head Current Affairs Quiz 2022 समसामयिकी घटना संग्रह सामान्य अध्ययन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Current Affairs Quiz 2022 समसामयिकी घटना संग्रह सामान्य अध्ययन

  1. वैश्विक स्तर पर अल्जाइमर की बढ़ती समस्या को देखते हुए हाल ही में चीन द्वारा अल्जाइमर की दवा का निर्माण किया गया है, जिसका नाम है
    उत्तर-जी.वी.-971
  2. केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआईसी) की दस्तावेज पहचान संख्या (डिन) कब से लागू हुई है ?
    उत्तर-8 नवम्बर, 2019
  3. 15-16 नवम्बर, 2019 के मध्य 5वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ?
    उत्तर-मैसूर
  4. नवम्बर 2019 में किस शिपबिल्डर्स कम्पनी ने ICGS एनी बेसेंट को भारतीय तटरक्षक बल को सौंपा ?
    उत्तर-गार्डन रीच शिपबिल्डर्स
  5. 4.6 नवम्बर, 2019 को कैबिनेट ने रियल एस्टेट सेक्टर को पुनर्जीवित करने तथा रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं को वित्त ‘पोषण प्रदान करने हेतु कितनी राशि के विशेष फण्ड की – स्थापना को मंजूरी प्रदान की ?
    उत्तर-₹ 25000 करोड़
  6. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने हाल ही में किस कम्पनी को नई पॉलिसी बेचने से रोकने का निर्देश दिया है ?
    उत्तर- आर.एच.आई.सी.एल.
  7. अक्टूबर 2019 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट को ग्रामीण इलाकों में छोटे कर्जदारों को कितने रुपए तक का कर्ज देने की अनुमति दी है ?
    उत्तर-₹1-25 लाख तक
  8. 4-6 नवम्बर, 2019 के मध्य ‘ट्रैवल मार्केट’ कहाँ आयोजित हुआ?
    उत्तर-लंदन
  9. इटली ने बड़ी डिजिटल कम्पनियों पर कितना वेबटैक्स आरोपित किया है, जो वर्ष 2020 से लागू होगा?
    उत्तर-3 प्रतिशत
  10. आईएमएफ द्वारा जारी विश्व आर्थिक आउटलुक अद्यतन के अनुसार वर्ष 2019 भारत की वृद्धि दर कितनी रहने का अनुमान है?
    उत्तर-6.1 प्रतिशत
  11. 13-14 नवम्बर, 2019 के मध्य 11वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ?
    उत्तर-ब्रासीलिया
  12. 22 अक्टूबर, 2019 को जारी महिला, शांति और सुरक्षा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
    उत्तर-133वाँ
  13. वर्ष 2020 में होने वाले G7 आर्थिक सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा ?
    उत्तर-अमरीका
  14. 20 अक्टूबर, 2019 को सम्पन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता यूरोपियन । औपन, 2019 का एकल खिताब विजेता कौन है ?
    उत्तर-एंडी मरे
  15. 10 नवम्बर, 2019 को सम्पन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता फूजौ (Fizhou) चाइना ओपन, 2019 का पुरुष एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीता ?
    उत्तुर- केटो मोमोता
  16. 12 नवम्बर, 2019. को रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी-किस देश के सबसे बड़े कला संग्रहालय ‘द मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ की मानद न्यासी नामित हुई हैं ?
    उत्तर-अमरीका
  17. 13 नवम्बर, 2019 को कौन भारत पर्यटन विकास निगम के नए ___ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए ?
    उत्तर-जी. कमला वर्धन राव
  18. नवम्बर 2019 में इवो मोरालेस किस देश के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया ?
    उत्तर-बोलीविया
  19. 7 नवम्बर, 2019 को नबनीता देव सेन का कोलकाता में निधन हो गया. उन्हें किस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित किया गया था ?
    उत्तर-2000
  20. 11 नवम्बर, 2019 को न्यायमूर्ति संजय करोल ने किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की?
    उत्तर-पटना उच्च न्यायालय
  21. 11 नवम्बर, 2019 को न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही ने किस उच्चन्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदभार ग्रहण किया ?
    उत्तर-मद्रास उच्च न्यायालय
  22. 8 नवम्बर, 2019 को कौन गूगल इंडिया के नए कंट्री मैनेजर नियुक्त हुए ?
    उत्तर-संजय गुप्ता
  23. 13 नवम्बर, 2019 को कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनिलीवर के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए ?
    उत्तर-निल्स एंडरसन
  24. नवम्बर 2019 में किसे ABLFग्लोबल एशियन अवॉर्ड दिया गया?
    उत्तर-कुमार मंगलम बिड़ला
  25. 5 नवम्बर, 2019 को किसे 29वाँ व्यास सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा की गई ?
    उत्तर-नासिरा शर्मा
  26. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कब तक टोक्यो (जापान) को पीछे छोड़कर विश्व का सबसे बड़ा महानगर बन जाएगा?
    उत्तर-2028
  27. नवम्बर 2019 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने किसके द्वारा ए चलाई गई ‘युवाह पहल’ को लांच किया ?
    उत्तर-यूनिसेफ
  28. 1 से 10 नवम्बर, 2019 तक ‘हुनर हॉट’ का आयोजन कहाँ किया गया ? –
    उत्तर-प्रयागराज
  29. हाल ही में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय जल नीति Ji का मसौदा तैयार करने के लिए कौनसी समिति का गठन किया गया है ?
    उत्तर-मिहिर शाह समिति
  30. नवम्बर 2019 में कितने देशों के 11000 वैज्ञानिकों ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की है ?
    उत्तर-153

Leave a Comment