CGPSC 2016 Question Paper With Answer Key छत्तीसगढ़ पीएससी प्रश्न-पत्र

CGPSC Pre Question Paper PDF download CLICK HERE

CGPSC 2016 Online Test  देने के लिए क्लिक करे 

  1. निम्नलिखित में से कौन से स्थल में तीन नगरों के अवशेष प्राप्त हुये हैं
    (A) मोहन जोदड़ो
    (B) संघोल
    (C) काली बंगन
    (D) धौलावीरा
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-1.(D)
  1. शाहजहांनामा के लेखक कौन है
    (A) गुलबदन बेगम
    (B) शाहजहां
    (C) अब्दुल हमीद लाहौरी
    (D) इनायत खां
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-2.(D)
  1. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था
    (A) आगा खां
    (B) हमीद खां
    (C) हसन खां
    (D) एम.ए. जिन्ना
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-3.(E)
  2. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अकबर को हुमायूं की मृत्यु की सूचना मिलने पर राजगद्दी पर बैठाया गया था
    (A) काबुल
    (B) लाहौर
    (C) सरहिन्द
    (D) कलानौर
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-4.(D)
  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी
    (A) श्रीमती सरोजनी नायडू
    (B) सुचेता कृपलानी
    (C) राजकुमारी अमृत कौर
    (D) एनी बेसेण्ट
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-5.(D)
  1. किस वर्ष बम्बई में पहली भारतीय कपड़ा मिल की स्थापना हुई थी
    (A) 1842
    (B) 1845.
    (C) 1850
    (D) 1854
    E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-6.(D)
  1. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव बम्बई के किस मैदान में पारित किया गया
    (A) मैरीन ड्राइव मैदान
    (B) काला घोड़ा मैदान
    (C) चैम्बूर मैदान
    (D) ग्वालियर टैंक
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-7.(D)
  1. ताना भगत आंदोलन जतरा उरांव ने किस वर्ष प्रारंभ किया था
    (A) 1919
    (B) 1917
    (C) 1914
    (D) 1922
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-8.(C)
  1. रायपुर में रतनपुर के कल्चुरी शाखा का प्रथम शासक कौन था
    (A) ब्रम्हदेव
    (B) रामचन्द्र
    (C) मोहन सिंह
    (D) अजित सिंह
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-9.(B)
  1. 21 जनवरी 1922 को सिहावा-नगरी में कौन सा सत्याग्रह किया गया था
    (A) व्यक्तिगत सत्याग्रह
    (B) नमक सत्याग्रह
    (C) कृषक सत्याग्रह
    (D) जंगल सत्याग्रह
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-10.(D)
  1. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे
    (A) श्री नारायण राव मेघावाले
    (B) श्री नत्थूजी जगताप
    (C) उपरोक्त दोनो ही
    (D) श्री वामनराव लाखे
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-11.(C)
  1. छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में निम्नलिखित स्थानों में विद्रोह हुये
    1,. धमधा
    2. बरगढ़
    3. कवर्धा
    4. तारापुर
    सही उत्तर चुनिये
    (A) 1, 2, 3
    (B) 2, 3, 4
    (C) 1, 2, 4 ।
    (D) 1, 3, 4
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-14.C)
  1. पश्चिमी भाग में हिमालय की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नांकित में से कौन सा क्रम सही है
    (A) महान हिमालय- लघु हिमालय- शिवालिक
    (B) शिवालिक-लघु हिमालय-महान हिमालय
    (C) लघु हिमालय- महान हिमालय- शिवालिक
    (D) शिवालिक- महान हिमालय- लघु हिमालय
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
    उत्तर-15.(B)
  1. जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लम्बवत् चमकती हैं तब भारत में निम्नांकित में से कौन सी घटना घटित होती है
    (A) उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब
    विकसित होता है।
    (B) उत्तर-पश्चिम भारत में निम्न वायुदाब
    विकसित होता है।
    (C) उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान बढ़ जाता है।
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-16.(A)
  1. निम्नांकित में भारत का कौन सा सबसे बड़ा भाषायी समूह है
    (A) सिनो-तिब्बतन
    (B) इण्डो-आर्यन
    (C) आस्ट्रो-एशियाटिक
    (D) द्रवीडियन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-17.(B)
  1. निम्नांकित राज्यों में वर्ष 2013-14 में कौन सा राज्य पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
    (A) असम
    (B) गुजरात
    (C) राजस्थान
    (D) आन्ध्रप्रदेश
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-18.(C)
  1. निम्नलिखित में से किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की वर्ष 2014 में स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक  है
    (A) बायोमॉस शक्ति
    (B) सौर ऊर्जा
    (C) अपशिष्टजनित ऊर्जा
    (D) पवन शक्ति
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-19.(D)
  1. वर्तमान समय में कुल अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा साझेदार है
    (A) संयुक्त अरब अमीरात
    (B) सउदी अरेबिया
    (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (D) चीन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-20.(D)
  1. निम्नांकित में से कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग कोट्टापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है
    (A) गंगा-भागीरथी-हुगली जलमार्ग
    (B) ब्रम्हपुत्र नदी जलमार्ग
    (C) केरला तटीय नहर जलमार्ग
    (D) गोदावरी–कृष्णा बेसिन जलमार्ग
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-21.(C)
  1. जलप्रपात और उनकी स्थिति के क्षेत्रों के निम्नांकित युग्मों में से कौन सा जोड़ी सही नहीं है
    (A) अमृतधारा जलप्रपात- कोरिया
    (B) सतधारा जलप्रपात- मुंगेली
    (C) रानीदरहा जलप्रपात- सुकमा
    (D) चित्रकूट जलप्रपात- बस्तर
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-22.(B)
  1. निम्नांकित में से वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिलों का कौन सा समूह लिंगानुपात के घटते क्रम में सही है
    (A) दंतेवाड़ा-राजनांदगांव-कोंडागांव
    (B) दंतेवाड़ा-कोंडागांव-राजनांदगांव
    (C) कोंडागांव-दंतेवाड़ा-राजनांदगांव
    (D) राजनांदगांव-कोंडागांव-दंतेवाड़ा
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-23.(C)

24.

  1. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित समूहों में से किस समूह के जिलों की सीमा दूसरे राज्यों को स्पर्श नहीं करती
    (A) सरगुजा, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कोरबा
    (B) दुर्ग, रायपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा
    (C) कोरबा, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा
    (D) धमतरी, दुर्ग, रायपुर, जांजगीर- चांपा
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-25.(C)
  1. कोंडागांव किस नदी के तट पर स्थित है
    (A) शबरी
    (B) दूध नदी
    (C) नारंगी
    (D) इन्द्रावती
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-27.C)
  1. रामगिरी की पहाड़ियां इस पर्वत श्रृंखला का भाग है
    (A) विन्ध्याचल
    (B) सतपुड़ा
    (C) मैकल
    (D) सह्याद्री
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-28.(B)
  1. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का आधार है
    (A) वैधिक प्रक्रिया
    (B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
    (C) विधि का शासन
    (D) दृष्टान्त और अभिसमय
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-29.(B)
  1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-370 है
    (A) एक नियमित उपबंध
    (B) एक स्थायी उपबंध
    (C) एक अस्थायी और संक्रमण कालीन उपबंध
    (D) एक कामचलाऊ उपबंध
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-30.(C)
  1. इनमें से कौन सा भारतीय संघीय व्यवस्था में एकात्मक तत्व है
    1. शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
    2. राज्यपालों की नियुक्ति
    3. राज्यसभा में असमान प्रतिनिधित्व
    4. न्यायिक पुनर्विलोकन
    5. अखिल भारतीय सेवाएं
    6. द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका
    (A) 1, 3, 6
    (B) 2, 3, 5
    (C) 3, 5, 6
    (D) 2, 3, 5
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-31.(B)
  1. निम्न में से किस विषय पर राष्ट्रपति के लिए मंत्रिपरिषद् से सलाह लेना आवश्यक नहीं है
    (A) राजदूतों की नियुक्ति
    (B) विधेयकों पर स्वीकृति देना
    (C) राज्यपाल द्वारा प्रेषित विधेयकों पर स्वीकृति
    (D) लोकसभा भंग करना
    (E) संविधान संशोधन विधेयक पर स्वीकृति देना
    उत्तर-32.(B)
  1. निम्न में से किस राष्ट्रपति ने एक शक्ति का प्रयोग किया था, जिसे संविधानिक शब्दावली में ‘जेबी निषेधाधिकार’ कहा जाता है
    (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (B) व्ही.व्ही. गिरि
    (C) ज्ञानी जैल सिंह
    (D) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-33.(C)
  1. अपना त्यागपत्र देने के बाद भारत में एक मंत्री को अपने त्यागपत्र के विषय में लोकसभा में व्यक्तिगत वक्तव्य देने के लिए किस की अनुमति की आवश्यकता होती है
    (A) प्रधान मन्त्री
    (B) स्पीकर
    (C) राष्ट्रपति
    (D) सर्वोच्च न्यायालय
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-34.(B)
  2.  रतनपुर (छत्तीसगढ़) के गोपाल कवि द्वारा लिखित पुस्तक कौन सी है
    (A) जैमनी अश्वमेघ
    (B) रामप्रताप
    (C) भक्ति चिन्तामणी
    (D) उपर्युक्त सभी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-35.(D)
  1. ‘चंदैनी’ लोक गायन के प्रमुख पात्र कौन है
    (A) रांझा-हीर
    (B) दुष्यंत-शकुन्तला
    (C) लोरिक चंदा
    (D) नल-दमयन्ती
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-36.(C)
  1. ‘धनकुल गीत’ कहां गाते हैं
    (A) बस्तर जिला
    (B) सरगुजा जिला
    (C) बिलासपुर जिला
    (D) रायपुर जिला
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-37.(A)
  1. ‘बांस गीत’ कौन गाते है
    (A) देवार
    (B) बसदेवा
    (C) राऊत
    (D) भाट
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-38.C
  1. ‘मातर’ त्यौहार कौन मनाते हैं
    (A) कृषक
    (B) यादव (राऊत)
    (C) मछुआरा
    (D) बुनकर
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-39.(B)
  1. छत्तीसगढ़ी जनऊला- कारी गाय, कलिंदर खाय दुहते जाए, पनहाते जाए का क्या अर्थ है
    (A) कलिन्दर खाना
    (B) जांता
    (C) कुंआ
    (D) गाय
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-40.(C)
  1. छत्तीसगढ़ी मुहावरा “करिया अच्छर भईंस बराबर’ का क्या अर्थ है
    (A) भईंस (भैंस)
    (B) मच्छर  (मच्छड़)
    C) अप्पड़ (अनपढ़)
    (D) गदहा (गधा)
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-41.(C)
  1. छत्तीसगढ़ में ‘कबीर गायन’ के प्रसिद्ध कलाकार कौन है
    (A) श्रीमती तीजन बाई
    (B) भारती बन्धु
    (C) देवादास बंजारे
    (D) श्रीमती ममता चंद्राकर
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-42.(B)
  1. ‘पंडवानी’ गायन किस ग्रंथ पर आधारित है
    (A) श्रीमद्भागवत
    (B) रामायण
    (C) महाभारत
    (D) शिवपुराण
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-43.(C)
  1. ‘महाप्रभु वल्लभाचार्य’ की जन्मस्थली कहां है
    (A) शिवरीनारायण
    (B) बिलासपुर
    (C) रतनपुर
    (D) चम्पारण्य
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-44.(D)
  1. किस नृत्य के विकास के लिए ‘राजा चक्रधर सिंह प्रसिद्ध है
    (A) कत्थक नृत्य
    (B) कत्थकली नृत्य
    (C) काकसाड़ नृत्य
    (D) करमा नृत्य
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-45.(A)
  1. रायगढ़ जिले का सिंघनपुर किसलिए प्रसिद्ध है
    (A) मूर्तिकला
    (B) काष्ठ शिल्प
    (C) कोसा शिल्प
    (D) शैलचित्र
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-46.(D)
  1. 2013-14 में भारत में प्रचलित कीमतों पर साधन लागत पर प्रतिव्यक्ति विशुद्ध राष्ट्रीय आय थी
    (A) 73,450 रूपये
    (B) 72,580 रूपय
    (C) 74,380 रूपये
    (D) 71,628 रूपये
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-47.(C)
  1. 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
    (A) श्री महावीर त्यागी
    (B) श्री एन.के.पी. साल्वे
    (C) प्रो. ए.एम. खुसरो
    (D) डॉ. वाय.व्ही. रेड्डी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-48.(D)
  1. किसी देश की आर्थिक वृद्धि का सर्वाधिक उपयुक्त माप है
    (A) प्रति व्यक्ति वास्तविक आय
    (B) सकल घरेलू उत्पाद
    (C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
    (D) शुद्ध घरेलू उत्पाद
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-49.(A)
  1. वर्ष 2013-14 में सकल घरेलू उत्पाद में आयकर का हिस्सा था
    (A) 2.1 प्रतिशत
    (B) 3.4 प्रतिशत
    (C) 2.8 प्रतिशत
    (D) 3.3 प्रतिशत
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-50.(A)
  1. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण संबंधित है
    (A) नीति आयोग से
    (B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से
    (C) वित्त मंत्रालय से
    (D) वित्त आयोग से
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-51.(C)
  1. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की मौद्रिक नीति 29 सितम्बर, 2015 के पुनरीक्षण के अनुसार बैंक दर थी
    (A) 8.75 प्रतिशत
    (B) 6.75 प्रतिशत
    (C) 7.75 प्रतिशत
    (D) 9.75 प्रतिशत
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-52.(C)
  1. एक तार में बहती विद्युत धारा एवं विभवान्तर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए तो विद्युत शक्ति
    (A) प्रभावित नहीं होगी
    (B) चार गुना बढ़ जाएगी
    (C) दो गुना बढ़ जाएगी
    (D) घटकर आधी हो जाएगी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-53.(B)
  1. अभिनेत्र लैंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनाया जाता है
    (A) सीधा तथा वास्तविक
    (B) सीधा तथा आभासी
    (C) उल्टा तथा वास्तविक
    (D) उल्टा तथा आभासी
    (E) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-54.(C)
  1. रोगी के दांत का प्रतिबिम्ब देखने के लिए दांत के डॉक्टर द्वारा इनमें से किसका उपयोग किया जाता है
    (A) अवतल लैंस
    (B) उत्तल लेंस
    (C) उत्तल दर्पण
    (D) समतल दर्पण
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-55.(E)
  1. रासायनिक दृष्टिकोण से सिन्दूर है
    (A) कैल्सियम कार्बोनेट
    (B) पोटेशियम नाइट्रेट
    (C) पोटेशियम सल्फाइड
    (D) मरकरी (1) सल्फाइड
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-56.(D)
  1. निम्न में से कौन जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता है
    (A) आयरन
    (B) लेड
    (C) मैग्निशियम
    (D) एल्यूमिनियम
    (E) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-57.(E)
  1. ‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है, जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है
    (A) मात्रा
    (B) दबाव
    (C) घनत्व
    (D) शुद्धता
    (E) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-58.(B)
  1. वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्यों पर छत्तीसगढ़ के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में वनों का प्रतिशत योगदान वर्ष 2014-15 में क्या था
    (A) 3.44 प्रतिशत
    (B) 4.33 प्रतिशत
    (C) 3.02 प्रतिशत
    (D) 4.15 प्रतिशत
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-59.(E)
  1. सिंचित भूमि में जलाशय/नहरों से सिंचित भूमि का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में वर्ष 2013-14 में कितना है
    (A) 35 प्रतिशत
    (B) 34.2 प्रतिशत
    (C) 55.0 प्रतिशत
    (D) 52.0 प्रतिशत
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-60.(C)
  1. कृषि-संगणना 2010-11 के अनुसार छत्तीसगढ़ में लघु एवं सीमान्त कृषकों का प्रतिशत क्या है
    (A) 73 प्रतिशत
    (B) 74 प्रतिशत
    (C) 76 प्रतिशत
    (D) 78 प्रतिशत
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-61.(C)
  1. त्वरित अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2014-15 में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर क्या है
    (A) 4.88 प्रतिशत
    (B) 1.65 प्रतिशत
    (C) 1.01 प्रतिशत
    (D) 2.40 प्रतिशत
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-62. (B)
  1. छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर किसान शॉपिंग माल स्थापित किया गया है
    (A) राजनांदगांव मण्डी
    (B) अम्बिकापुर मण्डी
    (C) बिलासपुर मण्डी
    (D) जगदलपुर मण्डी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-63.(A)
  1. छत्तीसगढ़ में किस पंचवर्षीय योजना में ‘राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन’ प्रारंभ किया गया था
    (A) 12 वीं पंचवर्षीय योजना
    (B) 10 वीं पंचवर्षीय योजना
    (C) 11 वीं पंचवर्षीय योजना
    (D) 9 वीं पंचवर्षीय योजना
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-64.(B)
  1. निम्नलिखित में से अद्वैत वेदान्त के अनुसार किसके द्वारा मुक्ति प्राप्त की जा सकती है
    (A) ज्ञान
    (B) कर्म
    (C) भक्ति
    (D) योग
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-65.(A)
  1. निम्नलिखित में से कौन एक ‘अष्टांग योग’ का अंश नहीं है
    (A) अनुस्मृति
    (B) प्रत्याहार
    (C) ध्यान
    (D) धारणा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-66.(A)
  1. ‘समाधि मरण’ किस दर्शन से संबंधित है
    (A) बौद्ध दर्शन
    (B) जैन दर्शन
    (C) योग दर्शन
    (D) लोकायत दर्शन
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-67.(B)

68. प्रसिद्ध पुस्तक ‘फाउण्डेशन ऑफ इंडियन कल्चर’ के लेखक है
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) श्री अरविन्द
(C) राधाकृष्णन
(D) भगवान दास
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-68.(B)

  1. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था
    (A) गोविन्द तृतीय
    (B) कृष्ण प्रथम
    (C) कृष्ण द्वितीय
    (D) कृष्ण तृतीय
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-69.(B)
  1. सर्वप्रथम स्तूप शब्द कहां मिलता है
    (A) ऋग्वेद
    (B) जातक कथा
    (C) अर्थशास्त्र
    (D) अष्टाध्यायी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-70.(A)
  1. ग्रामसभा के विषय में सही नहीं है
    1. ग्राम सभा की बैठक में 1/10 गणपूर्ति 
    आवश्यक है।
    2. ग्रामसभा की बैठक में 3 महिलाओं की उपस्थिति आवश्यक है।
    3. गणपूर्ति के लिए सरपंच और पंच उत्तरदायी है।
    4. गणपूर्ति न होने पर ग्राम सभा की बैठक  स्थगित की जा सकती है।
    5. स्थगित सम्मिलन में भी गणपूर्ति आवश्यक है।
    6. स्थगित सम्मेलन में गणपूर्ति न होने पर भी बजट पारित किया जा सकता है
    7. स्थगित सम्मेलन में गणपूर्ति न होने पर भी लेखा संपरीक्षा प्रतिवेदन पारित किया जा सकता है ।
    8. यदि ग्राम सभा की लगातार पांच बैठकों में गणपूर्ति न हो तो सरपंच को पदच्युत किया जा सकता है।
    (A) 1, 2, 5
    (B) 3, 4, 8
    (C) 4, 7, 8
    (D) 5, 6, 7
    (E) 6, 7, 8
    उत्तर-71.(D)
  2.  
  3. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के सम्मिलन की अध्यक्षता करता है
    (A) सरपंच
    (B) उपसरपंच
    (C) सरपंच या उपसरपंच
    (D) उपस्थित अनुसूचित जनजाति सदस्य जो ग्रामसभा द्वारा चुना जाय
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-73.(D)
  1. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल, राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता  है
    (A) अनुच्छेद 166
    (B) अनुच्छेद 200
    (C) अनुच्छेद 239
    (D) अनुच्छेद 240
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-75.(B)
  1. राज्य सचिवालय के प्रशासन में मंत्रिमण्डल को जाने वाली सभी नस्तियां किसके माध्यम से भेजी जानी आवश्यक है
    (A) विभागीय सचिव
    (B) उप सचिव
    (C) अपर सचिव
    (D) मुख्य सचिव
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-76.(D)
  1. पैराग्लाइडिंग विश्व-कप 2015 भारत के किस राज्य में हुआ था
    (A) छत्तीसगढ़
    (B) महाराष्ट्र
    (C) ओडिशा
    (D) हिमाचल प्रदेश
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-77.(D)
  1. 7वीं दक्षिण एशियाई रग्बी चैम्पियन शिप वर्ष 2016 में भारत के किस राज्य में आयोजित की जायेगी
    (A) पंजाब
    (B) पश्चिम बंगाल
    (C) जम्मू-कश्मीर
    (D) कर्नाटक
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-78.(C)
  1. 8वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप किस भारतीय महिला पिस्टल शटर ने स्वर्ण पदक जीता-
    (A) श्वेता सिंह
    (B) हीना सिन्धु
    (C) छंगा हमार
    (D) लल्लकिंमा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-79.(B)
  1. कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांन्सिबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले किस देश में बना
    (A) अमेरिका
    (B) रूस
    (C) इंग्लैंड
    (D) भारत
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-80.(D)
  1. वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां हुआ था
    (A) पेरिस
    (B) क्वेटा
    (C) बॉन
    (D) कोलम्बो
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-81.(A)
  1. हरित राजमार्ग का लक्ष्य क्या है
    (A) वृक्षारोपण
    (B) निर्धनता उन्मूलन
    (C) आरोग्य सुविधा प्रदान करना
    (D) स्कूल त्यागनेवाले छात्रों का नामांकन बढ़ाना
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-82.(A)
  1. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल का गठन कब हुआ
    (A) 15 नवम्बर, 2000
    (B) 15 नवम्बर, 2001
    (C) 15 नवम्बर, 2002
    (D) 15 नवम्बर, 2003
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-83.(A)

86. निम्नांकित में से नवा अंजोरा योजना किससे संबंधित है
(A) ग्रामीण विद्युतीकरण
(B) सौर ऊर्जा
(C) नेत्रहीन बालकों के लिए योजना
(D) ग्रामीण उद्योग
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-86.(E)

  1. निम्नलिखित में कौन सी जोड़ी सुमेलित नहीं है
    सूची-1                  सूची-2
    (औद्योगिक विकास केन्द्र) (जिला)
    (A) कोरिया- कोयला
    (B) रायपुर- हीरा
    (C) रायगढ़- लौह अयस्क
    (D) सरगुजा- सोना
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-विलोपित
  1. छत्तीसगढ़ की नदियों के निम्नांकित समूह में से लम्बाई के अनुसार किस समूह में नदियों का अवरोहीक्रम सही है
    (A) इंद्रावती, शिवनाथ, रिहन्द, मांड
    (B) शिवनाथ, इन्द्रावती, मांड, रिहन्द
    (C) इंद्रावती, शिवनाथ, मांड, रिहन्द
    (D) शिवनाथ, इंद्रावती, रिहन्द, मांड
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-88.(B)
  1. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे संबंधित है
    (A) ओजोन परत मे क्षय को रोकना
    (B) ग्लोबल वार्मिंग
    (C) अम्ल वर्षा
    (D) फोटोकेमिकल स्मॉग
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-89.(A)
  1. रियो-20 घोषणा पत्र का शीर्षक क्या था
    (A) द फ्यूचर वी वान्ट
    (B) द फ्यूचर वी सीक
    (C) द फ्यूचर वी हैव
    (D) द फ्यूचर वी सी
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-90.(A)
  1. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते है
    (A) घास, गेहूं तथा आम
    (B) घास, बकरी तथा मानव
    (C) बकरी, गाय तथा हाथी
    (D) घास, मछली तथा बकरी
    (E) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर-91. (B)
  1. इन्डोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक  है
    (A) सल्फर डाइऑक्साइड
    (B) कार्बन डाइऑक्साइड
    (C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
    (D) रेडान गैस
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-92.(D)
  1. चेर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है
    (A) नाभिकीय दुर्घटना
    (B) भूकंप
    (C) बाढ़
    (D) अम्लीय वर्षा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-93.(A)
  1. वाहनों में पेट्रोल के जलने से निम्न धातु वायु को प्रदूषित करती है
    (A) मरकरी
    (B) केडमियम
    (C) लैड
    (D) कार्बन डाइऑक्साइड
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-94.(C)
  1. जुलाई 2015 में दिल्ली में आयोजित ‘डिजिटल भारत सप्ताह में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए किस राज्य को पहला स्थान मिला
    (A) हिमाचल प्रदेश
    (B) दिल्ली
    (C) मेघालय
    (D) छत्तीसगढ़
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-95.(D)
  1. छत्तीसगढ़ के रायपुर में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2015′ खेला गया। इसमें भारत सहित कुल कितने देशों की टीमों ने हिस्सा लिया
    (A) 5
    (B) 6
    (C) 7
    (D) 8
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-96. (D)
  1. धान के उत्पादन एवं उत्पादकता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को कितनी बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है
    (A) तीन बार
    (B) दो बार
    (C) चार बार
    (D) एक बार
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-97.(A)
  1. भैरमगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है
    (A) बीजापुर
    (B) दंतेवाड़ा
    (C) कबीरधाम
    (D) जशपुर
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-98.(A)
  1. 20वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में कुचिपुड़ी नृत्य में छत्तीसगढ़ की किस नृतक को प्रथम स्थान मिला
    (A) अनीषा सिन्हा
    (B) रूचि कृष्णन
    (C) मिली वर्मा
    (D) अनेश्वरा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-99.(B)

100. प्रदेश में सबसे कम अंतरराज्यीय सीमा वाला जिला  है
     (A)   धमतरी
(B)   रायगढ़
(C)  राजनांदगांव
(D) गरियाबंद
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-100. (A)

Leave a Comment