CGPSC 2023 Question Paper With Answers Key

psc.cg.gov.in CGPSC Model Answers 2023 – Chhattisgarh Public Service Commission

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 12 Feb 2023 का हल प्रश्न पत्र

CGPSC Question Paper 1 & 2 PDF Download

CGPSC Question Paper 1 & 2 Answer KEY

CGPSC 2023 Prelims Question Papers

CGPSC official Answer Key Released 2023

CGPSC Question Paper 2023 Pdf

Chhattisgarh CGPSC State Service Exam Answer Key 12 February 2023

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 मॉडल आंसर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

CGPSC Question Paper 2023 With Answers Hindi

ज्वाइन करे Telegram Channel – Join Now

CGPSC Answers Key 2023

EXAM-CGP-22
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies

अधिकतम अंक : 200
Maximum Marks : 200
Exam date : 12 फरवरी 2023

SET – C

  1. इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

Chhattisgarh CGPSC Question Paper 2023

निर्देश : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC 2023 प्रश्नों का उत्तर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है

CGPSC Model Answers 2023

Model Answers click here
cgpsc 2023 Question Paper pdf
Question SET ACLICK HERE
Question SET BCLICK HERE
SET CCLICK HERE
CGPSC CSATCLICK HERE

CGPSC official Answer Key 2023 आपको निचे में देखने को मिलेगा

PDF DOWNLOAD CLICK HERE

CGPSC Answers Key 2023

EXAM-CGP-22
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-1&2
सामान्य अध्ययन /General Studies

PAPER 1 स्त्रोत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

1. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से कौन-कौन से अति निम्न सिंचित जिले हैं ? 

(A) दुर्ग, बालौद, बालौदा बाजार 

(B) सरगुजा, कोरबा, सुकमा 

(C) बीजापुर, मुंगेली, महासमुंद 

(D) नारायणपुर, बिलासपुर, गरियाबंद 

उत्तर –  B

2. ‘मड़वा ताप विद्युत् संयंत्र’ की स्थापना  निम्नलिखित में से किस जिले में की गयी ? 

(A) कवर्धा 

(B) जांजगीर-चाँपा 

(C) कोरबा 

(D) सरगुजा 

उत्तर –  B

3. सर्वाधिक लिंगानुपात दण्डकारण्य के दंतेवाड़ा  एवं कोण्डागाँव में होने के कारण हैं : 

(i) पुरुष मृत्युदर अधिक होना 

(ii) कन्या भ्रूणहत्या का अभाव 

(iii) अगम्य क्षेत्र होना 

(iv) पिछड़ा क्षेत्र होना. 

(A) (i) एवं (iii) 

(B) (i) एवं (ii) 

(C) (ii) एवं (iii) 

(D) (ii) एवं (iv) 

उत्तर –  B

4. सीता नदी क्षेत्र में किस  वृक्ष  की बहुलता है ? 

(A) बाँस 

(B) सागौन 

(C) महुआ 

(D) साल 

उत्तर –  D

5. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22  के अनुसार, वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों पर  छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में वृद्धि  दर सर्वाधिक रही ? 

(A) खनन एवं उत्खनन 

(B) निर्माण 

(C) विनिर्माण 

(D) सेवा 

उत्तर –  B

6. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22  के अनुसार, वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों पर छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में वृद्धि  दर सबसे कम रही ? 

(A) पशुपालन 

(B) वनोपज एवं लट्ठे बनाना 

(C) भण्डारण 

(D) मछली उद्योग 

उत्तर –  C

7. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22  के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र में औसत  वृद्धि दर स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2012-13 से  2021-22 के मध्य रही : 

(A) 5.19 प्रतिशत 

(B) 5.09 प्रतिशत 

(C) 5.21 प्रतिशत 

(D) 5.17 प्रतिशत 

उत्तर –  B

8. छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति आयोग के  वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ? 

(A) डॉ. विनोद खाण्डेकर 

(B) श्री रामजी भारती 

(C) श्रीमती पद्मा मनहर 

(D) श्री के. पी. खाण्डे 

उत्तर –  D

9. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के  अनुसार, दिसम्बर 2020 की स्थिति में मध्याह्न  भोजन में लाभान्वित छात्रों की संख्या क्या है ? 

(A) 28.66 लाख छात्र 

(B) 28.26 लाख छात्र 

(C) 27.97 लाख छात्र 

(D) 27.74 लाख छात्र 

उत्तर –  A

10. छत्तीसगढ़ के बजट अनुमान 2021-22  अनुसार, कुल राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का योगदान वित्तीय वर्ष 2021-22 में है : 

(A) 61.05 प्रतिशत 

(B) 62.05 प्रतिशत 

(C) 62.15 प्रतिशत 

(D) 62.37 प्रतिशत 

उत्तर –  A

11. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के  अनुसार, छत्तीसगढ़ में वर्ष 2020-21 में किस  तिलहन का सर्वाधिक उत्पादन हुआ ? 

(A) मूँगफली 

(B) तिल 

(C) सोयाबीन 

(D) राई – सरसों 

उत्तर –  C

12. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों पर कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र का क्रमशः योगदान रहा : 

(A) 16.73%, 50.69%, 32.58% 

(B) 16.73%, 50.61%, 32.66% 

(C) 16.71%, 50.63%, 32.66% 

(D) 16.76%, 50.61%, 32.63% 

उत्तर –  B

13. रतनपुर के निम्नलिखित कलचुरि शासकों के  शिलालेख अथवा ताम्रलेख को उनकी प्राप्ति के  स्थान से सुमेलित कीजिए : 

(a) पृथ्वी देव प्रथम (i) अमोदा 
(b) गोपाल देव (ii) पुजारी पाली 
(c) प्रताप मल्ल (iii) बलौगढ़ 
(d) बाहर साय (iv) कोसगई 

कूट : (a) (b) (c) (d)

A) i, ii, iii, iv

B) ii, i, iii, iv

C) iv, i, ii, iii

D) iv, iii, ii, i

उत्तर –  A

14. रतनपुर के कलचुरि शासक रत्नदेव के सिक्कों में  निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं पाई.  जाती है ? 

(A) गज शार्दूल 

(B) सिंह 

(C) गज लक्ष्मी 

(D) मानवाकृति 

उत्तर –  C

15. रतनपुर राज्य में कलचुरी शासक रघुनाथ सिंह को  अपदस्थ कर रघुजी नें वहाँ पर कब नए प्रशासक  को नियुक्त किया ? 

(A) 1940 

(B) 1941 

(C) 1942 

(D) 1945 

उत्तर –  D

16. बस्तर रियासत के भूमकाल विद्रोह के  निम्नलिखित घटनाओं को तिथि से सुमेलित  कीजिए : 

(a) विद्रोह की घोषणा  + (i) 4 फरवरी, 1910 

(b) कुकानार पर आक्रमण   – (ii) 5 मार्च, 1910 

(c) मुरिया राज की घोषणा  – (iii) अक्टूबर 1909 

(d) रानी सुबरन कुंवर की गिरफ्तारी  (iv) 7 फरवरी, 191 

कूट : 

(a)  (b)  (c)  (d)  

(A) (i)  (ii)  (iii)  (iv) 

(B) (iii)  (i)  (iv)  (ii)  

(C)  (iv)  (iii)  (i)  (ii)  

(D) (iii)  (iv)  (ii)  (i) 

उत्तर –  B

17. ई. राघवेन्द्र राव प्रथम बार मध्य प्रान्त एवं बरार  के कब मुख्यमंत्री बने थे ? 

(A) 1923 

(B) 1927 

(C) 1929 

(D) 1936 

उत्तर –  B

18. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के तहत निम्नलिखित  जंगल सत्याग्रहों को उनके प्रारंभ किए जाने की  तिथियों से सुमेलित कीजिए : 

(a), रुद्री जंगल  – (i) 3 अगस्त, 1930  – सत्याग्रह 

(b) पोड़ी जंगल  – (ii) 9 सितम्बर, 1930  सत्याग्रह 

(c) तमोरा जंगल  – (iii) 7 अक्टूबर, 1930  सत्याग्रह 

(d) पकरिया जंगल – (iv) 22 अगस्त, 1920  सत्याग्रह 

कूट :  (a)  (b)  (c)  (d)  

(A)  (iv)  (i)  (iii)  (ii) 

(B)  (i)  (ii)  (iii)  (iv) 

(C)  (iv) (i)  (ii)  (iii) 

(D) (ii)  (i)  (iii)  (iv)  

उत्तर –  C

19. राजनांदगाँव रियासत के शासक महन्त घासीदास  को ब्रिटिश शासन ने शासक होने का सनद कब  प्रदान किया था ? 

(A) 1861 

(B) 1865 

(C) 1869 

(D) 1872  

उत्तर –  B

20. भक्ति आन्दोलन के प्रसिद्ध संत वल्लभाचार्य का  जन्म छत्तीसगढ़ के किस स्थान में हुआ था ? 

(A) चंपारण्य 

(B) गिरौदपुरी 

(C) रतनपुर 

(D) सिरपुर 

उत्तर –  A

21. वायु पुराण में महानदी का पौराणिक नाम क्या  है ? 

(A) चित्रोत्पला 

(B) नीलोत्पला 

(C) कनक नंदिनी. 

(D) महानन्दा  

उत्तर –  B

22. बस्तर की कांगेर घाटी में निम्न में से कौन-सा  जलप्रपात स्थित नहीं है ? 

(A) कुडंग खोदरा 

(B) झूलन दरहा 

(C) खुरसेल 

(D) शिव गंगा 

उत्तर –  C

23. तीन माह तक चलने वाला त्यौहार ‘बाली बरब’  किस जनजाति में मनाया जाता है ? 

(A) भतरा 

(B) परजा 

(C) गदबा 

(D) हलबा 

उत्तर –  A

24. सोहर गीत किस अवसर पर गाया जाता है ? 

(A) शिशु जन्म के अवसर पर 

(B) छठी के अवसर पर 

(C) नामकरण संस्कार के अवसर पर 

(D) विवाह के अवसर पर 

उत्तर –  A

25. पंडवानी लोकगीत में प्रयुक्त होने वाला प्रमुख  वाद्ययंत्र निम्न में से कौन-सा है ? 

(A) अलगोजा 

(B) खड़ताल 

(C) मांदर 

(D) मोहरी 

उत्तर –  B

26. खण्ड ‘अ’ से खण्ड ‘ब’ को सुमेलित कीजिए : 

(a) देवार  (i)  प्रणय गीत 

(b) भरथरी  (ii)  व्यंग्य और हास्य गीत  

(c) ददरिया  (iii) भिक्षा माँगते हुए गीत 

(d) फड़ी  (iv) वैराग्य गीत 

सही कूट चुनें : 

(a)  (b)  (c)  (d) 

(A)  (iv)  (iii) (ii)  (i) 

(B) (ii)  (i) (iv)  (iii) 

(C) (i)  (iii)  (ii)  (iv)  

(D) (iii) (iv) (i) (ii) 

उत्तर –  D

27. छत्तीसगढ़ी शब्द ‘फुसर फुसर’ का क्या अर्थ  है ? 

(A) करारा जवाब देना 

(B) कानाफूसी करना 

(C) हवाई बात करना 

(D) दिखावा करना 

उत्तर –  B

28. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक, 2022 के आयोजन के संदर्भ में निम्नलिखित को सुमेलित  कीजिए : 

(a) राजीव युवा मितान  क्लब स्तर (i) 6 अक्टूबर से 11  अक्टूबर, 2022

(b) जोन स्तर    (ii) 27 अक्टूबर से 10  

(c) विकास खण्ड स्तर – (iii) 15 अक्टूबर से 20  अक्टूबर, 2022 

(d) जिला स्तर  – (iv) 17 नवम्बर से 26  नवम्बर, 2022 

कूट : 

(a)  (b)  (c)  (d) 

(A)  (i)  (iii)  (ii)  (iv) 

(B)  (i)  (ii)  (iii)  (iv)  

(C)  (i) (iv)  (iii).  (ii) 

(D) (iii) (ii)  (iv)  (i) 

उत्तर –  A

29. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक, 2022 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-कौन से कथन सत्य हैं ? 

(i) इसमें कुल 14 खेल स्पर्धाएँ हैं । 

(ii) गिल्ली-डण्डा खेल में, गिल्ली की लम्बाई  10.5 सेमी. होती है। 

(iii) गिल्ली-डण्डा खेल में दो निर्णायक होते हैं, जिन्हें सुसीरिया कहा जाता है। 

(iv) बिल्लस खेल भी इसमें शामिल था । 

(A) (i), (ii), (iii), (iv) 

(B) केवल (i), (ii), (iii) 

(C) केवल (i), (ii), (iv) 

(D) केवल (ii), (iii) 

उत्तर –  A

30. छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, 2022 में शामिल देशों के बारे में सही कथन  कौन-कौन से हैं? 

(i) इसमें दस देशों के कलाकारों ने भाग लिया 

(ii) टोगो, मोजाम्बिक, मंगोलिया, रवांडा,  सर्बिया 

(iii) इंडोनेशिया, मालदीव, न्यूज़ीलैंड, रशिया,  इजिप्ट 

(iv) बुरुंडी, युगांडा, सेनेगल, इथियोपिया 

(A) (i), (ii), (iii), (iv) 

(B) केवल (i), (ii), (iv) 

(C) केवल (i), (iii), (iv) 

(D) केवल (i), (ii), (iii) 

उत्तर –  D

31. छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, 2022 में प्रस्तुत नृत्य एवं सम्बन्धित राज्यों को सुमेलित कीजिए : 

नृत्य –  राज्य 

(a) चिराग  (i) उत्तराखण्ड 

(b) हारुन  (ii) लक्षद्वीप  

(c) ढोलू कुनिया  (iii) मिजोरम 

(d) लावा  (iv) कर्नाटक 

कूट :  (a)  (b)  (c)  (d)  

(A)  (ii)  (iv)  (i)  (iii) 

(B)  (i)  (ii)  (iv)  (iii) 

(C)  (iii)  (i)  (iv)  (ii) 

(D) (iv)  (ii)  (i)  (iii) 

उत्तर –  C

32. मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के तहत माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के डोंगरगढ़ प्रवास के  दौरान निम्नलिखित जाति / जातियों को अनुसूचित  जनजाति में शामिल किए जाने की घोषणा की गयी : 

(i) मरार 

(ii) पारधी 

(iii) गोंड 

(iv) सन्थाल 

(A) केवल (i), (ii), (iii) 

(B) केवल (iii) एवं (iv) 

(C) केवल (ii) 

(D) केवल (ii), (iii) एवं (iv) 

उत्तर –  C

33. 4 जुलाई, 2022 तक भुइयाँ पोर्टल में कुल कितने  व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र अपलोड किए गए  हैं ? 

(A) 183604 

(B) 283710 

(C) 173604 

(D) 283502 

उत्तर –  A

34. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम  के दौरान राजनांदगाँव विधानसभा क्षेत्र में भेंट  मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन कब किया  गया ? 

(A) 20 नवम्बर, 2022, 

(B) 21 नवम्बर, 2022 

(C) 22 नवम्बर, 2022 

(D) 24 नवम्बर, 2022 

उत्तर –  C

35. पूर्व आर. बी.आइ. गवर्नर श्री रघुराम राजन ने  गोधन न्याय योजना, 2022 में किस गौठान का  भ्रमण किया ? 

(A) लोहरसी 

(B) थनौद 

(C) नवागाँव (ल) 

(D) चिरमी 

उत्तर –   C

36. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, 2022 में अलंकरणों से सम्मानित सम्मान एवं विभूतियों को सुमेलित कीजिए 

(a) पं. लखन लाल मिश्र  – (i) अमितेश मिश्र  सम्मान 

(b) गुण्डाधुर सम्मान – (ii) खेमचंद भारती सम्मान 

(c) गुरु घासीदास सम्मान – (iii) अशोक अग्रवाल 

(d) ठाकुर प्यारेलाल  – (iv) लक्ष्मी प्रसाद,  जैसवाल 

कूट : 

Sc  (a)  (b)  (c)  (d) 

(A)  (i)  (ii)  (iii)  (iv) 

(B)  (iv)  (i)  (ii)  (iii) 

(C) (iii) (iv)  (ii)  (i) 

(D) (ii) (i)  (iii)  (iv)  

उत्तर –  B

37. छत्तीसगढ़ के बजट 2022 के अनुसार, वर्ष  2021-22 के लिए छत्तीसगढ़ के जी. एस. डी. पी.  के क्षेत्रवार घटक (प्रचलित भाव) निम्नलिखित हैं (सुमेलित कीजिए): 

(a) कृषि  (i) ·40% 

(b) उत्पादन कर एवं सब्सिडी का अंतर  (ii) 7%  

(c) सेवा  (iii) 20%  

(d) उद्योग  (iv) 33% 

(a)  (b)  (c)  (d) 

(A)  (i)  (ii)  (iii)  (iv) 

(B) (iii) (ii)  (iv)  (i)  

(C)  (iv)  (ii) (i) (iii)  

(D)  (iv)  (ii) (iii) (i) 

उत्तर –  B

38. ई – गवर्नेन्स के सम्बन्ध में सूचना और प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के निम्नलिखित प्रावधानों को सुमेलित कीजिए : 

(a) रिकार्ड की कानूनी मान्यता (i) धारा 5

(b) इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षरों की कानूनी मान्यता (ii) धारा 4  

(c) सरकार  और  उसकी एजेंसियों में इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड और इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर का उपयोग  (iii) धारा 8. 

(d) इलेक्ट्रॉनिक राजपत्र  (iv) धारा 6  में नियम, विनियम  आदि का प्रकाशन 

कूट :  (a)  (b)  (c) (d) 

(A)  (i)  (ii)  (iii)  (iv) 

(B)  (ii)  (i)  (iv)  iii) 

(C) (iii) (iv)  (ii).  (i)  

(D) (iv) (iii)  (i)  (ii) 

उत्तर –  B

39. ई-गवर्नेन्स में जी. टू.सी. (G2C) से अभिप्राय  है : 

(A) गवर्नमेन्ट टू कन्ज्यूमर 

(B) गवर्नमेन्ट टू सिटिजन 

(C) गवर्नमेन्ट टू कस्टमर 

(D) गवर्नमेन्ट टू कॉरपोरेट 

उत्तर –  B

40. छत्तीसगढ़ में एन.ई.जी.पी. (नेशनल ई-गवर्नेन्स  प्लान) के तहत संचालित परियोजनाएँ हैं 

(i) स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क 

(ii) सिटिजन कॉन्टैक्ट सेंटर 

(iii) कैपासिटि बिल्डिंग 

(iv) ऐग्रिसनेट एवं पीडीएस’ 

(A) केवल (i), (iii) 

(B) केवल (i), (iii), (iv) 

(C) केवल (i), (ii), (iv) 

(D) (i), (ii), (iii), (iv) 

उत्तर –  D

41. छत्तीसगढ़ में घोषित अनुसूचित क्षेत्र के सम्बन्ध  में निम्नलिखित में से कौन-कौन से सही हैं ? 

(i) सरगुजा – सम्पूर्ण जिला 

(ii) कोरबा – सम्पूर्ण जिला 

(iii) रायगढ़ – सम्पूर्ण जिला 

(iv) जशपुर – सम्पूर्ण जिला 

(A) (i), (ii), (iii); (iv) 

(B) केवल (i), (ii) 

(C) केवल (i), (ii), (iii) 

(D) केवल (i), (ii), (iv) 

उत्तर –  D

42. छत्तीसगढ़ के संस्थानों/ आयोग के संदर्भ में  निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए : 

(a) ठाकुर प्यारेलाल  ग्रामीण विकास 

(i) 2003  संस्थान का उद्घाटन 

(b) राज्य अल्पसंख्यक  (ii) 2005  आयोग का गठन 

(c) आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना –  (iii) 2001 

(d) राज्य उर्दू अकादमी की स्थापना की  अधिसूचना  – (iv) 2004 

कूट :  (a)   b (c)  (d)  

(A)  (i)  (ii)  (iii)  (iv) 

(B)  (ii)  (iii)  (iv)  (i) 

(C) (iii)  (iv) (i)  (ii) 

(D)  (iv) (i)  (ii)  (iii) 

उत्तर –  B

43. ब्रिटिश शासन के रिकार्ड के अनुसार, निम्नलिखित  में से कौन-सी ताहुतदारी कैप्टन सैंडिस ने निर्मित  की थी ? 

(A) संजारी 

(B) सिरपुर 

(C) सिमगा 

(D) सिहावा 

उत्तर –  B

44. छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत के गठन के बारे में  क्या – क्या सही हैं ? 

(i) निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्य । 

(ii) लोकसभा के ऐसे समस्त सदस्य जो  संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व  करते हैं, पूर्णतः या अंशतः, जिले के भाग  हैं । 

(iii) छत्तीसगढ़ राज्य से निर्वाचित राज्य सभा  के समस्त ऐसे सदस्य जिनका नाम जिले  के ग्राम पंचायत क्षेत्र की मतदाता सूची में  आया है । 

(iv) लोकसभा के ऐसे सदस्य और राज्य  विधान सभा के ऐसे सदस्य जिनका  निर्वाचन क्षेत्र पूर्णतया नगरीय क्षेत्र में  पड़ता है। 

(A) (i), (ii), (iii), (iv) 

(B) केवलं (i), (ii), (iii) 

(C) केवल (i), (ii) 

(D) केवल (i), (iii), (iv), 

उत्तर –  B

45. जनजातीय विकास प्रशासन में, माडा (MADA)  के अन्तर्गत क्षेत्र शामिल हैं : 

(i) बलौदा बाजार 

(ii) नचनिया 

(iii) कवर्धा 

(iv) गौरेला 

(A) (i), (ii), (iii), (iv) 

(B) केवल (i), (ii), (iv) 

(C) केवल (i), (ii), (iii) 

(D) केवल (ii), (iii), (iv) 

उत्तर –  C

46. जनगणना 2011 के अनुसार, छत्तीसगढ़ का  लगभग कितना क्षेत्र आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ? 

(A) 78000 

(B) 88000 वर्ग किमी. 

(C) 98000 वर्ग किमी. 

(D) 108000 वर्ग किमी. 

उत्तर –  B

47. नवनिर्मित मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर जिला  राज्य की किस दिशा में स्थित है ? 

(A) दक्षिण-पूर्व 

(B) पश्चिम 

(C) उत्तर-पश्चिम 

(D) उत्तर 

उत्तर –  C

48. छत्तीसगढ़ की रिहन्द एवं माँड नदियों का उद्गम  स्थल है : 

(A) चिल्फी घाटी. 

(B) मैकल पर्वत 

(C) मैनपाट 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –   C

49. ‘मधेश्वर पहाड़’ छत्तीसगढ़ के किस जिले में  है ? 

(A) सूरजपुर, 

(B) जशपुर 

(C) सरगुजा 

(D) कांकेर

उत्तर –  B

50. छत्तीसगढ़ में टिन का सर्वाधिक संचित भंडार  क्षेत्र है : 

(A) मैनपाट 

(B) मैकल श्रेणी 

(C) दण्डकारण्य 

(D) महानदी बेसिन 

उत्तर –  C

51. भारत और बांग्लादेश के बीच भू-भाग क्षेत्रों के  आदान-प्रदान के लिए 100वाँ संविधान संशोधन  अधिनियम, 2015 लाया गया। इसके सन्दर्भ में  निम्न में से क्या सही नहीं है ? 

(A) इसके अन्तर्गत, भारत ने 51 अंत: क्षेत्रों को  बांग्लादेश को हस्तांतरित किया जबकि  बांग्लादेश ने 111 अंतः क्षेत्रों को भारत को  हस्तांतरित किया । 

(B) इसके अन्तर्गत, 6.1 किमी. असीमांकित  सीमाई क्षेत्र का सीमांकन किया गया। 

(C) इसके तहत चार राज्यों के भू-भाग में  बदलाव आए। 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  A

52. राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 में, 1953 में  बने जिस पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों को  स्वीकार किया गया, उसमें निम्न में से कौन  शामिल नहीं था ? 

(A) पट्टाभि सीतारमैया 

(B) फजल अली 

(C) के. एम. पणिक्कर 

(D) एच. एन. कुंजरु 

उत्तर –  A

53. केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले  विवेकाधीन (डिस्क्रीशनरी) अनुदान का प्रावधान  संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ? 

(A) अनुच्छेद 275 

(B) अनुच्छेद 281 

(C) अनुच्छेद 282 

(D) अनुच्छेद 228 

उत्तर –  C

54. राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में क्या  सही नहीं है ? 

(A) राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया का  प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद  55 में निहित है 

(B) किसी उम्मीदवार को नामांकन दाखिल  करने के लिए 50 प्रस्तावकों और 50  समर्थकों की हस्ताक्षरित सूची जमा करनी  होती है 

(C) विधायकों के वोटों का मूल्य अलग-अलग  राज्यों की जनसंख्या के आधार पर किया  जाता है, जो कि 1971 की जनगणना के  आँकड़ों पर आधारित है 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  D

55. यदि कोई सांसद किसी राज्य के विधानमंडल  के लिए निर्वाचित होता है, तो उसे कितने दिनों  के अन्दर राज्य की विधानमंडल से इस्तीफा देना  होगा, अन्यथा उसकी संसद सदस्यता अमान्य हो  जाएगी ? 

(A) 10 दिन 

(B) 14 दिन 

(C) 30 दिन 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  B

56. निम्न राज्यों को राज्य सभा में सीटों के आधार पर  घटते क्रम में सजाएँ : 

(A) गुजरात > कर्नाटक केरल > ओडिशा 

(B) कर्नाटक > गुजरात > केरल > ओडिशा 

(C) कर्नाटक गुजरात > ओडिशा > केरव 

(D) गुजरात > कर्नाटक > ओडिशा > केरल 

उत्तर –  C

57. निम्न का सही मिलान करें : 

(a) उत्तर-पश्चिमी हिमालय  (i) जास्कर 

(b) हिमाचल और उत्तराखंड (ii) शिवालिक श्रेणी  हिमालय  

(c) दार्जिलिंग और सिक्किम (iii) नमचा बरवा  हिमालय  

(d ) अरुणाचल हिमालय  

कूट :  (a)  (b)  (c)  d

(A)  (i)  (ii)  (iii) iv

(B)  (ii)  (i)  (iii)  (iv) 

(C) (ii)  (i)  (iv) –  (iii) – 

(D) (i) (ii)  (iv) .  (iii) – 

उत्तर –  C

58. प्रायद्वीपीय पठार के सम्बन्ध में क्या सही नहीं  हैं ? 

(i) इस भूखंड की ऊँचाई लगभग 1000-  1500 मीटर है। 

(ii) प्रायद्वीप की ऊँचाई सामान्यतः पश्चिम से पूर्व की ओर कम होती जाती है। 

(iii) इसके पूर्व में गिर पहाड़ियाँ तथा पश्चिम  में राजमहल पहाड़ियाँ हैं । 

(A) (i) और (ii) 

(B) (ii) और (iii), 

(C) (i) और (iii). 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  C

59. जेट प्रवाह के सम्बन्ध में क्या सही हैं ? 

(i) जेट प्रवाह तिब्बत के समानान्तर हिमालय के उत्तर में एशिया महाद्वीप पर चलती है। 

(ii) तिब्बत उच्चभूमि जेट प्रवाह को उत्तर तथा  दक्षिण शाखाओं में विभाजित करती है । 

(iii) जेट प्रवाह की उत्तरी शाखा भारत में जाड़े  में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

(A) (i) और (ii) 

(B) (i) और (iii) 

(C) (i), (ii) और (iii) 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  A

60. निम्न जीवमंडल निचयों को उनके भौगोलिक  क्षेत्र के आधार पर घटते क्रम में सजाएँ : 

(A) पंचमढ़ी > कंचनजंगा > पन्ना > नंदा देवी  > अगस्त्यमलाई 

(B) नंदा देवी > पंचमढ़ी > पन्ना >  अगस्त्यमलाई > कंचनजंगा 

(C) पंचमढ़ी > नंदा देवी > अगस्त्यमलाई >  पन्ना > कंचनजंगा 

(D) नंदा देवी > पंचमढ़ी > अगस्त्यमलाई  पन्ना > कंचनजंगा 

उत्तर –  D

61. निम्नलिखित  भारत की मिट्टियों को 6  आइ.सी.ए. आर. द्वारा यू. एस. डी. ए. मृदा वर्गीकरण  के अनुसार उनके क्षेत्रफल के आधार पर घटते  क्रम में सजाएँ : 

(A) अल्टीसोल्स > एंटीसोल्स > एल्फीसोल्स  > एरीडीसोल्स 

(B) एंटीसोल्स > एल्फीसोल्स > अल्टीसोल्स  > एरीडीसोल्स 

(C) एंटीसोल्स > एल्फीसोल्स > एरीडीसोल्स > अल्टीसोल्स 

(D) एल्फीसोल्स > एरीडीसोल्स > अल्टीसोल्स > एंटीसोल्स 

उत्तर –  C

62. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें : 

(i) समुद्र से दूरी बढ़ने पर उष्णकटिबंधीय  चक्रवात का बल कम हो जाता है 

(ii) उष्णकटिबंधीय चक्रवात को ऊर्जा समुद्र सतह से प्राप्त जलवाष्प की संघनन क्रिया  में छोड़ी गई गुप्त उष्मा से मिलती है जो कि समुद्र सतह से दूर जाने पर कम हो  जाती है। 

(A) (i) और (ii) दोनों सही हैं तथा (ii), (i)  का सही कारण है 

(B) (i) और (ii) दोनों सही हैं, परन्तु (ii), (i)  का सही कारण नहीं है 

(C) (i) सही है, परन्तु (ii) गलत है 

(D) -(i) और (ii) दोनों गलत हैं 

उत्तर –  A

63. कॉलम – 1 में दिए गए फसलों को कॉलम – II में  दिए गए राज्यों के साथ मेल करें, जहाँ उनकी  पैदावार सबसे ज्यादा होती है : 

64. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? 

(A) भारत पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के आधार  पर विश्व में चौथे स्थान पर है 

(B) भारत की कुल पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता  लगभग 400 GW. है 

(C) भारतीय राज्यों में सबसे ज्यादा पवन ऊर्जा  क्षमता (जमीन से 100 मी. की ऊँचाई  है 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  B

65. उत्तर –  UAD समूह के सन्दर्भ में क्या सही है/हैं ?  

(i) उत्तर –  UAD समूह के शीर्ष नेताओं के बीच  पहली बैठक 2017 में हुई । 

(ii) उत्तर –  UAD 2022 की बैठक 24 अप्रैल को  टोक्यो में आयोजित हुई । 

(iii) उत्तर –  UAD 2022 बैठक में हिंद-प्रशांत समुद्री कार्यक्षेत्र जागरूकता (IPMDA) पहल की घोषणा हुई ।

(A) (i) और (iii) 

(B) (i) और (ii) 

(C) केवल (iii) 

(D) (i), (ii) और (iii) 

उत्तर –  C

66. चेन्नई में आयोजित 44वें चेस ओलंपियाड, 2022  के सम्बन्ध में क्या सही हैं ? 

(i) ओपन वर्ग में 188 टीमों तथा महिला वर्ग  में 162 टीमों ने हिस्सा लिया। 

(ii) भारत की कुल 6 टीमों ने इस आयोजन में  हिस्सा लिया । 

(iii) भारत ने ओपन तथा महिला वर्ग में कांस्य  पदक हासिल किया । 

(A) (i), (ii) और (iii) 

(B) (i) और (ii) 

(C) (i) और (iii) 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  A

67. फीफा U-17 वोमेन्स वर्ल्ड कप, 2022 का  फाइनल मैच कहाँ खेला गया ? 

(A) कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर 

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, मंडयाँक 

(C) डी.वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  C

68. वर्ष 2022 में दिए गए पद्म विभूषण पुरस्कार  सम्बन्ध में क्या सही है/हैं ? 

(i) कुल चार लोगों को पुरस्कार दिया गया ।   

(ii) कुल दो लोगों को पुरस्कार मरणोपरांत  दिया गया । 

(iii) प्रभा अत्रे को भी यह पुरस्कार दिया गया। 

(A) (i), (ii) और (iii) 

(B) (i) और (iii) . 

(C) केवल (i) 

(D) केवल (iii) 

उत्तर –  B

69. वर्ष 2022 का उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति  पुलिस मेडल किसे दिया गया ? 

(A) गुरमिन्दर सिंह. 

(B) मिलाप चन्द 

(C) मोहसेन शहीदी 

(D) अतुल करवाल 

उत्तर –  C

70. इसरो द्वारा वर्ष 2022 में भेजे गए अंतिम PSLV  मिशन का नाम क्या है ? 

(A) PSLV-C54 

(B) PSLV-C53 

(C) PSLV-CS2 

(D) PSLV-C51 

उत्तर –  A

71. भारत G20 के कौन-से वार्षिक शिखर सम्मेलन  की मेजबानी कर रहा है ? 

(A) 17वाँ 

(B) 18वाँ 

(C) 19वाँ 

(D) 16वाँ 

उत्तर –  B

72. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार, 2022 किसको दिया  गया ? 

(A) फराह बाशिर 

(B). नमिता गोखले 

(C) चित्रा दिवाकरुणी 

(D) गीतांजली श्री 

उत्तर –  D

73. स्व. महारानी एलिजाबेथ II के बारे में क्या सही  नहीं है ? 

(A) वो दो बार आधिकारिक रूप से भारत आईं 

(B) वो 1961 में भारतीय गणतंत्र दिवस पर  मुख्य अतिथि के रूप में रहीं 

(C) वो भारत की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगाँठ के समारोह में सम्मिलित होने के लिए भारत आईं 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  A

74. निम्न में से गलत मिलान को चुनें : 

(A) HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट  ऐंड ऑगमेंटेशन योजना 

(B) SEHAT – सोशल एंडेवर  हेल्थकेयर ऐंड टेलीमेडिसिन  फॉर 

(C) AMRUT – अटल  मिशन  फॉर  रेजुवेनेशन ऐंड अर्बन ट्रान्सफॉर्मेशन 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  D

75. G20 के सन्दर्भ में क्या सही नहीं है/हैं ? 

(i) G20 समूह यूरोपियन यूनियन और अन्य  19 देशों का औपचारिक समूह है। 

(ii) G20 का सचिवालय लन्दन में है । 

(iii) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हेतु बने समूह  में भारत समूह -2 में है, जिसमें रूस,  दक्षिण अफ्रीका और तुर्की शामिल हैं। 

(A) (i), (ii) और (iii) 

(B) (i) और (ii) 

(C) (i) और (iii) 

(D) केवल (ii) 

उत्तर –  B

76. निम्न का सही मिलान करें 

(a) पुरापाषाण काल  (i)  भीमबेटका गुफा,  

(b) मध्यपाषाण काल  (ii)  बुर्जहोम  

(c) नवपाषाण काल  (iii)  बनास घाटी 

(d) ताम्रपाषाण काल (iv)  सोहन / सोन नदी 

कूट : 

उत्तर –  B

77. हड़प्पा सभ्यता की खुदाई में मिले अवशेषों के आधार पर क्या सही नहीं हैं ?

(i) सभी तरह के निर्माण कार्य के लिए एक आकार की ईंट का उपयोग किया जाता था। 

(ii) मुख्यतः सभी घर एक मंजिला ही बनाए जाते थे । 

(iii) मुख्य सड़कें औसतन दस मीटर चौड़ी होती थीं। 

(A) (i) और (ii) 

(B) (ii) और (iii) 

(C) (i) और (iii) 

(D) (i), (ii) और (iii)

उत्तर – A

78. निम्न का सही मिलान करें : 

बौद्ध परिषद् – अध्यछ

(a) प्रथम बौद्ध परिषद्  (i) वसुमित्र 

(b) द्वितीय बौद्ध परिषद् (ii) महाकश्यप 

(c) तृतीय बौद्ध परिषद् (iii) सबकामी

(d) चतुर्थ बौद्ध परिषद् (iv) मोग्गलिपुत्त तिस्स .

कूट : (a) (b) (c) (d) . 

(A) (i) (ii) (iii) (iv) 

(B) (ii) (iv) (iii) (i) 

(C) (ii) (iii) (i) (iv) 

(D) (ii) (iii) (iv) (i)

उत्तर –  D

79. वर्धमान महावीर के संबंध में क्या सही नहीं है ?

(A) उन्हें 24वाँ और अन्तिम तीर्थंकर माना है 

(B) उनकी माता लिक्षवी के राजा चेतक बहन थीं.

(C) उन्होंने अपने जीवनकाल में विवाह नहीं किया 

(D) उन्होंने 527 ई. पू. में पटना के नजदीक पावापुरी में देहत्याग किया 

उत्तर –  C

80. निम्न में से कौन-सी वराहमिहिर की रचना नहीं है ? 

(A) पंचसिद्धान्तिका 

(B) बृहत् संहिता 

(C) बृहत् जातक 

(D) अमरकोश

उत्तर –  D

81. राजा मिहिर भोज के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है/हैं ? 

(i) वे नागभट्ट-II के पुत्र थे । 

(ii) उनके साम्राज्य की राजधानी कन्नौज थी । 

(iii) अरब यात्री अल-मसूदी ने उन्हें राजा बौरा का नाम दिया। 

(A) (i) और (ii) 

(B) केवल (i) 

(C) (ii) और (iii) 

(D) केवल (iii) 

उत्तर –  B

82. वास्को डी गामा के सम्बन्ध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? 

(i) वास्को डी गामा की 1498 में भारत यात्रा के समय कालिकट का शासक जामोरिन ( सामुथिरी ) था । 

(ii) प्रथम यात्रा में वास्को डा गामा लगभग एक साल तक भारत में रहा । 

(iii) वास्को डा गामा ने पुनः 1501 में भारत की यात्रा की । 

(A) (i), (ii) और (iii) 

(B) (i) और (ii) 

(C) (i) और (iii) 

(D) केवल (i) 

उत्तर –  C

83. निम्न का सही मिलान करें : 

(a) अफोन्सो डी अल्बुकर्क  (i) पुर्तगाली हेडक्वार्टर का कोचीन से गोवा बदला जाना 

(b) नुनो डा कुन्हा  (ii) सितम्बर 1500 में भारत आगमन 

(c) पेड़ो अल्वरेज काब्राल  (iii) ब्लू वाटर पॉलिसी 

(d) फ्रान्सिस्को डी (iv) 1510 में गोवा पर आध अल्मेडा

कूट : (a) (b) (c)  d 

(A) (i) (ii) (iv) (ii ) 

(B) (iv) (i) (ii) (iii)

(C) (i) (iv) (ii) (iii) 

(D) (iv) (i) (iii) (ii) 

उत्तर –  B

84. गोवा चर्च प्राधिकारियों ने 1595 में जिन पादरियों को अकबर के पास ईसाई धर्म से सम्बन्धित उसकी जिज्ञासाओं को पूरा करने के लिए भेजा उसके सम्बन्ध में क्या सही है/हैं ? 

(i) यह गोवा चर्च प्राधिकारियों द्वारा अकबर के दरबार में भेजा गया तीसरा मिशन था ।

(ii) यह मिशन अकबर से लाहौर में मिला । 

(iii) इस मिशन में ऐन्टोनियो मान्सरेट शामिल थे । 

(A) केवल (i) 

(B) (i) और (ii) 

(C) (i) और (iii) 

(D) (i), (ii) और (iii) 

उत्तर –  D

85. निम्न डच कारखानों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलान करें : 

(a) बिमलीपटम 85  (i) 1653 

(b) कराइकल  (ii) 1645 

(c) कोचीन  (iii) 1641

(d) चिनसुड़ा  (iv) 1663

A B C D

(A) (i) (ii) (iv) (iii)

(B) (iii) (ii) (iv) (i)

(C) (iii) (iv) (ii) (i)

(d) (iii) (i) (i) 

(D) (i) (ii) (iii) (iv) 

उत्तर –  B

86. ‘अंबुर का युद्ध’ के सन्दर्भ में क्या सही नहीं है/हैं ?

(i) यह लड़ाई 1752 में लड़ी गई । 

(ii) इस युद्ध में, मुजफ्फरगंज, चंदा साहिब और फ्रांसिसी सेना ने मिलकर अनवर- उद्-दीन का मुकाबला किया। 

(iii) इस युद्ध में, अनवर-उद्-दीन की सेना को हार का सामना करना पड़ा। 

(A) (ii) & (iii) 

(B) (i) & (iii) 

(C)  (i) & (ii) 

(D) केवल (i)

उत्तर –  D

 87. निम्न में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है ? 

(i) किलिच खान को मुबारिज खान के नाम से भी जाना जाता था । 

(ii) निजाम-उल-मुल्क ने शक्र खेड़ा युद्ध में मुबारिज खान को हराया था ।

(iii) जुल्फिकार खान ने निजाम-उल मुल्क को आसफ जाह की उपाधि से नवाजा। 

(A) केवल (i) 

(B) (i) और (iii) 

(C) (ii) और (iii) 

(D) (i), (ii) और (iii) 

उत्तर –  B

88. सन् 1927 में हुए कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन 1-C के बारे में क्या सही नहीं है / हैं ? 

(i) इस अधिवेशन की अध्यक्षता डॉ. एम.ए. अन्सारी ने की थी । 

(ii) इस अधिवेशन ने चीन और जापान में भारतीय सेनाओं को युद्ध लड़ने के लिए भेजने के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया । 

(iii) इस अधिवेशन में, ‘पूर्ण स्वराज’ संकल्प को अपनाया गया। 

(A) (i) और (ii) 

(B) (ii) और (iii) 

(C) केवल (ii) 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं के

उत्तर –  C

89. प्लाज्मा अवस्था के बारे में क्या सही हैं ? 

(i) इस अवस्था में कण आयनीकृत अवस्था  में होते हैं। 

(ii) एल.ई.डी. बल्ब की रोशनी प्लाज्मा  अवस्था से सम्बन्धित है । 

(iii) सूर्य का प्रकाश भी प्लाज्मा अवस्था का  एक उदाहरण है। 

(A) (i), (ii) और (iii) 

(B) (i) और (ii) 

(C) (i) और (iii) 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  C

90. निम्न का सही मिलान करें : 

तत्त्व संयोजकता 
(a) सिलिकॉन (i)  1
(b) फ्लोरीन (ii)  2
(c) एल्यूमीनियम (iii)  3
(d) सल्फर (iv) 4

कूट : 

(a) (b) (c) (d)

  • (A) (iv) (iii)  (ii) (i) 
  • (B) (iv) (i) (iii)  (ii) 
  • (C) (iii) (iv) (i) (ii) 
  • (D) (iii) (iv) (ii) (i) 

उत्तर –  B

91. निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ? 

(i) पत्तियों के एपिडर्मिस में दिख रहे छोटे  छिद्रों को स्टोमेटा कहते हैं । 

(ii) स्टोमेटा में स्थित रक्षी कोशिकाएँ वायुमंडल  से गैस के आदान-प्रदान में सहायक होती  हैं । 

(iii) वाष्पोत्सर्जन की क्रिया स्टोमेटा के द्वारा  होती है। 

(A) (i) और (ii) 

(B) (i) और (iii) 

(C) (ii) और (iii) 

(D) (i), (ii) और (iii) 

उत्तर –  D

92. निम्न कार्बन यौगिकों को उनके गलनांक के घटते क्रम में सजाएँ : 

(A) इथेनॉल > क्लोरोफॉर्म > एसिटिक एसिड > मीथेन 

(B) क्लोरोफॉर्म > एसिटिक एसिड > इथेनॉल > मीथेन 

(C) एसिटिक एसिड > क्लोरोफॉर्म > मीथेन > इथेनॉल 

(D) एसिटिक एसिड > क्लोरोफॉर्म > इथेनॉल > मीथेन 

उत्तर –  D

93. निम्न में से क्या सही नहीं है / हैं ? 

(i) मनुष्य में श्रव्यता का परिसर लगभग  20 Hz से 10 kHz है । 

(ii) 10 kHz की आवृत्ति से अधिक की ध्वनियों को पराश्रव्य ध्वनि कहते हैं । 

(iii) भूकम्प में, मुख्य प्रघाती तरंगों से पहले  पराश्रव्य ध्वनियाँ उत्पन्न होती हैं । 

(A) (i) और (ii) 

(B) (i) और (iii) 

(C) (i), (ii) और (iii) 

(D) केवल (iii) 

उत्तर – C


94. अगस्त 1932 में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने दलितों  के प्रतिनिधित्व सम्बन्धी योजना की घोषणा की। इसे कम्यूनल अवार्ड के नाम से जाना जाता है।  गाँधीजी ने इस योजना के विरोध में किस जेल में  आमरण अनशन आरम्भ कर दिया ? 

(A) अहमदनगर जेल 

(B) बॉम्बे सेन्ट्रल जेल 

(C) यरवदा जेल 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  C

95. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें : 

(i) अधिक ऊँचाई पर उड़ने वाले यात्रियों को  आकाश काला प्रतीत होता है। 

(ii) अधिक ऊँचाई पर प्रकीर्णन सुस्पष्ट नहीं  होता है। 

(A) (i) और (ii) दोनों सही हैं तथा (ii), (i)  का सही कारण है 

(B) (i) और (ii) दोनों सही हैं, परन्तु (ii)  का सही कारण नहीं है 

(C) (i) सही है तथा (ii) गलत है 

(D) (i) गलत है तथा (ii) सही है 

उत्तर -A

96. चार्टर ऐक्ट, 1813 के सन्दर्भ में, क्या सही नहीं है ? 

(A) इस ऐक्ट ने ईसाई मिशनरियों को भारत आकर प्रबुद्ध करने की अनुमति प्रदान की 

(B) इसने ब्रिटिश इंडिया शासित क्षेत्रों पर ब्रिटेन के राजा की प्रभुता को स्थापित  किया 

(C) इस ऐक्ट ने चाय का व्यापार सहित ईस्ट इंडिया कम्पनी के एकाधिकार व्यापार को  समाप्त कर दिया 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  C

97. संविधान सभा के सन्दर्भ में क्या सही हैं ? 

(i) संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर, 1946 को हुई । 

(ii) इसके प्रथम स्थायी अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा थे । 

(iii) मुस्लिम लीग ने संविधान सभा की प्रथम  बैठक का बहिष्कार किया। 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  B

98. सन् 1989 में मतदान करने का अधिकार की   न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन के तहत की गई ? 

(A) 61वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 

(B) 62वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 

(C) 63वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 

(D) 64वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 

उत्तर –  A

99. निम्न का सही मिलान करें : 

(I) (II) 
(a) सांस्कृतिक व शिक्षा का(i) अनुच्छेद 14-18
(b) संवैधानिक उपचारों का(ii) अनुच्छेद 23-24
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार(iii) अनुच्छेद 32
(d) समानता का अधिकार(iv) अनुच्छेद 29- 30

कूट :- 

(a)  (b)  (c)  (d) 

(A) (iv) (iii)  (i) (ii) 

(B) (iii) (iv) (ii)(i). 

(C) (iii) (iv)  (ii)  (i)

(D) (iv) (iii) (ii) (i)

उत्तर –  D

100. निम्न में से क्या सही है/हैं ?

(i) संविधान के 73वें और 74वें संशोधन के  द्वारा संविधान में त्रिस्तरीय सरकार का  प्रावधान किया गया। 

(ii) यह व्यवस्था ऑस्ट्रेलिया के संविधान से  ली गई है। 

(iii) 74वाँ संविधान संशोधन विधेयक पंचायतों को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने से  संबंधित है। 

(A) (i), (ii) और (iii) 

(B) (i) और (iii)

(C) केवल (i) 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर –  C

CGPSC 2023 | Question Paper-2 PDF

EXAM-CGP-22
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-2
सामान्य अध्ययन /General Studies

CGPSC Question Paper With Answers Key 2023- paper 2

CGPSC Question Paper With Answers Key 2023- paper 2

Leave a Comment