चिकित्सा संबंधी आविष्कार सामान्य ज्ञान: Medical invention Gk Questions

|
Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Science GK : चिकित्सा संबंधी आविष्कार सामान्य ज्ञान | GK in Hindi | Samanya Gyan

  1. पॉजीट्रान एमीशन टोमोग्राफी (PET) फंक्शनल इमेजिंग की सर्वोत्तम विधि है , कैसे ? – क्योंकि | इसमें पॉजीट्रॉन ‘ इमेज फार्मेशन ‘ में स्वयं भागीदारी करते हैं
  2. ‘ चेचक ‘ को लिए टीको ( वैक्सीनेशन ) का आविष्कार किसने किया था ? – एडवर्ड जेनर
  3. ई सी . जी . उपकरण किसको दर्ज करता है ? – प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता के रूपांतरण के लिए
  4. गुर्दा पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्बीय यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है ? – सी . टी . स्केन
  5. ब्रिटेन में किस उद्देश्य के लिए मानव क्लोनिंग की अनुमति है ? – अनुसंधान
  6. संसार में सबसे पहला क्लोनित प्राणी कौन था ? – डॉली ( भेड़ )
  7. डी एन ए अंगुलि – छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है ? – माता पिता , चोर , बलात्कारी अादि के पहचान के लिए
  8. आहारनाल को भीतर देखने क लिए प्रयुक्त प्रकाशिक (Optical) यन्त्र को क्या कहते है ? – अन्तर्दशों (Endoscope)
  9. डी . एन . ए की द्विकुडलिनी संरचना की खोज किसने की थी ? – वाट्सन और क्रिक
  10. EEG (Electro Encephalograph) का प्रयोग किसको कार्य का पता लगाने के लिए किया जाता है ? — मस्तिष्क
  11. वह व्यक्ति कौन है जिसने एक महत्वपूर्ण नैदानिक यंत्र क रूप में एम . आर . आई के विकास में सहायता की और उसके लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ? – सिडनी ब्रेनर
  12. ‘ टेस्ट ट्यूब बेबी ” का क्या अर्थ है ? – पात्र निषेचन और फिर गर्भाशय में प्रतिरोपण
  13. कौन – सा व्यक्ति सबसे पहले डी . एन . ए . का पात्र विश्लेषण किया था ? – आर्थर कोर्नबर्ग
  14. एडवर्ड जैनर किस बीमारी से जुड़े हैं ? – चेचक
  15. किन मूल इकाइयों से मानव के अतिरिक्त भाग ( हिस्से ) तैयार किए जा सकते हैं ? – स्टेम कोशिकाएं
  16. ‘ एमनियोसेन्टेसिस ‘ किसकी विधि का नाम है ? – गर्भ में स्वास्थ्य की दशाओं का पता लगाने की
  17. पाकिन्सन – रोग के इलाज को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ? – राबर्ट बी . लाफलिन
  18. हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी ? – रॉबर्ट कोच
  19. ‘ हार्ट पेसमेकर ” में प्रयुक्त विघटनाभिक क्या होता है ? – प्लूटोनियम
  20. मानव संजीन ( जीनोम ) परियोजना क पथ – प्रदर्शक कौन थे ? – क्रोग वेन्टर तथा फ्रांसिस कॉलिन्स
  21. ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग कहां होता है ? – एन्डोस्कोपी में
  22. ‘ एलिसा ‘ परीक्षण द्वारा किसका निदान करते हैं ? -‘ एड्स ‘ के प्रतिरक्षियों का
  23. स्टेथोस्कोप (Stethoscope) से किसकी परीक्षा की जाती है ? – हृदय तथा फेफड़ों की दशा की
  24. रेडियोलॉजिस्ट आँतों का सीधा एक्स – किरण फोटोग्राफ सामान्यत : क्यों नहीं लेते ? – एक्स किरणों बिना अच्छा प्रतिबिम्ब बनाए आँतों से पार निकल जाती है
  25. ‘ डॉली ” नाम है : – प्रथम कृत्रिम भेड़ का
  26. पहला क्लोन – पशु ‘ डॉली ‘ कौन – सा पशु था ? – भे ड़
  27. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग का नाम किस खोज से संबंधित है ? – पेनिसिलिन
  28. चिकित्सा कफी होम्योपैथिक प्रणाली को संस्थापक कौन थे ? – सी . एफ . एस . हानिमेन
  29. पोलियों की रोकथाम क लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनायी थी ? – जोनस ई . साल्फ
  30. इंसुलिन का आविष्कार किसने किया था ? – एफ बॉटिंग
  31. डी . एन . ए . परीक्षण किसके द्वारा विकसित किया गया था ? – डॉ . एलेक जेफ्रीस द्वारा •    पहला सफल हृदय प्रत्यारोप किसने किया था ? – सी . एन . बर्नाड ने
  32. बैक्टीरिया की खोज सबसे पहले किसने की थी ? – ए . वी . लीउवेनहॉक
  33. रक्तदाब मापने क लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते हैं : – स्फिग्मोमैनोमीटर
  34. जोनास साल्क ने किस रोग को लिए वैक्सीन का आविष्कार किया था ? – पोलियो
  35. ‘ जीन ‘ शब्द किसने बनाया था ? – डब्ल्यूएल . जोहान्से
  36. सबसे पहली आोपन हार्ट सर्जरी किसने की ? – क्रिश्चियन बनार्ड
  37. शल्य चिकित्सा को लिए कृत्रिम हृदय का प्रयोग किसने शुरू किया था ? – क्रिस्टन ब नार्ड
  38. DNA finger-printing की अद्यतन प्रौद्योगिकी किस क्षेत्र में प्रयुक्त होती है ? – विधि / न्याय विज्ञान
  39. ‘ पेस – मेकर ” का क्या कार्य है ? – दिल की धड़कन प्रारंभ करना
  40. ‘ कैट स्कैन ‘ कराने के लिए क्या कराना पड़ता है ? – कम्प्यूटरीकृत अक्षीय टॉमोग्राफी
  41. खराब गुर्दे वाले रोगियों पर प्रयुक्त डाइलिसिस प्रक्रिया किस तथ्य पर काम करती है ? – विसरण जीवाणु विज्ञान में महत्वपूर्ण खोज जीवाणु विज्ञान में महत्वपूर्ण खोज 1683 ल्यूनेवहॉक द्वारा, जीवाणु की खोज। 1829 इहरेनवर्ग ने इन्हें ‘जीवाणु’ नाम दिया। 1827-1926 जे.एल.लिस्टर ने एन्टिसेप्टिक सर्जरी की खोज की। 1843-1910 राबर्ट कोच ने कालरा तथा तपेदिक के जीवाणुओं की खोज किया तथा रोग का जर्म सिद्धान्त प्रतिपादित किया। 1853-1938 एच. ग्राम (H. Gram) ने ग्राम अभिरंजक की खोज की। 1863-1933 कालमेट (Calmtte) ने बी.सी.जी. (B.C.G.) टीके की खोज की। 1851-1931 डब्ल्यू.एम. बिजरनिक (W. M. Beijerinck) ने जीवाणुओं द्वारा नइट्रोजन स्थिरीकरण को बताया। 1812-1892 लुई पाश्चर ने रेबीज का टीका, दूध के पाश्चुराइजे-शन की खोज की।
  42. बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार – बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है ? – कार्सिनोजेनिक पदार्थ जैसे बेन्जपाइरीन पैदा होते हैं
  43. लेप्रॉसी बेसिलस का आविष्कार किसने किया था ? — हेन्सन ने
  44. ‘ बेरियम मील ‘ का उपयोग किस कार्य क लिए किया जाता है ? – आहार नलिका के एक्स – रे के लिए महत्वपूर्ण खोज और वैज्ञानिक का नाम महत्वपूर्ण खोज और वैज्ञानिक का नाम वर्ष वैज्ञानिक खोज का नाम 1892 इवानोवस्की तम्बाकू में मोजैक रोग का कारण विषाणुओं को बताया। 1898 बीजरिंक पादप रस को जीवित तरल संक्रामक कहा। 1892-1906 गोर्नरी और पाश्चर स्माल-पाक्स विषाणु (small pox virus) की खोज की। 1901 रीड (Reed) पीतज्वर विषाणु (yellow fever Virus)। 1908 पापर (Popper) पोलियो वाइरस की खोज की। 1906 सबिन (Sabin) पोलियो का टीका (Polio vaccine)। 1915 ट्वार्ट और डी हेरेली बैक्टिरियो फेज (Bacteriophaje)। 1933 स्मिथ इन्फलूएंजा (influenza) विषाणु की खोज। 1938 प्लाज (Platz) मीजल्स (Measales) विषाणु की खोज। 1935 डब्लू- स्टेनले विषाणु को क्रिस्टल के रूप में बनाया और प्रोटीन माना। इस कार्य के लिए सन् 1946 में नोबल पुरस्कार मिला। 1938 बावडेन विषाणु में प्रोटीन और न्यूक्लिक अम्ल की खोज की। 1942 हर्शे और चेस विषाणु का केवल डी.एन.ए. अथवा आर.एन.ए. ही परपोषी कोशिका में प्रवेश करता है।

GAUTAM

HELLO MY NAME IS GAUTAM . I AM MANAGE BY THE allgk.in WEBSITE. I AM LEAVING IN KAWARDHA.

MOBILE NO. :- 9109266750 GMAIL ID :- stargautam750@gmail.com

Leave a Comment