head बेमेतरा में शिक्षक, खेल, प्रशिक्षक भर्ती 2024 | Bemetara Yog Prshikshk Bharti 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बेमेतरा में शिक्षक, खेल, प्रशिक्षक भर्ती 2024 | Bemetara Yog Prshikshk Bharti 2024

जिला बेमेतरा में शिक्षक, खेल, प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है Bemetara Vacancy 2024 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा, दक्षता व पात्रता, मापदण्ड, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि विभागीय विज्ञापन से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

पीएम श्री शास. प्राथमिक शाला उघरा वि.ख. बेमेतरा, पीएम श्री शास. प्राथमिक अभ्यास शाला बेमेतरा वि. ख. बेमेतरा, पीएम श्री शास. प्राथमिक शाला सरदा वि.ख. बेरला, पीएम श्री शास. प्राथमिक शाला अमोरा वि.ख. नवागढ़ एवं पीएम श्री शास. प्राथमिक शाला घोटवानी वि.ख. साजा के लिए निम्नानुसार अंशकालीक योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक पद पर अस्थायी रूप से सेवा हेतु योग्यताधारी आवेदको से स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जिला बेमेतरा पिन कोड 491335 में दिनांक 13/02/ 2024 से 22/02/2024 सायं 5.00 बजे तक स्वीकार किये जायेगें।

विज्ञापित पद का विवरण

संस्था का नामकार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा
पद का नामयोगा/ शिक्षक/ खेल/ प्रशिक्षक
पदों की संख्या05
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानबेमेतरा
अंतिम तिथि22/02/2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps:// bemetara.gov.in

आयु सीमा

आयु सीमा21 – 45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा स्नातक या योग में स्नातक के प्राप्तांक 90 प्रतिशत एवं मान्यता प्राप्त संस्था से प्रतिवर्ष अनुभव 2 अंक अधिकतम 5 वर्ष हेतु 10 अंक निर्धारित है।

सैलरी कितना है

पद का नाम सैलरी
योगा/ शिक्षक/ खेल/ प्रशिक्षक10,000

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि13 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि22 फरवरी 2024

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, इस वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दिया गया है | वह से भी आप आवेदन कर सकते है

भर्ती की अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇

Notification pdf
Notification देखें
व्हाट्सएप ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick Here
टेलीग्राम ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListCgnewVacancy👈

नियम एवं शर्ते

  • 1. आवेदक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न किया जाना अनिवार्य है ।
  • 2. पद पूर्णतः अस्थायी होंगे। प्रतिमाह एकमुश्त अधिकतम पारिश्रमिक प्रतिमाह 10000 / – ( दस हजार रू. मात्र ) देय होगा ।
  • 3. इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी नही किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालयों में सेवा देनेकी अनुमति प्रदान की जायेगी। सेवा असंतोषप्रद पाये जाने पर इसे किसी भी समय सेवा से पृथक किया जावेगा ।
  • 4. अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे ।
  • 5. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा स्नातक या योग में स्नातक के प्राप्तांक 90 प्रतिशत एवं मान्यता प्राप्त संस्था से प्रतिवर्ष अनुभव 2 अंक अधिकतम 5 वर्ष हेतु 10 अंक निर्धारित है।
  • 6. आवेदक को छ. ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • 7. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।
  • 8.अनुसूचित जाति / अनु. जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों, महिला उम्मीदवारो के लिए आयु सीमा में शिथिलता हेतु छ.ग. शासन के नियमों के अनुसार होगी ।
  • 9. किसी भी अभ्यर्थी की चयनित होने पर वह नियमितिकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा नही करेगा ना ही उस पद के विरूद्ध उस व्यक्ति विशेष को नियमित भर्ती के समय कोई प्राथमिकता / छूट दी जावेगी |
  • 10. आवेदक की उम्र 01 दिसम्बर 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 दिसम्बर 2023 की स्थिति में की जावेगी। आयु गणना हेतु 10वीं की अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा। आयु हेतु अन्य शर्ते शासकीय सेवा भर्ती अनुरूप होगी तथा जातिवार आयु में छूट की पात्रता होगी ।
  • 11. चयनित योग/खेल शिक्षक / प्रशिक्षक किसी भी प्रकार टी. ए. / डी.ए. या अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी ।
  • 12. रिक्त पदों में चयन हेतु जिला स्तरीय समिति जिला बेमेतरा द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा ।
  • 13. आवेदकों को जिले के वेबसाईट https:// bemetara.gov.in के माध्यम से दावा आपत्ति की सूचना दी जावेगी | आवेदक समय-समय पर उक्त वेबसाईट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर लेवे ।
  • 14. आवेदक आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाईट https:// bemetara.gov.in से डाउनलोड कर सकते है ।
  • 15. विज्ञापन में दिये गये शर्तो के अनुसार आवेदन पत्र नही होने की स्थिति एवं संबंधित पद के वांछित योग्यता नही होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे जिसकी सूचना पृथक से आपकों नही दी जायेगी ।

Q. बेमेतरा में शिक्षक, खेल, प्रशिक्षक भर्ती Vacancy 2024 में आवेदन करने की तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की तिथि 13 फरवरी 2024 से है

Q. बेमेतरा में शिक्षक, खेल, प्रशिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. बेमेतरा भर्ती 2024 के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 21 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

Q. बेमेतरा में शिक्षक, खेल, प्रशिक्षक भर्ती आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2024 है

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

2 thoughts on “बेमेतरा में शिक्षक, खेल, प्रशिक्षक भर्ती 2024 | Bemetara Yog Prshikshk Bharti 2024”

Leave a Comment