head CTET Social Science Paper 2 gk questions with answers
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CTET Paper 2 सामाजिक अध्ययन SST Questions 2024 in Hindi

CTET Online Exam में पूछे गए सामाजिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर

CTET Social Science Paper 2 gk questions with answers | CTET ONLINE EXAM में पूछे गए सामाजिक विज्ञान

CTET Paper 2 SST | CTET SST Paper 2 | CTET Paper 2 Social Science | CTET Social Science | CTET 2023

ctet सामाजिक विज्ञान | ctet SST question paper

CTET SST SPECIAL 2024 CDP TET / KVS/ / UPTET/ DSSSB/ 1st Grade/ 2nd Grade || bal vikas avm shiksha shastra GK CTET #बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ctet tet GK QUIZZ

CTET 2023 सामाजिक अध्ययन प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो ये प्रश्न जरूर पढ़ लें

CTET सामाजिक विज्ञान Practice Set

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

प्रश्न – कालीबंगा किस राज्य में है?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
 (c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Ans: (c)


प्रश्न – रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?
(a) दयानन्द सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) राजा राममोहन राय
(d) दादाभाई नौरोजी
Ans: (b)


प्रश्न – आजाद हिंद फौज के सैनिकों पर चली मुकदमे की पैरवी करने वाले दल की अध्यक्षता किसने की ?
(a) भूलाभाई देसाई
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) सी. आर. दास
Ans: (a)


प्रश्न – वक्राकार ईंटें सिन्धु सभ्यता में कहाँ से मिली है ?
(a) कालीबंगा
(b) लोथल
(c) चन्हूदड़ो
(d) हड़प्पा कुमारसम्भवम् मेघदूतम् रघुवंशम् लघुत्रयी के ग्रन्थ
Ans : (c)


प्रश्न – 1959 में पंचायती राज को किन राज्यों ने सर्वप्रथम लागू किया?
(a) राजस्थान और आन्ध्र प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश और गुजरात
(c) राजस्थान और बिहार
(d) तमिलनाडु और केरल
Ans: (a)


प्रश्न – कौन निर्णय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नही ?
(a) लोक सभा का अध्यक्ष (स्पीकर)
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) संसदीय समिति
Ans : (a)


प्रश्न – ‘सभी भारतीयों को मतदान का अधिकार होना चाहिये चाहे उनका सामाजिक-आर्थिक स्तर कुछ भी हो ।’ यह किसका विचार था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) जवाहरलाल नेहरू
Ans: (c)


प्रश्न – संवैधानिक सरकार का अर्थ है
(a) संविधान की शर्तों के अनुसार सरकार
(b) कानून के अनुसार सरकार
(c) लोकतांत्रिक सरकार
(d) इनमें से सभी
Ans: (a)


प्रश्न – राज्य सभा के कितने सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करता है?
(a) 2
(b) 10
(c) 12
(d) 15
Ans: (c)


प्रश्न – निम्नलिखित में से किसने शिक्षा के एक महान केन्द्र विक्रमशिला महाविहार का निर्माण करवाया था ?
(a) धर्मपाल
(b) गोपाल
(c) हर्ष
(d) बालादित्य
Ans : (a)


प्रश्न – कक्षा शिक्षण होना चाहिए
(a) सघन
(b) एकतरफा
(c) परस्पर संवाद
(d) सरल
Ans: (c)


प्रश्न – सामाजिक अध्ययन के शिक्षण में सबसे महत्त्वपूर्ण सहायक साधन कौन सा है ?
(a) व्याख्यान
(b) श्रव्य-दृश्य
(c) कार्य – निर्धारण
(d ) वाद-विवाद
Ans: (b)


प्रश्न – शैक्षिक क्षेत्र में पाठ्यचर्या का तात्पर्य है
(a) पढ़ाने का तरीका
(b) मूल्यांकन प्रक्रिया
(c) विद्यालय का सम्पूर्ण कार्यक्रम
(d) कक्षा में प्रयुक्त हेतु विषयसामग्री
Ans : (c)


प्रश्न – सामाजिक विषय में टी. एल. एम. प्रयुक्त नहीं होता है
(a) चुम्बकीय कम्पास
(b) ग्लोब
(c) मानचित्र
(d) नेपियर पट्टी
Ans: (d)


प्रश्न – निम्न में से किस जलवायु प्रदेश में एस्किमों पाए जाते हैं?
(a) टुण्ड्रा प्रदेश
(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
Ans : (a)


प्रश्न – निम्नलिखित में से किसने विश्व के ‘प्राकृतिक प्रदेशों’ की योजना को सर्वप्रथम प्रतिपादित किया?
(a) हम्बोल्ट ने
(b) हेटनर ने
(c) हार्टशोर्न ने
(d) हरबर्टसन ने
Ans : (d)


प्रश्न – ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है
(a) 31 मई को
(b) 21 मार्च को
(c) 5 जून को
(d) 11 जुलाई को
Ans : (c)


प्रश्न – विश्व में सर्वाधिक अवसाद ढोने वाली नदी है
(a) अमेजन
(b) नील
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा
Ans : (c)


प्रश्न – निम्न में से कौन शान्त ज्वालामुखी का उदाहरण है?
(a) किलीमन्जारो
(b) विसुवियस
(c) क्राकाटोआ
(d) स्ट्राम्बोली
Ans: (a)


प्रश्न – मूल्यांकन सम्बन्धित है
(a) छात्रों के कौशलों के विकास से
(b) छात्रों की उपलब्धियों से
(c) छात्रों की रुचि से
(d) छात्रों के गुणों से
Ans: (a)


प्रश्न – निम्न में से भारत की कौन-सी नदी एक विभ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
(a) गंगा
(b) नर्मदा
(c) कावेरी
(d) कृष्णा
Ans: (b)


प्रश्न – ‘ऑपरेशन फ्लड’ सम्बन्धित है
(a) बाढ़ नियंत्रण से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) सिंचाई विकास से
(d) मृदा-संरक्षण से
Ans: (b)


प्रश्न – पृथ्वी की आन्तरिक संरचना में क्रोड (CORE) का निर्माण निम्न में से किन तत्त्वों द्वारा हुआ
(a) सिलिका एवं ऐलुमिनियम
(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम
(c) लोहा एवं निकिल
(d) सिलिका एवं लोहा है?
Ans : (c)


प्रश्न – निम्नलिखित में से वायुमण्डल की सबसे निचली परत कौन सी है?
(a) आयनमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) ओजोनमण्डल
(d) समतापमण्डल
Ans: (b)


प्रश्न – लॉर्ड मैकाले सम्बन्धित हैं
(a) सेना के सुधार से
(b) सती प्रथा की समाप्ति से
(c) अंग्रेजी शिक्षा से
(d) स्थायी बन्दोबस्त से
Ans : (c)


प्रश्न – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थीं
(a) सुचेता कृपलानी
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) नेली सेनगुप्ता
(d) ऐनी बेसेण्ट
Ans: (d)


प्रश्न – भारतीय इतिहास में ‘स्वर्ण युग’ किस काल को कहते हैं?
(a) मौर्य काल
(b) वैदिक काल
(c) गुप्त काल
(d) वर्धन काल –
Ans: (c)


प्रश्न – दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था।
(a) अकबर ने
(b) जहाँगीर ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने
Ans: (d)


प्रश्न – सिकन्दर लोदी ने किस नगर की स्थापना की ?
(a) इलाहाबाद
(b) सिकन्दराबाद
(c) कानपुर
(d) आगरा
Ans: (d)


प्रश्न – पृथ्वी और चन्द्रमा के मध्य की दूरी लगभग है
(a) 484000 किमी.
(b) 384400 किमी.
(c) 340400 किमी.
(d) 364400 किमी.
Ans : (b)


प्रश्न – किसका उपनाम गलत है?
(a) वाजिद अली ‘ अख्तर पिया’
(b) सामता प्रसाद मिश्र – ‘गुदई महाराज’
(c) महबूब खाँ – ‘दरस पिया’
(d) इनायत हुसैन – ‘प्राण पिया’
Ans : (d)


प्रश्न – भोजन में सबसे अधिक कैलोरी किसमें होती है?
(a) वसा
(b) कार्बोहाइड्रेट्स
(c) प्रोटीन
(d) खनिज लवण
Ans : (a)


प्रश्न – मांसपेशियाँ किस कार्य में सहायक होती हैं?
(a) शरीर को सुडौल और आकर्षक बनाने में
(b) शरीर की गतिशीलता में
(c) रक्त परिसंचरण में
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (b)


प्रश्न – मनुष्य को व्यायाम कब करना चाहिए?
(a) भोजन के पश्चात
(b) रात्रि में
(c) प्रातः काल खाली पेट
(d) जब भी समय मिले मनुष्य का
Ans: (c)


प्रश्न – मनुष्य का मस्तिष्क कहाँ स्थित होता है ?
(a) उदर गुहा में
(b) वक्षीय गुहा में
(c) कपाल में
(d) मुख गुहा में
Ans : (c)


प्रश्न – फुटबॉल का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच कब हुआ था?
(a) 1872
(b) 1873
(c) 1876
(d) 1871
Ans: (a)


प्रश्न – सैय्यद मोदी को किस खेल के लिए भारतीय राष्ट्रीय पदक मिला था ?
(a) बैडमिन्टन
(b) वालीबॉल
(c) फुटबॉल
(d) बास्केटबॉल
Ans: (a)


प्रश्न – ओलम्पिक ध्वज में कितने चक्र हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
Ans: (d)


प्रश्न – कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते है?
(a) आठ
(b) सात
(c) नौ
(d) बारह
Ans : (b)


प्रश्न – राग़ पीलू किस वर्ग से आता है ?
(a) शुद्ध
(b) संकीर्ण
(c) दोनों में (उपरोक्त 1 एवं 2 में)
(d) किसी में नहीं
Ans : (b)


प्रश्न – कौन सा विषय राज्य सूची में उल्लिखित नहीं है?
(a) कृषि
(b) कानून व्यवस्था
(c) नागरिकता
(d) भूमि एवं राजस्व
Ans : (c)


प्रश्न – किन आधारों पर राष्ट्रपति राज्यपाल को पदच्युत कर सकेगा?
(a) कदाचार
(b) असमर्थता
(c) संविधान का उल्लंघन
(d) राज्यपाल की पदच्युति के आधार का संविधान में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। ALLGK.IN
Ans: (d)


प्रश्न – राज्य विधान सभा की अधिकतम सदस्य संख्या है
(a) 400
(b) 500
(c) 450
(d) 550
Ans: (b)


प्रश्न – डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने निम्न में से कौन से अधिकारों को “संविधान का हृदय और आत्मा” कहा है?
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Ans: (c)


प्रश्न – सोनालिका किस फसल की प्रजाति है?
(a) मक्का
(b) जौ
(c) गेहूँ
(d) धान
Ans : (c)


प्रश्न – बाज़रा के लिए बीज दर है
(a) 8 किग्रा./हे.
(b) 4 किग्रा./हे.
(c) 12 किग्रा./हे.
(d) 16 किग्रा./हे.
Ans : (b)


प्रश्न – सिंचाई की किस विधि में सर्वाधिक पानी की बचत होती है?
(a) टपक सिंचाई विधि
(b) कूँड़ विधि
(c) छल्ला विधि
(d) प्रवाह विधि
Ans : (a)


प्रश्न – गेहूँ की प्रथम क्रान्तिक अवस्था है
(a) बालियाँ निकलना
(b) दुग्धावस्था
(c) कल्ले निकलना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (c)


प्रश्न – मृदा विज्ञान की वह शाखा जिसमें मृदा का अध्ययन पादप वृद्धि के दृष्टिकोण से किया जाता है, उसे कहते हैं
(a) पारिस्थितिकी
(b) भूगर्भ विज्ञान
(c) पेडॉलोजी
(d) इडैफोलोजी
Ans: (d)


प्रश्न – वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है । इस पर कब प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है?
(a) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के पक्ष में ।
(b) संसद और न्यायालय की अवमानना या मानहानि ।
(c) लोक व्यवस्था, शिष्टाचार एवं सदाचार।
(d) उपरोक्त सभी आधारों पर ।
Ans: (d)


प्रश्न – फर्टीगेशन का सम्बन्ध है
(a) परागण से
(b) निषेचन से
(c) संकरण से
(d) जल एवं उर्वरक देने से
Ans : (d)


प्रश्न – मुरब्बा बनाने के लिए अनुपयुक्त फल है
(a) बेल
(b) आँवला
(c) सन्तरा
(d) सेब
Ans: (c)


प्रश्न – जेली में कितना प्रतिशत कुल घुलनशील ठोस पाया जाता है ?
(a) 65
(b) 75
(c) 45
(d) 55
Ans : (a)


प्रश्न – चित्रकला के तत्त्व होते हैं
(a) वर्ण एवं तान
(b) पोत एवं अन्तराल
(c) रेखा एवं रूप
(d) उपर्युक्त सभी
Ans : (d)


प्रश्न – विरोधी रंग कौन से हैं?
(a) लाल – हरा
(b) हरा – नीला
(c) पीला – लाल
(d) नीला – बैंगनी
Ans : (a) 

Leave a Comment