Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

नरवा मिशन योजना क्या है | Chhattisgarh Yojana

छत्तीसगढ़ में नरवा मिशन योजना कब शुरू की गई थी?

नरवा मिशन योजना का उद्देश्य क्या है

उद्देश्य  – प्रदेश में नरवा कार्यक्रम के सुचारू संचालन अनुश्रवण व नरवा विकास के कार्यों को गति प्रदान करने एवं विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे नरवा उपचार के कार्यों में समन्वय स्थापित करना । 

निर्माण  – इसके तहत नालों में वर्षा के जल को रोकने लूज बोल्डर चेक, चेक डेम, गली प्लग, कंटूर ट्रेंच, स्टापडेम सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। 

संचालन  – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 

मॉनिटरिंग  – अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय नरवा मिशन का गठन किया गया है। पंचायत विभाग द्वारा संचालित नरवा कार्यक्रम की समीक्षा व मॉनिटरिंग अपर मुख्य सचिव करेंगे। 

वन विभाग द्वारा संचालित नरवा विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा व मॉनिटरिंग अपर वन बल प्रमुख द्वारा किया  जाएगा । 

लाभ  

1.  नरवा कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ में सिंचित क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होगी और अधिकांश जगह कृषि के लिए जल उपलब्ध होगा । 

2. निस्तार के लिए भी पानी की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। 

3.  जैव-विविधता का संवर्धन होगा । 

लक्ष्य – नरवा मिशन के तहत 30,000 नालों को रिचार्ज करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में 9541 नरवा के उपचार की स्वीकृति दी गई है।

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

Leave a Comment