CG DELED Entrance Exam Mock Test 2024

Chhattisgarh DELED Entrance Exam Mock Practice, Online Test Series, Practice Set

CG Pre D.El.Ed Exam 2024 प्रैक्टिस टेस्ट General Mental Ability 

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CG Pre B.Ed D.El.Ed practice set 2024 (Free)

  1. देवेन्द्र और पंकज एक ही जगह से शुरू हुए. देवेन्द्र पश्चिम की ओर और पंकज उत्तर की ओर चला गया। अब, देवेन्द्र पंकज की किस दिशा में है? 

(a) दक्षिण-पश्चिम 

(b) उत्तर-पूर्व 

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम 

2. एक आदमी दक्षिण की ओर गया और अपने घर से सुपरमार्केट तक पहुँचने के लिए 10 किमी की दूरी तय की। फिर वह पूर्व की ओर मुड़ गया और औषधालय तक पहुंचने के लिए 5 किमी की दूरी तय की। फिर वह उत्तर की ओर मुड़ गया और जूस की दुकान तक पहुंचने के लिए 5 किमी की दूरी तय की। अंत में, वह पश्चिम की ओर मुड़ गया और अपने घर वापस लौटने के लिए 5 किमी की दूरी तय की। वह अपने घर से किस दिशा में है? 

(a) उत्तर 

(b) दक्षिण 

(c) पश्चिम 

(d) पूर्व 

3. कौन म्यूजिशियन, वादक और वायलिनिस्ट के सम्बन्ध को सही रूप में व्यक्त करता है?

Ans – इसका जवाब आपको सबसे निचे में देखे में मिलेगा

4. 500 उम्मीदवार अंग्रेजी, हिंदी और गणित की परीक्षा में शामिल हुए।

n दिखाता है कि विभिन्न परीक्षाओं में कितने उम्मीदवार अनुत्तीर्ण हुए हैं और कम से कम 2 विषयों में अनुत्तीर्ण होने का प्रतिशत क्या है। 

(a) 7.8% 

(c) 6.8% 

(b) 0.78% 

(d) 6%

5. दी गई श्रृंखला में अगला क्या आएगा? 

A, C, F, H, K, M,. 

(a) N 

(b) Y 

(c) P 

(d) M 

6. राम का स्थान पंक्ति में दाएं से 14वां और बाएं से 16वां है पंक्ति में कुल कितने छात्र है ? 

(a) 29 

(c) 32 

(b) 30 

(d) 34 

7. राम दाएं से 11वें स्थान पर तथा बाएं से 9 वें स्थान पर है। बताइये पंक्ति में कुल कितने सदस्य है? 

(a) 19 

(b) 21 

(C) 20 

(d) 22 

8. कुलदीप जो कि सुभाष का छोटा भाई है, उत्तम से बड़ा है। प्रकाश जो कि सतीश से आयु में छोटा है, सुभाष से बड़ा है। सभी में सबसे बड़ा कौन है? 

(a) प्रकाश 

(c) सुभाष 

(b) कुलदीप 

(d) सतीश 

9. किसी घड़ी में 7 बजने पर उसकी घंटे और मिनट की सुइयों के बीच के दो कोणों की माप होती हैं: 

(a) 330°,30° 

(b) 285°, 75°

(C) 210°, 150°

(D) 270°, 90°

10. यदि किसी कूट भाषा में REACHED को RAHDECE लिखा जाता है तो ANYTHING को क्या लिखा जायेगा? 

(a) AYHNNTGI 

(b) AYNTHNTIG 

(c) AYHNNTIG 

(d) YAHNNTIG 

11. एक निश्चित कोड भाषा में, ‘bi n pi’ का अर्थ ‘some good books’ है, ‘n bat like’ का अर्थ ‘some real characters’ है, ‘pi like ti’ का अर्थ ‘many good characters’ है। तो “Many good books” का कोड क्या है? 

(a) tl pibi 

(c) npibi 

(b) pi bat bi 

(d) n bat bi 

12. अगर 74 $12 @ 21 = 65, 47$23@ 13 = 57 तो, इसका मान होगा:
48 $13@28 

(a) 32 

(c) 23 

(b) 34 

(d) 33

13. यदि ‘को’ $’ के रूप में कोडित किया जाता है, ‘को’ # ‘ के रूप में कोडित किया जाता है, ‘ को @ के रूप में कोडित किया जाता है और x ‘ को ‘ !’ के रूप में कोडित किया जाता है तो इसका मान होगा
225@5#6!7864 

(a) 69 

(b) 73 

(c) 67 

(d) 79 

14. दी गई आकृति की सही दर्पण छवि का चयन करें जब दर्पण को दाईं ओर रखा गया हो:

ANS – इसका जवाब आपको निचे में देखेने को मिलेगा

General Knowledge + CURRent affairs

Q- 31-50

Educational interest

15. वह संप्रेषण जो किसी संगठन में समय बचाता है और समन्वय को सहज बनाता है, . कहलाता है।

(a) तटस्थ संप्रेषण 

(b) ऊर्ध्वगामी संप्रेषण

(c) पार्श्विक संप्रेषण

(d) अधोगामी संप्रेषण

16. निर्णयन के संदर्भ में व्यक्तिगत संभाव्यताओं को आमतौर पर क्या कहाजाता है?

(a) सामाजिक संभाव्यता

(b) समायोज्य संभाव्यता

(c) आत्मनिष्ठ संभाव्यता

(d) अप्रकार्यात्मक संभाव्यता

17. निम्नलिखित में से कौन सचेतन श्रवण में बाधानहीं है?

(a) पूर्वनिर्णय

(b)द्विक दृष्टिकोण

(c) संदेश अतिभार 

(d) संदेश जटिलता

18. वांछनीय व्यवहार की घटना के बाद, शिक्षकबच्चे को ‘बहुत अच्छा’ कहता है। उसने प्रयोग किया है:

(a) प्राथमिक पुनर्बलक का

(b) द्वितीयक पुनर्बलक का

(c) नकारात्मक पुनर्बलन का 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

19. रचनात्मक मूल्यांकन के प्राथमिक उपकरणों / साधनों में हैं:

(a) वार्षिक अथवा अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ 

(b) सामूहिक परियोजनाओं / नियत कार्यों परकार्य करना

(c) छात्रों के प्रदर्शन के बारे में अंतिम निर्णय लेना

(d) पास अथवा फेल होने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर छात्रों की सफलता का निर्धारण करना

20. कक्षा 7 की एक शिक्षिका को अपने विद्यार्थियों के लेखन कौशल का मूल्यांकन करना होता है। उसके द्वारा विकसित परीक्षण वस्तुओं का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा होना चाहिए? 

(a) शिक्षार्थी श्रुतलेख लेने में सक्षम है। 

(b) शिक्षार्थी मौखिक रूप से किसी चरित्र का वर्णन करने में सक्षम है। 

(c) शिक्षार्थी विचारों को सुसंगत और व्यवस्थित रूप से व्यक्त करने में सक्षम है। 

(d) शिक्षार्थी प्रश्नों को समझने और उनके उत्तर लिखने में सक्षम है। 

21. एन. डी. आई. अभिप्रेरणा सूत्र के प्रवर्तक कौन थे? 

(a) मैकडुगल 

(b) हिलगार्ड 

(c) ब्लेयर एवं जोन्स 

(d) मैस्लो 

22. विद्यार्थी अधिगम के प्रति आतुर और अभिप्रेरित होते हैं जब अध्यापक: 

(a) उन पर परीक्षण में अच्छा करने का तनाव और दबाव डाले। 

(b) सफलता पर पुरस्कार और असफलता पर दण्ड दे। 

(c) अधिगम प्रक्रिया को पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखें।

 (d) अधिगमकर्ताओं को संलगित करें और उन्हें अध्यापन अधिगम प्रक्रिया का अहम् हिस्सा बनाएं 1 

23. एक प्रगतिशील कक्षा में निम्न में से कौन- सी मूल्यांकन विधि का इस्तेमाल नहीं होता होगा? 

(a) अध्यापकों द्वारा मननशील जरनल का इस्तेमाल 

(b) स्व-मूल्यांकन एवं समकक्षी -मूल्यांकन 

(c) केवल मानक निर्देशित मूल्यांकन पर आश्रय 

(d) विद्यार्थियों के पोर्टफोलियों तैयार करना 

24. विद्यार्थी केन्द्रित कक्षाएँ विद्यार्थियों के सीखने के लिए सहायक वातावरण सुनिश्चित करती हैं। निम्न में से कौन-सा इसी बात को प्रस्तावित करता है? 

(a) शिक्षक निर्देश देता है तथा विद्यार्थियों से अपेक्षा करता है कि वे उनका पालन करें व अनुशासित रहें। 

(b) शिक्षक पाठ्य पुस्तक पढ़ता है, श्यामपट पर प्रश्न एवं उत्तर लिखता है और विद्यार्थियों से उन्हें लिखने को कहता है। 

(c) शिक्षक ऐसी सीखने की परिस्थिति उपलब्ध कराता है जो विद्यार्थियों को अवसर देती है कि वे अवलोकन करें, खोज / अन्वेषण करें, प्रश्न करें, प्रयोग करें तथा विभिन्न प्रत्ययों की समझ विकसित करें। 

(d) कक्षा की गतिविधियों को शिक्षक नियंत्रित करता है तथा उसमें विद्यार्थियों की भागीदारी कम से कम होती है। 

25. निम्नलिखित में से किसे किसी व्यक्ति के अपने वातावरण के अनुकूल होने की क्षमता के रूप में जाना जाता है? 

(a) मानसिक आयु 

(b) कालानुक्रमिक आयु 

(c) बुद्धिमत्ता 

(d) सामाजिक समायोजन 

26. बुद्धि परीक्षणों द्वारा प्राप्त प्राप्तांकों पर पूर्णतः भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि 

(a) थकान का स्तर प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है 

(b) सांस्कृतिक कारक प्राप्तांक को प्रभावित कर सकते हैं 

(c) वे आम तौर पर किसी व्यक्ति की सभी मानसिक क्षमताओं को प्रकट नहीं करते हैं 

(d) उपरोक्त सभी 

27. यदि किसी भी कक्षा के सभी छात्रों के आईक्यू का परीक्षण किया जाता है, तो अधिकांश ऐसे बच्चे मिल जाएंगे, जिनका आई. क्यू. है। 

(a) 80 

(b) 90 

(c) 100 

(d) 110 

28. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 को कब मंजूरी दी ? 

(a) 29 जून 2020

(b) 29 जुलाई 2020 

(c) 29 अगस्त 2020 

(d) 29 जनवरी 2020 

29. शिक्षा है या पूर्ण मानव क्षमता प्राप्त करना, एक समान और न्यायपूर्ण समाज का विकास करना और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देना है। 

(a) संवैधानिक 

(b) वैध 

(c) मौलिक 

(d) विश्वसनीय 

30. भारत ने सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के लक्ष्य 4 (SDG4) को कब अपनाया? 

(a) 2020 

(b) 2015 

(c) 2030 

(d) 2025 

31. निम्नलिखित में से किसके पास एक सीरस बाहरी परत नहीं है? 

(a) बड़ी आंत 

(b) छोटी आंत 

(c) ग्रासनली 

(d) आमाशय 

32. यदि कोई विद्यार्थी कक्षा में गलत प्रश्न पूछता है, तो आप क्या करेंगे? 

(a) विद्यार्थी को डांटेंगे 

(b) अन्य विद्यार्थियों की मदद से प्रश्न को सही करेंगे 

(c) छात्र को सही करने के लिए एक अच्छी रणनीति का चुनाव करेंगे और उपयुक्त स्पष्टीकरण देकर उसके संदेह को दूर करेंगे। 

(d) गलत प्रश्न के कारण उत्तर पर प्रभाव समझाएँगे 

33. अधिगमकर्ता में बढ़ते हुए क्रोध को रोकने के लिए अध्यापक को चाहिए: 

(a) कि उसके सभी हितों की सुरक्षा करें भले ही वे अनुचित हों। 

(b) कि बालक के दिन-प्रतिदिन के मामलों में कोई हस्तक्षेप न करे। 

(c) कि उसको अधिक काम दें ताकि उसको क्रोध करने का समय ही नहीं मिले। 

(d) यह सुनिश्चित करें कि कक्षा-कक्ष में उसको अति पक्षपातपूर्ण व्यवहार मिले। 

34. एक प्रगतिशील कक्षा व्यवस्था में, शिक्षक एक ऐसा वातावरण प्रदान करके अधिगम सुविधा प्रदान करता है जो 

(a) खोज को बढ़ावा देता है 

(b) प्रतिबंधात्मक है 

(c) समावेश को हतोत्साहित करता है 

(d) पुनरावृत्ति को प्रोत्साहित करता है। 

35. निम्नलिखित में से कौन बाल मनोविज्ञान से संबंधित है? 

(a) विकासात्मक अवस्था 

(b) बालक की सामाजिक अन्तर्क्रिया 

(c) परिपक्वता एवं आनुवांशिक प्रभाव 

(d) उपर्युक्त सभी 

36. बाल विकास का संबंध किससे है? 

(a) केवल मात्रात्मक विकास 

(b) केवल गुणात्मक विकास 

(c) दोनों A और B 

(d) इनमे से कोई भी नहीं 

37. बाल विकास में वातावरण की भूमिका को दर्शाता है। 

(a) स्वभाविक प्रवृत्तियाँ 

(b) व्यक्तित्व स्वभाव 

(c) प्राथमिक प्रतिक्रिया पैटर्न 

(d) आदत निर्माण 

38. शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण का अर्थ है 

(a) शिक्षार्थी निष्क्रिय ग्रहणकर्ता माने जाते हैं और शिक्षक के पास ‘उचित’ ज्ञान होता है। 

(b) शिक्षार्थी सीखने में मंद होते हैं और शिक्षक पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर दबाव देते हैं। 

(c) शिक्षार्थियों को ज्ञान को सृजित करने का अवसर दिया जाता है और शिक्षक अधिगम की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करते हैं। 

(d) शिक्षार्थी बहुत कम जानते हैं और शिक्षण का अर्थ तथ्यों को उनके पास तक पहुँचाना है। 

39. एक ईवीएस अध्यापक ने अंकुरण विधि को समझाने के लिए विद्यार्थियों को घर के लिए एक क्रियाकलाप देने का निश्चय किया। निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त कौन सा क्रियाकलाप है? 

(a) चित्र के साथ चार्ट तैयार करना 

(b) बीज को गमले में लगाना 

(c) मूँग से अंकुर को निकलते हुए देखना 

(d) वीडियो क्लिप देखना 

40. मनोसामाजिक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर बल देता है? 

(a) उद्दीपन व प्रतिक्रिया 

(b) लिंगीय व प्रसुप्ति स्तर 

(c) उद्योग बनाम हीन अवस्था 

(d) क्रियाप्रसूत (सक्रिय) अनुबंधन 

41. इसमें बच्चे आकार, आकृति, स्थान और आकृति दृश्यता को समझना आरंभ कर देते हैं। किस प्रकार की बुद्धिमत्ता यहां परिलक्षित होती है ? 

(a) व्यक्तिगत आत्म बुद्धिमत्ता 

(b) विशेष बुद्धिमत्ता 

(c) प्राकृतिक बुद्धिमत्ता 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

42. वर्ष 2000 के संशोधन के बाद गार्डनर के बहु-बुद्धिमत्ता सिद्धांतों में किस प्रकार की बुद्धिमत्ता को जोड़ा गया है? 

(a) व्यक्तिगत आत्म बुद्धिमत्ता

(b) प्राकृतिक बुद्धिमत्ता 

(c) अस्तित्ववादी बुद्धिमत्ता 

(d) शरीर-संवेदनात्मक बुद्धिमत्ता 

43. स्टर्नबर्ग के अनुसार निम्न में से कौन सा मनुष्यों में पाया जाने वाला बुद्धिमत्ता का एक प्रकार नहीं है ?

(a) विश्लेषणात्मक बुद्धिमत्ता 

(b) रचनात्मक बुद्धिमत्ता 

(c) तार्किक बुद्धिमत्ता 

(d) व्यावहारिक बुद्धिमत्ता 

44. गिलफोर्ड के सिद्धांत की आलोचना में किसने कहा कि इसके सिद्धांत को सिद्धांत कहने के बजाय ‘ टेक्सोनॉमी का वर्गीकरण’ कहना बेहतर है ? 

(a) थ्रस्टोन 

(b) स्पीयरमैन 

(c) फारेस 

(d) कैटल 

General Hindi 

45. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तदभव नहीं है? 

(a) दुआर 

(b) सायं 

(c) गिरिस्ती 

(d) पाँव 

46. मुझे थोड़ा सा दूध दे दो में कौन सा विशेषण 

(a) संख्यावाचक विशेषण 

(b) परिमाणवाचक विशेषण 

(c) सार्वनामिक विशेषण 

(d) तुलनाबोधक विशेषण 

47. अधजल गगरी छलकत जाय इस कहावत का अर्थ है: 

(a) गगरी भरी न होने के कारण छलकना 

(b) अल्प ज्ञान पर इतराना 

(c) ज्ञान प्रदर्शन करना 

(d) अज्ञान प्रकट करना 

88. वचन की दृष्टि से कौन सा जोड़ा सही नहीं है? 

(a) लता लताएँ 

(b) घोड़ा घोड़े 

(c) किताब-किताबें 

(d) सखी सखीयाँ 

49. निर्देश वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिये। :
आवश्यकता से अधिक वर्षा 

(a) अत्वृष्टि

(b) अल्पवृष्टि 

(c) ओलावृष्टि 

(d) अतिवृष्टि 

50. निन्मलिखित में से ‘काम’ के लिए कौन-सा शब्द प्रयुक्त नहीं होता? 

(a) कामना 

(b) कार्य 

(c) स्वभाव 

(d) इच्छा 

51. दिए गए विकल्पों में से ‘उग्र’ शब्द का विलोम क्या होगा?

(a) उदात्त

(b) अनुपमा

(c) सौम्य

(d) विरत 

52. दिए गए विकल्पों में से ‘वाचाल’ शब्द का विलोम क्या होगा? 

(a) शांत 

(b) आलसी 

(c) मूक 

(d) चुप 

53. स्वर तंत्रियों के आधार पर व्यंजनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है? 

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) चार

 General English Ques (54-60): Direction : Read the passage carefully and choose the best. answer to each question out of the four alternatives. Buddha was one of the world’s great religious teachers. His real name was Gautam Siddharth. He was born in the year 500 B.C. He was born a prince. His father was the King of Kapilavastu. But he did not want to become a king. He wanted to find out the meaning of life. He left his place as a young man. He went out to seek the truth. For years he lived the hard life of poverty. He went to many teachers. But they could not help him. At least, the light came to him. He was thinking deeply 

under a Bodhi tree near Gaya. He became the ‘Buddha’ or the ‘Enlightened One! 

54. Who was Buddha? 

(a) Buddha was God 

(b) Buddha was a saint 

(c) Buddha was a great religious teacher 

(d) Buddha was a great political leader 

55. Buddha left his home in the palace:

 (a) To look for his mother 

(b) To get married 

(c) To find out the meaning of life 

(d) To help the people

 56. Another word for ‘poverty’ is: 

(a) Prosperity 

(b) Growth 

(c) Pennilessness 

(d) Luxury 

57. Another word for ‘seek’ is: 

(a) To look around 

(b) Neglect 

(c) Respect 

(d) Reply 

58. What was the real name of Buddha? 

(a) Gautam Siddhartha 

(b) Mahatma Gautam 

(c) Hiuen Tsang 

(d) Vardhaman 

59. In the following question, four words are given out of which one word is correctly spelt. Select the correctly spelt word. 

(a) Indisposition 

(b) Indesposition 

(c) Indispossition 

(d) Indespossition

 60. Find the sentence that is grammatically correct. 

(a) This place has been declared as one of the cold places on earth. 

(b) This place has been declared as one of the best cold places on earth. 

(c) This place has been declared as one of the coldest place on earth. 

(d) This place has been declared as one of the coldest places on earth.

प्रश्न 3 का जवाब B, 14 प्रश्न का C है

Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here
  11. भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
  12. भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
  13. भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
  14. भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here

5 thoughts on “CG DELED Entrance Exam Mock Test 2024”

Leave a Comment