head छत्तीसगढ़ योजना सामान्य ज्ञान | CG Yojana GK 2020 - 2022
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ योजना सामान्य ज्ञान | CG Yojana GK 2020 – 2022

Chhattisgarh Government Schemes For Vyapam EXAMS 

Q. आदर्श ग्राम योजना से संबंधित है

Correct! Wrong!

Q.कंप्यूटर से भू अभिलेख उपलब्ध कराने की योजना है

Correct! Wrong!

Q. बाल श्रवण योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई

Correct! Wrong!

Q. अन्ना बैंक योजना का शुभारंभ कहां से किया गया

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव खेल मैदान योजना का नया नाम है

Correct! Wrong!

Q. इंदिरा हरेली सहेली योजना का प्रारंभ पाटन (दुर्ग) से हुआ

Correct! Wrong!

Q. आयुष्मति योजना किससे संबंधित है

Correct! Wrong!

Q. इंदिरा सहारा योजना का उद्देश्य है ? CGPSC 2014

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के कितने शहरों में बाल संरक्षण गृह संचालित हो रहे हैं

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में ओपन स्कूल कब से प्रारंभ है

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना का नवीन नाम है

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन लागू है

Correct! Wrong!

Q. पढ़बो- पढ़ाबो स्कूल जाबो कार्यक्रम बिलासपुर से प्रारंभ हुआ

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में दीदी बैंक का प्रारंभ किस जिले से हुआ है

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में आधार योजना का शुभारंभ किस जिले से हुआ है

Correct! Wrong!

Q. मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कितनी सहायता राशि प्रदान की जाती है

Correct! Wrong!

Q. स्मार्ट सिटी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई

Correct! Wrong!

Q. एकीकृत पशुधन विकास योजना किस जिले में चलाई जा रही है

Correct! Wrong!

Q. राज्य की बहुचर्चित इंदिरा गांव गंगा योजना किससे संबंधित है

Correct! Wrong!

Q. निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन एवं गैस चूल्हा उपलब्ध कराने की योजना है

Correct! Wrong!

Q. कल्पवृक्ष योजना कहां से शुरू की गई है

Correct! Wrong!

Q. किशोरी शक्ति योजना का संबंध कितने वर्ष की बालिकाओं से हैं

Correct! Wrong!

Q. कल्पवृक्ष योजना किस को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूली छात्रों हेतु निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा योजनाएं हैं

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ में लाइफ लाइन एक्सप्रेस एक्सप्रेस क्या है

Correct! Wrong!

Q. निशुल्क चरण पादुका योजना कब से प्रारंभ की गई है

Correct! Wrong!

Q. स्वजलधारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है

Correct! Wrong!

Q. ग्रैंन बैंक योजना संबंधित है

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में नेशनल न्यूट्रिशन मिशन किस नाम से संचालित है

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित जीवन ज्योति योजना किस क्षेत्र से संबंधित है

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ में मितानिन कार्यक्रम किस क्षेत्र से संबंधित है

Correct! Wrong!

Q. छत्तीसगढ़ ग्रामीण उन्मूलन परियोजना किस नाम से जानी जाती है

Correct! Wrong!

छत्तीसगढ़ कल्याणकारी योजनाएँ MCQ GK click now

1. राज्य के नगरीय क्षेत्रों में स्थित तालाबों के गहरीकरण एवं पर्यावरण सुधार हेतु प्रारंभ ‘सरोवर- धरोहर’योजना का पूर्व नाम क्या था ?

(A)  राजीव शहरी सरोवर

(B)  नेहरू शहरी सरोवर

(C)  रविशंकर शहरी सरोवर

(D)  इन्दिरा शहरी सरोवर

उत्तर :- (D)

3. छत्तीसगढ़ निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना का नवीन नाम क्या है?

(A)  मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना

(B)  पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना

(C)  मिनीमाता निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना

(D)  भक्त माता करमा निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना

उत्तर :- (A)

4. राज्य के नगरीय क्षेत्रों में स्थित विद्यालय के जीर्णोंद्धार हेतु प्रारंभ ‘ज्ञान स्थली’योजना का पूर्व नाम क्या था?

(A)  राजीव विद्या भवन

(B)  इन्दिरा विद्या भवन

(C)  नेहरू विद्या भवन

(D)  बाबूलाल विद्या भवन

उत्तर :- (B)

5. छत्तीसगढ़ शासन की योजना ‘CHOICE’किससे सम्बन्धित है?

(A)  ई- गवर्नेन्स (सुशासन)

(C)  उद्योग

(D)  पर्यटन

उत्तर :- (A)

6. छत्तीसगढ़ में ‘इन्दिरा गाँव गंगा योजना’संबंधित है–

(A)  गाँव के विकास से

(B)  ग्रामीण महिला विकास से

(C)  स्वास्थ्य सुविधा से

(D)  पेयजल एवं निस्तार से

उत्तर :- (D)

छत्तीसगढ़ में ‘इन्दिरा गाँव गंगा योजना’पेयजल एवं निस्तार से संबधित है। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा चलाया गया था।

7. किस ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ में निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी वनौषधि विकास परियोजना प्रारम्भ की गई है?

(A)  डी.एस.ग्रुप नोएडा (उ.प्र.)

(B)  एस.पी. ग्रुप भोपाल (म.प्र)

(C)  आर.के.वी. ग्रुप कटक (ओडिशा)

(D)  अमरचन्द ग्रुप लखनऊ (उ.प्र.)

उत्तर :- (A)

8. छत्तीसगढ़ का प्रथम खुला जेल कौन- सा है?

(A)  मसगांव

(B)  अन्जोरा

(C)  ताला

(D)  बीजापुर

उत्तर :- (A)

छत्तीसगढ़ का प्रथम खुला जेल मसगाँव है।

9. मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के अंतर्गत कितने आयु समूह के बच्चे इस योजना के पात्र हैं?

(A)  1 वर्ष से 3 वर्ष

(B)  1 वर्ष से 5 वर्ष

(C)  1 वर्ष से 10 वर्ष

(D)  1 वर्ष से 15 वर्ष

उत्तर :- (D)  मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के अंतर्गत ‘1 वर्ष से 15 वर्ष’आयु समूह के बच्चे इस योजना के पात्र हैं।

10. प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में व्याप्त बेरोजगारी दूर करने के उद्‌देश्य से निम्नलिखित कौन- सी योजना शुरू की गई है?

(A)  सुनिश्चित रोजगार योजना

(B)  जनशक्ति सर्वेक्षण

(C)  कम्प्यूटर प्रशिक्षण

(D)  उपर्युक्त सभी

उत्तर :- (D)

11. पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में ‘धनलक्ष्मी योजना’अगस्त 09 में कहाँ प्रारंभ की गई है?

(A)  जगदलपुर

(B)  गीदम

(C)  सुकमा

(D)  छिंदगढ़

उत्तर :- (A)

पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में ‘धनलक्ष्मी योजना’अगस्त 09 में जगदलपुर में प्रारम्भ की गई थी।

12. राज्य शासन द्वारा 48 ग्रामों में संचालित छत्तीसगढ़ गौरव योजना में कितने नवीन ग्राम सम्मिलित किए गए हैं?

(A)  5 ग्राम

(B)  6 ग्राम

(C)  8 ग्राम

(D)  9 ग्राम

उत्तर :- (D)

राज्य शासन द्वारा 48 ग्रामों में संचालित छत्तीसगढ़ गौरव योजना में 9 नवीन ग्राम सम्मिलित किये गये हैं।

13. छत्तीसगढ़ को केन्द्र बनाकर आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा एवं मध्य प्रदेश में नक्सलियों द्वारा प्रारंभ होने वाले व्यापक अभियान का नाम क्या है?

(A)  ऑपरेशन लक्ष्य

(B)  ऑपरेशन गरुड़

(C)  ऑपरेशन थंडर

(D)  ऑपरेशन चैन

उत्तर :- (B)

14. मिनीमाता स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत स्वरोज़गार के लिए युवाओं को कितने रुपए दिये जाते हैं?

(A)  50 हज़ार

(B)  75 हज़ार

(C)  1 लाख

(D)  1 लाख 75 हज़ार

उत्तर :- (C)

15. सितम्बर 2009 से प्रांरभ किस योजना से राज्य के ढाई लाख परिवारों को नि:शुल्क नल कनेक्शन दिया जा रहा है?

(A)  भागीरथी नलजल योजना

(B)  गंगा नलजल योजना

(C)  दीनबंधु नलजल योजना

(D)  भक्त माता कर्मा नलजल योजना

उत्तर :- (A)  सितम्बर 2009 से प्रारंभ “भागीरथी तलजल योजना”से राज्य के ढाई लाख परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है।

16. छत्तीसगढ़ राज्य में चावल महोत्सव का शुभारंभ कब किया गयाहै?

(A)  1 जनवरी, 2008

(B)  16 जनवरी, 2008

(C)  1 अप्रैल, 2008

(D)  15 अगस्त, 2008

उत्तर :- (B)  छत्तीसगढ़ राज्य में चावल महोत्सव का शुभारंभ 16 जनवरी, 2008 को किया गया।

17. छत्तीसगढ़ में ‘मितानीन कार्यक्रम’किस क्षेत्र से संबंधित है?

(A)  स्वास्थ्य संबंधी

(B)  रोज़गार संबंधी

(C)  गरीबी उन्मूलन संबंधी

(D)  उपर्युक्त सभी

उत्तर :- (A)  छत्तीसगढ़ में ‘मितानीन कार्यक्रम’स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित है। मितानीन कार्यक्रम एक हेल्थ सेक्टर रिफार्म की तरह है।

18. छत्तीसगढ़ सरकार की कुछ पुरानी योजनाओं के नाम बदले गये हैं। निम्न में से कौन- सा असत्य है?

(A)  राजीव ज्ञानोदय केन्द्र- स्वामी आत्मानंद ज्ञानोदय केन्द्र

(B)  इंदिरा स्वास्थ्य मितानीन कार्यक्रम- छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानीन कार्यक्रम

(C)  प्रियदर्शनी बस स्टैण्ड- प्रतीक्षा बस स्टैण्ड

(D)  इंदिरा गाँधी आवास योजना- अटल आवास योजना

उत्तर :- (D)

19. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के समस्त वर्गों के किसानों को कितने हॉर्स पॉवर तक सिंचाई पंपों के लिए नि:शुल्क बिजली देने की सुविधा 02 अक्टूबर, 2009 से प्रारम्भ की गई है?

(A)  1 हॉर्स पॉवर

(B)  2 हॉर्स पॉवर

(C)  3 हॉर्स पॉवर

(D)  5 हॉर्स पॉवर

उत्तर :- (D)

20. नगरीय क्षेत्र के निर्धन आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्‌देश्य से कौन- सी योजना प्रारंभ की गई है?

(A)  अटल आवास योजना

(B)  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना

(C)  दीनदयाल आवास योजना

(D)  मुख्यमंत्री आवास योजना

उत्तर :- (A)  नगरीय क्षेत्र के निर्धन आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अटल आवास योजना प्रारम्भ की गई है।

23. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नि:शक्त जनों की गतिशीलता बढ़ाने एवं उनके सम्पूर्ण पुनर्वास की दृष्टि से 30 अगस्त, 2007 से कौन- सी योजना प्रारम्भ की गई है?

(A)  नि:शक्त सहयोग योजना

(B)  सामाजिक सुरक्षा योजना

(C)  सामथ्र्य विकास योजना

(D)  दीनदयाल पुनर्वास योजना

उत्तर :- (C)

24. छत्तीसगढ़ में नवीन वन नीति के अंतर्गत ‘हर्बल स्टेट’की अवधारणा में कौन सी नीति सम्मिलित है?

(A)  वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलना

(B)  लघु वनोपज एवं औषधि पौधों को संरक्षित और संवर्धित करना

(C)  संयुक्त वन प्रबंध नीति

(D)  उपर्युक्त (A)  और (B)

उत्तर :- (B)  छत्तीसगढ़ में नवीन वन नीति के अन्तर्गत ‘हर्बल स्टेट’की अवधारणा में लघु वनोपज एवं औषधि पौधों को संरक्षित और संवर्धित करना शामिल है।

25. ‘बिरहोर विकास अभिकरण’की स्थापना वर्ष है–(A)  1989- 90

(B)  1985- 86

(C)  1970- 71

(D)  1992- 93

उत्तर :- (B)  ‘विरहोर विकास अभिकरण’की स्थापना 1985- 86 में हुई थी। यह अभिकरण विलुप्त प्राय और घुमन्तू स्वभाव के विरहोर जनजाति के उत्थान और विकास के लिए स्थापित किया गया था।

26. छत्तीसगढ़ में ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’क्या है? (A)  प्लास्टिक सर्जरी शिविर

(B)  एड्‌स नियंत्रण अभियान

(C)  मलेरिया रोको अभियान

(D)  पानी बचाओ अभियान

उत्तर :- (A)  छत्तीसगढ़ में ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’प्लास्टिक सर्जरी शिविर है।

27. छत्तीसगढ़ राज्य में बम्लेश्वरी महिला समूह का संगठन किस जिले में है?

(A)  दुर्ग

(B)  राजनांदगांव

(C)  बिलासपुर

(D)  रायपुर

उत्तर :- (B)  छत्तीसगढ़ राज्य में बम्लेश्वरी महिला समूह का संगठन राजनादगाँव जिले में है।

28. पं. वामनराव लाखे ने किसानों को शोषण मुक्त करने के लिए किसकी स्थापना की?

(A)  किसान मज़दूर बचत योजना

(B)  किसान सेन्ट्रल बैंक

(C)  फार्मर बैंक

(D)  किसान को- ऑपरेटिव राइस मिल

उत्तर :- (D)

29. छत्तीसगढ़ शासन की लोकप्रिय ‘छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति योजना’कब से प्रारम्भ की गई है?

(A)  15 अगस्त, 2004

(B)  16 अगस्त, 2007

(C)  15 अगस्त, 2009

(D)  16 अगस्त, 2005

उत्तर :- (D)

छत्तीसगढ़ शासन की लोकप्रिय ‘छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति योजना 16 अगस्त, 2005 से प्रारम्भ की गई।

30. छत्तीसगढ़ में ‘बालभोज’योजना का प्रारंभ किस जिले से हुआ था?

(A)  रायपुर

(B)  राजनांदगाँव

(C)  रायगढ़

(D)  दुर्ग

उत्तर :- (B)

छत्तीसगढ़ में ‘बालभोज’योजना का प्रारंभ राजनांदगाँव जिले से हुआ था।

31. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के 42 ग्रामों का चयन कर उसके समग्र विकास के लिए छत्तीसगढ़ गौरव योजना का शुभारम्भ दिसम्बर 2005 में किस ग्राम से किया गया?

(A)  चमसूर (रायपुर)

(B)  देहान (राजनांदगाँव)

(C)  कंडेल (धमतरी)

(D)  पथरी (रायपुर)

उत्तर :- (C)  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के 42 ग्रामों का चयन कर उसके समग्र विकास के लिए छत्तीसगढ़ गौरव योजना का शुभारम्भ दिसम्बर 2005 में कंडेल (धमतरी) ग्राम से किया गया।

32. असत्य युग्म का चयन करें: योजना उद्‌देश्य

(A)  सुखद सहारा योजना : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार

(B)  मितानीन योजना : स्वास्थ्य के प्रति लोगों में चेतना बढ़ाना

(C)  कुटीर ज्योति योजना : गरीब परिवारों को एकल बत्ती कनेक्शन प्रदान करना

(D)  नवा अंजोर योजना : ग्रामीण निर्धनता उन्मूलन एवं स्वरोजगार प्रदान करना

उत्तर :- (A)

33. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूली छात्राओं हेतु नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा योजना है:

(A)  इंदिरा गाँव गंगा योजना

(B)  इंदिरा सहारा योजना

(C)  छत्तीसगढ़ हरेली सहेली योजना

(D)  छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति योजना

उत्तर :- (D)  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूली छात्राओं हेतु नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा योजना ‘छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति योजना’है।

34. ‘छत्तीसगढ़ अमृत योजना’छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कब से संचालित की जा रही है?

(A)  वर्ष 2003

(B)  वर्ष 2005

(C)  वर्ष 2006

(D)  वर्ष 2007

उत्तर :- (B)

35. छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में संचालित राजीव ज्ञानोदय केन्द्र का नया नाम है-

(A)  स्वामी आत्मानंद ज्ञानोदय केन्द्र

(B)  सुंदरलाल शर्मा ज्ञानोदय केन्द्र

(C)  स्वामी विवेकानंद ज्ञानोदय केन्द्र

(D)  छत्तीसगढ़ ज्ञानोदय केन्द्र

उत्तर :- (A)

36. श्रमवीर कल्याण योजना किस वर्ग के लिए है?

(A)  हमाल

(B)  रिक्शा चालक

(C)  बुनकर

(D)  सफाई कर्मी

उत्तर :- (B)  श्रमवीर कल्याण योजना ‘रिक्शा चालक’वर्ग के लिए है।

37. छत्तीसगढ़ में किशोरी शक्ति योजना संबंधित है–

(A)  किशोरियों को रोज़गार संपन्न बनाने से

(B)  किशोरियों को खेल- कूद के द्वारा शक्तिशाली बनाने से

(C)  किशोरियों में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता- जागरुकता लाने तथा आत्मनिर्भर बनाने से

(D)  उपर्युक्त सभी

उत्तर :- (C)

उत्तर :- (A)

39. 16 वर्ष या अधिक अवस्था की परित्यक्त या निराश्रितों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कौन सी कल्याणकारी योजना शुरू की गई है?

(A)  नारी निकेतन

(B)  मातृकुटीर योजना

(C)  आयुष्मति योजना

(D)  किशोरी शक्ति योजना

उत्तर :- (A)

43. छत्तीसगढ़ में मुक्तिधाम योजना निम्न में से किससे संबंधित है?

(A)  नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराने से

(B)  श्मशान घाटों के शेड निर्माण से

(C)  सामुदायिक विवाह कराने से

(D)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (B)

छत्तीसगढ़ में मुक्तिधाम योजना श्मशान घाटों के शेड़ निर्माण से संबधित है।

44. छत्तीसगढ़ की गृहलक्ष्मी योजना संबंधित है

(A)  महिला रोज़गार से

(B)  नि:शुल्क रसोई गैस एवं चूल्हा प्रदान करने से

(C)  बेरोजगारी भत्ता से

(D)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (B)  छत्तीसगढ़ की गृहलक्ष्मी योजना नि:शुल्क रसोई गैस व चूल्हा प्रदान करने से है।

45. प्रदेश के बाल संरक्षण गृह कितने शहरों में संचालित हैं?

(A)  5 शहरों में

(B)  6 शहरों में

(C)  9 शहरों में

(D)  12 शहरों में

उत्तर :- (A)

प्रदेश के बाल संरक्षण गृह 5 शहरों (बालकों के लिए कवर्धा, जगदलपुर तथा दुर्ग एवं रायपुर तथा बालिकाओं के लिए बिलासपुर तथा रायपुर) में संचालित हैं।

46. छत्तीसगढ़ राज्य में दीदी बैंक का प्रारंभ किस जिले से हुआ है?

(A)  दुर्ग

(B)  कवर्धा

(C)  राजनांदगाँव

(D)  कांकेर

उत्तर :- (C)

छत्तीसगढ़ राज्य में दीदी बैंक का प्रारंभ राजनांदगाँव जिले से हुआ है।

47. छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली समस्त वृक्ष प्रजातियों का वृक्षारोपण किये गये- राजीव स्मृति वन का विस्तार कितने एकड़ क्षेत्रफल में है?

(A)  67 एकड़ लगभग

(B)  57 एकड़ लगभग

(C)  76 एकड़ लगभग

(D)  75 एकड़ लगभग

उत्तर :- (C)

49. राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का ‘छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास संस्थान’कहाँ स्थापित किया गया है?

(A)  निमोरा- रायपुर

(B)  परचमपाल- बस्तर

(C)  पुसौर- रायगढ़

(D)  लाभांडी- रायपुर

उत्तर :- (A)

राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का ‘छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास संस्थान’निमोरा- रायपुर में स्थापित किया गया है।

50. राज्य में सरस्वती सायकिल योजना किसके लिए शुरू की गई?

(A)  अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए

(B)  अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए

(C)  निर्धनता रेखा से नीचे की छात्राओं के लिए

(D)  उपुर्यक्त (A)  एवं (B)

उत्तर :- (A)

51. तेंदुपत्ता संग्राहकों को नि:शुल्क चरणपादुका योजना कब शुरू की गई ?

(A)  वर्ष 2005

(B)  वर्ष 2006

(C)  वर्ष 2007

(D)  वर्ष 2008

उत्तर :- (A)

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को नि:शुल्क चरणपादुका योजना वर्ष 2005 में शुरू की गई।

52. ‘दण्डकारण्य प्रोजेक्ट’छत्तीसगढ़ के किस जिले में विस्तृत है?

(A)  दुर्ग

(B)  बस्तर

(C)  रायगढ़

(D)  कोरिया

उत्तर :- (A)

‘दण्डकारण्य प्रोजेक्ट’छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में विस्तृत है।

53. श्मशान घाट के सफाई हेतु राज्य में कौन- सी कल्याणकारी योजना शुरू की गई है?

(A)  निर्मला घाट योजना

(B)  केशवकुंज योजना

(C)  मुक्तिधाम योजना

(D)  दीनदयाल योजना

उत्तर :- (C)  श्मशान घाट के सफाई हेतु राज्य में मुक्तिधाम योजना शुरू की गई है।

54. छत्तीसगढ़ राज्य में ‘नेशनल न्यूट्रीशन मिशन’किस नाम से संचालित है?

(A)  राजिम माता पोषण आहार योजना

(B)  बिलासा पोषण आहार योजना

(C)  मिनीमाता पोषण आहार योजना

(D)  राधाबाई पोषण आहार योजना

उत्तर :- (C)  छत्तीसगढ़ राज्य में ‘नेशनल न्यूट्रीशन मिशन’मिनीमाता पोषण आहार योजना नाम से संचालित है।

55. विश्व बैंक के सहयोग से चलने वाली KDS- 4 परियोजना हेतु छत्तीसगढ़ के कितने जिलों का चयन, भारत शासन द्वारा किया गया है?

(A)  3

(B)  4

(C)  5

(D)  6

उत्तर :- (B)  विश्व बैंक के सहयोग से चलने वाली के.डी.एस.- 4 परियोजना हेतु छत्तीसगढ़ के 4 जिलों का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है।

56. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘इंदिरा खेत गंगा’योजना के अंतर्गत किसानों को कितने रुपये की राशि का अनुदान दिया जा रहा है?

(A)  10 हज़ार

(B)  15 हज़ार

(C)  18 हज़ार

(D)  25 हज़ार

उत्तर :- (D)

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘इंदिरा खेत गंगा’योजना के अंतर्गत किसानों को 25 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।

57. छत्तीसगढ़ राज्य का वह कौन- सा शहर है जहां राजीव गाँधी और इंदिरा गांधी की स्मृति में वन लगाये गये हैं?

(A)  बिलासपुर

(B)  भिलाई

(C)  सरगुजा

(D)  रायपुर शहर

उत्तर :- (D)

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में राजीव गाँधी और इंदिरा गाँधी की स्मृति में वन लगाये गए हैं।

58. ‘राजीव गाँधी किसान- मितान’योजना का संबंध किस क्षेत्र से है?

(A)  वृक्षारोपण

(B)  किसानों को ऋण देना

(C)  फसल चक्र में परिवर्तन

(D)  किसानों को मित्र बनाना

उत्तर :- (C)

‘राजीव गाँधी किसान मितान’योजना का संबंध फसल चक्र में परिवर्तन से है।

59. शासकीय सिलाई- कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र में कितने वर्षों तक की महिलाएँ प्रवेश ले सकती हैं?

(A)  15 से 30

(B)  10 से 50

(C)  15 से 45

(D)  15- 50

उत्तर :- (C)

शासकीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र में 15 से 45 वर्षों तक की महिलाएँ प्रवेश ले सकती हैं।

60. छत्तीसगढ़ में 11 से 18 वर्ष की किशोरियों में कुपोषण तथा एनीमिया दूर करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए निम्न में कौन- सी योजना संचालित है?

(A)  किशोरी शक्ति योजना

(B)  कन्या विकास योजना

(C)  अहिल्या कल्याण योजना

( 4) सौभाग्यवती सेवा योजना

उत्तर :- (A)

61. छत्तीसगढ़ दहेज प्रतिषेध अधिनियम किस वर्ष में बनाया गया था?

(A)  1 जनवरी, 2001

(B)  1 फरवरी, 2002

(C)  30 मार्च, 2003

(D)  31 अप्रैल, 2004

उत्तर :- (D)

छत्तीसगढ़ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 31 अप्रैल, 2004 में बनाया गया था।

62. रेशम विकास के लिए बनायी गयी परियोजना है–

(A)  अर्न सिल्क

(B)  कॉटन टू सिल्क

(C)  सॉईल टू सिल्क

(D)  सिल्क टू सॉईल

उत्तर :- (C)  रेशम विकास के लिए बनायी गई परियोजना सॉईल टू सिल्क’है।

63. रिक्शा चालकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रिक्शा का मालिकाना हक प्रदान करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है

(A)  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

(B)  मुख्यमंत्री श्रमवीर कल्याण योजना

(C)  दीनदयाल स्वावलंबन योजना

(D)  मिनीमाता शहरी निर्धन बीमा योजना

उत्तर :- (B)

64. ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’क्या है?

(A)  चिकित्सा रेलगाड़ी

(B)  मलेरिया रोको अभियान

(C)  एड्‌स नियंत्रण अभियान

(D)  पानी बचाओ आंदोलन

उत्तर :- (A)

‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’एक चिकित्सा रेलगाड़ी है। ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’या जीवन रेखा एक्सप्रेस विश्व की पहली हॉस्पीटल ट्रेन है।

65. प्रसिद्ध वन धन नीति का सर्वप्रथम किस जिले में सूत्रपात किया गया था?

(A)  बस्तर

(B)  धमतरी

(C)  कोरबा

(D)  सरगुजा

उत्तर :- (A)  प्रसिद्ध वन धन नीति का सर्वप्रथम सूत्रपात बस्तर जिले में किया गया।

66. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया?

(A)  24 मार्च, 2001

(B)  10 फरवरी, 2002

(C)  8 जून, 2000

(D)  4 दिसम्बर, 2001

उत्तर :- (A)

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का गठन 24 मार्च, 2001 को किया गया।

वर्तमान में राज्य महिला आयोग में श्रीमती अनिला भेड़िया अध्यक्ष हैं

68. छत्तीसगढ़ सरकार ने भूकंप पीड़ित गुजरात के किस ग्राम को गोद लिया था?

(A)  भुज

(B)  नरेहथा

(C)  कनैला

(D)  पिपरिया

उत्तर :- (D)

छत्तीसगढ़ सरकार ने भूकंप पीड़ित गुजरात के पिपरिया ग्राम को गोद लिया था

69. बंदीजनों को वनौषधियों के कृषिकरण एवं रोज़गार से जोड़ने हेतु कौन- सी अभिनव परियोजना जेल विभाग एवं पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ की गई है?

(A)  हरित आस्था परियोजना

(B)  हरित विकास परियोजना

(C)  स्वस्थ वातावरण परियोजना

(D)  हरितिमा पल्लवन परियोजना

उत्तर :- (A)

70. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम किस वर्ष से लागू है, जिसमें किसी महिला को टोनही कहने या प्रताड़ित करने पर गैर जमानती संज्ञेय अपराध बनाया गया एवं अधिकतम 5 वर्ष की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान है?

(A)  वर्ष 2003

(B)  वर्ष 2004

(C)  वर्ष 2005

(D)  वर्ष 2006

उत्तर :- (C)  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम वर्ष 2005 से लागू है।

71. प्रदेश सरकार द्वारा रियायती दर पर उपलब्ध कराई गई भूमि में कमजोर वर्ग के लिए कितने प्रतिशत का आरक्षण होगा?

(A)  25%

(B)  50%

(C)  75%

(D)  80%

उत्तर :- (A)

72. छत्तीसगढ़ प्रदेश में एकमात्र खुली जेल मसगाँव किस जिले में है?

(A)  सरगुजा

(B)  धमतरी

(C)  जगदलपुर

(D)  रायगढ़।

उत्तर :- (C)  छत्तीसगढ प्रदेश में एकमात्र खुली जेल मसगाँव जगदलपुर जिले में है।

73. छत्तीसगढ़ राज्य में मातृकुटीर नामक संस्था कहाँ संचालित की जा रही है?

(A)  राजनांदगाँव

(B)  बिलासपुर

(C)  उपर्युक्त दोनों में

(D)  इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (C)  छत्तीसगढ़ राज्य में मातृकुटीर नामक संस्था राजनांदगाँव और बिलासपुर में संचालित की जा रही है।

74. छत्तीसगढ़ के एक कृषक को वनौषधि कृषि हेतु सर्वाधिक कितना ऋण प्रदान किया गया है?

(A)  पचास लाख।

(B)  एक करोड़

(C)  दस करोड़ बीस लाख

(D)  बारह करोड़ पच्चीस लाख

उत्तर :- (B)  छत्तीसगढ़ के एक कृषक को वनौषधि कृषि हेतु सर्वाधिक एक करोड़ ऋण प्रदान किया गया है।

75. प्रदेश के कितने जिलों में बालवाड़ी सह- संस्कार केन्द्र संचालित हैं?

(A)  दो

(B)  पाँच

(C)  सात

(D)  दस

उत्तर :- (A)

76. राज्य में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अध्ययनरत बालिकाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण किस योजना के अंतर्गत दिया जाता है?

(A)  सरस्वती सूचना शक्ति केन्द्र

(B)  छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति केन्द्र

(C)  प्रशिक्षित कन्या योजना

(D)  प्रखर प्रतिभा खोज

उत्तर :- (B)

77. जवाहर आदिम जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना में प्रत्येक जिले में प्रतिवर्ष कितने विद्यार्थी को लाभ प्राप्त हो सकेगा?

(A)  16

(B)  20।

(C)  25

(D)  28

उत्तर :- (A)  जवाहर आदिम जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना में प्रतिवर्ष 16 विद्यार्थी को लाभ प्राप्त हो सकेगा।

78. छत्तीसगढ़ में ‘ऑपरेशन ब्लैक- होल’क्या है?

(A)  फरार कैदियों को पकड़ना

(B)  गटर सफाई (

C)  गरीब बच्चों को पूर्ण शिक्षा

(D)  इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A)  छत्तीसगढ़ में ‘आपरेशन ब्लैक होल’फरार कैदियों को पकड़ने से संबन्धित है।

80. भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक सर्जरी शिविर, छत्तीसगढ़ के किस जिले में आयोजित किया गया था?

(A)  रायपुर

(B)  बिलासपुर

(C)  दुर्ग

(D) रायगढ़

उत्तर :- (A)

भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक सर्जरी शिविर, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आयोजित किया गया था।

Leave a Comment