current affairs science and technology january to june 2018

                  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  1. किस केन्द्रीय मन्त्रालय द्वारा ‘सोलर चरखा मिशन आरम्भ किया गया है ?
    (a) ग्रामीण विकास मन्त्रालय
    (b) लघु एवं मध्यम उद्योग मन्त्रालय
    (c) श्रम एवं रोजगार मन्त्रालय
    (d) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मन्त्रलाय
    उत्तर -b
  1. देश की पहली 5 जी प्रयोगशाला 13 अप्रैल 2018 को कहा स्थापित कि गई ?
    (A) हैदराबाद
    (b) बेंगलुरु
    (c) दिल्ली
    (d) इनमे से कोई नही
    उत्तर -c
  1. भारतीय  वायु सेना द्वारा गगन शक्ति सैन्य अभ्यास का आयोजन 8-22 अप्रैल, 2018 के मध्य कहाँ किया गया?
    (a) जोधपुर (राजस्थान)
    (b) श्रीहरिकोटा (आन्ध्र प्रदेश)
    (c) चितलदुर्ग (कर्नाटक)
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर -a
  1. भारत के किस शहर में पहली हेलीकॉप्टर टैक्सी का आरम्भ 5 मार्च, 2018 को किया गया?
    (a) बेंगलुरु
    (b) पुणे
    (c) चेन्नई
    (d) अहमदाबाद
    उत्तर- a
  1. भारतीय सेना के ‘स्ट्रैटेजिक कमाण्ड द्वारा 20 फरवरी, 2018 को अग्नि- मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया गया?
    (a) राजस्थान
    (b) पश्चिम बंगाल
    (c) ओडिशा
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c
  1. भारत के तीव्रतम सुपर कम्प्यूटर ‘प्रत्युष’ का अनावरण 7 जनवरी, 2018 को कहाँ किया गया?
    (a) अहमदाबाद (गुजरात)
    (b) बेंगलुरु (कर्नाटक)
    (c) पुणे. (महाराष्ट्र)
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c
  1. ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2018′ की वैश्विक मेजबानी किस देश को सौंपी गई है ?
    (a) श्रीलंका
    (b) पाकिस्तान
    (c) जापान
    (d) भारत
    उत्तर- d
  1. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय द्वारा 19-20 फरवरी, 2018 के बीच कहाँ पर ‘कृषि 2022′ किसानों की आयु दोगुनी करने सम्बन्धी राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?
    (a) पुणे
    (b) नई दिल्ली
    (c) बेंगलुरु
    (d) चेन्नई
    उत्तर- b
  1. कृषि एवं वानिकी पर आसियान-भारत की कौन-सी मन्त्रिस्तरीय बैठक 12 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई ?
    (a) पहली
    (b) दूसरी
    (c) तीसरी
    (d) चौथी
    उत्तर- d
  1. विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर 2 फरवरी, 2018 को किस राज्य में ‘फ्लोटिंग ट्रीटमेण्ट वोरलैण्ड (एफटीडब्ल्यू) की शुरुआत की गई ?’
    (a) अहमदाबाद (गुजरात)
    (b) हैदराबाद (तेलंगाना)
    (c) पुणे (महाराष्ट्र)
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- b
  1. खाद्य सुरक्षा और पोषण पर राज्यों के स्वास्थ्य मन्त्रियों के पहले गोलमेज सम्मेलन का आयोजन 9 जनवरी, 2018 को कहाँ किया गया?
    (a) हैदराबाद
    (b) नई दिल्ली
    (c) पुणे
    (d) बेंगलुरु
    उत्तर- b

Leave a Comment