छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती मॉडल आंसर Key 2023 | CG Vyapam Teacher Bharti Question Paper 2023 With Answer Key PDF Download

सीजी शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी 2023 | Cg Teacher Recruitment Model Answer Key 2023 शिक्षक परिणाम 2023@ vyapam.cgstate.gov.in CG शिक्षक भर्ती Answer Key 10-06-2023

CG शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2023

छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती क्वेश्चन पेपर 2023 विथ आंसर KEY | CG teacher Bharti Question Paper 2023 pdf

cg शिक्षक भर्ती question paper 2023 pdf

यहां से PDF Download करें – CG शिक्षक भर्ती 2023 OLD Question Paper नीचे दी गई Download बटन पर Click HERE करके PDF को Download कर सकते हैं

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

PDFPDF
CG शिक्षक भर्ती 2023 Question Paper CLICK HERE
Answer Key CLICK HERE

CG Vyapam shikshak bharti Answer Key 2023 – ALLGK

Chhattisgarh Professional Examination Board , RAIPUR

CG shikshak bharti Answer Key 2023

सीजी व्यापम Teacher Bharti मॉडल आंसर 2023

इस प्रश्न पुस्तिका में निम्न भाग होगें

  • बाल विकास 1-30
  • सामान्य हिन्दी 31-55
  • सामान्य अंग्रेजी 56 – 85
  • सामान्य गणित – 81 – 95
  • (सामान्य विज्ञान 96-110
  • सामाजिक अध्ययन 111-130
  • कंप्यूटर 131 – 140
  • सामान्य वज्ञान 140 – 150

अधिकतम अंक : 150
Maximum Marks : 150
Exam date : 10 जून 2023

SET – A

  1. इस प्रश्न-पत्र में 150 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

CG Teacher Bharti Question Paper 2023

प्रश्नों का आंसर विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है तथा पूर्ण सावधानी रखी गई है …

CG Vyapam Teacher Bharti Answer Key 2023

01. …..में बालक मुख्य रंगों की पहचान कर लेता है। 

(A) 5 वर्ष 

(B) 2 वर्ष 

(C) 3 वर्ष 

(D) 4 वर्ष 

Answer – A

लगभग 5 वर्ष तक बच्चों की सभी इंद्रियों का पूर्णतः विकास हो चुका होता है और वह अपने आस-पास के लगभग सभी मुख्य रंगों को पहचानने लगता है ।

02. बुद्धि के बहुकारक सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं…. 

(A) मैकडूगल 

(B) टरमैन 

(C) थार्नडाईक 

(D) बर्ट 

Answer – C

03. सर्जनात्मक शिक्षार्थी वह है जो …….. 

(A) बहुत बुद्धिमान है। 

(B) परीक्षा में हर बार अच्छे अंक प्राप्त करने के योग्य है । 

(C) पार्श्व चिंतन और समस्या समाधान में अच्छा है। 

(D) ड्राइंग और पेंटिंग में बहुत अतुल्य है ।

Answer – C

रचनात्मक विद्यार्थी ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिनमें मौलिकता पाई जाती है एवं किसी निश्चित समस्या का अनेक प्रकार से समाधान खोजने की कला होती है। 

04. अधिगम अक्षमता में शामिल नहीं है। 

(A) डिसकेल्कुलिया 

(B) डिस्लेक्सिया 

(C) डिसग्राफिया 

(D) मानसिक विकलांगता 

Answer – D

अधिगम अक्षमता के अंतर्गत पठन, लेखन, वाचन संबंधित समस्याएँ आती है। ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक आयाम में स्वस्थ होते हैं। इन्हें केवल अधिगम से संबंधित कुछ पहलुओं में ही समस्याएँ होती है। 

05. विद्यालय की संस्कृति निर्माण करने में सबसे प्रमुख भूमिका……. की होती है । 

(A) शैक्षिक समितियाँ 

(B) विद्यालय प्रमुख 

(C) शिक्षक एवं पालक 

(D) छात्र 

Answer – C

06. समावेशी शिक्षा में हमेशा…….अभिप्रेरण देनी चाहिए । 

(A) गत्यात्मक 

(B) सुधारात्मक 

(C) सकारात्मक 

(D) नकारात्मक 

Answer – C

समावेशी शिक्षा में कक्षा में उपर्युक्त संसाधन की पूर्ति की जाती है एवं ऐसे बच्चों को जिन्हें समाज से अलग रखा जाता है। उन सभी बच्चों को एक साथ सकारात्मक अभिप्रेरण देते हुए एक साथ शिक्षा दी जानी चाहिए । 

07. एक शिक्षक विद्यार्थियों से सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है 

(A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर 

(B) अनुशासन की भावना विकसित कर 

(C) आदर्श रूप से बर्ताव कर 

(D) उन्हें अच्छी कहानी सुनाकर 

Answer – C

प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चे अपने माता-पिता एवं अपने शिक्षक का अनुकरण करते हैं और उन्हीं के व्यवहार को देखकर वे अपने व्यवहार में समायोजन करते हैं ।

08. समावेशी शिक्षा द्वारा………दूर किया जा सकता है। 

(A) बीमारी 

(B) कमजोरी 

(C) भेदभाव 

(D) अस्पृश्यता 

Answer – C

09. सृजनशीलता के पोषण के लिए अध्यापक को निम्न में से किस विधि की सहायता लेनी चाहिए ? 

(A) ब्रेन स्टॉर्मिंग ( विचार मंथन ) 

(B) व्याख्यान विधि 

(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री

(D) उपरोक्त सभी 

Answer – A

मस्तिष्क उद्वेलन विधि एक ऐसी विधि है जिसमें बच्चों को एक समस्या प्रदान की जाती है और बच्चों को स्वयं ही समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया जाता है ।

10. बच्चों में सीखने और सुनने के लिए अधिगम का कौन-सा माहौल सही है ? 

(A) शिक्षार्थियों को यह छूट देना क्या सीखना है और कैसे सीखना है। 

(B) एक लम्बे समय तक निष्क्रिय होकर सुनना 

(C) निरंतर गृह कार्य देते रहना 

(D) सीखने वालों द्वारा किया गया व्यक्तिगत कार्य 

Answer – A

बच्चों में सीखने के लिए अत्यंत आवश्यक है कि बच्चों को रचनात्मक माहौल प्रदान की जावे एवं सीखने के पर्याप्त अवसर प्रदान की जावे । 

11. बच्चे का किस प्रकार का विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा प्रभावित होता है ? 

(A) मानसिक 

(B) सामाजिक 

(C) संवेगात्मक 

(D) ये सभी 

Answer – D

12. एक बच्चे की बुद्धिलब्धि अगर 90-110 के बीच है तो वह…….. का है । 

(A) सामान्य बुद्धि 

(B) प्रखर बुद्धि 

(C) उत्कृष्ट बुद्धि 

(D) प्रतिभाशाली

Answer – A

13. एक बच्चे की वृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौन-सी है ? 

(A) मनोविश्लेषण विधि 

(C) विकासीय विधि 

(B) तुलनात्मक विधि 

(D) सांख्यिकी विधि 

Answer – C

विकासात्मक विधि एक ऐसी विधि है जिसमें बच्चे के सम्पूर्ण विकास की व्याख्या की जाती है। 

14. समावेशी शिक्षा की प्रमुख समस्याओं का कारण…… है । 

(A) शिक्षक में शिक्षण कौशल की कमी 

(B) सामाजिक मनोवृत्ति 

(C) पाठ्यक्रम 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer – D

15. वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया? 

(A) कार्ल पियरसन 

(C) मेण्डल 

(B) मैकडूगल 

(D) पॉवलाव 

Answer – C

16. विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

(A) विकास की प्रत्येक अवस्था में अनेक खतरे हैं। 

(B) विकास उकसाने या बढ़ावा देने से नहीं होता है । 

(C) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से प्रभावित होता है। 

Answer – B

(D) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषताएँ होती है। विकास उकसाने या जोर देने से नकारात्मक प्रभाव बच्चों के सम्पूर्ण जीवन में डाल सकता है। 

17. आई.सी.आई.डी.एच. का पूर्ण नाम है. ……….. 

(A) क्षति, अक्षमता और निशक्तता का समावेशी वर्गीकरण 

(B) क्षति, अक्षमता और निशक्तता का अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण 

(C) समावेशी, अक्षमता और निशक्तता का अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण 

(D) क्षति, अक्षमता और निशक्तता का अंतरराष्ट्रीय संस्कृति

ANSWER – B

18. बालक का विकास होता है……….. 

(A) सिर से पैर की ओर 

(C) दोनों ओर से 

(B) पैर से सिर की ओर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer –A

विकास की दिशा की सिद्धांत के अनुसार बच्चों का विकास सिर से पैर की ओर होता है। जिसे सिफेलाकॉडल कहते है

19.  …… से मानसिक विकास का संबंध नहीं है। 

(A) शिक्षार्थी का वजन एवं ऊँचाई 

(B) तर्क एवं निर्णय 

(C) स्मृति का विकास 

(D) अवबोध की क्षमता

Answer –A

 वजन एवं ऊँचाई का संबंध बच्चों के शारीरिक विकास से है 

20. ( एन.सी.एफ.) राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 की रूपरेखा कौन-सी दृष्टिकोण से सहमत नहीं है? 

(A) हर बच्चे की अनोखी जरूरतों के प्रति संवेदनशील होना 

(B) बच्चे पर केंद्रित, सामाजिक रूप से प्रासंगिक और न्यायोचित पढ़ाने / सीखने की प्रक्रिया प्रदान करना 

(C) शिक्षक को ही केन्द्र बिन्दु मानना 

(D) बच्चों के सामाजिक और सांस्कृतिक सन्दर्भों में विविधता को समझना 

Answer – C

एन सी एफ – 2005 के अनुसार केन्द्र बिन्दु एक शिक्षार्थी होना चाहिए न कि शिक्षक, शिक्षक केवल सुविधादाता के रूप में कार्य करती है।

21. …….. के कारण प्रतिभाशीलता होती है। 

(A) मनोसामाजिक कारकों 

(B) आनुवंशिक 

(C) वातावरण अभिप्रेरणा 

(D) B और C का समायोजन 

Answer –D

22. समावेशी शिक्षा में…… की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है । 

(A) अतिथि शिक्षक 

(B) कला शिक्षक 

(C) संसाधन शिक्षक 

(D) खेलकूद (व्यायाम) के शिक्षक 

Answer – C

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत एक स्कूल में बच्चों को विविध संसाधन से लैस करना है अतः यह आवश्यक है कि ऐसे स्कूलों में संसाधन शिक्षक हो । 

23. भारतवर्ष में बालविकास कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1930 

(B) 1887 

(C) 1879 

(D) 1590 

Answer – A

24. आउट ऑफ द बाक्स चिंतन किससे संबंधित है? 

(A) अनुकूल चिंतन 

(B) स्मृति आधारित चिंतन 

(C) अपसारी चिंतन 

(D) अभिसारी चिंतन 

Answer – C

अपसारी चिंतन से आश्य ऐसी चिंतन से है जिसमें बच्चों की प्रवाहता, मौलिकता एवं लचीलापन जैसे गुणों को देखा जाता है ।

25. वाइगोत्सकी ने बाल विकास के बारे में कहा कि…. 

(A) यह संस्कृति एवं अनुवांशिकता के कारण होता है। 

(B) यह सामाजिक अन्तरक्रियाओं के कारण होता है। 

(C) औपचारिक शिक्षा का उत्पाद होता है । 

(D) यह समावेशन और समायोजन का परिणाम होता है । 

Answer – B

लैव वाईगोत्सकी के अनुसार बच्चों को सामाजिक अतः क्रिया के द्वारा किसी बड़े की मदद से किसी क्रिया को सिखाया जा सकता है।

26. समावेशी शिक्षा में शामिल है 

(A) शारीरिक रूप में बाधित बालक 

(B) मानसिक रूप से बाधित बालक 

(C) सामाजिक रूप से बाधित बालक 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer –

27. गिलफोर्ड ने अभिसारी चिंतन पद का प्रयोग किस समान अर्थ में किया है? 

(A) बुद्धि

(B) सृजनात्मकता 

(C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer – A

अभिसारी चिंतन का अर्थ किसी समस्या का एक निश्चित समाधान खोजने से है। इसे गिलफोर्ड ने अपने बुद्धि के त्रि-आयामी सिद्धांत से समझाया। 

28. एलेक्सिया है ……… 

(A) पढ़ने की अक्षमता 

(B) लिखने की अक्षमता 

(C) सीखने की अक्षमता 

(D) सुनने की अक्षमता 

Answer – A

29. NVLD का अर्थ है ………….. 

(A) अशाब्दिक सीखने की अक्षमता

(B) नई शाब्दिक सीखने की अक्षमता 

(C) नौ शाब्दिक सीखने की अक्षमता 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer – A

30. आपके कक्षा में कुछ छात्र अति मेधावी है, आप उन्हें किस तरह पढायेंगे ? 

(A) कक्षा के साथ 

(B) उच्च कक्षा के साथ 

(C) समृद्धकरण कार्यक्रमों के साथ 

(D) जब वे चाहे 

Answer – C

हिंदी भाषा सामान्य ज्ञान

31. हिन्दी भाषा जिसका उत्तर पद प्रधान हो एवं प्रथम पद गौण हो. कहलाता है । 

(A) व्यधिकरण तत्पुरुष समास 

(B) तत्पुरुष समास 

(C) अव्ययीभाव समास ।

(D) कर्मधारय समास

Answer –B

तत्पुरूष समास में पूर्व पद – पद (उत्तरपद) प्रधान होता है गौण होता है एवं इसका दूसरा 

32. अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना का भाव व्यक्त करने वाली लोकोक्ति है 

(A) अंधा पीसे कुत्ता खाय 

(B) बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद 

(C) धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का 

(D) ढाक के तीन पात 

Answer –C

33. निम्नलिखित प्रश्न में अनेकार्थी शब्द दिया गया है, एक अर्थ शब्द के साथ लिखा है, दूसरा अर्थ बताइये बेला एक फूल 

(A) बलराम 

(B) बरतन 

(C) सत्य 

(D) आकाश 

Answer – B

बेला बरतन, समय, वक्ता, एक फूल

34. ‘कर्णोद्धार’ इनमें से कौन-सी संधि है ? 

(A) अयादि 

(B) दीर्घ

(C) गुण

(D) वृद्धि 

Answer – C

कर्ण + उद्धार = कर्णोद्धार, गुण स्वर संधि 

35. लाघव चिन्ह निम्न में से कौन-सा है ? 

(A) :- 

(B) / 

(C) –

 (D) o

Answer – D

36. उपसर्ग की विशेषताएँ होती है 

(A) दो 

(B) तीन 

(C) पांच 

(D) चार  

Answer – B

उपसर्ग की तीन विशेषताएँ 

1. शब्द के अर्थ में नई विशेषता लाना प्र + बल = प्रबल 

2. शब्द के अर्थ को उलट देना अ + सत्य = असत्य 

3. शब्द के अर्थ में कोई खास परिवर्तन न करके मूलार्थ के इर्द-गिर्द अर्थ प्रदान करना । वि + शुद्ध = विशुद्ध 

37. निम्नलिखित वाक्यांश हेतु शब्द होगा जो प्रमाण से सिद्ध न हो 

(A) अपरिमेय 

(B) अप्रमेय 

(C) अवाची 

(D) आद्योपान्त 

Answer – B

अपरिमेय जो मापा न जा सके अवाची – जिसे वचनों से न कहा जा सके आद्योपान्त शुरू से अंत तक 

38. हनी तेज दौड़ती है। इस वाक्य में तेज क्या है ? 

(A) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण 

(B) कालवाचक क्रिया विशेषण 

(C) रीतिवाचक क्रिया विशेषण 

(D) स्थानवाचक क्रिया विशेषण 

Answer – C

39. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ है कंठ का हार होना 

(A) धनवान होना 

(B) घमंडी होना 

(C) बहुत अधिक प्रिय होना 

(D) सुंदर होना कंठ / गला का हार होना बहुत अधिक प्रिय होना 

Answer – C

40. ‘कल्पान्त’ कौन-सी संधि है ? 

(A) व्यंजन संधि 

(B) स्वर संधि 

(C) वृद्धि स्वर संधि 

(D) यण स्वर संधि 

Answer –B

कल्प + अंत = कल्पान्त, उक्त शब्द में दीर्घ स्वर संधि का बोध होता है। 

41. युग्म शब्द बताइये ― 

इति – ईति का सही अर्थ भेद है 

(A) प्रारंभ – विश्वास – 

(B) पीड़ा  – समापन 

(C) समाप्ति – फसल की बाधा

(D) पूर्णता – इच्छा 

Answer – C

42. संज्ञा प्रायः रहती है – 

(A) अन्य पुरूष में 

 (B) मध्यम पुरुष में

(C) उत्तम पुरूष में 

 (D) उक्त तीनों

Answer – A

43. प्रेरणार्थक क्रिया के कितने रूप होते हैं ?

(A) चार 

(B) तीन 

(C) दो 

(D) छः 

Answer – C

44. वाचन के कितने प्रकार होते हैं ? 

(A) चार 

(C) तीन 

(B) दो 

(D) पांच 

Answer – B

  • वाचन / पठन के दो प्रकार होते हैं 
  • 1. सस्वर वाचन 
  • 2. मौन वाचन 

45. भाषा कौशल का रूप है 

(A) बोलना 

(B) लिखना – पढ़ना 

(C) उपरोक्त दोनों – सुनना 

(D) उपरोक्त कोई नहीं 

Answer – C

  • भाषा कौशल के चार प्रकार होते हैं – 
  • बोलना, सुनना, लिखना, पढ़ना | 

46. नौकर ने कहा कि जिस दुकान में गया था, दवा नहीं मिली। यह कौन-सा वाक्य है? 

(A) विशेषण उपवाक्य 

(B) क्रिया विशेषण उपवाक्य 

(C) मिश्र वाक्य 

(D) स्थानवाचक क्रिया विशेषण उपवाक्य 

Answer – C

47. हिंदी वर्णमाला में उच्चारण के आधार पर वर्णों की संख्या है- 

(A) 42 

(B) 52 

(C) 47 

(D) 37

Answer – B

48. खिड़की शब्द है 

(A) फारसी 

(B) देशज 

(C) अनुकरण वाचक 

(D) अरबी 

Answer – B

49. गुण का अनेकार्थक शब्द होगा – 

(A) गिरह 

(B) रस्सी 

(C) जटिल 

(D) गठरी 

Answer – B

50. वर्ण-ण का उच्चारण मुख के किस भाग से होता है? 

(A) कंठ्य 

(B) तालव्य 

(C) ओष्ठ्य 

(D) मूर्धन्य 

Answer – D

51.अंशु इंजीनियर बन गई होती यदि पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास हो जाती -इस वाक्य में कौन-सा काल दृष्टिगोचर होता है? 

(A) संदिग्ध भूतकाल 

(B) अपूर्ण भूतकाल 

(C) हेतुहेतुमद् भूतकाल –

(D) पूर्ण भूतकाल 

.Answer – C

52. ‘मनोहर’ शब्द में संधि है 

(A) स्वर संधि  

(B) व्यंजन संधि 

(D) दीर्घ संधि 

(C) विसर्ग संधि 

Answer – C

53. केंद्रित और अधिकता में क्रमशः प्रत्यय इस प्रकार हैं- 

(A) द्रित, ता 

(B) ईत, आ 

(C) इत, ता 

(D) ईत. त 

Answer – C

54. ‘एकता’ शब्द का पर्यायवाची होगा – 

(A) एक-सा 

(B) एक रूप 

(C) ऐक्य 

(D) एक जैसा 

Answer – C

55. अनंत का विलोम शब्द है 

(A) न्यून 

(b) निवार्य 

(C) इति 

(D) ससीम

Answer – D

General English 

Read the following poem :- The Eagle 

He clasps the crag with crooked hands; Close to the sun in lonely lands, Ring’d with the azure world, he stands. 

The wrinkled sea beneath him crawls; He watches from his mountain walls, And like a thunderbolt he falls. -Alfred, Lord Tennyson Now answer the question nos. 56 to 62 based on the above poem. 

56. In the phrase ‘the wrinkled sea,’ the underlined word is an example of – 

(A) Present participle 

(B) Past participle 

(C) Perfect participle 

(D) Verbal Noun Participle 

Answer – B

  • के तीन प्रकार होते हैं 
  • 1. Present participle V+ing running 
  • 2. Past participle – VII = Completed 
  • 3. Perfect participle- have/has + VIII = Have completed 

57. Which word in this poem has not been used as a verb?

(A) clasp 

(B) close 

(C) stand 

(D) crawl 

Answer –B

  • clasp पकड़ना । Stand खड़ा होना । Crawl रेंगना 

58. In the opening line, there is a repetition of the sound /k/. What is this feature known as? 

(A) Alliteration 

(B) Repetition 

(C) Refrain 

(D) Chorus 

Answer –A

59. In the phrase ‘in lonely lands,’ the underlined word is an example of- 

(A) Adjective 

(B) Adverb 

(C) Verb 

(D) Noun 

Answer – A

60. “…. like a thunderbolt’ is an example of 

(A) Climax 

(B) Metaphor 

(C) Simile 

(D) Metonymy 

Answer – B

The correct IPA representation of the word ‘crooked’ is – 

(A) kroked/ 

(B) /’krokid/ 

(C) /’krokit/

(D) /’krokd/ 

Answer –B

62. Which of the words in the given poem denotes the meaning ‘bright blue in colour”? 

(A) Crooked 

(B) Crag 

(C) Azure 

(D) Ring’d

Answer – C

62. Read the following passage :- The study of history provides many benefits. First, we learn from the past. We may repeat mistakes, but at least we have the opportunity to avoid them. Second, history teaches us what questions to ask about the present. Contrary to some people’s view, the study of history is not the memorization of names, dates and places. It is the thoughtful examination of the forces that have shaped the course of human life. We can examine events from the past and then draw inferences about current events. History teaches us about likely outcomes. Another benefit of the study of history is the broad range of human experience which is covered. War and peace are certainly covered, as are national and international affairs. However, matters of culture (art, literature and music) are also included in historical study. Human nature is an important part of history: emotions like passion, greed and insecurity have influenced the shaping of world affairs. Anyone who thinks that the study of history is boring has not really studied history. 

Now answer the question nos. 63 to 70 based on the above passage.

63. History teaches us about likely outcomes. In the given sentence, the underlined word is 

(A) Subject complement 

(B) Object complement 

(D) Both  (B) and  (C) 

Answer – C

64. Which of the following statements does not agree with the given passage? 

(A) Studying history is beneficial. 

(B) The study of history incorporates art and literature. 

(C) History predicts probable results. 

(D) The study of history is a futile exercise

Answer – D

65. Which of the following statements does the author negate about the study of history? 

1. It is boring. 

2. It is the memorization of names, dates and places. 

3. It is a thoughtful examination of the forces that have shaped the course of human life. 

4. It is the examination of events from the past and drawing inferences about current events. 

(A) Only 1 

(B) Only 2 

(C) Both 1 and 2 

(D) 1, 2 and 4 

Answer – C

66. We may repeat mistakes, but at least we have the opportunity to avoid them. By which of the following conjunctions the underlined word cannot be replaced in the given context :- 

(A) nevertheless 

(B) however 

(C) yet 

(D) hence

Answer – A

67. “It is the thoughtful examination of the forces that have shaped the course of human life.” In the light of the given passage, the above-quoted statement denotes – 

1. History is just a kind of ‘asking questions to the past. 

2. History is the study of those causes and effects which affect human civilization. 

3. History is just chronicling the causes of human evolution.

 (A) Only 1 

(B) Only 2 

(C) Both 1 and 2 

(D) All 1, 2 and 3 

Answer – B

68. We can examine events from the past and then draw inferences about current events. What is not the meaning of the underlined word in the given sentence in the context of the given passage? 

(A) opinion 

(C) belief 

(B) guess 

(D) conclusion inferences 

Answer –D

69.In the light of the given passage, read the given statements I. The benefit of the study of history is the broad range of human experience which is covered. War and peace are certainly covered, as are national and international affairs. II. Human nature is an important part of history: emotions like passion, greed and insecurity have influenced the shaping of world affairs. 

Now, which of the following statement is correct? 

(A) I is the argument and II is the explanation. 

(B) II is the argument and I is the explanation. 

(C) I is the argument but II does not explain I. 

(D) There is no connection between I and II.

Answer – A

70. In this passage, ‘contrary to’ means 

(A) similar 

(B) same as 

(C) like 

(D) opposite contrary to 

Answer – D

71. Read the given statements I and II.

i Lead-in activities generally involve looking at the pictures around a text or at the title and trying to predict what the text will be about. 

Ii .Warmers are often used to raise students’ energy levels or to make them feel comfortable before the main learning of the lesson starts. Now choose the correct option. 

(A) Both I and II are correct 

(B) Both I and II are incorrect 

(C) Only I is correct 

(D) Only II is correct 

Answer – A

72. Which of the following statements with regard to ‘Suggestopedia’ is not correct : – 

(A) It is a portmanteau of “suggestion” and “pedagogy.” 

(B) The student is the key player in it and the instructor takes a back seat. 

(C) This method was developed by the Bulgarian psychiatrist Geogri Lozanov. 

(D) The instructor is by definition the expert, the judge and the evaluator of the performance.

Answer – D

73.’Register’ in the language teaching context means: – 

(A) to put a name on an official list 

(B) an official list of names, etc. or a book that contains this kind of list 

(C) to show something or to be shown on a measuring instrument 

(D) the type of language (formal or informal) that is used in a piece of writing 

Answer – D

74. Read the given statements I and II. 

  • i. Language acquisition is a subconscious process similar to that by which children acquire their first language.
  • ii. Language learning is a conscious process and is the product of either a formal learning situation or a self-study programme.

 Now, choose the correct option. 

(A) Only I is correct 

(B) Only II is correct 

(C) Both I and II are correct 

(D) Both I and II are incorrect 

( ) Read the given passage. 

Answer – C

75. “Raju was surprised because Anju was much faster at running than he was. But after he found out that her mother Usha had won a medal for running at the Olympics.” 

Here the second sentence given us a possible reason why Anju was so good at running. But we only understand that this is a reason. if we know that Olympic runners are very good. 

We used our knowledge of the world to see the sense connection between the two sentences. here. This phenomenon is called – 

(A) coherence

(B) cohesion 

(C) conjunction.

(D) connector 

Answer – B

76. In the context of Progress Testing, which statement is not desirable? 

(A) The teacher should include all skills. 

(B) The teacher should give feedback on student performance. 

(C) The teacher should use a variety of ways to evaluate progress i.e., diaries, self-evaluation, checklists, classroom observation, questionnaires tests and others. 

(D) The teacher should treat the scores the same as those on final exams.

Answer – D

77. Read the given statements I and II.

 I. The objective of remedial teaching is to give additional help to pupils who, for one reason or an other, have fallen behind the rest of the class in the English language.

II. Some may have poor memory, poor level of motivation, short span of attention in work situations or associated behavioural problems. 

Now, choose the correct option.

(A) Statement I is an argument and II is its explanation. 

(B) Statement II is an argument and I is its explanation. 

(C) Both statements I and II are arguments. 

(D) Statement I is an argument but II is not its explanation. 

Answer – A

78. The first listening task Mr. Aashutosh given his students I usually one in which they have to decide on the general meaning of the text. Which aspect of listening is it? 

(A) Listening for specific information 

(B) Listening for gist 

(C) Listening extensively 

(D) Listening for details 

Answer – B

As per Communicative Language Teaching (CLT) methodologies, which of the following is not a prescription for grammar teaching? 

(A) Grammar teaching should be done in context. 

(B) First fluency, then accuracy 

(C) Use the deductive form of teaching 

(D) Focus on meaning rather than on forms 

Answer – C

80. Read the given statements I and II. 

  •  I. Errors occur when learners try to say something that is beyond their current level of knowledge or language processing.
  • II. Slips occur simply because our attention is some where else at that moment. 

Now, choose the correct option. 

(A) Both I and II are correct 

(B) Both I and II are incorrect 

(C) Only I is correct 

(D) Only II is correct 

Answer – A

सामान्य गणित 

ANS – 81-D, 82-B, 83-A, 84-C, 85-B, 86-D, 87-C, 88-B, 89-B, 90-C, 91-B, 92- D, 93- A, 94-C, 95-C

81. एक आयत का क्षेत्रफल 460 मी है। यदि लंबाई, चौड़ाई से 15% अधिक है तो आयत की चौड़ाई कितनी है ? 

(A) 15 मीटर 

(C) 34.5 मीटर 

(B) 26 मीटर 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer – D

82. 16% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज पर 2 वर्ष में 2280 रूपये का कर्ज चुकाने के लिए कितना त्रैमासिक भुगतान करना होगा ? 

(A) 1000 

(B) 250 

(D) 450 

(C) 360 

Answer –B

……x का मान ज्ञात करें यदि AoB एक सरल रेखा है : 

84. नीचे दिये गये पाई चार्ट में एक शहर के शिक्षित व अशिक्षित महिलाओं और पुरूषों का प्रतिशत दिया गया है । यदि कुल पुरुषों एवं महिलाओं की संख्या 250000 है तो शिक्षित पुरुषों एवं महिलाओं के बीच कितना अंतर है ? 33% शिक्षित महिलाएँ 35% शिक्षित पुरूष 24% अशिक्षित पुरूष 24% अशिक्षित महिलाएँ 

(A) 75000 

(B) 1500 

(C) 5000 

(D) 500 

Answer – A

85. तीन घन जिनकी भुजाओं का अनुपात 3:4 : 5 है, को पिघलाकर एक घन बनाया जाता है जिसके विकर्ण की लंबाई 12 / 3 से.मी. है तब घनों की भुजाओं की माप है : 

(A) 3 cm, 4 cm, 5 cm 

(B) 6 cm, 8cm, 10 cm

(C) 9 cm, 12 cm 15 cm 

(D)  इनमें से कोई नहीं घन, 

Answer – B

87 .  यदि 12 पेनों का क्रय मूल्य 8 पेनों के विक्रय मूल्य के बराबर है तब लाभ प्रतिशत ज्ञात करें। 

(A) 25% 

(B) 33% 

(C) 50% 

(D) 66 ⅔

Answer –C

88. एक यात्री मोटर साइकिल से 10 घण्टे यात्रा करता है, आधी दूरी वह 21 कि. मी./ घण्टा की गति से तथा शेष दूरी 24 कि. मी./ घण्टा की गति से चलता है। तय की गई दूरी ज्ञात करें। 

(A) 225 km. 

(b) 224 km 

(C) 200 km 

(d) 324 km 

Answer –B

89. 

90. ” प्रश्नानुसार, y-1 1-y 1-y -1 y 1-y = 1 1-y 1-y 1-y दिये गये चित्र में 0 दो जीवाओं AB और CD का प्रतिच्छेन बिन्दु इस प्रकार है कि OB = OD तथा ZAOC = 45° तब AOAC और AODB है : A C 45° D B 

(A) समबाहु और समरूप 

(B) समबाहु लेकिन समरूप नहीं 

(C) समद्विबाहु और समरूप 

(D) समद्विबाहु लेकिन समरूप नहीं

Answer –C

91. AABC ADEF और AABC तथा ADEF का परिमाप क्रमशः ABC तथा DEF का परिमाप क्रमशः 30 से.मी. और 18 से.मी. है। यदि BC = 9 से.मी. है तो EF = ? 

(A) 6.3

(B) 5.4 

(C) 7.2 

(D) 4.5 

Answer – B

92. 

94. दो समांतर श्रेणियों 3, 7, 11, 15, तथा 30, 33, 36, 39, के पहले ‘n’ पदों का योग समान है। तब ‘n’ का मान ज्ञात करें। 

(A) 45 

(B) 50 

(C) 55 

(D) 60 

Answer –C

एक वृत्त की त्रिज्या में इतनी वृद्धि की जाती है कि इसकी परिधि 5% बढ़ जाती है तो वृत्त का क्षेत्रफल कितना बढ़ जाएगा? 

(A) 10% 

(B) 25% 

(C) 10.25% 

Answer –C

96. सामान्य विज्ञान निम्न में से कौन – सा कम्प्यूटर का भाग हैं ? 

(A) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी. यू.) 

(B) रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) 

(C) मदरबोर्ड 

(D) उपरोक्त सभी

Answer – D

97. निम्नलिखित में से कौन – सा पदार्थ सर्वाधिक उपयुक्त है ? 

(A) इस्पात 

(B) ताँबा 

(C) निकल 

(D) नरम लोहा

Answer – A

 स्थायी चुम्बक वे होते हैं जो कमरे के तापमान पर अपने लौह चुम्बकीय गुण को लम्बे समय तक बनाए रखते हैं। क्योंकि इस्पात उच्च प्रतिधारण क्षमता और उच्च सक्रियात्मकता उसे चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त स्थिति प्रदान करती है

98. विद्युतचुम्बकीय तरंगों के माध्यम से ऊष्मा का स्थानांतरण क्या कहलाता है ?

 (A) चालन 

(B) संवहन

(C) विकिरण 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer – C

99. निम्नलिखित में से धातुओं का कौन-सा / से गुण है? 

(A) उत्कृष्ट ऊष्मा चालक 

(B) उच्च गलनांक 

(C) आसानी से जंग लग जाना 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer – D

धातु के निम्नलिखित गुण होते हैं उच्च क्वथनांक उच्च गलनांक, ऊष्मा के चालक तन्यता, चमक, शुद्ध (आसानी से जंग लगना) । 

100. दृश्यमान प्रकाश की तरंग दैर्ध्य की सीमा कितनी है? •

 (A) 400-700nm 

(B) 400-900 nm 

(C) 300-700nm 

(D) 400-800 nm 

Answer – A

मानव आँखों को दिखायी देने वाली प्रकाश सीमा 380-700 nm 

101. निम्नलिखित में से किसमें सबसे छोटा C-C बंध उपस्थित है ?

 (A) FCH2-CH2F 

(B) HC=CH 

(C)CH2 = CHF 

(D) CH 3 – CH 

Answer – B

  • बंध शक्ति CH3 – CH3 > CH 2 = CHF > HC = CH क्योंकि Bond length बंधन शक्ति का व्युत्क्रम होता है। 
  • Bond length CH3 – CH 3 < CH2 = CHF < HC = CH 

102. नवीनीकरण ऊर्जा स्त्रोतों का उदाहरण कौन-सा है?

 (A) सौर ऊर्जा

 (B) पवन ऊर्जा 

(C) जल ऊर्जा 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer – D

नवीनीकरण ऊर्जा के स्त्रोत हैं – सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा 

103. प्लेग रोग किस जीवाणु से पैदा होता है ? 

(A) यर्सिनिया स्यूडोट्यूबरकुलोसिस 

(B) यर्सिनिया एंटरोकोलिटिका 

(C) यर्सिनिया पेस्टिस 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer –C

 प्लेग रोग का मुख्य जीवाणु यर्सिनिया पेस्टिस है ।

104. मनुष्य की आँख में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ? 

(A) अवतल लेंस 

(B) उत्तल लेंस 

(C) एक दर्पण 

(D) प्लेनर लेंस 

Answer –B

मानव नेत्र उभ्योत्तल है, जिसका अर्थ यह दोनों तरफ से उत्तल होता है। अतः उत्तल लेंस होगा। 

105. निम्नलिखित में से कौन-सी हरितगृह गैस (ग्रीन हाउस गैस) है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड 

(B) नाइट्रस ऑक्साइड 

(C) मीथेन 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer – D

हरितगृह गैस निम्नलिखित है — कार्बन-डाइ-ऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड, मीथेन, CFC, हाइड्रोफ्लोरोकार्बन, ओजोन 

106. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार– (dB) से ऊपर के शोर को ध्वनि प्रदूषण के रूप में परिभाषित किया गया है । 

(A) 65 dB 

(B) 60 dB 

(C) 50 dB 

(D) 65 dB

Answer – D

107. बल का SI मात्रक क्या है ?

 (A) किलोग्राम / सेकंड 

(B) किलोग्राम / सेकंड 2 

(C) न्यूटन – मीटर 

(D) न्यूटन 

Answer –

बल का SI मात्रक किलोग्राम मीटर / सेकंड 2 बल का SI मात्रक किलोग्राम मीटर / सेकंड =N (न्यूटन) 

108. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक अर्धचालक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है? 

(A) सिलिकॉन 

(B) सल्फर 

(C) जर्मेनियम 

(D) कार्बन 

Answer – A

सिलिकॉन एवं जर्मेनियम दोनों ही अर्द्ध चालक लेकिन सिलिकॉन अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

 109. पाँच जगत प्रणाली के अनुसार किन विशेषताओं ने कवक को एक अलग जगत में रखा है? 

(A) कोशिका भित्ति की संरचना 

(B) केन्द्रक झिल्ली 

(C) पोषण 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer –D

पाँच जगत प्रणाली के अनुसार कवक को अलग रखने का कारण कवक में कोशिका भित्ति नहीं पायीं जाती है। इसमें पोषण मृतोपजीवी पाया जाता है। 

110. पारिस्थितिकी तंत्र में, निम्नलिखित में से किसे अधिकतम ऊर्जा की आवश्यकता होती है ? 

(A) प्राथमिक उत्पादक 

(B) प्राथमिक उपभोक्ता 

(C) द्वितीयक उपभोक्ता 

(D) अपघटक

Answer – D

पारिस्थितिकी तंत्र में प्राथमिक उत्पादक को अधिकतम ऊर्जा की आवश्यकता होती है। 

सामाजिक अध्ययन 

111. ‘रामायण’ के लेखक कौन हैं? 

(A) तुलसीदास 

(B) सूरदास . 

(C) महर्षि वाल्मीकि 

(D) महर्षि वेदव्यास 

Answer – C

112. हजरत दातागंज के नाम से सामान्य जनता के बीच कौन प्रसिद्ध था? 

(A) अब्दुल हुसैन हजवेरी 

(B) कबीरदास 

(C) गुरू नानक देव 

(D) अमीर खुसरो 

Answer – A

113. भारत ब्रिटिश ताज के अधीन किस वर्ष आया? 

(A) 1600 

(B) 1858

(C) 1857 

 (D) 1757 

Answer – B

114. क्या सही है? 

राष्ट्रपति मन्त्रिपरिषद को किसी सलाह पर पुनर्विचार के लिए कह सकता है। 

(ii) राष्ट्रपति किसी मंत्री के निर्णय पर विचार करने के लिए मन्त्रिपरिषद से कह सकता है। 

(ii) राज्यपाल मन्त्रिपरिषद को किसी सलाह पर पुनर्विचार के लिए कह सकता है। 

(iv) राज्यपाल किसी मन्त्री के निर्णय पर विचार करने के लिए मन्त्रिपरिषद से कह सकता है। 

(A) (i) (iii) (iv) 

(B)(ii) (iii) (iv) 

(C) (i) (ii) (iv) 

(D) (i) (ii) 

Answer – D

(115) संघ और राज्य की व्यवस्थापिका की संयुक्त बैठक के विषय में सही क्या है? 

(i) संसद के दोनों सदनों की समवेत बैठक हो सकती है। 

(ii) संसद के दोनों सदनों की समवेत बैठक हो सकती है और किसी विषय पर चर्चा हो सकती है। 

(iii) राज्य व्यवस्थापिका के दोनों सदनों की समवेत बैठक हो सकती है। 

(iv) राज्य व्यवस्थापिका के दोनों सदनों की समवेत बैठक हो सकती है और किसी विषय पर चर्चा हो सकती है। 

(A) (i) 

(B) (i) (ii) 

(C) (i) (ii) (iii) 

(D) (i) (ii) (iii) (iv)

Answer – C

116. सबसे प्राचीन ‘वेद’ है 

(A) सामवेद 

(B) यजुर्वेद 

(C) ऋग्वेद

(D) अथर्ववेद 

Answer – C

ऋग्वेद की रचना 1500 ई.पू. से 1000 ई.पू. के मध्य की गई थी तथा अन्य वेद की रचना 1000 ई.पू. से 500 ई.पू. के मध्य की गई थी । 

117. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब प्रारंभ की गई ? 

(A) 1997 

(b) 1998 

(C) 1999 

(D) 2000 

Answer – A

118. भारत में सीनियर सीटीजन (वरिष्ठ नागरिक) की उम्र क्या है? 

(A) 60 से उपर (अधिक) 

(B) 65 से उपर (अधिक) 

(C) 70 से अधिक 

(D) 75 से अधिक 

Answer – A

119. ‘निष्क्राम्य’ क्या था? 

(A) आयात कर 

(B) गुप्तचर 

(C) निर्यात कर 

(D) गाँव का नाम 

Answer – C

120. इंडिका के लेखक कौन हैं? 

(A) चंद्रगुप्त 

(B) चाणक्य

(C) मेगस्थनीज 

(D) प्रेमचंद 

Answer – C

मौर्यकालीन प्रमुख रचना इंडिका के लेखक मेगस्थनीज है मेगस्थनीज सेल्यूकस निकेटर का यूनानी राजदूत था जो चंद्रगुप्त मौर्य के राजदरबार में  302 ई.पू. और 288 ई.पू. के मध्य आया था। 

121. पदच्युति प्रस्ताव के संदर्भ में कौन-सा सुमेलित है ?

 (i) लोक सभा का अध्यक्ष राज्य विधान सभा का अध्यक्ष 

(ii) (III) राज्य सभा का सभापति 

(iv) राज्य विधान परिषद का सभापति 

(A) (i) (ii) (iii) 

(B) (ii) (iii) (iv) 

(C) (iii) (iv) (i) 

(D) (iv) (i) (ii) 

Answer – D

उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। उपरोक्त पदों में राज्यसभा का सभापति का उपराष्ट्रपति के रूप में पद से उन्मुक्त होता है । 

122. अन्नपूर्णा योजना कब लागू की गई थी ? 

(A) 1964 

(B) 1947 

(C) 2000 

(D) 1998 

Answer –C

अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ 2000-2001 में की गई थी। 

123. वधूय क्या है? 

(A) जाति 

(B) विशेष परिधान 

(C) खाना 

(D) सिक्के 

Answer – A

124. सती-प्रथा को किस वर्ष समाप्त किया गया? 

(A) 1829 

(B) 1929 

(C) 1729 

(D) 2001 

Answer – A

4 दिसंबर 1829 को विलियम बेंटिक व राजा राममोहन राय के संयुक्त प्रयास से सती प्रथा को समाप्त किया गया । 

125. संविधान के अनुसार सही क्या है? 

(i) राज्य विधानमण्डल का प्रथम सदन राज्य विधान सभा होगा । 

(ii) राज्य विधानमण्डल का द्वितीय सदन राज्य विधान परिषद होगा । 

सही उत्तर का चयन कीजिए- 

(A) (i) सही है

(B) (ii) सही है 

(C) (i) और (ii) दोनों सही हैं 

(D) (i) और (ii) दोनों गलत हैं

Answer – C

राज्य विधानमण्डल का प्रथम सदन राज्य विधान सभा होगा । राज्य विधानमण्डल का द्वितीय सदन राज्य विधान परिषद होगा ।

 126. सिंधु सभ्यता थी 

(A) ग्रामीण सभ्यता 

(B) नगरीय सभ्यता 

(C) कृषि आधारित सभ्यता

(D) लौह युगीन सभ्यता 

Answer – B

127 स्वर्णभूमि के नाम से जाना जाता था 

(A) मलाया

(B) जावा 

 (C) सुमात्रा 

(D) चीन 

Answer – A

128. चैतन्य महाप्रभु का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) कश्मीर 

(C) पंजाब

(B) बंगाल

(D) महाराष्ट्र 

Answer – B

चैतन्य महाप्रभु का जन्म पश्चिम बंगाल के नवद्वीप ( नादिया जिला) में हुआ था जो वैष्णव धर्म भक्ति योग के परम प्रचारक तथा भक्तिकाल के प्रमुख कवि थे। ये गौड़ीय सम्प्रदाय के प्रवर्तक माने जाते हैं ये भगवान कृष्ण के आराधना के लिए भक्ति मार्ग का अनुसरण किया ,

129. गुप्त साम्राज्य के संस्थापक कौन थे? 

(A) चंद्रगुप्त 

(B) समुद्रगुप्त 

(C) विष्णुगुप्त 

(D) श्रीगुप्त गुप्त

Answer – D

साम्राज्य के संस्थापक श्रीगुप्त था तथा चंद्रगुप्त को इसका वास्तविक संस्थापक माना जाता है। 

130. 1857 के विद्रोह के नेता कौन थे? 

(A) महारानी लक्ष्मीबाई 

(B) मंगल पांडे 

(C) महात्मा गांधी 

(D) बहादुर शाह जफर 

Answer – A

कम्प्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान 

131. निम्नलिखित में कौन-सा सर्च इंजन है? 

(A) गूगल 

(B) जी-मेल 

(C) याहू मेल

 (D) लिनक्स 

Answer – A

132. रॉम मैमोरी है । 

(A) स्थायी एवं परिवर्तनशील 

(B) अस्थायी 

(C) स्थायी एवं अपरिवर्तनशील 

(D) कार्यशील 

Answer – C

133. स्कैनर एक डिवाइस है । 

(A) इनपुट 

(B) मैमोरी 

(C) आउटपुट 

(D) बाह्य मैमोरी 

Answer – A

 134. वायरस …..है

(A) स्प्रेडशीट है । 

(B) सॉफ्टवेयर 

(C) ऑपरेटिंग सिस्टम वायरस 

(D) उपरोक्त कोई नहीं 

Answer – B

135. एम एस ऑफिस एक हैं । 

(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर 

(B) वायरस 

(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर 

(D) हार्डवेयर 

Answer – C

136. एक्सेल में फार्मूला शुरू होता है से ।

 (A)

(B) – 

 (C) ? 

(D) = 

Answer – D

137. कम्प्यूटर का उपयोग इन क्षेत्रों में हैं 

(A) खेल 

(B) मौसम पूर्वानुमान 

(C) प्रस्तुतीकरण 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer – D

138. मल्टीमीडिया में शामिल है………. 

 (A) ऑडियो 

(B) वीडियो 

(C) ऑडियो एवं वीडियो

 (D) उपरोक्त कोई नहीं 

Answer – C

139. निम्नलिखित में से कौन-सी ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं? 

(A) एम एस ऑफिस 

(B) यूनिक्स 

(C) डॉस 

(D) विन्डोज 

Answer –A

140. कम्प्यूटर का अनुप्रयोग निम्न में है 

(A) परिशुद्ध खेती 

(B) कार्यस्थल 

(C) शिक्षण 

(D) उपरोक्त सभी

Answer –D

सामान्य ज्ञान 

141. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की? 

(A) हेनरी बेक्यूरल 

(B) सत्येन्द्रनाथ बोस 

(C) जोन्स जेकब बर्जेलियस 

(D) अल्बर्ट आइन्स्टाइन 

Answer – A

142. चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण कब किया गया था? 

(A) 22 अक्टूबर 2018 

(B) 22 अक्टूबर 2006 

(C) 22 अक्टूबर 2008 

(D) 22 अक्टूबर 2010 

Answer –C

143. निम्नलिखित में से दिल्ली और किस शहर के बीच ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 कहा जाता है? 

(A) जालंधर 

(B) चंडीगढ़ 

(C) लुधियाना 

(D) अमृतसर 

Answer –D

144. छत्तीसगढ़ का गांधी किसे कहते हैं?

(A) पंडित सुंदरलाल शर्मा 

(B) डॉ. खूबचंद बघेल 

(C) हनुमान सिंह 

(D) वामनराव बलीराम लाखे 

Answer –A

छ.ग. का गांधी पंडित सुंदरलाल शर्मा को कहा जाता है।

145. वायु प्रदूषण के कारण किस गैस का क्षरण होता है? 

(A) ऑक्सीजन 

(B) कार्बन डाई ऑक्साइड 

(C) ओजोन 

(D) नाइट्रोजन

Answer – C

वायु प्रदूषण के कारण ओजोन गैस का क्षरण हो रहा है। 

146. भारत के पठारी भाग में काली मिट्टी का विकास किस प्रकार की चट्टानों पर हुआ है? 

(A) कायांतरित 

(B) आग्नेय 

(C) अवसादी 

(D) उपरोक्त कोई नहीं 

Answer –B

147. छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर कहाँ है? 

(A) रायपुर 

(B) सिरपुर 

(C) सुकमा 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer –B

148. भारत द्वारा निर्मित प्रथम उपग्रह का नाम बताएं- 

(A) रोहिणी RS-1 

(B) आर्यभट्ट 

(C) चंद्रयान-1 

(D) स्पैडेक्स 

Answer –B

149. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया? 

(A) ग्राहम बेल 

(B) लार्ड लिस्टर 

(C) बेंजामिन फ्रैंकलिन 

(D) आइन्स्टाइन 

Answer –C

150. वर्तमान समय में भारत की जनसंख्या में किस ‘आयु-वर्ग’ की अधिकता है? 

(A) बच्चों की आश्रित जनसंख्या 

(B) वृद्धों की आश्रित जनसंख्या

(C) कार्यशील जनसंख्या 

(D) उपरोक्त कोई नहीं 

Answer –C

cg शिक्षक भर्ती मॉडल आंसर Key 2023 | cg shikshak bharti model answer key 2023

1 thought on “छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती मॉडल आंसर Key 2023 | CG Vyapam Teacher Bharti Question Paper 2023 With Answer Key PDF Download”

Leave a Comment