भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन Bhartiya Rashtriya Andolan GK

By
Last updated:
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन प्रश्नोत्तरी

  •  बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था – 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
  • भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानान्तरित हुई थी- 1911 में
  •  कलकत्ता में हिन्दू कालेज, वेदांत कालेज की स्थापना तथा सती प्रथा का अंत किनके प्रयास से संभव हो सका- राजाराम मोहन राय
  •  1856 में विधवा पुर्नविवाह कानून किसके प्रयासों से बनाया गया – ईश्वर चन्द्र विधासागर
  • भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की स्थापना का श्रेय किसको दिया जाता हैं – ए.ओ. हयूम को
  • फ्रंटियर गांधी किसे कहा जाता था- अब्दुल गफ्फार खां
  •  लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए शिवाजी तथा गणपति महोत्सव का आयोजन किसके द्वारा किया गया था – बाल गंगाधर तिलक
  •  काशी हिन्दू विश्वविधालय की स्थापना किसने की थी- मदन मोहन मालवीय
  •  समाज से अछूत प्रथा को समाप्त करने की मांग किसके द्वारा की गई थी- बी.आर.अम्बेडकर
  • खुदाई खिदमतगार के नाम से किसे जाना जाता है- खान अब्दुल गफ्फॉर खां
  •  देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कोन उत्तरदायी थे- सरदार वल्लभभाई पटेल
  •  आजाद हिन्द फौज के सेनिकों पर मुकदमा कहां चलाया गया था – लाल किला (दिल्ली) में
  • गाँधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए कब चले थे और कब डांडी पहुंचे थे-
  • 12 मार्च, 1930 ( साबरमती आश्रम से ) को चले, 5 अप्रैल 1930 ई. को पहुंचे
  •  गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ था- 5मार्च 1931 को
  •  पूना समझौता कब और किसके बीच हुआ था – 26 सितम्बर, 1932 को गाँधी जी और भीमराव अम्बेडकर में
  • .किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ— माउटबेटन योजना के फलस्वरूप
  •  प्रियदर्शिनी किसका उपनाम हैं- इंदिरा गांधी
  •  भारत का बिस्मार्क किसे कहा जाता हैं – सरदार वल्लभभाई पटेल
  •  वह क्रांतिकारी कौन था? जो बाद में महान योगी बन गया – अरविन्द घोष
  • रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस नगर में हैं – ग्वालियर
  • . प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था – लार्ड कैनिंग
  •  भारत की यात्रा पर आने वाले पहले ब्रिट्रिश सम्राट कौन थे- जार्ज पंचम
  • . स्वामी विवेकानन्द ने विश्व धर्म सम्मेलन कब सम्बोधित किया – 1893 में
  •  कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिन्दी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया – बेलगाँव में, 1924 में
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ऐनी बेसेन्ट
  • बारदौली आन्दोलन किसके नेतृत्व में हुआ था- सरदार वल्लभभाई पटेल
  •  बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी थी- महात्मा गांधी अथवा मेरठ की औरतों ने

Gautam Markam

मेरा नाम gautam मरकाम है मै CG Chhuikhadan से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment