्दी

  1. अम्बर-पनघट में डुबो रही तारा-घट उषा-नागरी’ में कौन-सा. अलंकार है?

(A) रूपक

(B) यमक

(D) उपमा

(C) श्लेष

  1. “श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार बरनौ रघुवर विमल जस, जो दायक फल चार ।।” किस छंद का उदाहरण है?

(A) हरिगीतिका

(B) गीतिका

(C) चौपाई

(D) दोहा

  1. ‘पलक’ किस भाषा का शब्द है?

(A) हिन्दी

(B) संस्कृत

(C) फारसी

(D) अरबी

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है ?

(A) इंदिरा

(B) कमला

(C) पना

(D) अरुणा

  1. ‘गाल बजाना’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) एक प्रकार का बाजा

(B) डींग हाँकना

(C) पूजा करना

(D) उपर्युक्त में से काई नहीं

  1. सब धान बाइस पसेरी का अर्थ है

(A) अधिकता से सुविधा होना

(B) बहुत महंगा होना

(C) बहुत सस्ता होना

(D) अच्छा-बुरा सबको एक समझना

  1. बोलते समय उच्चारण की स्पष्टता के लिए किसी अक्षर पर विशेष बल देने की क्रिया को कहते हैं

(A) निपात

(B) संगम

(C) युग्मक

(D) बलाघात

  1. हिन्दी में कारकों की संख्या है –

(A) आठ

(B) दस

(C) छ:

(D) चार

  1. ‘हरफनमौला कौन-सा समास है?

(A) अव्ययीभाव

(B) द्वंद्व

(C) तत्पुरुष

(D) द्विगु

  1. एस के अवयवों की संख्या है

(A) नौ

(B) दस

(C) चार

(D) छ:

general english

  1. She said, “When can I go?”.

Choose the correct transformation of the above sentence into indirect speech.

(A) She wanted to know when she could go.

(B) She wanted to know when she should go.

(C) She wanted to know when can she go.

(D) She wanted to know when to go.

  1. Choose one word substitute for ‘one who escapes from a hard realities’.

(A) Escapist

(B) Rapist

(C) Polyglot

(D) Benefactor

  1. Which of the following is not a synonym for the word ‘inundate’?

(A) Deluge

(B) Swamp

(C) Engulf

(D) Drain

  1. Choose the correct antonym for ‘glossy”

(A) Sleek

(B) Glassy

(C) Lustrous

(D) Matt

  1. Choose the word which is correctly spelt in British English

(A) Vilain

(B) Vellain

(C) Villain

(D) Villian

  1. Choose the sentence which is not correct.

(A) His Mathematics are weak.

(B) Mathematics is an exact science.

(C) The news is good.

(D) The news are good

***************************

  1. “She went straight home” In the above sentence the word ‘straight’ is used as

(A) adjective

(B) adverb

(C) preposition

(D) verb

  1. “After the shower was over the sun shone out again.” In the above sentence the word ‘after’ is used as

(A) preposition

(B) interjection

(C) adverb

(D) conjunction

  1. Choose the expression in which the use of preposition is correct.

(A) He refused to answer me.

(B) We entered into the room.

(C) I asked a question to him.

(D) I could not answer to the question.

  1. “They gave the child an injection.” Which of the following is not a correct transformation of the above sentence into passive voice?

(A) The child was given an injection.

(B) An injection was given the child.

(C) An injection was given to the child.

(D) They gave an injection to the child.

गणित 

  1. एक लड़का अपने घर से 4km/hr की चाल से चलता है और अपने स्कूल 5 मिनट देरी से पहुँचता है। यदि उसकी चाल 5 km/hr होती, तो वह 10 मिनट पहले पहुँचता। उसके स्कूल की घर से दूरी होगी

(A) 5 km

(C)7km

(B) 6 km

(D) 8 km

  1. एक संकण्ड, एक घंटे का कितना दशमलव है?

(A) .0029

(B) .00027

(D) .00028

  1. किसी नाव की गति स्थिर पानी में 10 Km/hr है। यदि वह समान समय में प्रवाह की धारा के साथ 26Km/hr और प्रवाह की धारा के विरूद्ध 14km/hr चलती है, तो धारा की गति है –

(B) 4.5 Km/hr

(A) 4Km/hr

(C) 5 Km/hr

(D) 3 Km/hr

  1. एक रेलगाड़ी 45 Km/hr की चाल से चलने पर किसी एक स्थान से गुजरने हेतु 10 सेकण्ड का समय लेती है। रेलगाड़ी की लम्बाई है

(A) 120m

(B) 125m

(C) 128m

(D) 450 m

  1. पुरूषों और महिलाओं के एक संयुक्त समूह की औसत आयु 35 वर्ष है यदि पुरूषों की औसत आयु 36 वर्ष और महिलाओं की औसत आयु 32 वर्ष हो तो उस समूह में पुरुषों और महिलाओं के प्रतिशत होंगे क्रमश:

(A) 75% और 25%

(B) 70% और 30%

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) 25% और 75%

  1. कमल और आशरा की मासिक आय 4:3 के अनुपात में है। उनके मासिक व्यय 3 : 2 के अनुपात में है। दोनों ही रू 500 प्रति माह की बचत करते हैं। उनकी कुल मासिक आय क्या है?

(A) 8400 रू

(B) 4,800 रू

(C) 4,200 रू

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. एक नगर में 25 प्रतिशत परिवारों के पास फोन है और 15 प्रतिशत के पास कार है, 66 प्रतिशत परिवारों के पास न तो कार और न फोन। 2000 परिवारों के पास कार और फोन दोनों है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है? 
  2. 10% परिवारों के पास कार और फोन दोनो है। 
  3. 35% परिवारों के पास या तो कार या फोन । 
  4. नगर में 40000 परिवार रहते हैं।

(A) 1 और 2 सही है

(C) 2 और 3 सही है

(B) 1 और 3 सही है

(D) 1, 2 और 3 सही है

  1. एक व्यक्ति ने दो घड़ियाँ A और B 650 की कुल कीमत पर खरीदी। वह दोनों घड़ियों को समान विक्रय-मूल्य पर A को 20% लाभ पर और B को 25% हानि पर बेचता है। A और B के क्रय-मूल्य होंगे, क्रमशः

(A) रू 225 और रू425 

(B) रू 250 और रू400

(C) रू 275 और रू 375 

(D) रू 300 और रू 350

  1. A तथा B की आयु 6:5 के अनुपात में है एवं अनकी आयु का योग 44 वर्ष है 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?

(A) 8:7

(B)7:6

(C) 6:5

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. यदि एक टेलीविजन सेट का मूल्य 26 प्रतिशत बढ़ा दिया जाए, 50. तो नया मूल्य कितना प्रतिशत घटाया जाए ताकि मूल्य, मूलस्तर पर वापस आ जाए?

(A) 15%

(B) 25%

(C) 20%

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. तीन परीक्षाओं में जिनमें प्रत्येक का कुल योगांक 500 है, एक विद्यार्थी को प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा में क्रमश: 46% और 56% अंक प्राप्त हुए। 60% का समग्र अंक प्राप्त करने के लिए तीसरी परीक्षा में उसे कितने अंक प्राप्त करने आवश्यक है?

(A) 450

(B) 400

(C) 350

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. एक वर्गाकार तालाब की प्रत्येक भुजा 2m की तथा उसकी गहराई 1 m है। अगर उस तालाब को बिना उसकी गहराई बदले एक ऐसे गोल तालाब के रूप में बड़ा किया जाए जिसका व्यास वर्ग के विकर्ण के बराबर हो, तो उसमें से निकलने वाली मिट्टी का आयतन क्या होगा?

(A) (r-4)m’

(B) (47-4)m’

(C) (477-2)m’ 

(D) (27-4)m

  1. एक दीर्घवृत्त का क्षेत्रफल, एक वृत्त के क्षेत्रफल का दुगुना है। दीर्घवृत्त का दीर्घ व्यास उसके लघु व्यास का दुगुना है। वृत्त की त्रिज्या है

(A) दीर्घवृत्त के लघु व्यास का 50 प्रतिशत

(B) दीर्घवृत्त के दीर्घ व्यास का 50 प्रतिशत

(C) लघु व्यास के बराबर

(D) दीर्घ व्यास के बराबर

  1. यदि समान क्षमता के 16 पम्प एक टंकी को 7 दिनों में भर सकते हैं, तो उसी टंकी को 5 दिनों में भरने के लिए कितने अतिरिक्त पम्पों की आवश्यकता होगी?

(A) 6

(B)7

(C) 14

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. यदि किसी त्रिभुज के कोण 4: 3:2 के अनुपात में है, तो त्रिभुज है –

(A) अधिककोणीय त्रिभुज 

(B) समकोणीय त्रिभुज

(C) न्यूनकोणीय त्रिभुज 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

56.एक आयताकार पानी की टंकी शीर्ष पर 15m x6m तथा 10m गहरी है। इसमें पूरा पानी भरा है। इससे कितना पानी निकाला जाए कि जल-स्तर 1m नीचे हो जाए?

(A) 90000 लिटर

(B) 45000 लिटर

© 4600 लिटर

(D) 900 लिटर

  1. एक शंकु का आयतन एक गोले के आयतन के बराबर है यदि शंकु के आधार की त्रिज्या गोले की त्रिज्या की दुगुनी है, तो शंकु की ऊँचाई तथा इसके आधार की त्रिज्या का अनुपात होगा

(A) 2:1

(B) 12

(C) 1:1

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. 2017 घात 22 को 23 से भाग देने पर शेषफल होगा –

(A)1

(B)O

(C) 9

(D). 6

  1. 17100 के अन्तिम तीन अंक होंगे –

(A) 000

(B) 001

(C)625

(D) 376

  1. दो धन पूर्णाकों का योग 62 है तथा उनका लघुत्तम समापवर्त्य 168 है। दोनों संख्याएँ हैं

(A) 26 और 26

(B) 24 और 28

(C) 30 और 22

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. (2x2x2+3x3x3)17 विभाज्य है

(A) 5 से

(C) 125 से

(D) 25 से

(D) उपर्युक्त सभी

  1. यदि दो संख्याओं का अनुपात 3:2 है एवं उनका म.स. 16/ है, तब उनका ल.स. होगा ?

(A) 45

(B) 30

(C) 90

(D) ज्ञात नहीं किया जा सकता

  1. एक रेलगाड़ी पहली 300 कि.मी. की दूरी 30 km/hr की औरत चाल से तय करती है और आगे समान दूरी 60 km/hr की औसतचाल से तय करती है। कुल दूरी के लिए रेलगाड़ी की आँस चाल होगी

(A) 35km/hr

(B) 40km/hr

(C) 42 km/hr

(D) 45 km/hr

  1. यदि A= 1, B= 2,C-3 आदि हो, तो 2×3+8+4-5 क्या होगा?

(A) C

(B) D

(C) E

(D) F

  1. छ: दोस्त A, B, C, D, E और F षट्कोणाकार (Hexagonal) मेज की भुजाओं की तरफ एक खेल खेलने के लिए निम्नलिखित क्रमानुसार बैठे हैं:
  2. EA के बिल्कुल विपरीत बैठा है और B के ठीक दायीं ओर बैठा है।
  3. D,A और B के बीच बैठा है और C के बिल्कुल विपरीत बैठा है । 

बताइए कि B के विपरीत कौन बैठा है?

(A) A

(B) E

(C)C

(D) F

  1. यकृत: हृदय : वृक्क : ?

(A) खून

(B) नाक

(C) फेफड़ा

  1. निम्नलिखित में कौन-सा विषम राज्य है?

(A) छ.ग.

(B) उत्तरांचल

(C) झारखण्ड

(D) तेलंगाना

  1. निम्नलिखित श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात करें : 6, 13, 32, 69, 130 ?

(A) 232

(B) 221

(C)225

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. खाली स्थान में कौन-सी संख्या आएगी? 507, 251, ……. 59, 27. 11

(A) 117

(B) 133

(C) 123

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित श्रेणी में अगला पद क्या होगा ? ABC, BCE,CEG,DGK,? (विलोपित)

(A) EKW

(B) ESW

(C) EKX

(D) EKM

(D) पेशाब

सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

  1. निम्नलिखित में से किस चक्रवात ने विशाखापट्टनम को प्रभावित किया ?

(A) वरदा

(B) अशूबा

(C) हुदहुद

(D) चपला

  1. चाय तथा कॉफी के अधिकतर पौधे लगाए जाते हैं

(A) जलोढ़ मृदा में

(B) काली मृदा में 

(C) पर्वतीय मृदा में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें:

सूची-1 सूची-2

(A) ताँबा 1. खेतड़ी

  1. बैलाडीला (C) लोहा
  2. कोलार (D) कोयला

 a b c d

(C)1324

  1. हाल ही की नोटबंदी के पश्चात् रू 2,000 के नोट पहले कहाँ छपने प्रारंभ हुए?

(A) देवास

(B) नासिक

(C) सालबोनी

(D) मैसुरू

  1. प्रति व्यक्ति आय संबंधित है –

(A) प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद से

(B) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय से

(C) प्रति व्यक्ति विशुद्ध राष्ट्रीय आय से

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में केरल के बाद किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है?

(A) गोवा

(B) कर्नाटक 

(C) मिजोरम

(D) त्रिपुरा

92.भारत सरकार द्वारा सकल घरेलू उत्पाद की गणना करने के लिए किस वर्ष को आधार-वर्ष बनाया गया है?

(A) 2010-11

(B) 2011-12

(C) 2004-05

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. भारत में कृषि क्षेत्र में न्यून वृद्धि दर का प्रमुख कारण :

(A) आधुनिक तकनीकों के प्रयोग में कमी

(B) सिंचाई सुविधाओं का अभाव

(C) वर्षा की कमी

(D) खाद के उपयोग में कमी

  1. भारत में कौन-सी संस्था समाप्त कर दी गयी है?

(A) वित्त आयोग

(B) योजना आयोग

(C) भारतीय खाद्य निगम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. वर्तमान में भारतीय मुद्रा के किस मूल्य का नोट प्रचलन में

(A) 100 रु

(B) 500 रू

(C) 1,000 रू

(D) 2,000 रू

  1. भारत में कौन-सी योजना 8 अप्रैल, 2015 को प्रारंभ की , थी?

(A) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

(B) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

(C) अटल पेंशन योजना

(D) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

  1. जब किसी पत्थर को एक रस्सी के एक सिरे पर बाँधकर : वृत्त घुमाया जाता है, तो यह वृत्त में घूमना जारी रखता है। इसका कारण है

(A) गुरुत्वीय बल

(B) अभिकेन्द्री बल

(C) अपकेन्द्री बल 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(A) बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होता है तथा इसकी आवृत्ति न्यूनतम होती है।

(B) बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होता है तथा इसकी आवृत्ति  अधिकतम होती है।

(C) बैंगनी प्रकाश की आवृत्ति न्यूनतम होता है तथा इसकी तरंगदैर्ध्य अधिकतम होती है।

(D) बैंगनी प्रकाश की तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है तथा इसकी आप अधिकतम होती है।

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश नहीं है?

(A) बल

(B) संवेग

(C) ऊर्जा

(D) वेग

  1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा गलत है?

(A) टिटेनस – बैक्टीरिया

(B) रेबीज – वायरस

(C) डिप्थीरिया – प्रोटोजोआ

(D) डायबिटीज-डिजेनरेटिव डिजीज

101, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(A) अमीनो अम्ल प्रोटीन से संबंधित है।

(B) एन्जाइम जैव उत्प्रेरक है।

(C) प्रोटीन एक पॉलीपेप्टाइड चेन है।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित गैसों में से किसका घनत्व सबसे कम होता है?

(A) ऑक्सीजन

(B) हीलियम

(B) नाइट्रोजन

(D) हाइड्रोजन

103 .निम्नलिखित में से कौन-सा पादप पोषक नहीं है?

(A) सोडियम

10 फॉस्फेट

(B) पोटैशियम

(D) आर्सेनिक

  1. यदि लोकसभा का स्पीकर अपने राजनीतिक दल से त्यागपत्र,दे देता है (52 वें संशोधन के संदर्भ में) तो क्या होगा?

(A) वह सदन का सदस्य नहीं रह सकता।

(B) वह सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित हो जाएगा।

(C) सदन में उसकी सदस्यता बनी रहेगी।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. लोक सभा का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अयोग्यता कौन निश्चित करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) राष्ट्रपति, निर्वाचन आयोग की सम्मति से

(C) न्यायपालिका

(D) भारत सरकार

  1. संविधान की प्रस्तावना में लिखे गए निम्नलिखित शब्दों का सही क्रम क्या है?
  • 1. स्वतंत्रता
  • 2. समानता
  • 3. भ्रातृत्व
  • 4.न्याय

ANSWER – (D) 4,1, 2.3

  1. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संदर्भ में इनमें से कौन सुमेलित नहीं है?

(A) डॉ. एस.राधाकृष्णन

(B) डॉ. एस.डी.शर्मा

एम. हिदायतुल्लाह

(D) आर. वेंकटरमन

  1. संविधान के अनुच्छेद 368 को संशोधित करने के लिए एक विधेयक लोक सभा में विचाराधीन है। मतदान के समय 271 सदस्य उपस्थित थे और सदन सर्वसम्मति से विधेयक को पारित कर देता है। अब विधेयक का क्या होगा? 

(A) विधेयक पारित घोषित किया जाएगा।

(B) विधेयक पारित घोषित नहीं होगा।

(C) स्पीकर के हस्ताक्षर के बाद विधेयक पारित घोषित होगा।

(D) विधेयक राज्य सभा को भेजा जाएगा।

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा वैदिक विज्ञान वर्तमान समय में काफी प्रशंसनीय है और पुनर्जीवित किया गया है?

(A) चिकित्सा

(B) गणित

(C) खगोल – विज्ञान

(D) भौतिकी

  1. मौर्य काल में निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केन्द्र था?

(A) तक्षशिला

(B) नालंदा

(D) उज्जैन

  1. निम्नलिखित में से दिल्ली के किस सुलतान के समय में दक्षिण भारत को विजित किया गया?

(A) बलबन

(B) जलालुद्दीन खिलजी

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) गियासुद्दीन तुगलक

  1. इनमें से किस गवर्नर जनरल ने हड़प के सिद्धान्त की नीति प्रारंभ की ?

(A) वारेन हेस्टिंग्ज

(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(C) लॉर्ड वेलेजली

(D) लॉर्ड डलहौजी

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में 1907 में प्रथम फूट पड़ी?

(A) सूरत अधिवेशन 

(B) अहमदाबाद अधिवेशन

(C) पूना अधिवेशन 

(D) बम्बई अधिवेशन

  1. निम्नलिखित में से किस योजना द्वारा 1947 में भारत का विभाजन हुआ?

(A) यंग योजना

(B) वेवेल योजना

(C) माउंटबेटन योजना 

(D) मॉन्टगोमरी योजना

  1. निम्नलिखित में से किस तिथि को भारत गणराज्य बना?

(A) 15 अगस्त, 1947 

(B) 26 नवम्बर, 1949

(C) 26 जनवरी, 1950 

(D) 1 अप्रैल, 1952

  1. निम्नलिखित में से किस शहर का देशांश सबसे अधिक है?

(A) मुम्बई

(B) दिल्ली

(C) रायपुर

(D) चेन्नई

  1. फेरेल नियम के अनुसार कोरिओलिस बल हवा को विक्षेपित करता ह

(A) उत्तरी गोलार्ध में बायीं ओर तथा दक्षिणी गोलार्ध में दायीं ओर

(B) उत्तरी गोलार्ध में दायीं ओर तथा दक्षिणी गोलार्ध में बायीं ओर

(c) (A) तथा (B) दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

120, सतपुड़ा तथा विनय के मध्य कौन-सी नदी बहती है?

(A) गोदावरी

(B) गंडक 

(C) नर्मदा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

समसामयिक घटना

  1. इस राज्य में टिन अयस्क संग्रह सर्वाधिक मिलता है ?

(A) तोंगपाल क्षेत्र

(B) कटेकल्याण क्षेत्र में

(O) पदपुर क्षेत्र में

(D) बचेली क्षेत्र में

  1. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?

(A) दलबीर सिंह सुहाग के पश्चात् बिपिन रावत स्थल सेना के मुखिया हैं

(B) अरूप राहा के पश्चात् बी.एस. धनोआ नए वायु सेना प्रमुख हैं

(C) जे. एस. खेहर भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं।

(D) नाबाम तुकी अरूणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हैं

123.26 जनवरी 2016 को भारत के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) फॅकायस हॉलेंडे

(B) एन्जेला मर्केल

(C) शिंजो आबे

(D) थेरेसा मे

  1. इस राज्य के 2018 के राज्य अलंकरण पुरस्कारों में पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान किसे दिया गया?

(A) श्री राजकमल नाइक 

(B) श्री विनोद कुमार शुक्ल

(C) श्री नरेश मिश्र

(D) श्री अतिम पाटले

  1. इस राज्य के पुनाराम निषाद का संबंध निम्न में से किससे है।

(A) खेल

(B) संगीत

(C) हस्तकला

(D) राजनीति

  1. बॉब डिलन को निम्न में से किसके लिए 2018 का नोबेल पुरस्कार दिया गया?

(A) भोतिकी

(B) रसायन

(C) शांति

(D) साहित्य

127.63वाँ दादासाहेब फाल्के पुरस्कार इनमें से किसे दिया गया?

(A) मनोज कुमार

(B) शशि कपूर 

(C) गुलजार 

(D) प्राण

  1. निम्नलिखित में से क्या जूनियर विश्व कप हॉकी के बारे सही है?
  • 1. यह प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होता है।
  • 2. पुरूष जूनियर विश्व कप हॉकी 2016 लखनऊ में आयोजित
  • 3. महिला जूनियर विश्व कप हॉकी 2016 मेलबर्न में आयोजित .
  • 4. पुरूष जूनियर विश्व कप हॉकी 2016 में फाइनल में भारत में 
  • 5. पुरूष जूनियर विश्व कप हॉकी 2016 के लिए हरजीत सिंह च टीम के कप्तान थे।

(A) 1,2,3,4

(B) 2, 3, 4,5

(C) 3, 4, 5, 1

(D) 4, 5, 1, 2

  1. ‘इंद्र नेवी द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास भारत ने निम्न में। किस देश के साथ किया था?

(A) फ्रान्स

(B) जर्मनी

(0) अमेरिका

(D) रूस

  1. भारत में पहली बार जल बस परियोजना का आरंभ । से किस राज्य ने किया है?

(A) पजाब

(B) महाराष्ट्र

(0) ओडिशा

(D) मध्यप्रदेश

  1. 2016 में बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात का नाम से क्या है?

(A) हुदहुद

(B) फाइलिन

(c) निलोफर

(D) वरदा

(B) फाइलिन

  1. सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव निम्न में से कहाँ आयोजित था 

(A) ओडिशा

(C) गोवा

(B) असम

(D) मणिपुर

135, रूचिता विनेरकर निम्न में से किस खेल से संबंधित है

(A) स्क्वॉश

(C) टेनिस

(B) निशानेबाजी

(D) हॉकी 

छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्य ज्ञान जानकारी

  1. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें –
सूची-1     सूची-2
(a) इस राज्य का शिमला 1.अम्बिकापुर
(B) साल जंगलों का द्वीप 2. लाफागढ़
(c) इस राज्य का प्रथम जैव प्रौद्योगिकी पार्क 3. मैनपाट
(d) इस राज्य का चित्तौड़गढ़ 4. बस्तर

               A B  C D

ANSWER-  3  4  1  2 

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार इस राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

(A) दंतेवाड़ा

(B) सुकमा

(C) नारायणपुर

(D) बीजापुर

  1. भारत में निम्नलिखित में से किस अयस्क के उत्पादन में इस राज्य का प्रथम स्थान है?

(A) कैल्कोपाइराइट

(B) टिन

(c) हेमेटाइट

(D) बॉक्साइट

  1. निम्नलिखित में से जिलों की किस जोड़ी में उच्चतम एवं न्यूनतम साक्षरता दर है?

(A) धमतरी- दंतेवाड़ा

(B) राजनांदगांव – बीजापुर

(c) दुर्ग-सुकमा

(D) रायपुर – कोंडागांव

  1. इस राज्य में लोक सभा की कितनी सीटें है?

(A) 11

(B) 12

(C) 13

(D) 14

  1. ‘भोजली’ के संबंध में क्या सही नहीं है?

(A) यह इस राज्य का एक गीत है।

(B) यह भूमि जल से संबंधित गीत है।

(C) यह किसानों के द्वारा गाया जाता है।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राधिकारी इस राज्य का संवैधानिक प्रमुख है?

(A) मुख्य न्यायाधीश

(B) महाधिवक्ता

(c) राज्यपाल

(D) लोकपाल

  1. इस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था के कितने स्तर कार्यान्वित है?

(A) दो स्तर

(B) तीन स्तर

(c) चार स्तर

(D) इनमें से कोई नहीं

.144. इस राज्य के स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राधाबाई का किससे संबंध नहीं है?

(A) महिला उत्थान

(B) अस्पृश्यता निवारण

(C) गांधीजी के आन्दोलन

(D) उन्होंने चिकित्सा शिक्षा इंग्लैण्ड में प्राप्त किया

145, इस राज्य में कलचुरी वंश के शासन का संस्थापक इनमें से कौन था?

(A) कलिंगराज

(B) कमलराज

(C) कोकल्लदेव

(D) परसोजी

  1. इनमें से किस भोंसला शासक के शासनकाल में इस राज्य में सूबा व्यवस्था लागू की गई?

(A) बिंबाजी

(B) व्यंकोजी

(C) चिमणाजी

(D) परसोजी

  1. निम्नलिखित में से किस वर्ष में इस राज्य में हनुमान सिंह के नेतृत्व में सिपाही विद्रोह हुआ?

(A) 1855 ई.

(B) 1856 ई.

(C)  1857

(D) 1858 ई.

  1. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान में स्थानीय लोगों ने 1920 में प्रथम सत्याग्रह किया?

(A) धमतरी

(B) रूद्री

(C) कंडेल

(D) गट्टासिल्ली

  1. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस करद राज्य में ब्रिटिश शासनकाल में दो आदिवासी विद्रोह हुए?

(A) राजनादगांव

(B) कांकेर

(C) बस्तर

(D) कवर्धा

  1. इस राज्य का सबसे ऊँचा भाग है

(A) जारंग पाट

(B) मैनपाट

(C) जशपुर पाट

(D) सामरीपाट

CG Vyapam All Question paper pdf Download click here

CG Vyapam All Solved Paper 2003-2021 Pdf Download click here

हमारा मुख्य उद्देश्य CG VYAPAM परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराना है।  साथ ही CGPSC + VYAPAM की तैयारी कर रहे है उन्हें क्वेश्चन पेपर  उपलब्ध कराना है आपको जो भी क्वेश्चन पेपर चाहिए कमेंट करके जरुर बताये

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

Download बटन पर क्लिक करते ही आपका PDF डाउनलोड हो जायगा, जिसे आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है और बाद में पढ़ सकते हैं.

कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

6 thoughts on “CG Rajasva Nirikshak Question Paper 2017 With Answer Key”

Leave a Comment