Mapak Yantra Gk in Hindi | वैज्ञानिक यंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Science Gk

|
Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Mapak Yantra Gk in Hindi

Physics- Scientific Instruments GK | वैज्ञानिक यंत्र,उपकरण| General Science GK

मापक यंत्र एवं पैमाने GK | वैज्ञानिक यंत्रों के नाम

1. सोनार निम्नलिखित द्वारा प्रयोग में लाया जाता है-

(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा 

(b) डॉक्टरों द्वारा

(e) इंजीनियरों द्वारा

(d) नौसंचालकों द्वारा

Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011

उत्तर-(d)

सोनार (SONAR-Sound Navigation And Ranging) का प्रयोग नौसंचालकों द्वारा किया जाता है। सोनार की सहायता से महासागर में  डूबी हुई वस्तु की स्थिति जानने के लिए उच्च आवृत्ति की पराश्रव्य तरंगों को महासागर की गहराई में भेजा जाता है। ये तरंगें उस वस्तु से टकरा | कर प्रतिध्वनि के रूप में लौट आती हैं, जिनकी सहायता से महासागर में डूबी हुई वस्तु की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल जाती है।

2. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? 

(b) गैलवेनोमीटर

(a) ऑडियोमीटर

(c) सैक्सटैन्ट

(d) सोनार

U.P.P.C.S. (Pre) 2000

उत्तर-(d)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

3. सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते हैं-

(a) रेडियो तरंगों का

(b) श्रव्य ध्वनि तरंगों का

(c) पराश्रव्य तरंगों का

(d) अवश्रव्य तरंगों का

U.P.P.C.S. (Mains) 2013

उत्तर-(c)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

4. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है-

(a) क्रोनोमीटर

(b) एनीमोमीटर

(c) ऑडियोफोन

(d) ऑडियोमीटर

M.P.P.C.S. (Pre) 1990

उत्तर-(d)

ऑडियोमीटर द्वारा ध्वनि की तीव्रता का मापन किया जाता है, जबकि एनीमोमीटर द्वारा वायु के वेग की माप की जाती है। क्रोनोमीटर एक एसा उपकरण है, जो तापमान, आर्द्रता, वायुदाब आदि में परिवर्तन | होने के बावजूद समय का पूर्ण परिशुद्धता के साथ मापन करता है। ऑडियोफोन दोषयुक्त श्रवण शक्ति में सुधार लाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला उपकरण है।

5. ‘एनीमोमीटर’ से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?

(a) पानी के बहाव की गति 

(b) पानी की गहराई

(c) पवन वेग

(d) प्रकाश की तीव्रता

उत्तर-(c) 

M.P.P.C.S. (Pre) 2012

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

6. वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा नापी जाती है-

(a) बैरोमीटर

(b) एनीमोमीटर

(c) हाइड्रोमीटर

(d) विण्ड वेन

उत्तर-(b) U.P.P.C.S. (Pre) 2016

एनीमोमीटर द्वारा वायु के वेग की माप की जाती है। वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए बैरोमीटर का उपयोग करते हैं। हाइड्रोमीटर से द्रव/ जल के घनत्व का मापन करते हैं।

7. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है-

(a) एनीमोमीटर – वायु की चाल 

(b) अमीटर – विद्युत धारा

(c) टैकियोमीटर – दाबांतर

(d) पाइरोमीटर – उच्च ताप

उत्तर-(c) U.P.P.C.S. (Pre) 1997

टैकियोमीटर (Tacheometer) एक प्रकार का सर्वेक्षण उपकरण है, जिसे क्षैतिज दूरियों, लंबवत उन्नयनों एवं दिशाओं के त्वरित मापन हेतु डिजाइन किया गया है। अन्य विकल्पों के युग्म सुमेलित हैं। पाइरोमीटर की सहायता से दूर स्थित उच्च तापीय वस्तुओं का ताप मापते हैं।

8. पाइरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?

(a) वायुमंडलीय दाब के 

(b) आर्द्रता के

(c) उच्च ताप के

(d) घनत्व के

U.P.R.C.S. (Spl) (Mains) 2004

U.P.R.C.S. (Mains) 2008

Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006

Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011

U.P.R.C.S. (Pre) 1998

उत्तर-(c) पाइरोमीटर या पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total Radiation Pyrometer) mकी सहायता से अत्यधिक उच्च तापों की माप की जाती है। यह तापमापी mस्टीफेन के नियम पर आधारित है, जिसके अनुसार उच्च ताप पर किसी| mवस्तु से उत्सर्जित विकिरण की मात्रा इसके परमताप के चतुर्थ घात के mअनुक्रमानुपाती (Eo<T’) होती है। इसकी सहायता से दूर की वस्तुओं | mयथा- सूर्य आदि के ताप का मापन किया जाता है। इस तापमापी से लगभग m800°C से नीचे का ताप नहीं मापते क्योंकि इससे कम ताप पर वस्तुएं ऊष्मीय विकिरण का उत्सर्जन नहीं करती हैं।

9. निम्नलिखित संयंत्रों में से किसका उपयोग अत्यधिक उच्च ताप को मापने में किया जाता है?

(a) पाइरोमीटर

(b) फोटोमीटर

(d) पैक्नोमीटर

(c) फोनोमीटर

U.P.P.C.S. (Mains) 2016

उत्तर-(a)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

10. निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पाइरोमीटर कहा जाता है?

(a) ताप विद्युत तापमापी 

(b) विकिरण तापमापी

(c) गैस तापमापी

(d) द्रव तापमापी

उत्तर-(b)

U.P.P.C.S. (Pre)2016

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

11. वह थर्मामीटर, जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है-

(a) गैस थर्मामीटर

(b) पारे का थर्मामीटर

(c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर 

(d) वाष्प दबाव थर्मामीटर

U.P.P.C.S.(Pre) 2009

उत्तर-(c)

पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर द्वारा अत्यधिक उच्च तापमान का मापन किया | जाता है। ये मुख्यतः गतिशील वस्तुओं तथा उन सतहों के मापन हेतु प्रयुक्त होते हैं, जिन तक पहुंचना अथवा उन्हें स्पर्श करना संभव न हो। इसमें ऊष्मीय विकिरण के मापन द्वारा तापमान का मापन किया जाता है।

12. पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है?

(a) सन स्पॉट को

(b) सोलर रेडिएशन को

(c) हवा ताप को

(d) पौधों के ताप को

U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015

उत्तर-(b)

सौर विकिरण को नापने के लिए मुख्यतः दो प्रकार के उपकरण प्रयोग में लाए जाते हैं – (i) पाइरैनोमीटर, (ii) पाइरहिलियोमीटर ।

13. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है?

(a) वायुदाब

(b) गैसों का दाब

(c) द्रवों का घनत्व

(d) सतह पर तेल का दबाव

U.P.P.C.S. (Pre) 1990

उत्तर-(b) ‘मैनोमीटर’ नामक यंत्र से गैसों का दाब मापा जाता है।

16. विद्युत धारा निम्न में से किस उपकरण से नापी जाती है?

(a) वोल्टमीटर

(b) एमीटर

(c) वोल्टामीटर

(d) पोटेंशियोमीटर

B.P.S.C. (Pre) 2018

B.P.S.C. (Pre)2019

उत्तर-(b)

एमीटर विद्युत धारा मापक यंत्र है। पोटेंशियोमीटर किसी सेल के EMF का मापन करने वाला उपकरण है।

17. वायुमंडलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है-

(a) हाइड्रोमीटर

(c) मैनोमीटर

(b) बैरोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

उत्तर-(b)

M.P.P.C.S. (Pre) 2000

U.P.P.S.C. (GIC) 2010 

वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए ‘बैरोमीटर का उपयोग करते | हैं। बैरोमीटर में पारे का अचानक नीचे आ जाना तूफानी मौसम का संकेत होता है।

18. साधारण बैरोमीटर में कौन-सा/से द्रव प्रयोग होता है/होते हैं?

(a) जल

(b) पारा

(c) एल्कोहल

(d) उपर्युक्त सभी

M.P.P.C.S. (Pre) 2016

उत्तर-(*)

बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र है, जिसकी सहायता से वायुमंडल के दबाव को मापा जाता है। विभिन्न प्रकार के बैरोमीटर में अलग- अलग मापक द्रव यथा जल, पारा या हवा का प्रयोग किया जाता है। साधारणतः बैरोमीटर में पारे के प्रयोग का अधिक प्रचलन है।

19. दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है-

(a) हाइड्रोमीटर से

(b) ब्यूटिरोमीटर से

(c) लैक्टोमीटर से

(d) थर्मामीटर से

M.P.P.C.S. (Pre) 2006

उत्तर-(c)

दूध का आपेक्षिक घनत्व या दूध की शुद्धता का मापन लैक्टोमीटर की सहायता से किया जाता है। ब्यूटिरोमीटर (Butyrometer) दूध या दुग्ध उत्पादों में वसा की मात्रा को मापने का उपकरण है।

20. दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है?

(a) लैक्टोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) बैरोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

M.P.P.C.S. (Pre) 2015

उत्तर-(a)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

21. वायुमंडल की सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है-

(a) हाइड्रोमीटर से

(b) हाइग्रोमीटर से

(c) लैक्टोमीटर से

(d) पोटेंशियोमीटर से

U.P.P.C.S. (Pre) 1996

U.P.P.C.S. (Pre) 1995

उत्तर-(b)

हाइग्रोमीटर वह उपकरण है, जिसकी सहायता से वायुमंडल की सापेक्षिक आर्द्रता की माप की जाती है। लैक्टोमीटर से दूध शुद्धता, हाइड्रोमीटर से द्रव/जल का घनत्व तथा पोटॅशियोमीटर से विभवांतर का मापन करते हैं।

22. हवा में आर्द्रता को नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग में लाया जाता है?

(a) हाइड्रोमीटर (Hydrometer)

(b)हाइग्रोमीटर (Hygrometer)

(c) स्पेक्ट्रोमीटर (Spectrometer)

(d)यूडियोमीटर (Eudiometer)

Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008

उत्तर-(b)

हवा की आर्द्रता को नापने के लिए हाइग्रोमीटर प्रयुक्त होता है। स्पेक्ट्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है, जो विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के एक विशिष्ट भाग के सापेक्ष प्रकाश के गुणों का मापन करता है। यूडियोमीटर एक प्रयोगशाला उपकरण है, जो किसी भौतिक या रासायनिक परिवर्तन के फलस्वरूप किसी गैसीय मिश्रण के आयतन में होने वाले परिवर्तन को मापता है।

23, वायु की आर्द्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयोग में लाया जाता है?

(a) हाइग्रोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) मैनोमीटर

(d) ओडोमीटर

U.P.P.S.C. (R.I.)2014

उत्तर-(a)

24. हाइग्रोमीटर से नापा जाता है-

(a) वातावरणीय आर्द्रता

(b) वातावरणीय दाब

(c) उच्च ताप

(d) वायु वेग

Uttarakhand Lower Sub.(Pre) 2010

उत्तर-(a)

25. आर्द्रता को मानांकित करने का उपकरण निम्न में कौन-सा है?

(a) थर्मोस्टेट 19.0

(b) पाइरोमीटर

(e) हिप्सोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996

उत्तर-(d)

आर्द्रता को मानांकित करने का उपकरण हाइग्रोमीटर है। पाइरोमीटर उच्च | ताप तथा हिप्सोमीटर ऊंचाई मापने का यंत्र है। थर्मोस्टेट (ऊष्मातापी) किसी तंत्र के तापमान को नियमित बनाए रखने का एक उपकरण है।

26. आर्द्रता किस उपकरण से नापी जाती है?

(a) हाइड्रोमीटर

(b) हाइग्रोमीटर

(c) पायरोमीटर

(d) लैक्टोमीटर

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

B.P.S.C. (Pre) 2018

उत्तर-(b)

29. रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है-

(a) टैकोमीटर

(b) स्फिग्नोमैनोमीटर

(c) एक्टीमीटर

(d) बैरोमीटर

U.P.P.C.S. (Pre) 2007

उत्तर-(b)

30. निम्नलिखित में से किसे 1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापन हेतु | प्रयोग में लाया जा सकता है?

(a) चिकित्सीय थर्मामीटर 

(b) तापवैद्युत युग्म थर्मामीटर

(c) प्लेटिनम प्रतिरोध थर्मामीटर 

(d) पायरोमीटर

U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010

U.P. Lower Sub. (Pre) 2013

उत्तर-(d)

31. प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया | जाता है, उसे कहते हैं-(a) एनीमोमीटर

(b) कोलोरीमीटर

(c) लक्समीटर

(d) अल्टीमीटर

U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004

उत्तर-(c)

प्रकाश की तीव्रता नापने का उपकरण लक्समीटर है, जबकि कोलोरीमीटर एक प्रकाश-सुग्राही उपकरण है, जो किसी पदार्थ द्वारा अवशोषित किए जाने वाले रंग को मापता है।

32. राडार उपयोग में आता है-

(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में।

(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में।

(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में।

(d) वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में।

U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001

U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 |

33. निम्न में कौन-सी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है?

(a) हिमनदी की चाल

(c) भूकंप की तीव्रता

तापमान

R.A.S./R.T.S. (Pre) 2001/

उत्तर-(c)

रिक्टर स्केल, भूकंप की तीव्रता को मापने का एक पैमाना है। यह एक लागरिथमिक स्केल है, जिसमें एक से नौ तक बराबर बंटा पैमाना होता है। रिक्टर स्केल में प्रत्येक आगे की संख्या अपने ठीक पीछे वाली संख्या के 10 गुने परिमाण को बताती है।

34. भूकंप की तीव्रता का मापन किया जाता है-

(a) रिक्टर पैमाने पर

(b) केल्विन पैमाने पर

(c) डेसिबल में

(d) पास्कल में

U.P. Lower Sub. (Pre) 2015

उत्तर-(a)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

35. रिक्टर पैमाना मापने के लिए प्रयोग होता है-

(a) ध्वनि की गति

(b) प्रकाश की तीव्रता

(c) भूकंपीय लहरों का आयाम 

(d) ध्वनि की तीव्रता

U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008

उत्तर-(c)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

36. भूकंपों (Earthquakes) की तीव्रता मापी जाती है-

(a) रिक्टर पैमाना में

(b) डेसिबल पैमाना में

(c) pH पैमाना में

(d) सेल्सियस पैमाना में

U.P. Lower Sub.(Pre) 2004

उत्तर-(a)

37. कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) सेल्सियस – ताप

(c) आर एच गुणक- रक्त

(b) किलोवॉट आवर – विद्युत

(d) रिक्टर पैमाना – आर्द्रता

Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2002

उत्तर-(d)

रिक्टर पैमाना आर्द्रता नहीं बल्कि भूकंप की तीव्रता मापने के लिए | प्रयुक्त होता है। अन्य तीनों युग्म सुमेलित हैं।

38. ताप के निम्नलिखित में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता है?

(a) सेल्सियस 

(b) फॉरेनहाइट

(c) केल्विन

(d) रियूमर

R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017

उत्तर-(c)

सेल्सियस, फॉरेनहाइट एवं रियूमर पैमाने का मान ऋणात्मक होता है, जबकि केल्विन पैमाने का मान ऋणात्मक नहीं होता।

39. निम्न में भूकंपमापी यंत्र कौन-सा है?

(a) ऊस्कोग्राफ

(c) गीगर काउंटर

(b) सीस्मोग्राफ

(d) रेनगेज

U.P.R.C.S. (Pre) 1990

उत्तर-(b)

सीस्मोग्राफ भूकंपीय तीव्रता को मापने वाला यंत्र है। कैस्कोग्राफ, पौधों में वृद्धि मापने का एक यंत्र है, जिसका आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस ने वर्ष 1900 में किया था। रेनगेज वर्षामापी यंत्र है। गीगर काउंटर एक प्रकार का कण अनुवेदक’ (Particle detector)| है, जो आयनित विकिरण को मापता है।

40. भूकंप की तीव्रता किससे मापी जाती है?

(b) हाइड्रोमीटर

(a) बैरोमीटर

(c) पोलीग्राफ

(d) सिस्मोग्राफ

M.P.P.C.S. (Pre) 2015

उत्तर-(d)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

41. निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकंप की तीव्रता का मापन किया जाता है ?

(a) सीस्मोग्राफ के द्वारा (b) स्टेथोस्कोप के द्वारा

(c) कोमोग्राफ के द्वारा (d) पेरीस्कोप के द्वारा

U.P.P.C.S. (Mains) 2014

उत्तर-(a)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

42. “सीस्मोग्राफ’ क्या रिकॉर्ड करता है?

(a) हृदय की धड़कन

(b) वायुमंडल का दबाव

(c) भूचाल

(d) इनमें से कोई नहीं

M.P.P.C.S. (Pre) 1995

उत्तर-(c)

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

45. ‘फैदोमीटर’ का उपयोग किसे नापने में किया जाता है?

(a) भूकंप

(B) समुद्र की गहराई

उत्तर-(B) 

M.P.P.C.S. (Pre) 2015

49. झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता

(a) पोलीग्राफ

(b) पाइरोमीटर

(c) गाइरोस्कोप

(d) काइमोग्राफ

U.P. Lower Sub. (Pre) 201

उत्तर-(a)

GAUTAM

HELLO MY NAME IS GAUTAM . I AM MANAGE BY THE allgk.in WEBSITE. I AM LEAVING IN KAWARDHA.

MOBILE NO. :- 9109266750 GMAIL ID :- stargautam750@gmail.com

Leave a Comment