head मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना क्या है | Chhattisgarh Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना क्या है | Chhattisgarh Yojana

cg mukhyamantri vishesh swasthya sahayata yojana kya hai

  • प्रारम्भ : 1 जनवरी,2020
  • उद्देश्य : राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना।
  • गंभीर तथा दुर्बल बीमारियों में इलाज में होने वाले व्यय से बचने हेतु राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का उद्देश्य क्या है

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरुआत कब हुई है

ANS : 1 जनवरी,2020

प्रमुख प्रावधान

  • गंभीर किस्‍म की बीमारियों के इलाज के लिए 20 लाख रूपये की सहायता, (छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, को इतनी बड़ी राशि अपने राज्यंके नागरिकों के इलाज के लिए प्रदान कर रहा है, )
  • गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा ।
  • BPL(गरीब) : 5 लाख रुपए का बीमा कवर।
  • APL(मध्यम वर्ग) : 50,000 रुपये तक का बीमा।
  • लाभार्थी- केवल गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार(अंत्योदय व बीपीएल)

इस योजना में समाहित अन्य योजनाए : आयुष्‍मान भारत जन आरोग्‍य योजना, चिरायु योजना, मुख्‍यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना, मुख्‍यमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्‍यमंत्री बाल श्रवण योजना आदि।

Leave a Comment