भृत्य ( सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) परीक्षा – 2022 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना
CGPSC PEON में ईमला लिखने का डेट आ गया है
आयोग द्वारा दिनांक 25 सितम्बर, 2022 को भृत्य के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के परिशिष्ट – एक के अनुसार भृत्य के द्वितीय चरण की परीक्षा शुद्धलेखन ( ईमला) का आयोजन परीक्षा केन्द्र J. R. Dani, Govt. Girls Higher Secondary School, Kalibadi Chowk, Raipur (CG) में किया जाना है, जिसकी समय-सारिणी निम्नानुसार है:-
link | |
नोटिस | click HERE |
Subject – शुद्धलेखन (ईमला)
Date & Day of Exam – 25.05.2023, गुरुवार
Time of Exam – पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक शुद्धलेखन (ईमला)
प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाईट www.psc.cg.gov.in में दिनांक 16.05.2023 को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है ।
आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र व्यक्तिशः नहीं भेजा जायेगा ।