CGPSC Mains 2011 Question Paper With Answer

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC main 2011 हल प्रश्न पत्र

Download Pdf Click Here

Chhattisgarh PSC Question Paper 2011

EXAM-CGP-11
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies

अधिकतम अंक : 200
Maximum Marks : 200

  1. इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।

सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान Chhattisgarh GkQuestion Answer click here 

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Now 

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक READ NOW

Chhattisgarh CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

cgpsc 2011 question paper with answers

  1. निम्नलिखित में से किस एक दर्शन से जैन धर्म की समीपता है
    (A) वेदान्त
    (B) मीमान्सा
    (C) सांख्य
    (D) योग
    उत्तर- (C)
  1. महावीर स्वामी ने किस भाषा में उपदेश दिए थे
    (A) पाली
    (B) संस्कृत
    (C) प्राकृत
    (अर्धमागधी)
    (D) गुजराती
    उत्तर- (C)

3.जैन धर्म का प्रथम थेरा कौन था
(A)   आर्य सुधर्मा
(B)   अनाथपिण्डक
(C)  अमोधवर्ष
(D)  जामिल
उत्तर- (A)

  1. बुद्ध के उपदेशों के अंतर्गत क्या है
    (A) दस शील
    (B) मध्यमा प्रतिपदा
    (C) अष्टांगिक मार्ग
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर- (D)
  1. बुद्ध के जीवन की घटनाओं से संबंधित कलात्मक धार्मिक प्रतीकों को सही सुमेलित करने वाले कूट को चुनिए
    सूची-अ                   सूची-ब
    अ. बुद्ध का जन्म  1. पद चिन्ह
    ब. गृहत्याग           2. वृक्ष
    स. ज्ञान प्राप्ति      3. घोड़ा
    द, निर्वाण.            4. कमल
    (A) अ 2, ब 3, स 4, द
    (B) अ 4, ब 3, स 2, द 1
    (C) अ 3, ब 2, स 1, द 4
    (D) अ 4, ब 1, स 2, द 3
    उत्तर- (B)
  1. शेख अहमद सरहिन्दी नामक संत किस सूफी सिलसिले से संबंधित है
    (A) चिश्ती
    (B) सुहरावर्दी
    (C) कादरी
    (D) नक्शबंदी
    उत्तर– (D)
  1. किस मुगल ने ‘सर्र-ए- अकबर’ नामक कृति तैयार कराया-
    (A) अकबर
    (B) अबुल फजल
    (C) औरंगजेब
    (D) दारा शिकोह
    उत्तर-  (D)
  1. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी
    (A) स्वामी दयानंद
    (B) एम.जी. रानाडे
    (C) रविन्द्रनाथ ठाकुर
    (D) एनी बेसेन्ट
    उत्तर– विलोपित
  1. निम्नलिखित में कौन एक 1857 की क्रान्ति में प्रतिभागी नहीं था
    (A) बख्त खां
    (B) तात्या टोपे
    (C) खान बहादुर खा
    (D) मन्मथ नाथ गुप्त
    उत्तर- (D)
  1. किस वर्ष में ब्रिटिश सरकार ने भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की थी
    (A) 1901
    (B) 1911
    (C) 1912
    (D) 1947
    उत्तर- C
  1. सन् 1915 में किस भारतीय देशभक्त ने काबुल में भारतीय गणतंत्र की सरकार की स्थापना की थी
    (A) रास बिहारी घोष
    (B) महेन्द्र प्रताप
    (C) सुभाष चन्द्र बोस
    (D) स्वामी विवेकानंद
    उत्तर- (B)
  1. ‘मूक नायक’ नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने प्रारंभ किया था
    (A) बाबा साहेब अम्बेडकर
    (B) ज्योतिबा फुले
    (C) विनोबा भावे
    (D) बाल गंगाधर तिलक
    उत्तर- (A)
  1. किसने कहा थाः नेहरू देशभक्त है, जिन्ना राजनीतिज्ञ है
    (A) मौलाना आजाद
    (B) महात्मा गांधी
    (C) मुहम्मद इकबाल
    (D) सरदार पटेल
    उत्तर- (C)
  1. 1932 में स्थापित ‘हरिजन सेवक संघ का अध्यक्ष कौन था
    (A) महात्मा गांधी
    (B) बाबा साहेब अम्बेडकर
    (C) घनश्याम दास बिरला
    (D) जवाहर लाल नेहरू
    उत्तर- (C)
  1. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मुम्बई में कांग्रेस रेडियो के प्रसारण का श्रेय किसे प्राप्त है
    (A) जयप्रकाश नारायण
    (B) अरूणा आसफ अली
    (C) मौलाना आजाद
    (D) उषा मेहता
    उत्तर- (D)
  1. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त थे
    (A) ए.के. विजयवर्गीय
    (B) अनिल जोशी
    (C) एस.के. तिवारी
    (D) सरजीयस मिन्ज
    उत्तर- (A)
  1. जोंक नदी किसकी सहायक नदी है
    (A) महानदी
    (B) रिहन्द
    (C) सोन
    (D) गोदावरी
    उत्तर- (A)
  1. 2010-11 में छत्तीसगढ़ का हस्तशिल्प संबंधित काष्ठकला राज्य पुरस्कार दिया गया था
    (A) धाकेश्वर वर्मा
    (B) संतोष भगत
    (C) अजय कुमार मण्डावी
    (D) भूपेश्वर राम
    उत्तर- (B)
  1. सुरेन्द्र दुबे को निम्न में से कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया था
    (A) भारत रत्न
    (B) पद्म श्री
    (C) पद्म विभूषण
    (D) पद्मभूषण
    उत्तर- (B)
  1. घोटुल परम्परा निम्नलिखित में से किस जनजाति से संबंधित है
    (A) हो
    (B) गोड़
    (C) मरिया
    (D) बिरहोर
    उत्तर- (B)
  1. बौद्ध धर्म के त्रिरत्न की अवधारणा के अंतर्गत निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं है
    (A) बुद्ध
    (B) धम्म
    (C) निर्वाण
    (D) संघ
    उत्तर- C)
  1. बुद्ध द्वारा दिए चार आर्य सत्य किस से सीधे संबंधित है
    (A) अमरत्व
    (B) सांसारिक दुख
    (C) मोक्ष
    (D) तप
    उत्तर- (B)
  1. निम्न में कौनसी कृति किसी विधवा के पुनर्विवाह को प्रतिबंधित करती है
    (A) याज्ञवल्क्य स्मृति
    (B) अर्थशास्त्र
    (C) अष्टाध्यायी
    (D) मनुस्मृति
    उत्तर- (D)
  1. सूची अ में उल्लेखित दार्शनिकों को सूची ब में निहित विचारों से कूट के आधार पर सुमेलित, कीजिये
    सूची अ (दार्शनिक) सूची–ब (विचार)
    अ. रामानुजाचार्य 1. अद्वैतवाद
    ब. वल्लभाचार्य    2. शुद्धाद्वैतवाद
    स. निम्बार्काचार्य 3. विशिष्टाद्वैतवाद
    द. शंकराचार्य     4. द्वैताद्वैतवाद
    (A) अ2, ब3, स4, द1
    (B) अ1, ब4, स3,  स3, द2 (c) अ3, ब2, स4,  द1
    उत्तर- (C)
  1. आदि शंकराचार्य ने निम्नलिखित में से किस मठ की स्थापना नहीं की
    (A) श्रृंगेरी मठ
    (B) शारदा मठ
    (C) गोवर्धन मठ
    (D) कांची मठ
    उत्तर- (D)
  1. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है
    (A) 26 जनवरी
    (B) 30 जनवरी
    (C) 25 जनवरी
    (D) 1 जनवरी
    उत्तर- (C)
  1. संसद के प्रथम सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के भाषण से होती है। यह भाषण कौन तैयार करता है
    (A) राष्ट्रपति
    (B) स्पीकर
    (C) कैबिनेट
    (D) राष्ट्रपति कार्यालय
    उत्तर- (C)
  1. भारत-पाक के बीच शिमला समझौते पर किसने हस्ताक्षर किये थे
    (A) इन्दिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो
    (B) जवाहर लाल नेहरू और मो. अली जिन्ना,
    (C) इन्दिरा गांधी और बेनजीर भुट्टो
    (D) इंदिरा गांधी और जिया उल हक
    उत्तर- (A)
  1. भारतीय संविधान के किस भाग में समान सिविल संहिता की बात की गई है
    (A) प्रस्तावना में
    (B) मौलिक अधिकारों में
    (C) राज्य के नीति निदेशक तत्वों में
    (D) कोई नहीं
    उत्तर- (C)

30. सूची अ को सूची ब से सुमेलित कीजिये
सूची अ
अ. प्रथम संविधान संशोधन
ब. द्वितीय संविधान संशोधन
स. तृतीय संविधान संशोधन
द, चतुर्थ संविधान संशोधन
सूची-ब
1. भाषण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुछ प्रतिबंध
2.  निजी संपत्ति के अधिग्रहण संबंधी राज्य की शक्ति
3. लोकसभा के लिए राज्यों के प्रतिनिधित्व का 4. समवर्ती सूची में संशोधन
(A) अ, ब, स2, द3
(B) अ1, ब3, स4, द2
(C) अ1, ब2, स3, 4
(D) अ2, ब3, स1, 4
उत्तर-30.(B)

  1. किस वंश के शासक त्रिकलिंगाधिपति विरूद धारण करते थे
    (A) सोमवंश
    (B) शरभपुरीय
    (C) राजर्षितुल्यकुल
    (D) कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  1. शरभपुरीय ताम्रपत्रों पर क्या नहीं होता था
    (A) ताम्रपत्र जारी करने की तिथि एवं वर्ष
    (B) ताम्रपत्र जारी करने का स्थान
    (C) ताम्रपत्र के लेखक व उत्कीर्णक का नाम
    (D) ताम्रपत्र पर चित्र
    उत्तर- (D)
  1. छत्तीसगढ़ के प्राचीन कला केन्द्र को बताइए
    (A) रतनपुर
    (B) सिरपुर
    (C) मल्हार
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर- (D)
  1. ‘तमोर पिंगला’ अभ्यारण्य किस जिले में है
    (A) सरगुजा
    (B) सूरजपुर
    (C) बलरामपुर
    (D) कोरिया
    उत्तर- (B)
  1. शरभपुरीय राजवंश के किस शासक ने स्वर्ण सिक्के प्रचलित किए थे
    (A) शरभराज
    (B) नरेन्द्र
    (C) सुदेवराज
    (D) प्रसन्नमात्र
    उत्तर- (D)
  1. भारतीय संविधान की धारा 51ए के अंतर्गत निम्नलिखित में से क्या प्रावधान है
    (A) मौलिक कर्तव्य
    (B) मौलिक अधिकार
    (C) नागरिकता
    (D) राज्य के नीति निदेशक तत्व
    उत्तर- (A).
  1. भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से क्या केन्द्र राज्य संबंध से संबंधित नहीं है
    (A) व्यवस्थापिका संबंध
    (B) प्रशासकीय संबंध
    (C) वित्तीय संबंध
    (D) कार्यपालिक संबंध
    उत्तर- (D)
  1. एन.पी.टी. क्या है
    (A) नौसेना सुरक्षा नीति
    (B) सामूहिक संगठन
    (C) परमाणु अप्रसार संधि
    (D) कोई नहीं
    उत्तर- (C)
  1. निम्नलिखित में से किसके पास न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति है
    (A) सेशन कोर्ट
    (B) उच्चतम न्यायालय
    (C) उच्च न्यायालय
    (D) जिला न्यायालय
    उत्तर-39.विलोपित
  1. गोस्वामी समिति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है
    (A) केन्द्र राज्य संबंध
    (B) पंचायती राज व्यवस्था
    (C) भूमि सीलिंग व भूमि अधिकार सुधार
    (D) चुनाव सुधार
    उत्तर- (D)
  1. भारत में मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है
    (A) गुजरात
    (B) महाराष्ट्र
    (C) बिहार
    (D) मध्यप्रदेश
    उत्तर- (A)
  1. अधोलिखित नदियों में से किस नदी का उद्गम स्रोत भारतीय राज्य क्षेत्र से बाहर है
    (A) व्यास
    (B) चिनाव
    (C) सतलज
    (D) झेलम
    उत्तर- (C)
  1. किस वित्तीय वर्ष में किसान क्रेडिट कार्ड योजना लागू हुई
    (A) 1980-81
    (B) 1988-89
    (C) 1998-99
    (D) 2002-2003
    उत्तर- (C)
  1. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब प्रारंभ हुई
    (A) 1999
    (B) 2000
    (C) 2002
    (D) 2007
    उत्तर- (A)
  1. कौन सा युग्म सही सुमेल नहीं है नाम- राज्य
    (A) हाल्दिया- उड़ीसा
    (B) जामनगर- महाराष्ट्र
    (C) नुमालीगढ़- गुजरात
    (D) पन्ननगुड़ी- तमिलनाडु
    उत्तर-45.विलोपित
  2. .कांगेर घाटी राष्ट्री उद्यान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी
    (A) 1982
    (B) 1983
    (C) 1984
    (D) 1985
    उत्तर- (A)
  1. महाकौशल कला वीथिका है
    (A) जिला पुरातत्व संग्रहालय, बिलासपुर में
    (B) जिला पुरातत्व संग्रहालय, जगदलपुर
    (C) राजकीय महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय, रायपुर
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर- (C)
  1. सुआ नृत्य निष्पादित किया जाता है
    (A) केवल पुरूषों द्वारा
    (B) केवल महिलाओं द्वारा
    (C) पुरूषों तथा महिलाओं द्वारा
    (D) बच्चों द्वारा
    उत्तर- (B)
  1. “सोहर गीत संबंधित है
    (A) बच्चे के जन्म के समय
    (B) विवाह के समय
    (C) मृत्यु के समय
    (D) इनमें से कोई भी नहीं
    उत्तर-(A)
  1. “पुरखौती मुक्तांगन’ संकल्पना की स्थापना छत्तीसगढ़ में किस स्थान से संबंधित है
    (A) उपरवारा
    (B) भाटापारा
    (C) चम्पारण्य
    (D) अभनपुर
    उत्तर- (A)
  1. कौन सी टीम टी-20 महिला विश्वकप क्रिकेट 2012 की उपविजेता रही
    (A) भारत
    (B) वेस्टइंडीज
    (C) इंग्लैण्ड
    (D) आस्ट्रेलिया
    उत्तर- (C)
  1. 2012 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किस कुश्ती खिलाड़ी को दिया गया
    (A) सुशील कुमार
    (B) योगेश्वर दत्त
    (C) यशवीर सिंह
    (D) आलोक यादव
    उत्तर-  (B)
  1. सायना नेहवाल ने बैडमिंटन में इंडोनेशियन ओपन महिला चैम्पियन शिप का टाइटल कितनी बार जीता
    (A) एक बार
    (B) दो बार
    (C) तीन बार
    (D) चार बार
    उत्तर- C
  1. किस भारतीय खिलाड़ी ने सर्वप्रथम विम्बलडन की सेमीफाइनल में जगह बनायी थी
    (A) रामनाथन कृष्णन
    (B) रमेश कृष्णन
    (C) महेश भूपति
    (D) लिएन्डर पेस
    उत्तर- (A)
  1. निम्न कथन पढ़िये
    अ. फुटबाल विश्वकप का आयोजन फीफा द्वारा किया जाता है।
    ब. ओलंपिक खेलों की प्रमुख संस्था अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ है।
    स. कामनवेल्थ खेल इंग्लैण्ड में खेले जाते है।
    कूट के आधार पर उत्तर दीजिये
    (A) केवल अ सही है।
    (B) अ एवं ब सही है।
    (C) ब एवं स सही है।
    (D) अ, ब एवं स सही है।
    उत्तर- (A)
  1. 1905 में सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी की स्थापना किसने की
    (A) गोपाल कृष्ण गोखले
    (B) बाल गंगाधर तिलक
    (C) महात्मा गांधी
    (D) लाला लाजपत राय
    उत्तर-  (A)
  1. नेहरू रिपोर्ट (1928) किसने तैयार की थी
    (A) मोतीलाल नेहरू
    (B) जवाहर लाल नेहरू
    (C) अरूणा नेहरू
    (D) बी.के. नेहरू
    उत्तर- (A)
  1. भारतीय स्वतंत्रता के समय 15 अगस्त 1947 कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कौन था
    (A) आचार्य जे.बी. कृपलानी
    (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (C) मौलाना आजाद
    (D) बी. पट्टाभि सीतारमय्या
    उत्तर- (A)
  1. 1831 के वहाबी आंदोलन के नेता का नाम क्या था
    (A) सैयद अहमद तुतीमीर
    (B) सर सैयद अहमद खां
    (C) बहादुर शाह जफर
    (D) गुलाम अहमद खां
    उत्तर-59.विलोपित
  1. निम्नलिखित भारतीय क्रांतिकारियों में सबसे पहले किसे शहादत प्राप्त हुई थी
    (A) दामोदर चापेकर
    (B) चन्द्रशेखर आजाद
    (C) राजेन्द्र लाहिड़ी
    (D) ऊधम सिंह
    उत्तर- (A)
  1. ग्रीन गोल्ड (हरित स्वर्ण) क्या है
    (A) सोना
    (B) चाय
    (C) अफ्रीकी सोना
    (D) कही
    उत्तर- (B)
  1. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की शुरूआत भारत में कब हुई
    (A) 1 अप्रैल 2005
    (B) 1 अप्रैल 2006
    (C) 12 अप्रैल 2005
    (D) 24 मार्च 2006
    उत्तर- (C)
  1. भारत में मनरेगा दिवस कब मनाया जाता है
    (A) 2 अक्टूबर
    (B) 2 फरवरी
    (C) 15 अगस्त
    (D) 7 दिसम्बर
    उत्तर- (B)

64.सूची अ (भारत की खाद्य क्रांतियां) को सूची ब (उनके  प्रमुख) से कूट के आधार पर सुमेलित कीजिये
सूची अ
अ. हरित क्रांति
ब. श्वेत क्रांति
स. पीत क्रांति
द. नीली क्रांति
सूची–ब  
1. एम.एस.स्वामीनाथन
2. वी. कुरियन
3. 
हीरालाल चौधर
4. बिंदेश्वर प्रसाद सिंह
(A) अ, ब2, स3, 4
(B) अ1, ब2, स4, 3
(C) अ2, 
ब1, स4, द3
(D) अ, ब3, स2, दस
उत्तर- (B)

  1. 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में सकल घरेलू उत्पादन की वृद्धि दर भारत में अनुमानित है
    (A) 8%
    (B) 8.5%
    (C) 9.2%
    (D) 9.0%
    उत्तर- (A)
  1. किस प्रकार के मौसम में नुकीले वन पाये जाते है
    (A) सवाना
    (B) अभ्यान्तरिक
    (C) साइबेरियन
    (D) गर्म मरूस्थल
    उत्तर- 66 विलोपित
  1. एक कम्प्यूटर का आन्तरिक सर्किट दो प्राथमिक चिन्हों  1 एवं 0 का उपयोग करके सभी सूचनाओं का प्रदर्शन करता है, इन चिन्हों को कहते हैं
    (A) बिट्स
    (B) बाइट
    (C) एम.आई.पी.एस.
    (D) एल्गोरिदम
    उत्तर- (A)
  1. आकाश है, एक
    (A) सतह से सतह मिसाइल तंत्र
    (B) हवा से हवा मिसाइल तंत्र
    (C) सतह से हवा मिसाइल तंत्र
    (D) एंटी टैंक मिसाइल तंत्र
    उत्तर- (C)
  1. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन नहीं है
    (A) डाव जोंस
    (B) याहू
    (C) लाइकोस
    (D) मेटाक्रावलर
    उत्तर– (A)
  1. वैक्सीन साफ्टवेयर का प्रयोग नियंत्रण के लिए किया जाता है
    (A) मल्टी मीडिया की कमियां
    (B) ई-मेल की कमियां
    (C) हैकिंग की कमियां
    (D) वाइरस की कमियां
    उत्तर- (D)
  1. निम्नलिखित में से कौन सी जीन प्रायः केंसर से संबंधित होती है
    (A) आंकोजीन्स
    (B) ट्यूमर सप्रैसर जीन्स
    (C) केयरटेकर, जीन्स
    (D) उपरोक्त सभी जीन्स
    उत्तर- (D)
  1. इन्फ्लुएन्जा किसके द्वारा उत्पन्न होता है
    (A) विषाणु
    (B) फफूद
    (C) जीवाणु
    (D) शैवाल
    उत्तर- (A)
  1. परखनली शिशु को किसने सर्वप्रथम विकसित किया
    (A) स्टेप्टो एवं एडवार्डस (1978)
    (B) बैन्टिंग तथा बेस्ट (1921)
    (C) क्रेमर तथा कोलॉस्की (1938)
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  1. ईश्वरीय कण के रूप में प्रसिद्ध हिग्स बोसोन की प्रसिद्ध हालिया खोज में बोसोन शब्द किस वैज्ञानिक के नाम से लिया गया है
    (A) सतीश बोस
    (B) नील बोर
    (C) जे.सी. बोस
    (D) एस.एन. बोस
    उत्तर- (D)
  1. पृथ्वी की आयु की गणना की जा सकती है
    (A) एटॉमिक क्लॉक द्वारा
    (B) बायोलॉजिकल क्लॉक द्वारा
    (C) कार्बन डेटिंग द्वारा
    (D) यूरेनियम डेटिंग द्वारा
    उत्तर- (D)
  1. अधोलिखित में किस राज्य से कर्क रेखा नहीं गुजरती
    (A) त्रिपुरा
    (B) मिजोरम
    (C) मणिपुर
    (D) राजस्थान
     उत्तर-है– (C)
  1. भारत के किस राज्य से फेनी नदी बहती है
    (A) पश्चिमी बंगाल
    (B) गोवा
    (C) जम्मू कश्मीर
    (D) त्रिपुरा
    उत्तर- (D)
  1. भारत के किस राज्य की समुद्र तट रेखा सबसे लम्बी
    (A) तमिलनाडु
    (B) आन्ध्रप्रदेश
    (C) कर्नाटक
    (D) गुजरात
    उत्तर- (D)
  1. अधोलिखित में से कौन नदी सबसे लम्बी है
    (A) ताप्ती
    (B) महानदी
    (C) कावेरी
    (D) तुंगभद्रा
    उत्तर- (B)
  1. पूगा घाटी किसके लिए प्रसिद्ध है
    (A) भूतापीय ऊर्जा
    (B) सौर ऊर्जा
    (C) पवन ऊर्जा
    (D) जल विद्युत
    उत्तर-  (A)
  1. किस भारतीय खिलाड़ी ने पहले ही मैच में 2013 की क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के विरूद्ध शतक लगाया था
    (A) युवराज सिंह
    (B) एम.एस.धोनी
    (C) विरेन्द्र सहवाग
    (D) शिखर धवन
    उत्तर- (D)
  2.  भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट विश्वकप 2011 में किस टीम को फाइनल मैच में हराया था
    (A) पाकिस्तान
    (B) श्रीलंका
    (C) आस्ट्रेलिया
    (D) न्यूजीलैण्ड
    उत्तर- (B)
  1. भारत का पहला फुटबाल क्लब कौनसा है
    (A) डेम्पो क्लब
    (B) ईस्ट बंगाल क्लब
    (C) डलहौजी क्लब
    (D) ब्रदर्स क्लब
    उत्तर-83.(C)
  2.  2012 ओलम्पिक में किस भारतीय खिलाड़ी ने रजत पदक जीता था
    (A) गगन नारंग
    (B) योगेश्वर दत्त
    (C) विजय कुमार
    (D) सुशील कुमार
    उत्तर-84.विलोपित
  1. 2013 के आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन शिप के पुरूष एकल विजेता हैं
    (A) रोजर फेडरर
    (B) नोवाक जोकोविच
    (C) राफेल नडाल
    (D) एण्डी मरे
    उत्तर- (B)
  1. निम्न में से कौन सा क्षेत्र भारत का प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र है
    (A) असम
    (B) गुजरात
    (C) आन्ध्रप्रदेश
    (D) मुम्बई हाई
    उत्तर- (D)
  1. भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की कब शुरूवात
    (A) 2002
    (B) 2007
    (C) 2010
    (D) 2012
    उत्तर- (B)
  1. सूची-अ (उद्यमी महिलायें) को सूची-ब (कंपनियों) के साथ कूट के आधार पर सुमेलित कीजिये
    सूची अ
    अ. नैना लाल किदवई
    ब. किरण मजुमदार शॉ
    स. इंदिरा नुई
    द, चंदा कोचर
    सूची-ब
    1. पेप्सिको
    2. ऐच.एस.बी.सी.
    3. बायो-कॉन
    4. आई.सी.आई.सी.आई.
    (A) अ1, ब2, स3, 4
    (B) अ2, ब3, स1, दम
    (C) अ3, ब4, स1, 2
    (D) अ, ब, स2, 3
    उत्तर- (B)
  1. भारत में सततीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पादन का सबसे अच्छा स्रोत कौनसा है
    (A) कोयला
    (B) खनिज तेल एवं गैस
    (C) जल विद्युत
    (D) परमाणु ऊर्जा
    उत्तर-89.विलोपित
  1. अधोलिखित में से कौन सा मानक ‘जीवन गुणवत्ता का मापक नहीं है
    (A) जीवन प्रत्याशा
    (B) साक्षरता
    (C) शिशु मृत्यु दर
    (D) उपभोक्ता सूचकांक
    उत्तर- (D)
  1. निम्न में से कौन सा परमाणु भाग नहीं है
    (A) न्यूट्रान
    (B) फोटॉन
    (C) प्रोटॉन
    (D) इलेक्ट्रॉन
    उत्तर- (B)
  1. नेत्रदान में आंख का कौन सा भाग उपयोग में आता है
    (A) रेटिना
    (B) कॉर्निया
    (C) नेत्रलेंस
    (D) आइरिस
    उत्तर- (B)
  1. आइंस्टीन को किस कार्य के लिए नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था
    (A) प्रकाश विद्युत प्रभाव के खोज के लिए
    (B) आपेक्षिकता के सिद्धांत के खोज के लिए
    (C) द्रव्यमान- ऊर्जा संबंध स्थापित करने के लिए
    (D) प्रकाश- विद्युत प्रभाव का क्वाण्टम सिद्धांत के खोज के लिए
    उत्तर- (D)
  1. इसरो की स्थापना कब की गई
    (A) 1968
    (B) 1969
    (C) 1970
    (D) 1971
    उत्तर- (B)
  1. डॉ. एस. चन्द्रशेखर को किस वर्ष में नोबल पुरस्कार मिला था
    (A) 1980
    (B) 1960
    (C) 1970
    (D) 1983
    उत्तर- (D)
  1. तिब्बत में ब्रम्हपुत्र नदी को किस नाम से जानते है
    (A) सांग्पो
    (B) दिहांग
    (C) दिसांग
    (D) दुबरी
    उत्तर- (A)
  1. भारत के पूर्वी तट मैदान को किस नाम से जानते
    (A) सहस्रादि
    (B) कोंकण
    (C) कोरोमंडल
    (D) मलाबार
    उत्तर- (C)
  1. अधोलिखित में कौन सा युग्म सुमेल नहीं है राज्य का नाम- पहाड़ी का नाम
    (A) कर्नाटक- इलायची पहाड़ी
    (B) उड़ीसा- मलय गिरि पहाड़ी
    (C) तमिलनाडु- जवाड़ी पहाड़ी
    (D) आन्ध्रप्रदेश- नल्ला मल्ला पहाड़ी
    उत्तर- (A)
  2. भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई
    (A) 1949
    (B) 1950
    (C) 1951
    (D) 1952
    उत्तर- (B)
  1. भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना का क्रियान्वयन का आधार किसके मॉडल पर था
    (A) मेनन
    (B) बी.एन. गाडगिल
    (C) पी.सी. महालनोविस
    (D) पंडित जवाहर लाल नेहरू
    उत्तर- C
  1. रायपुर जिले से प्राप्त राजा भीमसेन के आरंग ताम्रपत्र में किन राजाओं का उल्लेख किया गया है
    (A) शूर
    (B) दयित वर्मा
    (C) विभीषण
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर- (D)
  1. शरभपुरीय अमरार्य कुल के शासक किस धर्म का पालन करते थे
    (A) वैष्णव धर्म
    (B) शैव धर्म
    (C) बौद्ध धर्म
    (D) जैन धर्म
    उत्तर- (A)
  1. किस खनिज में छत्तीसगढ़ राज्य अकेला उत्पादक राज्य है
    (A) लौह अयस्क
    (B) टिन
    (C) मैंगनीज
    (D) कोयला
    उत्तर- (B)
  1. रतनपुर के किस शासक को मुगल सम्राट जहांगीर की हाजिरी में आठ वर्षों तक रहना पड़ा था
    (A) राजा कल्याण साय
    (B) राजा लक्ष्मण साय
    (C) राजा बाहर साय
    (D) राजा सुरेन्द्र साय
    उत्तर- (A)
  1. निम्नलिखित में से कौन कलचुरि शासन व्यवस्था का अधिकारी था
    (A) दीवान
    (B) दाऊ
    (C) गोटिया
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर- (D)
  1. तिरूपति पहाड़िया किस युग की चट्टाने हैं
    (A) धारवाड़ क्रम
    (B) कडप्पा क्रम
    (C) विन्ध्यन क्रम
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर- (B)
  1. अधोलिखित में किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती है
    (A) असम घाटी
    (B) कोरोमंडल तट
    (C) मलाबार कोस्ट
    (D) कोंकण तट
    उत्तर- (A)
  1. मानसून की अनियमितता के लिए अधोलिखित में कौन सी सेल सर्वाधिक उत्तरदायी है
    (A) वाकर सेल
    (B) हेडली सेल
    (C) फेरेल सेल
    (D) ध्रुवीय सेल
    उत्तर-108.विलोपित
  1. अधोलिखित में से कौन सा एक भूमंडलीय जैव विविधता का तप्त स्थल है
    (A) केन्द्रीय हिमालय
    (B) पूर्वी हिमालय
    (C) पश्चिमी हिमालय
    (D) पश्चिमी घाट
    उत्तर-109.विलोपित
  1. किस पंचवर्षीय योजना काल में नाबार्ड की स्थापना हुई
    (A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
    (B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
    (C) छठी पंचवर्षीय योजना
    (D) आठवीं पंचवर्षीय योजना
    उत्तर- C
  1. रतनपुर में राम मंदिर निर्मित कराने वाले मराठा शासक का नाम था
    (A) व्यंकोजी भोंसले
    (B) बिम्बाजी भोंसले
    (C) महिपत राव
    (D) केशव गोविंद
    उत्तर- (B)
  1. छत्तीसगढ़ में मराठा शासन व्यवस्था में कलचुरि काल का कौन सा पद नियमित बना रहा था
    (A) कमाविसदार
    (B) फड़नवीस
    (C) पटेल
    (D) गोंटिया
    उत्तर- (D)
  1. छत्तीसगढ़ में नियुक्त प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक कौन था
    (A) कर्नल एग्न्यू
    (B) कैप्टन स्मिथ
    (C) कैप्टन नील
    (D) कैप्टन एडमंड
    उत्तर- (D)
  1. क्रांतिकारी हनुमान सिंह ने किस ब्रिटिश अधिकारी की हत्या की थी
    (A) इलियट
    (B) स्मिथ
    (C) सिडवेल
    (D) स्कॉट
    उत्तर- (C)
  1. छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक बी.एन.सी. मिल मजदूर हड़ताल के लोकप्रिय नेता कौन थे
    (A) पं. सुंदरलाल शर्मा
    (B) ई. राघवेन्द्र राव
    (C) बैरिस्टर छेदीलाल
    (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
    उत्तर- (D)
  1. निम्न में से कौन सा शहर भारत की सिलिकॉन घाटी” कहलाता है
    (A), शिमला
    (B) जम्मू
    (C) हैदराबाद
    (D) बेंगलूरू
    उत्तर- (D)
  1. अमोनियम क्लोराइड का विलयन है
    (A) अम्लीय
    (B) क्षारीय
    (C) उदासीन
    (D) कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  1. वह धातु जो एसिड एवं एल्किली के साथ क्रिया कर के हाइड्रोजन निकालता है
    (A) जिंक
    (B) सोडियम
    (C) पोटेशियम
    (D) कैल्शियम
    उत्तर- (A)
  1. क्षेतिज दिशा में नियत चाल से उड़ते हुए हवाई जहाज से एक बैग गिराया जाता है। हवा के प्रतिरोध को नगण्य मानते हुए हवाई जहाज की स्थिति क्या होगी, जब बैग धरातल पर पहुंचता है
    (A) बैग के ठीक ऊपर
    (B) बैग के पीछे
    (C) बैग से आगे
    (D) बैग के सापेक्ष हवाई जहाज की स्थिति बैग के प्रत्यमान पर निर्भर करेगी
    उत्तर- (A)
  1. वायुमण्डल की परत, जो रेडियो तरंगों को पृथ्वी पर वापस परावर्तित करती है, उसे कहते है
    (A) आयन मण्डल
    (B) क्षोभ मण्डल
    (C) समताप मण्डल
    (D) क्षोभ सीमा
    उत्तर- (A)
  1. ‘देवरी’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है
    (A) पुजारी
    (B) मुखिया
    (C) सिपाही
    (D) शिक्षक
    उत्तर- (A)
  1. किस जनजाति में धुमकुरिया युवा आवासगृह के रूप में लोकप्रिय है
    (A) ओंगे
    (B) मुरिया
    (C) सौंरा
    (D) ओरांव
    उत्तर-(D)
  1. दंतेवाड़ा की देवी दन्तेश्वरी निम्न लिखित में से किस राजवंश की कुलदेवी थी
    (A) काकतीय
    (B) चालुक्य
    (C) सातवाहन
    (D) कलचुरी
    उत्तर- (A)
  1. रायपुर, छत्तीसगढ़ के एयरपोर्ट को किस नाम से जाना जाता है
    (A) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
    (B) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट
    (C) महात्मा गांधी एयरपोर्ट
    (D) राजीव गांधी एयरपोर्ट
    उत्तर- (A)
  1. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना छत्तीसगढ़ में किस वित्तीय वर्ष में आरंभ की गई थी
    (A) 2004-05
    (B) 2005-06
    (C) 2006-07
    (D) 2007-08
    उत्तर- (B)
  1. छत्तीसगढ़ में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है
    (A) टैंक
    (B) नलकूप
    (C) कुंआ
    (D) नहरें
    उत्तर- (D)
  1. छत्तीसगढ़ में पहुंची शरीर के किस अंग में पहनी जाती है
    (A) कलाई
    (B) बाहु
    (C) कमर
    (D) पैर
    उत्तर- (B)
  1. छत्तीसगढ़ में कोसा सिल्क के लिए मशहूर स्थान
    (A) नरहरपुर
    (B) रतनपुर
    (C) चन्द्रपुर
    (D) बलरामपुर
    उत्तर- (C)
  1. छत्तीसगढ़ी व्यंजन ‘पपची” का स्वाद होता है
    (A) नमकीन
    (B) मसालेदार
    (C) मीठा
    (D) इनमें कोई नहीं
    उत्तर- (C)
  1. अधोलिखित में से छत्तीसगढ़ राज्य के जिले में नगरीय जनसंख्या न्यूनतम है
    (A) कबीरधाम
    (B) बीजापुर
    (C) जशपुर
    (D) कांकेर
    उत्तर- (B)
  1. ऋग्वेद के गायत्री मंत्र के रचयिता कौन थे
    (A) विश्वामित्र
    (B) अंगिरस
    (C) वशिष्ठ
    (D) अगस्त्य
    उत्तर- (A)
  1. उत्तर वैदिक काल के सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन थे
    (A) इन्द्र
    (B) सोम
    (C) अश्विन
    (D) प्रजापति
    उत्तर- (D)
  1. ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद की उक्ति है
    (A) मुण्डकोपनिषद
    (B) कठोपनिषद
    (C) केनोपनिषद
    (D) छान्दोग्य उपनिषद
    उत्तर- (A)
  1. अनिश्चयवादी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे
    (A) संजय वेलट्ठीपुत्र
    (B) चार्वाक,
    (C) मक्खलिपुत्र गोषाल
    (D) आचार्य अजित
    उत्तर- (A)
  1. पाशुपत सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे
    (A) मत्स्येन्द्रनाथ
    (B) शंकराचार्य
    (C) लकुलिस
    (D) चार्वाक
    उत्तर- (C)
  1. “बस्तर का खूनी इतिहास’ के लेखक
    (A) रविन्द्रनाथ ठाकुर
    (B) केदारनाथ ठाकुर
    (C) जितेन्द्रनाथ ठाकुर
    (D) धीरेन्द्रनाथ ठाकुर
    उत्तर- (B)
  1. रूद्र भैरव की अष्ट मुखी विशाल प्रतिमा जिसके अंग जीव जन्तुओं की आकृतियों से बने है किस स्थान से प्राप्त हुई थी
    (A) मल्हार
    (B) ताला
    (C) रामगढ़
    (D) सिरपुर
    उत्तर- (B)
  1. निम्नलिखित कौन सा एक ऐतिहासिक साक्ष्य छत्तीसगढ़ के प्राचीन इतिहास का महत्वपूर्ण स्रोत है
    (A) सांची अभिलेख
    (B) राजिम अभिलेख
    (C) मंदसौर अभिलेख
    (D) उदयगिरि अभिलेख
    उत्तर- (B)
  1. नर्तन सर्वस्व के लेखक हैं
    (A) राजा चक्रधर सिंह
    (B) राजा शिवेन्द्र बहादुर सिंह
    (C) राजा नरेश सिंह
    (D) राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह
    उत्तर- (A)
  1. ऋद्धिपुर ताम्रपत्र और केसरी बेड़ा ताम्रपत्र द.कोसल के किस राजवंश के सशक्त ऐतिहासिक प्रमाण है
    (A) नल वंश
    (B) राजर्षितुल्य कुलं
    (C) शरभपुरीय
    (D) उपरोक्त किसी के नहीं
    उत्तर- (A)
  1. छत्तीसगढ़ औद्योगिक पुरस्कार योजना कब प्रारंभ हुई
    (A) 2008
    (B) 2009
    (C) 2010
    (D) 2011
    उत्तर- (B)
  1. गोमरदाह अभ्यारण्य स्थित है
    (A) जगदलपुर में
    (B) अम्बिकापुर में
    (C) बिलासपुर में
    (D) रायगढ़ में
    उत्तर- (D)
  1. छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा गया प्रथम उपन्यास “हीरू के कहिनी’ के लेखक कौन थे
    (A) द्वारिका प्रसाद तिवारी
    (B) बंशीधर पाण्डेय
    (C) अमृत लाल दुबे
    (D) श्याम लाल चतुर्वेदी
    उत्तर- (B)
  1. छत्तीसगढ़ में हरिजन उद्धार के लिए किस नेता की महात्मा गांधी ने प्रशंसा कर उन्हें अपना गुरू कहा था
    (A) पं. रविशंकर शुक्ल
    (B) पं. सुंदर लाल शर्मा
    (C) ठाकुर प्यारे लाल सिंह
    (D) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
    उत्तर- (B)
  1. छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य संस्थान रायपुर के अध्यक्ष है
    (A) श्री चन्द सुन्दरानी
    (B) प्यारेलाल माखीजा
    (C) जया जादवानी
    (D) मुरलीधर माखीजा
    उत्तर- (D)
  1. हैह्य कलचुरि वंश की पराजित करने वाले मराठा कौन थे
    (A) सिन्धिया
    (B) भोंसले
    (C) होयसल
    (D) होल्कर
    उत्तर- (B)
  1. सिहावा पहाड़ी किस नदी का उद्गम स्थल है
    (A) इन्द्रावती
    (B) पैरी
    (C) शिवनाथ
    (D) महानदी
    उत्तर- (D)
  1. सुतनुका देवदासी और कलाकार देव के प्रेमासक्ति का अभिलेख किस पुरास्थल पर उत्कीर्ण प्राप्त हुआ
    (A) हाथीगुफा में
    (B) जोगीमारा गुफा में
    (C) बाराबर गुफा में
    (D) उदयगिरि गुफा में
    उत्तर- (B)
  1. किस कलचुरि शासक ने रत्नपुर को अपनी राजधानी बनाया था
    (A) कलिंगराज
    (B) कमलराज
    (C) रत्नराज
    (D) पृथ्वी देव
    उत्तर- (C)
  1. खूब तमाशा नामक काव्य ग्रंथ की रचना किस कवि ने की थी
    (A) भूषण
    (B) राजशेखर
    (C) गोपाल कवि
    (D) गोपाल दास ‘नीरज’
    उत्तर- C

Leave a Comment