राजस्थान की संस्कृति सामान्य ज्ञान | Rajasthan Culture Gk Questions

राजस्थान कला संस्कृति प्रश्न उत्तर PDF 

राजस्थान: प्रमुख सांस्कृतिक कायवक्रम स्थल  

  • • जवाहर कला केन्द्र.जयपुर स्थापना.1993 ई.
  • • जयपुर कत्थक केन्द्र.जयपुर स्थापना.1978 ई.  
  • • रकवन्द्र मंच. जयपुर स्थापना.1963 ई. 
  •  • राजस्थान संगीत संस्थान. जयपुर स्थापना.1950 ई.
  •   • पारसी रंग मंच; राम प्रकाश कथयेटर जयपुर स्थापना.1878 ई.  
  • • पकशचमी क्षेत्र सांस्कृ कतक के न्द्र दृ उदयपुर स्थापना.1986 ई. 
  •  • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी. जोधपुर स्थापना.1957 ई. 
  •  • राजस्थान साकहत्य अकादमी. उदयपुर स्थापना.1958 ई.  • 
  • भवानी नाट्यशाला दृ झालावाड स्थापना.1921 ईं.  
  • • पं झाबर मल शमाा शोध संस्थान. जयपुर स्थापना 2000 ई.  
  • • सदीक खां मागणीयार जोक कला एवं अनुसंधान परिषद  लोकरंग जयपुर स्थापना.2002 ई. 
  •  • भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर संस्थापक. देवी लाल सांभर स्थापना.1952 ई. 
  •  • मारवाड़ नाटक संस्थान ध्मारवाड़ लोक कला मण्डल जोधपुर संस्थापक.लक्ष्मण दास डांगी स्थापना.1897 ई.
  •   • रूपायन संस्थानरू. बौरूदा जोधपुर स्थापना.1960 ई.  

Rajasthan Kala Sanskriti MCQ Gk Question

  1. सुमेलित कीजिए

मेले                            दिवस

(अ) वरकाणा का             (a) शरद मेला पूर्णिमा

(ब) चोटिला पीर।            (b) दीपावली ढुलेशाह का के दूसरे मेला दिन

(स) गोरिया गण-।           (c) पौष शुक्ल गौर का मेला दशमी

(द) चमत्कार जी।          (d) वैशाख का मेला शुक्ल सप्तमी

(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4

(b) (अ)-3, (ब)-2, (स)-4, (द)-1

(c) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1

(d) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2

Ans: (b)

  1. राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर की स्थापना किसने की?

(a) रमेश बोराणा

(b) हीरालाल शास्त्री

(c) जनार्दन राय नागर

(d) भानु भारती

Ans: (c)

  1. मारवाड़ में वीर पुरुषों के गौरक्षार्थ दिवंगत हो जाने पर बने स्थल जिसमें कृष्ण गोवर्द्धन धारण किए बने होते हैं, कहलाते हैं

(a) गोवर्द्धन

(b) देवल

(c) स्मारक

(d) छतरी

Ans: (a)

  1. बाड़मेर के चौहटन कस्बे में हर 12 वर्ष में भरने वाला विशाल मेला जिसे कुंभ मेले का लघु मरुस्थलीय रूप कहा जा सकता है-

(a) सीताबाड़ी मेला

(b) भद्रकाली मेला

(c) कपालेश्वर महादेव मेला

(d) चमत्कार जी का मेला

Ans: (c)

  1. बिना इसर की गवर कहाँ पूजी जाती है?

(a) जोधपुर

(b) जैसलमेर

(c) उदयपुर

(d) चुरू

Ans: (b)

  1. वाराह जयन्ती मनाई जाती है-

(a) भादवा सुदी तृतीया

(b) भादवा बदी तृतीया

(c) वैशाख सुदी चतुर्थी

(d) वैशाख बदी चतुर्थी

Ans: (a)

  1. अलवर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आयोजित की जाती है-

(a) बढ़लिया नवमी

(b) शरद पूर्णिमा

(c) गुरु पूर्णिमा

(d) माघ पूर्णिमा

Ans: (a)

  1. देश में अभ्रक की ईंटें बनाई जाती हैं-

(a) भीलवाड़ा (राजस्थान) और धनबाद (बिहार)

(b) कोटा (राजस्थान) और छत्तीसगढ़

(c) भीलवाड़ा (राजस्थान) और छत्तीसगढ़

(d) कोटा (राजस्थान) और धनबाद (बिहार)

Ans: (a)

  1. दशा माता पर्व पर महिलाओं द्वारा किस वृक्ष की पूजा की जाती है?

(a) बड़

(b) नीम

(c) पीपल

(d) कदम्ब

Ans: (c)

  1. मूर्तिकला के सिद्धहस्त सोमपुरा जाति के शिल्पी मूलत: संबंधित हैं-

(a) उदयपुर

(b) डूँगरपुर

(c) बाँसवाड़ा

(d) चित्तौड़गढ़

Ans: (c)

  1. राज्य में मोती का उत्पादन मुख्यत: कहाँ किया जाता है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) बाँसवाड़ा

(d) उदयपुर

Ans: (c)

  1. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्‌ की अपील पर भारत की सभी रियासतों के प्रजामंडलों ने ‘रियासती दिवस’ मनाया-

(a) 19 अप्रैल, 1942

(b) 14 अप्रैल, 1942

(c) 30 मार्च, 1942

(d) 28 फरवरी, 1942

Ans: (a)

  1. निम्न में से असत्य कथन है-

(a) डूँगरपुर जिले में देवल की खान से पारेवा पत्थर निकलता है

(b) काष्ठ पर कलात्मक सूक्ष्म शिल्प की मूर्तियाँ बनाने के लिए बाँसवाड़ा का तलवाड़ा गाँव प्रसिद्ध है

(c) बाँसवाड़ा के चन्दूजी का गढ़ा तथा डूँगरपुर के बोडीगामा गाँव में बनने वाले तीर-कमान प्रसिद्ध हैं

(d) राजस्थान को ‘हस्तकलाओं के आगार’ के रूप में माना जाता है

Ans: (b)

  1. जैन आचार्य हरिभद्र सूरी का जन्म हुआ था-

(a) डूँगरपुर

(b) चित्तौड़

(c) बाँसवाड़ा

(d) राजसमंद

Ans: (b)

  1. छतरसिंह एवं पंचम सिंह किस कांड में शहीद हुए?

(a) नीमड़ी कांड

(b) नीमूचाणा कांड

(c) तसीमों कांड

(d) मानगढ़ धाम हत्याकांड

Ans: (c)

  1. राजस्थानी साहित्य का प्रथम सम्मेलन कब हुआ?

(a) 1930

(b) 1944

(c) 1935

(d) 1950

Ans: (b)

  1. प्रथम साहित्यिक वेलि है-

(a) बुद्धिरास

(b) हर-पार्वती री वेलि

(c) राउलवेलि

(d) पृथ्वीवेलि

Ans: (c)

  1. डॉ. एल. पी. टैस्सीटोरी के योगदान से संबंधित कौन-सा कथन गलत है?

(a) बीकानेर का प्रसिद्ध एवं दर्शनीय म्यूजियम की स्थापना में

(b) राजस्थान के चारण साहित्य का सर्वेक्षण एवं संग्रह करने में

(c) ‘वेलि किसन रुक्मणी री’ और ‘छंद राव जैतसी रो’ नामक डिंगल भाषा के दोनों ग्रंथों का संपादन

(d) सरस्वती और दृषद्वती की सूखी घाटी में लोथल के हड़प्पा पूर्व के प्रसिद्ध केन्द्र की खोज

Ans: (d)

  1. लोकदेवता डूँगजी-जवाहरजी के गीत जिन्हे भोपों द्वारा गाया जाता है, कहलाते हैं-

(a) पवाड़े

(b) टब्बा

(c) छावली

(d) वर्णक

Ans: (c)

  1. बूँदी के राजकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की कृति वंश भास्कर को पूर्ण किया-

(a) करणीदान ने

(b) माला सांदू ने

(c) मुरारीदान ने

(d) किसना आढ़ा ने

Ans: (c)

  1. भीनमाल (जालौर) में जन्मे महाकवि माघ की प्रमुख रचना है-

(a) प्रबंधकोष

(b) नेह तंरग

(c) वास्तु मंजरी

(d) शिशुपाल वध

Ans: (d)

  1. सुमेलित कीजिए –

कलाकार                              क्षेत्र

(अ) पंडित                 (a) पखावज पुरुषोत्तम वादक

(ब) शंकर.                  (b) नसतरंग बुलंद वादक

(स) बाबूलाल.             (c) कथक कलाकार

(द) सुधीर तैलंग.           (d) प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट

(a) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1

(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4

(c) (अ)-1, (ब)-4, (स)-3, (द)-2

(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2

Ans: (b)

  1. सुमेलित कीजिए –

कलाकार                           क्षेत्र

(अ) लालसिंह           (a) चमडे़ पर भाटी सुनहरी नक्काशी का जोधपुर का चितेरा

(ब) शांतिलाल               (b) शाहपुरा जोशी (भीलवाड़ा) के प्रसिद्ध पड़ चित्रकार

(स) पं. लक्ष्मण.           (c) प्रख्यात्‌ ध्रुपद भट्‌ट तैलंग गायक

(द) भानु भारती         (d) अजमेर में जन्मे प्रख्यात्‌ रंगकर्मी

(a) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1

(b) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2

(c) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1

(d) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4

Ans: (d)

  1. राजस्थान के अबुल फजल के नाम से विख्यात्‌ इतिहासविद्‌ मुहणोत नेणसी की जन्मस्थली है

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) मेड़ता

(d) पाली

Ans: (a)

  1. विख्यात्‌ भौतिकीविद्‌ श्री दौलत सिंह कोठारी जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) एवं कोठारी कमीशन के अध्यक्ष रहे, निवासी थे-

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) बीकानेर

(d) जयपुर

Ans: (a)

  1. देश का प्रथम उद्योग एवं तकनीकी म्यूजियम है-

(a) करणी म्यूजियम, बीकानेर

(b) सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय, हनुमानगढ़

(c) बिड़ला तकनीकी म्यूजियम, पिलानी, झुंझुनँू

(d) श्री बांगड़ राजकीय संग्रहालय, पाली

Ans: (c)

  1. रथ सातम (रथ सप्तमी) त्योहार कब मनाया जाता है?

(a) फाल्गुन शुक्ल सप्तमी

(b) माघ शुक्ल सप्तमी

(c) माघ कृष्ण सप्तमी

(d) मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी

Ans: (b)

  1. जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेदसिंह ने अकाल की विभीषिका से नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से कौन-से संग्रहालय का निर्माण प्रारंभ करवाया?

(a) मेहरानगढ़ संग्रहालय

(b) उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय

(c) प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान

(d) महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र

Ans: (b)

  1. नींबूडौ, जमाई, जीरौ आदि हैं-

(a) राजस्थानी लोक गीत

(b) खेतों में उगने वाले खरपतवार

(c) प्रथम प्रसव के बाद के विभिन्न रस्मो-रिवाज

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (a)

  1. संत रैदास की छतरी निर्मित है-

(a) उदयपुर

(b) चित्तौड़गढ़

(c) बाँसवाड़ा

(d) डूँगरपुर

Ans: (b)

  1. सुमेलित कीजिए-

विशिष्टता                         संग्रहालय

(अ) एयरक्राफ्ट्‌स         1. प्राच्य विद्या के मॉडल प्रतिष्ठान, जोधपुर

(ब) प्रदर्शनकारी                2. जोधपुर लोक कलाओं का मूल्यवान अलभ्य संग्रह

(स) पाण्डुलिपि.           3. लोक कला भंडार संग्रहालय, उदयपुर

(द) लोक वाद्यों          4. उम्मेद भवन का संग्रह संग्रहालय, जोधपुर

(a) अ-4, ब-3, स-1, द-2

(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4

(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1

(d) अ-3, ब-4, स-2, द-1

Ans: (a)

  1. मोरखा, तंग, मोहरा, नेवाट, पर्चनी आदि आभूषण हैं-

(a) ऊँट के

(b) बैल के

(c) हाथी के

(d) घोड़े के

Ans: (a)

  1. ‘खुगाळी’ का संबंध है-

(a) स्त्रियों के वस्त्र से

(b) पशुओं की पीठ से मैल उतारने का उपकरण

(c) गले का एक आभूषण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (c)

  1. खाखसा, उमा, चौखुलिया और दुपलिया हैं-

(a) पाँवों में पहने जाने वाले आभूषण

(b) सिर पर पहने जाने वाली टोपी के विभिन्न प्रकार

(c) पुरूषों द्वारा पहनी जाने वाली विभिन्न प्रकार की धोतियाँ

(d) सिर पर बाँधे जाने वाले आभूषण

Ans: (b)

  1. तनसुख, दुताई, गाबा, गदर, गिरजाई डोढी, कानो, डगला आदि हैं-

(a) कंधे पर डाले जाने वाले वस्त्र

(b) पुरूषों द्वारा गले में पहना जाने वाला आभूषण

(c) अंगरखी के विभिन्न प्रकार

(d) विभिन्न प्रकार के स्त्री परिधान

Ans: (c)

  1. चित्रकला की तकनीकी शब्दावली के संबंध में से कौन-सा असंगत है?

(a) चेराई : चेहरे का रंग

(b) वसली : दो-तीन कागज आपस में ऊपर-नीचे चिपके हुए

(c) परदाज : सब रंग भरना

(d) चरबा : पतले कागज पर सादा या सूई से गोदा हुआ रेखांकन

Ans: (c)

  1. हिन्दुस्तान की पहली चित्रकार जिनके चित्रों को जापान की प्रतिष्ठित कला दीर्घा ‘फुकोका संग्रहालय’ ने अपनी कला दीर्घा में स्थान दिया-

(a) अमृता शेरगिल

(b) सुरजीत कौर चोयल

(c) सुचित्रा सान्याल

(d) विभा रामास्वामी

Ans: (b)

  1. जैन विश्व भारती लाडनूँ (नागौर) की स्थापना की गई-

(a) 1965

(b) 1968

(c) 1971

(d) 1974

Ans: (c)

  1. मेवाड़ में कलीला दमना कथा पर आधारित चित्र बने-

(a) महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय) के काल में

(b) महाराणा कुँभा के काल में

(c) महाराणा राजसिंह के काल में

(d) महाराणा जगतसिंह के काल में

Ans: (a)

  1. निम्न में से असंगत है-

म्यूजियम.           उद्‌घाटनकर्ता

(अ) विक्टोरिया हॉल – वायसराय म्यूजियम, गुलाब लॉर्ड बाग, उदयपुर लैंसडाउन

(ब) राजपूताना – श्री कॉल्विन म्यूजियम, अजमेर

(स) गंगा गोल्डन – लॉर्ड जुबली लिनलिथगो म्यूजियम

(द) सिटी पैलेस – प्रिंस संग्रहालय अलबर्ट

Ans: (d)

  1. राजस्थान में बौद्धकालीन गुफाएँ कहाँ प्राप्त हुई हैं?

(a) कोटा

(b) बाराँ

(c) बूँदी

(d) झालावाड़

Ans: (d)

  1. शिव की ‘उष्णीशी’ रूप में प्रतिमा स्थित है-

(a) अलवर संग्रहालय

(b) चित्तौड़गढ़ संग्रहालय

(c) राजकीय संग्रहालय, भरतपुर

(d) सरदार म्यूजियम, जोधपुर

Ans: (c)

  1. इटली के विद्वान डॉ. एल. पी. टैस्सीटोरी किस संग्रहालय से संबंधित हैं?

(a) प्रिंस अल्बर्ट म्यूजियम

(b) करणी म्यूजियम

(c) सार्दुल म्यूजियम

(d) गंगा गोल्डन जुबली म्यूजियम

Ans: (d)

  1. हनुमानगढ़ जिले में सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय की स्थापना की गई-

(a) स्वामी केशवानन्द द्वारा

(b) मेजर हॉर्वे द्वारा

(c) श्री गोविंद अग्रवाल द्वारा

(d) श्री कॉल्विन द्वारा

Ans: (a)

  1. सुगाली माता की काली प्रतिमा जो सन्‌ 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय जनता की प्रेरणा स्रोत रही है, प्रदर्शित है-

(a) श्री बांगड़ राजकीय संग्रहालय, पाली

(b) सरदार म्यूजियम, जोधपुर

(c) मेहरानगढ़ संग्रहालय, जोधपुर

(d) प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, जोधपुर

Ans: (a)

  1. ‘रसराज’ गं्रथ पर आधारित 62 चित्रों की एक महत्त्वपूर्ण शंृखला बनी-

(a) जोधपुर महाराजा मानसिंह के समय

(b) जयपुर नरेश जगतसिंह के समय

(c) बूँदी नरेश भावसिंह के समय

(d) मेवाड़ नरेश संग्रामसिंह के समय

Ans: (a)

  1. जनजाति संग्रहालय की स्थापना कहाँ की गई है?

(a) डूँगरपुर

(b) उदयपुर

(c) बाँसवाड़ा

(d) चित्तौड़गढ़

Ans: (b)

  1. महाकवि पद्‌माकर किसके दरबार की शोभा थे-

(a) ओरछा के राजा रामशाह

(b) मेवाड़ नरेश महाराणा कुँभा

(c) जोधपुर नरेश राव उदयसिंह

(d) जयपुर नरेश जगतसिंह

Ans: (d)

  1. राज्य में ‘हैप्पी वैली’ कहाँ स्थित है?

(a) अलवर

(b) भरतपुर

(c) जयपुर

(d) अजमेर

Ans: (d)

  1. वह रामलीला जिससें धनुष राम द्वारा नहीं तोड़ा जाकर दर्शकों की भीड़ द्वारा तोड़ा जाता है, आयोजित होती है-

(a) मांगरोल, बाराँ

(b) कामां, भरतपुर

(c) अटरू, बाराँ

(d) पाटूंदा कोटा

Ans: (c)

  1. पाटूंदा की रामलीला आयोजित होती है-

(a) भरतपुर जिले में

(b) कोटा जिले में

(c) बिसाऊ में

(d) जुरहरा में

Ans: (b)

  1. वासुदेव भट्‌ट हैं-

(a) प्रख्यात्‌ चित्रकार

(b) प्रसिद्ध रंगकर्मी

(c) प्रसिद्ध साहित्यकार

(d) प्रसिद्ध बहुरूपिया

Ans: (b)

  1. ढाई कड़ी के दोहों की रामलीला के लिए प्रसिद्ध है-

(a) कामां

(b) बिसाऊ

(c) मांगरोल

(d) अटरू

Ans: (c)

  1. आबू में दिलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव के प्राचीन मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है

(a) शिवजी के चरण के अंगूठे की

(b) शिवजी के त्रिशूल की

(c) शिवजी के वृषभ्‌ की

(d) शिवलिंग की

Ans: (a)

  1. निम्न में से असत्य है-

(a) धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत मछरिया के आसपास के कई गाँवों का तूड़िया हस्तशिल्प प्रसिद्ध है

(b) गलियाकोट (डूँगरपुर) का पाव रजाई उद्योग प्रसिद्ध है

(c) बाड़मेर का सूरा गाँव लकड़ी पर पीतल का जड़ाई एवं नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। सूरा के ऊँट पलाण और घोड़ी की काठी दूर-दूर तक लोकप्रिय है

(d) बाड़मेर जिले का गडरा रोड नक्काशीदार फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध है

Ans: (b)

  1. कवि समय सुन्दर का जन्म हुआ-

(a) साँचौर(जालोर)

(b) भीनमाल(जालोर)

(c) आहोर(जालोर)

(d) फलौदी(जोधपुर)

Ans: (a)

  1. राजस्थानी रामायण ‘सीताराम चौपाई’ के रचयिता हैं-

(a) शालिभद्र सूरि

(b) समय सुन्दर

(c) सीताराम लालस

(d) ब्रह्मगुप्त

Ans: (b)

  1. ‘मरु कोकिला’ कहा जाता है-

(a) माँगी बाई

(b) गवरी बाई

(c) अल्लाह जिलाई बाई

(d) बन्नो बेगम

Ans: (c)

  1. ‘गीगला का बापू’ नाम से प्रसिद्ध थे-

(a) गणपतलाल डांगी

(b) पेपे खाँ

(c) पंडित रामनारायण

(d) देवीलाल सामर

Ans: (a)

  1. श्री देवीलाल सामर ने भारतीय लोक कला मंडल की स्थापना की-

(a) 22 फरवरी, 1955

(b) 22 फरवरी, 1952

(c) 28 फरवरी, 1953

(d) 30 मार्च, 1956

Ans: (b)

  1. सुमेलित कीजिए-

कलाकार                         क्षेत्र

(अ) माँगी बाई               1. सारंगी वादक

(ब) रूकमा                  2. मांड गायन

(स) बन्नो बेगम              3. मांगणियार गायन

(द) पंडित               4. तेरहताली रामनारायण नृत्यांगना

(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1

(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4

(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1

(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2

Ans: (a)

  1. राजस्थान के वह कौन-से लोकदेवता हैं जिनकी मिट्‌टी-पत्थर की मूर्तियाँ नहीं होती, बल्कि लकड़ी का एक विशिष्ट एवं कलात्मक तोरण होता है?

(a) मामादेव

(b) मल्लीनाथ जी

(c) फत्ता जी

(d) हरिदास जी

Ans: (a)

  1. ‘मंकी मैन’ के रूप में ख्याति अर्जित की-

(a) लालसिंह भाटी

(b) पुरुषोत्तम लाल

(c) जानकीलाल भांड

(d) बंशीलाल चुई

Ans: (c)

  1. लांगुरिया गीत किस लोक देवी से संबंधित है?

(a) छींक माता

(b) ज्वाला माता

(c) कैला देवी

(d) बड़ली माता

Ans: (c)

  1. सुगाली माता किसकी कुलदेवी हैं?

(a) सहरिया जनजाति की

(b) आउवा के ठाकुर परिवार की

(c) सिरवी जाति के क्षत्रियों की

(d) भाटी राजवंश की

Ans: (b)

  1. सुमेलित कीजिए-

क्षेत्र                             लोक देवियाँ

(अ) उदयपुर            (a) तणोटिया (तनोट), क्षेत्र जोगमाया (पोलजी की डेरी), हिंगलाज (लौद्रवा)

(ब) जोधपुर.              (b) काली माता (चुरू), क्षेत्र करणी माता (देशनोक), भद्रकाली (हनुमानगढ़)

(स) बीकानेर                (c) दधिमाता (मांग- क्षेत्र लोद), सच्चियाँ माता (ओसियाँ), सुण्डा माता (भीनमाल)

(द) जैसलमेर        (d) बड़ली (आकोला), क्षेत्र बाणमाता, आवरी (निकुम्भ)

(a) (अ)-2, (ब)-1, (स)-4, (द)-3

(b) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1

(c) (अ)-4, (ब)-1, (स)-3, (द)-2

(d) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4

Ans: (b)

  1. भोपा जनजाति की कुल देवी विरात्रा माता का मन्दिर किस जिले में स्थित है?

(a) जैसलमेर

(b) जयपुर

(c) बाड़मेर

(d) धौलपुर

Ans: (c)

  1. राजस्थान के लोक संत के रूप में पूज्य कौन-से वीर चित्तौड़गढ़ के युद्ध में बादशाह अकबर की सेना के विरूद्ध लडते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे?

(a) मेहाजी

(b) हड़बूजी

(c) कल्लाजी

(d) वीर बग्गाजी

Ans: (c)

  1. असत्य युग्म का चयन कीजिए-

कुल देवी                  शासक वंश

(a) महोदरी : जालौर के (आशापुरी) सोनगरा चौहान माता शासक

(b) आइ माता : सिरवी जाति के क्षत्रिय

(c) सुगाली माता : आउवा के ठाकुर परिवार

(d) बड़ली माता : जयपुर के कछवाहा शासक

Ans: (d)

  1. निम्न में कौन-सा युग्म सुमेलित है?

लोक देवता.             प्रमुख स्थल

(अ) मल्लीनाथजी – भूडोल (नागौर)

(ब) हड़बूजी – बेंगटी (फलौदी)

(स) कल्लाजी – देवमाली (ब्यावर)

(द) मेहाजी – तिलवाड़ा मांगलिया (बाड़मेर)

Ans: (b)

  1. सुमेलित कीजिए-

(अ) नागणेची.                  (a) जैसलमेर माता

(ब) आवड़ी माता.             (b) निकुंभ (चित्तौड़गढ़)

(स) बड़ली माता.                (c) जोधपुर

(द) स्वांगिया माता.              (d) आकोला (चितौड़गढ़)

(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-4, (द)-3

(b) (अ)-2, (ब)-1, (स)-3, (द)-4

(c) (अ)-3, (ब)-2, (स)-4, (द)-1

(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1

Ans: (c)

  1. डॉ. नगेन्द्र सिंह जो अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं, संबंधित हैं-

(a) उदयपुर

(b) बाँसवाड़ा

(c) डूँगरपुर

(d) चित्तौड़गढ़

Ans: (c)

  1. वह लोक देवी जो रामदेव जी की शिष्या मानी जाती हैं-

(a) आवड़ी माता

(b) राणी सती

(c) बड़ली माता

(d) आइ माता

Ans: (d)

  1. दिलवाड़ा(माउण्ट आबू) के लूणवसाही नेमिनाथ मंदिर का मुख्य शिल्पी था-

(a) शोभनदेव

(b) काकनदेव

(c) जैता

(d) नापा

Ans: (a)

  1. राजस्थान में मूक रामलीला का आयोजन कहाँ होता है?

(a) बिसाऊ(झुंझुनँू)

(b) बस्सी (चित्तौड़गढ)

(c) सांगोद (कोटा)

(d) केशोरायपाटन (बूँदी)

Ans: (a)

  1. कीलियो, बारियौ, गोसी, तेवणियाँ आदि संबंधित हैं-

(a) कुएँ से रहट/चड़स से पानी निकालने से संबंधित व्यक्ति से

(b) खेतों में रखवाली करने वाले व्यक्तियों से

(c) रहट/चड़स के विभिन्न उपकरणों से

(d) खेतों की निराई/गुड़ाई करने से

Ans: (a)

  1. निम्न को सुमेलित कीजिए-

सम्मान                                   व्यक्ति

(अ)पद्मश्री से              (a) श्रीमती रतन सम्मानित शास्त्री राजस्थान की (1955) प्रथम महिला

(ब) पद्मश्री से                (b) श्री भगवत- सम्मानित सिंह मेहता राजस्थान (1961) के प्रथम पुरुष

(स) पद्मभूषण से.            (c) श्री कँवर सम्मानित सेन राजस्थान (1956) के प्रथम व्यक्ति

(द) पद्‌मभूषण से          (d) श्रीमती रतन सम्मानित शास्त्री राजस्थान (1975) की प्रथम महिला

(a) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1

(b) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2

(c) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4

(d) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1

Ans: (c)

  1. ढाणौ, घुरलियौं, पंजाळी, मांडल, मंडाळियौ आदि शब्द किससे संबंधित हैं?

(a) राजस्थानी लोकगीतों से

(b) कुओं से सिंचाई हेतु प्रयुक्त लाव, चड़स या रहट से

(c) आदिवासियों में विवाह के रीति रिवाज से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (b)

  1. ‘गूणी’ है-

(a) लाव-चड़स खींचने हेतु बैलों के चलने का ढलाननुमा स्थान

(b) कुएँ पर चड़स/मोट से पानी खाली करने वाला व्यक्ति

(c) चड़स खींचने वाले बैलों के जुए का लकड़ी का डण्डा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (a)

  1. विवाह के समय वधू के लिए वर पक्ष द्वारा जो आभूषण एवं कपडे़ ले जाये जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं?

(a) पहरावणी

(b) बरी-पड़ला

(c) सामेला

(d) जौणार

Ans: (b)

  1. निम्न में से असंगत है:

(a) चणस: कुआँ से सिंचाई हेतु पानी निकालने का चमड़े का बना पात्र

(b) जरबा: सवा हाथ लम्बे जूते जिनसे मारवाड़ का जागीरदार किसानों की पिटाई करता था

(c) भाकसी: जागीरदारों के घोड़ों को बाँधने का स्थान

(d) उचाला: जागीरी जुल्मों से बचने के लिए वहाँ की प्रजा का पलायन कर जाना

Ans: (c) 82. सीरावन किसे कहते हैं?

(a) कृषकों द्वारा की गई सिंचाई

(b) ढूँढ़ाड क्षेत्र में ग्रामीणों की वेशभूषा

(c) कृषकों का दोपहर का भोजन

(d) कृषकों का सुबह का भोजन

Ans: (d)

  1. ‘टोड़ियौ’ क्या है?

(a) ऊँट का बच्चा

(b) एक लोकगीत

(c) एक लोक नृत्य

(d) मवेशियों को बाँध कर रखने का स्थान

Ans: (a)

  1. ‘अग्नि स्नान करने वाली देवी’ हैं-

(a) स्वांगिया माता

(b) ईडाणा माता

(c) भदाणा माता

(d) नन्दिनी माता

Ans: (b)

  1. ‘मोएला की सवारी’ निकाली जाती है-

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) करौली

(d) बाराँ

Ans: (a)

  1. लाल्या-काल्या का मेला आयोजित किया जाता है-

(a) अजमेर

(b) भीलवाड़ा

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

Ans: (a)

  1. काष्र्णि सत्संग महोत्सव का आयोजन किया जाता है-

(a) ढूँढ़ाड वाले हनुमान जी, भरतपुर

(b) बाबा मोहनराम का मंदिर, अलवर

(c) चमत्कार जी मंदिर, आलनपुर, सवाई माधोपुर

(d) श्री शनि महाराज आली धाम, कपासन, चित्तौड़गढ़

Ans: (a)

  1. राजस्थान में किसानों द्वारा खेतों में बनाए जाने वाले परम्परागत झोंपड़ीनुमा अवशीतन भंडार गृह कहलाते हैं-

(a) किराड़िया

(b) बीजूका

(c) मांझा

(d) घेर

Ans: (a)

  1. दूल्हे-दुल्हन द्वारा विवाह के अवसर पर पहनी जाने वाली जूतियों को राजस्थानी भाषा में कहते हैं-

(a) किराड़िया

(b) बिनौटा

(c) ढेरिया

(d) कोर्निश

Ans: (b)

  1. पश्चिमी राजस्थान में अफीम के छोटे-छोटे दानों को पानी में घोलकर बनाया गया पेय कहलाता है-

(a) लांपा

(b) कोथल

(c) कसुम्बा

(d) फाऊ

Ans: (c)

  1. ‘छणेरी’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?

(a) दूध दुहते समय गाय के पैर बाँधने की रस्सी

(b) जूठे बर्तन साफ करने का स्थान

(c) उपले (कण्डे) रखने का स्थान

(d) पाली

Ans: (c)

  1. जयपुर राजप्रासाद परिसर में स्थित मुबारक महल का निर्माण करवाया-

(a) महाराजा माधोसिंह (प्रथम)

(b) महाराजा माधोसिंह (द्वितीय)

(c) महाराजा रामसिंह

(d) महाराजा ईश्वरी सिंह

Ans: (b)

  1. प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्‌वेनसांग ने भीनमाल की यात्रा की थी-

(a) 641 ई.

(b) 625 ई.

(c) 630 ई.

(d) 667 ई.

Ans: (a)

  1. मालव गणराज्य के सिक्के काफी मात्रा में मिले हैं-

(a) बागोर(भीलवाड़ा)

(b) राठ अंचल

(c) रेड़(टोंक)

(d) अहेड़ा(अजमेर)

Ans: (c)

  1. निम्न में असत्य कथन है-

(a) सन्‌ 1934 में प्रचुर मात्रा में ताम्र सामग्री की प्राप्ति परबतसर, नागौर से हुई

(b) नवम्बर, 1982 में मलाह, जिला भरतपुर से राज्य में पहली बार एक ताम्रयुगीन दुर्लभ अस्त्र-शस्त्र भंडार प्राप्त हुआ

(c) जयपुर जिले में चार स्थलों-जोरपुरा (जोबनेर), चीथवाड़ी(चौमूं), मेड(विराटनगर) तथा नंदलालपुरा (चाकसू) से ताम्र अस्त्र-शस्त्र प्राप्त हुए

(d) कालीबंगा (हनुमानगढ़) से एशिया का अब तक का सबसे बडा सिक्कों का भंडार मिला है

Ans: (d)

  1. राजस्थान का वह शहर जो त्रिकोणात्मक शैली में बसा हुआ है-

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) अलवर

(d) झालावाड़

Ans: (d)

  1. विश्व की सबसे बड़ी तोप ‘जयबाण’ का निर्माण किसके द्वारा कराया गया-

(a) मिर्जा राजा जयसिंह

(b) सवाई जयसिंह

(c) महाराजा मानसिंह (प्रथम)

(d) सवाई प्रताप सिंह

Ans: (b)

  1. राजस्थानी लोकजीवन में ढूँढ है-

(a) बच्चे के जन्म की पहली होली पर किया जाने वाला संस्कार

(b) विवाह संबंध निश्चित होने पर वर को दिये जाने वाले उपहारादि

(c) एक लोक नृत्य विशेष

(d) पुत्र जन्म के 10 दिन या 10 माह बाद किया जाने वाला उत्सव

Ans: (a)

  1. डांगड़ी-रात क्या है?

(a) बच्चे के मुण्डन संस्कार पूर्व रात्रि को करवाया जाने वाला जागरण

(b) तीर्थयात्रा से लौटकर करवाया जाने वाला रात्रि जागरण

(c) कोई मनौती पूर्ण हो जाने पर करवाया जाने वाला रात्रि जागरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b)

  1. राजस्थान में सोटा-सोटी का संबंध है-

(a) विवाहोपरान्त दूल्हा-दुल्हन द्वारा खेले गये एक खेल से

(b) लड़ाई-झगडे़ से

(c) मकर संक्रांति पर श्रवण कुमार की गाथा के गायन से

(d) घर में शुभ कार्य होने पर गाये जाने वाले गीत से

Ans: (a)

  1. बिजूका है-

(a) फसल पकने के बाद उसे किसान द्वारा काटने की क्रिया

(b) गाँवों में सण, सूत या ऊन की डोरी बनाने का लकड़ी का बना उपकरण

(c) ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी एवं अन्य सामान खरीदने के बदले दिया जाने वाला अनाज

(d) खेतों में फसल को पशुओं एवं पक्षियों से बचाने हेतु घासफूस एवं लकड़ी के ढाँचे से बनी मानवाकृति

Ans: (d)

  1. ‘चीड़ का पोमचा’ प्रचलित है-

(a) मेवाड़ क्षेत्र

(b) मारवाड़ क्षेत्र

(c) हाड़ौती क्षेत्र

(d) डांग क्षेत्र

Ans: (c)

  1. ‘आलमजी का धोरा’ स्थित है-

(a) जैसलमेर में

(b) सिरोही में

(c) बाड़मेर में

(d) जोधपुर में

Ans: (c)

  1. ‘बँधेज’ के प्रमुख केन्द्र हैं-

(a) जोधपुर-जयपुर

(b) चुरू-झुंझुनूँ

(c) नागौर-अजमेर

(d) अलवर-शेखावटी

Ans: (a)

  1. ‘टेरीकॉट खादी’ का प्रमुख केन्द्र है-

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) पोखरण, जैसलमेर

(d) मांगरोल, बाराँ

Ans: (d)

  1. निम्न को सुमेलित करें- चित्र शैली आँखों की आकृति

(अ) बीकानेर

(a) कमल शैली कोशवत/ मृगनयनी

(ब) किशनगढ़

(b) खंजनाकृति शैली

(स) बूँदी शैली

(c) कमल पत्राकृति/ आमपत्र के समान

(द) नाथद्वारा शैली

(d) चकोर के समान

(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4

(b) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1

(c) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2

(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2

Ans: (a)

  1. निम्न में असत्य कथन है-

(a) कोटा-झालावाड़ मार्ग पर आलनिया नदी के किनारे-किनारे विशाल चट्‌टानों की शृंखला में 50 हजार वर्ष पुराने शैलचित्र खोजे गए हैं

(b) हाड़ौती में शैलचित्र को खोजने का काम सर्वप्रथम वर्ष 1953 में पद्मश्री डॉं. विष्णु श्रीधर वाकणकर ने किया

(c) बूँदी से उत्तर की ओर दुगारी के महल में बने भित्ति चित्र दर्शनीय हैं

(d) सवाई प्रतापसिंह का काल मेवाड़ चित्र शैली का स्वर्णकाल माना जाता है

Ans: (d)

Leave a Comment