CG Vyapam Model Paper 2023 Important Questions And Answer

CG Vyapam GK 2023 | cgvyapam question paper in hindi pdf | CG Vyapam Previous Year Question Paper Answer

छत्तीसगढ़ व्यापम मॉडल पेपर 2023

CG GK Model Question Paper 2023

छत्तीसगढ़ व्यापम मॉडल पेपर 2023 in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़  व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल छत्तीसगढ़ व्यापम की बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है, इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको CG Vyapam मॉडल पेपर और CG GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | CG Vyapam Sample Paper 2023  से आप यह जान सकते है कि छत्तीसगढ़ व्यापम का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | इस पोस्ट में आपको CG Vyapam Exam Model Paper 2023 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा CG Vyapam Question Paper के बारें में जाने |

CGPSC AND VYAPM Model Question Paper

CG VYAPAM परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE

निर्देश :- मैने खास EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण CG GK प्रश्न उत्तर बनाया हु

cg current affairs 2021 CLICK HERE

ये सभी प्रश्न important है क्योकि CGPSC में पूछे गए प्रश्न है 2003 से 2023 का है | इसमें से कई प्रश्न का आंसर आपको पता नई होगा एक बार जरुर देखे | आप लोगो के काम आयगा

CG Vyapam GK

CG Vyapam Questions

कलचुरी वंश की कुलदेवी भी 

  • बिलाई माता 
  • गजलक्ष्मी 
  • चमुंडा देवी
  • बमलेश्वरीदेवी

कलचुरी राजा कहां के थे  

  • त्रिपुरी
  • रायपुर
  • दिल्ली
  • जशपुर

रतनपुर शासक रतन l देव के पुत्र का नाम था 

  • बाहरेन्द्र साय
  • पृथ्वी देव प्रथम l
  • जाजल्लदेव द्वितीय II
  • रत्नदेव तृतीय  

खुड़िया रानी किस जनजाति की प्रमुख देवी है 

  • कोरवा
  • बैगा 
  • शिकारी
  • बिंझवार

मुरिया जनजाति कौन सा नृत्य करते है 

  • डोमकच नृत्य
  • डंडा नृत्य 
  •  ककसार नृत्य
  • मांदरी नृत्य

अबूझमाड़ का क्या अर्थ होता है 

  • अज्ञात
  • अभिमानी
  • होशियार
  • राजा 

तिवर देव अनुयाई था 

  • वैष्णव धर्म का
  • जैन धर्म का
  • गोंड धर्म का
  • बोद्ध धर्म का

कांकेर से संबंधित ताम्रपत्र है – तहनका पारा ताम्रपत्र

छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम अभिलेख माना जाता है – दंतेवाड़ा अभिलेख

डॉक्टर नरेंद्र देव वर्मा छत्तीसगढ़ी को कितने भागों में विभाजित किया है 

  • 7
  • 9
  • 11
  • 13

छत्तीसगढ़ी में स्वर वर्णों की संख्या है 

  • 9
  • 10
  • 11
  • 13

छत्तीसगढ़ी में उसका वर्णों की संख्या है 

  • 2
  • 3
  • 4
  • 7

जेठऊनी किस माह में मनाते हैं 

  • कार्तिक माह में
  • अषाढ़ माह में
  • सावन माह में
  • भादो माह में

परल कोट विद्रोह के शासक थे 

  • भुपालदेव
  • भैरमदेव
  • महिपाल देव
  • झाड़ा सिरहा

प्राचीन छत्तीसगढ़ में सरभपूरी शासकों की राजधानी थी  

  • बारसूर
  • बिलासपुर
  • बस्तर
  • कोरबा

तिवर देव छत्तीसगढ़ के किस राज्य वंश से संबंधित है 

  • पांडु वंश
  • सोमवंश
  • नरेश वंश 
  • हैहयवंश

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर का निर्माण किस स्थापत्य शैली में हुआ है 

  • गोंडवाना शैली
  • पंचायन शैली
  • वेसर शैली 
  •  द्रविड़ शैली 

राजीव लोचन मंदिर का जीर्णोद्धार किसने करवाया 

  • रावण
  • शुक्राचार्यजी 
  • जगतपाल
  • भीमसेन

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध कुलेश्वर महादेव मंदिर स्थित है

  • राजीव
  • रायपुर
  • कवर्धा 
  • राजनादगाव

कपूरिया वंश की राजमुद्रा थी 

  • गजलक्ष्मी
  • शिरसावंद्य 
  • शेरछाप
  • छत्रपति शिवाजी राजमुद्रा

गांधी जी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ 

  • 20 दिसंबर 1920
  • 20 जनवरी 1920
  • 20फरवरी 1920
  • 20 मार्च 1920

राम गिरी की पहाड़ी किस जिले में स्थित है 

  • रायगढ़
  • कवर्धा 
  • सरगुजा
  • डोंगरगढ़
  • बस्तर

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध शैलाश्रय पर्यटन स्थल बेनीपाट किस जिले में स्थित है 

  • रायगढ़
  • राजनांदगांव
  • रायपुर
  • बालोद

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध असेल आश्रय स्थल खैरपुर किस जिले में स्थित है 

  • रायगढ़
  • दुर्ग
  • मुंगेली
  • जशपुर

सातवाहन कालीन गुंजी कहां है 

  • रायगढ
  • दंतेवाडा
  • सरगुजा
  • चिरमिरी 

विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला है 

  • सीता बेंगरा की गुफा
  • इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़
  • भोरमदेव
  • देवगिरी गुफा

महाभारत काल में छत्तीसगढ़ का नाम क्या था 

  • दक्षिण कोसल
  • चेदिसगढ़
  • प्रककोसाल 
  • ‘उत्तर कोशल’ 

छत्तीसगढ़ शब्द का प्रथम प्रयोग करने वाले थे 

  • लक्ष्मीनिधि 
  • जगतपाल
  • दलराम राव
  •  पंडित सुन्दर लाल शर्मा

छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे 

  • श्री नारायण राव मेक वाले  
  • श्री नत्थू जी जगपद

छत्तीसगढ़ में स्वराज्य दल के प्रमुख नेता कौन थे  

  • श्री राघवेंद्र राव
  • बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव

1930 के रुद्री गांव जंगल सत्याग्रह का कमान किसने संभाला  – बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव

मृतक स्तम्भ में स्थापित करने की परंपरा किस जनजाति की विशेषता है 

  • माड़िया
  • बैगा 
  • मुरिया 
  • बिंझवार

किस पंचवर्षीय योजना में कोरबा के तापीय विद्युत केंद्र का निर्माण हुआ था 

  • द्वितीय
  • चतुर्थ
  • पंचम
  • षष्ठम्

छत्तीसगढ़ राज्य में साइंस पार्क कहां स्थित है 

सुकमा में

सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन प्रदेश के कितने जिलों में किया जा रहा है 

  • 25
  • 28
  • 35
  • 42

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों की संख्या है 

  • 85
  • 90
  • 91 
  • 93

छत्तीसगढ़ शासन का प्रमुख प्रशासकीय केंद्र कहलाता है  – मंत्रालय

 बैगा जनजाति का मुख्य नृत्य क्या है 

  • करम नृत्य
  • गेंड़ी नृत्य 
  • हुल्की नृत्य 
  • कर्मा नृत्य 

भरथरी गीत का मुख्य वाद्य यंत्र क्या है 

  • शहनाई 
  • शंख 
  • सारंगी
  • मंजीरा 
  • सितार 

बैगा पर ट्राईबल इकोनामी नामक पुस्तक की रचना किसने की है 

  • बलदेव प्रसाद मिश्रा
  • उत्तर बलदेव प्रसाद मिश्रा
  • उत्तर बलदेव प्रसाद मिश्रा
  • दया शंकर नाग

हुलकी नृत्य कौन करते हैं

  • कोरवा
  • मुरिया
  • बैगा 
  • शिकारी 

धनकुल गीत कहां जाते हैं 

  • कवर्धा जिला में 
  • रायपुर जिला में 
  • बस्तर जिला में 
  • बिलासपुर जिला में 

पंडवानी गायन किस ग्रंथ पर आधारित है 

  • रामायण 
  • महाभारत
  • भागवत गीता
  • हनुमान की कथा

प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम का निर्माण कहां किया जा रहा है 

  • बिलासपुर
  • भिलाई
  • रायपुर में
  • राजनांदगांव में 

चटाई निर्माण कराने का कार्य कौन सी जनजाति का कार्य है 

  • शिकारी
  • बैगा 
  • कोरवा
  • आदिवासी

शिकारी जनजाति का परंपरागत कार्य है 

  • चटाई और झाड़ू निर्माण
  • शिकार करना
  • खेती करना 
  • भूमि खोदना

रथ यात्रा कब मनाते हैं  – 

  • अषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीय
  • वैशाख पक्ष 
  • आषाढ़ पक्ष 
  • फाल्गुनपक्ष 

बोलिए में से कौन सी बोली छत्तीसगढ़ में नहीं बोली जाती है 

  • कलंगा 
  • बैगानी 
  • अंगिका 
  • भूलिया

गोदना गोदने वाली अनुसूचित जनजाति कौन सी है

  • ओझा
  • बैगा
  • गोंड
  • शिकारी

छत्तीसगढ़ में देश के खाली स्थान हीरे का भंडार हैं 

  • 4.07%
  • 5.08%
  • 6.10%
  • 6.30%

झिपन करही में किस खनिज का उत्पादन होता है 

  • चूना पत्थर
  • कोयला 
  • लोहा 
  • स्टील

राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष है 

  • भूपेश बघेल
  • अकबर
  • T.S. सिहदेव
  • ताम्रध्वज साहू 

छत्तीसगढ़ राज्य में तांबा कहां पाया जाता है

  • बीजापुर में
  • बालोद में 
  • बस्तर में 
  • बिलासपुर में 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस विषय पर डाक टिकट जारी किया गया है 

  • आदिवासी नृत्य महोत्सव 

छत्तीसगढ़ में किस वृक्ष को आदिवासियों का हरा सोना काहा जाता है 

  • बास को
  • तेंदू पता को 
  • धान को 
  • चना को 

Ans: बांस काफी तेजी से बढ़ते है, इसलिए इसको ‘हरा सोना’ भी कहा जाता है। यदि option में बांस n हो तो तेंदुपता को टिक लगाये

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कितने कृषक क्लब कार्यरत हैं 

  • 582
  • 590
  • 600
  • 710

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध स्थल सिरपुर किस नदी के किनारे बसा है 

  • इंद्रावती
  • महानदी
  • नर्मदा नदी
  • शिवनाथ नदी 

1. यति यतन लाल महासमुन्द के किस आश्रम से जुड़े थे?

(1) सेवाग्राम 

(2) रामकृष्ण

(3) विवेक वर्धन 

(4) जैतू साहू मठ

Ans (4)

2. महात्मा मांधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन कब हुआ था?

(1) 2 अक्टूबर 1905 

(2) 20 दिसम्बर 1920

(3) 1 जुलाई, 1937 

(4) 9 सितम्बर, 1942

Ans: (2)

3. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कोन थी?

(1) गंगा पोटाई 

(2) करुणा शुक्ला

(3) मिनीमाता 

(4) रश्मि देवी

Ans: (3)

4. भोरमदेव मंदिर का निर्माण किस शताब्दी में होना

माना जाता है?

(1) 14वीं 

(2) 11वीं 

(3) 2दूसरी 

(4) 5वीं

Ans: (2)

5. बस्तर में डण्डारी नृत्य किस त्योहार पर आयोजित होता है?

(1) गोंचा 

(2) होली

(3) नवाखानी 

(4) दीवाली

Ans:(2)

6. मामा-भाँजा का मंदिर कहाँ है?

(1) बारसूर 

(2) ताला 

(3) आरंग 

(4) रतनपुर

Ans: (1)

7. रक्सगण्डा जलप्रपात किस नदी पर है?

(1) हंसदो 

(2) खारून

(3) रेंड 

(4) इन्द्रावती

Ans: (3)

8. छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र है?

(1) 9 

(2) 11 

(3) 13 

(4) 18

Ans: (2)

9. इस श्रेणी के लागत में अगला अंक कौन सा होगा?

4, 196, 16, 144, 36, 100, 64…..

(1) 256 

(2) 48 

(3) 64 

(4) 125

10. छत्तीसगढ़ में सबसे ऊँचा जलाशय कौन-सा है?

(1) रविशंकर जलाशय 

(2) कोडार जलाशय

(3) मिनीमाता जलाशय 

(4) सोंढूर जलाशय

Ans: (3)

11. 1924 ई. में पं. रविशंकर शुक्ल ने कौन-सी पत्रिका निकाली?

(a) उत्थान

(b) कान्यकुब्ज

(c) उत्कर्ष

(d) आलोक

12. कौवा लेगे कान’ किसकी कृति है?

(a) महेत्तरराम साहू 

(b) कपिलनाथ कश्यप

(c) अशोक बाजपेयी

(d) ये सभी

13. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म स्थान है

(a) रायपुर

(b) खैरागढ़

(c) राजनांद गाँव

(d) महासमुन्द

14. ‘नागलीला’ की रचना की गई है

(a) 1993 ई. में

(b) 1994 ई. में

(c) 1995 ई. में

(d) 1996 ई. में

15. येरुंग पेंग का अर्थ है

(a) सात देवताओं को पूजने वाला 

(b) छ: देवताओं को

(c) पाँच देवताओं को पूजने वाला 

(d) ये सभी

16. पेडुल को बस्तर में कहा जाता

(a) विवाह

(b) जन्म

(C) धर्म  

(d) ये

17. निम्न में से विवाह पद्धति है कि

(a) दूध लौटावा

(b) गन्धर्व विवाह

(C) हठ

(d) ये सभी

18. ‘लमसेना जाना’ किस विवाह को कहा जाता है?

(a) क्रय विवाह

(B) विनिमय विवाह

(C) क्रय विवाह

(D) गन्धर्व विवाह

19. ‘गुरावंट’ किस विवाह को कहा जाता है?

(a) अपहरण विवाह

(b) विधवा विवाह

(c) हठ विवाह

(d) विनिमय विवाह

20. हठ विवाह को बैगा जनजाति में कहा जाता है

(a) ढूकू विवाह

(b) ‘छठ विवाह

(c) पोटा विवाह

(c) बैतुल विवाह

21. ‘पोटा विवाह’ कहा जाता है

(a) गन्धर्व विवाह

(b) अपहरण विवाह

(c) विधवा विवाह

(d) हठ विवाह

22. ‘पायसोतुर’ को कहा जाता है

(a) विनिमय विवाह

(b) अपहरण विवाह

(c) दूध लौटावा

(d) गन्धर्व विवाह

23. टेबू शब्द का अर्थ होता है,

(a) मत करो

(b) नियम का पालन

(c) धार्मिक आस्था

(d) आज्ञा मानना

24. मड़ई किसकी उपजाति है

(c) धार्मिक आस्था

(a) गैगा

(c) कोल

(b) गोंड

25. छत्तीसगढ़ राज्य में विकास खण्ड है

(a) 126

(b) 6

(c) 6

(d) 156

26. छत्तीसगढ़ राज्य में….. तहसीलें हैं

(a) 154 

(b) 150

(c) 174

(d) 177

27. छत्तीसगढ़ राज्य का पुलिस मुख्यालय कहाँ स्थापित है?

(a) जगदलपुर में

(b) रायपुर में

(c) बिलासपुर में

(d) दुर्ग में

28. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नामकरण एक महान महिला के नाम पर किया गया है, वह महिला है

(a) श्रीमती इन्दिरा गाँधी

(b) राष्ट्रमाता कस्तूरबा गाँधी

(c) मिनीमाता

(d) सरोजिनी नायडू

29. राज्य की विधानसभा में सामान्य वर्ग के सदस्यों की संख्या है

(b) 50

(b) 52 

(c) 53 

(d) 51

30. पूर्णत: आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र वाले जिले हैं

(a) जशपुर

(b) बस्तर 

(c) दन्तेवाड़ा

31. छत्तीसगढ़ की भूगर्भीय संरचना में निम्नलिखित में से किन दो शैल समूहों का विस्तार सबसे अधिक है?

(1) आर्कियन और कडप्पा

(2) धारवाड़ और दकन

(3) ऊपरी और निचली गोंडवाना

(4) ग्रेनाइट और लेटेराइट

Ans: (1)

32. वर्तमान में भारतीय महिला हॉकी टीम में छत्तीसगढ़ राज्य की कौन-सी खिलाड़ी सम्मिलित है?

(1) नीता डुमरे 

(2) सबा अंजुम

(3) सबा खान 

(4) रोहिणी नायक

33. निमलिखित में कौनसी एक प्रकार की जलवायु का छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?

(1) आर्द्र-दक्षिण-पूर्व 

(2) उपार्ट्स संक्रमणीय

(3) उपार्द्र तटीय 

(4) उपार्दू महाद्वीपीय

Ans: (1)

34. छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी अधिकांश मानसूनी वर्षा प्राप्त करता है

(1) बंगाल की खाड़ी शाखा से 

(2) अरब सागरीय शाखा से

(3) हिन्द महासागर की शाखा 

(4) लौटते हुए मानसून से

Ans: (2)

35. छत्तीसगढ़ की हसदो घाटी विख्यात है

(1) लौह-अयस्क खदानों के लिए

(2) कोयला खदानों के लिए

(3) बॉक्साइड खदानों के लिए

(4) डोलोमाइट खदानों के लिए

Ans: (2)

36. वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में जनपदों की संख्या

(1) 20

(2) 27

(3) 25 

(4) 18

Ans: (2)

37. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा मुख्यत: निम्नांकित से होती है

(1) लौटते हुए मानसून से 

(2) द. प. मानसून में

(3) द पू. मानसून से 

(4) पश्चिम गौ से

Ans: (1)

38. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित जनपदों में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है?

(1) दन्तेवाड़ा 

(2) कावरचा

(3) रायपुर 

(4) दुर्ग

Ans.(2)

39. निम्नलिखित में से कौनसा एक छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के ह्रास का कारण नहीं है?

(1) सड़कों का विस्तार 

(2) नगरीयकरण

(3) औद्योगीकरण 

(4) सिंचाई की सुविधा

Ans: (4)

40. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जनपद कौनसा है?

(1) कोरबा 

(2) बस्तर

(3) दन्तेवाड़ा 

(4) रायपुर

Ans:(2)

41. 1924 ई. में पं. रविशंकर शुक्ल ने कौन-सी पत्रिका निकाली?

(a) उत्थान

(b) कान्यकुब्ज

(c) उत्कर्ष

(d) आलोक

32 कौवा लेगे कान’ किसकी कृति है?

(a) महेत्तरराम साहू 

(b) कपिलनाथ कश्यप

(c) अशोक बाजपेयी

(d) ये सभी

33. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म स्थान है

(a) रायपुर

(b) खैरागढ़

(c) राजनांद गाँव

(d) महासमुन्द

34. ‘नागलीला’ की रचना की गई है

(a) 1993 ई. में

(b) 1994 ई. में

(c) 1995 ई. में

(d) 1996 ई. में

35. येरुंग पेंग का अर्थ है

(a) सात देवताओं को पूजने वाला 

(b) छ: देवताओं को

(c) पाँच देवताओं को पूजने वाला 

(d) ये सभी

36. पेडुल को बस्तर में कहा जाता

(a) विवाह

(b) जन्म

(C) धर्म  

(d) ये

37. निम्न में से विवाह पद्धति है कि

(a) दूध लौटावा

(b) गन्धर्व विवाह

(C) हठ

(d) ये सभी

38. ‘लमसेना जाना’ किस विवाह को कहा जाता है?

(a) क्रय विवाह

(B) विनिमय विवाह

(C) क्रय विवाह

(D) गन्धर्व विवाह

39. ‘गुरावंट’ किस विवाह को कहा जाता है?

(a) अपहरण विवाह

(b) विधवा विवाह

(c) हठ विवाह

(d) विनिमय विवाह

40. हठ विवाह को बैगा जनजाति में कहा जाता है

(a) ढूकू विवाह

(b) ‘छठ विवाह

(c) पोटा विवाह

(c) बैतुल विवाह

41. ‘पोटा विवाह’ कहा जाता है

(a) गन्धर्व विवाह

(b) अपहरण विवाह

(c) विधवा विवाह

(d) हठ विवाह

42. ‘पायसोतुर’ को कहा जाता है

(a) विनिमय विवाह

(b) अपहरण विवाह

(c) दूध लौटावा

(d) गन्धर्व विवाह

43. टेबू शब्द का अर्थ होता है,

(a) मत करो

(b) नियम का पालन

(c) धार्मिक आस्था

(d) आज्ञा मानना

44. मड़ई किसकी उपजाति है

(c) धार्मिक आस्था

(a) गैगा

(c) कोल

(b) गोंड

45. छत्तीसगढ़ राज्य में विकास खण्ड है

(a) 126

(b) 6

(c) 6

(d) 156

46. छत्तीसगढ़ राज्य में तहसीलें हैं की

(a) 154 

(b) 150

(c) 174

(d) 177

47. छत्तीसगढ़ राज्य का पुलिस मुख्यालय कहाँ स्थापित है?

(a) जगदलपुर में

(b) रायपुर में

(c) बिलासपुर में

(d) दुर्ग में

48. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नामकरण एक महान महिला के नाम पर किया गया है, वह महिला है

(a) श्रीमती इन्दिरा गाँधी

(b) राष्ट्रमाता कस्तूरबा गाँधी

(c) मिनीमाता

(d) सरोजिनी नायडू

49. राज्य की विधानसभा में सामान्य वर्ग के सदस्यों की संख्या है

(b) 50

(b) 52 

(c) 53 

(d) 51

50. पूर्णत: आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र वाले जिले हैं

(a) जशपुर

(b) बस्तर 

(c) दन्तेवाड़ा

51. नन्दादेवी जीवमण्डल किस राज्य में स्थित है?

(1) छत्तीसगढ़ 

(2) असम

(3) हिमाचल 

(4) उत्तराखण्ड

Ans: (4)

52. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौनसी है?

(1) इन्द्रवती 

(2) नर्मदा

(3) महानदी 

(4) मंड

Ans: (3)

53. निमलिखित में से कौनसा राज्य छत्तीसगढ़ के उत्तर में है?

(1) महाराष्ट्र 

(2) मध्य प्रदेश

(3) उत्तर प्रदेश 

(4) ओडिशा

Ans: (3)

54. सरगुजा जनपद छत्तीसगढ़ राज्य के… में स्थित है।

(1) उत्तर 

(2) पूर्व 

(3) पश्चिम 

(4) दक्षिण

Ans:(1)

55. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ……..भारतीय राज्यों के साथ लगी हुई हैं

(1) 7 

(2) 5 

(6) 6 

(4) 4

Ans: (2)

56. छत्तीसगढ़ राज्य की अधिकतम उत्तर से दक्षिण लम्बाई…….किमी के मध्य है

(1) 500-600 किमी 

(2) 600-700 किमी

(3) 400-500 किमी 

(4) 700-800 किमी

Ans:(2)

57. सामान्यत: छत्तीसगढ़ राज्य का ढाल……दिशा की ओर है।

(1) पश्चिम 

(2) दक्षिण

(3) उत्तर 

(4) पूर्व

Ans: (4)

58. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र…….अन्तर्गत है।

(1) पहाड़ों के

(2) मैदानों और नदियों के बेसिन

(3) पठारों के

(4) पाटों के

Ans: (2)

59. छत्तीसगढ़ राज्य के निम्नलिखित जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है?

(1) राजनन्द गाँव 

(2) कावरचा

(3) रायगढ़ 

(4) बिलासपुर

Ans: (3)

60. निमलिखित में से कौनसा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?

(1) राजनन्दगाँव 

(2) रायपुर

(3) बस्तर 

(4) कोरबा

Ans: (1)

44. निम्नलिखित में से कौन उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का प्रमुख उद्योग नहीं है?

(1) लोहा इस्पात 

(2) सीमेन्ट

(3) रसायन 

(4) अल्युमिनियम

Ans: (3)

45. छत्तीसगढ़ राज्य की औसत वार्षिक वर्षा है

(1) 1400-1425 मिमी. 

(2) 1390-1400 मिमी.

(3) 1425-1450 मिमी. 

(4) 1300-1325 मिमी.

Ans: (2)

46. छत्तीसगढ़ की डाली-राजहरा खदानें प्रसिद्ध है

(1) स्वर्ण उत्पादन के लिए

(2) मैगनीज उत्पादन के लिए

(3) लौह-अयस्क उत्पादन के लिए

(4) बॉक्साइट उत्पादन के लिए

Ans: (3)

47. निम्नांकित में छत्तीसगढ़ में कौन एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(1) रायपुर – राज्य की राजधानी

(2) भरतपुर – चावल मिलों का केन्द्र

(3) दुर्ग-भिलाईनगर – औद्योगिक नगर

(4) खैरागढ़ – स्वर्ण शहर

Ans: (4)

48. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक क्षेत्रों का विस्तार है

(1) दक्कन ट्रेप का 

(2) कड़प्या ट्रेप का

(3) धारवाड़ क्षेत्रों का 

(4) अवर्गीकृत खेदार चट्टानों का

Ans: (4)

49. निम्नांकित में कौनसा एक कथन छत्तीसगढ़ राज्य के सम्बन्ध में सही नहीं है?

(1) यह राज्य मुख्यत: एक कृषि क्षेत्र है

(2) इसकी 75% से अधिक जनसंख्या ग्रामों में निवासित है

(3) यहाँ की कृषि वर्षा पर आधारित है

(4) राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषता बागाती कृषि है

Ans: (4)

50. छत्तीसगढ़ का मुख्य कोयला उत्पादक क्षेत्र

(1) कोरबा 

(2) मान्ड-रायगढ़

(3) सोनहट 

(4) लखनपुर

Ans: (1)

59. छत्तीसगढ़ सरकार तकनीकी विद्यार्थियों को लैपटॉप और टेबलेट वितरण का शुभारम्भ कहाँ से किया?

(1) भिलाई 

(2) बिलासपुर

(3) राजनांदगांव 

(4) रायपुर

(e) ककिर

Ans: (3)

60. छत्तीसगढ-उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे

(1) अनंग कुमार पटनायक 

(2) डब्ल्यू. ए. शिशाक

(3) एच. एल. दतू 

(4) जगदीश भल्ला

(e) राजीव गुप्ता

Ans: (2)

61. छत्तीसगढ़ सरकार की व्याज अनुदान योजना के सम्बन्ध में निमलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?

(1) कृषकों के कर्ज के व्याज पर अनुदान

(2) लघु एवं मध्यम उद्योगों को बैंकों से लिए गए सावधि ऋण पर व्याज अनुदान

(3) गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों को नकद सब्सिडी

(4) बड़े उद्योगों को व्याज पर अनुदान

(e) कृषकों को कृषि विकास के लिए व्याज मुक्त ऋण

Ans: (2)

62. छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रियों के वेतन भत्तों के सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिए कौन अधिकृत है?

(1) मुख्यमंत्री 

(2) मंत्रिमण्डल

(3) राज्यपाल 

(4) विधानसभा

(e) भारत का राष्ट्रपति

Ans:(4)

63. विभाग जो छत्तीसगढ़ राज्य किसी भी मंत्री के अधीन नहीं है?

(1) स्कूल शिक्षा 

(2) गृह

(3) सिंचाई 

(4) लोक निर्माण

(e) उच्च शिक्षा

Ans: (3)

64. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ राज्य में कौन सा पद (ऑफीशियल पोजीशन) किसी भी व्यक्ति द्वारा वर्तमान में पारित नहीं है?

(1) संसदीय सचिव 

(2) विशेष सचिव

(3) संयुक्त सचिव 

(4) उप-मंत्री

Ans: (4)

65. निम्नलिखित कथन पढ़िए1. बस्तर की जनजाति में भतरा नाट’ प्रचलित है।

2. भतरा नाट की कथावस्तु पौराणिक घटनाएं हैं।

3. भतरा नाट में सभी कलाकार पुरुष होते हैं। सही उत्तर चुनिए

(1) 1, 2 एवं 3 सही हैं (2) 1 एवं 2 सही है

(3) 1 एवं 3 सही हैं (4) केवल 1 सही है

(e) केवल 3 सही है

Ans: (1)

66. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (जनजाति एवं युवागृह) सुमेलित है?

(1) गोंड – घोटुल

(2) मुरिया – बेलोआ

(3) उरांव – धुमकुरिया

(4) कमार – लहुरा

(e) कांवर – छरहट

Ans: (3) 

67. बस्तर की परम्परागत शिल्पकला के प्रसिद्ध शिल्पकार कौन है?

(1) नर्मदा सोनसाय 

(2) बेलगूर मंडावी

(3) आनंद सिंह श्याम 

(4) जयदेव बघेल

(e) गोविंदराम झारा

Ans: (4)

68. अबूझमाड़िया आदिवासियों का प्रमुख पर्व है

(1) गोंचा 

(2) घेरसा

(3) कक्सार 

(4) करमा

(e) दियारी

Ans: (3)

69. बिलासपुर में भारत छोड़ो आन्दोलन के नेता थे.

1. ठाकुर छेदीलाल 

2. जयनारायण पाण्डे

3. जदुनंदन प्रसाद श्रीवास्तव 

4. राजकिशोर वर्मा 

सही उत्तर चुनिए

(1) 1,2 एवं 3 

(2) 2.3 एवं 4

(3)1,3एवं 4

(4) 1,2 एवं 4

80. कबीरधाम जिले में किस खनिज के उत्पादन होता है ?

(1) बाक्साइट 

(2) हीरा

(3) अभ्रक 

(4) लोह अयस्क

Ans: (4)

81. वर्ष 2010-11 में छत्तीसगढ़ राज्य के निम्नलिखित उड़द, सरसों, कुल्थी, रामतिल

(2) सरसों, रामतिल, उड़द कुल्धी

(3) उड़द कुल्थी, सरसों, रामतिल

(4) सरसों, उड़द, रामतिल, कुल्थी

(e) उड़द, सरसों, रामतिल, कुल्थी

Ans: (1)

82. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र कम वर्षा प्राप्त करता है?

(1) मैकल रेंज 

(2) पाट क्षेत्र

(3) बस्तर पठार 

(4) रायगढ़ पठार

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (1)

83. हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक छत्तीगढ़ के कौन से कवि थे?

(1) गजानन माधव मुक्तिबोध 

(2) मुकुटधर पाण्डेय

(3) श्रीकांत वर्मा 

(4) लोचन प्रसाद पाण्डेय

(e) बंशीधर पाण्डेय

Ans: (2)

84. विनोद कुमार शुक्ल ने निम्नलिखित उपन्यास लिखे

1. नौकर की कमीज 

2. काला जल

3. दीवार में एक खिडकी 

4. खिलेगा तो देखेंगे 

सही उत्तर चुनिये

(1) 1, 2 एवं 3

(2)2,3 एवं 4

(3) 1, 2 एवं 4 

(4) 1, 3, एवं 4

Ans: (4) 

85. छत्तीसगढ़ में किस स्थान में संगीत विश्वविद्यालय स्थापित है?

(1) खैरागढ़

(2) रायगढ़ 

(3) डोंगरगढ़

(4) सारंगढ़ 

(e) जगदलपुर

Ans: (1)

86. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सितारवादक हैं

(1) अरुणकुमार सेन, अनिता सेन

(2) शेखर सेन, कल्याण सेन

(3) विमलेंदु मुखर्जी, बुधादित्य मुखर्जी

Ans: (3)

87.छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन सा विभाग का

जिला स्तर का कोई अधिकारी नहीं है?

(1) महिला एवं बाल विकास 

(2) संस्कृति

(3) लोकनिर्माण 

(4) स्कूल शिक्षा

(e) गृह

Ans: (2)

88. निम्नलिखित में से कौन सा जिला, वर्ष 2012 में गठित जिलों में से नहीं है?

(1) धमतरी (2) बेमेतरा

(3) बलौदाबाजार भाटापारा 

(4) गरियाबंद

(e) मुंगेली

Ans: (1)

89. छत्तीसगढ़ के विकास खण्ड पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष का नाम है

(1) डा. रमन सिंह 

(2) श्री हेमचंद यादव

(3) डा. कृष्णमूर्ति बाँधी 

(4) श्री सुयोग्य कुमार मिश्र

(e) श्री बद्रीधर दीवान

Ans: (4)

90. छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जन जातियों की सूची निम्नलिखित में से किसमें है?

(1) भारत का संविधान

(2) मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनयम, 2000

(3) (छत्तीसगढ़) मूलभूत नियम

(4) मध्य प्रदेश लोकसेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994

(e) छत्तीसगढ़ लोकसेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994

Ans: (2)

91. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त किस सेवा से सेवानिवृत व्यक्ति है?

(1) भारतीय वन सेवा 

(2) भारतीय प्रशासनिक सेवा

(3) भारतीय पुलिस सेवा 

(4) भारतीय विदेश सेवा

(e) मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा

Ans: (2)

92. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान छत्तीसगढ़ में विकास खण्ड मुख्यालय नहीं है।

(1) रायपुर 

(2) खरसिया

(3) कसडोल 

(4) अकलतरा

(e) पिथौरा

Ans: (1)

93. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बोरई औद्योगिक क्षेत्र है?

Ans: durg

94. कृषि संगणना (Agricultural Census) 2010-11 के अनुसार छत्तीसगढ़ में लघु एवं सीमांत कृषकों का प्रतिशत क्या है?

(1) 73 प्रतिशत 

(2) 74 प्रतिशत

(3) 76 प्रतिशत 

(4) 78 प्रतिशत

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (3)

95. त्वरित अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2014-15 में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर क्या है?

(1) 4.88 प्रतिशत 

(2) 1.65 प्रतिशत

(3) 1.01 प्रतिशत 

(4) 2.40 प्रतिशत

Ans: (2)

86. छत्तीसगढ़ राज्य के किस स्थान पर किसान शापिंग माल स्थापित किया गया है?

(1) राजनांदगाँव मंडी 

(2) अम्बिकापुर मंडी

(3) बिलासपुर मंडी 

(4) जगदलपुर मण्डी

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (1)

97. छत्तीसगढ़ में किस पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन’ प्रारम्भ किया गया था?

(1) 12वीं पंचवर्षीय योजना 

(2) 10 वीं पंचवर्षीय योजना

(3) 11वीं पंचवर्षीय योजना 

(4) 9वीं पंचवर्षीय योजना

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (1)

98. रायगढ़ जिले का सिंघनपुर किस लिए प्रसिद्ध है?

(1) मूर्तिकला 

(2) काष्ठ शिल्प

(3) कोसा शिल्प 

(4) शैल चित्र

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (4)

99. जलप्रपात (Waterfall) और उनकी स्थिति के क्षेत्रों के निम्नांकित युग्मों में से कौन सी जोड़ी सही नहीं है?

(1) अमृतधारा जलप्रपात-कोरिया

(2) सतधारा जलप्रपात – मुंगेली

(3) रानीदरहा जलप्रताप-सुकमा

(4) चित्रकूट जलप्रपात- बस्तर

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans.(2)

100. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित समूहों में से किस समूह के जिलों की सीमा दूसरे राज्यों को स्पर्श नहीं करती?

(1) सरगुजा, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कोरबा

(2) दुर्ग, रायपुर, धमतरी, दन्तेवाड़ा

(3) कोरबा, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा

(4) धमतरी, दुर्ग, रायपुर जांजगीर चांपा

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans (3)

101. छत्तीसगढ़ी मुहावरा करिया अचार भईस बराबर का क्या अर्थ है? 

(1) भईस (भैस) (22 मार (मच्छक)

(3) अप्पड़ (अनपढ़) 

(4) गदहा (गया)

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans (3)

102. छत्तीसगढ़ में कबीर गायन (Kabir Cayan) के प्रसिद्ध कलाकार कौन है?

(1) श्रीमती तीजन बाई 

(2) भारती बन्धु

(3) देवदास बंजारे 

(4) श्रीमती ममता चन्द्राकर

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (2)

103. पंडवानी’ गायन किस ग्रंथ पर आधारित है?

(1) श्रीमद्भागवत 

(2) रामायण

(3) महाभारत 

(4) शिवपुराण

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (3)

104. ‘महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली कहाँ है?

(1) शिवरीनारायण 

(2) बिलासपुर

(3) रतनपुर 

(4) चम्पारण्य

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (4)

105. किस नृत्य के विकास के लिए राजा चक्रधर सिंह प्रसिद्ध है?

(1) कत्थक नृत्य 

(2) कत्थकली नृत्य

Ans: (1)

106. निमांकित में छत्तीसगढ़ी प्रणय गीत कौन सी है?

(1) सोहर 

(2) ददरिया

(3) फाग 

(4) भोजली

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (2)

107. छत्तीगढ़ी उपन्यास “दियना के अंजोर” के लेखक कौन है?

(1) लखन लाल गुप्त 

(2) शिवशंकर शुक्ल

(3) बंशीधर पाण्डेय 

(4) केयूर भूषण

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (2)

108. मुरिया जनजाति में “पूस कोलांग (पूस कलंगा)” नृत्य कौन करते है?

(1) पुरुष 

(2) बच्चे

Ans: (1)

109. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (छ.ग. में मराठा शासनकाल का कर एवं उसका अर्थ) सुमेलित नहीं है?

(1) टकौली-जमींदारों से लिया जानेवाला वार्षिक नजराना

(2) सायर – वस्तुओं की बिक्री पर लिया जानेवाला कर

(3) पंडरी – गैर-कृषकों से लिया जानेवाला कर

(4) सेवाई – अर्थदण्ड या जुमनि की राशि

(e) तराई – सिंचाई पर लिया जानेवाला कर

Ans: (e)

110. मेघनाद पर्व से संबंधित छ.ग. की कौनसी जनजाति हैं

(1) बैगा 

(2) गोंड़

(3) अबुसमारिया 

(4) दोरला

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (2)

111. छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के संस्थापक हैं

(1) चरणदास 

(2) कबीरदास

(3) चूड़ामणि साहब 

(4) धर्मदास

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (3)

112. कहाँ का मड़ई सर्वाधिक प्रसिद्ध है?

(1) दंतेवाड़ा 

(2) नारायणपुर

(3) डोंगरगढ़ 

(4) सक्ती

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (2)

113. छत्तीसगढ़ की सबसे साक्षर जनजाति कौन सी है?

(1) बिंझवार 

(2) उरांव

(3) कंवर 

(4) भतरा

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (2)

114. छत्तीसगढ़ राज्य ने सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2012-13 से 2015-16 के 04 वर्षों की अवधि में औसतन वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर प्राप्त की है

(1) 8 प्रतिशत 

(2) 6.8 प्रतिशत

(3) 6.35 प्रतिशत 

(4) 7.1 प्रतिशत

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (3)

115. नागपुर के भोंसला राज्य पर ब्रिटिश संरक्षण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नियुक्त प्रथम सुपरिटेंडेंट निम्नलिखित में से कौन था?

(1) कैप्टन एडमंड (2) मेजर पी. वान्स एम्यू

(3) कैप्टन हंटर (4) मेजर सैंडिस

(e) विल्किन्सन

Ans: (1)

116. छत्तीसगढ़ में पश्री’ पुरस्कार से किसे सम्मानित नहीं किया गया है?

(1) श्रीमती तीजन बाई 

(2) श्रीमती फूलबासन यादव

(3) डॉ. खूबचन्द बघेल 

(4) डॉ. महादेव पांडेय

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans: (3)

117. सोयाबीन की फसल लिए कौन-सी मिट्टी उपयोगी है?

(a) लाल

(b) पीली

(c) भुरभुरी

(d) कन्हार

118. मूंगफली फसल है

(a) जायद

(b) खरीफ

(c) रबी 

(d) ये सभी

119. सघन कपास विकास राज्य में चलाया जा रहा है

(a) बस्तर

(b) दन्तेवाड़ा

(c) कांकेर

(d) ये सभी

120. गन्ने की खेती कितने हैक्टेयर क्षेत्र में की जाती है?

(a) 1000

(b) 1500

(c) 3000

(d) 2000

121. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब प्रारम्भ की गई है

(a) 1980 ई. में

(b) 1982 ई. में

(c) 1985 ई. में

(d) 1987 ई. में

122. राज्य में सहकारी समितियों की संख्या है

(a) 1500

(b) 1606

(c)1706

(d) 1506

123. विक्रमादित्य को किस वंश का राजा माना जाता है?

(a) पाण्डव वंश

(b) सोम वंश

(C) बाण वंश

(d) बाल वंश

124. निम्न पर विचार कर सही कथन का चुनाव कीजिए

1. कलचुरि राजवंश का संस्थापक कृष्णराज था।

2. त्रिपुरी में स्थायी रूप से राजधानी स्थापित करने का श्रेय कोकल्लप्रथम को है।

3. कोकल्ल प्रथम का विजयों का उल्लेख बिलहरी लेख में मिलता है।

(a) केवल 1

(c) केवल 3

(b) केवल 2

(d) ये सभी

125. रतनदेव का शासन काल है

(a) 1040-45 ई.

(b) 1045-65 ई.

(c) 1065-70 ई.

(d) 1070-75 ई.

126. जाजल्लदेव प्रथम के बाद उत्तराधिकारी बना है

(a) पृथ्वीदेव द्वितीय

(b) पृथ्वीदेव प्रथम

(c) रतनदेव प्रथम

(d) रतनदेव द्वितीय

127. किसने अपने सिक्कों पर ‘गजशार्दूल’ अंकित कराया?

(a) कमलराज

(b) जाजल्लदेव प्रथम

(c) रतनदेव द्वितीय

(d) जाजल्लदेव द्वितीय

128. लखनेश्वर मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया गया

(a) रतनदेव तृतीय

(b) प्रतापमल्ल

(c) बाहरसाय

(d) कल्याण साय

129. वाहरेन्द्र का शासन काल है

(a) 1544-1581 .

(b) 80-1525 ई.

(c) 1198-1222 ई.

(d) 1178-1198 ई.

130. राजा गोपालदेव द्वारा 1089 में किस मन्दिर का निर्माण किया गया है

(a) राजीव लोचन

(b) भोरमदेव

(c) दन्तेश्वरी मन्दिर

(d) ये सभी

131. मड़वा महल किसे कहा जाता है?

(a) दूल्हादेव

(b) बूढ़ादेव

(c) (a) और (b) दोनों

(d) (a) और (b) दोनों नहीं

132. पंचकुल के सदस्य होते हैं

(a) पुरप्रधान

(b) महत्तर

(C) ग्राम कुट

(d) ये सभी

133. छत्तीसगढ़ के मैदान की औसत वार्षिक वर्षा है

(a) 2400 मिमी

(b) 1300 मिमी

(c) 1500 मिमी

(d) 1200 मिमी

134, दुर्ग-रायपुर का मैदान किसका भाग है?

(A) बिलासपुर मैदान

(b) हसदो-रामपुर मैदान

(c) छत्तीसगढ़ का मैदान

(d) बस्तर का मैदान

135. बिलासपुर-रायगढ़ के मैदान की ऊँचाई है

(a) 280 मी.

(b) 290 मी

(c) 300 मी

(d) 305

136. ट्रॉन्स शिवनाथ का मैदान विस्तृत है

(a) 4400 वर्ग किमी

(b) 4450 वर्ग किमी

(c) 4490 वर्ग किमी

(d) 4500 वर्ग किमी

137. छत्तीसगढ़ के दक्षिण में निम्न में से कौन-सा मैदान स्थित

(a) सरगुजा का मैदान 

(b) कोरबा का मैदान

(c) कोटरी का मैदान

(d) बस्तर का मैदान

138. लातनाला किस मैदान की मुख्य नदी है?

(a) छत्तीसगढ़ का मैदान 

(b) बस्तर का मैदान

(c) सांरगगढ़ का मैदान 

(d) कोरबा का मैदान

139. सिंगरौली बेसिन कहा जाता है

(a) रिहन्द मैदान

(b) रायगढ़ मैदान

(c) सरगुजा मैदान

(d) कोटरी मैदान

139. मैकाल श्रेणी की चोटी है

(a) धारीडोंगरा 

(b) बदरगढ़

(c) देवगढ़ 

(d) ये सभी

140. राजिन कवि सभा का निर्माण हुआ है

(a) 1896 ई. में

(b) 1898 ई. में

(c)1900 ई. में

(d) 1902 ई. में

141. “दुलरबा” है

(a) नाटक

(b) पत्रिका

(c) निबन्ध

(d) कहानी

142. “छत्तीसगढ़ के रत्न” कृति है

(a) सुन्दरलाल शर्मा

(b) श्री हरि ठाकुर

(c) प्यारेलाल गुप्त

(d) पालेश्वर प्रसाद शर्मा

143. बंशीधर पाण्डेय द्वारा कृत “हीरु के कहिन’ कब प्रकाशित की गई है?

(a) 1923 ई. में

(b) 1924 ई. में

(c)1925 ई. में

(d) 1926 ई. में

144. “डहर के काँटा” है

(a) कहानी संग्रह

(b) महाकाव्य

(d) काव्य संग्रह

145. “नवा विहान” कृति है

(a) कपिलनाथ कश्यप 

(b) बंशीधर पाण्डेय

(C) अमृतलाल दुबे

(d) पालेश्वर शर्मा

146. सुआ गीत सम्बन्धित है

(a) मुरिया जनजाति से

(b) राउत जनजाति से

(c) गोण्ड जनजाति से

(d) ये सभी

147. उपनयन संस्कार के समय गाया जाने वाला गीत

(a) बरुआ गीत

(b) देवार गान

(c) लेजागीत

(d) सधौरी गीत

148. कोडा का अर्थ होता है

(a) बकरी

(b) घोड़ा

(c) भैंस

(d) मुर्गा

149. डाण्डामाली मूलत: किस भाषा का गीत है?

(a) छत्तीसगढ़ी

(b) उड़िया

(c) मराठी

150. घोटुल का सामूहिक मनोरंजक गीत है

(a) चेहरे पाटा

(b) ददरिया

(c) सन्देशी गीत

(d) हुल्की पाटा

151. सन्देशी गीत में सन्देश वाहक होता है

(a) कबूतर

(b) सुआ

(c) चिड़िया

(d) ये सभी

152. निम्न में हरियाली गीत है

(a) कजली

(b) नचौनी

(C) बैना गीत

(d) नगमत गीत

153. गौरी नृत्य कहा जाता  है

(a) पन्थी नृत्य

(b) सुआ नृत्य

(b) चन्दैनी नृत्य

154. बिल्मा नृत्य आयोजित होता है

(a) ग्रीष्म ऋतु में

(b) वर्षा ऋतु में

(c) शीत ऋतु में

(d) बसन्त ऋतु में

155. डण्डा नाच कहा जाता

(a) थापती नाच

(b) सैला नाच

(c) बिल्मा नाच

(d) परधौनी नाच

(c) सैला नृत्य

156. आत्मा परियोजना सम्बन्धित है

(a) कृषि

(b) उद्योग

(C) वन

(d) जल

157. शाकम्बरी योजना सम्बन्धित है

(a) जल संसाधन का उपयोग

(b) कृषि उत्पादकता

(c) पम्पों पर अनुदान

(d) ये सभी

158. जैविक कीट नियन्त्रण प्रयोगशाला का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?

(a) धमतरी

(b) रायपुर

(c) बिलासपुर

(d) महासमुन्द

159. CG में मत्स्यिकी महाविद्यालय ….है

(a) कवर्धा

(b) बस्तर

(c) नारायणपुर

(d) राजनांदगाँव

160. टमाटर राजधानी किस जिले में है?

(a) जशपुर

(b) सरगुजा

(c) बिलासपुर

(d) कोरिया

161. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है

(a) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

(b) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान

(c) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान

(d) उपरोक्त सभी

162. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभयारण्य है

(a) बादलखोल

(b) तिमोर पिंगला

(c) पामेड़

163. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है

(a) कांगेर घाटी

(b) संजय

(c) कुटरू

(d) इन्द्रावती

164. छत्तीसगढ़ राज्य में वन्यजीव अभयारण्य हैं

(a) 9

(c) 4

(b) 3

(d) 11

165. कलचुरि और मराठों की प्राचीन राजधानी का गौरव प्राप्त है

(a) सिरपुर को

(b) रतनपुर को

(c) आरंग को

(d) राजिम को

166. छत्तीसगढ़ में कलचुरि वंश का अन्तिम नरेश थे

(a) अमरसिंह देव

(c) वृगसिंह देव

(b) कोकल देव

(d) सत्य देव

166. छत्तीसगढ़ का ‘मंगल पाण्डे’ कहा जाता है

(a) माधवराव सप्रे

(c) सुरेन्द्र बहादुर साय को

(a) शहीद वीरनारायण सिंह को 

(b) शहीद गुण्डाधूर को

(d) शहीद हनुमान सिंह को

167. छत्तीसगढ़ में व्यक्ति सत्याग्रह आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया?

(a) ठाकुर प्यारेलाल

(C) माधव जोशी

(b) राघवेन्द्र राव

(d) पं.रविशंकर शुक्ल

168. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति भारतीय संविधान सभा का सदस्य था?

(a) माधवराव सप्रे

(b) रामप्रसाद पोटाई

(c) पं. श्यामाचरण शुक्ल

(d) ये सभी

169. प्रसिद्ध महासमुन्द जंगल सत्याग्रह के नेता थे

(a) गणेश नारायण राव 

(b) नारायण मेघावाले

(c) शंकरराव गनौद वाले

(d) यति यतन लाल

170. छत्तीसगढ़ का स्वर्ण युग किसके शासन काल को माना जाता है

(a) महाशिवगुप्त बालार्जुन

(b) भावदत्त वर्मन

(c) वाधदेव

(d) ये सभी

171. छत्तीसगढ़ में मराठों ने अपनी राजधानी किसे बनाया?

(a) रायपुर

(b) रतनपुर

(c) सिरपुर

(d) बिलासपुर

171. छत्तीसगढ़ में गाँधीजी का सर्वप्रथम आगमन कब हुआ था?

(a) 1931 ई. में

(c) 1921 ई. में

(b) 1920 ई. में

(d) 1922 ई. में

173. पूर्णत: अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र वाले जिले हैं

(a) महासमुन्द

(b) कवर्धा

(C) सरगुना

(d) (a) और (b)

174. मुंगेली को किस जिले से पृथक् करके जिला बनाया गया है

(a) बिलासपुर

(b) रायपुर

(C) सरगुजा

(d) कोरबा

175 जिलों का गठन किस वर्ष किया गया है?

(a) 2020

(b) 2019

(c) 2021

(d) ये सभी

176. सरगुजा से पृथक् कर किन जिलों का गठन किया गया है?

(a) बलरामपुर

(b) सूरजपुर

(c) दुर्ग

(d) (a) और (b)