head छत्तीसगढ़ का भूगोल प्रैक्टिस सेट || CG GEOGRAPHY Practice Set
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ का भूगोल प्रैक्टिस सेट || CG GEOGRAPHY Practice Set

Chhattisgarh ka Bhugol Quiz छत्तीसगढ़ का भूगोल सामान्य ज्ञान CG Geography Quiz 2024

छत्तीसगढ़ का भूगोल टेस्ट सीरिज सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा जैसे – हांस्टल वार्डन, cg tet व्यापम के सभी exam के लिए

छत्तीसगढ़ का भूगोल प्रश्न उत्तर

Q.1 किस जिले में सीता लेखनी’ पहाड़ स्थित है।

(A) सूरजपुर

(B) बलरामपुर

(C) कोरिया

(D) इनमे से कोई नही

Q.2 छत्तीसगढ़ राज्य के किस भाग में गोंडवाना यूगीन शेष पायी जाती है।

(A) बैलाडीला

(B) मैकल श्रेणी

(C) बघेलखण्ड पठार

(D) इनमे से कोई नही

Q.3 छत्तीसगढ़ से होकर कौन सी रेखा गुजरती है?

(A) मकर रेखा

(B) कर्क रेखा

(C) भूमध्य रेखा

(D) इनमें से कोई नही



Q.4 अलबका पहाड़ी कहां पर स्थित है?

(A) बीजापुर

(B) सुकमा

(C) दंतेवाड़ा

(D) इनमें से कोई नही

Q.5 छत्तीसगढ़ में औषत वर्षा होती है।

(A) 120 से.मी

(B) 150 से.मी.

(C) 140 से.मी.

(D) इनमें से कोई नही



Q.6 छ.ग. मे लाल दोमट मिट्टी का विस्तार है ?

(A)
सुकमा- दंतेवाड़ा

(B) कांकेर-भानुप्रतापपुर

(C) नारायणपुर-भानुप्रतापपुर

(D) इनमें से कोई नही



Q.7 छा राज्य में कोटरी बेसिन कौन सी दिशा में स्थित है ?

(A) दक्षिण पूर्व

(B) दक्षिण पश्चिम

(C) पूर्व मे

(D) इनमें से कोई नही



Q.8 गौरलाटा चोंटी किस पाट में स्थित है।

(A) मैनपाट

(B) जशपुर पाट

(C) सामरीपाट

(D) इनमें से कोई नहीं



Q.9 इस राज्य की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के रचयिता कौन है ?

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) नरेन्द्र देव वर्मा

(C) बाबू रेवाराम

(D) इनमें से कोई नही



Q.10 निम्नलिखित में से छ.ग. मे सार्वधिक फैली मिट्टी कौन सी है ?

(A)
मटासी

(B) कन्हार

(C) डोरसा

(D) इनमें से कोई नही


Q.11 छ.ग. के किन जिलो से कर्क रेखा गुजरती है?

(A) कोरिया-सरगुजा-बलरामपुर

(B) सरगुजा-जशपुर-बलरामपुर

(C) कोरिया-सूरजपूर-बलरामपुर

(D) इनमे से कोई नहीं


Q.12 दलहा पहाड़ किस जिले में स्थित है?

(A) सरगुजा

(B) जांजगीर चांपा

(C) कोरिया

(D) इनमे से कोई नही

Q.13 डोरसा मिट्टी किन दो मिट्टी का मिश्रण है ?

(A)
कन्हार और मटासी

(B) लाला और पीली

(C) काली और पीली

(D) इनमें से कोई नही



Q.14 छ.ग. राज्य में कौन सा जिला वृष्टिछाया प्रदेश के अंतर्गत आता है?

(A) राजनांदगांव

(B) कवर्धा

(C) कोरबा

(D) इनमें से कोई नही


Q.15 मैनपाट में तिब्बति शरणार्थियों को किस वर्ष बसाया गया था ।

(A) 1960

(B) 1980

(C) 1962

(D) इनमे से कोई नही



Q.16 मैकल पर्वत श्रेणी का ढाल किस ओर है।

(A) पूर्व से पंश्चिम

(B) पश्चिम से पूर्व

(C) उत्तर से दक्षिण

(D) इनमें से कोई नही



Q.17 छाता पहाड़ किस जिले में स्थित है ?

(A) गरियाबंद

(B) धमतरी

(C) बलौदाबाजार

(D) इनमे से कोई नही



Q.18 रामगिरी की पहाड़ियों किस पर्वत श्रृंखला का भराग है ?

(A) विन्ध्यांचल

(B) सतपुड़ा

(C) मैकल

(D) इनमें से कोई नही



Q:19 इनमें से कौन सा जिला नर्मदा बेसिन का हिस्सा है।

(A)
राजनांदगांव

(B) कोरबा

(C) रायपुर

(D) इनमें से कोई नहीं


Q20 वर्तमान में छ.ग. राज्य की सीमा कितने भारतीय राज्यों को स्पर्श करती है ?

(A) 07


(B) 08

(C) 05

(D) 06



Q.21 इस राज्य के उत्तर में कौन सी पर्वत श्रृखंला स्थित है।

(A) सतपुड़ा पर्वत माला

(B) बस्तर का पठार

(C) अरावली पर्वत माला

(D) इनमे से कोई नही


Q.22 निम्न में से छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है।

(A) चांपा

(B) बस्तर

(C) अंबिकापुर

(D) इनमे से कोई नही


Q.23 बस्तर के ढलानों मे मुख्यतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?

(A) डोरसा

(B) टिकरा

(C) मटासी

(D) इनमें से कोई नही


Q.24-छ.ग. में निम्नलिखित में से कौन से क्षेत्र मे सबसे कम वर्षा होता है?

(A) मैकल रेंज

(B) पाट क्षेत्र

(C) बस्तर पठार

(D) इनमें से कोई नही



Q.25 निम्न में कौन सा शैल समूह सबसे प्राचीन तथा छ.ग. की धरातलीय बनावट मे प्रमुख है ।

(A) आर्कियन

(B) कडप्पा

(C) धारवाड़

(D) इनमें से कोई नही



Q.26 मैकल श्रेणियों निम्नलिखित में से किस पर्वत का भाग है ?

(A) सतपुड़ा पर्वत

(B) विन्ध्य पर्वत

(C) नीलगिरी पर्वत

(D) इनमें से कोई नहीं



Q.27 इस राज्य का सबसे उंचा भाग कौन सा है ?

(A) जारंग पाट

(B) सामरीपाट

(C) मैनपाट

(D) इनमें से कोई नही


Q:28 छ.ग. का बीजापुर जिला पहले कौन से जिले का एक हिस्सा था।

(A) कोण्डागांव

(B) बस्तर

(C) दंतेवाड़ा

(D) इनमें से कोई नही


Q.29 भारत का नियाा किसे कहा जाता है ?

(A) तीरथगढ़ जलप्रपात

(B) चित्रकोट जलप्रपात

(C) अमृतधारा जलप्रपात

(D) इनमें से कोई नही



Q.30 क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?

(A)
राजनांदगांव

(B) दुर्ग

(C) रायपुर

(D) बिलासपुर


Q.31 निम्नलिखित में से कौन से पर्वत से छ.ग. घिरा हुआ नही है?

(A) मैकल

(B) सिहावा

(C) महेन्द्रगिरी

(D) इनमे से कोई नही



Q.32 अबूझमाड़ किस जिले में आता है?

(A) कोण्डागांव

(B) नारायणपुर

(C) दंतेवाड़ा

(D) इनमे से कोई नही



Q.33 प्राचीन समय में छ.ग. क्षेत्र को क्या कहा जाता था ?

(A) दक्षिण कोसल

(B) उत्तर कोसल

(C) पूर्व कोसल

(D) इनमें से कोई नही



Q.34 मध्यप्रदेश की किस दिशा की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य स्थित है?

(A) उत्तर पूर्व

(B) दक्षिण पूर्व

(C) दक्षिण पश्चिम

(D) इनमें से कोई नही


Q.35 छ.ग. की सार्वधिक सीमा किस प्रदेश के साथ है

(A) उत्तरप्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) उड़ीसा

(D) इनमे से कोई नही


Q.36 छ.ग. में पायी जाने वाली लेटेराईट मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है

(A) डोरसा

(B) भाटा

(C) दोमट

(D) इनमें से कोई नही

Q.37 छ.ग. का मैदान निम्नलिखित में से किस चट्टान से बना है ?

(A) गोंडवाना

(B) आर्कियन

(C) कड़प्पा

(D) इनमे से कोई नही


Q.38 रामगढ़ की पहाड़ी कहा स्थित है ?

(A) जशपुर

(B) सूरजपुर

(C) सरगुजा

(D) इनमें से कोई नही


Q.39 छ.ग. का नागलोक किसे कहा जाता है।

(A)
तपकरा

(B) चांपा

(C) अबूझमाड़

(D) इनमें से कोई नहीं


Q.40 छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध केशकाल घाटी मे कितने मोड़ है?

(A) 24

(B) 12

(C) 40

(D) 08



Q.41 छ.ग. की हसदो घाटी किसलिये विख्यात है।

(A)
कोयला खदानों के लिये

(B) लौह अयस्क के लिये

(C) डोलोमाईट के लिये

(D) इनमे से कोई नही



Q.42 छ.ग. प्रदेश अपनी अधिकांश मानसूनी वर्षा प्राप्त करता है।

(A) अरब सागरीय शाखा से

(B) लौटते हुये मानसून से

(C) बंगाल की खाड़ी शाखा से

(D) इनमे से कोई नही


Q.43 निम्न लिखित में से कौन कर्क के रेखा के सार्वधिक निकट है?

(A) अंबिकापुर

(B) बैकुण्ठपुर

(C) कवर्धा

(D) इनमें से कोई नही



Q.44 टाईगर प्वाइंटकहां स्थित है?

(A) मैनपाट

(B) बस्तर

(C) सारंगढ़

(D) इनमें से कोई नही



Q.45 सरंभजा जलप्रपात किस जिले में स्थित है ।

(A)
सरगुजा

(B) जशपुर

(C) बलरामपुर

(D) इनमें से कोई नहीं



Q46 छ.ग. का राजकीय पशु क्या है ?

(A)
जंगली भैसा

(B) जंगली सुअर

(C) नील गाय

(D) इनमें से कोई नहीं



Q.47 निम्नलिखित नदियों में किस नदी का जल रक्ताभ है ?

(A) ईब

(B) शखिनी

(C) मांड

(D) इनमें से कोई नही


Q.48 सरगुजा बेसिन की संरचना में किस कम की चट्टान अधिक है।

(A) धारवाड

(B) कडप्पा

(C) गोंडवाना

(D) इनमें से कोई नही



Q.49 रायपुर कमिश्नरी कब बना?

(A) 1876

(B) 1862

(C) 1885

(D) इनमें से कोई नहीं



Q.50 छ.ग. राज्य कब अस्तित्व में आया था ?

(A) 01
नवम्बर 2000

(B) 26 नवम्बर 2000

(C) 01 नवम्बर 2001

(D) इनमें से कोई नही


Leave a Comment