head प्रदूषण से संबंधित प्रश्न उत्तर Environmental Science Gk in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रदूषण से संबंधित प्रश्न उत्तर Environmental Science Gk in Hindi

Environmental Pollution GK in Hindi

प्रदूषण से संबंधित प्रश्नोत्तरी

  •  औद्योगिक बहि : स्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए कौन – सा अपतृण ( खर – पतवार ) को उपयोगी पाया गया है ? – जल कुम्भी
  •  •सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है ? – कार्बन मोनोऑक्साइड और बेन्जीन
  •  •धूम कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है , जहां – वायु में अत्यधिक so, होता है
  •  •कौन – सा वायु प्रदूषण का द्योतक है ? – लाइकेन ( शैक )
  •  •घरों की रसोइयों और स्नानागरों से द्रव अपशिष्टों की कहते हैं : – मलजल ( मलिन जल )
  •  •मल – जल ( सीवेज ) के कचरे ( ग्रिट ) का निपटान किसमें किया जाता है ? – डेट्रिटस टैंक
  •  •अपशिष्ट जल उपचार में रिएक्टर शब्द का क्या अर्थ है ? – अाधान
  •  •जिस फिल्टर पर मलजल ( सीवेज ) डाला जाता है उसे क्या कहते है ? – रिसाव ( ट्रिकलिंग ) फिल्टर
  •  •तेल बिखराव को शोधन को लिए आनुवंशिक हेरफेर द्वारा , प्राकृतिक आइसोलेटों से उत्पन्न किस जी वाणु प्रभेद का प्रयोग किया जा सकता है ? – स्यूडोमोनास
  •  •ठोस अपशिष्ट पर अप्रवेश पदार्थ के विलेपन को क्या कहते है ? – संपुष्टन
  •  •जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है ? — रोगाणुनाशक
  •  •भारत में वायु प्रदूषण , निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम कब लागू हुआ ? – 1981
  •  •फलाई ऐश प्रदूषण किससे होता है ? – थर्मल पावर

Leave a Comment