सामान्य अध्ययन-2013 (प्रश्न पत्र-I)
Q 1.भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है?
(a)कृषि
(b)लघु (माइक्रो) एवं छोटे उद्यम
(c)दुर्बल वर्ग
(d)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
Q 2.भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सा एक, पानी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है
(a)अभियांत्रिकी
(b)कागज एवं लुगदी
(c)वस्त्रोद्योग
(d)ताप शक्ति
उत्तर- (d)
Q 3.जननांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?
(a)कुशलता विकास का प्रोत्साहन
(b)और अधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रारम्भ
(c)शिशु मृत्यु दर में कमी
(d)उच्च शिक्षा का निजीकरण
उत्तर- (a)
Q 4.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, नृत्य एवं नाट्ड्ढ-कला की एक मुद्रा जिसे ‘त्रिभंग’ कहा जाता है, प्राचीन काल से आज तक भारतीय कलाकारों को अतिप्रिय रही है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन इस मुद्रा को सर्वोत्तम रूप से वर्णित करता है?
(a)एक पाँव मोड़ा जाता है और देह थोड़ी, किन्तु विपरीत दिशा में कटि एवं ग्रीवा पर वक्र की जाती है
(b)मुख अभिव्यंजनाएँ, हस्तमुद्राएँ एवं आसज्जा, कतिपय महाकाव्य अथवा ऐतिहासिक पात्रें को प्रतीकात्मक रूप में व्यक्त करने के लिए संयोजित की जाती है
(c)देह, मुख एवं हस्तों की गति का प्रयोग स्वयं को अभिव्यक्त करने अथवा एक कथा कहने के लिए किया जाता है
(d)मंद स्मिति, थोड़ी वक्र कटि एवं कतिपय हस्तमुद्राओं पर बल दिया जाता है, प्रेम एवं श्रंगार की अनुभूतियों को अभिव्यक्त करने के लिए
उत्तर- (a)
Q 5.एनी बेसेंट
1.होम रूल आंदोलन प्रारंभ करने के लिए उत्तरदायी थीं
2.थियोसॉफिकल सोसाइटी की संस्थापिका थीं
3.इंडियन नेशनल कांग्रेस की एक बार अध्यक्षा थीं
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 6.इलबर्ट बिल विवाद किससे संबंधित था?
(a)भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पर कुछ प्रतिबंधों का लागू किया जाना
(b)भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्रें पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लागू किया जाना
(c)यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं का हटाया जाना
(d)आयातित सूती कपड़े पर लगाए गए शुल्क का हटाया जाना
उत्तर- (c)
Q 7. सामान्य कीमत-स्तर में बढ़ोतरी निम्नलिखित में से किस/किन कारण/कारणों से हो सकती है/हैं?
1.द्रव्य की पूर्ति में वृद्धि
2.उत्पादन के समग्र स्तर में गिरावट
3.प्रभावी माँग में वृद्धि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 8.भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में निम्नलिखित में से कौन-सा एक मद समूह सम्मिलित है?
(a)विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर.) तथा विदेशों से ऋण
(b)विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर.)
(c)विदेशी मुद्रा पारिसम्पत्ति, विश्व बैंक से ऋण तथा विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर.)
(d)विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विश्व बैंक से ऋण
उत्तर- (b)
Q 9.निम्नलिखित में से किस एक का अपने प्रभाव में सर्वाधिक स्फीतिकारी होने की सम्भावना है?
(a)लोक ऋण की चुनौती
(b)बजट घाटे के वित्तीयन के लिए जनता से ऋणादान
(c)बजट घाटे के वित्तीयन के लिए बैंकों से ऋणादान
(d)बजट घाटे के वित्तीयन के लिए नई मुद्रा का सृजन
उत्तर- (b)
Q 10.द्रव्य की पूर्ति यथावत् रहने पर यदि द्रव्य की माँग में वृद्धि होती है, तो
(a)कीमत-स्तर में गिरावट आ जाएगी
(b)ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी
(c)ब्याज की दर में कमी हो जाएगी
(d)आय और रोजगार के स्तर में वृद्धि हो जाएगी।
उत्तर- (a)
Q 11.शीत कोष्ठ में भंडारित फल अधिक समय तक चलते हैं, क्योंकि
(a)सूरज की रोशनी नहीं पड़ने दी जाती है
(b)पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की सान्द्रता बढ़ा दी जाती है
(c)श्वसन की दर घटा दी जाती है
(d)आर्द्रता बढ़ जाती है
उत्तर- (c)
Q 12.निम्नलिखित भारतीय प्राणिजात पर विचार कीजिएः
1.घड़ियाल
2.चर्मपीठ कूर्म (लेदरबैक टर्टल)
3.अनूप मृग
उपर्युक्त में से कौन-सा/से संकटापन्न है/हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 13.साइकिल और कारों में बॉल-बेयरिंग का प्रयोग होता है, क्योंकि
(a)पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का वास्तविक क्षेत्र बढ़ जाता है
(b)पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र बढ़ जाता है।
(c)पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र घट जाता है
(d)उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
उत्तर- (d)
Q 14.निम्नलििात परिघटनाओं पर विचार कीजिएः
1.गोधूलि में सूर्य का आमाप
2.ऊषाकाल में सूर्य का रंग
3.ऊषाकाल में चन्द्रमा का दिखना
4.आकाश में तारों का टिमटिमाना
5.आकाश में ध्रुवतारे का दिखना
उपर्युक्त में से कौन-से दृष्टिभ्रम हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)3, 4 और 5
(c)1, 2 और 4
(d)2, 3 और 5
उत्तर- (c)
Q 15.जब धूप वर्षा की बूँदों पर गिरती है, तो इन्द्रधनुष बनता है। इसके लिए निम्नलिखित से कौन-सी भौतिक परिघटनाएँ जिम्मेवार हैं?
1.परिक्षेपण
2.अपवर्तन
3.आंतरिक परावर्तन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 16.कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि
(a)नई मिट्टी में इष्ट खनिज पदार्थ नहीं रहते हैं
(b)अधिकांश मूल रोम नई मिट्टी को अधिक सख्ती से जकड़ लेते हैं
(c)प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूल रोम नष्ट हो जाते हैं
(d)प्रतिरोपण के दौरान पत्तियाँ क्षतिग्रस्त हो जाती हैं
उत्तर- (c)
Q 17.X देश में आर्थिक संवृद्धि अनिवार्य रूप से होगी, यदि
(a)विश्व अर्थव्यवस्था में तकनीकी प्रगति होती है
(b)X में जनंसख्या वृद्धि होती है।
(c)X में पूँजी-निर्माण होता है
(d)विश्व अर्थव्यवस्था में व्यापार की मात्रा बढ़ती है।
उत्तर- (c)
Q 18.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.विषाणुओं में ऊर्जा-उत्पादन के लिए आवश्यक एंजाइम नहीं होते।
2.विषाणुओं को किसी भी संश्लेषित माध्यम में संवर्द्धित किया जा सकता है।
3.विषाणुओं का एक जीव से दूसरे जीव में संचारण केवल जैवकीय संवाहकों द्वारा ही होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 19.मरुस्थल क्षेत्राेें में जल ह्रास को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से पूर्ण रूपान्तरण होता है/होते हैं?
1.कठोर एवं मोमी पर्ण
2.लघु पर्ण अथवा पर्णहीनता
3.पर्ण की जगह काँटें
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 20.प्रकृति के ज्ञात बलों को चार वर्गों में विभाजित किया जा सकता है, जैसे कि गुरुत्व, विद्युत्-चुम्बकत्व, दुर्बल नाभिकीय बल और प्रबल नाभिकीय बल। उनके संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a)गुरुत्व, चारों में सबसे प्रबल है
(b)विद्युत्-चुम्बकत्व सिर्फ विद्युत् आवेश वाले कणों पर क्रिया करता है
(c)दुर्बल नाभिकीय बल विघटनाभिकता का कारण है
(d)प्रबल नाभिकीय बल परमाणु के केन्द्रक में प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों को धारित किए रखता हैं
उत्तर- (a)
Q 21.निकट अतीत में हिग्स बोसॉन कण के अस्तित्व के संसूचन के लिए किए गए प्रयत्न लगातार समाचारों में रहे हैं। इस कण की खोज का क्या महत्त्व है?
1.यह हमें यह समझने में मदद करेगा कि मूल कणों में संहति क्यों होती है।
2.यह निकट भविष्य में हमें दो बिन्दुओं के बीच के भौतिक अंतराल को पार किए बिना एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक पदार्थ स्थानान्तरित करने की प्रौद्योगिकी विकसित करने में मदद करेगा।
3.यह हमें नाभिकीय विखण्डन के लिए बेहतर ईंधन उत्पन्न करने में मदद करेगा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 22.कवकमूलीय (माइकोराइजल) जैव प्रौद्योगिकी को निम्नीकृत स्थलों के पुनर्वासन में उपयोग मे लाया गया है, क्योंकि कवकमूल के द्वारा पौधों में
1.सूखे का प्रतिरोध करने एवं अवशोषण क्षेत्र बढ़ाने की क्षमता आ जाती है
2.चभ् की अतिसीमाओं को सहन करने की क्षमता आ जाती है
3.रोगग्रस्तता से प्रतिरोध की क्षमता आ जाती है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 23.निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् की रचना करते है?
1.प्रधानमंत्री
2.अध्यक्ष, वित्त आयोग
3.संघीय मंत्रिमण्डल के मंत्रिगण
4.राज्यों के मुख्यमंत्री
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 2 और 3
(b)केवल 1, 3 और 4
(c)केवल 2 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 24.किसी दी गई अवधि के लिए एक देश की राष्ट्रीय आय
(a)नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य के बराबर होगी
(b)कुल उपभोग, और निवेश व्यय के योग के बराबर होगी
(c)सभी व्यक्तियों की वैयक्तिक आय के योग बराबर होगी
(d)उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य के बराबर होगी
उत्तर- (d)
Q 25.ग्रामीण परिवारों को निम्नलिखित में से कौन सीधी ऋण सुविधा प्रदान करता है/ करते हैं?
1.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
2.कृषि और ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक
3.भूमि विकास बैंक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 26.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.लोक सभा के अधिकतम 25 सदस्यों से गठित होती है
2.सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जाँच करती है।
3.भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट की जाँच करती है
4.लोक लेखा की संसदीय समिति
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 27.निम्नलिखित भक्ति संतों पर विचार कीजिएः
1.दादू दयाल
2.गुरु नानक
3.त्यागराज
इनमें से कौन उस समय उपदेश देता था/देते थे जब लोदी वंश का पतन हुआ तथा बाबर सत्तारूढ़ हुआ?
(a)1 और 3
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)1 और 2
उत्तर- (b)
Q 28.अपितंत्र में खाद्य श्रंखलाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस प्रकार का/के जीव अपघटक जीव कहलाता है/कहलाते हैं?
1.विषाणु
2.कवक
3.जीवाणु
नीचे दिए गए कूट का प्रयेाग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 29.संसार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मत्स्यन क्षेत्र उन क्षेत्राेें में पाए जाते हैं, जहाँ
(a)कोष्ण तथा शीत वायुमण्डलीय धाराएँ मिलती हैं
(b)नदियाँ सागरों में प्रचुर मात्रा में ताजा जल प्रवाहित करती हैं
(c)गर्म तथा शीत सागरीय धाराएँ मिलती हैं
(d)महाद्वीपीय शेल्फ तरंगित है
उत्तर- (c)
Q 30.निम्नलिखित में से कौन-सी, विषुवतीय वनों की अद्वितीय विशेषता/विशेषताएँ हैं?
1.ऊँचे, घने वृक्षों की विद्यमानता जिनके किरीट निरंतर वितान बनाते हों
2.बहुत-सी जातियों का सह-अस्तित्व हो
3.अधिपादपों की असंख्य किस्मों की विद्यमानता हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q.31.निम्नलिखित में से कौन-से पूँजीगत लेखा की रचना करते हैं?
1.विदेशी ऋण
2.प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
3.निजी प्रेषित धन
4.पोर्टफोलियो निवेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1, 2 और 3
(b)1, 2 और 4
(c)2, 3 और 4
(d)1, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 32.निम्नलिखित ऐतिहासिक स्थनों पर विचार कीजिएः
1.अजन्ता की गुफ़ाएँ
2.लेपाक्षी मंदिर
3.साँची स्तूप
उपर्युक्त स्थलों में से कौन-सा/से भित्ति चित्रकला के लिए भी जाना जाता है/जाने जाते हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 33.भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य सम्प्रदाय से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.सांख्य पुनर्जन्म या आत्मा के आवागमन के सिद्धान्त को स्वीकार नहीं करता है।
2.सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि कोई बाह्य प्रभाव अथवा कारक।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 34. भारत के संदर्भ में, संसदीय शासन-प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन-सा/से सिद्धान्त संस्थागत रूप से निहित है/हैं?
1.मंत्रिमण्डल के सदस्य संसद के सदस्य होते हैं।
2.जब तक मंत्रियों को संसद का विश्वास प्राप्त रहता है तब तक ही वे अपने पद पर बने रहते हैं।
3.राज्य का अध्यक्ष ही मंत्रिमण्डल का अध्यक्ष होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 35.महाद्वीपों के अंतःस्थों का वार्षिक ताप-परिसर तटीय क्षेत्राेें की अपेक्षा अधिक होता है। इसका/इसके क्या कारण है/हैं?
1.भूमि और जल के बीच तापीय अंतर
2.महाद्वीपों और महासागरों के बीच तुंगता में अंतर
3.अंतःस्थों में तेज पवनों की विद्यमानता
4.तटों की अपेक्षा अंतःस्थों में होने वाली भारी वर्षा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 36.निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारतीय कोयले का/के अभिलक्षण है/हैं?
1.उच्च भस्म अंश
2.निम्न सल्फर अंश
3.निम्न भस्म संगलन तापमान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 37.भारत की लैटेराइट मिट्टियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1.वे साधारणतः लाल रंग की होती हैं।
2.वे नाइट्रोजन और पोटाश से समृद्ध होती हैं।
3.उनका राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अच्छा विकास हुआ।
4.इन मिट्टियों में टौपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयेाग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1, 2 और 3
(b)2, 3 और 4
(c)1 और 4
(d)केवल 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 38.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.प्राकृतिक गैस गोंडवाना संस्तरों में पाई जाती है।
2.अभ्रक प्रचुर मात्रा में कोडरमा में पाया जाता है।
3.धारवाड़ खनिज तेल के लिए प्रसिद्ध है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 39.निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिएः
1.कपास
2.मूँगफली
3.धान
4.गेहूँ
इनमें से कौन-सी खरीफ की फसलों हैं?
(a)1 और 4
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 2 और 3
(d)2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 40.’जलवायु चरम है, वर्षा कम है और लोग चलवासी पशुचारक हुआ करते थे।’
उपर्युक्त कथन निम्नलिखित क्षेत्राेें में से किसका सबसे अच्छा वर्णन है?
(a)अफ्रीकी सवाना
(b)मध्य एशियाई स्टेप
(c)उत्तरी अमरीकी प्रेअरी
(d)साइबेरियाई टुन्ड्रा
उत्तर- (b)
Q 41.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.मुद्रास्फीति ऋणियों को लाभ पहुँचाती है।
2.मुद्रास्फीति बॉण्ड-धारकों को लाभ पहुँचाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (a)
Q 42.प्रच्छन्न बेरोजगारी का सामान्यतः अर्थ होता है कि
(a)लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार रहते हैं
(b)वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है
(c)श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य है
(d)श्रमिकों की उत्पादकता नीची है
उत्तर- (c)
Q 43.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.केन्द्र में मंत्रिपरिषद् संसद के प्रति सामूहिक रूप में उत्तरदायी होगी।
2.संघीय मंत्री भारत के राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त पद धारण करेंगे।
3.विधि-निर्माण हेतु प्रस्ताव के बारे में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को सूचित करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 44.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.राष्ट्रीय विकास परिषद्, योजना आयोग का एक अंग है।
2.आर्थिक और सामाजिक योजना को भारत के संविधान की समवर्ती सूची में रखा गया है। 3भारत का संविधान यह विहित करता है कि पंचायतों को आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय की योजना बनाने का कार्यभार दिया जाना चाहिए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 45.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.राज्य सभा का सभापति तथा उपसभापति उस सदन के सदस्य नहीं होते।
2.जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों के मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 46.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.इसका उद्देश्य समान अवसरों के आधार पर समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवाएँ उपलब्ध कराना है।
2.यह देश-भर में विधिक कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश जारी करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 47.तड़ित्-झंझा के दौरान, आकाश में तड़ित् किसके/किनके द्वारा उत्पन्न होती है/हैं?
1.आकाश में कपासी-वर्षी मेंघों के मिलने से
2.तड़ित् से, जो वर्षामेंघों को पृथक् करती है।
3.हवा और जल कणों के ऊपर की और तीव्र चलन से
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)उपर्युक्त में से कोई भी तड़ित् उत्पादित नहीं करता
उत्तर- (d)
Q 48.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः जनजाति राज्य
1. लिम्बू सिक्किम
2. कार्बी हिमाचल प्रदेश
3. डोंगारिया कोंध ओडिशा
4. बोडा तमिलनाडु
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेंलित हैं?
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2 और 4
(c)केवल 1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 49.निम्नलिखित तरल परिसम्पत्तियों पर विचार कीजिएः
1.बैंकों के पास माँग जमा
2.बैंकों के पास सावधिक जमा
3.बैंकों के पास बचत जमा
4.करेन्सी इन परिसंपत्तियों का,
तरलता के घटते हुए क्रम में, सही अनुक्रम है
(a)1,4,3,2
(b)4,3,2,1
(c)2,3,1,4
(d)1,4,3,2
उत्तर- (d)
Q 50.भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, ‘खुला बाजार प्रचालन’ किसे निर्दिष्ट करता है?
(a)अनुसूचित बैंकों द्वारा RBI से ऋण लेना
(b)वाणिज्यिक बैंकों द्वारा उद्योग और व्यापार क्षेत्राेें को ऋण देना
(c)RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 51.अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारम्परिक वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के अधीन, व्यक्तिगत या सामुदायिक वन अधिकारों अथवा दोनों की प्रकृति एवं विस्तार के निर्धारण की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने के लिए कौन प्राधिकारी होगा?
(a)राज्य वन विभाग
(b)जिला कलेक्टर/उपायुक्त
(c)तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी/मण्डल राजस्व अधिकारी
(d)ग्राम सभा
उत्तर- (d)
Q 52.अनाजों और तिलहनों के अनुपयुक्त रखरखाव और भंडारण के परिणामस्वरूप आविषों का उत्पादन होता है, जिन्हें अफ्लाटॉक्सीन के नाम से जाना जाता है, जो सामान्यतः भोजन बनाने की आम विधि द्वारा नष्ट होते। अफ्लाटॉक्सीन किसके द्वारा उत्पादित होते है?
(a)जीवाणु
(b)प्रोटोजोओ
(c)फफूँदी
(d)विषाणु
उत्तर- (c)
Q 53.भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप मे ‘आर्थिक न्याय’ का किसमें उपबन्ध किया गया है?
(a)उद्देशिका और मूल अधिकार
(b)उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c)मूल अधिकार और राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(d)उपर्युक्त में से किसी में नहीं
उत्तर- (b)
Q 54.पुराने और प्रयुक्त कम्प्यूटरों या उनके पुर्जो के असंगत/अव्यवस्थित निपटान के कारण निम्नलिखित में से कौन-से ई-अपशिष्ट के रूप में पर्यावरण में निर्मुक्त हेाते हैं?
1.बेरिलियम
2.कैडमियम
3.क्रोमियम
4.हेप्टाक्लोर
5.पारद
6.सीसा
7.प्लूटोनियम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 3, 4, 6 और 7
(b)केवल 1, 2, 3, 5 और 6
(c)केवल 2, 4, 5 और 7
(d)1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7
उत्तर- (b)
Q 55.अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है?
(a)कार्बन-डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(b)कार्बन मोनो-ऑक्साइड और कार्बन-डाइऑक्साइड
(c)ओजोन और कार्बन डाइऑक्साइड
(d)नाइट्रस-ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर- (d)
Q 56.पारितंत्रों में खाद्य श्रंखलाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.खाद्य श्रंखला उस क्रम का निदर्शन करती है, जिसमे जीवों की एक श्रंखला एक-दूसरे के आहार द्वारा पोषित होती है।
2.खाद्य श्रंखला एक जाति की समष्टि के अंतर्गत पाई जाती है।
3.खाद्य श्रंखला उस प्रत्येक जीव की संख्याओं का, जो दूसरों के द्वारा खाई जाती है, निदर्शन करती है।
उपर्युक्त कथनों मं से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (a)
Q 57.निम्नलिखिता युग्मों पर विचार कीजिएः राष्ट्रीय उद्यान उद्यान से होकर बहने वाली नदी
1. कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान गंगा
2. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान मानस
3. साइलेन्ट वैली राष्ट्रीय कावेरी
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेंलित है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 3
(c)1 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (d)
Q 58.निम्नलिखित जीवों पर विचार कीजिए-
1.एगैरिकस
2.नॉस्टॉक
3.स्पाइरोगाइरा
उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है/होते हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)केवल 3
उत्तर- (b)
Q 59.निम्नलिखित में से कौन-सा/से, मृदा में नाइट्रोजन को बढ़ाता है/बढ़ाते हैं?
1.जन्तुओं द्वारा यूरिया का उत्सर्जन
2.मनुष्य द्वारा कोयले को जलाना
3.वनस्पति की मृत्यु
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 60.निम्नलिखित राज्यों में से किसमें/किनमें सिंह-पुच्छी वानर (मेंकाक) अपने प्राकृतिक आवास में पाया जाता है?
1.तमिलनाडु
2.केरल
3.कर्नाटक
4.आन्ध्र प्रदेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 2 और 3
(b)केवल 2
(c)केवल 1, 3 और 4
(d)1 , 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 61.कुछ शैलकृत बौद्ध गुफाओं को चैत्य कहते हैं, जबकि अन्य को विहार। दोनों में क्या अंतर हैं?
(a)विहार पूजा-स्थल होता है, जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है
(b)चैत्य पूजा-स्थल होता है, जबकि विहार बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है
(c)चैत्य गुफा के दूर के सिरे पर स्तूप होता है, जबकि विहार गुफा पर अक्षीय कक्ष होता है
(d)दोना में कोई वस्तुपरक अंतर नहीं होता है।
उत्तर- (b)
Q 62.निम्नलिखित में से कौन-सा एक बौद्ध मत में निर्वाण की अवधारणा की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या करता है?
(a)तृष्णारूपी अग्नि का शमन
(b)स्वयं की पूर्णतः अस्तित्वहीनता
(c)परमानंद एवं विश्राम की स्थिति
(d)धारणातीत मानसिक
उत्तर- (c)
Q 63.भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा, देश के शासन के लिए आधारभूत है?
(a)मूल अधिकार
(b)मूल कर्तव्य
(c)राज्य की नीति निदेशक तत्त्व
(d)मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य
उत्तर- (c)
Q 64.साइमन कमीशन के आने के विरूद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ?
(a)भारतीय, 1919 के अधिनियम की कार्यवाही का पुनरीक्षण कभी नहीं चाहते थे
(b)साइमन कमीशन ने प्रान्तों में द्विशासन की समाप्ति की संस्तुति की थी
(c)साइमन कमीशन मे कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
(d)साइमन कमीशन ने देश के विभाजन का सुझाव दिया था
उत्तर- (c)
Q 65.भारत छोड़ो आंदोलन किस प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया?
(a)कैबिनेट मिशन योजना
(b)क्रिप्स प्रस्ताव
(c)साइमन कमीशन रिपोर्ट
(d)वैवेल योजना
उत्तर- (b)
Q 66.किसी देश का भुगतान संतुलन किसका व्यवस्थित अभिलेख है?
(a)किसी निर्धारित समय के दौरान, सामान्यः एक वर्ष में, किसी देश का समस्त आयात और निर्यात का लेन-देन
(b)किसी वर्ष में एक देश द्वारा निर्यात की गई वस्तुएँ
(c)एक देश की सरकार और दूसरे देश की सरकार के बीच आर्थिक लेन-देन
(d)एक देश से दूसरे देश को पूँजी का संचलन
उत्तर- (a)
Q 67.निम्नलिखित में से कौन-से मामलों में भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है?
1.परिसम्पत्तियों की तरलता
2.शाखा विस्तार
3.बैंकों का विलय
4.बैंकों का समापन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 4
(b)केवल 2, 3 और 4
(c)केवल 1, 2 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (d)
Q 68.बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि
(a) ब्याज की बाजार दर के गिरने की सम्भावना है
(b)केन्द्रीय बैंक अब वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज नहीं दे रहा है
(c)केन्द्रीय बैंक सस्ती मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है
(d)केन्द्रीय बैंक महँगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है
उत्तर- (d)
Q 69.भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है?
(a)आर्थिक विकास के लिए
(b)सार्वजनिक ऋण चुकाने के लिए
(c)भुगतान शेष का समायोजन करने के लिए
(d)विदेशी ऋण कम करने के लिए
उत्तर- (b)
Q 70.निम्नलिखित में से कौन-सा/से लक्षण सिन्धु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है/हैं?
1.उनके विशाल महल और मंदिर होते थे।
2.वे देवियों और देवताओं, दोनों की पूजा करते थे।
3.वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचे गए रथों का प्रयोग करते थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)1, 2 और 3
(d)उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
उत्तर- (b)
Q 71.निम्नलिखित बीमारियों में से कौन-सी टैटू बनवाने के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचरित हो सकती है/हैं?
1.चिकनगुन्या
2.यकृतशोथ B
3.HIV-AIDS
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 72.निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन जैन सिद्धान्त के अनुरूप है/हैं?
1.कर्म को विनष्ट करने का सुनिश्चित मार्ग तपश्चर्या है।
2.प्रत्येक वस्तु में, चाहे वह सूक्ष्मतम कण हो, आत्मा होती है।
3.कर्म आत्मा का विनाशक है और अवश्य इसका अंत करना चाहिए।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 73.निम्नलिखित में से कौन-सा एक पद, केवल जीव द्वारा ग्रहण किए गए दिक्स्थान का ही नहीं, बल्कि जीवों के समुदाय में उसकी कार्यात्मक भूमिका का भी वर्णन करता है?
(a)संक्रमिका (ईकोटोन)
(b)पारिस्थितिक कर्मता
(c)आवास
(d)आवास-क्षेत्र
उत्तर- (b)
Q 74.प्रकाश-रासायनिक धूम का बनना किनके बीच अभिक्रिया का परिणाम होता है?
(a)NO2, O3 तथा पेरॉक्सीऐसिटिल नाइटेªट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
(b)CO, O2 तथा पेरॉक्सीऐसिटिल नाइट्रेट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
(c)CO, O2 तथा NO2 के बीच, निम्न ताप पर
(d)NO2 के उच्च सांद्रण, O3 तथा CO के बीच, शाम के समय
उत्तर- (a)
Q 75.निम्नलिखित में खनिजों पर विचार कीजिएः
1.कैल्सियम
2.लोहा
3.सोडियम
उपर्युक्त खनिजों में से मानव शरीर में पेशियों के संकुचन के लिए किसकी/किनकी/आवश्यकता होती है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 76.यदि राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात् क्या होगा?
(a)लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है
(b)लोक सभा विधेयक पर आगे कोई विचार नहीं कर सकती
(c)लोक सभा विधेयकों को पुनर्विचार के लिए राज्य सभा को लौटा सकती है
(d)राष्ट्रपति विधेयक को पारित करने के लिए संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है
उत्तर- (a)
Q 77.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a)भारत में एक ही व्यक्ति को एक ही समय में दो या अधिक राज्यों में राज्यपाल नियुक्त नहीं किया जा सकता
(b)भारत में राज्यों के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
(c)भारत के संविधान में राज्यपाल को उसके पद से हटाने हेतु कोई भी प्रक्रिया अधिकथित नहीं हैं
(d)विधायी व्यवस्था वाले संघ राज्यक्षेत्र में मुख्यमंत्री की नियुक्ति उपराज्यपाल द्वारा, बहुमत समर्थन के आधार पर, की जाती है
उत्तर- (c)
Q 78.निम्नलिखित युग्माें में से कौन-सा एक सही सुमेलित है? भौगोलिक लक्षण प्रदेश
(a) एबिसिनी पठार अरब
(b) एटलस पर्वत उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका
(c) गुयाना उच्चभूमि दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका
(d) ओकावांगो द्रोणी पैटागोनिया
उत्तर- (b)
Q 79.भारतीय शिलावास्तु के इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.बादामी की गुफ़ाएँ भारत की प्राचीनतम अवशिष्ट शैलकृत गुफ़ाएँ हैं।
2.बाराबर की शैलकृत गुफ़ाएँ सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा मूलतः आजीविकों के लिए बनवाई गई थीं।
3.एलोरा में, गुफ़ाएँ विभिन्न धर्मों के लिए बनाई गई थीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 80.पुनर्योगज DNA प्रौद्यौगिकी (आनुवंशिक इंजीनियरी) जीनों को स्थानान्तरित होने देता हैं।
1.पौधों की विभिन्न जातियों में
2.जन्तुओं से पौधों में
3.सूक्ष्मजीवों से उच्चतर जीवों में
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 81.भारत की यात्र करने वाले चीनी यात्री युआन च्वांग (ह्वेन त्सांग) ने तत्कालीन भारत की सामान्य दशाओं और संस्कृति का वर्णन किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?
1.सड़क और नदी-मार्ग लूटमार से पूरी तरह सुरक्षित थे।
2.जहाँ तक अपराधों के लिए दण्ड का Q है, अग्नि जल व विष द्वारा सत्यपरीक्षा किया जाना ही किसी भी व्यक्ति की निर्दोषता अथवा दोष के निर्णय के साधन थे।
3.व्यापारियों को नौघाटों और नौकों पर शुल्क देना पड़ता था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 82.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.तारा कछुआ
2.मॉनीटर छिपकली
3.वामन सुअर
4.स्पाइडर वानर
उपर्युक्त में से कौन-से भारत में प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं?
(a)केवल 1, 2 और 3
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 83.निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के कुछ भागों में पीने के जल में प्रदूषक के रूप में पाए जाते हैं?
1.आर्सेनिक
2.सारबिटॉल
3.फार्मेंल्डिहाइड
5.यूरेनियम
नीचे दिए गए कूट का प्रयेाग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2, 4 और 5
(c)केवल 1, 3 और 5
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर- (c)
Q 84.भारतीय इतिहास के संदर्भ में, प्रान्तों से संविधान सभा के सदस्य
(a)उन प्रान्तों के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित हुए थे
(b)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग द्वारा नामित हुए थे।
(c)प्रान्तीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित हुए थे
(d)सरकार द्वारा, संवैधानिक मामलों में उनकी विशेषज्ञता के लिए चुने गए थे
उत्तर- (c)
Q 85.निम्नलिखित जन्तुओं पर विचार कीजिएः
1.समुद्री गाय
2.समुद्री घोड़ा
3.समुद्री सिंह
उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 86.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारत के संविधान में संशोधन केवल लोक सभा में एक विधेयक की पुरःस्थापना द्वारा ही प्रारंभ किया जा सकता है।
2.यदि ऐसा संशोधन संविधान के संघीय चरित्र में परिवर्तन की माँग करता है, तो संशोधन का अनुसमर्थन भारत के सभी राज्यों के विधानमण्डल द्वारा किया जाना भी आवश्यक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
Q 87.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: भारत का महान्यायवादी
1.लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है
2.लोक सभा की किसी समिति का सदस्य हो सकता है
3.लोक सभा में बोल सकता है
4.लोक सभा में मतदान कर सकता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 4
(c)1, 2 और 3
(d)केवल 1 और 3
उत्तर- (d)
Q 88.शर्करा उद्योग के उपोत्पाद की उपयोगिता के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1.खोई को, ऊर्जा उत्पादन के लिए जैव मात्र ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
2.शीरे को, कृत्रिम रासायनिक उर्वरकों के उत्पादन के लिए एक भरण-स्टॉक की तरह प्रयुक्त किया जा सकता है।
3.शीरे को, एथनॉल उत्पादन के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 89.अलग-अलग ऋतुओं में दिन-समय और रात्रि-समय के विस्तार में विभिन्नता किस कारण से होती है?
(a)पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b)पृथ्वी का, सूर्य के चारों और दीर्घवृत्तीय रीति से परिक्रमण
(c)स्थान की अक्षांशीय स्थिति
(d)पृथ्वी का नत अक्ष पर परिक्रमण
उत्तर- (d)
Q 90.नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियाँ पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
1.यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्ट) घाटी में रहती है।
2.यह विंध्य और सतपुड़ा के बीच बहती है।
3.भूमि का ढलान मध्य भारत से पश्चिम की ओर है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (a)
Q 91.पृथ्वी ग्रह पर, अधिकांश अलवण-जल, बर्फ छत्रक और हिमनद के रूप में रहता है। शेष अलवण-जल का सबसे अधिक भाग
(a)वायुमण्डल में आर्द्रता और बादलों के रूप में पाया जाता है
(b)अलवण-जल झीलों और नदियों में पाया जाता है।
(c)भूमिगत जल के रूप में है
(d)मृदा आर्द्रता के रूप में है
उत्तर- (c)
Q 92.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. नोक्रेक जीवमण्डल रिजर्व गारों पहाड़ियाँ
2. लोगतक (लोकटक) झील बरैल क्षेत्र
3. नादाफा राष्ट्रीय उद्यान डफ्ला पहाड़ियाँ
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नही
उत्तर- (c)
Q 93.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण
2.भूतापीय ऊर्जा
3.गुरुत्वीय बल
4.प्लेट संचलन
5.पृथ्वी का घूर्णन
6.पृथ्वी का परिक्रमण
उपर्युक्त में से कौन-से पृथ्वी के पृष्ठ पर गतिक परिवर्तन लाने के लिए जिम्मेवार हैं?
(a)केवल 1, 2, 3 और 4
(b)केवल 1, 3, 5 और 6
(c)केवल 2, 4, 5 और 6
(d)1, 2, 3, 4, 5 और 6
उत्तर- (d)
Q 94.निम्नलिखित में से किस निकाय/किन निकायों का संविधान में उल्लेख नहीं है?
1.राष्ट्रीय विकास परिषद्
2.योजना आयेाग
3.क्षेत्रीय परिषदें
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 95.बंगाल के तिभागा किसान आंदोलन की क्या माँग थी?
(a)जमीदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक-तिहाई करना
(b)भुमि का वास्तविक खेतिहर होने के नाते, भू-स्वामित्व कृषकों को प्रदान करना
(c)जमींदारी प्रथा का उन्मूलन तथा कृषिदासता का अंत
(d)कृषकों के समस्त ऋणों को रद्द करना
उत्तर- (a)
Q 96.संसद, अन्तर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए, कोई भी कानून बना सकती है
(a)सभी राज्यों की सहमति से
(b)बहुसख्ंय राज्यों की सहमति से
(c)संबंधित राज्यों की सहमति से
(d)बिना किसी राज्य की सहमति से
उत्तर- (d)
Q 97.घासस्थलों में वृक्ष पारिस्थितिक अनुक्रमण के अंश के रूप में किस कारण घासों को प्रतिस्थापित नहीं करते हैं?
(a)कीटों एवं कवकों के कारण
(b)सीमित सूर्य के प्रकाश एवं पोषक तत्त्वों की कमी के कारण
(c)जल की सीमाओं एवं आग के कारण
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (d)
Q 98.पारितंत्रों की घटती उत्पादकता के क्रम में उनका निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही हैं?
(a)महासागर, झील, घासस्थल, मेंग्रोव
(b)मेंग्रोव, महासागर, घासस्थल, झील
(c)मेंग्रोव, घासस्थल, झील, महासागर
(d)महासागर, मेंग्रोव, झील, घासस्थल
उत्तर- (b)
Q 99.भू-संरक्षण की परिरेखा बंधन विधि का प्रयोग कहाँ के लिए होता है?
(a)प्रबल पवन क्रिया के अधीन मरू उपान्त
(b)नदी प्रवाहों के सन्निकट का, बाढ़ग्रस्त होने वाला, निम्न समतल मैदान
(c)अपतृण के बढ़कर फैलने की सम्भावना से युक्त गुल्म भूमि
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a)
Q 100. सरकार ने अनुसूचित क्षेत्राेें में पंचायत विस्तार (PESA) अधिनियम को 1996 मे अधिनियमित किया। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उसके उद्देश्य के रूप में अभिज्ञात नहीं है?
(a)स्वशासन प्रदान करना
(b)पारम्परिक अधिकारों को मान्यता देना
(c)जनजातीय क्षेत्राेें में स्वायत्त क्षेत्राेें का निर्माण करना
(d)जनजातीय लोगों को शोषण से मुक्त कराना
उत्तर- (c)
WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now