छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य का इतिहास सामान्य ज्ञान CG Bhasa Sahitya Ka Itihas

छत्तीसगढ़ी भाषा का विकास एवं इतिहास से CGPSC PRE में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न 

CGPSC Pre Old Question Paper 2000-2019

  1. रामप्रताप बुक के रचयिता कौन हैं ? CG PSC (Lib.)2017]
    (A) गोपाल चन्द्र पान
    (B) माखन चन्द्र
    (C) गोपाल चन्द्र और माखन चन्द्र
    (D) भास्कर भट्ट
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(E)

पुस्तक रामप्रताप रामराज्य (नाटक) रामकथा छत्तीसगढ़ी रामायण छत्तीसगढ़ रमायेन रामाश्वमेघ रामायण सार संग्रह पंचामृत रमायन रचयिता गोपाल चन्द्र मिश्र एवं माखन मिश्र मालिकराम त्रिवेदी कपिलनाथ कश्यप पं. सुन्दरलाल शर्मा हेमनाथ यदु बाबू रेवाराम गंगाधर मिश्र जगन्नाथ प्रसाद भानु

02.. “रामाश्वमेघ” के रचयिता कौन हैं? [CGPSC (ARTO)2017]
(A) भास्कर भट्ट .
(B) बाबू रेवाराम
(C) गंगाधर मिश्र
(D) गोपाल चन्द्र
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) बाबू रेवाराम

 

  1. रामराज्य नाटक के रचनाकार कौन हैं ? [CGPSC(Pre)2016]
    (A) ठाकुर जगमोहन सिंह
    (B) श्री कांत वर्मा
    (C) पं. मालिक राम त्रिवेदी
    (D) पुरूषोत्तम पाण्डेय
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C) पं. मालिक राम त्रिवेदी
  1. निम्नलिखित में से किस साहित्यकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा में रामायण की रचना की? [CG PSC (ADI’S) 2013]
    (A) पं. कुंजबिहारी चौबे
    (B) पं. सुंदरलाल शर्मा
    (C) पं. बल्देव प्रसाद मिश्र
    (D) पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी
    (E) पं. लोचन प्रसाद पाण्डे
    उत्तर-(B) पं. सुंदरलाल शर्मा

 

  1. छत्तीसगढ़ी उपन्यास “चंदा अमरित बरसाइस” के लेखक कौन हैं ?
    (A) शिवशंकर
    (B) बंशीधर पाण्डेय
    (C) कृष्ण कुमार शर्मा
    (D) लखनलाल गुप्त
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) लखनलाल गुप्त

[CGPSC (Lib.)2017]

 

लखनलाल गुप्त के द्वारा निम्नलिखित पुस्तकें लिखी गई हैं – 1. संझौती के बेरा 2. बेटी की मनसूबा और बर की खोज 3. सरग ले डोला आईस 4. हाथी घोड़ा पालकी 5. चंदा अमरित बरसाइस 6. सोनपान (11 निबंधों का संग्रह) 7. सुरता के सोन किरन 8. सुआ हमर संगवारी 9. गोठ-बात

  1. छत्तीसगढ़ में निम्न में से कौन-सा लेखक बाल साहित्यकार के रूप में प्रसिद्ध है ? 
    (A) श्याम लाल चतुर्वेदी
    (B) लक्ष्मण मस्तुरिया
    (C) नारायण लाल परमार
    (D) बच्चू जांजगीरी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C) नारायण लाल परमार

CGPSC (ITI Pri.)2016]

 नारायण लाल परमार अपने बाल साहित्यिक रचनाओं के कारण बाल-साहित्यकार के रूप में जाने जाते हैं। इनकी रचनाएं हैं –

  1. आजादी के गीत
  2. किसान के बेटे
  3. मतवार
  4. अक्ल बड़ी या भैंस
  5. कांवर भर धूप
  6. सुरूज नई मरै

 

  1. कालिदास रचित मेघदूत का छत्तीसगढ़ी रूपान्तरण किसने किया है ?
    (A) सुंदरलाल शर्मा
    (B) शुकलाल प्रसाद पांडेय
    (C) बाबू रेवाराम
    (D) मुकुटधर पांडेय
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) मुकुटधर पांडेय
    [CGPSC (SSE)2017

महाकवि कालिदास जी ने सरगुजा के रामगिरी या रामगढ़ के पहाड़ी पर अपनी प्रसिद्ध कृति मेघदूतम् की रचना की जो संस्कृत भाषा में है। जिसका मुकुटधर पाण्डेय जी द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में रूपांतरण किया गया।

  1. ‘श्यामास्वप्न’ उपन्यास के रचनाकर कौन हैं ?
    (A) ठाकुर जगमोहन सिंह
    (B) केदारनाथ ठाकुर
    (C) श्रीकान्त वर्मा
    (D) नरेन्द्र देव वर्मा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A) ठाकुर जगमोहन सिंह
  1. बैगाओं पर ट्राइबल इकॉनामी” नामक पुस्तक की रचना किसने
    (A) दयाशंकर नाग
    (B) मणिशंकर लाल मक
    C वैरियर एल्विन गो
    D मधुकर नागल क
    E  इनमें से कोई नहीं की
    ANS :  दयाशंकर नाग [CGPSC (Lib.)2017]
  1. काव्य में छत्तीसगढ़ शब्द का प्रयोग करने वाले कवि दलपत सब किस रियासत से संबंधित हैं ? A) बस्तर
    (B) कवर्धा
    C) खैरागढ़
    (D) छुईखदान
    6 इनमें से कोई नहीं
    ANS : खैरागढ़ [CG PSC 2016]

कवि दलपत राव खैरागढ़ रियासत से संबंधित हैं जो राजा लक्ष्मीनिधि राय के दरबारी एवं चारण कवि थे। जिन्होंने 1494 ई. में अपने साहित्य में प्रथम बार ‘छत्तीसगढ़’ शब्द का प्रयोग किया था। इनकी रचना की प्रमुख पंक्ति है – लक्ष्मी निधि राय सुनो चित्त दे, गाढ छत्तीस में न गढैया रही…..

  1. निम्नलिखित में से कौन विद्वान इस राज्य में छायावाद के प्रवर्तक थे ?
    (A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (B) लोचन प्रसाद पाण्डेय
    (C) मुकुटधर पाण्डेय
    (D) रामदयाल तिवारी –
    ANS; मुकुटधर पाण्डेय रात (CGVyapam(Ameen)2017]
  1. पंडित मुकुटधर पाण्डेय कृत कौन-सी कविता छायावादी काव्यधारा की प्रथम कविता मानी जाती है ?
    (A) शैलबाला
    (B) पूजा के फूल
    (C) हृदय दान
    (D) कुररी के प्रति
    उत्तर-(D) कुररी के प्रति

 

  1. हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक छ.ग. के कौन से कवि थे?
    (A) गजानन माधव मुक्तिबोध
    (B) मुकुटधर पाण्डेय
    (C) श्रीकान्त वर्मा
    (D) लोचन प्रसाद पाण्डेय
    (E) बंशीधर पाण्डेय
    उत्तर-(B) मुकुटधर पाण्डेय [CG PSC (ABEO, Pre)2013]
  1. “पूजा के फूल” किनकी कृति थी?
    (A) मुकुटधर पाण्डेय
    (B) श्यामलाल चतुर्वेदी
    (C) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (D) लाला जगदलपुरी
    (E) घनश्याम गुप्ता
    उत्तर-(A) मुकुटधर पाण्डेय [CG PSC(NII)2014]

 

  1. “छत्तीसगढ़ी लोकसाहित्य का अध्ययन” पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?
    (A) भालराव तैलंग
    (B) दयाशंकर शुक्ल
    (C) लोचन प्रसाद पाण्डेय
    (D) लाला जगदलपुरी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) दयाशंकर शुक्ल [CGPSC(SEE)2017]

 

  1. छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म ‘द लास्ट माइग्रेशन’ संबंधित है
    (A) चीता
    (B) मजदूर पलायन
    (C) हाथी
    (D) नक्सल समस्या
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C) हाथी [CGPSC (SEE) 2017]

 

  1. निम्नांकित में से छत्तीसगढ़ी गीतकार कौन हैं ?
    (A) श्रीकांत वर्मा
    (B) लक्ष्मण मस्तुरिया
    (C) भालराव तैलंग
    (D) प्यारेलाल गुप्त
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) लक्ष्मण मस्तुरिया [CG PSC (ACF)2016]

 

  1. छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘दियना के अंजोर’ के लेखक कौन  हैं ?
    (B) शिवशंकर शुक्ल
    (D) केयूर भूषण
    (A) लखन लाल गुप्त
    (C) बंशीधर पाण्डेय
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) शिवशंकर शुक्ल [CGPSC(Pre) 2016]

दियना के अंजोर शिवशंकर शुक्ल द्वारा लिखित प्रथम उपन्यास है तथा इन्हें छत्तीसगढ़ के प्रथम उपन्यासकार होने का भी गौरव प्राप्त है। इनकी अन्य रचना- मोंगरा एवं रधिया

 

  1. छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘मोंगरा’ के रचनाकार कौन हैं ?
    (A) पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय
    (B) शिवशंकर शुक्ल
    (C) पं. सुन्दरलाल शर्मा
    (D) केयूर भूषण
    उत्तर-(B) शिवशंकर शुक्ल [CGPSC(ADR)2019]

 

  1. छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘दियना के अंजोर’ के लेखक कौन हैं?
    (A) विनोद कुमार शुक्ला
    (B) रामनारायण शुक्ला
    (C) दयाशंकर शुक्ला
    (D) शिवशंकर शुक्ला
    उत्तर-(D) शिवशंकर शुक्ला [CGPSC (ADJ)2018]

 

  1. छत्तीसगढ़ी उपन्यास “दियना के अंजोर” के लेखक कौन हैं –
    (A) शिवशंकर शुक्ल
    (B) परदेशी राम वर्मा
    (C) जे. आर सोनी
    (D) नारायण लाल परमार
    (E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A) शिवशंकर शुक्ल [CGPSC (Asst. Prof. Engg.)2016]

[CGVyapam (Chemist)2016]

 

  1. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत ‘अरपा पैरी के धार’ के रचयिता कवि कौन हैं ?
    (A) हरि ठाकुर
    (B) नरेन्द्र देव वर्मा
    (C) भालचन्द्र राव तैलंग
    (D) डा. हनुमंत नायडू
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) नरेन्द्र देव वर्मा
    [CGPSC (SEE) 2017]

नरेन्द्र देव वर्मा जी द्वारा ‘अरपा पैरी के धार’ नामक गीत की रचना की गई। इनकी अन्य रचनाएं
1. सुबह की तलाश
2. सोनहा बिहान
3. अपूर्वा
4. मोला गुरू बनाइ लेते
5. ढोला मारू

  1. “कोशलानंद” काव्य के रचयिता कौन हैं ?
    (A) गंगाधर मिश्र
    (B) बाबू रेवाराम
    (C) भास्कर भट्ट
    (D) केयूर भूषण
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A) गंगाधर मिश्र [CGPSC (ACF)2016]

गंगाधर मिश्र द्वारा कोशलानंद एवं रामायण सार संग्रह का रचना किया गया है।

 

  1. ‘करम छड़हा’ नामक नाटक के लेखक हैं –
    (A) पं.सुन्दर लाल शर्मा लखित
    (B) डॉ. खूबचंद बघेल
    (C) श्यामलाल चतुर्वेदी
    (D) गोपाल चन्द्र
    उत्तर-(B) डॉ. खूबचंद बघेल [CG Vyapam (PCFR)2016

डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख रचनाकार हैं जिन्होंने निम्नलिखित रचना की1. करम छंड़हा (नाटक) 2. ऊँच-नीच (नाटक) 3. लेडगा (नाटक) 4. बेटवा बिहाव (नाटक) 5. जनरैल सिंह (नाटक)

 

  1. डॉ. खूबचंद बघेल द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ी नाटकों में निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
    (A) ऊंच अउ नीच
    (B) लेडगा सुजान
    (C) माटी के मोलशिक
    (D) बेटवा बिहाव
    (E) करम छंडहा
    उत्तर-(C) माटी के मोल [CG PSC(ADPPO)201

 

  1. ‘तुलसी दर्शन’ के रचयिता हैं –
    (A) मुकुटधर पाण्डेय
    (B) ठा. जगमोहन सिंह
    (C) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
    (D) गजानन माधव मुक्तिबोध
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र PPY [CGTyapam (PCFR)2010

डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र के द्वारा तुलसी दर्शन, छत्तीसगढ़ परिचय एवं साकेत संत नामक पुस्तक की रचना की गई।

 

  1. डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र की रचना है –
    (A) साकेत
    (B) साकेत संत
    (C) पलाश वन
    (D) उर्मिला
    उत्तर-(B) साकेत संत (CGVyapam (ENDM)2019

 

  1. ‘भूलन कांदा’ किस साहित्यकार की रचना है ?
    (A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (B) विनोद कुमार शुक्ल
    (C) इंदिरा राय
    (D) संजीव बख्शी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) संजीव बख्शी [CGVyapam (PCFR)2010

 

  1. “रतनपुर महात्म्य” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    (A) राज सिंह
    (B) गोपाल कवि
    (C) शिवराज
    (D) जय सिंह
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(E) इनमें से कोई नहीं [CG PSC (Asst.Prof.Engg).2016

छत्तीसगढ़ में “रतनपुर महात्म्य” नाम से 2 ग्रंथों का उल्लेख मिलता हैरतनपुर महात्म्य-पं. लालाराम तिवारी एवं बैजनाथ प्रसाद स्वर्णकार रतनपुर महात्म्य-पं. शंकर दत्त मिश्र

 

  1. सुदामा चरित के रचयिता कौन हैं ?
    (A) गोपालचन्द्र
    (B) माखन चन्द्र
    © रेवाराम बाबू
    (D) भास्कर भट्ट 
    इनमें से कोई नहीं –
    ANS: A) गोपाल चन्द्र [CG PSC(Registrar) 2017]

 

  1. खूब तमाशा’ नामक काव्य ग्रन्थ की रचना किस कवि ने की थी?
    (B) राजशेखर गोपाल कवि
    (D) गोपाल दास नीरज
    (C) इनमें से कोई नहीं
    ANS : गोपाल कवि [CG PSC(ACF)2016]

 

32.खूब तमाशा’ नामक काव्य ग्रंथ की रचना किस कवि ने की थी?
(A)  भूषण
(B) राजशेखर गोपाल कवि
(D) गोपाल दास नीरज
ANS; गोपाल कवि [CG PSC (Vains)2011]

 

33.सतनपुर (छत्तीसगढ़) के गोपाल कवि द्वारा लिखित पुस्तक कौन-सी है?
(A) जैमिनी अश्वमेघ
(B) रामप्रताप भक्ति चिन्तामणी
(D) उपर्युक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं –
D) उपर्युक्त सभी
[CGPSC (Pre.)2015-19]

 

  1. प्राचीन छत्तीसगढ़” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    (A) डॉ. रोमिला थापर
    (B) श्री प्यारेलाल गुप्त
    (C) श्री ज्वालाप्रसाद मिश्र
    (D) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
    इनमें से कोई नहीं –
    ANS : श्रीप्यारेलाल गुप्त । [CGPSC (Asst. Prof. Engg). 2016]

 

  1. ‘प्राचीन छत्तीसगढ़’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
    (A) श्री प्यारेलाल गुप्त
    (B) डॉ. हीरालाल शुक्ल
    (C) डॉ. परदेशी राम वर्मा
    (D) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
    उत्तर-(A) श्री प्यारेलाल गुप्त । [CGPSC(ADP)2019]

 

  1. “छत्तीसगढ़ परिचय” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    (A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (B) गजानन माधव मुक्तिबोध
    (C) बलदेव प्रसाद मिश्र
    (D) प्यारेलाल गुप्त
    उत्तर-(C) बलदेव प्रसाद मिश्र [CG PSC (Pre) 2018]

 

  1. इस राज्य की बोली में रचित कविता-संग्रह, सुरता के चंदन के गीतकार इनमें से कौन थे?
    (A) प्यारेलाल गुप्त
    (B) अमृतलाल दुबे
    (C) श्यामलाल चतुर्वेदी
    (D) हरि ठाकुर
    उत्तर-(D) हरि ठाकुर
    [CGVyapam (Patwari)2013]
    नोट-सुरता के सोन किरन-लखन लाल गुप्ता

 

  1. हिन्दी कवि “पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी” किस जिले से संबंधित हैं?
    (A) कोरबा जिला
    (B) राजनांदगांव जिला
    (C) बिलासपुर जिला
    (D) सरगुजा जिला
    (E) रायपुर जिला
    उत्तर-(B) राजनांदगांव जिला [CG PSC(ADIHS)2014]

पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जी राजनांदगांव जिले से संबंधित व्यक्तित्व हैं।। जिन्होंने क्या लिखू, झलमला एवं कारी जैसी महत्वपूर्ण रचनाएं की तथा इन्हें सरस्वती पत्रिका के संपादक होने का भी गौरव प्राप्त है।

 

  1. ‘छत्तीसगढ़ी दान लीला’ एक काव्यगत कृति लिखी गई है:
    (A) चंदूलाल चन्द्राकर द्वारा
    (B) छेदीलाल द्वारा
    (C) राघवेंद्र राव द्वारा
    (D) ठाकुर प्यारे लाल सिंह द्वारा
    (E) पं. सुंदर लाल शर्मा द्वारा
    उत्तर-(E) पं. सुंदर लाल शर्मा द्वारा [CG PSC (II)2014]

  

41.”नौकर की कमीज” किसकी रचना है ?
(A) विमल मित्रा
(B) हरि ठाकुर
(C) अमृता प्रितम
(D) विनोद कुमार शुक्ल
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D) विनोद कुमार शुक्ल [CGPSC (Eng.G-2)2015]

 

  1. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किस व्यक्ति ने ‘गांधी-मीमांसा’ नामक ग्रंथ की रचना की थी?
    (A) रामदयाल तिवारी
    (B) रामगोपाल तिवारी
    (C) केयूर भूषण
    (D) वामनराव लाखे
    (E) सुंदरलाल शर्मा
    उत्तर- (A) रामदयाल तिवारी [CG PSC (ADVS)2013]
    रामदयाल तिवारी ‘छत्तीसगढ़ के विद्यासागर’ भी कहे जाते हैं।

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी रचनाएँ, रतनपुर के शासक राजरि के दरबार में राजकवि गोपाल की हैं ?
    (a) खूब तमाशा
    (b) विक्रम विलास
    (c) सुदामा चरित
    (d) गीता माधव
    उत्तर-(C) (a). (c) [CGPSC(ADR)2019

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ी साहित्यकार । उनके उपन्यास) सुमेलित नहीं है?
    (A) शिवकुमार – मोंगरा
    (B) लखनलाल गुप्त चंदा अमरित बरसाइस
    (C) केयूर भूषण फुटहा करम
    (D) कृष्ण कुमार शर्मा कुल के मरजाद
    (E) हृदय सिंह चौहान – भोजली
    उत्तर-(E) हृदय सिंह चौहान – भोजली CG PSC(Pre)2019

 

  1. इनमें से कौन इस राज्य के छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘कुल के मरजाद’ के लेखक थे?
    (A) विद्याभूषण मिश्र
    (B) अमृतलाल दुबे
    (C) बंशीधर पाण्डेय
    (D) केयूर भूषण
    ANS: -D) केयूर भूषण [CGVyapam(SAAF)2018]
  1. छत्तीसगढ़ के कौन से लेखक छन्द शास्त्री हैं ?
    (A) बल्देव प्रसाद मिश्र
    (B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (c) माधव राव सप्रे
    (D) जगन्नाथ प्रसाद भानु
    (E) ठाकुर छेदीलाल
    उतार-D) जगन्नाथ प्रसाद भानु [CG PSC(Pre)2015]

 

  1. श्यामा स्वप्न’ के रचयिता कौन हैं ?
    (A) जयशंकर प्रसाद
    (B) ठाकुर जगमोहन सिंह
    (C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
    (D) डॉ. हीरालाल
    (E) माधवराव सप्रे
    ANS : B) ठाकुर जगमोहन सिंह [CG PSC (Pre) 2015]
  1. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ी के इतिहासकार एवं उनकी कृतियां) सुमेलित नहीं हैं?
    (A) गोपाल मिश्र – खूब तमाशा
    (B) बाबू रेवाराम – तारीख ए हैहयवंशी
    (C) माखन मिश्र – रत्नदेव चरित
    (D) लक्ष्मण कवि — भोंसला वंश प्रशस्ति
    उतर-) माखन मिश्र – रत्नदेव चरित [CGPSC(AP)2009]

 

  1. चाँद का मुँह टेढ़ा है’ के लेखक कौन हैं ?
    (A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (B) बबन प्रसाद मिश्र
    (C) लतीफ घोंघी
    (D) गजानन माधव मुक्तिबोध
    उतर-D) गजानन माधव मुक्तिबोध CGViyapam (F.NDI)2019]

 

  1. छत्तीसगढ़ के प्रथम व्याकरण लेखक कौन हैं?
    (A) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
    (B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (C) हीरालाल काव्योपाध्याय
    (D) डॉ. हीरालाल शुक्ल
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उतार-(C) हीरालाल काव्योपाध्याय CG PSC(ABEO)2013]

हीरालाल काव्योपाध्याय ने 1885 ई. में छत्तीसगढ़ी के प्रथम व्याकरण की रचना की जिसे 1890 में डॉ. ग्रियर्सन द्वारा प्रकाशित किया गया। इस कारण इन्हें छत्तीसगढ़ का पाणिनी कहते हैं।

  1. छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य का पूरा नाम बताइए
    (A) श्री हीरालाल बर्मा
    (B) श्री हीरालाल चंद्रबाहु
    (C) श्री हीरालाल बघेल
    (D) श्री हीरालाल चंद्राकर
    उत्तर-(*) विलोपित (CG Vyapam (FNDM) 2019]

 

  1. प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण हीरालाल काव्योपाध्याय ने किस सन् में लिखा?
    (A) 1880
    (B) 1885
    (C) 1895
    (D) 1900
    उत्तर-(B) 1885

 

  1. छत्तीसगढ़ी के प्रथम व्याकरण लेखक कौन हैं?
    (A) डा. बलदेव प्रसाद मिश्र
    (B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (C) हीरालाल काव्योपाध्याय
    (D) डॉ. हीरालाल शुक्ल
    उत्तर-(C)

 

  1. छत्तीसगढ़ी भाषा के काव्यसंग्रह ‘पर्रा भर लाई’ के रचयिता हैं
    (A) श्यामलाल चतुर्वेदी
    (B) हरि ठाकुर
    (C) रामेश्वर वैष्णव
    (D) पालेश्वर शर्मा
    उत्तर-(A) श्यामलाल चतुर्वेदी [CGPSC(Asst.Professor)2009]

 

  1. इस राज्य पर आधारित उपन्यास ‘सुरसुतिया’ के लेखक  कौन हैं?
    (A) पं. माधवराव सप्रे
    (B) विमल मित्र
    (C) जगमोहन सिंह
    (D) अनुराग बसु
    उत्तर-(B) विमल मित्र (CGVyapam(NSA Sanyukta)2016]
  1. गोंडवनातील प्रियंवदा और ब्राह्मणकन्या नामक उपन्यास छत्तीसगढ़ में किस विद्वान ने लिखे हैं ?
    (A) डॉ. श्रीधर व्यंकटेश केतकर
    (B) विनोद कुमार शुक्ल
    (C) क्रांति त्रिवेदी
    (D) सुरेन्द्र दुबे
    उत्तर-(A) डॉ. श्रीधर व्यंकटेश केतकर [CG Vyapam(RBOS Sanyukta)2017]

 

  1. छत्तीसगढ़ के किस लेखक ने शेक्सपियर के नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया था ?
    (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
    (B) पं. माधवराव सप्रे
    (C) शुकलाल प्रसाद शुक्ल
    (D) स्वराज प्रसाद त्रिवेदी ..
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं [CGPSC(Pre)2017]

शुकलाल प्रसाद पाण्डेय जी ने शेक्सपियर के नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स को पुरू-झुरू नामक शीर्षक से छत्तीसगढ़ी भाषा में अनुवाद किया।

 

  1. उपन्यास नौकर की कमीज के लेखक कौन हैं ?
    (A) शिवशंकर शुक्ल
    (B) विनोद कुमार शुक्ल
    (C) गजानन माधव मुक्तिबोध
    (D) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) विनोद कुमार शुक्ल [CG PSC(IITO)2018]

 

  1. छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘छेरछेरा’ के लेखक कौन हैं?
    (A) लोचन प्रसाद पांडेय
    (B) शिवशंकर शुक्ल
    (C) कृष्ण कुमार शर्मा
    (D) लखनलाल गुप्त
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C) कृष्ण कुमार शर्मा [CG PSC(ADD&SO)2018]

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (इस राज्य के साहित्यकार एवं उनकी रचना) सुमेलित नहीं है?
    (A) बंशीधर पाण्डेय – हीरू के कहिनी
    (B) अमृतलाल दुबे – तुलसी के बिरवा जगाय
    (C) श्यामलाल चतुर्वेदी लवंग लता
    (D) हरि ठाकुर
    सुरता के चंदन उत्तर-(C) [CGVyapam(Jan. Sam. Off.)2018]
  • लवंग लता प्यारेलाल गुप्त जी द्वारा रचित उपन्यास है।

 

  1. इस राज्य की बोली में निर्मित टेली-फिल्म ‘पुन्नी के चंदा’ के संगीत संयोजक निम्नलिखित में से कौन थे?
    (A) रामचंद्र देशमुख
    (B) लक्ष्मण मस्तुरिया
    (C) रवान यादव
    (D) खुमान साव
    उत्तर-(D) खुमान साव [CGTyapam(HCAG)2018]

 

  1. इस राज्य की बोली में लिखा गया उपन्यास ‘चन्दा अमरित बरसाइस’ के लेखक निम्नलिखित में से कौन थे?
    (A) शिवशंकर शुक्ल
    (B) कृष्ण कुमार शर्मा
    (C) लखन लाल गुप्त
    (D) केयूर भूषण
    उत्तर-(C) लखन लाल गुप्त [CGVyapam(HCAG)2018]

 

  1. बाबू रेवा राम कहां के निवासी थे ?  [CGPSC(Pre.)2018]
    (A) शिवरीनारायण
    (B) रतनपुर
    (C) कुदुरमाल
    (D) राजिम
    उत्तर-(B) रतनपुर
  • बाबू रेवा राम रतनपुर क्षेत्र से संबंधित कवि हैं।
  • इन्हें छ.ग. का प्रथम
  • इतिहासकार भी माना जाता है।

 

  1. ठाकुर जगमोहन सिंह की रचना कौन-सी है –
    (A) दानलीला
    (B) श्यामा स्वप्न
    (C) खूब तमाशा
    (D) बस्तर भूषण
    उत्तर-(B) श्यामा स्वप्न [CGPSC(Pre.)2018]

 

  1. छत्तीसगढ़ी गद्य के संस्थापक साहित्यकार माने जाते हैं
    (A) पं. लोचन प्रसाद पाण्डे
    (B) पं. मुकुटधर पाण्डे
    (C) पं. शुकलाल प्रसाद पाण्डे
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A) पं. लोचन प्रसाद पाण्डे [CGTyapam (F.NDI)2019]

 

  1. छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘मोंगरा’ के रचनाकार हैं –
    (A) शिवशंकर शुक्ल
    (B) लखनलाल गुप्त
    (C) केयूर भूषण
    (D) कृष्ण कुमार शर्मा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A) शिवशंकर शुक्ल [CGPSC(Registrar)2017]

 

  1. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी प्रहसन ‘मोला गुरू बनई लेते’ के लेखक साहित्यकार का नाम बताइए –
    (A) डॉ. बलदेव
    (B) डॉ. नरेंद्रदेव वर्मा
    (C) डॉ. विमल पाठक
    (D) डॉ. देवधर महंत
    उत्तर-(B) डॉ. नरेंद्रदेव वर्मा [CGVyapam (ENDINI)2019]
  1. निम्न में से कौन-सी रचना लाला जगदलपुरी की है ?
    (A) लाल अंधेरा
    (B) शालवनों के द्वीप
    (C) बोगदा
    (D) दहाड़ते परिवेश
    उत्तर-(D) दहाड़ते परिवेश CGPSC(CJIO)2019]

 

  1. निम्न में से किस साहित्यकार ने “गीता रहस्य” का हिन्दी अनुवाद किया था ?
    (A) माधवराव सप्रे
    (B) कोदूराम दलित
    (C) सुंदरलाल शर्मा
    (D) बलदेव प्रसाद मिश्र
    उत्तर-(A) माधवराव सप्रे [CGPSC (C.VIO)2019]

 

  1. “धमनी हाट” किस कवि की रचना है ?
    (A) डॉ. खूबचंद बघेल
    (B) विनय पाठक
    (C) मुकुटधर पांडे
    (D) द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र’ जल
    ANS –D) द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र’ [CG PSC (CJIO) 2019]

 

  1. छत्तीसगढ़ की किस जेल में पं. माखनलाल चतुर्वेदी ने “पुष्प की अभिलाषा” नामक देशभक्तिपूर्ण कविता लिखी थी ?
    (A) रायपुर
    (B) बिलासपुर
    (C) दुर्ग
    (D) बस्तर –
    ANS –B) बिलासपुर [CGPSC (PDD) 2018]

 

  1. लाल अंधेरा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    A) हीरालाल शुक्ल
    (B) राजीव रंजन प्रसाद
    C) हरि ठाकुर गावचा
    (D) हरिहर वैष्णव
    Ans /- राजीव रंजन प्रसाद [CG PSC (ADJ)2018]

 

  1. हीरू की कहानी ” के लेखक कौन हैं ?
    (a) नरेंद्र देव वर्मा
    b) राज नारायण मिश्र
    (c) बंशीधर पांडेय
    Ans: बंशीधर पांडेय [CSPHCL – 23/08/2019]

 

  1. प्राचीन छत्तीसगढ़” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    A) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्रा
    (B) श्री प्यारेलाल गुप्त
    (C) डॉ. परदेशी राम वर्मा
    (D) डॉ. रोमिला थापर –
    ANS :  श्री प्यारेलाल गुप्त  CG PSC(Lib.&Sports off.)2019]

 

82.निम्नलिखित में से किस नाटक को डॉ. शंकर शेष द्वारा लिखा माया है, जिस पर हिन्दी में फिल्म बनाई गई है ?
A) रक्तबीज
(B) एक और द्रोणाचार्य
C) घरौंदा
(D) कालजयी
ANS ; घरौंदा [CG PSC (Lib.&Sports off.)2019

 

  1. ‘अष्टराज अम्भोज’ के लेखक कौन हैं ?
    (A) पं. सुंदरलाल शर्मा
    (B) पं. लोचनप्रसाद पाण्डेय
    (C) धानू लाल श्रीवास्तव
    (D) लाला जगदलपुरी
    उत्तर-(C) धानू लाल श्रीवास्तव [CG PSC(Pre.)2019]

 

  1. “पर्रा भर लाई” निम्नलिखित में से किसकी काव्य रचना है?
    (A) पुरूषोत्तम अनासक्त
    (B) प्रहलाद दुबे
    (C) पालेश्वर शास्त्री
    (D) श्याम लाल चतुर्वेदी
    उत्तर-(D) श्याम लाल चतुर्वेदी [CSPHCL – 23/08/2019]

 

  1. लोकप्रिय कहानी “एक टोकरी भर मिट्टी” किसने लिखी है?
    (A) केदार नाथ ठाकुर
    (B) माधव राव सप्रे
    (C) गोपाल मिश्र
    (D) श्याम लाल चतुर्वेदी
    उत्तर-(B) माधव राव सप्रे [CSPHCL- 24/08/2019]

 

  1. निम्नलिखित में से किसने मासिक “छत्तीसगढ़ मित्र” प्रकाशित किया ?
    (A) श्याम लाल सोम
    (B) माधव राव सप्रे
    (C) खूबचंद बघेल
    (D) जय नारायण पांडे
    उत्तर-(B) माधव राव सप्रे [CSPHCL – 22/08/2019]

 

  1. निम्नलिखित में से कौन “इतिहास समुच्च्य” का निर्माण कर्ता
    (A) गोपाल मिश्रा
    (C) रेवाराम बाब
    उत्तर-(D) शिवदत्त शास्त्री
    (B) दयाशंकर शुक्ल
    (D) शिवदत्त शास्त्री [CSPHCL – 22/08/2019]

 

  1. निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध उपन्यास “कुल के मरजाद” लिखा था ?
    (A) त्रिभुवन पांडे
    (B) सुशील वर्मा
    (C) केयूर भूषण
    (D) सरयू प्रसाद त्रिपाठी
    उत्तर-(C) केयूर भूषण [CSPHCL – 22/08/2019]

 

  1. छत्तीसगढ़ी दानलीला किस पर केन्द्रित है ?
    (A) कर्ण
    (B) राम
    (C) कृष्ण
    (D) शिव
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C) कृष्ण [CGPSC(ACF)2017]

 

  1. छत्तीसगढ़ी शब्दकोश शब्द सागर के संपादक कौन हैं ?
    (A) डॉ. रमेशचन्द्र महरोत्रा
    (B) डॉ. कान्तिकुमार जैन
    (C) डॉ. चितरंजन कर
    (D) पुनीत गुरूवंश
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) पुनीत गुरूवंश [CGPSC(ACF)2017]

 

  1. पंडित मुकुटधर पाण्डेय की साहित्य संगीत साधना के लेखक कौन-कौन हैं ?
    (A) डॉ. विनय कुमार पाठक, डॉ. कावेरी दाभड़कर
    (B) डॉ. विनय कुमार पाठक, डॉ. जयश्री शुक्ल
    (C) डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा, दानेश्वर शर्मा
    (D) डॉ. विनय कुमार पाठक, डॉ विमल कुमार पाठक
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A) [CGPSC(ACF)2017]

 

  1. शिव महापुराण का छत्तीसगढ़ी अनुवाद किसने किया ?
    (A) श्रीमती शकुन्तला शर्मा –
    (B) श्रीमती गिरजा शर्मा
    (C) श्रीमती गीता शर्मा
    (D) श्रीमती निरूपमा शर्मा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C) श्रीमती गीता शर्मा [CGPSC(ACF)2017]

 

  1. छत्तीसगढ़ी पुस्तक दानलीला के रचयिता हैं –
    (A) पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय
    (B) पं. सुन्दर लाल शर्मा
    (C) पं. मेदनी प्रसाद पाण्डेय
    (D) पं. मुकुटधर पाण्डेय
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) पं. सुन्दर लाल शर्मा [CGPSC(SES)2017]

 

  1. डॉ. मण्डावी सिंह किस नृत्य शैली से संबंधित हैं ?
    (A) भरतनाट्यम
    (B) कुचिपुड़ी
    (C) कत्थकली
    (D) कत्थक
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) कत्थक [CGPSC(State Engg.)2016]
  1. इनमें से किस साहित्यकार का जन्म छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ है ?
    (A) विनोद कुमार शुक्ल
    (B) लोचन प्रसाद पाण्डेय
    (C) मुकुटधर पाण्डेय
    (D) बालकृष्ण शर्मा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) बालकृष्ण शर्मा [CGPSC(ACF)2016]

 

  1. छत्तीसगढ़ी भाषा की प्रथम महिला साहित्यकार कौन हैं ?
    (A) निरूपमा शर्मा
    (B) ऋचा शर्मा
    (C) रंजना द्विवेदी
    (D) भावना परगनिहा
    उत्तर-(A) निरूपमा शर्मा [CGPSC(CJIO P-2)2010]

 

  1. पं. माधवराव सप्रे निम्न समाचार पत्रों के सम्पादक थे –
    1. छत्तीसगढ़ मित्र
    2. महाकौशल
    3. हिन्द केसरी
    3. कर्मवीर सही उत्तर चुनिये – 0
    (A) 1 एवं 2
    (B) 2 एवं 3
    (C). 1 एवं 3
    (D) 2 एवं 4
    उत्तर-(C) 1 एवं 3 [CGPSC(Asst. Geolo.)2014]

 

  1. छत्तीसगढ़ के किस लेखक ने विक्रम विलास नामक ग्रंथ की रचना की थी ?
    (A) पं. लोचन प्रसाद पाण्डे
    (B) बाबू रेवाराम
    (C) पं. सुन्दरलाल शर्मा
    (D) कवि दलराम राव
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) बाबू रेवाराम [CGPSC(SES)2018]

 

  1. मेघदूत पुस्तक के छत्तीसगढ़ी अनुवादक कौन हैं ?
    (A) पं. मुकुटधर पाण्डे
    (B) पं. लोचन प्रसाद पाण्डे
    (C) पं. सुन्दरलाल शर्मा
    (D) पं. बलदेव प्रसादमिश्र
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A) पं. मुकुटधर पाण्डे [CGPSC(SES)2018]

 

  1. सुआ हमर संगवारी के रचनाकार हैं
    (A) टिकेन्द्र टिकरिहा
    (B) लखनलाल गुप्त
    (C) नन्दकिशोर तिवारी
    (D) प्यारेलाल गुप्त
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) लखनलाल गुप्त CGPSC(ACF)2016]
  1. युगधर्म में ‘गुड़ी के गोठ-बात’ स्तंभ का लेखन किसने किया था?
    (A) डॉ. विनय कुमार पाठक
    (B) डॉ. विमल कुमार पाठक
    (C) डॉ. रंजनलाल पाठक
    (D) डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा
    उत्तर-(A) डॉ. विनय कुमार पाठक (CGPSC(ADPRO)2019)
  1. छत्तीसगढ़ की प्रथम प्रकाशित छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका कौन-सी है ?
    (A) मुक्तिबोध
    (B) मुक्तिदूत
    (C) मुक्तिदेव
    (D) मुक्तिबंधु
    उत्तर-(B) मुक्तिदूत CGPSC(ADPRO)2018]
  1. डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा की कृति सुसक झन कुररी सुरता ले निम्नलिखित में से क्या है ?
    (A) निबंध
    (B) उपन्यास
    (C) कहानी
    (D) महाकाव्य
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C) कहानी [CGPSC(ACF)2016]
  1. हीरालाल काव्योपाध्याय के छत्तीसगढ़ व्याकरण को डॉ. ग्रियर्सन ने किस सन् में छपवाया ?
    (A) सन् 1703
    (B) सन् 1890
    (C) सन् 1900
    (D) सन् 1901
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) सन् 1890 [CGPSC(ACF)2016

 

  1. पं. सुंदरलाल शर्मा ने दुलरूआ पत्रिका कहां से निकाला था?
    (A) राजिम
    (B) रायपुर
    (C) बेमेतरा
    (D) जेल
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) जेल  [CGPSC(ACF)2016]

 

106- ‘गोंडी बोली : व्याकरण और कोश’ के लेखक हैं –
(A) डॉ. नरेंद्र वर्मा
(B) डॉ. चितरंजन कर
(C) डॉ. रमेश चंद्र महरोत्रा
(D) पी.एस. पट्टावी
उत्तर-(D) पी.एस. पट्टावी   [CGPSC(Pre.)2019]

 

  1. ‘छत्तीसगढ़ी का संपूर्ण व्याकरण’ के लेखक कौन-कौन हैं?
    (A) डॉ. विनयकुमार पाठक एवं डॉ. विमलकुमार पाठक
    (B) डॉ. विनयकुमार पाठक एवं डॉ. विनोदकुमार पाठक
    (C) डॉ. विनयकुमार पाठक एवं डॉ. विनोदकुमार वर्मा
    (D) डॉ. विमलकुमार पाठक एवं डॉ. विनोदकुमार वर्मा
    उत्तर-(C)  [CGPSC(Pre.)2019]
  1. छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्य-गीत ‘अरपा पैरी के धार…….” के गीतकार का नाम है –
    (A) दानेश्वर शर्मा
    (B) पवन दीवान
    (C) डॉ. नरेंद्र देव वर्मा
    (D) लक्ष्मण मस्तूरिहा
    उत्तर-(C) डॉ. नरेंद्र देव वर्मा  [CGPSC(Pre.)2019]

 

  1. “बोलचाल की छत्तीसगढ़ी” पुस्तक के लेखक-द्वय हैं –
    (A) डॉ. विनयकुमार पाठक एवं डॉ. प्रांजल पाठक
    (B) डॉ. चितरंजन कर एवं डॉ. सुधीर शर्मा
    (C) डॉ. रमेश चंद्र महरोत्रा एवं डॉ. चितरंजन कर
    (D) डॉ. बिहारीलाल साहू एवं डॉ. मीनकेतन प्रधान
    उत्तर-(B) [CGPSC(Pre.)2019]

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य का इतिहास सामान्य ज्ञान CG Bhasa Sahitya Ka Itihas”

Leave a Comment