Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

current affairs science and technology january to june 2018

                  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  1. किस केन्द्रीय मन्त्रालय द्वारा ‘सोलर चरखा मिशन आरम्भ किया गया है ?
    (a) ग्रामीण विकास मन्त्रालय
    (b) लघु एवं मध्यम उद्योग मन्त्रालय
    (c) श्रम एवं रोजगार मन्त्रालय
    (d) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मन्त्रलाय
    उत्तर -b
  1. देश की पहली 5 जी प्रयोगशाला 13 अप्रैल 2018 को कहा स्थापित कि गई ?
    (A) हैदराबाद
    (b) बेंगलुरु
    (c) दिल्ली
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर -c
  1. भारतीय  वायु सेना द्वारा गगन शक्ति सैन्य अभ्यास का आयोजन 8-22 अप्रैल, 2018 के मध्य कहाँ किया गया?
    (a) जोधपुर (राजस्थान)
    (b) श्रीहरिकोटा (आन्ध्र प्रदेश)
    (c) चितलदुर्ग (कर्नाटक)
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर -a
  1. भारत के किस शहर में पहली हेलीकॉप्टर टैक्सी का आरम्भ 5 मार्च, 2018 को किया गया?
    (a) बेंगलुरु
    (b) पुणे
    (c) चेन्नई
    (d) अहमदाबाद
    उत्तर- a
  1. भारतीय सेना के ‘स्ट्रैटेजिक कमाण्ड द्वारा 20 फरवरी, 2018 को अग्नि- मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया गया?
    (a) राजस्थान
    (b) पश्चिम बंगाल
    (c) ओडिशा
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c
  1. भारत के तीव्रतम सुपर कम्प्यूटर ‘प्रत्युष’ का अनावरण 7 जनवरी, 2018 को कहाँ किया गया?
    (a) अहमदाबाद (गुजरात)
    (b) बेंगलुरु (कर्नाटक)
    (c) पुणे. (महाराष्ट्र)
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c
  1. ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2018′ की वैश्विक मेजबानी किस देश को सौंपी गई है ?
    (a) श्रीलंका
    (b) पाकिस्तान
    (c) जापान
    (d) भारत
    उत्तर- d
  1. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय द्वारा 19-20 फरवरी, 2018 के बीच कहाँ पर ‘कृषि 2022′ किसानों की आयु दोगुनी करने सम्बन्धी राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?
    (a) पुणे
    (b) नई दिल्ली
    (c) बेंगलुरु
    (d) चेन्नई
    उत्तर- b
  1. कृषि एवं वानिकी पर आसियान-भारत की कौन-सी मन्त्रिस्तरीय बैठक 12 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई ?
    (a) पहली
    (b) दूसरी
    (c) तीसरी
    (d) चौथी
    उत्तर- d
  1. विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर 2 फरवरी, 2018 को किस राज्य में ‘फ्लोटिंग ट्रीटमेण्ट वोरलैण्ड (एफटीडब्ल्यू) की शुरुआत की गई ?’
    (a) अहमदाबाद (गुजरात)
    (b) हैदराबाद (तेलंगाना)
    (c) पुणे (महाराष्ट्र)
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- b
  1. खाद्य सुरक्षा और पोषण पर राज्यों के स्वास्थ्य मन्त्रियों के पहले गोलमेज सम्मेलन का आयोजन 9 जनवरी, 2018 को कहाँ किया गया?
    (a) हैदराबाद
    (b) नई दिल्ली
    (c) पुणे
    (d) बेंगलुरु
    उत्तर- b

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

Leave a Comment