CG Steno Typist Stenographer Question Paper 2021 Answer Key

छत्तीसगढ़ व्यापम स्टेनोग्राफर एवं स्टेनो टाइपिस्ट क्वेश्चन पेपर 2021 With Answer Key Released 22-02-2022 by@ cgvyapam.choice.gov.in

EXAM DATE 26-12-2021

छत्तीसगढ़ स्टेनोग्राफर एवं स्टेनो टाइपिस्ट प्रश्न पत्र 2021

CG vyapam Steno Typist आप लोगो के जानकारी के लिए बता दे की इसमें 2 पेपर हुआ था 26 दिसम्बर 2021 को | आने वाले एग्जाम बहुत ही उपयोगी साबित होगा | कृपया दोनों पेपर डाउनलोड करे और पढ़े क्योकि आगे बहुत सारा एग्जाम होने वाला है और इसी में से 10-15 Question प्रश्न फस जाते है

CG Vyapam SGST AGDO Question Paper

CG Steno Typist Stenographer Question छत्तीसगढ़ स्टेनोग्राफर एवं स्टेनो टाइपिस्ट एग्जाम 26 दिसम्बर 2021 को हुआ जिसका Question Paper पीडीऍफ़ इस वेबसाइट में आपको देखने को मिलेगा

Download CG Vyapam Steno Typist And Stenographer Question Paper 2021 Pdf @cgvyapam.gov.in

CG Steno Typist Stenographer Answer Key 2021

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vyapam Steno Typist And Stenographer EXAM DATE 26-12-2021 के Solved Papers उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी

छत्तीसगढ़ व्यापम स्टेनोग्राफर एवं स्टेनो टाइपिस्ट Answer Key Released DATE 22-02-2022 by@ cgvyapam.choice.gov.in

SGST HINDI PAPER MODEL answer keyCLICK HERE
SGST GENERAL Answer KeyCLICK HERE

CG Vyapam Steno Typist Stenographer 2021 Model Answer Key 2021

CG Steno Typist Model Answer 2021

Chhattisgarh Stenographer Exam Answer Key 19 December 2021

CG Steno Typist Stenographer Question Paper 2021 PDF Download

CG Steno Typist Stenographer Question Paper 2021 With Answers

EXAM-CG -21
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, भाषा एवं योग्यता परीक्षा CG GK/General Studies

अंक : 150
Exam date : 26 दिसंबर 2021

SET – C & B

  1. इस प्रश्न-पत्र में 150 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

CG स्टेनोग्राफी (हिंदी set c)

1. व्यंजन रेखा “म, न, ङ” कहलाती है

(A) आड़ी रेखा

(B) वक्र रेखा

(C) सरल रेखा

(D) (A) व (B) दोनों

2. व्यंजनों के आरंभ में प्रयोग किया जाने वाला आंकड़ा कहलाता है

(A) “र व न” व्यंजन 

(B) “र व त” व्यंजन

(C) “र व ल” व्यंजन 

(D) “त व न” व्यंजन

3. किसी व्यंजन की साधारण लंबाई को आधा करने से उसमें ट, त, थ का योग होता है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) डब्लिंग

(B) हार्विंग

(C) फ्रेजोग्राफी

(D) इनमें से कोई नहीं

4. गहरे व्यंजनों को आधा करने पर किस व्यंजन का योग होता है ?

(A) ड

(B) ट,त

(C) ब

(D) द

5. संख्यात्मक शब्दों को आशुलिपि में लिखने के लिए उपयोग होता है

(A) हजार के लिए ‘ह’ व्यंजन

(B) पूरा लिखना चाहिए 16

(C) शब्दों में लिखना चाहिए

(D) पूरे पूरे संख्यात्मक लिखना चाहिए

6. राजनीतिक दलों के नाम को ‘प’ से काटकर पढ़ा जाता है

(A) प्रणाली 

(B) प्रेस

(C) प्रक्रिया

(D) पार्टी

7. संकेतलिपि में दाहिने “त” वर्ग के साथ प्रयोग में आने वाला व्यंजन होता है

(A) “प, र, क, ल” व्यंजन

(B) “च, र, व, ल” व्यंजन –

(C) “ल, व, र, ह” व्यंजन

(D) इनमें से कोई नहीं

8. आशुलिपि में बायाँ “स” व्यंजन के साथ प्रयोग किया जाता है

(A) “य” व्यंजन 

(B) “व” व्यजन

(C) “ह” व्यंजन 

(D) उपरोक्त सभी

9. आशुलिपि में छोटे गुणा चिन्ह से क्या प्रकट किया जाता है?

(A) अल्प विराम

(B) अर्घ विराम

(C) योजन चिन्ह

(D) पूर्ण विराम

10. व्यंजन रेखाओं में स्वरों को लगाने हेतु कितने स्थान होते हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

11. संधि के शब्दों को दो भागों में तोड़कर लिखते समय ध्यान रखना चाहिए कि

(A) एक का अर्थ स्पष्ट हो

(B) दोनों का अलग-अलग अर्थ निकलना चाहिए

(C) दूसरा शब्द भाववाचक हो

(D) पहला शब्द लाईन पर हो

12. वर्णाक्षरों को काटकर नये शब्दों के निर्माण विधि से ‘म’ व्यंजन का अर्थ होता है

(A) मालूम

(B) मंत्रालय

(C) मंडल

(D) मौसम

13. वक्र रेखा व्यंजन में “त” वर्ग बनाया जाता है

(A) ऊपर से नीचे

(B) नीचे से ऊपर

(C) दाएँ से बाएँ 

(D) बाएँ से दाएँ

14. संकेतलिपि में “स” व्यंजन प्रयोग किया जाता

(A) ऊपर से नीचे 

(B) नीचे से ऊपर

(C) दाएँ व बाएँ 

(D) उपरोक्त सभी

15. किसी बिन्दु या डैश से प्रकट किए जाने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?

(A) शब्दाक्षर 

(B) शब्दचिन्ह

(C) व्यंजन

(D) संक्षिप्ताक्षर

16. हिन्दी आशुलिपि में रेखा के अंत में बहुवचन किस प्रकार प्रकट किया जाता है? 

(A) बिन्दु से 

(B) वृत्त से

(C) हुक से

(D) रेखा से

17. किन शब्दों को काटकर या ठीक समीप लिखा जाता है ?

(A) उपसर्ग

(B) जुट शब्द

(C) प्रत्यय

(D) संक्षिप्त चिन्ह

18. विशेषण तथा भाववाचक संज्ञा में ‘त’ व्यंजन से काटने पर पढ़ा जाता है

(A) तत्काल

(B) तरह

(D) आत्मक

(C) तीसरी

19. आशुलिपि में स्वरों की संख्या होती है

(A) 04

(B) 08

C. 12

(D) 13

20.) दो व्यंजनों के बीच का स्वर होता है

(A) अ, आ, इ, ई 

(B) इ, ई, उ, ऊ

(C) उ, ऊ, ओ, औ 

(D) ओ, औ, अं अः

21. किन परिस्थितियों में ‘स’ को वृत्त के रूप में नहीं लिखा जाता है ?

(A) जब ‘स’ किसी शब्द के मध्य में हो

(B) जब ‘स’ किसी शब्द के अंत में हो

(C) जब ‘स’ किसी शब्द में अकेला हो

(D) इनमें से कोई नहीं

22. एक व्यंजन रेखा से प्रकट किए जाने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?

(A) शब्दचिन्ह

(B) शब्दाक्षर

(C) संक्षिप्ताक्षर 

(D) इनमें से कोई नहीं

23. ‘त्व’ प्रत्यय जुड़ता है

(A) अंत में

(B) मध्य में

(C) कहीं नहीं 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. किस उपसर्ग के उपयोग से अर्थ विपरीत हो जाता है ?

(A) उप

(B) आलय

(C) ना

(D) जीवन

25. संकेतलिपि में स्वरों के स्थान निर्धारित है ध्वनि के अनुसार

(A) ध्वनि के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

(B) ध्वनि के आधार पर निर्धारित नहीं किया जाता है

(C) कुछ स्वरों का निर्धारण ध्वनि के आधार पर  किया जाता है और कुछ स्वरों का निर्धारण नहीं किया जाता है

(D) ध्वनि से स्वरों का निर्धारण का कोई संबंध नहीं है

26. आशुलिपि में मोटे बिन्दु वाले स्वर हैं

(A) अ, आ

(B) ए, औ

(C) ऐ, औ

(D) अ, ए

27. अंतिम बड़ा वृत्त किस ध्वनि के लिए प्रयोग होता है ?

(A) स और श

(B) क्व, ख्व

(C) स्त और स्ट 

(D) स्व और सस

28. स्त, स्ट लूप की लंबाई कितनी होनी चाहिए ?

(A) एक तिहाई 

(B) दो तिहाई

(C) आधी रेखा

(D) पूरी रेखा

29. ‘ब’ व्यंजन को दुगुना करने पर जुड़ता है

(A) त

(B) तर, दर, टर

(C) तट

(D) त,ट, क

30. स व्यंजन को दुगुना करने पर जुड़ता है

(A) कोई नहीं

(B) त,ट, क

(C) शन

(D) उपरोक्त सभी

31. संकेतलिपि का उद्देश्य क्या है ?

(A) कम से कम समय में अधिकतम शब्द पढ़ना

(B) कम से कम समय में अधिकतम शब्द बोलना

(C) कम से कम समय में अधिकतम शब्द लिखना

(D) उपरोक्त सभी

32. संकेतलिपि में हल्के बिन्दु वाले स्वरों की संख्या

(A) 02

(B) 04

(C) 06

(D) इनमें से कोई नहीं

33. ‘स’ व्यंजन का निर्माण किस विधि से होता है ?

(A) वृत्त को धन चिन्ह से काटने पर गुणा चिन्ह से काटने पर

(B) वृत्त को  गुणा चिन्ह से काटने पर

(C) वृत्त को आड़ी रेखा से काटने पर

(D) वृत्त उर्ध्वगामी रेखा से काटने पर

34. स वृत्त का प्रयोग किन-किन व्यजन के लिए किया था जाता है?

(A) स, ज, ल

(B) स, ष, ED

(C) ज, स, झ 

(D) स, श, ज

35. शब्द के अंत में स्वर आने पर व्यंजनों को दुगुना किया जा सकता है।

(A) हाँ

(B) नहीं

(C) कुछ अंश तक 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

36. चेम्बर शब्द की सबसे अच्छी आकृति होती है।

(A) व्यजन को गाढ़ा करने पर

(B) व्यजन को आधा करने पर

(C) च मे र आँकड़ा जोड़ने पर

(D) म्ब को दुगुना करने पर

37. संकेतलिपि में अधोगामी रेखाक्षर किसे कहते हैं ?

(A) क, ख, ग, घ 

(B) प, फ, ब, भ

(C) ट, ठ, ड, ढ

(D) (B) व (C) दोनों

38. संकेतलिपि में व्यंजनों की रचना होती है

(A) सरल रेखा द्वारा

(B) वक्र रेखा द्वारा

(C) ज्यामिति द्वारा

(D) ज्यामिति की सरल व वक्र रेखा द्वारा

39.’क’ व्यंजन के बाद स्त, स्ट आने पर किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) छोटे चाप 

(B) बड़े चाप

(D) बड़े वृत्त

(C) छोटे

40. बहुत से शब्दों के अंत में ‘न’ आंकड़े के स्थान पर एक बड़ा आंकड़ा लगाने पर उससे क्या पढ़ा जाता है ?

(A) य

(B) स्व

(C) षन, क्षण

(D) व

41. संकेत चिन्ह का सबसे अच्छा उदाहरण

(A) आप

(B) चाहिए

(C) ज्यादा 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

42. “सिलतरा’ आशुलिपि में लिखते समय द्विगुणन का सिद्धांत लागू होता है।

(A) हाँ

(B) नहीं

(C) अंशतः 

(D) पूर्णत:

43. आशुलिपि क्या है ?

(A) बोली है

(B) भाषा है

(C) संकेतलिपि है

(D) तीनों

44. आशुलिपि में व्यंजनों की संख्या कितनी होती है ?

(A) 21

(B) 31

(C) 32

(D) 42

45. अंतिम आँकड़े का प्रयोग “ता, ते, ती” के रूप में किया जाता है

(A) क्रिया के साथ

(B) विशेषण के साथ

(C) उपसर्ग के साथ 

(D) प्रत्यय के साथ

46. बिना व्यंजन लिखे स्वर लिखकर व्यंजनों को पढ़ा जाता है

.(A) द्विगुनीकरण

(B) स्वर लोप के आधार पर

(C) ‘य’ का संक्षिप्त चिन्ह

(D) अर्धीकरण

47. जुट शब्द का सबसे अच्छा उदाहरण हो सकता है।

(A) जन्म मृत्यु

(B) श्रद्धांजलि

(C) आठ हजार 

(D) जुटाना पड़ेगा

48. वाक्यांशों के प्रयोग से गति कितनी बढ़ जाएगी ?

(A) 05 से 10 शब्द प्रति मिनट

(B) 15 से 20 शब्द प्रति मिनट

(C) 25 शब्द प्रति मिनट

(D) 04 से 08 शब्द प्रति मिनट

49. य, व, ल के मूल रूप को गहरा करने पर उसमें कौन-सा व्यंजन जुड़ जाता है ?

(A) ट, त

(B) द

(C) ड

(D) इनमें से कोई नहीं

50. क्या अर्धीकरण में स्वर लोप का नियम लागू होता है ?

(A) हाँ 

(B) नहीं

(C) कभी कभी

(D) कभी नहीं

SET – B

PART-1 (भाग-1) SET B

(1) सामान्य अध्ययन

(2) राज्य का सामान्य ज्ञान

1. निम्नलिखित में से कौन विशिष्टाद्वैत दर्शन के प्रवर्तक थे ?

(A) शंकराचार्य

(B) निम्बार्काचार्य

(C) वल्लभाचार्य

(D) रामानुजाचार्य

2. राजतरंगिणी’ का लेखक निम्नलिखित में से कौन था?

(A) कल्हण

(B) खेमचन्द्र

(C) बाणभट्ट

(D) भर्तृहरि

3. राजा राम मोहन राय ने निम्नलिखित में से किस सांस्कृतिक संगठन की स्थापना की ?

(A) आर्य समाज

(B) देव समाज

(C) ब्रह्म समाज

(D) प्रार्थना समाज

4. जी-20 शिखर सम्मेलन का 2019 में आयोजन कहाँ किया गया ?

(A) फ्रान्स

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) इंडोनेशिया

5. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना ने इस राज्य की रियासतों को भारतीय संघ में विलय की प्रमुख जिम्मेदारी निभाई? 

(A) रियासतों का विलय बस्तर राज्य की जिम्मेदारी थी

(B) रियासतों का विलय ‘इस्टर्न स्टेट्स यूनियन’ के सहयोग से सम्पन्न हुआ

(C) रियासतों के विलय में कौसिल ऑफ एक्शन इन छत्तीसगढ़ स्टेट्स की भूमिका थी

(D) रियासतों का विलय सरदार पटेल की दृढ़ नीति का परिणाम था

6. बलौदा बाजार जिले में कितने सिमेन्ट उद्योग हैं ?

(A) 4

(C) 6

(B) 5

(D) 7

7. सिकासार जल विद्युत गृह किस तहसील में स्थित हैं ?

(A) मैनपुर

(B) देवभोग

(C) गरियाबन्द

(D) छूरा

8. महानदी अपवाह तंत्र छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र का जल संग्रहण करता है ?

(A) 48

(B) 53

(C) 58

(D) 63

9. धान के समर्थन मूल्य पर खरीफ वर्ष 2021 के लिए कितने प्रतिशत की वृद्धि की गयी है ?

(A) 4.1 प्रतिशत

(B) 4.3 प्रतिशत

(C) 5 प्रतिशत

(D) 2.92 प्रतिशत

10. नगर पंचायत के सपरिषद्-अध्यक्ष के विषय में क्या सही नहीं है ?

i. इसमें अध्यक्ष और पांच सदस्य होते हैं

ii. सदस्य, नगर पंचायत के द्वारा चुने जाते हैं

iii. सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष होता हैं

iv. सदस्य, नगर पंचायत की परामर्शदात्री समिति के पदेन सदस्य होते हैं

(B) ii iv iv 

11 इस राज्य की विधानसभा की गणपूर्ति कितनी है ??

(A) 46

(B) 30

(C) 10

(D) 9

12. माता कौशल्या मंदिर……में है।

(A) सिहावा

(B) चांद खुरी

(C) राजिम

(D) तुरतुरिया

13. किन परिस्थितियों में मन्त्रिपरिषद् को पदत्याग करना नहीं पड़ता है ?

यदि लोकसभा

i. अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दे

ii. धन विधेयक पारित न करे

iii. महाभियोग प्रस्ताव पारित न करे

iv. सरकारी विधेयक पारित न करे

v. संशोधन विधेयक पारित न करे

(A) i, ii

(B) iii, v

(C) ii, iv

(D) ii,v

14. “प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना” के अन्तर्गत 01 साल में किसानों को कितनी राशि दी जाती है ?

(A) Rs.10,000

(B) Rs.8,000

(C) Rs.6,000

(D) Rs. 5,000

15. किसानों की आय दुगुणी हो जायेगी वर्ष ……तक

(A) 2021-22

(B) 2024-25

(C) 2026-27

(D) 2029-30

16, प्रत्यक्ष कर की आवश्यक विशेषताएं क्या है ?

a. करापात

b. कराघात

c. कर विवर्तन

d. उपर्युक्त सभी

(A) a और b

(B) a, b और

(C) d

(D) b और

17. निम्नलिखित इस राज्य की विशेष पिछड़ी जनजाति नहीं है

(A) अगरिया

(B) बिरहोर

© कमार

(D) बैगा

18 इस राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष पिछड़ी जनजाति मुख्य रूप से निम्नलिखित जिले में निवास करती

(A) कोंडागांव

(B) सुरजपुर

(C) गरियाबंद

(D) रायगढ़

19. वन-आवरण के अन्तर्गत राज्य का भारत में क्या क्रम है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

20. “प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम” किस स्थान पर स्थापित किया गया ?

(A) कवर्धा-कबीरधाम

(B) जगदलपुर-बस्तर

(C) रायपुर

(D) सरगुजा-अम्बिकापुर

21. प्राचीन भारत गुप्त वंश का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) श्रीगुप्त

(B) घटोत्कच गुप्त

(C) चन्द्रगुप्त

(D) रामगुप्त

22. निम्नलिखित में किस दिल्ली सलतनत के सुलतान ने बाजारों में मूल्य नियंत्रण व्यवस्था लागू की थी ?

(A) गयासुद्दीन बलबन

(B) गयासुद्दीन तुगलक

(C) अलाऊद्दीन तुगलक

(D) बहलोल लोदी

23. ऐतिहासिक दांडी यात्रा के पश्चात् महात्मा गांधी ने निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन प्रारंभ किया ?

(A) असहयोग आंदोलन

(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(C) व्यक्तिगत सत्याग्रह

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

24. इंदिरा पाइंट स्थित है

(A) कन्याकुमारी के पास

(B) लक्षद्वीप में

(C) निकोबार के दक्षिण में

(D) काश्मीर में

25. निम्नलिखित मेलों को उसके माह से सुमेलित कीजिये।

a. चम्पारण मेला – i. बैशाख

b. सिरपुर मेला – ii. भाद्रपद

C. महाशिवरात्री मेला – iii. माघ

d. जन्मास्टमी मेला रायगढ़ – iv. फल्गुन

(B) iii i iv ii 

26. इस राज्य के विवाह संस्कार गीतों का क्रम निम्नलिखित है

i. टिकावन

ii. भावर

ili. भड़ौनी

iv. परघौनी

(A) iv

(B) ।

(C) iv

(D) iv

27.  इस राज्य की परम्परागत गाहनों को पांव से सिर के क्रम से बतलाइये

i. ककनी

ii. टोंड़ा

iii. सूर्रा

iv. पटिया

(A) ii

 (B) iv

(C)

(D) iii

28. वनवास काल में भगवान राम का इस राज्य में निम्नलिखित स्थान से प्रवेश माना जाता है।

(A) हरचौका

(B) शिवरीनारायण

(C) सीताबोंगरा

(D) सीतालेखनी

29. भारत की अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र में किसे शामिल नहीं किया जाता है ?

(A) विनिर्माण क्षेत्र

(B) निर्माण क्षेत्र

(C) विद्युत, गैस एवं जल आपूर्ति

(D) खनन एव उत्खनन

30. निम्न कथनों पर विचार कीजिये ।

।. द्रव सोडियम का उपयोग नाभिकीय रियेक्टर में शीतलक के रूप में उपयोग होता है।

॥ प्लास्टर आफ पेरिस का सूत्र 2Caso4, H20 है।

iii. बोरडेक्स मिश्रण में सोडियम सल्फेट तथा चूना होता है।

IV. जरकोनियम एक रेडियोधर्मी धातु है।

V. धान के खेत मार्श गैस के स्रोत हैं।

सही कथन हैं:

(A) 1, ॥ एवं ।।।

(B) II, III एवं IV

(C) 1, ॥ एवं V

(D) III, IV एवं v

31. सूची । को सूची ।। से सुमेलित कर निम्न कोड की सहायता से सही उत्तर चयनित कीजिये।

सूची। – सूची ॥

a. क्यूसेक – 1. भूकम्प की तीव्रता

b. बाईट – 2. श्यानता

C.रैक्टर – 3. कम्प्यूटर मेमोरी

d. बार – 4.दाब

e. पास्कल-सैकेण्ड – 5. प्रवाह की दर

a b c d e

(A) 1-3-2-4-5

(B) 5-4-3-1-2

(C) 3-2-1-4-5

(D) 5-3-1-4-2.

32, निम्न गैसों में से कौन एक गैस अजनबी गैस है ?

(A) आर्गन

(B) हीलियम

(C) निओन

(D) जेनॉन

33. निम्नलिखित में से कौन-सा “परशुराम कुंड” के बारे में सत्य नहीं है ?

(A) यह ब्रह्मपुत्र पठार में है

(B) यह अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी पर है।

(C) यह पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत प्रशांत योजना के अंतर्गत है

(D) उक्त में से कोई नहीं

34. विक्रम, चन्द्रयान -2 का कौन-सा भाग है ?

(A) आर्बिटर

(B) लैंडर

(C) रोवर

(D) लांचर

35. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए।

1. रायपुर जेल में डायनामाईट कांड ।

2. गांधीजी की इस राज्य को दूसरी भेंट ।

3. महासमुंद (तमोरा) का जंगल सत्याग्रह ।

4. कण्डेल नहर सत्याग्रह ।

(A) 1, 2, 3, 4

(B) 2,3,4,1

(C) 3,4,1,2

(D) 4, 3,2,1

36. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) असहयोग आंदोलन में अनेक वकीलों ने अपना कार्य त्याग दिया।

(B) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान क्रांति कुमार भारतीय द्वारा बिलासपुर में शासकीय हाईस्कूल में भारतीय तिरंगा फहराया गया।

(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान माखन लाल चतुर्वेदी को बिलासपुर जेल में बंदी बनाया गया।

(D) स्वाधीनता आंदोलन के दौरान इस राज्य में व्यक्तिगत सत्याग्रह नहीं हुआ।

37. भारत में ऐन् साइट कोयला प्राप्त होता है

(A) जम्मू काश्मीर से

(B) राजस्थान से

(C) गोंडवानायुगीन चट्टानों से

(D) तमिलनाडू से

38. भारत व बांग्लादेश के मध्य विवाद का विषय है

(A) गंगासागर द्वीप

(B) न्यू मुरे द्वीप

(C) लैण्डफोल द्वीप

(D) कोको जल मार्ग

39. राज्य विधानपरिषद् के विषय में सही क्या है ?

i. समस्त निर्वाचित सदस्य अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति से चुने जाते हैं

ii. राज्य विधान सभा द्वारा चुने जाने वाले सदस्य सर्वाधिक मत पद्धति से चुने जाते हैं

iii. छात्रों के प्रतिनिधि केवल महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा चुने जाते हैं

iv. शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य साधारण निर्वाचन पद्धति से चुने जाते हैं

(A) ।

(B) i, ii

(C) i, ii, iii

(D) i, ii, iii, iv

40. राज्यपाल किसे नियुक्त करता है किन्तु उसे पदच्युत नहीं कर सकता ?

(A) मुख्यमंत्री

(B) महान्यायवादी

(C) महाधिवक्ता

(D) लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष

भाग-2

कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी

41. निम्नलिखित में से किसका स्टोर सूचना, सिस्टम बंद होने बाद भी बचा रहता है ?

(A) CPU

(B) RAM

(C) ROM

(D) DIMM

42. USB एक ऐसा यंत्र है, जो डाटा स्टोर करने के काम आता है। और इसका पूरा रूप

(A) Unlimited Service Band

(B) Unlimited Serial Bus

(C) Universal Service Bus

(D) Universal Serial Bus:

43. उस प्रोग्राम का नाम क्या है जो कंप्यूटर सिस्टम को नियंत्रित करता है

(A) हार्डवेयर

(B) सॉफ्टवेयर

(C) कीबोर्ड

(D) माऊस

44. 1 टेरा बाइट…..के बराबर होता है।

(A) 10⁶ KB

(B) 10¹⁵ KB

(C) 10⁹ KB

(D) 10¹² KB

45. निम्नलिखित में से सबसे ज्यादा भंडारण क्षमता किसमें है ?

(A) Blu-Ray 

(B) DVD-RW

(C) DVD-ROM 

(D) DVD-RAM

46. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा स्टोरेज डिस्क को कुछ स्टोरेज ड्राइव सेक्टर में विभाजित किया जा सकता है,…… कहलाता है।

(A) ट्रैकिंग 

(B) फॉरमेटिंग

(C) अलॉटिंग 

(D) पार्टिशनिंग

47. पॉवर-पाइन्ट-प्रिजेन्टेशन में नया फाईल बनाने का शॉर्टकट की क्या है ?

(A) Ctrl+S 

(B) Ctrl+N

(C) Ctrl+M 

(D) Ctrl +F

48. स्पेल चेक करने के लिए आप कौन सा फंक्शन की दबाओगे?

(A) F5

(B) F6

(C) F7

(D) F8

49. रो और कॉलम के मिश्रण को क्या कहते हैं ?

(A) लाईन

(B) कॉलम

(C) रो

(D) सेल

50. VGA का पूर्ण रूप है

(A) Video Graphic Array

(B) Video Graphic Application

(C) Visual Graphic Array

(D) Visual Graphic Application

51. एक इमेज का छोटा संस्करण कहलाता है

(A) पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक

(B) क्लीप आर्ट

(C) बिटमैप

(D) थम्बनेल

52. यदि फ्रेम को स्क्रीन पर तेजी से प्रदर्शित किया जाता है, तो हमें आभास होता है।

(A) सिग्नल

(B) मोशन

(C) पैकेट्स

(D) बिट्स

53. डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर का दूसरा नाम क्या है ?

(A) इम्पैक्ट प्रिन्टर

(B) पेज प्रिन्टर

(C) स्प्रे प्रिन्टर

(D) नॉन- इम्पैक्ट प्रिन्टर

54. निम्नलिखित में से कौन यूज़र को कंप्यूटर से इंटरेक्ट करता है ?

(A) कमांड-लाईन इन्टरफेस

(B) ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस

(C) (A) और (B) दोनों विकल्प

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

55. सीरियल पोर्ट को सीरियल क्यों कहते हैं ?

(A) सीरियल पोर्ट में सारे पिन एक लाईन में होते हैं

(B) सीरियल नंबर के रूप में प्रिन्टर संबोधित होता है

(C) प्रिन्टर के लिए डाटा सीरियली एक बिट एक समय पर दिया जाता है

(D) IEEE के द्वारा सीरियल पोर्ट्स को सीरियल नम्बर्स दिया गया है

56. “ट्रेन्ड माइक्रो” क्या है ?

(A) यह एक एंटी-वायरस है

(B) यह सिर्फ एक प्रोग्राम

(C) यह एक वायरस है

(D) यह एक डेटा एनालिसिस टूल है

57. वायरस जो कम्प्यूटर शुरू होने पर निष्पादित होता है

(A) मॅक्रो

(B) सलामी शेरींग

(C) फाइल इनफेक्टर

(D) बूट सेक्टर

58. कम्प्यूटर उपयोगकर्ता से अपनी पहचान गलत बताकर गोपनीय सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) स्पूफिंग

(B) फिशिंग

(C) स्पैमिंग

(D) बगिंग

59. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गूगल का प्रोडक्ट नहीं है ?

(A) एंड्रॉइड 

(B) क्रोम

(C) ग्लास ओएस

(D) बिंग

60. यूट्यूब की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?

(A) 2004

(B) 2005

(C) 2006 

(D) 2007

61. एक वेब सर्च इंजिन सर्च कर सकता है

(A) टेक्स्ट्स

(B) इमेजेस

(C) विडियोज

(D) उपरोक्त सभी

62. निम्न में से किसमें स्टार्ट बटन नहीं होता है ?

(A) Windows Vista

(B) Windows7

(C) Windows 8

(D) Windows XP

63. यदि दिखने वाला सिस्टम डेट और टाइम गलत है तो, आप इसे रीसेट करने के लिए किसका उपयोग करोगे ?

(A) राईट

(B) कैलिन्डर

(C) फाइल

(D) कंट्रोल पैनल

64. निम्न में से कौन एक से अधिक प्रोग्राम को एक ही समय में सपोर्ट नहीं करता है ?

(A) DOS 

(B) LINUX

(C) WINDOWS 

(D) UNIX

65. ई-मेल का कौन-सा क्षेत्र प्रेषक को अन्य प्राप्तकर्ताओं से व्यक्ति को छिपाने की अनुमति देता है ?

(A) CC

(B) BCC

(C) subject

(D) body

66. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेब ब्राउजर नहीं है ?

(A) ओपेरा

(B) क्रोम

(C) FreeBSD

(D) साफारी

67. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजिन नहीं है ?

(A) Stack Overflow 

(B) Bing

(C) Google 

(D) Yahoo

68. किसी भी प्रकार का कोई भी कम्प्यूटर के द्वारा नियंत्रित होता है।

(A) यूजर

(B) प्रोग्राम्ड इंस्ट्रक्शन्स

(C) बूटिंग

(D) हार्डवेयर

69. सबसे कम जानने में आया कंप्यूटर

(A) सूपर कंप्यूटर

(B) डिजिटल कंप्यूटर

(C) एनलॉग कंप्यूटर

(D) माइक्रो कप्यूटर

70. ENIAC पहला सामान्य उपयोग वाला इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर है। ENIAC का पूरा रूप

(A) Electronic Network Interactive Analytic Computer

(B) Electronic Numerical Integrator And Computer

(C) Electronic Network Integrated Analytical Computer

(D) Electronic Numerical Integrated Automatic Computer

PART-3

भाग-3

सामान्य मानसिक योग्यता

74. भिन्न को चुनिए ।

(A) प्याज

(B) फूलगोभी

(C) मूली

(D) लहसून

75. भिन्न को चुनिए ।

(A)71

(B) 73

(C) 79

(D) 91

76. विलुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए ।

2.3, 6, 18, 108,

(A) 1944 

(B) 1938

(C) 970

(D) 1954

82. P.का भाई है । R, Q की माँ है । SR का पिता है । T,S की माँ है IP का के साथ क्या रिश्ता है?

(A) पोता

(B) पोती

(C) परपोता

(D) दादी

83. निम्नलिखित शृंखला में लुप्त अक्षर ज्ञात करें ।

BE,K, Q,–

(A) U

(B) V

(C) W

(D)X

84. ACFJ: EGJN: : JLOS:

(A) NPSW (B) MORV

(C) MPPQ

(D) NOOR

86. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘POND’ का कोड 118192012′ है, तो उसी कोड में ‘LION’

 लिए क्या कोड होना चाहिए ?

(A) 13142021

(B) 14132122

(C) 14152021

(D) 14152122

89. एक घन के सभी फलकों को लाल रंग से पेंट किया जाता है । इसे 64 बराबर आकार वाले छोटे-छोटे घनों में काटा जाता है । ऐसे कितने घन हैं, जिनके फलक पेंट किए हुए नहीं हैं ?

(A) 2

(B) 8

(C) 16

(D) 24

सामान्य गणित

94. एक रिले दौड़ में L प्रथम 30 सेकेण्ड में 10 किमी/ घण्टा की चाल से दौड़ता है, Mअगले 30 सेकेण्ड में 8 किमी/घण्टा की चाल से दौड़ता है, तथा N अगले 60 सेकेण्ड में 6 किमी/घण्टा की चाल से दौड़ता है, तब L, M तथा N का एक साथ औसत चाल क्या था ?

(A) 24 किमी/घण्टा

(B) 15 किमी/घण्टा

(C) 8 किमी/घण्टा

(D) 77 किमी/घण्टा

95. 5% की दर से ₹ 5,000 का साधारण ब्याज कितने वर्ष में ₹ 5,000 हो जायेगा ?

(A) 5

(B) 10

(C) 20

(D) 40

96,P एक कम्प्यूटर 50,000 में खरीदता है तथा 10% की हानि उठाकर Q को बेच देता है। Qउसके रिपेयरिंग पर 15,000 खर्च करता है और उसके बाद 10% का लाभ उठाकर को बेच देता है । तब P तथा R के उस कम्प्यूटर के क्रयमूल्यों में अन्तर है

(A) 0 

(B) 5,000

(C) ₹10,000 

(D) इनमें से कोई नहीं

98. 4.6 तथा 9.6 का महत्तम समापवर्तक

(A) 1.2

(B) 1.02

(C) 0.12

(D) इनमें से कोई नहीं

99. एक व्यक्ति का औसत मासिक आय ₹40,000 है । यदि 30 दिन से अधिक या कम वाले माह में प्रतिदिन की दर से मासिक आय में ₹ 1,000 की वृद्धि या कमी हो जाती है, तो वर्ष 2019 में उस व्यक्ति की वार्षिक आय कितने र होगी?

(A) ₹4,86,000 

(B) ₹4,85,000

(C) ₹4,87,000 

(D) इनमें से कोई नहीं

100. 45, 35,65, 50 में कौन-सी संख्या जोड़ी जाय की नई संख्याएँ समानुपाती हो ?

(A) 5

(B) -5

(C) 25

(D) -25

101. एक देश की जनसंख्या वर्ष 2019 में 6×106 है जिसमें पुरुषों एवं महिलाओं का अनुपात 7:5है । यदि पुरुषों की संख्या में 5% की कमी तथामहिलाओं की संख्या में 5% की वृद्धि हो जाती है तो वर्ष 2020 में उस देश की जनसंख्या कितनी होगी?

(A) 59.50×105

(C) 6×106

(B) 59.50×10

(D) इनमें से कोई नहीं

102. एक गाँव की जनसंख्या 2016, 2017, 2018 तथा 2019 में क्रमश: 5000, 5050, 5500 तथा 5060 है । उस गाँव की 2016-2017 के बीच जनसंख्या वृद्धि दर एवं 2018-2019 के बीच जनसंख्या ह्रास दर क्रमश: है

(A) 4%, 10%

(B) 5%,8%

(C) 1%,8%

(D) इनमें से कोई नहीं

103. एक घनाभ की विमा है

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 8

104. एक शंकु, एक अर्द्धगोला एवं एक बेलन के आधार तथा ऊँचाई बराबर-बराबर हैं । यदि शंकु का

आयतन 100 सेमी है, तब अर्द्धगोला एवं बेलन के आयतन होंगे क्रमशः

(A) 800 सेमी, 900 सेमी

(B) 200 सेमी, 300 सेमी

(C) 300 सेमी’, 400 सेमी

(D) इनमें से कोई नहीं

105. ₹2,000 का 0.5% एवं 0.05% का अन्तर ₹2,000 के कितने प्रतिशत के बराबर है ?

(A) 4.5%

(B) 9%

(C) 0.45%

(D) इनमें से कोई नहीं

106. ₹10,800 का 10% का 0.05% =

(A) ₹540 

(B) ₹0.54

(C) ₹54

(D) इनमें से कोई नहीं

107. P चलता है 10 मिनट में 6 किमी, Qचलता है 700 मीटर 5 मिनट में, R चलता है 60,000 सेमी 1 / 72  घण्टा में, तथा S चलता है 2 किमी 500 मीटर 360 सेकेण्ड में । कौन सबसे तेज चलता है ?

(A) P

(B) 9

(C) R

(D)S

108. एक घनाभ के एक फलक का क्षेत्रफल 16 सेमी है। 16 सेमी पानी का द्रव्यमान 4 किया है तथा खाली घनाभ का द्रव्यमान 1 किग्रा है । खाली घनाभ में एक मिनट पानी भरने पर कुल द्रव्यमान 5 किग्रा रहता है, तब 4 मिनट बाद घनाभ का द्रव्यमान कितना होगा ?

(A) 16 किग्रा

(B) 17 किग्रा

(C) 64 किग्रा 

(D) इनमें से कोई नहीं

109. जब निम्न श्रेणी घटते क्रम में व्यवस्थित की जाती है तब तीसरी एवं पाँचवी पूर्ण संख्याओं के द्वितीय अंकों के स्थानीय मानों का अन्तर ज्ञात कीजिए :

397 289, 315, 225, 1681, 484, 237

(A)0

(B) 60

(C) 10

(D) 7

PART – 5 

सामान्य हिन्दी

PART -111/ निम्नांकित में कौन-सा युग्म पुल्लिंग-स्त्रीलिंग का नहीं है ?

(A) गन्ना, पहिया

(B) आटा, रोटी

(C) दही, नदी

(D) पान, बाँस

112नीचे दिए गए शब्दों में कौन-सा शब्द एकवचन है ?

(A) लताएँ

(B) गुड़िया

(C) गायें

(D) गौएँ

113. निम्नलिखित शब्दों के जोड़े में पहला शब्द एकवचन तथा दूसरा शब्द बहुवचन रूप है। इनमें से किस जोड़े में एकवचन या बहुवचन सूचक शब्द गलत है ?

(A) ऋतु – ऋतुएँ

(B) पाठशाला – पाठशालाएँ

(C) सरसो – सरसो

(D) चिड़िया – चिड़ियाँ

114. नीचे दिए गए शब्दों के सम्मुख प्रत्येक शब्द का संधि विच्छेद अंकित है। इनमें से किस विकल्प  संधि विच्छेद त्रुटिपूर्ण है ?

(A) अन्वित अन् + इत

(B) षण्मास – षट + मास

(C) बिंबोष्ठ – बिंब + ओष्ठ

(D) अहोरूप – अहन् + रूप

115.  निम्नलिखित में से किस शब्द में हलन्त लगेगा ?

(A) जगन्नाथ

(B) अधीन

(C) विधिवत

(D) सूचीपत्र

116. ‘मैं इसका वह अर्थ नहीं लगाता जो कि आप लगाते हैं।’ इस वाक्य में किस प्रकार का दोष है ?

(A) कथित पदत्व दोष

(B) न्यून पदत्व दोष

(C) अधिक पदत्व दोष

(D) अक्रमत्व दोष

117. बुद्धि भ्रष्ट होना’ वाक्य को व्यक्त करने वाला मुहावरा कौन-सा है?

(A) अक्ल पर पत्थर पड़ना

(B) चक्कर में पड़ना

(C) धोखा खाना

(D) उल्लू बनाना

118. ‘न कारण होगा, न कार्य होगा’ को व्यक्त करने वाली कहावत है

(A) विष की गाँठ खोद फेंकना

(B) वह दूंठ काट देना जिस पर उल्लू बैठे

(C) न रहेगा बॉस, न बजेगी बाँसुरी

(D) न तीन बुलाओ, न तेरह आयें

119. “आप ऐसे बोलते हैं, मानो मुख से फूल झड़ते हों”वाक्य में क्रिया किस काल की है ?

(A) संभाव्य वर्तमान काल

(B) संदिग्ध वर्तमान काल

(C) पूर्ण वर्तमान काल

(D) तात्कालिक वर्तमान काल

120. निम्नांकित में किस वाक्य की क्रिया संदिग्ध वर्तमान काल में है?

(A) अब मैं क्या करूं?

(B) तुम चाहो तो अभी झगड़ा मिट जाय।

(C) चाय पत्तियों से बनती होगी।

(D) कहीं पानी बरसा होगा, क्योंकि ठंडी हवा चल रही है। 

121. निम्नांकित शब्दों में किस शब्द का संधि-विच्छेद गलत है ?

(A) अभिषेक – अभि + सेक

(B) संयोग – सम् + योग

(C) आच्छादन – आ+ छादन

(D) विसर्ग – विः + सर्ग

122. ‘शाश्वत’ शब्द का विलोम शब्द हैं

(A) क्षणिक

(B) नश्वर

(C) नाशवान

(D) विनाशी

123.’जो आग्रह सत्य हो’ के लिए एक शब्द है।

(A) दुराग्रह

(B) आग्रह

(C) निराग्रह

(D) सत्याग्रह

124/ ‘आस्तीन का साँप ‘ मुहावरे का अर्थ है

(A) कपटी मित्र

(B) सच्चा मित्र

(C) मित्र

(D) स्नेही मित्र

125, निम्नांकित में अर्द्धविवृत्त मध्य स्वर है

(A) अ

(B) आ

(C) इ

(D) औ

126. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द कौन-सा है ?

(A) अनेकों

(B) अलक्ष

(C) अधीन

(D) पौरुषत्व

127. निम्नलिखित में कैन-सा शब्द संज्ञा, पुल्लिंग रूप है ?

(A) किसलय

(B) जातुज

(C) नीति

(D) उज्ज्वलन

128. ‘मयूर’ का तद्भव रूप है

(A) मऊर

(B) मौर

(C) मउर

(D) मोर

129. ‘सरदार’ किस भाषा का शब्द है ?

(A) अरबी

(B) फारसी

(C) तुर्की

(D) पुर्तगाली

130. नीचे चार शब्द दिये गये हैं। इनमें से एक शब्द बेमेल हैं यानी शेष तीन शब्द पर्यायवाची हैं। आपको उस शब्द का चयन करना है जो बेमेल हैं ।

(A) उदक

(B) अम्बु

(C) वाजि

(D) वारि

कार्य 

GENERAL ENGLISH सामान्य अंग्रेजी

131. Select the Indirect speech for Meeta asked me, “Are you fino ?”

(A) Meeta asked me that I was fine,

(B) Meeta told me whether I was fine

(C) Meeta asked me if I was fine.

(D) Meeta asked me if I had fine.

132. ……..assets cases are investigated by the CBI.

(A) Disproportionate

(B) Improportionate

(C) Misproportionate

(D) Unproportionate

133. She was sporting an English hat and caught everyone’s attention. In this sentence, sporting means

(A) playing with

(B) showing off

(C) having fun with

(D) doing tricks with

134. Ritu is one of the best

(A) Cricketer

(B) Cricketers

(C) Cricket player

(D) Crickets player

135. A colt is a

(A) young female horse

(B) a young male or female horse

(C) old male horse

(D) young male horse

136. His attempt to teach….. to fly an aircraft can be dangerous.

(A) himself 

(B) itself

(C) themself 

(D) herself

137. She was listless at the end of a hard day’s work Here listless means 

(A) bored

(B) unenergetic

(C) angry

(D) irritated

138. Give one word for One who does not believe in God.

(A) atheist

(B) religious

(C) disbeliever

(D) blessed

139. A person who makes or repairs shoes is called a…..

(A) bootee 

(B) shooter

(C) carpenter 

(D) cobbler

140. btako a ladder and coorbe roof to be …….the house,

(A) over

(B) in

(C) on

(D) within

141. Thecat jumped from the chair the table

(A) above

(B) onto

(C) in

(D) on

142. How …..in a cooker?

(A) was cake bake

(B) is cake bake

(C) cake is baked

(D) is cake baked

143. The …monk gave me the advice.

(A) good old Spanish

(B) old good Spanish

(C) Spanish old good

(D) good Spanish old

144. This is… I lost my purse

(A) where

(C) that

(B) what

(D) which

145. Roti rice for lunch – its your choice. Please let me know what you prefer

(A) but

(B) and

(C) or 

(D) yet

146. It is my…..to vote.

(A) rite

(B) right

(C) write

(D) writ

147. I AM …… for all that you have done for me.

(A) gratefull

(B) greatfull

(C) grateful

(D) greatful

148. By whom ?

(A) was this reported

(B) this was reported

(C) this reported

(D) is this been reported

149. The rocket…..

(A) had tested by them

(B) had been test

(C) had been tested by them

(D) has tested by them

150. She that she would come back the next day.

(A) said

(B) asked

(C) enquired

(D) ordered

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Here

आप लोगो के जानकारी के लिए बता दे की इसमें 2 पेपर हुआ था | आने वाले एग्जाम बहुत ही उपयोगी साबित होगा | कृपया दोनों पेपर डाउनलोड करे और पढ़े क्योकि आगे बहुत सारा एग्जाम होने वाला है और इसी में से 10-15 Question प्रश्न फस जाते है

CG Steno Typist Question Paper 2021

डाउनलोड करे छत्तीसगढ़ व्यापम स्टेनोग्राफर 2021 परीक्षा के प्रश्न पत्र  Click Now

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

    CG Vyapam stenographer Question Paper 1 Pdf Download Click Here

निर्देश:- –  यदि पीडीऍफ़ फ़ाइल Download न हो तो इस नंबर में …..Whatsapp करे मै आपको फ्री में Question Paper दूंगा |

Paper 2

CG Steno Typist in Hindi Question Paper 2021

click here to download pdf

Download बटन पर क्लिक करते ही आपका PDF डाउनलोड हो जायगा, जिसे आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है और बाद में पढ़ सकते हैं.

कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

2 thoughts on “CG Steno Typist Stenographer Question Paper 2021 Answer Key”

Leave a Comment