छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन कार्ड योजना क्या है | Chhattisgarh Yojana

छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन कार्ड योजना

छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन कार्डयोजना कब शुरू की गई थी?

अगस्त 2021

वन नेशन वन कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है

छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अगस्त 2021 से शुरू हैं। सबसे पहले जुलाई 2021 से धमतरी व रायपुर नगरनिगम मे इसका ट्रायल हुआ था।

योजना के लाभ:

·         राशन वितरण में होने वाली गड़बड़ियों में अंकुश लगेगा।

·         हितग्राही देश के किसी भी राज्य किसी भी शहर में राशन ले सकेगा।

वन नेशन वन राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम में दुर्ग जिला प्रथम, रायपुर दूसरे नंबनर पर

·       वन नेशन वन कार्ड के तहत पोर्टेबिलिटी के नवंबर 2022 के अकड़ों के अनुसार किसी भी राशन दुकान से राशन लेने की सुविधा का लाभ लेने में दुर्ग जिला प्रथम स्थान पर हैं, जबकि रायपुर जिला दूसरे नंबर पर और बिलासपुर तीसरे नंबर पर हैं।

·       पोर्टेबिलिटी के मामले में नारायणपुर सबसे निचले स्थान पर हैं।

उललेखनिय हैं कि वन नेशन वन कार्ड के तहत राशन कार्ड धारी देश के किसी भी स्थान से अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड ONORC योजना क्या हैं?

·         ONORC योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लागू की जा रही है। 

·         इस योज़ना के तहत प्रवासी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (Migratory National Food Security Act- NFSA), 2013 के लाभार्थी देश में कहीं भी अपनी पसंद के किसी भी उचित मूल्य की दुकान ( Fair Price Shop- FPS) से अपने हिस्से के  खाद्यान्न  कोटे की खरीद कर सकते हैं। 

·         यह प्रणाली उनके परिवार के सदस्यों को घर पर यदि कोई हो तो उसे राशन कार्ड पर शेष खाद्यान्न का दावा करने की अनुमति देती है। 

·         ONORC का कार्यान्वयन अगस्त 2019 में शुरू किया गया था। 

Leave a Comment