CGPSC Question Paper 2015 With Answer in Hindi

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC प्रीलिम्स 2015 हल प्रश्न पत्र

Download Pdf Click Here

Chhattisgarh PSC Question Paper 2015

सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान Chhattisgarh GkQuestion Answer click here 

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Now 

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021  तक READ NOW

Chhattisgarh CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

cgpsc 2015 question paper with answers

  1. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में निम्न न्यायालय अस्तित्व में थे
    1. धर्म महामात्र
    2. धर्मस्थीय
    3. रज्जुक
    4. कंटकशोधन
    सही उत्तर चुनिये
    (A) 1 एवं 2
    (B) 2 एवं 3
    (C) 1 एवं 3
    (D) 2 एवं 4
    (E) 1 एवं 4
    उत्तर-(D)
  2. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी
    (A) बीदर
    (B) गुलबर्ग
    (C) दौलताबाद
    (D) हुसैनाबाद
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C)
  3. किस चोल राजा ने जल सेना प्रारंभ की
    (A) राजेन्द्र चोल
    (B) परांतक चोल
    (C) राजराज प्रथम
    (D) राजराज द्वितीय
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C)
  4. अता अली खां किसका नाम था
    (A) अबुल फजल
    (B) अबुल फैजी
    (C) टोडरमल
    (D) आदम खां
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(E)
  5. कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट प्रथम बार किस अधिनियम द्वारा स्थापित हुई –
    (A) पिट्स इंडिया एक्ट
    (B) 1909 का अधिनियम
    (C) 1919 का अधिनियम
    (D) 1858 का अधिनियम
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (E)
  6. महादेव पहाड़ियां भाग है
    (A) सतपुड़ा
    (B) विन्ध्य
    C) पश्चिमी घाट
    (D) कैमूर
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  7. ‘जवाहर सुरंग’ कहां से गुजरती है
    (A) पीरपंजाल
    (B) बनिहाल
    (C) बुर्जिल
    (D) जोजिला
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B)
  8. भारत में 10 लाख एवं अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या है
    (A) 50
    (B) 60
    (C) 100
    (D) 80
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (E)
  9. भारत में कितने जिले हैं
    (A) 600
    (B) 650
    (C) 580
    (D) 800
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-E
  10. भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहां हुई
    (A) कलपक्कम
    (B) कोटा
    (C) तारापुर
    (D) नरोरा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C)
  11. भारत में प्रति हेक्टर चावल का औसत उत्पादन वर्ष 2013-14 में था
    (A) 2419 किलोग्राम
    (B) 3059 किलोग्राम
    (C) 2602 किलोग्राम
    (D) 770 किलोग्राम
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  12. कौन सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है
    (A) भवानी सागर
    (B) शिव समुद्रम
    (C) कृष्णराज सागर
    (D) भाखड़ा नांगल
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-.(B)
  13.  वर्ष 2012-13 में भारत की सकल घरेलू बचत दर थी
    (A) 30.1% सकल घरेलू उत्पाद का
    (B) 25.8% सकल घरेलू उत्पाद का
    (C) 22.3% सकल घरेलू उत्पाद का
    (D) 34.6% सकल घरेलू उत्पाद का
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  14. वर्ष 2012 में भारत के मानव विकास सूचकांक का मूल्य था
    (A) 0.387
    (B) 0.454
    (C) 0.416
    (D) 0.554
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D)
  15. निम्नलिखित में से कौन सा निर्धनता विरोधी कार्यक्रम नहीं है
    (A) आर.एल.ई.जी.पी.
    (B) आई.आर.डी.पी.
    (C) एन.आर.ई.पी.
    (D) एम.आर.टी.पी.
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D)
  16. भारत में सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2012-13 के 4. 5 प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2013-14 में 4.7 प्रतिशत तक बढ़ी जिसका कारण था
    (A) सेवा क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
    (B) निर्माण क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
    (C) कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
    (D) उपरोक्त सभी सही है
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(C)
  17.   भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निरूपित करता है(A) वित्त मंत्रालय
    (B) वित्त आयोग
    (C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
    (D) योजना आयोग
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-  (A)
  18.  विश्व के कुल निर्यात में भारत का हिस्सा वर्ष 2013 में क्या थी(A) 1.8 प्रतिशत
    (B) 1.7 प्रतिशत
    (C) 1.9 प्रतिशत
    (D) 2.0 प्रतिशत
    (E) 0.7 प्रतिशत
    उत्तर- (B)
  19.  वर्ष 2001 से 2012 की अवधि में भारत के सेवाक्षेत्र की वृद्धि दर का क्रम विश्व में क्या था(A) प्रथम
    (B) द्वितीय
    (C) तृतीय
    (D) चतुर्थ
    (E) पंचम
    उत्तर-(B)
  20.  ‘राग-गोविन्द’ के रचनाकार है
    (A) मीरा बाई
    (B) नरहरि
    (C) सूरदास
    (D) रसखान
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  21.  निम्न में से कौन सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है(A) पार्थ
    (B) प्रच्छन्न
    (C) मिहिर
    (D) गुडाकेश
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B)
  22.  हदीस है एक(A) इस्लामिक कानून
    (B) बन्दोबस्त कानून
    (C) सल्तनत कालीन कर
    (D) मनसबदार
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  23.  अद्वैत दर्शन के संस्थापक है(A) शंकराचार्य
    (B) रामानुजाचार्य
    (C) मध्वाचार्य
    (D) महात्मा बुद्ध
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A)
  24.  वर्ण व्यवस्था से संबंधित ‘पुरूष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है(A) अथर्ववेद
    (B) सामवेद
    (C) ऋग्वेद
    (D) मनुस्मृति
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C)
  25.  ‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिये प्रसिद्ध है(A) मंदिरकला
    (B) चित्रकला
    (C) युद्ध शैली
    (D) मूर्तिकला
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B)
  26.  आंख के लेंस का फोकस दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है(A) पुतली
    (B) रेटिना
    (C) सिलियारी मांसपेशी
    (D) आयरिस
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C)
  27.   एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का चश्न है(A) 7
    (B) ।
    (C) 5
    (D) 6.5
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (E)
  28.   मनुष्य की आंखें किसी वस्तु पर प्रतिबिम्ब बनातीA) कार्निया पर
    (B) आयरिस पर
    (C) पुतली पर
    (D) रेटिना पर
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D)
  29.  निम्न में से कौन सा पौध वृद्धि हारमोन (प्लांट हारमोन) है(A) इंसुलिन
    (B) थायरोक्सिन
    (C) आस्ट्रोजेन
    (D) सायटोकिनिन
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D)
  30.  घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है(A) विद्युन्मय तार
    (B) भू तार
    (C) उदासीन तार
    (D) फ्यूज तार
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-  (C)
  31.  बेंजीन के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है(A) इसमें 6 सिग्मा एवं 6 पाई बंध होते है
    (B) इसमें 12 सिग्मा एवं 6 पाई बंध होते है
    (C) इसमें 12 सिग्मा एवं 3 पाई बंध होते है
    (D) इसमें 6 सिग्मा एवं 3 पाई बंध होते है
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (C)
  32. कौन गैस चक्र नहीं है
    (A) छ2
    (B) २
    (C) कार्बन
    (D) 2
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D)
  33.  कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है(A) कोयला
    (B) लकड़ी
    (C) डीजल
    (D) पेट्रोल
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B)
  34. किसका परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है
    (A) यूरेनियम
    (B) थोरियम
    (C) प्लूटोनियम
    (D) लेड
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D)
  35.  शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग होता है(A) पेट्रोल
    (B) बेंजीन
    (C) अल्कोहल
    (D) उपरोक्त सभी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D)
  36. ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है
    (A) CO2
    (B) SO2
    (C) O2
    (D) CFC
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D)38. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने शपथ लिया
    (A) 26 मई 2014 को
    (B) 12 जून 2014 को
    (C) 29 मई 2014 को
    (D) 15 जून 2014 को
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(A)

    39. “प्रधानमंत्री जन-धन योजना” आरंभ की गयी
    (A) 25 अगस्त 2014 को
    (B) 26 अगस्त 2014 को
    (C) 27 अगस्त 2014 को
    (D) 28 अगस्त 2014 को
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (D)

    40. 2014 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किस आविष्कार के लिए मिला
    (A) लाल LED के लिए
    (B) हरा LED के लिए
    (C) सफेद LED के लिए
    (D) पीला LED के लिए
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (E

Leave a Comment