head सविनय अवज्ञा आंदोलन एवं दांडी मार्च सामान्य ज्ञान जीके हिन्दी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सविनय अवज्ञा आंदोलन एवं दांडी मार्च सामान्य ज्ञान जीके हिन्दी

  1. सविनय अवज्ञा आंदोलन से संबद्ध निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
  1. गाँधी-इरविन समझौते के अंतर्गत कांग्रेस ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित करना स्वीकार कर लिया।
  2. गाँधी-इरविन समझौते के अंतर्गत सरकार ने उन सभी राजनीतिक कैदियों को ‚ जो हिंसा के लिए सिद्धदोष नहीं थे ‚ मुक्त करने का आश्वासन दिया। उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/ हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Ans─(c) IAS (Pre) Opt. History

  1. ‘दाँडी यात्रा’ कब प्रारम्भ हुई थी?

(a) 26 जनवरी ‚ 1930

(b) 12 मार्च ‚ 1930

(c) 10 मार्च ‚ 1931

(d) 10 मार्च ‚ 1932

Ans─(b) Uttarakhand PCS (M)

  1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के रूप में गाँधीजी ने ‘डांडी मार्च’ किया था

(a) 31 दिसम्बर ‚ 1929 को

(b) 26 जनवरी ‚ 1930 को

(c) 12 मार्च ‚1930 को

(d) 6 अप्रैल ‚ 1930 को

Ans (c) BPSC(Pre.) -01 Uttarakhand PCS (Pre) -05

  1. गाँधीजी ने दांडी यात्रा प्रारम्भ की थी:

(a) चम्पारन से

(b) साबरमती से

(c) बारडोली से

(d) दांडी से

Ans: (b) Uttarakhand PCS (M) -03

  1. `दाण्डी मार्च’ कहाँ से प्रारम्भ हुआ था?

(a) बारदोली

(b) अहमदाबाद

(c) सूरत

(d) बड़ोदरा

Ans- (b) MPPSC (Pre) G.S.

  1. गांधी जी ने जिस विदेशी पत्रकार को दाण्डी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया ‚ वह था

(a) रिचर्ड ग्रेग

(b) वेब मिलर

(c) किरबाई पेज

(d) लुई फिशर

Ans – (b) UP Lower (Pre) Spl,

  1. निम्नलिखित में से कौन ‘दांडी मार्च’ में महात्मा गाँधी के साथ था?

(a) एच. एन. ब्रेल्सफोर्ड

(b) वेब मिलर

(c) जी. स्लोकोम्ब

(d) जैम्स पेटर्सन

Ans – (b) UPPCS (Mains) Ist Paper GS,

  1. उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइये जिसने धरसाना साल्ट वक्र्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिए:

(a) मार्क तुली

(b) वेब मिलर

(c) फिलिप स्प्रेट

(d) फ्रांसिस लुई

Ans─(b) UPPCS (Pre) Opt. History  UPPCS (Pre) Opt. History

  1. गाँधी की यात्रा से सम्बन्धित दाण्डी किस जिले में स्थित है?

(a) मेहसाना

(b) भुज

(c) नौसारी

(d) द्वारका

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. दाण्डी जहां महात्मा गांधी ने अपनी 240 मील की पैदल यात्रा को समाप्त किया था ‚ किस जनपद में स्थित है?

(a) मेहसाना

(b) भुज

(c) नौसारी

(d) द्वारका

Ans (c) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. ऐतिहासिक ‘डांडी मार्च’ का संबंध है

(a) निर्वाचन के बहिष्कार से

(b) नमक कानून को तोड़ने से

(c) हिन्दू-मुस्लिम एकता से

(d) छुआछूत को दूर करने से

Ans─(b) IAS (Pre) Opt. History  UPPCS (Pre) G.S.  RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96 UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया?

(a) अब्बास तैयबजी

(b) अबुल कलाम आजाद

(c) जवाहर लाल नेहरू

(d) वल्लभ भाई पटेल

Ans─(a) UP UDA/LDA (Pre)

  1. नमक सत्याग्रह के समय जब गाँधी जी कैद कर लिए गए ‚ उस समय किसने आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान लिया?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) सरदार पटेल

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) अब्बास तैयब जी

Ans – (d) UPPCS (Pre) G.S.  UPPCS (Pre) Opt. History  UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के दौरान रेडशर्ट्‌स के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने आह्वान किया─

(a) उत्तर पश्चिम के पख्तून जनजातीय क्षेत्रों को अफगानिस्तान के साथ मिलाकर एक करने का

(b) उपनिवेशीय शासकों को आतंकित करने और अन्त में उन्हें हटा देने के लिए आतंकवादी युक्तियों और तरीकों को अपनाने का

(c) राजनैतिक और सामाजिक सुधार के लिए साम्यवादी क्रान्तिकारी विचारधारा अपनाने का

(d) पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरुद्ध संघर्ष का

Ans─(d) (IAS (Pre) GS )

  1. अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारम्भ किये गये आंदोलन का क्या नाम था?

(a) लाल कुर्ती (रेड शर्ट)

(b) क्विट इंडिया

(c) खिलाफत

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. ‘लाल कुर्ती दल’ का नेता कौन था?

(c) महात्मा गांधी

(b) अब्दुल गफ्फार खाँ

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) मौलाना आजाद

Ans – (b) Uttarakhand UDA/LDA (Pre)  UP Lower (Pre)

  1. लाल कुर्ती दल संगठित किया गया था─

(a) स्वतंत्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिए

(b) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए

(c) अंग्रेजों को निकालने के लिए

(d) स्वतंत्रता के पश्चात्‌ भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए

Ans─(c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. `खुदाई खिदमतगार’ संगठन की स्थापना किसने की?

(a) अबुल कलाम आजाद

(b) खान अब्दुल गफ्फार खां

(c) एनायतुल्लाह मशरिकी

(d) मौलाना हसरत मोहानी

Ans-(b) BPSC (Pre) G.S.,

  1. ‘फ्रंटियर गाँधी’ का असली नाम है

(a) पुरुषोत्तम दास टंडन

(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस

(c) अब्दुल गफ्फार खान

(d) मौलान अबुल कलाम आजाद

Ans (c) BPSC (Pre)  Jharkhand PSC (Pre.) G.S. Ist

  1. कौन से प्रसिद्ध भारतीय नेता ‘सीमान्त गांधी’ के रूप में जाने गए─

(a) खान अब्दुल गफ्फार खान

(b) अबुल कलाम आजाद

(c) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

(d) मोहम्मद अली जिन्ना

Ans─(a) BPSC (Pre) -93 RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. 1930 के पेशावर काण्ड के साथ किसका नाम सम्बन्धित है?

(a) महात्मा गांधी

(b) भगत सिंह

(c) चन्द्रसिंह गढ़वाली

(d) चन्द्रशेखर आजाद

Ans─(c) Uttarakhand PCS (M)

  1. निम्नलिखित में से किसने पेशावर में अप्रैल 1930 में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इन्कार कर दिया था?

(a) गोविन्दानन्द

(b) गोपबन्धु चौधरी

(c) चन्द्रसिंह गढ़वाली

(d) गोपेश्वर सिंह

Ans – (c) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History

  1. गढ़वाल रेजीमेन्ट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था

(a) खिलाफत आन्दोलन में

(b) असहयोग आन्दोलन में

(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन में

(d) भारत छोड़ो आन्दोलन में

Ans – (c) UPPCS (Pre) Spl. G.S.

  1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन महात्मा गाँधी की दाण्डी यात्रा के विषय में असत्य है?

(a) यह पूर्णत: एक पैदल यात्रा थी

(b) साबरमती आश्रम से आरम्भ होकर इसका समापन दाण्डी में हुआ था

(c) साबरमती आश्रम से शुरू समूची यात्रा 24 दिनों में पूरी हुई थी

(d) इसकी शुरुआत 15 मार्च ‚ 1930 को की गई थी

Ans – (d) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. गाँधी के डांडी मार्च के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) यह साबरमती आश्रम से डाँडी ग्राम तक का मार्च था

(b) नमक कर का विरोध करना इसका विशेष प्रयोजन था

(c) समुद्र के किनारे पहुँच कर गाँधी ने नमक बनाया था

(d) यह पूरी तरह से पैदल मार्च था

Ans – (c) UPPCS (Pre) Spl. G.S.

  1. महात्मा गाँधी की दाण्डी यात्रा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सत्य नहीं है?

(a) वह पैदल यात्रा थी

(b) 78 सत्याग्राहियों से यह आरम्भ हुआ था ‚ जिसमें हिन्दू मुस्लिम और ईसाई शामिल थे

(c) इसका लक्ष्य नमक कानून का उल्लंघन था

(d) समुद्र के किनारे पहॅुच कर महात्मा गाँधी ने नमक बनाया था Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History  UPPCS (Main) Spl. G.S. Ist

  1. कथन (S): गाँधी जी ने डांडी मार्च किया।

कारण (R): वे भारत की गरीब जनता को नि:शुल्क नमक दिलाना चाहते थे।

(a) S और R दोनों सत्य है ‚ तथा R, S की सही व्याख्या करता है

(b) S सत्य है ‚ किंतु R, S की व्याख्या नहीं करता है

(c) S सत्य है ‚ R असत्य है

(d) R सत्य है ‚ S असत्य है

Ans─(c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. कथन (A): महात्मा गाँधी द्वारा नमक आन्दोलन वर्ष 1930 में चलाया गया था।

कारण (b): महात्मा गांधी का उद्देश्य था ‚ कि गरीबों को नमक मुफ्त मिल जाये। नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर को चुनिए

कूट: (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

(c) (A) सही हैं परन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Ans- (c) UP Lower (Pre)

  1. महात्मा गांधी धरसणा नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहाँ थे?

(a) यरवदा जेल में

(b) साबरमती जेल में

(c) आगा खाँ पैलेस पूना में

(d) अहमदनगर फोर्ट जेल में

Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. आचार्य विनोबा भावे किस आन्दोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?

(a) बारदोली आन्दोलन

(b) चम्पारण सत्याग्रह

(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(d) असहयोग आन्दोलन

Ans – (c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. “शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूँ।” यह कथन किससे सम्बद्ध है?

(a) असहयोग आंदोलन से

(b) गांधी की दाण्डी यात्रा से

(c) वैयक्तिक सत्याग्रह से

(d) भारत छोड़ो आंदोलन से

Ans – (b) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. निम्नलिखित प्रान्तों में से किस प्रान्त के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गाँधी के दाण्डी कूच में सर्वाधिक थी?

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) बंगाल

Ans – (b) UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन की असफलता के बाद गांधी जी ने महत्त्व दिया

(a) रचनात्मक कार्यक्रम पर

(b) हिंसा के सीमित उपयोग पर

(c) अंग्रेजों से समझौते पर

(d) उपरोक्त में कोई भी नहीं

Ans-(a) BPSC (Pre)

  1. महात्मा गांधी ने डाण्डी यात्रा किस आदर्श वाक्य के साथ आरंभ की थी?

(a) विजय अथवा मौत।

(b) करो या मरो।

(c) अभी अथवा कभी नहीं।

(d) अन्त तक लड़ो।

Ans─(d) UP UDA/LDA Spl.

  1. 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन निम्न उद्देश्य के लिये प्रारम्भ किया गया था

(a) निजी शासन

(b) ब्रिटिश सरकार के प्रति असहयोग

(b) पूर्ण स्वराज्य

(d) हिन्दू-मुस्लिम एकता

Ans – (b) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96

  1. ‘घुटने टेक कर मैंने रोटी मांगी थी और बदले में मुझे पत्थर मिला।’ यह कथन किससे सम्बन्धित है?

(a) खिलाफत आन्दोलन

(b) असहयोग आन्दोलन

(c) दाण्डी मार्च

(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

Ans─(c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience) प्रारम्भ करने का अधिकार दिया गया था?

(a) बम्बई सत्र

(b) लाहौर सत्र

(c) लखनऊ सत्र

(d) त्रिपुरी सत्र

Ans: (b) IAS (Pre) G.S.

  1. भारतीय इतिहास में तिथि 6 अप्रैल ‚ 1930 जानी जाती है─

(a) लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन के लिये

(b) असहयोग आन्दोलन के लिये

(c) गाँधी-इरविन समझौते के लिये

(d) महात्मा गांधी द्वारा डाँडी मार्च के लिये

Ans─(d) UPPCS (Pre) G.S.,  UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. गाँधीजी ने दाण्डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था─

(a) 6 मार्च ‚ 1930 को

(b) 6 अप्रैल ‚ 1930 को

(c) 12 मार्च ‚ 1930 को

(d) 12 अप्रैल ‚ 1930 को

Ans─(b) I.A.S. (Pre) G.S.  Jharkhand PSC (Pre) G.S.

  1. डांडी यात्रा के साथ निम्नलिखित में से क्या प्रारंभ हुआ?

(a) होम रूल आन्दोलन

(b) असहयोग आन्दोलन

(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

Ans─(c) IAS (Pre) G.S.

  1. ‘मद्य-निषेध’ किसका मुख्य मुद्दा था?

(a) असहयोग आन्दोलन

(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(c) तेलंगाना आन्दोलन

(d) तेभागा आन्दोलन

Ans – (b) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किसने गाँधीजी के नमक आंदोलन में भाग लिया?

(a) सरोजिनी नायडू

(b) राजकुमारी अमृत कौर

(c) कमलादेवी चट्‌टोपाध्याय

(d) उपर्युक्त में से सभी

Ans (d) Jharkhand PSC (Pre) G.S. Ist

  1. इनमें से किसने अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था?

(a) वी.ओ. चिदम्बरम पिल्लै

(b) सी. राजगोपालाचारी

(c) के. कामराज

(d) ऐनी बेसेंट

Ans─(b) IAS (Pre) Ist Paper G.S.,

  1. नमक सत्याग्रह

(a) ने भारतीयों को नमक बनाने के लिए प्रोत्साहित किया

(b) ने सरकार को दिखा दिया कि भारतीय अनुचित कानूनों को तोड़ देंगे

(c) ने साबित कर दिया कि महात्मा गांधी एक जन-नेता थे

(d) औपनिवेशिक सरकार की वित्त व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने के लिए अभिकल्पित था

Ans: (b) UPSC CAPF G.S. Ist

  1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक ‚ सही है?

(a) इसका प्रारंभ गाँधीजी के चम्पारण प्रयाण से हुआ

(b) गाँधी-इरविन समझौते के अधीन कांग्रेस सविनय अवज्ञा आंदोलन छोड़ने पर सहमत हो गयी

(c) आन्दोलन के प्रति ब्रिटिश सरकार के रूख प्रारंभ से ही नरम था

(d) आन्दोलन के दौरान कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई

Ans–(b) UPSC CDS 1st

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment