Art and Culture Quiz Questions and Answers: भारतीय संस्कृति सामान्य ज्ञान

  1. महाराष्ट्र के संगीत रंगमंच का प्रसिद्ध लोकरूप कौन- सा है ?

(A) लावणी

(B) नौटंकी

(C) तमाशा

(D) गाथा

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में कथा/ भाव हमेशा महाभारत या रामायण से लिया जाता है ?

(A) ओडिसी

(B) भरतनाट्‌यम

(C) कुचीपुड़ी

(D) मोहिनीअट्टम

उत्तर-  (C)

  1. कबीर हिन्दी की किस स्थानीय भाषा (DiAleCt) में लिखते थे ?

(A) अवधी

(B) भोजपुरी

(C) बृजभाषा

(D) मैथिली

उत्तर-  (A)

  1. सितार और वीणा पर बजाए गए एक ही स्वर में किसमें अन्तर होता है ?

(A) तारत्व

(B) गुणता

(C) तारत्व और गुणता दोनों में

(D) इन दोनों में से किसी में नहीं

उत्तर-  (B)

  1. एक ही स्थान पर लगने वाले दो “महा कुम्भ”मेलों के बीच कितना अंतराल होता है ?

(A) 6 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 12 वर्ष

(D) 15 वर्ष

उत्तर-  (C)

  1. निम्नोक्त में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय वाक्‌संगीत में सुविख्यात है?

(A) शोभना नारायण

(B) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी

(C) पं. जसराज

(D) एम. एस. गोपालकृष्णन

उत्तर-  (B)

  1. चंडीगढ़ का वास्तुविद्‌ले कोर्बुजिया किस देश का राष्ट्रिक था ?

(A) नीदरलैंड्‌स

(B) पुर्तगाल

(C) यू. के.

(D) फ्रांस

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में प्रसिद्ध वायलिन वादक कौन है ?

(A) प्रोफेसर टी. एन. कृष्णन

(B) सोनल मानसिंह

(C) परवीन सुल्ताना

(D) अमृता शेरगिल

उत्तर-  (A)

  1. “पुष्कर मेले”का आयोजन कहाँ होता है?

(A) जोधपुर

(B) अजमेर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

उत्तर-  (B)

  1. यामिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया ?

(A) मूर्तिकला

(B) संगीत

(C) चित्रकला

(D) नाट्‌यकला

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन- भारतीय संगीत के “ठुमरी”रूप को लोकप्रिय बनाने के लिए नहीं जाना जाता ?

(A) तानसेन

(B) अमीर खुसरो

(C) नवाब वाजिद अली शाह

(D) सिद्धेश्वरी देवी

उत्तर-  (B)

  1. निम्नोक्त में से किसे विश्व- कला संग्रहों का भण्डार कहा जाता है?

(A) भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार

(B) राष्ट्रीय संग्रहालय

(C) राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा

(D) सालारजंग संग्रहालय

उत्तर-  (D)

  1. सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद

(B) जयपुर

(C) लखनऊ

(D) मुम्बई

उत्तर-  (A)

  1. स्वामीनारायण मंदिर, अक्षरधाम कहाँ स्थित है ?

(A) द्वारका, गुजरात

(B) पुरी, उड़ीसा

(C) मथुरा, उत्तर प्रदेश

(D) गाँधीनगर, गुजरात

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित कलाकारों और उनके कला रूपों का मेल मिलाइए : कलाकार कलारूप

(A) जतिन दास.              1. सितार

(B) परवीन सुल्ताना        2. चित्रकारी

(C) प्रदोषदास गुप्ता.    3. हिंदुस्तानी संगीत (कण्ठ संगीत) भारतीय क

(D) उस्ताद विलायत खाँ.    4. मूर्तिकला

कूट : (A) (B) (C) (D)

(A) 1 2 3 4

(B) 2 3 4 1

(C) 3 4 2 1

(D) 4 1 3 2

उत्तर-  (B)

  1. निम्न में से कौन- सा वाद्ययंत्र बिना तार का है ?

(A) गिटार

(B) सितार

(C) ट्रम्पेट

(D) वायलन

उत्तर-  (C)

  1. सहतारा (सितार) का जनक निम्नलिखित में से किसको समझा जाता है ?

(A) मियाँ तानसेन

(B) बैजू बावरा

(C) अमीर खुसरो

(D) बड़े गुलाम अली खाँ

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से वह संगीतकार कौन है जो वधिर (बहरा) था ?

(A) बीथोवन एल.वी.

(B) बाख जे. एस.

(C) रिचर्ड स्ट्रॉस

(D) जेहान्स ब्रम्स

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारतीय विरासत की लघुचित्रकारी का विकास हुआ है ?

(A) गुलेर

(B) मेवाड़

(C) बूँदी

(D) किशनगढ़

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित कलाकारों और उनके कला- रूपों का मेल मिलाइए :

कलाकार                   कला- रूप

  1. पन्नालाल घोष       1. चित्रकला
  2. पंडित भीमसेन.   2. कर्नाटक संगीत जोशी (कंठ संगीत)
  3. अंजलि ईला मेनन     3. बाँसुरी
  4. मदुराई मणि अय्यर   4. हिन्दुस्तानी संगीत     (कंठ संगीत)

(A) A B C D 1 3 2 4

(B) A B C D 2 1 4 3

(C) A B C D 3 4 1 2

(D) A B C D 4 2 3 1

उत्तर-  (C)

  1. भारत में सबसे पहले निर्मित रंगीन चलचित्र कौन- सा है?

(A) मधुमती

(B) मुगल- ए- आजम

(C) आन

(D) दो बीघा जमीन

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित कलाकारों और उनके कलारूपों का मेल मिलाइए :

कलाकार                 कलारूप

(A) उस्ताद अलाउद्दीन खान(A) भरतनाट्‌यम

(B) हेमामालिनी          (B) सरोद

(C) बिरजू महाराज          (C) संतूर

(D) पं. शिवकुमार शर्मा.     (D) कत्थक नृत्य

कूट : (A) (B) (C) (D)

(A) 1 3 2 4

(B) 2 4 3 1

(C) 3 2 4 1

(D) 2 1 4 3

उत्तर-  (D)

  1. आकाशवाणी (ए.आई.आर) ने अपने मूल नाम ‘इण्डियन ब्रॉडकास्ंिटग कम्पनी’से काम करना कब प्रारम्भ किया था ?

(A) 1927 में

(B) 1932 में

(C) 1936 में

(D) 1947 में

उत्तर-  (A)

  1. वह मुख्य क्षेत्र कौन- सा है जहाँ ‘गरबा नृत्य’प्रचलित है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) पंजाब

उत्तर-  (B)

  1. नृत्य के ‘‘मोहिनी अट्‌टम’’रूप का विकास कहाँ हुआ था ?

(A) मणिपुर में

(B) केरल में

(C) कर्नाटक में

(D) तमिलनाडु में

उत्तर-  (B)

  1. पं० भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है ?

(A) साहित्य

(B) शास्त्रीय संगीत (गायन)

(C) शिक्षा

(D) पत्रकारिता

उत्तर-  (B)

  1. लोक चित्रकला ‘मधुबनी’किस राज्य में लोकप्रिय है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उड़ीसा

(C) बिहार

(D) असम

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से युद्ध सम्बन्धी नृत्य कौन- सा है ?

(A) कथकली

(B) मेघालय का बंबू नृत्य

(C) मयूरभंज का छाओ

(D) पंजाब का भाँगड़ा

उत्तर-  (C)

  1. चित्रों के ऐसे संग्रह को क्या कहते हैं जिनका निवेश प्रलेखों में किया जा सकता है ?

(A) फोटो शॉप

(B) ऑटो आकृतियाँ

(C) शब्द कला

(D) क्लिप कला

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से तंत्री वाद्य कौन- सा है ?

(A) मृदंगम्‌

(B) तबला

(C) शहनाई

(D) सन्तूर

उत्तर-  (D)

  1. गांधार कला किस काल में विकसित हुई थी ?

(A) गुप्त काल में

(B) मौर्य काल में

(C) सातवाहनों के काल में

(D) कुषाण काल में

उत्तर-  (D)

  1. गुरु केलुचरण महापात्र किस नृत्य शैली में निपुण थे?

(A) कत्थक

(B) ओडिसी

(C) कुच्चिपुड़ी

(D) भरतनाट्‌यम

उत्तर-  (B)

  1. भारत की सबसे पहली बोलती (टाकी) फ़ीचर फिल्म कौन सी थी ?

(A) राजा हरिश्चंद्र

(B) आलम आरा

(C) दुनिया न माने

(D) आदमी

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित कलाकारों और उनके कलारूपों का मिलान कीजिए : कलाकार

(A) संयुक्ता पाणिग्रही

(B) एम. गोपाल कृष्ण अय्यर

(C) पंडित रविशंकर

(D) पालघाट मणि अय्यर कलारूप

  1. सितार
  2. मृदंगम
  3. वायलिन
  4. ओडिसी नृत्य

कूट : A B C D

(A) 3 2 4 1

(B) 4 3 1 2

(C) 2 4 3 1

(D) 1 3 2 4

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित विख्यात व्यक्तियों के क्रियाकलाप के क्षेत्र और उनके विषय के सही जोड़े बनाइए:

विख्यात                             व्यक्ति विषय

  1. थॉमस एल॰ फ्रीडमैन.   1. साहित्य
  2. जुबिन मेहता                 2. पत्रकारिता
  3. इस्मत चुगतई               3. चित्रकला
  4. जामिनी राय                 4. संगीत

कूट : A B C D

(A) 2 4 1 3

(B) 4 2 3 1

(C) 2 4 3 1

(D) 1 3 4 2

उत्तर-  (A)

  1. कलाकारों और उनकी विशिष्ट कलाओं के जोड़ें बनाइए :

कलाकार                विशिष्ट कला

(A) अमृता शेरगिल.        (A) बाँसुरी

(B) टी.स्वामीनाथन पिल्लै   (B) कथकली

(C) कलामंडलम कृष्णन (C) चित्रकला नायर

(D) पद्‌मासुब्रमण्यम.      (D) भरतनाट्‌यम

कूट : (A) (B) (C) (D)

(A) (C) (A) (B) (D)

(B) (B) (C) (A) (D)

(C) (D) (B) (C) (A)

(D) (A) (D) (B) (C)

उत्तर-  (A)

  1. यामिनी कृष्णमूर्ति किस नृत्य शैली के लिए विख्यात है?

(A) मणिपुरी

(B) गरबा

(C) भरतनाट्‌यम

(D) कत्थक

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित प्रसिद्ध नर्तकियों में से कौन ओडिसी नृत्यशैली की प्रतिपादक नहीं है ?

(A) संयुक्ता पाणिग्रही

(B) पद्मा सुब्रह्मण्यम

(C) सोनल मानसिंह

(D) माधवी मुद्‌गल

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कशीदाकारी की “चिकनकारी”शैली के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) हैदराबाद

(B) जयपुर

(C) भोपाल

(D) लखनऊ

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन संगीत से सुविख्यात है ?

(A) शोभना नारायण

(B) एम॰ एस॰ सुब्बलक्ष्मी

(C) पं॰ जसराज

(D) एम॰ एस॰ गोपालकृष्णन

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से चित्रकला के क्षेत्र में कौन प्रसिद्ध है ?

(A) परबीन सुल्ताना

(B) प्रो॰ टी॰ एन॰ कृष्णन

(C) राम किंकर

(D) राजा रवि वर्मा

उत्तर-  (D)

  1. सही जोड़े लगाइए—लोक शैली किन राज्यों में लोकप्रिय
  2. हीर गीत                     (A) बंगाल
  3. भटियाली गीत           (B) पंजाब
  4. गरबा नृत्य                 (C) उत्तर प्रदेश
  5. रास नृत्य.                   (D) गुजरात

कूट : A B C D

(A) 1 2 3 4

(B) 1 3 2 4

(C) 2 1 4 3

(D) 2 3 4 1

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन एक महान कर्नाटक संगीतकार नहीं था ?

(A) स्वाति तिरूनाल

(B) विष्णु दिगंबर पलुस्कर

(C) मुथुस्वामी दीक्षितर

(D) श्यामा शास्त्री

उत्तर-  (B)

  1. भारत का सबसे प्राचीनतम संगीत- यंत्र क्या है ?

(A) बांसुरी

(B) तबला

(C) वीणा

(D) सितार

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुषिर वाद्य है ?

(A) सरोद

(B) नादस्वरम

(C) तबला

(D) संतूर

उत्तर-  (B)

  1. चित्र कला की बंगाल शैली का अग्रदूत कौन था ?

(A) नंदलाल बोस

(B) बी॰ सी॰ सान्याल

(C) यामिनी रॉय

(D) अवनींद्रनाथ ठाकुर

उत्तर-  (D)

  1. “तानसेन सम्मान”किस राज्य की सरकार ने शुरू किया था ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-  (B)

  1. बिरजू महाराज ने किस नृत्य शैली मे ख्याति प्राप्त की थी ?

(A) भरतनाट्‌यम

(B) कुचिपुड़ी

(C) कथक

(D) ओडिसी

उत्तर-  (C)

  1. मल्लिका साराभाई निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ी हुई है?

(A) शास्त्रीय संगीत

(B) शास्त्रीय नृत्य

(C) समाज सेवा

(D) पर्यावरण रक्षा

उत्तर-  (B)

  1. कला की राजस्थानी और पहाड़ी शैलियाँ किसके लिए प्रसिद्ध हैं ?

(A) संगीत

(B) नृत्य

(C) मू £ तकला

(D) चित्रकला

उत्तर-  (D)

  1. हरिप्रसाद चौरसिया का सम्बन्ध किस संगीत वाद्य से है?

(A) बाँसुरी

(B) सरोद

(C) सितार

(D) वीणा

उत्तर-  (C)

  1. राग ‘मियाँ की मल्हार’का रचयिता किसे माना जाता है?

(A) तानसेन

(B) बैजू बावरा

(C) अमीर खुसरो

(D) स्वामी हरिदास

उत्तर-  (A)

  1. सूची–Iका मिलान सूची–II के साथ कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची–I (संगीतज्ञ).       सूची–II (उत्कृष्टता)

  1. असद अली खाँ         1. शहनाई
  2. मल्लिकार्जुन             2. वायलिन
  3. विस्मिल्ला खाँ         3. शास्त्रीय संगीत
  4. टी.एन. कृष्णन.           4. वीणा

कूट : A B C D

(A) 2 4 3 1

(B) 4 3 1 2

(C) 3 4 2 1

(D) 1 2 3 4

उत्तर-  (B)

  1. प्रसिद्ध फारसी त्योहार नौरोज का प्रवर्तन किसने किया ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) इल्तुमिश

(C) फिरोज तुगलक

(D) बलबन

उत्तर-  (D)

  1. सरोद में कितने तार होते हैं?

(A) 7

(B) 19

(C) 5

(D) 4

उत्तर-  (B)

  1. “हंस दमयंती”नामक श्रेष्ठ कृति किसके द्वारा रंग- चित्रित है ?

(A) अंजोली एला मेनन

(B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर

(C) अमृता शेरगिल

(D) राजा रवि वर्मा

उत्तर-  (D)

  1. फिल्म ‘गाँधी’में महात्मा गाँधी की भूमिका किस अभिनेता ने निभाई थी?

(A) अमरीश पुरी

(B) परेश रावल

(C) बेन किंग्‌ज्ले

(D) रिचर्ड एटनबरो

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा युग्म सही नहीं हैं?

(A) अमीर खुसरो – सरोद

(B) भीमसेन जोशी – गायन

(C) उत्पल दत्त – फिल्म

(D) शंभु महाराज – कथक

उत्तर-  (A)

  1. ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है ?

(A) बम्बई (मुम्बई)

(B) नई दिल्ली

(C) भोपाल

(D) कलकत्ता (कोलकाता)

उत्तर-  (B)

  1. अमजद अली खाँ किस वाद्य में निपुण हैं?

(A) वायलिन

(B) सितार

(C) सरोद

(D) सारंगी

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा लोक- नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित है?

(A) रउफ

(B) झोरा

(C) वीधी

(D) सुइसिनी

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?

(A) पन्नालाल घोष – बाँसुरी

(B) गुरु गोपी कृष्ण – कत्थक

(C) निखिल बनर्जी – संतूर

(D) नंददाल बोस – चित्रकला

उत्तर-  (C)

  1. निम्न में से कौन- सा लोक/ जनजातीय नृत्य उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है?

(A) वीधी

(B) थोरा

(C) तमाशा

(D) रउफ

उत्तर-  (B)

  1. निम्न में से कौन सा लोक/ जनजातीय नृत्य कर्नाटक से संबंधित है?

(A) यक्षगान

(B) वीधी

(C) जात्रा

(D) झोरा

उत्तर-  (A)

  1. नौटंकी निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकनृत्य है?

(A) हरियाणा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

उत्तर-  (B)

  1. निम्न में से कौन- सा लोकनृत्य जम्मू और कश्मीर से संबंधित है?

(A) झोरा

(B) वीधी

(C) रउफ

(D) सुइसिनी

उत्तर-  (C)

  1. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का एक नृत्य- नाटक कुचिपुड़ी है?

(A) उड़ीसा

(B) आंध्र प्रदेश

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

उत्तर-  (B)

  1. गुरु गोपीनाथ प्रतिपादक थे

(A) कत्थक के

(B) कथकली के

(C) कुचीपुड़ी के

(D) भरतनाट्‌यम के

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा असम का प्रसिद्ध त्यौहार है?

(A) मकर संक्रान्ति

(B) युगादी

(C) ओनम

(D) रोंगाली बिहु

उत्तर-  (D)

  1. सत्यजित रे का संबंध निम्नलिखित में से किसके साथ था?

(A) शास्त्रीय नृत्य

(B) पत्रकारिता

(C) शास्त्रीय संगीत

(D) फिल्म निर्देशन

उत्तर-  (D)

  1. निम्नोक्त में से सिक्ख धार्मिक परम्परा का कौन- सा स्थान भारत में नहीं है?

(A) नान्देड

(B) केशगढ़ साहिब

(C) पांउटा साहिब

(D) ननकाना साहिब

उत्तर-  (D)

  1. ‘तबल चोंगली’किस राज्य के लोक नृत्य का रूप है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) असम

(C) आंध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-  (B)

  1. वह कौन- सा वाद्ययंत्र है जिस पर उस्ताद अमजद अली खां ने निपुणता प्राप्त की है ?

(A) सरोद

(B) वायलिन

(C) सितार

(D) शहनाई

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन सुविख्यात ओडिसी नृत्यांगना है?

(A) सोनल मानसिंह

(B) संयुक्ता पाणिग्रही

(C) शोभना नारायण

(D) हेमा मालिनी

उत्तर-  (*)

  1. निम्नलिखित में से कौन मूर्तिकला के क्षेत्र में सुविख्यात है?

(A) मंजीत बाबा

(B) सरोज वैद्यनाथन

(C) राम किंकर

(D) राजा रवि वर्मा

उत्तर-  (B)

  1. ‘कुचीपुड़ी’कहाँ की नृत्य प्रणाली है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से मूर्तिकला के क्षेत्र में कौन प्रसिद्ध है?

(A) एंजोलि इला मेनन

(B) प्रदोष दास गुप्ता

(C) अमृता शेरगिल

(D) कुमार गन्धर्व

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध तबला वादक है?

(A) अल्ला रखा

(B) उस्ताद फैयाज खाँ

(C) वी.जी.जोग

(D) अमजद अली खाँ

उत्तर-  (A)

  1. किस शास्त्रीय नृत्य की प्रतिपादक हैं पद्‌मा सुब्रहमण्यम ?

(A) कुचीपुड़ी

(B) ओडिसी

(C) भरत नाट्‌यम

(D) मणिपुरी

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन शास्त्रीय संगीतज्ञ (वाचिक) के रूप में प्रसिद्ध हुए?

(A) टी. एन. कृष्णन्‌

(B) डॉ. एन. राजम्‌

(C) बी. कृष्णमूर्ति शास्त्रिगल

(D) टी. आर. महालिंगम्‌

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित संगीतज्ञों एवं वाद्य यंत्रों के जोड़ों में से कौन- सा सही है ?

(A) पन्नालाल घोष- सन्तूर

(B) निखिल बनर्जी- सितार

(C) अमजद अली खां- सारंगी

(D) विलायत खां- तबला

उत्तर-  (B)

  1. निम्न में से कौन- सा एक, शेष दूसरों से मेल नहीं खाता है ?

(A) कथकली

(B) भांगड़ा

(C) कुचीपुडी

(D) भरतनाट्‌यम

उत्तर-  (B)

  1. लक्षद्वीप के लोग निम्नलिखित में से कौन- सी भाषा बोलते हैं ?

(A) मलयालम

(B) कन्नड़

(C) तमिल

(D) तेलुगु

उत्तर-  (A)

  1. पंडित शिवकुमार शर्मा निम्नलिखित में से किसके विशेषज्ञ हैं ?

(A) तबला

(B) सरोद

(C) वायोलिन

(D) संतूर

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा नृत्य का ‘‘शास्त्रीय’’रूप है?

(A) भंगड़ा

(B) भरतनाट्‌यम

(C) छाउ

(D) बगंला

उत्तर-  (B)

  1. ‘‘गिद्दा’’भारत के किस राज्य का लोक नृत्य है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उत्तरांचल

उत्तर-  (A)

  1. सोनल मानसिंह कौन सी सर्जनात्मक कला के लिए विख्यात हैं?

(A) नृत्य

(B) कण्ठ संगीत (हिन्दुस्तानी)

(C) चित्रकारी

(D) वाद्य संगीत

उत्तर-  (A)

  1. प्रसिद्ध बृहदेश्वर मंदिर _____ में स्थित है।

(A) मदुराई

(B) तंजावूर

(C) कांचीपुरम

(D) रामेश्वरम

उत्तर-  (B)

  1. ‘गणेश चतुर्थी’का धार्मिक त्योहार किस राज्य में उत्साह के साथ मनाया जाता है ?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य का एक ‘शास्त्रीय’रूप है ?

(A) कलरीपयट्‌टू

(B) छोबिया

(C) भवई

(D) कथकली

उत्तर-  (D)

  1. सूची- I (व्यक्ति) को सूची- II( कार्य क्षेत्र) के साथ सुमेलित कर सही विकल्प का चयन करें :

सूची- I                            सूची- II

  1. यामिनी कृष्णामूर्ति         I.चित्रकला
  2. वसीम जाफर.             II. राजनीति
  3. राजा रवि वर्मा.             III. भरतनाट्‌यम
  4. राहुल गांधी                 IV. क्रिकेट

(A) A- III, B- IV, C- I, D- II

(B) A- III, B- IV, C- II, D- I

(C) B- IV, A- II, C- III, D- I

(D) C- I, B- II, D- III, A- IV

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा एक कर्नाटक संगीत का रूप नहीं है?

(A) कृति

(B) तिल्लाना

(C) श्लोकम्‌

(D) टप्पा

उत्तर-  (D)

  1. मैथिली भाषा मुख्य रूप से किस राज्य में बोली जाती है?

(A) बिहार

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) मेघालय

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में कौन ‘सितार’से सम्बंधित नहीं है?

(A) अमीर खुसरो

(B) रवि शंकर

(C) उस्ताद अलाऊद्दीन खान

(D) विलायत अली खान

उत्तर-  (C)

  1. निम्न में से किस भाषा को केंद्रीय सरकार द्वारा श्रेण्य भाषा (क्लासिकल भाषा) का दर्जा दिया गया था?

(A) गुजराती

(B) तमिल

(C) मराठी

(D) मलयालम

उत्तर-  (B)

  1. किस क्षेत्र में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने प्रसिद्धि पायी है ?

(A) सितार

(B) गिटार

(C) शहनाई

(D) हिन्दुस्तानी संगीत (शास्त्रीय- वाचिक)

उत्तर-  (C)

  1. शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है?

(A) ओडिशा

(B) आंध्र प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

उत्तर-  (A)

  1. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) राजस्थान

(D) तमिलनाडु

उत्तर-  (A)

  1. निम्न में से कौन सुप्रसिद्ध तबला- वादक है?

(A) जाकिर हुसैन

(B) विक्कू विनायकराम

(C) पं. वी.जी. जोग

(D) पालघाट मणि ऐय्यर

उत्तर-  (A)

  1. खजुराहो समूह के प्रसिद्ध स्मारक किस राज्य में है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-  (B)

  1. पुरी में ‘रथ यात्रा’किसके सम्मान में आयोजित की जाती है?

(A) भगवान राम

(B) भगवान विष्णु

(C) भगवान जगन्नाथ

(D) भगवान विष्णु

उत्तर-  (C)

  1. बिहू त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) महाराष्ट्र

(C) असम

(D) तमिलनाडु

उत्तर-  (C)

  1. कोणार्क का ‘सूर्य मंदिर’किस राज्य में है?

(A) उड़ीसा

(B) झारखंड

(C) आंध्र प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-  (A)

  1. सुमेलित करें
  2. भरतनाट्‌यम         1. उड़ीसा
  3. कुचीपुड़ी.             2. केरल
  4. कथकली.             3. आंध्र प्रदेश
  5. ओडिसी.             4. तमिलनाडु

कूट : A B C D

(A) 4 3 2 1

(B) 3 4 1 2

(C) 2 3 4 1

(D) 1 2 3 4

उत्तर-  (A)

  1. संस्कृत भाषा के पहले वैयाकरण कौन थे?

(A) कल्हण

(B) मैत्रेयी

(C) कालिदास

(D) पाणिनी

उत्तर-  (D)

  1. तमिलनाडु में सर्वाधिक लोकप्रिय त्यौहार कौन- सा है?

(A) गुडीपडवा

(B) ओनम

(C) बिहू

(D) पोंगल

उत्तर-  (D)

  1. दिल्ली में निम्न में से कौन- सा स्मारक विश्व विरासत साइट के रूप में शामिल नहीं किया गया है?

(A) लाल किला

(B) हुमायूँ का मकबरा

(C) कुतुब मीनार

(D) जंतर मंतर

उत्तर-  (D)

  1. राजतरंगिणी के लेखक कौन हैं?

(A) कल्हण

(B) अल्बरूनी

(C) हर्षवर्धन

(D) कौटिल्य

उत्तर-  (A)

  1. अजंता एवं एलोरा की गुफाएँ किससे संबंधित हैं?

(A) जैन

(B) बौद्ध

(C) हिन्दू

(D) सिख

उत्तर-  (B)

  1. गंधार मूर्तिकला की सर्वोत्तम कृतियाँ कब प्रकट हुईं?

(A) मौर्य काल में

(B) कुषाण काल में

(C) गुप्त काल में

(D) हर्ष काल में

उत्तर-  (B)

  1. भीलों के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है?

(A) गवरी

(B) स्वांग

(C) तमाशा

(D) रम्मत

उत्तर-  (A)

  1. मनुस्मृति में जिस विषयवस्तु की चर्चा की गई है, वह संबंधित है

(A) अर्थशास्त्र से

(B) राजनीति से

(C) कानून से

(D) कला से

उत्तर-  (C)

  1. एक जुलाई, 2012 को यूनेस्को द्वारा भारत के किस भाग को विश्व धरोहर में शामिल किया गया था ?

(A) पश्चिमी घाट

(B) पूर्वी घाट

(C) कोंकण रेलवे

(D) मानस वन्य जीव क्षेत्र

उत्तर-  (A)

  1. केरल के राजा रवि वर्मा प्रसिद्ध ____ थे।

(A) नर्तक

(B) चित्रकार

(C) कवि

(D) गायक

उत्तर-  (B)

  1. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितने अरे होते हैं?

(A) 22

(B) 18

(C) 24

(D) 14

उत्तर-  (C)

  1. शिव कुमार शर्मा किस वादन के लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) संतूर

(B) सितार

(C) सरोद

(D) बांसुरी

उत्तर-  (A)

  1. संयुक्ता पाणिग्राही किस नृत्य के लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) भरतनाट्‌यम

(B) कत्थक

(C) मणिपुरी

(D) ओडिसी

उत्तर-  (A)

  1. पपेटी किसका त्योहार है?

(A) पारसी

(B) जैन

(C) सिख

(D) बौद्ध

उत्तर-  (A)

  1. पेकिंग किसका धर्म स्थल है?

(A) ताओवाद

(B) शिंतोवाद

(C) कंफ्यूशियनवाद

(D) यहूदीावाद

उत्तर-  (C)

  1. ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा’गीत किसने लिखा ?

(A) अशफाक- उल्ला खाँ

(B) साहिर लुधियानवी

(C) मोहम्मद इकबाल

(D) राम प्रसाद बिस्मिल

उत्तर-  (C)

  1. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितने अरे होते हैं?

(A) 22

(B) 18

(C) 24

(D) 14

उत्तर-  (C)

  1. सांग _____ का लोक नृत्य है।

(A) मणिपुर

(B) झारखंड

(C) छत्तीसगढ़

(D) हरियाणा

उत्तर-  (D)

  1. किसने कहा था, “सत्य परम तत्व है और वह ईश्वर है”?

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(C) मो. क. गांधी

(D) राधाकृष्णन

उत्तर-  (C)

  1. दूरदर्शन की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1939

(B) 1949

(C) 1959

(D) 1969

उत्तर-  (C)

  1. “डांडिया”कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है?

(A) गुजरात

(B) असम

(C) झारखंड

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-  (A)

  1. “भांगड़ा”कहाँ का नृत्य है?

(A) हरियाणा

(B) राजस्थान

(C) दिल्ली

(D) पंजाब

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किसका गलत जोड़ा बनाया गया है? लोकनृत्य राज्य

(A) केरल करगम

(B) गुजरात गरबा

(C) उत्तर प्रदेश नौटंकी

(D) पश्चिम बंगाल जटन

उत्तर-  (A)

  1. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल मध्य प्रदेश में नहीं है?

(A) खजुराहो के मंदिर

(B) सूर्य मंदिर, कोणार्क

(C) साँची स्तूप

(D) भीमबेतका के शैल आश्रय

उत्तर-  (B)

  1. निम्न वार्षिक सांस्कृतिक उत्सवों में से मध्य प्रदेश मे कौन सा नहीं मनाया जाता?

(A) मारवाड़ उत्सव

(B) तानसेन संगीत उत्सव

(C) उस्ताद अलाउद्दीन उत्सव

(D) कालिदास सम्मान

उत्तर-  (A)

  1. संगीत नाटक अकादमी द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य के रूप में केवल सन्‌2000में मान्यताप्राप्त “सत्रीया नृत्य”मूलत: कहाँ का है?

(A) असम

(B) कर्नाटक

(C) गुजरात

(D) त्रिपुरा

उत्तर-  (A)

  1. निम्न में से दिल्ली का कौन- सा प्राचीन स्मारक, विश्व धरोहर स्मारक नहीं हैं?

(A) लाल किला

(B) जंतरमंतर

(C) हुमायँू का मकबरा

(D) कुतुब मीनार

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा स्मारक विश्व ध रोहर के स्मारकों में सबसे पहले बसा हुआ स्मारक है?

(A) आगरा किला

(B) लाल किला

(C) जैसलमेर किला

(D) अम्बेर किला

उत्तर-  (C)

  1. भारतीय संगीत के महान संगीतज्ञ “उस्ताद बिस्मिल्लाह खान”का संबंध किससे है?

(A) शहनाई

(B) तबला

(C) सरोद

(D) बाँसुरी

उत्तर-  (A)

  1. बौद्धों के पवित्र अवशेषों पर निर्मित गुम्बदाकार छत वाली अर्ध गोलाकार संरचना को क्या कहते हैं?

(A) स्तूप

(B) धर्मादेश

(C) स्तंभ

(D) एकाश्मक

उत्तर-  (A)

  1. यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है

(A) सूक्ति संग्रह

(B) मूसा संहिता

(C) त्रिपिटक

(D) जेंद- अवेस्ता

उत्तर-  (B)

  1. गेटवे ऑफ इंडिया _____ द्वारा बनवाया गया था?

(A) प्रुैंक लॉयड राइट

( B) जॉर्ज विटेट

(C) प्रुैंक गेहरी

(D) जाहा हादिद

उत्तर-  (B)

  1. ‘भारतमाता’नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन थे ?

(A) गगनेंद्रनाथ टैगोर

(B) अवनीन्द्रनाथ टैगोर

(C) नन्दलाल बोस

(D) जैमिनी रॉय

उत्तर-  (B)

  1. भारत का राष्ट्रीय फल है

(A) आम

(B) अन्नानास

(C) सेब

(D) अंगूर

उत्तर-  (A)

  1. भारत के राष्ट्रीय कैलेन्डर का यह पहला मास है:

(A) सक

(B) भाद्र

(C) कार्तिक

(D) चैत्र

उत्तर-  (D)

  1. भारत का राष्ट्रीय पुष्प है :

(A) गुलाब

(B) गैंदा

(C) कमल

(D) मॉर्निंग ग्लोरी

उत्तर-  (C)

  1. सर्वश्रेष्ठ फीचर का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली फिल्म थी :

(A) काबुलीवाला

(B) श्यामची आई

(C) अनुराधा

(D) अपुर संसार

उत्तर-  (B)

  1. भारत की फिल्म और टेलीविजन संस्था कहाँ स्थित है?

(A) अहमदाबाद

(B) मैसूर

(C) मुंबई

(D) पुणे

उत्तर-  (D)

  1. कोंकणी _________ की शासकीय भाषा है।

(A) चंडीगढ़

(B) दादरा और नगर हवेली

(C) दमन और दिउ

(D) दिल्ली

उत्तर-  (C)

  1. प्रसिद्ध पेंटर राजा रवि वर्मा किस रियासत से जुड़े थे ?

(A) मैसूर

(B) त्रावणकोर

(C) कूर्ग

(D) कूच- बिहार

उत्तर-  (B)

  1. उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिसके चित्र वाला 5 रुपए का सिक्का भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाया गया।

(A) चंद्र शेखर आजाद

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) भगत सिंह

(D) राजगुरू

उत्तर-  (C)

  1. कुचीपुड़ी किस प्रदेश का लोक नृत्य है ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-  (C)

  1. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का प्रारंभ वर्ष ____ से किया गया था।

(A) 1973

(B) 1980

(C) 1987

(D) 1984

उत्तर-  (A)

  1. प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेर गिल का जन्म स्थान है

(A) हंगरी

(B) भारत

(C) ऑस्ट्रिया

(D) पोलैंड

उत्तर-  (A)

  1. राग कामेश्वरी की रचना किसने की थी ?

(A) उस्ताद अमजद अली खान

(B) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

(C) पंडित रवि शंकर

(D) उदय शंकर

उत्तर-  (C)

  1. भारतीय वोकल म्यूजिक का प्राचीन रूप है

(A) धु्रपद

(B) ठुमरी

(C) गजल

(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

उत्तर-  (A)

  1. आंध्र प्रदेश का क्लासिकल नृत्य है:

(A) कुच्चीपुड़ी

(B) ओडिशा

(C) भरतनाट्‌यम

(D) कत्थककली

उत्तर-  (A)

  1. दादा साहेब फाल्के ने किस वर्ष अपनी पहली फीचर फिल्म तैयार की थी ?

(A) 1911

(B) 1913

(C) 1910

(D) 1912

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा भारतीय लोकनृत्य है?

(A) मोहिनीअट्‌टम

(B) कथकली

(C) मणिपुरी

(D) गरबा

उत्तर-  (D)

  1. डकैट क्वीन फूलन देवी पर जो फिल्म बनाई गयी थी उसका निर्देशन किसने किया था ?

(A) अब्बास मस्तान

(B) शशि कपूर

(C) शेखर कपूर

(D) अनिल कपूर

उत्तर-  (C)

  1. गिद्धा किस राज्य का लोकनृत्य है?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) बिहार

उत्तर-  (C)

  1. बिहु किस राज्य का लोकनृत्य है?

(A) असम

(B) महाराष्ट्र

(C) ओडिशा

(D) उत्तराखंड

उत्तर-  (A)

  1. ललित कला अकादमी किसके संवर्धन के लिए समर्पित है?

(A) ललित कला

(B) साहित्य

(C) संगीत

(D) नृत्य एवं नाटक

उत्तर-  (A)

  1. गराड़ी ______ का लोक नृत्य है।

(A) मिजोरम

(B) पुडुचेरी

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

उत्तर-  (B)

  1. भारत में नृत्य, नाटक और संगीत के विकास को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है?

(A) ललित कला अकादमी

(B) संगीत नाटक अकादमी

(C) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा

(D) साहित्य अकादमी

उत्तर-  (B)

  1. उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ कौन- सा वाद्य बजाते थे?

(A) सितार

(B) बाँसुरी

(C) शहनाई

(D) संतूर

उत्तर-  (C)

  1. आर. के. लक्ष्मण का 26 जनवरी, 2015को निधन हो गया। वह भारत के अग्रणी ______ थे।

(A) कार्टूनिस्ट

(B) अंतरिक्ष विज्ञानी

(C) कथकली नर्तक

(D) पार्श्व गायक

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन भरतनाट्‌यम की नर्तिका नहीं है ?

(A) लीला सैमसन

(B) सोनल मानसिंह

(C) सितारा देवी

(D) गीता रामचंद्रन

उत्तर-  (C)

  1. “बृहद्देशी”जोकि एक प्राचीन लेख हैं उसमें उपस्थिति कौन सी संगीतात्मक संरचना को लोक और शास्त्रीय संगीत में वर्गीकृत किया गया है ?

(A) वक्र

(B) स्वरस

(C) राग

(D) ठाट्‌स

उत्तर-  (C)

  1. चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रॉक गार्डन का सर्जक कौन था?

(A) खुशवंत सिंह

(B) चार्ल्स कॉर्बुजियर

(C) एडवर्ड बेकर

(D) नेकचंद

उत्तर-  (D)

  1. ‘कलारीपट्‌टू’किस राज्य का मार्शल आर्ट है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) मिजोरम

(C) नगालैंड

(D) केरल

उत्तर-  (D)

  1. पंडित लच्छू महाराज, जिनका हाल ही में देहावसान हुआ है, किस विधा से जुड़े थे?

(A) बांसुरी

(B) तबला

(C) कत्थक

(D) भरतनाट्‌यम

उत्तर-  (B)

  1. नेकचंद सैनी का नाम निम्नलिखित में से किस बाग से जुडा है?

(A) शालीमार बाग, श्रीनगर

(B) रॉक गार्डन, चंडीगढ़

(C) हैंगिंग गार्डन, मुंबई

(D) वृंदावन गार्डन, मैसूर

उत्तर-  (B)

  1. पांडवों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा के रूप में निम्नलिखित में से कौन- सा शहर दिया गया था?

(A) रावलपिंडी

(B) नैनीताल

(C) हस्तिनापुर

(D) गुडगांव

उत्तर-  (D)

  1. पन्नालाल घोष निम्नलिखित में से कौन- सा वाद्य यंत्र बजाते थे ?

(A) बांसुरी

(B) सितार

(C) वायलिन

(D) संतूर

उत्तर-  (A)

  1. माउंट आबू स्थित मशहूर दिलवाड़ा मन्दिर निम्नलिखित में से किस समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है ?

(A) बौद्ध

(B) जैन

(C) सिक्ख

(D) पारसी

उत्तर-  (B)

  1. सूर्य मन्दिर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) ओडिशा

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु

उत्तर-  (A)

  1. किस स्मारक को ‘भारत का राष्ट्रीय स्मारक’कहते हैं?

(A) इंडिया गेट

(B) गेटवे ऑफ इंडिया

(C) राजघाट

(D) लाल किला

उत्तर-  (A)

  1. इब्राहम अलकाजी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रसिद्ध शख्सियत हैं ?

(A) हृदय शल्यचिकित्सा

(B) सिविल विमानन

(C) नाट्‌य मंच

(D) चित्रकला

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा लोक नृत्य असम में फसल कटाई के बाद किया जाने वाला लोक नृत्य है?

(A) अंकिया नट

(B) बिहू

(C) राउत नाचा

(D) नामजीन

उत्तर-  (B)

  1. पंडित भीमसेन जोशी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं ?

(A) साहित्य

(B) सामाजिक सेवाएँ

(C) शास्त्रीय संगीत

(D) राजनीति

उत्तर-  (C)

  1. सत्तरिया किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?

(A) मणिपुर

(B) उत्तर प्रदेश

(C) असम

(D) आंध्रप्रदेश

उत्तर-  (C)

  1. बिरजू महाराज किस विधा के सुप्रसिद्ध प्रतिपादक हैं?

(A) मणिपुरी नृत्य

(B) कत्थक

(C) ओडिसी

(D) कथकली

उत्तर-  (B)

  1. रागिनी किस राज्य की लोकप्रिय गीत शैली है ?

(A) कश्मीर

(B) केरल

(C) हरियाणा

(D) मणिपुर

उत्तर-  (C)

  1. अमृता शेरगिल एक प्रसिद्ध ______ थी

(A) नर्तकी

(B) गायिका

(C) अभिनेत्री

(D) चित्रकार

उत्तर-  (D)

  1. ‘जलिकट्‌टू’किस भारतीय त्योहार से जुड़ा है ?

(A) ओणम

(B) पोंगल

(C) बिहू

(D) हॉर्नबिल

उत्तर-  (B)

  1. जुबिन मेहता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?

(A) साहित्य

(B) चित्रकारी

(C) संगीत

(D) पत्रकारी

उत्तर-  (C)

  1. कोलट्‌टम और छोलिया नृत्य शैली किन दो राज्यों से सम्बंधित हैं?

(A) केरल और कर्नाटक

(B) आन्ध्रप्रदेश और उत्तर प्रदेश

(C) तमिलनाडु और मध्यप्रदेश

(D) कर्नाटक और बिहार

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं है?

(A) महाकाल मन्दिर- उज्जैन

(B) शृंगेरीमठ- चिकमंगलूर जिला

(C) सूर्य मन्दिर – कोणार्क

(D) जैन मन्दिर – खजुराहो

उत्तर-  (D)

  1. भारत के राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एन एफ ए आई) का मुख्यालय कहाँ पर है?

(A) पुणे

(B) चेन्नई

(C) बैंगलोर

(D) मुम्बई

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित का मिलान कीजिए : मंदिरधर्म
  2. दिलवाड़ा मंदिर.       A. बहाई
  3. स्वर्ण मंदिर.         B. हिंदू धर्म
  4. कमल मंदिर.       C. सिख धर्म
  5. सूर्य मंदिर.         D. जैन धर्म

(A) 1- D, 2- C, 3- A, 4- B

(B) 1- C, 2- D, 3- A, 4- B

(C) 1- B, 2- A, 3- D, 4- C

(D) 1- D, 2- A, 3- B, 4- C

उत्तर-  (A)

  1. कलमकारी चित्रकला का संबन्ध किससे है?

(A) दक्षिण भारत में हस्त- चित्रित सूती वस्त्र

(B) पूर्वोत्तर भारत में बांस के हस्तशिल्प पर हस्तनिर्मित आकृति

(C) भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ब्लॉक चित्रित ऊनी वस्त्र

(D) पश्चिमोत्तर भारत में हस्त- चित्रित सजावटी रेशम वस्त्र

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से क्या गुजरात का लोक नाट्‌य मंच का रूप है?

(A) जात्रा

(B) रास

(C) तमाशा

(D) भवई

उत्तर-  (D)

  1. दस ठाठ या स्वरग्राम, संगीत की किस प्रणाली से सम्बन्धित है?

(A) हिन्दुस्तानी संगीत

(B) लोक संगीत

(C) चीनी संगीत

(D) पाश्चात्य संगीत

उत्तर-  (A)

  1. भारत की फिल्म और टेलीविजन संस्था कहाँ स्थित है?

(A) अहमदाबाद

(B) मैसूर

(C) मुंबई

(D) पुणे

उत्तर-  (D)

  1. ‘‘बैंडिट क्वीन’’नामक मूवी में प्रमुख भूमिका किसने निभाई थी?

(A) रूपा गांगुली

(B) संगीता महापात्रा

(C) सीमा बिस्वास

(D) सोनाली साहा

उत्तर-  (C)

  1. रंगनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) कांचीपुरम

(B) तिरूपति

(C) चेन्नई

(D) श्रीरंगम्‌

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन सुप्रसिद्ध भारतीय चित्रकार है?

(A) बालमुरलीकृष्ण

(B) यामिनी कृष्णामूर्ति

(C) एम.एफ. हुसैन

(D) रविशंकर

उत्तर-  (C)

  1. कमल मंदिर किस धर्म के लिए जाना जाता है ?

(A) यहूदी धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) बहाई धर्म

(D) ताओ धर्म

उत्तर-  (C)

  1. ऑल सोल्स डे एक ……………. का त्योहार है।

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) ईसाई धर्म

(D) इस्लाम धर्म

उत्तर-  (C)

  1. ‘मोहिनीअट्‌म’नृत्य इनमें से किस राज्य से संबंधित है ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्रप्रदेश

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किसको आधुनिक विश्व के सात अजूबों के बीच मानद स्थिति दी गई है?

(A) ताजमहल

(B) गीजा की विशाल पिरामिड

(C) पेत्रा

(D) कोलोसियम

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन- सा युग्म गलत है?

(A) अमजद अली खान – तबला

(B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ – शहनाई

(C) हेमा मालिनी – भरतनाट्‌यम

(D) शंभु महाराज -कथक

उत्तर-  (A)

  1. “लावणी”लोक नृत्य भारत के किस राज्य से संबंधित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित का मिलान कीजिए।                 उत्सव. राज्य
  2. गणगौर.           A. पश्चिम बंगाल
  3. गणेश चतुर्दशी   B. राजस्थान
  4. दूर्गा पूजा.         C. महाराष्ट्र

(A) 1–B, 2–C, 3–A

(B) 1–C, 2–A, 3–B

( C) 1–B, 2–A, 3–C

(D) 1–A, 2–C, 3–B

उत्तर-  (A)

  1. डांडिया लोक नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

उत्तर-  (C)

  1. माधुरी दीक्षित किस भारतीय नृत्यकला से संबंधित है?

(A) भरतनाट्‌यम

(B) कुचिपुड़ी

(C) कथक

(D) कथकली

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित का मिलान कीजिए     नृत्यांगना     नृत्य
  2. राधा रेड्‌डी           A.भरतनाट्‌यम
  3. पद्‌मा सुब्रमण्यम.     B. कथक
  4. सितारा देवी.           C. कुचिपुडी

(A) 1- B, 2- A, 3- C

(B) 1- C, 2- B, 3- A

(C) 1- C, 2- A, 3- B

(D) 1- A, 2- C, 3- B

उत्तर-  (C)

  1. ‘इकेबाना’एक जापानी कला है जो की …….. से संबंधित है।.

(A) कागज को मोड़ने

(B) फूलों को सजाने

(C) पेड़ों की कटाई

(D) रेत पर चित्रकारी

उत्तर-  (B)

  1. तमिलनाडु में जल्लीकट्‌टू किस त्योहार का एक हिस्सा है?

(A) ओणम

(B) पोंगल

(C) नतुनजली

(D) हम्पी

उत्तर-  (B)

  1. संगीत निर्देशक ए. आर. रहमान का पहला नाम क्या था?

(A) मनोज कुमार

(B) दिलीप कुमार

(C) आर. रामचंद्रन

(D) टी. विश्वनाथन

उत्तर-  (B)

  1. सरहुल पर्व का संबंध मुख्यत: निम्नलिखित में से किस राज्य के जनजातीय समुदाय से है?

(A) ओडिशा

(B) झारखंड

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

उत्तर-  (B)

  1. कुचिपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य का एक रूप, भारत के किस राज्य से संबंधित है?

(A) मिजोरम

(B) नगालैंड

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर-  (D)

  1. रॉउफ एक लोक नृत्य है। इसकी उत्पत्ति _______ में हुई है।

(A) जम्मू कश्मीर

(B) मिजोरम

(C) मेघालय

(D) त्रिपुरा

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन बांसुरी बजाने के लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) जाकिर हुसैन

(B) रवि शंकर

(C) बिसमिल्लाह खान

(D) हरि प्रसाद चौरसिया

उत्तर-  (D)

  1. मुगल गार्डन, राष्ट्रपति भवन- भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास, में स्थित है, हर साल _____ जनता के लिए खोल दिया जाता है?

(A) जनवरी और फरवरी

(B) फरवरी और मार्च

(C) मार्च और अप्रैल

(D) अप्रैल और मई

उत्तर-  (B)

  1. प्रसिद्ध वार्षिक “गंगा सागर मेला”भारत के किस राज्य में आयोजित किया जाता है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर-  (D)

  1. भारत की प्रथम ध्वनि वैशिष्टय फिल्म कौन- सी थी?

(A) आलम आरा

(B) श्री पुंडलिक

(C) राज हरिश्चंद्र

(D) कीचक वधम्‌

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन भारत की ओर से यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में सम्मिलित की गई भारत की ओर से यूनेस्को की 14वीं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है?

(A) रामलीला

(B) मुदियेट

(C) कुंभ मेला

(D) संकीर्तन

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा शहर यूनेस्को की विश्व विरासत शहर का टैग प्राप्त करने वाला भारत का प्रथम शहर बन गया है?

(A) जयपुर

(B) अहमदाबाद

(C) गाँधीनगर

(D) इलाहाबाद

उत्तर-  (B)

  1. 31वाँ सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला निम्नलिखित में से किस शहर में आरंभ हुआ था?

(A) फरीदाबाद

(B) जयपुर

(C) नई दिल्ली

(D) जैसलमेर

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किसने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में कुंभ मेले को शामिल किया है?

(A) डब्ल्यूएचओ

(B) यूएनसीटीएडी

(C) एशियाई विकास बैंक

(D) यूनेस्को

उत्तर-  (D)

  1. कुंभ मेला- 2018 कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) उज्जैन

(B) हरिद्वार

(C) नासिक

(D) इलाहाबाद

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में कौन- सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(A) भरतनाट्‌यम- तमिलनाडु

(B) कथकली- कर्नाटक

(C) ओडिसी- ओडिशा

(D) कुचिपुड़ी- आंध्र प्रदेश

उत्तर-  (B)

Leave a Comment