CABINET MISSION YOJANA Gk in Hindi एवं अंतरिम सरकार गठन

संविधान सभा एवं अंतरिम सरकार का गठन

कैबिनेट मिशन योजना (1946)

  • वर्ष 1945- 46 में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष अपने निर्णायक चरण में आ गया था. नए प्रधानमंत्री लार्ड एटली, जो लेबर पार्टी के थे, ने 15मार्च 1946 को एक निर्णय लिया कि ब्रिटिश कैबिनेट मिशन (जिसमें लार्ड पैथिक लॉरेंस अध्यक्ष के रूप में, सर स्टैफ़ोर्ड क्रिप्स और ए. वी. एलेकजेंडर शामिल थे) भारत का दौरा करेगा. 
  • मिशन कांग्रेस और मुस्लिम लीग से उनके लाने वाले प्रस्तावों पर स्वीकृति के लिए चर्चा हेतु आया था.
  • 16 मई, 1946 को मिशन ने अपना प्रस्ताव रखा. इसमें पृथक पाकिस्तान की मांग अस्वीकार कर दी गई थी और एक भारतीय संघ बनाने का सुझाव दिया गया था जिसमें ब्रिटिश भारत और भारतीय रियासतें शामिल होंगी.
  • कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनों ने इसे स्वीकार कर लिया.
  1. निम्न में से कौन कैबिनेट मिशन योजना का सदस्य नहीं था?
(a) लार्ड पैथिक लॉरेन्स (b) ए.वी. एलेक्जेण्डर (c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स (d) लार्ड एमरी Ans: (d)
  1. 1946 के ‘कैबिनेट मिशन’ का नेतृत्व किया गया था −
(a) सर पैथिक लॉरेंस द्वारा (b) लॉर्ड लिनलिथगो द्वारा (c) लॉर्ड वावेल द्वारा (d) सर जॉन साइमन द्वारा Ans – (a) BPSC (Pre.) G.S.
  1. कैबिनेट मिशन के सन्दर्भ में ‚ निम्नलिखित में से कौनसा/ से कथन सही है/हैं?
  2. इसने एक संघीय सरकार के लिए सिफारिश की।
  3. इसने भारतीय न्यायालयों की शक्तियों का विस्तार किया।
  4. इसने ICS में और अधिक भारतीयों के लिए उपबन्ध किया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 (b) 2 और 3 (c) 1 और 3 (d) कोई नहीं Ans─(a) (IAS (Pre) Ist Paper G.S., )
  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: जब संविधान सभा के पहले सत्र के आयोजन के निर्णय की घोषणा की गई तब
  2. डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष बने।
  3. संविधान सभा में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र वायसराय लॉर्ड वेवेल द्वारा जारी किये गए। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 Ans-(c) IAS (Pre) Opt. History
  1. निम्नांकित में से किसे भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया?
(a) राजेन्द्र प्रसाद (b) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन्‌ (d) भीमराव अम्बेडकर Ans (a) UPPCS (Pre) Opt. History
  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
  2. अंतरिम सरकार (1946) में रेल मंत्रालय का कार्य आसफ अली देखते थे।
  3. ‘प्राचीन स्मारक संरक्षण कानून’ जब लॉर्ड कर्जन गवर्नर जनरल थे ‚ पारित हुआ था।
  4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता सी. आर. दास ने की थी।
  5. रौलट ऐक्ट के विरोध में स्वामी श्रद्धानन्द ने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था। इन कथनों में से:
(a) केवल 1 और 2 सही हैं। (b) केवल 2 और 3 सही हैं। (c) केवल 1, 2 और 4 सही हैं। (d) केवल 1, 2 और 3 सही हैं। Ans – (c) UP Lower (Pre)
  1. वर्ष 1946 ई. में गठित अन्तरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?
(a) राजेन्द्र प्रसाद (b) जवाहरलाल नेहरू (c) सरदार वल्लभभाई पटेल (d) राजगोपालाचारी Ans—(b) IAS (Pre) G.S.
  1. 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालक परिषद्‌ के उपसभापति थे
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) सी. राजगोपालाचारी (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद Ans – (a) I.A.S. (Pre) G.S.
  1. जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में गठित अन्तरिम सरकार में उनकी पदवी थी:
(a) प्रधानमंत्री (b) चेयरमैन अथवा सभापति (c) मुख्यमंत्री (d) उपाध्यक्ष अथवा उप-राष्ट्रपति Ans – (d) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History
  1. 1946-47 की अंतरिम सरकार में वाइसराय की कौन्सिल का उप-सभापति कौन बना था?
(a) सी. राजगोपालाचारी (b) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद (c) जवाहरलाल नेहरू (d) एम.ए. जिन्नाह Ans─(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History
  1. स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्न में से सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था
(a) स्वतंत्र पार्टी ने सन्‌ 1935 ई. में (b) कांग्रेस पार्टी ने सन्‌ 1936 ई. में (c) मुस्लिम लीग ने सन्‌ 1942 ई. में (d) सर्वदल सम्मेलन ने सन्‌ 1946 ई. में Ans – (b) UPPCS (Pre) G.S.
  1. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?
(a) स्वराज पार्टी ने 1924 में (b) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में (c) मुस्लिम लीग ने 1942 में (d) सर्व दल सम्मेलन ने 1946 में Ans – (a) (IAS (Pre) G.S. )
  1. भारत के लिये ‘संवैधानिक सभा’ का विचार सर्वप्रथम निम्नांकित में रखा गया
(a) इंडिया इन्डिपेन्डेंस ऐक्ट 1942 (b) वैवल प्लान (c) क्रिप्स प्रोपोजल (d) केबिनेट मिशन प्लान Ans – (c) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96
  1. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की संविदा समिति का सदस्य नहीं था?
(a) एन. गोपालस्वामी अय्यंगर (b) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर (c) के.एम. मुंशी (d) एस.एन. मुखर्जी Ans-(d) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History,
  1. कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) जे. बी. कृपलानी (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद (d) सरोजनी नायडू Ans – (c) UPPCS (Pre) Opt. History  UPPCS (Main) G.S. Ist Paper
  1. कैबिनेट मिशन के प्रस्तावों में कौन से सम्मिलित नहीं थे?
  2. भारत संघ के लिए त्रि-स्तरीय संरचना जिसमें प्रांत तथा भारतीय रजवाड़े दोनों सम्मिलित हों
  3. संविधान सभा का गठन
  4. छ: मुस्लिम बहुल राज्यों से संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न पाकिस्तान का सृजन नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1 and 3 (b) 3 only (c) 2 only (d) 1 and 2 Ans: (b) UPSC CAPF G.S. Ist
  1. निम्नलिखित में से कौनसा एक ‚ कैबिनेट मिशन का प्रस्ताव नहीं था?
(a) युद्ध की समाप्ति के बाद भारत को डोमिनियन स्थिति प्रदान कर दी जाएगी (b) मुस्लिम लीग के समक्ष पाकिस्तान की वास्तविकता रखने के लिए ब्रिटिश भारतीय प्रान्तों को तीन समूहों में संगठित कर देना चाहिए (c) भारत के लिए एक संविधान तैयार करने हेतु संविधान सभा गठित कर दी जाएगी (d) भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों को मिलाकर एक अंतरिम सरकार गठित कर दी जाएगी Ans–(a) IAS (Pre) Opt. History
  1. ‘इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजनमुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रान्तों से मिलकर बने एक संघीय राज्य का स्वरूप होना था–उपर्युक्त उद्धरण का संबंध है
(a) साइमन कमीशन (b) गांधी-इरविन पैक्ट से (c) क्रिप्स मिशन से (d) कैबिनेट मिशन से Ans–(d) (I.A.S. (Pre) G.S. )
  1. निम्नलिखित में से किसने वायसराय की एक्जीक्यूटिव काउन्सिल के पुनर्गठन का सुझाव दिया ‚ जिसमें वॉर मेम्बर सहित सभी विभाग भारतीय नेताओं द्वारा धारण किए जाने थे?
(a) साइमन कमीशन (b) शिमला सम्मेलन (c) क्रिप्स प्रस्ताव (d) कैबिनेट मिशन Ans ─ (d) (I.A.S. (Pre) G.S. )
  1. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) प्रान्तीय समूहीकरण (b) भारतीय सदस्यों वाला अंतरिम मंत्रिमण्डल (c) पाकिस्तान की स्वीकृति (d) संविधान निर्माण का अधिकार Ans – (c) (IAS (Pre) G.S. )
  1. कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत संविधान निर्मात्री परिषद्‌ में प्रत्येक प्रान्त को आवन्टित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि में कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
(a) 8 लाख व्यक्ति (b) 9 लाख व्यक्ति (c) 10 लाख व्यक्ति (d) 12 लाख व्यक्ति Ans–(c) UPPCS (Pre) G.S.
  1. संविधान सभा ‚ जिसने भारतीय संविधान का निर्माण किया ‚ का गठन किया गया था
(a) इंडियन इंडिपेन्डेंस एक्ट के अंतर्गत (b) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट ‚ 1935 के अंतर्गत (c) महारानी की घोषणा के अंतर्गत (d) कैबिनेट मिशन प्लान के अंतर्गत Ans – (d) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper
  1. कैबिनेट मिशन ने क्या सिफारिश की?
(a) केन्द्र में एक संघीय सरकार (b) एक अंतरिम राष्ट्रीय सरकार (c) वॉयसराय की कार्यकारी-परिषद्‌ का पुनर्गठन (d) उपरोक्त सभी Ans – (d) MPPSC (Pre) Opt. History
  1. 1946 में बनी अन्तरिम सरकार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पास कौन सा विभाग था?
(a) रक्षा (b) विदेशी मामले तथा राष्ट्रमंडल सम्बन्ध (c) खाद्य तथा कृषि (d) कोई भी नहीं Ans–(c) (IAS (Pre) G.S. )
  1. निम्नलिखित में से कौन अगस्त 1946 ई. में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
(a) सी. राजगोपालाचारी (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (c) डॉ. एस. राधाकृष्णन (d) जगजीवन राम Ans – (c) UPPCS (Main) G.S. Ist
  1. निम्नलिखित में से कौन ‘अंतरिम सरकार’ का सदस्य नहीं था?
(a) जे. एल. नेहरू (b) बलदेव सिंह (c) आसफ अली (d) बी. आर. अम्बेडकर Ans – (d) UPPCS (Pre) Spl. G.S.
  1. निम्नलिखित में से कौन सितम्बर 2, 1946 को गठित अंतरिम सरकार में मंत्री नहीं थे?
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) लियाकत अली खाँ (c) अबुल कलाम आजाद (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद Ans – (c) UP RO/ARO (M)
  1. जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ था?
(a) जुलाई ‚ 1946 (b) अगस्त 1946 (c) सितम्बर ‚ 1946 (d) अक्टूबर ‚ 1946 Ans–(c) UPPCS (Main) G.S.
  1. अन्तरिम सरकार (1946) में रेल मंत्रालय का कार्य कौन देखता था?
(a) बलदेव सिंह (b) टी.टी. चुद्रीगर (c) आसफ अली (d) अब्दुल रब नश्तर Ans─(c) UP Lower (Pre)
  1. जब 1946 ई. में भारतीय मुस्लिम लीग को अंतरिम सरकार में सम्मिलित किया गया तब लियाकत अली खाँ को जो विभाग दिया गया ‚ वह है
(a) विदेश (b) गृह (c) वित्त (d) रक्षा Ans – (c) (IAS (Pre) G.S. )
  1. निम्नलिखित में से कौन नेहरू की अंतरिम सरकार ‚ 1946 में वित्त मंत्री था?
(a) फ़जलुल हक (b) खिज्र हयात खाँ (c) लियाकत अली खाँ (d) गग्जनफर अली खाँ Ans–(c) UP RO/ARO (M)
  1. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की पाण्डुलेखन समिति का अध्यक्ष था?
(a) ए.के. आ़जाद (b) बी.आर. अम्बेडकर (c) जे.एल. नेहरू (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद Ans–(b) UP RO/ARO (M)
  1. नेहरू के पहले चौदह-सदस्यीय मंत्रिमंडल में पाँच गैर कांग्रेसी सदस्य शामिल थे। इस तरह से कांग्रेस सरकार वस्तुत: स्वतंत्र भारत की पहली व्यापक आधार वाली राष्ट्रीय सरकार बनी। वे पाँच गैर-कांग्रेसी कौन थे?
(a) बी.सी. राय ‚ गोविन्द बल्लभ पंत ‚ जे.बी. कृपलानी ‚ सी. राजगोपालाचारी और अबुल कलाम आजाद (b) बी.आर. आंबेडकर ‚ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ‚ जॉन मथाई ‚ सी.एच. भाभा और षण्मुखम चेट्‌टि (c) बी.जी. खेर ‚ कृष्णा मेनन ‚ एन.जी. रंगा ‚ पी.सी. जोशी और जय प्रकाश नारायण (d) नरेन्द्र देव ‚ अजय घोष ‚ पी. सुन्दरैया ‚ रवि नारायण रेड्‌डी और सी.डी. देशमुख Ans-(b) IAS (Pre) Opt. History
  1. कथन
(A): 1946 की संविधान सभा सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के आधार पर नहीं निर्वाचित हुई थी। कारण (R): गाँधी की इच्छा थी कि संविधान के निर्माण में देश में उपलब्ध सर्वोत्तम प्रतिभा की भागीदारी हो। कूट: (a) A और R दोनों सही हैं ‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है (b) A और R दोनों सही हैं ‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है (c) A सही है ‚ परन्तु R गलत है (d) A गलत है ‚ परन्तु R सही है Ans─(b) IAS (Pre) Opt. History
  1. भारत के संविधान की प्रस्तावना संविधान सभा के प्रथम अधिवेशन में दिसंबर ‚ 1946 में लाई गई जो “आब्जेक्टिव़्ज प्रस्ताव” पर आधारित थी और उसे जनवरी ‚ 1947 में अंगीकृत किया गया। निम्नलिखित में से किसने “आब्जेक्टिव़्ज प्रस्ताव” रखा था?
(a) बी.एन. राव (b) बी.आर. अम्बेडकर (c) जवाहरलाल नेहरू (d) राजेन्द्र प्रसाद Ans─(c) IAS (Pre) Opt. History
  1. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था?
(a) महात्मा गांधी (b) जवाहरलाल नेहरू (c) सरदार पटेल (d) मौलाना अबुल कलाम आजाद Ans – (a) (I.A.S. (Pre) G.S. )
  1. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक पूर्णरूप से कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में था?
(a) पं. जवाहर लाल नेहरू (b) मौलाना अबुल कलाम आजाद (c) महात्मा गाँधी (d) सरदार पटेल Ans – (c) UPPCS (Pre) G.S.
  1. “कैबिनेट मिशन” भारत कब आया?
(a) 1942 में (b) 1946 में (c) 1945 में (d) 1947 में Ans─(b) Uttarakhand PCS (M) -05
  1. कैबिनट मिशन भारत में आया:
(a) फरवरी 1942 (b) मार्च 1942 (c) अप्रैल 1942 (d) मई 1942 (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक Ans (e) BPSC (Pre) G.S.
  1. हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमण्डल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।’’ वर्ष 1946 में यह बात किसने कही?
(a) महात्मा गाँधी ने (b) जवाहर लाल नेहरू ने (c) राजेन्द्र प्रसाद ने (d) सरदार पटेल ने Ans–(d) BPSC (Pre) -98
  1. निम्नलिखित में से किसने 1939 में यह घोषणा की थी कि सांप्रदायिक एवं अन्य समस्याओं के न्यायसंगत समाधान का एकमात्र तरीका संविधान सभा ही है?
(a) महात्मा गांधी (b) मोतीलाल नेहरू (c) जवाहरलाल नेहरू (d) सरदार पटेल Ans (a) UPPCS (J) (Pre) G.S. यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment