क्या आपको पता है Whatsapp पर आपको किसने ब्लाक किया है ?

By
Last updated:
Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

 

दोस्त कई बार अपने दोस्त को ही WhatsApp पर ब्लॉक कर देता है लेकिन हमें पता नहीं चल पता है कि हमें किसने ब्लॉक किया है कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप जान सकते हैं कि आपको किसने WhatsApp पर ब्लॉक किया है !

WhatsApp पर किसी को ब्लॉक करना बहुत ही सरल है लेकिन आपको किसने ब्लाक किया है यह पहचानना थोडा मुसकिल है.

 

  1. WhatsApp में यदि आपको किसी व्यक्ति ने ब्लॉक किया है और आप उसे WhatsApp में CALL करने की कोशिश करेंगे तो आपकी CALL नहीं लगेगी इस तरीके से आप पता लगा सकते है की आपको WhatsApp में किसने ब्लाक किया है, तो इस विधि से पता लगा सकते है यह विधि बहुत ही सरल है |

2. सबसे पहले आप WhatsApp पर एक ग्रुप बनाएं और उसमें उस मेंबर को ऐड करें जिस पर आपको सक है, यदि वह group में ऐड हो जाता है तो उसने आपको ब्लॉक नहीं किया है

लेकिन आपको यदि ब्लॉक किया होगा तो वह मेंबर ग्रुप में ऐड नहीं हो पायगा और उसके स्थान पर पर could not add ऐसा कुछ लिखा आयगा तो उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है.

३. आप WhatsApp में उसका लास्ट सीन, स्टेटस, टिक मार्क और स्टेटस चेक करके भी पता लगा सकते है कि उसने  आपको ब्लॉक किया है या नही,

4. अगर आपको उनका बदला हुआ फोटो नजर नही आता तो हो सकता है उसने आपको ब्लाक किया है क्योकि ब्लॉक   करने पर सामने वाले की DP दिखाइए नहीं देती हैं

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment