head राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का उद्देश्य क्या है
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का उद्देश्य क्या है

rashtriya krishi vikas yojana kab shuru hui

■ शुरूआत – 2007 ( वित्तीय वर्ष 2007-08) 

■ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है 

  • • कृषि एवं संबद्ध योजनाओं के नियोजन एवं निष्पादन की प्रक्रिया में शिथिलता एवं स्वायत्तता प्रदान करना जिससे कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश को बढ़ाया जा सके । 
  • किसान के प्रयासों को मजबूत बनाते हुए एवं रिस्क को कम करके कृषि के काम को आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद बनाना 
  • कृषि व्यवसाय उद्यमिता को बढ़ावा देना । 
  •  राज्यों को उनकी स्थानीय जरूरतों के मुताबिक योजना बनाने में स्वायत्तता और लचीलापन प्रदान करना। 
  • कृषि उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के अलावा फसल कटाई – पूर्व और फसल कटाई- पश्चात अवसंरचना पर ध्यान देना |
  • कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करना । 

प्रावधान 

  • 1. दो सर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला (रायगढ़ एवं राजनांदगांव) 
  • 2. रायपुर में एक कृषि यंत्र परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करना। 
  • 3. 26 नवीन स्थायी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला । 
  • 4. बॉयोपेस्टी साईड गुण नियंत्रण प्रयोगशाला रायपुर में निर्मित करना। 
  • 5. 3 नवीन बीज परीक्षण प्रयोगशाला बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर 
  • 6. पौध संरक्षण गुण नियंत्रण प्रयोगशाला रायपुर में निर्मित करना । 
  • 7. बीज गुण नियंत्रण प्रयोगशाला रायपुर में निर्मित करना । 
  • 8. राजनांदगांव एवं रायपुर में पौध संरक्षण औषधि एवं गुण नियंत्रण प्रयोगशाला स्थापित करना। 

● महत्व 

  • आय बढ़ाने में किसानों की मदद 
  • किसानों के लिए जोखिम कम 
  • नवाचार और कृषि उद्यमशीलता को बढ़ावा

Leave a Comment