head छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सिलेबस 2021 | CG Laghu Vanopaj Syllabus
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सिलेबस 2021 | CG Laghu Vanopaj Syllabus

CG Laghu Vanopaj Syllabus 2021 PDF Download Topic Wise PDF Of Exam Pattern Here

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित भर्ती परीक्षा-2021-22

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज आंतरिक अंकेक्षक सिलेबस 2021

विभागीय विज्ञापन देखें PDF Download  Click Here

CGMFPFED – CG Rajya Laghu Vanopaj Syllabus 2021 Pdf Download

CG Vyapam Rajya Laghu Vanopaj Syllabus 2021 Pdf Download

CG व्यापम लघु वनोपज सिलेबस 2021 को विभाग ने इनमे लेखा संबंधी – 75 अंक  कम्प्यूटर ज्ञान संबंध  75 अंक हिन्दी भाषा, अंग्रेजी भाषा, गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी – पूछा जायेगा | CG Laghu Vanopaj Syllabus 2021 in HIndi : in this post you can check CG Laghu Vanopaj Syllabus PDF Download in Hindi CG Laghu Vanopaj Hindi Syllabus 2021 please Read all Subjects CG Laghu Vanopaj Syllabus 2021 CG Vyapam Laghu Vanopaj Syllabus in HIndi PDF CG Vyapam Syllabus 2021.

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज डाटाएंट्री ऑपरेटर & सहायक ग्रेड 3 सिलेबस 2021 PDF click here

छत्तीसगढ़ व्यापम वालो ने के राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के अंतर्गत विभिन्न भर्तियां निकली है और अगर हमे अपना परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना है तो सभी उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा की सावधानीपूर्वक तैयारी करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए आपको परीक्षा का परीक्षा पैटर्न जानना होगा। CG राज्य लघु वनोपज परीक्षा पैटर्न 2021 इस प्रकार है

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज परीक्षा पद्धति एवं सिलेबस

आंतरिक अंकेक्षक पद हेतु परीक्षा का प्रस्तावित पाठ्यक्रम 

  • परीक्षा की अवधि 3.00 घंटे
  • प्रश्न सख्या – 150
  • प्रति प्रश्न  01 अंक
  • कुल अंक 150

online apply form cgvyapam.cgstate.gov.in

CG Laghu Vanopaj Syllabus PDF Download click here

CG Rajya Laghu Vanopaj Syllabus

भाग-1 लेखा संबंधी – 75 अंक

लेखा संबंधी – लेखांकन की प्रणाली, बैंक समाधान का विवरण, तलपट व्यापार, लाम-हानि खाता, विस्तृत विवरण, अपूर्ण लेखों का खाता गिलान, गैर व्यापारिक संस्थाओं का लेखा बनाना, साझेदारी लेखा बनाना, संयुक्त साहस लेखा बनाना, कमानी संबंधी लेखा बनाना लेखांकन का सैद्धांतिक आधार, अंतिम लेखे तैयार किया जाना, त्रिस्तंभी रोकड़ बही तैयार करना । बृहत् (उच्चतर लेखांकन), आयकर विधान एवं लेखे, कर नियोजन एवं प्रबंध, नेगोशियेगल इन्स्ट्रमेंट एन्ट, बैंकिंग एवं इन्श्योरेश, लेखांकन पद्धतिया, उच्च लागत लेखांकन ।’

भाग-2  75 अंक

कम्प्यूटर ज्ञान संबंधी –  कम्प्यूटर का उपयोग, कम्प्यूटर के प्रमुख भाग, प्रिन्टर के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम, कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माइक्रोसाफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सल एवं पॉवर पाईन्ट की जानकारी, इंटरनेट के उपयोग, ई-मेल, खाक्यूमेंट राचिंग बसाईट सचिंग, विभिन्न विभागों के नेवसाईट की सामान्य जानकारी, एन्टी वायरस का उपयोग, मल्टीमीडिया का उपयोग, सी.डी./बी.व्ही.सी. से संबंधित सामान्य जानकारी एवं गूगल, अलनिस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी । 

हिन्दी भाषा – स्वर व्यंजन वर्तनी, लिंग वचनकाल, संज्ञा, सर्वनाम विशेषण, क्रिया, निया विशेषण कारक, समारा रचना एवं प्रकार, संधि-स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि, रस व अलंकार, दोहा, छंद सोरठा, व्याकरणिक अशुद्धियां, शब्द रचना, उपरार्ग एवं प्रत्यय, शब्द प्रकार, तत्सम,तद्भव, देशज, विदेशी पर्यायवाची, चिलोगार्थी, अनेकाणी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द मुहावरे व लोकोक्तियां ।

अंग्रेजी भाषा – Number, Gender, Articles, pronoun, adjectives, verb, adverh, iise of some important conjunctions, use of some important preposition active passive voice, direct/indirect narration, synonyms/antonymis, one word substitution, Spelling, proverb, idioms and phrases  

गणित – प्राकृतिक/पूर्ण/ पूर्णाक/परिय/अपरिमेय/नास्तावेक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें, संख्याओं का वर्ग, धन, गुणनखण्ड, वर्गमूल, घनमूल एवं घातांक नियम, महत्तमसमापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य, भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया, औसत, चाल, समय, दूरी, बीजगणित-बीजगणित के मूलभूत नियमों/संक्रियाएं, एक पर एवं दो चर वाले रैखिक/युगपत समीकरण औसत चाल, समय, दूरी, अनुपात सगानुपात, प्रतिशत, क्रय/विक्रय गूल्य, लाम/हानि, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, रेखा एवं कोण, त्रिभुज, चतुर्भूज तथा वृत्त, गोला, बेलन शंशु घन, घनाम ।

सामान्य ज्ञान – भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान – मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्राव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं युनाव लोकसमा, राज्यसभा, भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन – भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का  घटनाक्रम, भूगोल-छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल, भारतीय अर्थ व्यवस्था – सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएं, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10 वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक

सामान्य विज्ञान छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी ।  

समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं  छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य जानकारियां, घटनाएं खेल साहित्य ।

छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी – छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, शासकीय योजनाएं, पुरस्कार-सम्मान, परम्परायें, लोकगीत-संगीत, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय ।

Leave a Comment