राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का उद्देश्य क्या है

rashtriya krishi vikas yojana kab shuru hui

■ शुरूआत – 2007 ( वित्तीय वर्ष 2007-08) 

■ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है 

  • • कृषि एवं संबद्ध योजनाओं के नियोजन एवं निष्पादन की प्रक्रिया में शिथिलता एवं स्वायत्तता प्रदान करना जिससे कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश को बढ़ाया जा सके । 
  • किसान के प्रयासों को मजबूत बनाते हुए एवं रिस्क को कम करके कृषि के काम को आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद बनाना 
  • कृषि व्यवसाय उद्यमिता को बढ़ावा देना । 
  •  राज्यों को उनकी स्थानीय जरूरतों के मुताबिक योजना बनाने में स्वायत्तता और लचीलापन प्रदान करना। 
  • कृषि उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के अलावा फसल कटाई – पूर्व और फसल कटाई- पश्चात अवसंरचना पर ध्यान देना |
  • कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करना । 

प्रावधान 

  • 1. दो सर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला (रायगढ़ एवं राजनांदगांव) 
  • 2. रायपुर में एक कृषि यंत्र परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करना। 
  • 3. 26 नवीन स्थायी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला । 
  • 4. बॉयोपेस्टी साईड गुण नियंत्रण प्रयोगशाला रायपुर में निर्मित करना। 
  • 5. 3 नवीन बीज परीक्षण प्रयोगशाला बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर 
  • 6. पौध संरक्षण गुण नियंत्रण प्रयोगशाला रायपुर में निर्मित करना । 
  • 7. बीज गुण नियंत्रण प्रयोगशाला रायपुर में निर्मित करना । 
  • 8. राजनांदगांव एवं रायपुर में पौध संरक्षण औषधि एवं गुण नियंत्रण प्रयोगशाला स्थापित करना। 

● महत्व 

  • आय बढ़ाने में किसानों की मदद 
  • किसानों के लिए जोखिम कम 
  • नवाचार और कृषि उद्यमशीलता को बढ़ावा

Leave a Comment