क्या आपके Android Smartphone को Antivirus की जरूरत है या नही, जानिये अभी ?

आज के इस युग में सभी व्यक्ति के पास Android Smartphone है लेकिन उसका देखरेख करना vairus से बचाकर रखना हर किसी बात नही है, क्योकि इसके लिए कुछ ऐसे नियम का पालन करना पड़ता है, जो आपको इस वेबसाइट में देखने को मिलेगा. 

हर कोई व्यक्ति Vairus से बचने के लिए हमेशा Free Antivirus का प्रयोग अपने मोबाइल पर करते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि आपके Smartphone को एंटीवायरस की जरूरत है या नहीं ?

सबसे पहले आप लोगो को यह बता दू कि Android- Linux Based Operating System है जिसमें कोई भी Antivirus कि जरूरत नही होती है, यह सबसे सुरक्षित Operating System है ।

यदि आप लोग कोई भी Apps को Play Store से download करते है, तो आपके मोबाइल में Antivirus की जरुरत नही है, क्योकि Google Play Store सबसे सुरक्षित स्थान है, क्योकि इसमें कोई भी app developer प्ले स्टोर में app upload करता है, तो google उस app को scan करता है उसके बाद प्ले स्टोर में आता है |

और जिस फ़ाइल में vairus होता है उसको गूगल app develop करने की अनुमति नही देता है | यदि आपने कही से कोई app को downloading किया है, और उस app को install नही किया है तो कोई खतरा नही है |

आप लोग कई बार अपने मोबाइल में Free Antivirus जैसे – Clean Master, 360 Security, AVG AntiVirus Security, Kaspersky Mobile Antivirus & Web Security, Virus Cleaner ऐसे apps को अपने मोबाइल में install करते हैं लेकिन इन apps से कुछ फायदा नहीं होता है.

इसलिए यदि आपने अपने मोबइल में किसी भी प्रकार  का AntiVirus install किया है, तो उसे UNINSTALL कर दे, क्योकि उसकी कोई जरूरत ही नहीं है क्योकि ये apps mobile को हैंग करता या storage घेरता है | 

आप लोग इस बात का हमेशा ध्यान रखे की जब भी आप कोई भी वेबसाइट से कोई app download करते है तो वह आपसे permission मांगता है उसे ध्यान से पढ़ने के बाद ही आगे का प्रोसेस पूरा करे,

जैसे – आप कोई Selfie camera app डाउनलोड करते है और वह आपसे setting या gmail की permission मांगे तो उस APP को UNINSTALL कर दे, क्योकि CAMERA सिर्फ STORAGE की permission मांगता है और कुछ नही यदि वो जरुरत से ज्यदा परमिशन मांगता है, तो वह आपके मोबाइल को नुकशान पहुचा सकता है |

vairus आने की सबसे बड़ी संभवाना यह है की अगर आप कोई भी illegal website से कोई भी विडियो, गाना, फोटो, मूवी, गेम, सॉफ्टवेर या अन्य कोई भी फ़ाइल् downdoad करते है तो vairus आने  की संभावना 100% बना रहता है |

यदि आप लोग मोबाइल का इस्तेमाल अच्छे से करते है तो कोई भी प्रकार का AntiVirus आपको इनस्टॉल करने की जरूरत नही है ।

Leave a Comment