MPPSC 2014 Question Paper with Answer KEY in HINDI

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

mppsc solved paper 2014 | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पढ़ने के लिए CLICK HER

  1. किस देश के विरुद्ध भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली?
    (a) पाकिस्तान  
    (b) कीनिया
    (c) वेस्टइण्डीज
    (d) जिम्बाब्वे
    उत्तर- c

    2. त्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है?  
    (a) आउटपुट
    (b) प्रोसेसर
    (c) इनपुट
    (d) सॉफ्टवेयर
    उत्तर- a

    3. री सैट-1 का प्रक्षेपण कब हुआ?
    (a) 26 मई, 2012
    (b) 26 अप्रैल, 2012
    (C) 26 जून, 2012
    (d) 26 दिसम्बर, 2012
    उत्तर- b

    4. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना किस राज्य की है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) मध्य प्रदेश
    (c) ओडिशा
    (d) गुजरात
    उत्तर- b

    5. निम्न में से कौन-से विषय ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल हैं?
    (a) गन्दी बस्ती सुधार
    (b) आर्थिक और सामजिक विकास योजना
    (C) नगरीय निर्धनता उन्मूलन
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- d

    6. 12वीं पंचवर्षीय योजना का विषय है।
    (a) व्यापक एवं समावेशी विकास
    (b) त्वारित सतत और समावेशी विकास
    (C) सामाजिक न्याय और ग्रामीण विकास
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- b

    7. किस संभाग का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखा गया है?
    (a) शहडोल
    (b) जबलपुर
    (c) होशंगाबाद
    (d) भोपाल
    उत्तर- c

    8. ग्राम स्वराज को कब प्रारम्भ किया गया है?
    (a) 26 जनवरी, 1999
    (b) 26 जनवरी, 2000
    (c) 26 जनवरी, 2001
    (d) 26 जनवरी, 2002
    उत्तर- c

    9. निम्न में से किस जिले का लिंगानुपात एक हजार से ज्यादा है?
    (a) बालाघाट
    (b) अलीराजपुर
    (c) मण्डला
    (d) ये सभी
    उत्तर- d

    10. सबसे कम लिंगानुपात किस जिले का है?
    (a) मुरैना
    (b) भिण्ड
    (C) ग्वालियर
    (d) दतिया
    उत्तर- b

    11. राज्य में 12वीं योजना में सामाजिक सेवा के लिए राशि का प्रावधान है।
    (a) र 79820.22 करोड़
    (b) * 70820.22 करोड़
    (c) * 50755.40 करोड़
    (d) र 71510.40 करोड़
    उत्तर- a

    12. राज्य का राजकीय खेल है।
    (a) हॉकी
    (b) बैडमिण्टन
    (C) मलखम्ब
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c

    13. ‘चिली’ किस खिलाड़ी का उपनाम है?
    (a) राज्यवर्द्धन राठौर
    (b) जसपाल राठौर
    (c) गगन नारंग
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- a

    14. पार्क-ग्वान-हे किस देश की महिला राष्ट्रपति हैं?
    (a) उत्तर कोरिया
    (b) दक्षिण कोरिया
    (c) जापान
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- b

    15. ऋग्वेद में अघन्य का प्रयोग हुआ है।
    (a) गाय के लिए
    (b) घोड़े के लिए
    (c) हाथी के लिए
    (d) बकरी के लिए
    उत्तर- a

    16. आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस कौन-सी है?
    (a) मदर बोर्ड
    (b) सीपीयू
    (c) सेमीकण्डक्टर
    (d) की-बोर्ड
    उत्तर- d

    17. निम्न में से किस वित्तीय संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक मई, 2013 में भारत में होनी है?
    (a) एशियाई विकास बैंक
    (b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
    (c) विश्व बैंक
    (d) डब्ल्यूटीओ
    उत्तर- a

    18. एनिमोमीटर से मापते हैं।
    (a) वायु दिशा  
    (b) वायुगति
    (c) सापेक्षिक आर्द्रता
    (d) कुल विकिरण
    उत्तर- b

    19. नीलम किसकी प्रजाति है?
    (a) अंगूर की
    (b) सेब की
    (c) पपीता की  
    (d) आम की
    उत्तर- d

    20. धान के खेत से कौन-सी गैस निकलती है?
    (a) CH,
    (b) NHS
    (C) HIS
    (d) CO,
    उत्तर- a

    21. गम्मत’ है।
    (a) लोक नाट्य
    (b) लोकनृत्य
    (C) लोकगीत
    (d) लोककला
    उत्तर- a

    22. ‘कचली भरना है।
    (a) लोकगीत
    (b) लोकनृत्य
    (C) लोक चित्रकला  
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c

    23. घोटुल प्रथा किस जनजाति में पाई जाती है?
    (a) बैगा
    (b) सहरिया
    (c) भील
    (d) गोण्ड
    उत्तर- d

    24. हुशंगशाह का मकबरा स्थित है ।
    (a) इन्दौर
    (b) शिवपुरी
    (c) माण्डू
    (d) उज्जैन
    उत्तर- c

    25. डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना का शुभारंभ हुआ है।
    (a) जनवरी, 2013
    (b) दिसम्बर, 2012
    (c) नवम्बर, 2012
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a

    26. पिको ड्रैगन’ लघु उपग्रह 4 अगस्त, 2013 को अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया। इस लघु उपग्रह को किस देश ने तैयार किया है?
    (a) चीन
    (b) जापान
    (c) दक्षिण कोरिया  
    (d) वियतनाम
    उत्तर- d

    27. उस्ताद मोबाइल का संबंध है।
    (a) संचार से
    (b) शिक्षा से
    (c) कृषि से
    (d) सुरक्षा से
    उत्तर- b

    28. बायोसेन्सर क्या है?
    (a) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
    (b) सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित एक अनुसन्धान केन्द्र
    (C) विज्ञान की एक शाखा जिसमें अनुसन्धान एवं विकास हेतु इलेक्ट्रानिक तथा जैव-प्रौद्योगिकी का | संयुक्त रूप से अध्ययन किया जाता है।
    (d) एक उपग्रह प्रणाली
    उत्तर- c

    29. मध्य प्रदेश में पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू की गई
    (a) 1 वर्ष 2011
    (b) 1 वर्ष 2012
    (c) 1 वर्ष 2013
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c

    30. निम्न कथनों पर विचार कर सही कथन का चुनाव कीजिए
    1. वर्ष 2014 के शीतकालीन ओलपिंक खेलों का आयोजन सोची (रूस) में होगा।
    2. इनमें कुल खेलों की संख्या 98 है।
    कूट :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2
    (d) न तो 1 और न ही 2
    उत्तर- c

    31. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता है।
    (a) मूल उद्योगों में विशाल उत्पादन
    (b) एकाधिकार का अभाव
    (c) पूर्ण रोजगार
    (d) उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व  
    उत्तर- d

    32. ‘स्मार्ट जैल’ होता है।
    (a) एक जैल जो मछली से प्राप्त होता है।
    (b) एक जैल जो समुद्री खरपतवार से प्राप्त होता है।
    (c) एक पदार्थ जो जीवन तंत्रों की नकल करता है।
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- c

    33. निम्न देश इब्सा (IBSA) से संबधित नहीं हैं।
    (a) भारत
    (b) ब्राजील
    (c) दक्षिण अफ्रीका
    (d) चीन
    उत्तर- d

    34. भोजशाला मन्दिर में किसकी मूर्ति है?
    (a) सरस्वती
    (b) दुर्गा
    (c) पार्वती
    (d) लक्ष्मी
    उत्तर- a

    35. अंग्रेजों द्वारा रैयतवाड़ी बन्दोबस्त लागू किया गया था
    (a) बंगाल प्रेजीडेन्सी
    (b) मद्रास प्रेजीडेन्सी
    (c) बम्बई प्रेजीडेन्सी
    (d) ‘b’ और ‘C’ दोनों
    उत्तर- d

    36. किस वंश के शासकों ने सबसे अधिक समय तक देश पर राज्य किया?
    (a) गुलाम वंश
    (b) खिलजी वंश
    (c) तुगलक वंश
    (d) लोदी वंश
    उत्तर- c

    37. वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपतराय द्वारा उर्दू का कौन-सा समाचार-पत्र प्रारंभ किया गया था?
    (a) वन्दे मातरम्
    (b) वीर अर्जुन
    (c) ट्रिब्यून
    (d) पीपल
    उत्तर- a

    38. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
    (a) अकबर के
    (b) जहांगीर के
    (C) शाहजहाँ के
    (d) औरंगजेब के
    उत्तर- d

    39. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है।
    (a) यूरेनियम
    (b) इरीडियम
    (c) प्लूटोनियम
    (d) थोरियम
    उत्तर- d

    40. कथन (A) संसार में उत्तरी अटलाण्टिक नौपरिवहन मार्ग सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
    कारण (R) वह संसार के दो मुख्य औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता है।
    कूट :
    (a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
    (b) A और R दोनों सही हैं परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
    (C) A सही है, किंतु R गलत है।
    (d) A गलत है, किंतु R सही है।
    उत्तर- a

    41. ग्लोबल वार्मिंग के परिमाणामस्वरूप
    1. हिमनद पिघलने लगे
    2. समय से पूर्व आम के बौर आने लगे
    3. स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ने लगे
    4. विश्व से संपर्क बेहतर हो गए।
    कूट :
    (a) 1, 2 और 3
    (b) 2, 3 और 4
    (c) 3 और 4
    (d) ये सभी
    उत्तर- a

    42. भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है।
    (a) राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
    (b) केन्दीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों के अंश निर्धारित करने के लिए
    (C) केन्द्र सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
    (d) केन्द्र सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए
    उत्तर- b

    43. एनडीसी सम्बद्ध है।
    (a) केन्द्र व राज्य के वित्तीय सम्बन्धों से
    (b) ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से
    (C) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
    (d) विकास परियोजना के निर्माण से
    उत्तर- c

    44. निम्न में से कौन-सी हरित गृह (ग्रीन हाउस) गैस नहीं
    (a) मीथेन
    (b) नाइट्रोजन
    (c) नाइट्रस ऑक्साइड
    (d) कार्बन डाइऑक्सइड
    उत्तर- b

    45. मनुष्य के लिए ध्वनि स्तर है।
    (a) 60 डेसीबल
    (b) 100 डेसीबल
    (c) 120 डेसीबल
    (d) 90 डेसीबल
    उत्तर- a

    46. संसद में स्थगन प्रस्ताव का उद्देश्य है।
    (a) कुछ सदस्यों के अनुचित व्यवहार पर रोक लगाना
    (b) सार्वजनिक महत्व के अत्यावश्यक महत्व के मुद्दे पर बहस करना
    (c) किसी अनुदान की मांग में कटौती करना
    (d) मंत्री से किसी विषय पर सूचना प्राप्त करना
    उत्तर- b

    47. कीटाणु कोशिका किस प्रक्रिया द्वारा बनती है?
    (a) मिटोसिस
    (b) क्रॉसिंग ओवर
    (c) मिओसिस
    (d) ऑव्युलेशन
    उत्तर- c

    48. हुमायूँनामा किसके द्वारा लिखा गया है?
    (a) जहांआरा
    (b) रोशन आरा
    (C) गुलबदन बैगम
    (d) जेबुन्निसा
    उत्तर- c

    49. निम्न में से किन देशों की सीमा एड्रियाटिक सागर के रूप में है?
    1. अल्बानिया
    2. क्रोएशिया
    3. मेसीडोनिया
    4. बोस्निया हजेगोविना
    कूट :
    (a) 1 और 2
    (b) 1, 2 और 4
    (c) केवल 4
    (d) 3 और 4
    उत्तर- b

    50. गौतम बुद्ध की मां का संबंध किस वंश से था?
    (a) कोलिय वंश
    (b) शाक्य वंश
    (C) लिच्छवी वंश
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a

    51. भारतीय दलहन शोध संस्थान कहां स्थित है?
    (a) भोपाल
    (b) कानपुर
    (c) दिल्ली
    (d) जबलपुर
    उत्तर- b

    52. कथन (A) केंद्र-राज्य संबंधों पर पुनर्विचार की माँग बढ़ती रही है।
    कारण (R) राज्यों के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं।
    कूट :
    (a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
    (b) A और R दोनों सही हैं परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
    (c) A सही है, किंतु R गलत है।
    (d) A गलत है, किंतु R सही है।
    उत्तर- a

    53. निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
    1. मध्य प्रदेश के वर्ष 2012-13 के बजट में कुल व्यय रु. 80030.98 करोड़ का प्रावधान है।
    2. सिंचाई सुविधा के विकास के लिए कुल रु. 3910 करोड़ का प्रावधान है।
    3. गेहूं और मक्का पर अनुसन्धान के लिए जबलपुर में अन्तर्राष्ट्रीय बोरलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया की सहायता से अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (C) केवल 3
    (d) 1, 2 और 3
    उत्तर- d


    54. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत होता है
    (a) लघुनाभिकीय रिएक्टर
    (b) डायनमो
    (c) थर्मोपाइल
    (d) सौर सेल
    उत्तर- d


    55. चिली व पेरू के तट के सहारे चलने वाली शीत धारा का नाम है।
    (a) हम्बोल्ट
    (b) कैनारी
    (C) एलनिनो
    (d) अगुलहास
    उत्तर- a

    56. टोडा जनजाति का निवास स्थान है।
    (a) कैमूर श्रेणी
    (b) शिवालिक श्रेणी
    (c) अरावली श्रेणी
    (d) नीलगिरि श्रेणी
    उत्तर- d

    57. नाबार्ड की स्थापना की गई है।
    (a) जुलाई, 1980
    (b) जुलाई, 1981
    (c) जुलाई, 1982
    (d) जुलाई, 1983
    उत्तर- c

    58. पंच परमेश्वर योजना कहाँ शुरू हुई है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) मध्य प्रदेश
    (c) बिहार
    (d) गुजरात
    उत्तर- b

    59. खाद्य सुरक्षा विधेयक, 2011 के प्रावधानों के अनुसार लक्ष्य समूह के प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिमाह कितना खाद्यान्न दिया जाना चाहिए?
    (a) 10 किग्रा
    (b) 5 किग्रा
    (c) 7 किग्रा
    (d) 20 किग्रा
    उत्तर- c

    60. निम्न कथनों पर विचार कीजिए। | 1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 74.04% है। 2. सबसे कम जनसंख्या घनत्व अरुणाचल प्रदेश में (20) है। उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2
    (d) न तो 1 और न ही 2
    उत्तर- d

    61. निम्न में से राज्यपालों के संबंध में क्रम है।
    (a) भगवत दयाल शर्मा, केएम चाण्डी, भाई महावीर रामप्रकाश
    (b) सरला ग्रेवाल, भगवत दयाल शर्मा, भाई महावीर, केएच चाण्डी
    (C) राम प्रकाश, रामेश्वर ठाकुर, बलराम जाखड़, राम नरेश यादव
    (d) राम नरेश यादव, रामेश्वर ठाकुर, बलराम जाखड़, राम प्रकाश
    उत्तर- a


    62. बैंक बीमा है।
    (a) अनन्य रूप से बैंक कर्मचारियों के लिए बीमा योजना
    (b) समिश्र वित्तीय सेवा जो बैंक और बीमा दोनों के उत्पाद प्रदान करती है।
    (C) अन्य रूप से बीमा कंपनी के कर्मचारियों के लिए बैंक जमा योजना
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर- b

    63. कंप्यूटर के दिमाग के रूप में जाना जाता है।
    (a) सीपीयू
    (b) कण्ट्रोल यूनिट
    (c) एएलयू
    (d) मॉनिटर
    उत्तर- a

    64. निम्न में से स्थलीय ग्रह है।
    (a) गुरु
    (b) बुध
    (C) शनि
    (d) यूरेनस
    उत्तर- b

    65. सुमेलित कीजिए
    सूची-I (राज्य)  सूची-II  (जीवमण्डल रिजर्व )
     A. ओडिशा  1. नीलगिरी
    B. मध्य प्रदेश
    2. मानस
    C. तमिलनाडु 
    3. पचमढ़ी
    D. असम 
    4. सिमलीपाल
    कूट : A B C D 
    (a) 4 2 3 1
    (b) 4 3 1 2 
    (c) 3 2 1 4
    (d) 2 4 1 3
    उत्तर- b

    66. सोनार को अधिकतम प्रयोग में लाया जाता है।
    (a) डॉक्टरों द्वारा
    (b) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
    (c) नौ संचालकों द्वारा
    (d) इंजीनियरों द्वारा
    उत्तर- c

    67. भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ हुआ
    (a) 2 अक्टूबर, 1959-नागौर-राजस्थान
    (b) 2 अक्टूबर, 1959-भोपाल-मध्य प्रदेश
    (c) 2 अक्टूबर, 1959-अहमदाबाद-गुजरात
    (d) 2 अक्टूबर, 1959-फैजाबाद-उत्तर प्रदेश
    उत्तर- a

    68. 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं।
    (a) विजय केलकर
    (b) वाईवी रेड्डी
    (c) सुमित बोस
    (d) सैम पित्रौदा
    उत्तर- b

    69. मनरेगा अन्य रोजगार कार्यक्रमों से भिन्न है, क्योंकि
    (a) यह एक वित्तीय वर्ष में 150 दिन के रोजगार की गारण्टी देता है।
    (b) यह शहरी क्षेत्रों में भी लागू होता है।
    (c) रोजगार के आवेदन से एक महीने में रोजगार देना होता है।
    (d) यह रोजगार की योजना न होकर कानूनी व्यवस्था
    उत्तर- d

    70. 12वीं पचवर्षीय योजना का समापन समय है।
    (a) 1 वर्ष 2015
    (b) 1 वर्ष 2016
    (C) 1 वर्ष 2017
    (d) 1 वर्ष 2018
    उत्तर- c

    71. पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है?
    (a) तना
    (b) फल
    (C) जड़
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c

    72. अर्द्ध-चालक की चालकता शून्य डिग्री केल्विन ताप पर होती है।
    (a) 10° ओह्म -1
    (b) 10 ओह्म ।
    (c) 10 ओह्म +1
    (d) शून्य
    उत्तर- d

    73. निम्नलिखित में से किसकी तरंग लंबाई अधिक होती है?
    (a) दृष्टिगोचर प्रकाश
    (b) एक्स किरणें
    (C) रेडियो तरंगें
    (d) इन्फ्रारेड
    उत्तर- c

    74. हीलियम के नाभिक में होते हैं ।
    (a) दो प्रोटॉन
    (b) दो प्रोटॉन व दो न्यूट्रॉन
    (c) एक प्रोटॉन
    (d) एक प्रोटॉन व दो न्यूट्रॉन
    उत्तर- b

    75. मलेरिया की दवा कुनैन किससे प्राप्त होती है?
    (a) यीस्ट से
    (b) बैक्टीरिया से
    (c) आवृतबीजी पादप से
    (d) शैवाल से
    उत्तर- c

    76. वर्चुअल मैमोरी का आकार निर्भर करता है।
    (a) डाटाबेस पर
    (b) एड्रेस लाइन पर
    (c) डिस्कस्पेस पर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c


    7. थायरॉक्सिन है।
    (a) एन्जाइम
    (b) हार्मोन
    (c) विटामिन
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- b

    3. इंटरनेट है।
    (a) कंप्यूटर पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय सूचनाओं का
    (b) रेल के डिब्बों का हिसाब रखने वाली पद्धति
    (c) समुद्र में मछली पकड़ने का जाल
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर- a

    79. मध्य प्रदेश में अफीम उत्पादक जिला है।
    (a) रतलाम
    (b) मन्दसौर
    (c) शाजापुर
    (d) रायगढ़
    उत्तर- b

    80. राष्ट्रीय ई-प्रशासन योजना है।
    (a) केंद्र सरकार की
    (b) राज्य सरकार
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a

    81. वर्ष 2014 में राष्ट्रमण्डल खेल प्रस्तावित हैं।
    (a) मॉण्ट्रियल
    (b) ग्लासगो
    (C) बीजिंग
    (d) क्वीन्सलैण्ड
    उत्तर- b

    84. जनसंख्या नियन्त्रण एवं परिवार नियोजन विषय है।
    (a) संघ सूची
    (b) राज्य सूची
    (c) समवर्ती सूर्ची
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c


    85. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र सौंपता है।
    (a) राष्ट्रपति को
    (b) उप-राष्ट्रपति को
    (c) प्रधानमंत्री को।
    (d) लोकसभा उपाध्यक्ष को
    उत्तर- d

    86. सेबी की स्थापना कब की गई है?
    (a) 12 अप्रैल, 1987
    (b) 12 अप्रैल, 1988
    (c) 13 अप्रैल, 1988
    (d) 14 अप्रैल, 1988
    उत्तर- b

    87. कंप्यूटर प्रोग्रामों के एरर्स को कहा जाता है।
    (a) ओवरलुक्ड आइटम
    (b) बग्स
    (c) ब्लण्डर
    (d) गलतियाँ
    उत्तर- b

    88. वर्ष 2016 के ओलंपिक खेल प्रस्तावित हैं।
    (a) टोकियो
    (c) लन्दन
    (d) मॉस्को
    उत्तर- b

    89. नवनियुक्त मुख्यमत्रिमयों के निम्न युग्मों में कौन-सा नहीं है?
    (a) जीतन राम मांझी-बिहार
    (b) आनन्दीबेन पटेल-गुजरात
    (C) के चन्द्रशेखर राव-तेलंगाना
    (d) अश्विनी कुमार सिक्किम
    उत्तर- d

    90. आइलैण्डिग व्यवस्था सम्बन्धित है।
    (a) कृषि से
    (b) द्वीप से
    (c) समुद्र से
    (d) बिजली से
    उत्तर- d

    91. दक्षिण अमेरिका में शीतोष्ण घास स्थलों को क्या कहते
    (b) रियो
    (a) पम्पास
    (b) डाउन्स
    (C) बेल्डट
    (d) प्रेयरीज
    उत्तर- a

    92. एटीएम का पूरा नाम है।
    (a) ऑटोमैटिक टैली मशीन
    (b) ऑटोमैटिड टैली मशीन
    (c) ऑटोमैटिड टेलर मशीन
    (d) ऑटोमैटिक टेलर मशीन
    उत्तर- c

    93. स्वर्ण क्या है?
    (a) भैंस के कटड़े का क्लोन
    (b) बकरी का क्लोन
    (c) बछड़े का क्लोन
    (d). भेड़ का क्लोन
    उत्तर- a

    94. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, 2014 का विषय था।
    (a) परमाणु और ऊर्जा
    (b) वैज्ञानिक दक्षता का विस्तार
    (c) स्वच्छ ऊर्जा विकल्प
    (d) स्वच्छ ऊर्जा विकल्प एवं परमाणु सुरक्षा
    उत्तर- b

    95. 42वें संविधान संशोधन, 1947 द्वारा निम्न में से कौन-से विषय समवर्ती सूची में शामिल किए गए हैं?
    (a) परिवार नियोजन
    (b) वन
    (c) शिक्षा
    (d) ये सभी
    उत्तर- d

    96. फरवरी, 2014 में कृषि विस्तार एवं प्रौद्योगिकी मिशन (एनएमएईटी) को 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान क्रियान्वित करने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है। निम्न में इस मिशन के घटकों का चयन कीजिए
    1. कृषि विस्तार पर उप-मिशन
    2. बीज और पौध सामग्री पर उप-मिशन
    3. सिंचाई विस्तार पर उप-मिशन
    4. कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन
    5. पौध संरक्षण एवं पौध संगरोध पर उप-मिशन
    कूट :
    (a) 1, 2, 3 और 4
    (b) 1, 2, 4 और 5
    (c) 1, 3, 4 और 5
    (d) 1, 2, 3, 4 और 5
    उत्तर- b

    97. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
    1. जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम की धारा-41 किसी भी धर्म के बच्चे को गोद लेने की अनुमति देती है।
    2. भारत ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देता।
    3. बच्चा गोद लेने के अधिकार से संबधित याचिका समाज सेविका सिमरन हाशमी ने दायर की थी।
    उपरोक्त में कौन-सा/से कथन असत्य है/है?
    (a) 1 और 3
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 2
    (d) केवल 3
    उत्तर-  c

    98. तेलंगाना राज्य के गठन से जुड़े निम्न कथनों पर विचार कर सत्य कथन का चयन कीजिए।
    1. इस राज्य का गठन आंध्र प्रदेश को विभाजित कर किया गया है।
    2. इस राज्य में दस जिलों को शामिल किया गया है। तथा हैदराबाद को 10 वर्षों के लिए संयुक्त राजधानी रखा गया है।
    कूट :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2
    (d) न तो 1 और न ही 2
    उत्तर- c

    99. 67वं कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2014 का आयोजन 16-25 मई, 2014 के मध्य कान्स (फ्रांस) में किया गया। इस आयोजन में किस फिल्म को प्रतिष्ठित पाल्मे डिओर अवार्ड दिया गया?
    (a) द वाण्डर्स,
    (b) विण्टर स्लीप
    (c) मैप्स ऑफ द स्टार्स
    (d) मिस्टर टर्नर
    उत्तर- b

    100. प्रशांत महासागर में स्थित वह कौन-सा द्वीपीय देश है। जिसने 24 अप्रैल, 2014 को भारत सहित नौ परमाणु संपन्न देशों पर इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में मुकदमा दायर किया है?
    (a) सोलोमन द्वीपसमूह
    (b) मार्शल आइलैण्ड्स
    (c) फॉकलैण्ड
    (d) फिजी
    उत्तर- b

Leave a Comment