जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार की पहल योजना

By
On:
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार की पहल 

मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन (MOVCD) 

  • प्रारंभ – 2015 
  • द्वारा – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार 
  • के लिए – अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्ड, सिक्किम, त्रिपुरा । 
  • प्रकार – यह एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है। 
  • यह सतत् कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन के तहत एक उपमिशन है। 

यह योजना जैविक उत्पादन का प्रमाण प्रदान करने तथा ग्राहकों में उत्पाद के प्रति विश्वास पैदा करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। 

2. परंपरागत कृषि विकास योजना – ( पूर्व में वर्णित है ) 

3.  एक जिला- एक उत्पाद योजना  इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर विशेष उत्पादों की अधिक दृश्यता और बिक्री को प्रोत्साहित करना है, ताकि जिला स्तर पर रोजगार पैदा हो सके । 

इस योजना ने छोटे और सीमांत किसानों को जैविक कृषि के बड़े पैमाने पर उत्पादन करने में मदद की है। 

4.  जैविक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 

जैविक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म www.jaivikkheti.in को सीधे खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ थोक खरीदारों के साथ जैविक किसानों को जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहा है।

Gautam Markam

मेरा नाम gautam मरकाम है मै CG Chhuikhadan से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment