head CG Hostel Warden Question Paper 2014 | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक क्वेश्चन पेपर पीडीएफ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Hostel Warden Question Paper 2014 | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक क्वेश्चन पेपर पीडीएफ

CG Vyapam Hostel Warden Previous Year Question Papers Pdf @cgvyapam.gov.in

छत्तीसगढ़ व्यापम छात्रावास अधीक्षक क्वेश्चन पेपर 2014

CG Hostel Warden Question Paper 2024

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vyapam के Previous Year के Solved Papers को हिन्दी में उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी

FREE GK NOTES –  Join Telegram Channel Click Here

OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक एग्जाम 2010 से लेकर 2021 तक Exam सिर्फ 2 बार हुआ है 2014 -2016

डाउनलोड करे छत्तीसगढ़ व्यापम हॉस्टल वार्डन परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी में 

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

यहां से PDF Download करें – CG Hostel Warden (छात्रावास वार्डन ) OLD Question Paper  नीचे दी गई Download बटन पर Click करके PDF को Download कर सकते हैं

G Hostel Warden 2016 Question Paper PDF Download LINK

CG Hostel Warden 2014 Click Here
CG Hostel Warden 2016 Click Here

2014 CLICK HERE

CG Hostel Warden Question Paper 2014 Pdf Click Here

CG Hostel Warden Question Paper 2016 Pdf Click Here

निर्देश:- –  यदि पीडीऍफ़ फ़ाइल Download न हो तो इस नंबर में 9109266750 Whatsapp करे मै आपको फ्री में Question Paper दूंगा |

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

Download बटन पर क्लिक करते ही आपका PDF डाउनलोड हो जायगा, जिसे आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है और बाद में पढ़ सकते हैं.

cg chatrawas adhikshak 2014 question paper pdf 

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक 2014 प्रश्न पत्र

01. हानिकारक प्रोग्राम का पता लगाकर रोकने एवं हटाने काकार्य संपादित करने वाले सॉफ्टवेयर को कहते हैं?

(A) वोर्म

(B) ट्रोजन होर्स

(C) एन्टी वायरस

(D) वायरस

02. प्रत्येक इन्टरनेट कनेक्ट करने वाले प्वाइन्ट का होता है:

(A) यू. आर. एल. 

(B) आई.पी. एड्रेस

(C) वेब एड्रेस

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

03. यू-ट्यूब क्या है?

(A) ई-मेल

(B) विडीयो मेकर वेबसाईट

(C) विडीयो शेयरिंग वेबसाईट 

(D) विडीयो सॉफ्टवेयर

04. निम्नलिखित में से कौन-सा इम्पैक्ट टाइप प्रिंटर नहीं है?

(A) ड्रम प्रिंटर

(B) चेन प्रिंटर

(C) बैण्ड प्रिंटर

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

05. निम्नलिखित में से कौन-सा हाई लेवल लैंग्वेज को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है?

(A) ऐसेम्बलर

(B) कम्पाईलर

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

06. निम्नलिखित में से कौन-सा इनपुट डिवाइस नहीं है?

(A) प्लॉटर

(B) माऊस

(C) स्केनर

(D) की-बोर्ड

07. निम्नांकित में से कौन-सा डिवाइस एक प्रिंटर का प्रकार है?

(A) थर्मल फ्लैट बेड

(B) कैथोड रे ट्यूब

(C) लिक्विड क्रिस्टल डिसप्ले 

(D) लाईट एमिटिंग डायोड

08. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण आधार है

(A) ट्रांजिस्टर

(B) बाइनरी अंकगणित

(C) (A) तथा (B) दोनों 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

09. पिक्चर (चित्र/तस्वीर) जिन छोटे डॉट्स से निर्मित होती है उसे कहते हैं………….।

(A) इमेज

(B) पिक्सेल्स

(D) प्वाइन्टस

10. निम्नांकित में से किसे Impact Printer (इम्पैक्ट प्रिंटर) कहते हैं?

(A) प्लॉटर

(B) लेजर प्रिंटर

(C) ईकजेट प्रिंटर

(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

11. ‘Find and Replace’ डायलॉग बाक्स को खोलने हेतु आवश्यक फंक्शन की

(A) F2

(B) F5

(C)F7

(C) मैटर

(D) F4

12. निम्नलिखित में से किसके पहुँच के लिए इन्टरनेट कनेक्टीविटि. की आवश्यकता होती है?

(A) फेसबुक

(B) ट्विटर

(C) वाट्सअप

(D) उपरोक्त सभी

13. कम्प्यूटर को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक है?

(A) उच्च स्तरीय भाषा

(B) निम्न स्तरीय भाषा.

(C) आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर

(D) एप्लीकेशन साफ्टवेयर

14. निम्नांकित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स आपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?

(A) उबन्तु

(B) फ्री बी.एस.डी

(C) ओपन सोलेरिस 

(D) मेकन्टोश

15. MS Word साफ्टवेयर में कार्य करते समय F12 बटन दबाने पर?

(A) Save As’ डायलॉग बाक्स खुलता है।

(B) Save’ डायलॉग बाक्स खुलता है ।

(C) ‘Print’ डायलॉग बाक्स खुलता है

(D) कार्यरत डाक्यूमेंट बंद हो जाता है।

16. इंटरनेट पर एकल डाक्यूमेन्ट को कहते हैं –

(A) ई-मेल

(B) वेबसाईट

(C) वेबपेज

(D) फाईल

17. निम्नांकित में से कौन-से प्रिंटर में सूखी स्याही का उपयोग होता है?

(A) लेजर प्रिंटर

(B) लाईन प्रिंटर

(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(D) थर्मल प्रिंटर

18. कम्प्यूटर वास्तव में समझता है

(A) मशीनी भाषा

(B) उच्च स्तरीय भाषा

(C) अंग्रेजी भाषा

(D) एसेम्बली भाषा

19. MS Excel में. एक फलन नहीं है।

(A) SUM

(B) ADD

(C) MAX

(D) SQRT

20. साइबर रायट वायरस है?

(A) सर्वर वायरस

(C) विन्डो वाररस

(B) डॉस वायरस

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

21. निम्नांकित में से कौन से extension से चित्र प्रारूप की पहचान होती है।

(A).gif

(B).jpg

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

22. निम्नांकित में से कौन-सी आप्टिकल डिस्क नहीं है।

(A) ब्लू-रे (Blu-Ray) 

(B) डी.वी.डी (DVD).

(C) सी.डी. रोम (CD ROM) 

(D) जिप डिस्क (Zip Disk)

23. ई-मेल एड्रेस hostop@yahoo.com में hostop कहलाता है।

(A) पासवर्ड

(B) क्लायंट कम्प्यूटर

(C) यूजर नेम

(D) सर्वर नेम

24. कहते हैं?

(A) सर्च पोर्ट

(B) सर्च इंजन

(C) (D) सर्च पार्टी

(D) सर्च स्टेशन

25.इंटरेनट से सूचनाओं को ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त दूल को निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(A) सी.डी. की मेमोरी डी.वी.डी. से अधिक

(B) डी.वी.डी. की मेमोरी सी.डी. से अधिक होती है ।

(C) सी.डी.तथा डी.वी.डी. की समान मेमोरी होती है।

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

26. 1226 नामक कम्प्यूटर वायरस किस प्रकार के वायरस का उदाहरण है।

(B) मेक्रो

(C) मल्टीपरटाइट

(D) पॉलीमार्फिक

27. निम्नलिखित में से कौन-सा “पेज प्रिंटर’ है?

(A) इंकजेट प्रिंटर

(B) लेजर प्रिंटर

(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

28. देव की भाषा कौन सी है?

(A)जावा

(B) सी हैस

(C) एच.टी.टी.पी

(D) एच.टी.एम.एल

29. निम्नलिखित में से कौन-सा आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर किसी कम्प्यूटर को प्रारंभ करने के काम में लाया जाता है?

(A) एम.एस डॉस

(B) यूनिक्स

(C) विंडोज

(D) उपरोक्त सभी

30. निम्नांकित में से कौन लिये इस्तेमाल नहीं किया जाता है?

(A) आइ.एस.डी.एन (ISDN) 

(B) डी.एस.एल (DSL)

(D) HISH (MODEM)

(C) वी.डी.यू (VDU)

31.gif का तात्पर्य है

(A) ग्राफिक्स आईडेन्टीफिकेशन फार्मेट

(B) ग्राफिक इन्टरचेंज फार्मेट

(C) ग्राफिक आईडन्टीटी फार्मेट

(D) ग्राफिक इन्टरफेस फार्मेट

32. टेलिफोन में निम्नलिखित में से किस संचार टेक्नालॉजी का उपयोग किया जाता है?

(A) एनालॉन सिग्नल्स

(C) इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स

(B) डिजिटल सिग्नल्स

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

33. पेरिफेरल (परिधीय) का तात्पर्य क्या है?

(A) कम्प्यूटर से जोड़ा गया डिवाइस

(B) प्रिंटर में लगा पेपर

(C) वेबसाइट

(D) साफ्टवेयर

34. निम्नलिखित में से किस चिकित्सीय जाँच में कम्प्यूटर अथवा कम्प्यूटर पेरीफेरल का उपयोग किया जाता है?

(A) एक्स-रे

(B) अल्ट्रासोनोग्राफी

(C) ई.सी.जी.

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

35. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटोकॉल इंटरनेट पर इस्तेमाल किया जाता है?

(A) IEEE

(B) TCP

(C) ITU

(D) PPP

36. कम्प्यूटर के कार्य करने का क्रम है?

(A) इनपुट – आउटपुट – प्रोसेस

(B) इनपुट – प्रोसेस – इनपुट

(C) इनपुट – प्रोसेस – आउटपुट

(D) आउटपुट – प्रोसेस – इनपुट

37. MS Excel का उपयोग करते समय किसी ‘Cell’ को ‘Edit’ करने हेतु बटन को दबाते हैं।

(A)F2

(B) Alt

(C) Shift

(D)

38. WYSIWYG का तात्पर्य है।

(A) What you see is What you Get

(B) Where you Sit is Where you get

(C) What you say is What you get

(D) What you show is what you get

39. “ऑपेरिटिंग सिस्टम का निम्नलिखित में कौन-सा कार्य नही है?

(A) इनपुट-आउपुट डिवाइसेस पर नियंत्रण रखना।

(B) यूजर के द्वारा चाहे गए उपयुक्त साफ्टवेयर चुनना।

(C) कम्प्यूटर के संसाधन जैसे मेमोरी, सी. पी. यू. टाइम आदि आवंटित करना

(D) हाइ लेवल लैंग्वेज को एसेम्बली लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना।

40. Atta Vista 941 T

विलोपित 

41. निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस है?

(A) सी.पी.यू.

(B) ए.एल.यू.

(C) वी.डी.यू

(D) आर.ए.एस

42.निम्नांकित साफ्टवेयर में कौन-सा एंटीवायरस साफ्टवेयर नहीं है?

(A) मैक – ऐफी

(C) क्वीक हील

(B) ऑपेरा

(D) नॉर्टन

43. निम्नलिखित में से किसमें वोलाटाइल मेमोरी (अस्थायी स्मृति) है?

(A) प्रिंटर

(B) पेन ड्राइव

(C) डी.वी.डी

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

44. आपके कम्प्यूटर एवं उसकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने या आपराधिक गतिविधियों को करने में प्रयुक्त साफ्टवेयर को कहते हैं?

(A) एडवेयर

(B) मालवेयर

(C) शेयरवेयर

(D) फ्रीवेयर

45. ई-मेल द्वारा एक बार में फाइल भेजने की अधिकतम सीमा है?

(A)25 के.बी

(B) 30 के.बी

(C)20 के.बी

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

46. निम्नलिखित में से कौन-सा इन्टरनेट सेवा प्रदाता नहीं है?

(A) एयरटेल

(B) बी.एस.एन.एल.

(C) भारतीय रेलवे

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

47. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ड प्रोसेसर है?

(A) एम.एस.वर्ड

(B) वर्ड स्टार

(C) वर्ड पैड

(D) उपरोक्त सभी

48. MS Power point में किसी ‘स्लाइड शो’ को प्रारंभ करने हेतु किस बटन को दबाया जाता है।

(A) F2

(B) F3

(C) F4

(D) F5

49. निम्नांकित में से कौन-सी प्रायमरी मेमोरी है?

(A) रोम

(B) सीडी रोम

(C) डीवीडी

(D) फ्लैश ड्राईव

50. मल्टीमीडिया का तात्पर्य है।

(A) पिक्चर (चित्र)

(B) साउन्ड (ध्वनि)

(C) एनीमेशन (सजीवता) 

(D) उपरोक्त सभी

51.’एकाएक’ कौन-सा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरुष

(C) अव्ययीभाव

(D) द्वन्द्व

52. इनमें से कौन-सा शब्द बहुवचन में ही प्रयुक्त होता है?

(A) अक्षत

(B) ओठ

(C) प्राण

(D) उपर्युक्त सभी

53. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द चुनिए :

(A) आलम

(B) अकाल

(C) तलवार

(D) आश्रम

54. ‘सर्वाधिक अधिकार प्राप्त शासक’ इस वाक्यांश के लिए सही शब्द का चयन कीजिए।

(A)खलनायक

(B) भ्रष्टनायक

(C) अधिनायक

(D) सहनायक

55. उल्लंघन में कौन-सा उपसर्ग लगा है?

(A) आ

(B) अ

(C) उत

(D) उप

56. निम्नलिखित में से सही वर्तनी चुनिये:

(A) ग्रहणी

(B) गृहणी

(C) ग्रहिणी

(D) गृहिणी

57. ‘गौण’ शब्द का सही विलोमार्थी चुनिए:

(A) अनिवार्य

(B) मुख्य

(C) सामान्य

(D) विशेष

58. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या है?

(A)14

(B) 16

(C) 11

(D) 12

59. क्ष त्र ज्ञ – इनमें से क्या है?

(A) स्पर्श व्यंजन

(B) संयुक्त व्यंजन

(C) अन्त : स्थ व्यंजन

(D) उष्म व्यंजन

60. ‘उस्ताद’ का पर्यायवाची है?

(A) निपुण

(B) दक्ष

(C) गुरू

(D) उपर्युक्त सभी

गणित GK

61. निम्नलिखित समांतर चतुर्भुज ABCD में

62. दो व्यक्तियों की उम्र का अनुपात 5: 7 है। अठारह साल पहले उनके उम्र का अनुपात 8 : 13 था। उनकी वर्तमान छ। ज्ञात कीजिए।

(A)40, 56

(B) 45,63

(C) 65,91

(D) 50,70

63. एक बढ़ई को एक स्टूल 67.50 रूपये में बेचने पर 102 प्रतिशत हानि होती है, तो उसे 82.50 रूपये में बेचने पर कितना प्रतिशत लाभ या हानि होगी?

(A) 13 प्रतिशत

(B) 10 प्रतिशत

(C)7 प्रतिशत

(D) 15 प्रतिशत

64. एक कार का पहिया जिसकी त्रिज्या 1 फूट है, सात चक्कर में कितनी दूरी तय करता है।

(A)22 फीट

(C) 11 फीट

(B) 44 फीट

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

65. यदि किसी घन का प्रत्येक भुजा में 50 प्रतिशत वृद्धि हो तो उसके सतह के क्षेत्रफल में वृद्धि होगी। 

(A) 50 प्रतिशत

(C) 150 प्रतिशत

(B) 125 प्रतिशत

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

66. किसी पार्टी में लड़कों एवं लड़कियों का अनुपात क्रमशः 5:3 है। यदि पार्टी से 10 लड़के चले जाते हैं तो लड़के तथा लड़कियों का अनुपात 1: 1 रह जाता है। पार्टी में कुल कितने व्यक्ति थे?

(A) 32

(C) 48

(B) 40

(D) 64

यदि निम्नलिखित चित्र में AB = AC तथा ZABC = 50° एवं AM. EC पर लम्ब हो तो LMAB है:

168. .03 का 5%, 0.05 का कितना प्रतिशत होगा?

(A)3%

(B) 30%

(C) 0.3%

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

69 उपरोक्त खींचा गया चित्र क्या है?

70. यदि किसी घनाभ की लम्बाई एवं चौड़ाई में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है तथा ऊँचाई में 15 प्रतिशत की कमी की जाती है तो उसके आयतन में कितने प्रतिशत परिवर्तन होगा?

(A) 13.4 प्रतिशत

(C) 122 प्रतिशत

(B) 13.2 प्रतिशत

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

71. एक सरल रेखा एक वक्र को काटती है?

(A) किसी बिन्दु पर नहीं

(B) एक बिन्दु पर

(C) एक से अधिक बिन्दु पर 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

2. एक घनाकार बर्तन की साइड की लम्बाई4 मीटर है तो उसमें अधिकाधिक कितनी लम्बाई का रॉड रखा जा सकता है?

(4)4 मीटर

(B) 472 मीटर

(C) 45 मीटर

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

73. यदि एक वृत की त्रिज्या 1 से.मी बढ़ा दी जाए तो वृत की नई परिधि तथा. नए व्यास का अनुपात होगा

(A) 2:1

(B)STI):

(C) (T+2):1 (D) (51)

74. एक व्यक्ति दो बैंकों A तथा B से क्रमशः 6 प्रतिशत तथा 7 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से 9000 रू.ऋण प्राप्त करता है। यदि दो वर्ष में उसे पूरी राशि पर 954रू, ब्याज चुकाना पड़ता है तो प्रत्येक बैंक से प्राप्त किया गया ऋण होगा?

(A)A से प्राप्त ऋण 1350 रू. B से प्राप्त ऋण 7850 रू.

(B) A से प्राप्त ऋण 7650 रू. B से प्राप्त ऋण 1350 रू.

(C) A से प्राप्त ऋण 2000 रू. B से प्राप्त ऋण 7000 रू.

(D)A से प्राप्त ऋण 7000 रू. B से प्राप्त ऋण 2000 रू.

75. पेट्रोल की कीमत में 25 प्रतिशत वृद्धि होती है तो उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी लाई जाए कि कुल व्यय पहले जैसा रहे?

(A) 20 प्रतिशत

(B) 25 प्रतिशत

(C) 15 प्रतिशत

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

76. यदि एक व्यक्ति 285 कि.मी ट्रेन तथा बस से 6 घंटे में सफर करता है। यदि वह पहले बस से 40 कि.मी प्रति घंटे के रफ्तार से तथा ट्रेन में 85 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरी दूरी तय करता है तो वह ट्रेन से कितनी दूरी तय करता है?

(A) 85 कि.मी

(B) 75 कि.मी

(C)70 कि.मी

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

77. 5 मीटर लम्बे 4 मीटर चौड़े एवं 3 मीटर ऊंचे कमरे की दीवारों की पुताई का खर्च 5 रूपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से कितना होगा?

(A)220 रू.

(B) 450 रू.

(C) 270 रू.

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

78. दो अंको का योग 144 है तथा उनका लघुत्तम समापवर्त्य 420 है तो छोटा अंक होगा :

(B) 70.

(C)35

(D) 42

79. तीन पहिए एक मिनट में 20, 30, 40 चक्कर लगाते हैं। यदि वे किसी एक विशेष स्थान से चक्कर प्रारम्भ करें तो कितनी देर में वे पुनःउसी स्थान में आ जाएंगे।

(B) 4 सेकेन्ड

(C)6 सेकेन्ड

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

80. किसी मेस में 40 विद्यार्थी हैं। यदि विद्यार्थियों की संख्या में 10 की वृद्धि होती है, कुल मासिक व्यय में 2000रू. की वृद्धि होती है तथा प्रति विद्यार्थी का मासिक औसत व्यय 200रू. कम हो जाता है तो पहले मेस में कुल कितना मासिक व्यय होता था?

(A) 48,000 रू.

(B) 50,000 रू.

(C) 46,000 रू.

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

81. आनुवंशिकी का जनक कौन है

(A) जे.सी. बोस

(B) चार्ल्स डार्विन

(C) मेण्डलीफ

(D) ग्रेगर जान मेण्डल

82. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत क्या है?

(A) 19.61 प्रतिशत

(B) 20.61 प्रतिशत

(C) 21.61 प्रतिशत

(D) 22.61 प्रतिशत

83. अशोक के शासनकाल में पाटलिपुत्र में आयोजित तृतीय बौध्य संगीति का सभापति कौन थे?

(A) महाकस्सप

(B) मोगलिपुत्त तिस्स

(C) पुरान कस्सप

(D) पकुदा कच्चायन

84. भारत तथा चीन के बीच अन्तर्राष्ट्रीय बाउन्ड्री है।

(A) रेड क्लिफ लाइन 

(B) मेक महोन लाइन

(C) डूरंड लाइन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

85. भारत द्वारा पृथ्वी का कितने प्रतिशत सतह आच्छादित है?

(A)2.4

(B) 3.4

(C)4.4

(D) 5.5

86. डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन् जनक के रूप में माने जाते हैं?

(A) पीत क्रान्ति

(B) श्वेत क्रान्ति

(C) हरित क्रान्ति

(D) लाल क्रान्ति

87. 1565 ई. में विजयनगर साम्राज्य तथा दक्खनी मुस्लिम राज्यों के बीच कौनसा युद्ध लड़ा गया?

(A) तालीकोट का युद्ध 

(B) रायचूर का युद्ध

(C) कोविलकोंडा युद्ध 

(D) उदयगिरि का युद्ध

88. प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या नहीं था?

(A) कृषि पर ध्यान केन्द्रित करना 

(B) तीव्र औद्योगिकरण

(C) मूल्य स्थिरता

(D) परिवहन

89. “एक्स-किरणों” के अविष्कारक हैं ?

(A) सर हम्फरी डेवी

(B) डब्ल्यू.सी रोंटजन

(C) मैक्स प्लांक 

(D) उपरोक्त में से कोई नही

90. किस स्थान में 1857 ई.में भारतीय सिपाहियों ने सर्वप्रथम विद्रोह किया?

(A) मेरठ

(B) दिल्ली

(C) लखनऊ

(D) बैरकपुर

91.इस राज्य के “दल्ली-राजहरा’ की पहाड़ियों किस खनिज अयस्क के लिए जाना जाता है?

(A) बाक्साइट

(B) चूने का पत्थर

(C) लौह अयस्क

(D) टिन

92. निम्न में से कौन जैवविविधता का पिता (जनक) कहलाता है?

(A) एडवर्ड ओ. विल्सन 

(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(C) राबर्ट कॉक

(D) इयान डोनाल्ड

93.यदि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कैश रिजर्व रश्या के किया जाता है तो ऋण सुविधाएँ

(A) बढ़ेगी

(B) कम होगी 

(C) पर कोई प्रभाव नहीं है 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

95. जब कोई वस्तु किसी द्रव में पूरी या अधूरी डुबोई जाती। तो उसके भार में होने वाली कमी वस्तु द्वारा हटाये द्रव के भार के बराबर होती है, इस सिद्धात का प्रतिपादन गये किसने किया?

(A) आर्किमिडीज

(C) बर्नाली

(B) पास्कल

(D) न्यूटन

95. निम्न में से कौन राष्ट्रीय प्रजातान्त्रिक गठबन्धन का अंग नह।

(1) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

(2) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

(3) केरल कांग्रेस

(4) नागा पीपुल्स फ्रंट

(5) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

(6) लोक जनशक्ति पार्टी

(A)1,2,6

(B) 3,4,5

(C) 1,4,6

(D) 2, 3,5

96. भारत में 1993 में किस न्यायाधीश के विरूद्ध पदच्युति । प्रस्ताव प्रारम्भ किया गया था?

(A) सौमित्र सेन

(B) सी. रामास्वामी

(c) सी. रामुलु

(D) व्ही. रामास्वामी

97. भारतीय संसद के द्वितीय सदन-राज्यसभा के विषय में सही क्या है?

(1) यह भंग नहीं किया जा सकता ।

(2) इसका कार्यकाल 6 वर्ष होता है।

(3) आपात्काल में इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।

(4) यह एक स्थायी सदन है।

(5) उपराष्ट्रपति इसकी अध्यक्षता करता है।

(6) राष्ट्रपति के द्वारा आंग्ल भारतीय सदस्य मनोनीत किये जाते हैं।

(A)1,2,6

(B) 2, 3,4

(C)1.4,5

(D) 3, 5,6

98. निम्न में से कौन-सा मन्त्रिमण्डल का एक प्रकार नहीं है।

(A) युद्ध मन्त्रिमण्डल (war cabinate)

(B) संसदीय मन्त्रिमण्डल (parliament cabinate)

(C) रसोई मन्त्रिमण्डल (Kitchen cabinate)

(D) छाया मन्त्रिमण्डल (Shadow cabinate)

99. माइकल फैराडे किस अविष्कार के लिए जाने जाते हैं?

(A) नाभिकीय भट्टियाँ

(C) विद्युत चुंबकीय प्रेरण

(B) क्वांटम सिद्धांत

(D) गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत

100. 1945 ई. में आजाद हिन्द फौज के विरूद्ध किस स्थान मुकदमा आयोजित हुआ?

(A) विक्टोरिया हॉल शिमला

(C) वायसराय निवास शिमता

(B) गेटवे ऑफ इंडिया बम्बई

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

101. इस राज्य के वर्तमान राज्यपाल निम्नलिखित किस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं?

(A) पंजाब

(C) उत्तरप्रदेश

(B) हरयाणा

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

102. निम्नलिखित में से किस देश ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में सीट लेने से इन्कार कर दिया?

(A) ईराक

(B) सऊदी अरब

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

(C) ईरान

103. अभी हाल ही में राज्य के विधान सभा का कितने दिन का मानसून सत्र हुआ?

(A) 5 दिन

(B) 6 दिन

(C)7 दिन

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

104. इस राज्य का प्रवासी पक्षी विहार निम्नलिखित में से किस बोध पर बनाया जाना प्रस्तावित है?

(A) गिधवा बाँध

(C) केरवा बाँध

(B) खारून बाँध

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

115. प्रथम ‘आल वूमेन “भारतीय महिला बैंक ने किस वर्ष से कार्य प्रारम्भ किया?

(A) 2012

(B) 2013

(C) 2014

(D) 2011

106, राफेल नाडेल ने वर्ष 2014 में निम्नलिखित में से कौन-सा चेम्पियनशिप जीता?

(A) विम्बलडन चेम्पियनशिप

(B) फॅन्च ओपन चेम्पियनशिप

(C) आस्ट्रेलियन ओपन चेम्पियनशिप

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

107. निम्नलिखित में से देश ने “सेन्ट्रल-एशिया न्यूक्लियरवेपन-फ्री-जोनसंधी”हस्ताक्षरित नहीं किया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) रूस

(C) चीन

(D) जापान

108. निम्नलिखित में से किस देश ने कॉमनवेल्थ देशों की सदस्यों से अपनी सदस्यता वापस ले ली है?

(B) गाम्बिया

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

110). हाल के कामनवेल्थ गेम्स में किसने स्वर्ण पदक जीता?

110. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पोलावरन प्रोजेक्ट कालाभ प्राप्तकर्ता होगा?

(A) तेलंगाना

(C) छत्तीसगढ़

(B) आंध्रप्रदेश

(D) उपरोक्त सभी

111. फोर्बस पत्रिका 2014 द्वारा जारी बिलियनर की सूची में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त हुआ?

(A) कार्लोस स्लिम हेलु

(C) लक्ष्मी मित्तल

(B) बिल गेट्स

(D) अजीम प्रेमजी

112. पवन चेमलिंग के सम्बंध में निम्नलिखित में क्या गलत है?

(A) वे सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं।

(B) वे लगातार पाँचवी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री बने।

(C) वे सिक्किम प्रजातांत्रिक दल के हैं।

(D) उपरोक्त में कोई नहीं।

113. संघीय बजट 2014-2015 में इस राज्य में निम्नलिखित में से क्या स्थापित करने का प्रावधान किया गया है?

(A) केन्द्रीय विश्व विद्यालय

(B) राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

(C) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

114. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया?

(C) राजीव माथूर

(A) नृपेन्द्र मिश्रा

(B) अजीत डोवाल

(D) उपरोक्त में कोई नहीं 

115. बूकर पुरस्कार अब ऐसे व्यक्तियों को दिया जा सकता है

(A) किसी भी राष्ट्रीयता के हों

(B) कामनवेल्थ देशों के हों

(D) ब्रिटेन तथा आयरलैण्ड के हो 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

116. निम्नलिखित में से किस देश में हाल ही में “मार्शल लों” घोषित किया गया?

(A) इन्डोनेशिया

(B) बर्मा

(C) थाईलैण्ड

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

117. हाल ही में इस राज्य के किस क्षेत्र में “एलियंस (विदेशी)” दर्शाने वाली पेंटिंग पायी गई?

(A) चारामा

(B) कबीरधाम

(C) सुकमा

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

118. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2013 का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) मृदुला गर्ग

(B) काशीनाथ सिंह

(C) गोविन्द मिश्रा

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

119. फीफा विश्व कप फुटबॉल 2014 में ‘गोल्डन बूट’ का पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?

(A) लियोनेल मेस्सी

(B) थामल मुलर

(C) जेम्स राड्रीगेज

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

120. निम्नलिखित में कौन-सा एक भारतीय वायु में से वायु मारक मिसाईल है?

(A) पिनाका

(C) अस्त्र

(B) आकाश

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

121. इस राज्य के निम्नलिखित में से कौन नेता मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमत्री बने?

(A) ई. राघवेन्द्र राव

(C) द्वारका प्रसाद मिश्र

(B) पं. रविशंकर शुक्ल

(D) खूबचन्द बघेल

122. इस राज्य के उच्च न्यायालय के प्रथम कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक 

(B) न्यायमूर्ति एस.आर, नायक

(C) न्यायमूर्ति जगदीश भल्ला 

(D) न्यायमूर्ति आर.एस. गर्ग

• छ.ग. का उच्च न्यायालय बिलासपुर जिला के बोदरी नाम स्थान परस्थित है। जोकि देश का 19वाँ क्रम का उच्च न्यायालय है। इस च्यायालय का प्रथम कार्यवाहक न्यायाधीश – न्यायमूर्ति एस.आर. गर्ग व प्रथम न्यायाधीश डब्लू.ए. शशांक थे।

123. अगस्त 1930 में इस राज्य में किस स्थान पर जंगल सत्याग्रह हुआ था?

(A) रूद्री नवागांव

(B) तमोरा

(C) पोड़ीगांव

(D) मोहबना

124. 1818 से 1830 तक इस राज्य पर ब्रिटिश संरक्षणकाल में प्रथम सुपरिंटेंडेंट (अधीक्षक) कौन था?

(A) मेजर एग्न्यू

(B) कैप्टन एडमंड

(C) कैप्टन हंटर

(D) मेजर क्राफर्ड

• तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध के बाद नागपुर की संधि के साथ “छत्तीसगढ़ अप्रत्यक्ष रूप से ब्रिटिश नियंत्रण में आ गया, जिसके तहत प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक-कैप्टन एडमंड तथा द्वितीय ब्रिटिश अधीक्षक-कैप्टन एग्न्यु थे जिन्होंने 1818 में राजधानी रतनपुर के स्थान पर रायपुर को बनाया।

125. किस वर्ष में इस राज्य में रायपुर षड्यंत्र केस हुआ था?

(A) 1020

(B) 1925

(C) 1932

(D) 1942

• भारत छोड़ो आंदोलन के समय की यह महत्वपूर्ण घटना थी जिसकेप्रमुख नेता – परसराम सोनी थे। यह 1942 में घटित घटना है जिसे रायपुर षड्यंत्र केस कहा जाता है।

126, इस राज्य में 1920 में हुई प्रथम मजदूर हड़ताल का नेतृत्व किसने किया?

(A) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

(B) आर.ए(स) रूईकर

(C) वामनराव लाखे

(D) माधवराव सप्रे

• छ.ग. में मिल मजदूरों का आंदोलन में नेतृत्वकर्ता – ठा. प्यारेलाल सिंह थे जिसमें प्रथम मिल मजदूर आंदोलन -1920 में 36 दिन तक, द्वितीय 1924 व तृतीय मजदूर मिल आंदोलन – 1937 में हुआ।

127. इस राज्य के कंडेल ग्राम में 1920 ई. में कौनसा भारती सत्याग की आयोजित किया गया था?

(A) जंगल सत्याग्रह

(C) नहर – सत्यग्रह

(B) नमक सत्याग्रह

(D) कर – नहीं सत्याग्रह

128. इस राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसी में सेवा की?

(A) अनिल जोशी

(C) ए.के. विजयवर्गीय

(B) सरजियस मिंज

(D) एस.के. तिवारी

129. इस राज्य के किस कलचुरि शासक ने सकलकोसलाधिपति किन सन्न का संज्ञा धारण किया था।

(A) रत्नराज प्रथम

(B) पृथ्वीदेव प्रथम

(C) रत्नराज द्वितीय 

(D) पृथ्वीदेव द्वितीय

130. किसके शासनकाल में चीनी यात्री ह्वेनसांग ने इस राज्य : स्थित सिरपुर को भेंट दी थी?

(A) हर्षगुप्त

(B) महाशिवगुप्त बालार्जुन

(C) नन्नराज

(D) प्रसन्नमात्र

• 639ई. में चीनी यात्री व्हेनसांग ने छ.ग. की यात्रा किया, जिसमें सित्गुन की यात्रा की, इसका विवरण उनकी रचना सी-यू-की में छ.ग. को “किया – स-लो’ के नाम से उल्लेखित किया, इस समय तत्कालिकराजा – महाशिवगुप्त बालार्जुन था।

.

131. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने इस राज्य राजधानी रतनपुर से रायपुर स्थानांतरित की?

(A) कैप्टन एडमंड 

(B) मेजर एग्न्यू

(C) कैप्टन हंटर

(D) मेजर क्राफर्ड

132. नागपुर के लघुजी भोंसले प्रथम के किस सेनापति ने इस राज्य के कलचुरि प्रभुत्व को लगभग समाप्त कर दिया?

(A) भास्कर पंत

(B) बिंबाजी भोंसले

(C) रघुनाथ बहादुर सिंह 

(D) जानोजी भोंसले

• नागपुर के भोंसला राजा रघुजी भोंसले के सेनापति भास्कर पंत ।।

1741 में कल्चुरियों शासक रघुनाथ सिंह को हराकर छ.ग. में कल्चुरियका प्रभुत्व समाप्त कर दिया।

133. इस राज्य के बस्तर में 1910 में हुये प्रसिद्ध आदिवासी विद्रोह का नेता कौन था?

(A) भैरमदेव सिंह

(B) कुंवर बहादुर सिंह

(C) गुण्डाधुर

(D) रामनाथ सिंह

.1910ई. में भूमकाल विद्रोह के नेता गुण्डाधूर थे। जिसका प्रतीक चिर लाल मिर्च व आम की टहनी, थी तथा इसका प्रमुख कारण बैजन पण्डा को दीवान बनाना।

134 इस राज्य के रायपुर में स्थिल ब्रिटिश सेना के किस भारतीय सिपाही ने अपने अधिकारी मेजर सिडवेल की हत्या की थी?

(A) नारायण सिंह

(C) शिव नारायण

(B) गाजी खान

(D) हनुमान सिंह

135. JARS. राष्ट्रीय भावना विकसित करने हेतु इस राज्य के राजनांदगांव में 1909 ई. में कौनसा संगठन स्थापित किया गया?

(A) भित्र मेला

(B) अभिनव भारत बाल समाज पुस्तकालय 

(D) सरस्वती पुस्तकालय

136. किसके नाम पर इस राज्य का अहिंसा और गौ- रक्षक सम्मान स्थापित किया गया है?

(A) गुरू घासीदास

(B) यति यतनलाल

(C) महाराजा अग्रसेन

(D) प्रवीर चन्द्र भंजदेव

137 दिसम्बर 1920 में निम्नलिखित में से किसे महात्मा गांधी को इस राज्य में प्रथम प्रवास के लिये लाने का श्रेय दिया जाता है।

(A) पं. रविशंकर शुक्ल 

(B) पं. सुन्दरलाल शर्मा

(C) नारायणराव मेघावाल 

(D) ई.राघवेन्द्र राव

138. इस राज्य के बस्तर क्षेत्र में 1824-25 में मराठों के विरुद्ध कौनसा आदिवासी विद्रोह हुआ?

(A) परलकोट विद्रोह

(B) तारापुर विद्रोह

(C) मेरिया विद्रोह

(D) कोई विद्रोह

• 1824-25 अवधि में अबूझमाड़ क्षेत्र में गेंदसिंह के नेतृत्व में परलकोट विद्रोह हुआ, जोकि अंग्रेजों व मराठों के प्रति असंतोष के कारण था। इसका प्रतीक चिन्ह – धावड़ा वृक्ष की टहनी थी, इसका दमन कैप्टनपेवे द्वारा किया गया तथा 20 जनवरी 1825 को गेंदसिंह को फांसी दे | दी गयी।

139. 1787 से 1818 तक मराठा शासनकाल में इस राज्य में कौनसी प्रशासनिक व्यवस्था विद्यमान थी?

(A) बलुतेदारी व्यवस्था

(B) इक्ता व्यवस्था

(C) सूबा व्यवस्था

(D) इजारादारी व्यवस्था

* व्यंकोजी भोंसले ने छ.ग. में सूवा पद्धति की शुरूवात किया जिसका  अवधि 1787-1818 ई. तक चला, जिसमें प्रथम सूबेदार – महिपतराव दिनकर थे और अंतिम सूबेदार यादवराव दिवाकर बना।

140, इस राज्य के किस स्थान में 1900 ई. में प्रथम समाचार पत्र’छत्तीसगढ़ मित्र’ प्रकाशित हुआ था?

(A) बिलासपुर

(C) बचेली

(B) पेण्ड्रा

(D) चाम्पा

1900ई. में छ.ग. के प्रथम समाचार पत्र- छ.ग. मित्र” का प्रकाशन माधवराव सप्रे (छ.ग. में पत्रकारिता के जनक) द्वारा पेण्ड्रा रोड, 

General English

141. Who is creating this mess? If the voice is changed the sentence will be:

(A) Who has created this mess?

(B) By whom has this mess been created?

(C) By whom this mess is being created?

(D) By whom is this mess being created? the word in capital.

142. Tick the word that is most nearly the opposite in meaning as OBLOQUY

(A) Praise

(B) Rectangle

(C) Circle

(D) Dialogue

143. What is the time ——your watch. (Fill in the blanks with suitable preposition)

(A) By

(B) In

(C) at

(D) none

144. Open the door. Changing the voice the following would be obtained:

(A) The door is to be opened by you

(B) Let the door be opened

(C) Please the door be opened

(D) None of above

145. Tick the word that is most nearly the same in meaning as the word in capital. POLTROON

(A) Honesty

(B) Soldier

(C) Tavern

(D) Coward

146. “I don’t know the way, you do ?” he said If the speech is changed the sentence will be:

(A) He said that he didn’t know the way and did I know it.

(B) He told that he was not knowing the way, but wondered if I knew

(C) He said that he didn’t know the way I did.

(D). He asked me if I knew the way which I didn’t.

147. Everyone of the men present here has given a day’s pay as contribution to the fund.

(Fill in the blank with suitable preposition)

(A) their

(B) his

(C) her

(D) one’s

148. —–Rich should be merciful.

(Fill in the blanks with suitable Article)

(A) A

(B) The

(C) An

(D) None

149. Tick the correct one word substitute. A decision on which one cannot go back is –

(A) Invulnerable

(B) Incorrigible

(C) Irrevocable

(D) fringible

150. Tick the correct form of word.  ——Waiting for him for a long time.

(A) am

(B) was

(C) have been

(D) none

कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

25 thoughts on “CG Hostel Warden Question Paper 2014 | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक क्वेश्चन पेपर पीडीएफ”

Leave a Comment