पुरस्कार और सम्मान 2018 वार्षिकी “करेंट अफेयर्स” जनवरी से दिसंबर तक सामान्य ज्ञान

  1. निम्नलिखित में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल, 2018 की विजेता कौन हैं?
    (a) मीनाक्षी चौधरी
    (b) क्लारा सोसा
    (c) मारिया जोस लोरा
    (d) एंड्रिया मोबर्ग
    उत्तर- (b) क्लारा सोसा

  2. दिसंबर, 2017 में भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा किन्हें 31वें मूर्तिदेवी पुरस्कार, 2017 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) शंखा घोष
    (b) एम.पी.वीरेंद्र कुमार
    (c) प्रो. कोलकलुरी इनोच
    (d) जॉय गोस्वामी
    उत्तर- (d) जॉय गोस्वामी

  3. दिसंबर, 2017 में 27वें व्यास सम्मान से किस साहित्यकार को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) कृष्णा सोबती
    (b) डॉ. सुनीता जैन
    (c) सुरेंद्र वर्मा
    (d) ममता कालिया
    उत्तर- (d) ममता कालिया

  4. 28 सितंबर, 2018 को महाराष्ट्र सरकार का प्रतिष्ठित लता मंगेशकर अवॉर्ड, 2018 से किसे सम्मानित किया गया?
    (a) जावेद अख्तर
    (b) ए.आर. रहमान
    (c) विजय पाटिल
    (d) रेखा
    उत्तर- (c) विजय पाटिल

  5. 1 अक्टूबर, 2018 को किसे यूएनएचसीआर (UNHCR) द्वारा वर्ष के नैनसेन शरणार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
    (a) डॉ. समीरा हार्निश
    (b) डॉ. इवान अतर अदाहा
    (c) डॉ. फिलियो ग्रांडी
    (d) डॉ. जोए बिडेन
    उत्तर- (b) डॉ. इवान अतर अदाहा

  6. अक्टूबर, 2018 में कुलगोड को अंत्योदय योजना के तहत भारत के सर्वश्रेष्ठ ग्राम का पुरस्कार मिला।
    यह ग्राम किस राज्य में है?
    (a) कर्नाटक
    (b) केरल
    (c) गोवा
    (d) महाराष्ट्र
    उत्तर- (a) कर्नाटक

  7. नवंबर, 2017 में 53वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई?
    (a) ममता कालिया
    (b) महाबलेश्वर सैल
    (C) दूधनाथ सिंह
    (d) कृष्णा सोबती
    उत्तर- (d) कृष्णा सोबती

  8. नवंबर, 2018 में किसे सयाजी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
    (a) अमिर खान
    (b) महेंद्र सिंह धोनी
    C अमिताभ बच्चन
    उत्तर- C अमिताभ बच्चन

  9. हाल ही में किसे ‘सांतोकाबा मानवतावादी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
    (a) डॉ. मनमोहन सिंह
    (b) डॉ. अरविंद पनगढ़िया
    (C) कैलाश सत्यार्थी एवं ए.एस. किरण कुमार
    (d) प्रो. जे.एस. राजपूत नी
    उत्तर- (C) कैलाश सत्यार्थी एवं ए.एस. किरण कुमार

  10. वर्ष 2017 के 49वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
    (a) अमिताभ बच्चन
    (b) सलीम खान
    (C) नितिन मुकेश
    (d) विनोद खन्ना  
    उत्तर- (d) विनोद खन्ना  

  11. मई, 2018 में किस राज्य को वर्ष 2017 के लिए सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया?
    (a) उत्तराखंड
    (b) उत्तर प्रदेश
    (C) महाराष्ट्र
    (d) मध्य प्रदेश
    उत्तर- (d) मध्य प्रदेश

  12. 3 मई, 2018 को वर्ष 2018 का यूनेस्को गुइलेर्मो केनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) ज्यां वेंद्रे
    (b) मुहम्मद अरमान
    (c) जी. शान
    (d) महमूद अबू जीद
    उत्तर- (d) महमूद अबू जीद

  13. मई, 2018 में 27वां बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) डॉ. सत्य नारायण
    (b) विजय वर्मा
    (c) ओम थानवी
    (d) भगवती लाल व्यास
    उत्तर- (b) विजय वर्मा

  14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किन्हें नीति नेतृत्व श्रेणी में चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार, 2018 के लिए चुना गया है?
    (a) डोनॉल्ड ट्रम्प
    (b) शी जिनपिंग
    (c) इमैनुएल मैक्रों
    (d) शिंजो अबे
    उत्तर- (c) इमैनुएल मैक्रों

  15. मई, 2018 में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडरशिप अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया?
    (a) श्रीदेवी
    (b) अक्षय कुमार
    (c) कैटरीना कैफ
    (d) पीयूष गोयल
    उत्तर- (a) श्रीदेवी

  16. वर्ष 2017 का जीडी बिड़ला पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) संजीव गलांडे
    (b) डॉ. राजन शंकरनारायणन
    (c) संजय मित्तल
    (d) उमेश चंद्र द्विवेदी
    उत्तर- (b) डॉ. राजन शंकरनारायणन

  17.  मार्च, 2018 में वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?  
    (a) देवकृष्ण जोशी
    (b) बालकृष्ण दोशी
    (c) इब्राहिम अहमद
    (d) संदीप माथुर
    उत्तर- (b) बालकृष्ण दोशी

  18. जनवरी, 2018 में वर्ष 2018 के ‘साहित्य अकादमी भाषा सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया?
    (a) डॉ. नागार्जुन सागर
    (b) डॉ. शेष आनंद मधुकर
    (C) डॉ. आनंद प्रकाश दीक्षित
    (d) डॉ. सुरेश रस्तोगी
    उत्तर-  (b) डॉ. शेष आनंद मधुकर

  19. 5 दिसंबर, 2018 को साहित्य अकादमी ने 24 भारतीय भाषाओं में वार्षिक साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा की। किसे हिंदी भाषा के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
    (a) टी.वी. राजेश्वर

    (b) रमेश कुंतल मेघ
    (c) नासिरा शर्मा
    (d) चित्रा मुद्गल
    उत्तर- (d) चित्रा मुद्गल

  20. दिसंबर, 2018 में किस मंत्रालय को राष्ट्रीय महत्व के लिए स्कॉच पुरस्कार प्रदान किया गया?
    (a) कोयला मंत्रालय
    (b) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
    (c) रेल मंत्रालय
    (d) विद्युत मंत्रालय
    उत्तर- (b) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

  21. 8 नवंबर, 2018 को किस भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक को ‘इंटरनेशनल वोन कॉरमन विंग्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
    (a) ए.एस. किरण कुमार
    (b) जी. माधवन नायर
    (c) जी. सतीश रेड्डी
    (d) डॉ.के. सिवन
    उत्तर- (a) ए.एस. किरण कुमार

  22. 8 नवंबर, 2018 को किस भारतीय पत्रकार को वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित ‘लंदन प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड्स’ से सम्मानित किया गया?
    (a) रवीश कुमार
    (b) स्वाती चतुर्वेदी
    (C) बरखा दत्त
    (d) अंजना ओम कश्यप
    उत्तर- (b) स्वाती चतुर्वेदी

  23. 5 नवंबर, 2018 को ‘राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्कार, 2018’ का वितरण किया गया। इस पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों में शामिल नहीं हैं।
    (a) वैद्य राज कुमार शुक्ला
    (b) वैद्य माधव सिंह भगेल
    (c) वैद्य इतूझी भवदासन नंबूथरी
    (d) वैद्य शिव कुमार मिश्रा
    उत्तर- (a) वैद्य राज कुमार शुक्ला

  24. नवंबर, 2018 में किस फुटबॉल खिलाड़ी ने ला लीगा शीर्ष स्कोरर पुरस्कार (पिचिची पुरस्कार, 2018) प्राप्त किया?
    (a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो  
    (b) लियोनेल मेसी
    (c) लुईस सुआरेज
    (d) नेमार
    उत्तर- (b) लियोनेल मेसी

  25. नवंबर, 2018 में शांति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास हेतु वर्ष 2018 का इंदिरा गांधी पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा?
    (a) यूएनएचसीआर
    (b) इसरो
    (c) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट
    (d) डॉ. मनमोहन सिंह
    उत्तर- (c) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट

  26. वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) मार्लन जेम्स
    (b) पॉल बीटी
    (c) एना बर्स
    (d) जॉर्ज सॉन्डर्स
    उत्तर- (c) एना बर्स

  27. हाल ही में किसे वर्ष 2018 के हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) जावेद अख्तर
    (b) ए.आर. रहमान
    (c) मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी
    (d) शबाना आजमी
    उत्तर- (c) मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी

  28. 26 अक्टूबर, 2018 को किसे पहला विश्व कृषि पुरस्कार प्रदान किया गया?
    (a) प्रो. दीनानाथ शुक्ल
    (b) प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन
    (c) प्रो. दयाराम सिंह
    (d) प्रो. राजाराम पांडे
    उत्तर- (b) प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन

  29. 24 अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने वर्ष 2014-15 तथा 2016 के लिए टैगोर सांस्कृतिक समरसता पुरस्कार घोषित किया | वर्ष 2016 का यह पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा?
    (a) राम वनजी सुतार
    (b) राजकुमार सिंहाजित सिंह
    (c) जुबिन मेहता
    (d) एम.एस. स्वामीनाथन
    उत्तर- (a) राम वनजी सुतार

  30. 24 अक्टूबर, 2018 को किसे वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) कैलाश सत्यार्थी
    (b) नरेंद्र मोदी
    (c) व्लादिमीर पुतिन
    (d) शी जिनपिंग
    उत्तर- (b) नरेंद्र मोदी

  31. दिसंबर, 2017 में साहित्य अकादमी द्वारा वार्षिक साहित्य अकादमी पुरस्कारों के तहत हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से किसे सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) निरंजन मिश्र
    (b) टी.पी. अशोक
    (c) नासिरा शर्मा
    (d) रमेश कुंतल मेघ
    उत्तर- (d) रमेश कुंतल मेघ

  32. 17 अक्टूबर, 2018 को किसे 27वें व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया?  
    (a) कृष्णा सोबती
    (b) डॉ. सुनीता जैन
    (c) सुरेंद्र वर्मा
    (d) ममता कालिया
    उत्तर- (d) ममता कालिया

  33. 12 अक्टूबर, 2018 को भारत के किस राज्य को यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन के प्रतिष्ठित ‘फ्यूचर पॉलिसी गोल्ड अवॉर्ड, 2018’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) असम
    (b) मेघालय
    (c) गोवा
    (d) सिक्किम
    उत्तर- (d) सिक्किम

  34. 1 अक्टूबर, 2018 को किसे वर्ष 2018 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) जेफ्री सी. हॉल
    (b) माइकल रोसबाश
    (c) जेम्स पी. एलीसन एवं तासुकू होन्जो
    (d) तासुकू होन्जो एवं माइकल डब्ल्यू. ‘यंग’
    उत्तर- (c)

  35. 8 अक्टूबर, 2018 को वर्ष 2018 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) रिचर्ड एच. थेलर एवं ओसन मिचेल
    (b) विलियम डी. नॉर्डहॉस एवं पॉल एम. रोमर
    (c) जॉन टिनबर्गेन एवं पॉल एम. रोमर
    (d) एंगलस डेयटन एवं विलियम डी. नॉर्डहॉस
    उत्तर- (b)

  36. 4 अक्टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, 2018 के आधार पर अधिकतम जनभागीदारी के साथ शीर्ष स्थान पाने वाले जिलों और राज्यों को पुरस्कृत किया। इसमें किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का खिताब दिया गया?
    (a) गुजरात
    (b) उत्तर प्रदेश
    (c) उत्तराखंड
    (d) हरियाणा
    उत्तर- (d) हरियाणा

  37. अक्टूबर, 2018 में दिल्ली घराना की सुरसागर सोसाइटी ने किसे उस्ताद चांद खान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया?
    (a) पंडित शिव नारायण भट्ट
    (b) पंडित विश्व मोहन भट्ट
    (c) पंडित बिरजू महराज
    (d) राजन मिश्रा
    उत्तर- (b) पंडित विश्व मोहन भट्ट

  38. अक्टूबर, 2018 ही में पोषण माह के दौरान सोशल मीडिया में बेस्ट कैम्पेनिंग हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किस राज्य को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) हरियाणा
    (c) छत्तीसगढ़
    (d) हिमाचल प्रदेश
    उत्तर- (a) उत्तर प्रदेश

  39. अक्टूबर, 2018 में भारतीय मूल के किस अमेरिकी प्रोफेसर को अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी द्वारा प्रतिष्ठित आइंस्टीन पुरस्कार, 2019 प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) अक्षय वेंकटेश
    (b) अभय नटराजन
    (c) अभय अष्तेकर  
    (d) नीरज भट्टाचार्या
    उत्तर- (c) अभय अष्तेकर

  40. 26 सितंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र के ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड, 2018’ की घोषणा की गई। नीति नेतृत्व की श्रेणी में किसको इस अवॉर्ड के लिए चुना गया?
    (a) इमैनुएल मैक्रों एवं नरेंद्र मोदी
    (b) डॉ. हर्षवर्धन एवं दीया मिर्जा
    (c) शी जिनपिंग एवं नरेंद्र मोदी
    (d) ब्लादिमीर पुतिन एवं नरेंद्र मोदी
    उत्तर- (a)

  41. 5 अक्टूबर, 2018 को वर्ष 2018 का शांति का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) जुआन मैनुएल सांतोस एवं डेनिस मुकवेगे
    (b) डेनिस मुकवेगे एवं नादिया मुराद
    (c) डेनिस मुकवेगे एवं मून-जे-इन
    (d) मून-जे-इन एवं नादिया मुराद
    उत्तर- (b) डेनिस मुकवेगे एवं नादिया मुराद

  42. अगस्त, 2018 में प्रतिष्ठित ‘फील्ड्स मेडल, 2018′ से सम्मानित होने वाले भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ कौन हैं?
    (a) अक्षय वेंकटेश
    (b) सी.एस. शेषाद्रि
    (c) वशिष्ठ नारायण सिंह
    (d) हरीश चंद्र
    उत्तर- (a) अक्षय वेंकटेश

  43. 8 जुलाई, 2018 को प्रसिद्ध उपन्यासकार माइकल ओन्डाजे को उनकी किस रचना के लिए गोल्डेन मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया?
    (a) वारलाइट
    (b) अनिल्स घोस्ट
    (c) इन द स्किन ऑफ ए लॉएन
    (d) द इंग्लिश पेशेंट
    उत्तर- (d) द इंग्लिश पेशेंट

  44. 25 सितंबर, 2018 को किस खिलाड़ी को वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
    (a) हिमा दास एवं विराट कोहली
    (b) एस. मीराबाई चानू एवं विराट कोहली
    (c) विनेश फोगाट एवं बजरंग पूनिया
    (d) एस. मीराबाई चानू एवं बजरंग पूनिया
    उत्तर- (b)

  45. वर्ष, 2018 का पद्म विभूषण पुरस्कार इलैया राजा (तमिलनाडु), गुलाम मुस्तफा खान (महाराष्ट्र) तथा किस एक और व्यक्ति को प्रदान किया गया?
    (a) लिलिपोज मार क्रिसोस्टोम (केरल)
    (b) पी. परमेश्वरन (केरल)
    (c) रामचंद्रन नागास्वामी (तमिलनाडु)
    (d) महेंद्र सिंह धौनी (झारखंड)
    उत्तर- (b)

  46. सितंबर, 2018 में किसे 39वें सरला पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है?
    (a) गोविंद मिश्रा
    (b) शत्रुघ्न पांडव
    (c) दिवाकर पांडा
    (d) इला चौधरी
    उत्तर- (b) शत्रुघ्न पांडव

  47. फुटबॉल की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक बैलोन डी’ओर की घोषणा 3 दिसंबर, 2018 को पेरिस में की गई। पुरुष वर्ग में यह पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
    (a) लियोनेल मेसी
    (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
    (C) लुका मोड्रिक
    (d) नेमार जूनियर
    उत्तर- (C) लुका मोड्रिक

  48. सितंबर, 2018 में भारतीय मूल के अभिनेता आदिल हुसैन की फिल्म | ‘ह्वाट विल पीपल से वर्ष 2019 के लिए विदेशी भाषा वर्ग में ऑस्कर के लिए नॉर्वे की आधिकारिक प्रविष्टि घोषित हुई। इस फिल्म के निर्देशक
    (a) जोए बिन
    (b) इराम हक
    (c) पिंटर जॉनसन
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- (b) इराम हक

  49. 31 अगस्त, 2018 को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा किसे संस्थान के सर्वश्रेष्ठ भारत-भारती सम्मान के लिए चुना गया है?
    (a) जयप्रकाश कर्दम
    (b) डॉ. रमेश चंद्र शाह
    (c) डॉ. रामदेव शुक्ल
    (d) डॉ. आनंद प्रकाश दीक्षित
    उत्तर- (b) डॉ. रमेश चंद्र शाह

  50. 20 अगस्त, 2018 को किसे ’24वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार’ प्रदान किया गया?
    (a) अनुपम खेर
    (b) तीजन बाई
    (C) ए.आर. रहमान
    (d) गोपालकृष्ण गांधी
    उत्तर- (d) गोपालकृष्ण गांधी

  51. 22 जुलाई, 2018 को AIFF’ के वार्षिक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर का पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) कमला देवी
    (b) सरिता सिंह
    (c) सुशीला कुमारी
    (d) विमला देवी
    उत्तर- (a) कमला देवी

  52. 12 जुलाई, 2018 को केंद्रीय रेल तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने स्टेशन परिसरों के सौंदर्गीकरण के लिए पुरस्कार दिए। इसमें किस स्टेशन को प्रथम पुरस्कार मिला?
    (a) बल्हारशाह व चंद्रपुर लवे स्टेशन
    (c) गांर्धाधाम व सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन
    (d) सतना व मधुबनी रेलवे स्टेशन
    उत्तर- बल्हारशाह व चंद्रपुर लवे स्टेशन

  53. 30 अगस्त, 2018 को वितरित यूएफा प्लेयर्स अवॉर्ड्स, 2017-18 में किसे ‘यूएफा पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया है?
    (a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
    (b) नेमार
    (c) लियोनल मेसी
    (d) लुका मोड्रिक
    उत्तर- (d) लुका मोड्रिक

  54. जुलाई, 2018 में किस भारतीय खिलाड़ी को ‘आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया?
    (a) महेंद्र सिंह धौनी
    (b) सौरभ गांगुली
    (C) राहुल द्रविड़
    (d) सचिन तेंदुलकर
    उत्तर- (C) राहुल द्रविड़

  55. स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड वार्षिक पुरस्कारों में किस भारतीय को वर्ष 2017 के लिए ‘स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया?
    (a) लिएंडर पेस
    (b) श्रीकांत किदांबी
    (c) शुभंकर शर्मा
    (d) मानव ठक्कर 5
    उत्तर- (b) श्रीकांत किदांबी

  56. 24 जून, 2018 को 19वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA), 2018′ पुरस्कार समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया?
    (a) मॉम
    (b) हिंदी मीडियम
    (c) तुम्हारी सुलु
    (d) बादशाहो
    उत्तर- (c) तुम्हारी सुलु

  57. 19 जून, 2018 को संपन्न ‘फेमिना मिस इंडिया, 2018’ की विजेता कौन हैं?
    (a) प्रियंका कुमारी
    (b) मीनाक्षी चौधरी
    (C) अनुकृति वास
    (d) श्रेया राव कामवारायू
    उत्तर- (C) अनुकृति वास

  58. जून, 2018 में किस भारतीय को जापान के प्रतिष्ठित निक्केई एशिया पुरस्कार, 2018 से सम्मानित किया गया?
    (a) विंदेश्वर पाठक
    (b) रतन टाटा
    (c) नरेंद्र मोदी
    (d) राजेंद्र कुमार
    उत्तर- (a) विंदेश्वर पाठक

  59. जनवरी, 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.0.) द्वारा ‘इहसान डॉगरामाकी फैमिली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
    (a) डॉ. विवेक देबराय
    (b) अरविंद पनगढ़िया
    (c) डॉ. आर. के. अग्रवाल
    (d) डॉ. विनोद पॉल
    उत्तर- (d) डॉ. विनोद पॉल

  60. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2018 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित नहीं किया गया?
    (a) इलैया रजा
    (b) गुलाम मुस्तफा खान
    (C) पी. परमेश्वरन
    (d) मीराबाई चानू
    उत्तर- (d) मीराबाई चानू

  61. निम्नलिखित में किसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अशोक चक्र से सम्मानित किया गया?
    (a) मेजर विजयंत सिंह
    (b) ज्योति प्रकाश निराला
    (c) मेजर अखिल राज
    (d) कैप्टन रोहित शुक्ला
    उत्तर- (b) ज्योति प्रकाश निराला

Leave a Comment