भारत की नदियाँ GK नहरें और जलप्रपात वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान
River GK Questions Answer जो परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
भारत की प्रमुख नदियों से संबंधित प्रश्न उत्तर
nadiya gk question
- सिन्ध की सहायक नदी झेलम, किस नदी में आकर मिलती है?- चिनाब (पाकिस्तान में झंग के निकट)
- किशनगंगा किसकी सहायक नदी है?- झेलम की
- हिमालय क्षेत्र से निकलने वाली यमुना की सबसे बड़ी सहायक नदी है?-टोंस (हिमालयी क्षेत्र)
- भारत में गंगा के बाये तट से मिलने वाली अंतिम सहायक नदी है- महानंदा
- किस स्थान पर अलकनंदा तथा भागीरथी का संगम होता है?- देवप्रयाग
- तिब्बत पठार के ‘मापचा चंग हिमनद’ से निकलने वाली वह कौन-सी नदी है, जिसे नेपाल में करनाली की संज्ञा से अभिहित किया जाता है?- घाघरा नदी
- वूलर झील से होकर कौन-सी नदी बहती है?- झेलम नदी
- श्रीनगर किस नदी के तट पर बसा है?– झेलम नदी
- कौन-सी नदी हिमांचल प्रदेश की चंबा घाटी से हाकर बहती है?– रावी नदी
- लुधियाना एवं फिरोजपुर किस नदी के तट पर बसा है?-सतलज नदी
- बायी ओर से मिलने वाली गंगा की पहली बड़ी सहायक नदी कौन-सी है?- रामगंगा
- घाघरा से रामपुर के निकट कोरियाला से कौन-सी नदी मिलती है?- शारदा नदी
- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?- गोदावरी (दूसरी कृष्णा)
- उत्तर भारत की गंगा, दक्षिणभारत की गंगा तथा दक्षिणी गंगा कौन-सी नदियाँ है?- क्रमशः गंगा, कावेरी एवं गोदावरी
- गंगा किस प्रकार की नदी है?- पूर्वानुवर्ती नदी जो महान हिमालय तथा लघु हिमालय को काटकर संकरे गार्ज का निर्माण करती है।
- उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?- क्षिप्रा (चम्बल की सहायक)
- रामगंगा किस के निकट गंगा से मिलती है?- कन्नौज
- किस नदी को नेपाल में शालिग्राम तथा नारायणी की संज्ञा दी गई है- गणडक
- अलकनन्दा किस हिमानी से निकलती है?- बद्रीनाथ के ऊपर सतोपथ हिमानी से
- गंगा की सर्वाधिक लम्बाई किस प्रदेश में है?- उ.प्र. (1450 किमी.)
- भारत का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र किस नदी का है?- गंगा
- कौन-सी नदी बद्रीनाथ से होकर बहती है?- अलकनंदा
- गाँधी सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?- चम्बल
- यमुना की सहायक केन नदी कहॉ से निकलती है और कहॉ मिलती है?- कैमूर की पहाड़ी (सतना) से निकलती है और बॉदा के निकट यमुना में मिलती है।
- नेपाल हिमालय में धौलागिरि व माउ.ट एवरेस्ट के बीच से निकलने वाली, चंपारन जिले में मैदान पर उतरने वाली तथा सोनपुर के निकट गंगा से मिलने वाली नदी है- ग.डक
- गोमती नदी की उत्पत्ति कहॉ से हुई है?- पीलीभीत जिले के फुल्हर झील से
- जौनपुर तथा लखनऊ किस नदी के तट पर बसा है?- गोमती
- हिमालयी क्षेत्र की टोंस तथा विंध्य क्षेत्र की टोंस नदियाँ किसकी सहायक नदी हैं? क्रमशः यमुना एवं गंगा की सहायक नदियाँ है।
- घाघरा नदी गंगा में कहाँ मिलती है – छपरा में
- बंगाल की शोक दामोदर नदी किसकी सहायक नदी है? हुगली
- हि.डन किसकी सहायक नदी है- यमुना की
- शारदा किसकी सहायक नदी है?- यमुना की
- शारदा या सरयू किसकी सहायक नदी है?- घाघरा
- रावी नदी हिमाचल प्रदेश की किस पहाड़ी से निकलती है?- कुल्लू पहाड़ियों के रोहतांग दर्रे से
- भाखड़ा नांगल परियोजना के नहर तंत्र का पोषण कौन-सी नदी करती है?- सतलज
- गंगोत्री हिमानी (3900 मी.) उत्तराख.ड राज्य के किस जिले मे स्थित है?- उत्तरकाशी
- धौली गंगा एवं विष्णुगंगा किसकी सहायक धारायें है?- अलकनन्दा की
- राप्ती किसकी सहायक नदी है?- घाघरा की
- गोवा की मुख्य नदी कौन-सी है?- मांडवी नदी
- वैगाई एवं ताम्रपर्णी नदी कहाँ गिरती है?- क्रमशः पाक की खाडी एवं मन्नार की खाड़ी में
- विश्व की सबसे बड़ी गल्फ मेक्सिकों की गल्फ है जबकि विश्व की सबसे बड़ी (bay) कौन-सी है?-बंगाल की बे
- बे ऑफ बंगाल के किनारे अवस्थित देश कौन-से है?- भारत, बांग्लादेश, थाईलै.ड,म्यांमार, इंडोनेशिया मलेशिया एव श्रीलंका
- किस नदी के मिलने कें बाद बांग्लादेश की जमुना (बह्यपुत्र) को मेघना की संज्ञाा दी जाती है- सुरमा नदी
- सुरमा नदी का उत्पत्ति स्थल कहाँ है?- मणिपुर में
- गंगा की बाएं तट से मिलने वाली अन्तिम सहायक नदी महानंदा कहाँ से निकलती है?- दार्जिलिंग पहाड़ियों से
- ट्रांस हिमालय से निकलने वाली प्रमुख कौन-सी नदियाँ है?- सिंध, सतलज एवं ब्रह्यपुत्र
- गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, वह है- गोमती नदी
- महान् हिमालय से निकलने वाली प्रमुख नदियाँ कौन-सी है?- गंगा, यमुना तथा उसकी हिमालय सहायक नदियाँ
- गंगा की सहायक कौन-सी नदी मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है?- कोसी नदी (बिहार की शोक)
- ब्रह्यपुत्र नदी का उद्गम कौन-सी पर्वत श्रेणी है?- कैलाश पर्वत श्रेणी
- दिबांग और लोहित, किसकी सहायक नदियाँ है?- ब्रह्यपुत्र
- नदी अवस्था में प्रायद्वीरपीय नदियाँ किस अवस्था का प्रतिनिधित्व करती है- प्रौढ़ावस्था
- कौन-सी नदी तीन बार दो धाराओं में विभक्त हो जाती है और कुछ मील आगे जाकर पुनः मिल जाती है और इस प्रकार श्रीरंगपट्टम, शिवसमुद्रम और श्रीरंगम के द्वीपों का निर्माण करती है?- कावेरी
- वह दो नदियां जिन्हे 16 सितम्बर, 2005 को आपस में जोड़ दिया गया है?- गोदावरी व कृष्णा नदी
- तुंगभद्रा तथा भीमा किसकी प्रमुख सहायक नदियॉ है?- कृष्णा
- उत्तरी मैदान की नदियॉ किस अपवाह प्रतिरूप को प्रदर्शित करती है?- वृक्षाकार प्रतिरूप
- जब सभी दिशाओं से नदियॉ बहकर किसी झील में विसर्जित होती है, तो कहलाती है? – अभिकेंद्री प्रतिरूप ;ब्मदजतपचमजंस च्ंजजमतदद्ध
- भारतीय अपवाह तंत्र को विलग करते है- दिल्ली कटक, अरावली एवं सह्यद्रि पर्वत
- भारत के कुल अपवाह क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग का जल बंगाल की खाड़ी मे विसर्जित होता है?- 77 प्रतिशत
- हिमालयी तथा प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्रों मे किस तंत्र की नदियॉ प्राचीन है- प्रायद्वीपीय तंत्र की
- हिमाालयी नदियॉ अपने पर्वतीय मार्ग में बनाती है- वी आकारक की घाटियाँ क्षिप्रिकाएं व जलप्रपात
- किस नदी को ‘बिहार का शोक’ उपमा दी गई है?- कोसी
- किस कल्प में हिमालय के सम्पूर्ण अनुदैर्ध्य विस्तार के साथ असोम से पंजाब तक शिवालिक या इंडो-ब्रह्या नदी बहती थी?- मायोसीन कल्प
- शिवालिक या इ.डो-ब्रह्य नदी का हिमालय के तीन अपवाह तंत्रो-सिंधु, गंगा एवं ब्रह्यपुत्र में विभाजन किस काल में हुआ?- प्लीस्टोसीन काल में
- विसर्प रहित सुनिश्चित मार्ग किस नदी तंत्र की विशेषता है?- प्रायद्वीपीय नदियों की
- प्राद्वीप के पश्चिमी पार्श्व का अवतलन या धसाव कब हुआ था?- आरम्भिक टर्शियरी युग
- महानदी किस जिला से निकलती है?- छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिहाबा पहाड़ी से
- महानदी कितने प्रदेशों में विस्तृत है- तीन (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा)
- कोयना, तुंगभद्रा एवं भीमा किसकी सहायक नदी है- कृष्णा
- सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गई है?- नर्मदा
- गोदावरी तंत्र का विस्तार कितने राज्यों में है?- पाँच (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगएढ़, ओडिशा एवं आन्ध्र प्रदेश)
- कम उतार-चढाव के साथ दक्षिणी प्रायद्वीप की कौन-सी नदी वर्ष भर प्रवाहित होती रहती है?-कावेरी (दोनो मानसूनों के विभव क्षेत्र. के कारण)
- ताप्ती नदी किन राज्यों से होकर बहती है?- महाराष्ट, मध्यप्रदेश एवं गुजरात
- अरावली के पश्चिम में राजस्थान का सबसे बड़ा नदी-तंत्र कौन सा है- लूनी
- गोवा राज्य की दो महत्वपूर्ण नदियाँ कौन-सी है?-मांडवी एवं जुआरी
- केरल राज्य की दो सबसे बड़ी नदी कौन सी है?- क्रमशः भरतपुझाा एवं पेरियार
- हिमालयी नदियों के अपवाह के प्रकार है- पूर्वतर्वी व अनुवर्तीः मैदानी भाग में वृक्षाकार प्रारूप
- जलप्रवाह के आयतन का माप है- क्यूसेक्स (क्यूबिन फुट प्रति सेक.ड) या क्यूमैक्स (क्यूबिक मीटर प्रति सकेंड)
- गंगा नदी में अधिकतम जल प्रवाह कब प्राप्त होता है?- अगस्त या सितम्बर
- गंगा किस द्वीप के निकट बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है?- सागर द्वीप
- यमुना नदी यमुनोद्री हिमनद से निकली है, यह हिमालय के किस श्रेणी में स्थित है?- बंदरपूॅछ श्रेणी
- भारत मे उत्तर दिशा की ओर प्रवाहित होने वाली नदियॉ है?- -चम्बल, सिंध बेतवा, केन एवं सोन
- निम्नलिखित में से जो नदी सिन्धु नदी की सहायक नहीं है, वह है
(a) श्योक नदी
(b) कोसी नदी
(c) झेलम नदी
(d) चिनाव नदी
उत्तर- (b) कोसी नदी
- निम्न में से कौन-सी नदी अमरकण्टक पठार से नहीं निकलती है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) तवा
(d) सोम
उत्तर- (a) गोदावरी
- रूद्रप्रयाग निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) अलकनन्दा-भागीरथी
(b) अलकनन्दा-मन्दाकिनी
(c) भागीरथी-भीलांगना
(d) भागीरथी-मन्दाकिनी
उत्तर- (a) अलकनन्दा-भागीरथी
- भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) ताप्ती
(d) महानदी
उत्तर- (c) ताप्ती
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एम्बुअरी नहीं बनाती है?
(a) नर्मदा
(b) माण्डवी
(c) सोम
(d) महानदी
उत्तर- (d) महानदी
- निम्नलिखित नदियों में से कौन एक यमुना की सहायक नदी नहीं है?
(a) बेतवा
(b) चम्बल
(c) केन
(d) रामगंगा
उत्तर- (d) रामगंगा
- निम्नांकित में से जो नदी अमरकण्टक से निकलती है, वह है
(a) कृष्णा
(b) पेरियार
(c) चम्बल
(d) सोम
उत्तर- (d) सोम
- क्षिप्रा नदी निम्नांकित में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) गोदावरी
(b) चम्बल
(c) महानदी
(d) नर्मदा
उत्तर- (b) चम्बल
- हिमालय के अपवाह तन्त्र में जो नदी तन्त्र सम्मिलित नहीं है, वह है
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) सिन्धु
(d) महानदी
उत्तर- (d) महानदी
- सिन्धु की निम्नलिखित में से कौन-सी सहायक नदी पीरपंजाल से निकलती है ?
(a) सतलज
(b) रावी
(C) झेलम
(d) चिनाव
उत्तर- (C) झेलम
- कावेरी नदी किन राज्यों से गुजरती है?
(a) आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु
(b) कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल
(c) महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश और तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु
उत्तर- B
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरावली पर्वतमाला से निकलती है।
(a) चम्बल
(b) माही
(c) लूनी
(d) घग्घर
उत्तर- (c) लूनी
- हिमालय की निम्नलिखित में से किस नदी के द्वारा जलोढ़ शंकुओं के निर्माण नहीं होता है?
(a) घाघरा
(b) कोसी
(c) तीस्ता
(d) महानन्दा
उत्तर- (a) घाघरा
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर प्रवाहित होत है?
(a) कृष्णा एवं यमुना
(b) ताप्ती एवं नर्मदा
(c) गोमती एवं सरयू
(d) कावेरी एवं गोदावरी
उत्तर- (b) ताप्ती एवं नर्मदा
- निम्नलिखित में से किस नदी की घाटी विवर्तकी है?
(a) ताप्ती
(b) दामोदर
(c) कावेरी
(d) चम्बल
उत्तर- (a) ताप्ती
- अरावली पर्वतमाला महान जल-विभाजक है
(a) सिन्धु और गंगा नदी के बीच
(b) गंगा और यमुना नदी के बीच
(c) गंगा और प्रायद्वीपीय नदियों के बीच
(d) गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों के बीच
उत्तर- (a) सिन्धु और गंगा नदी के बीच
- ब्रह्मपुत्र नदी किस प्रकार की नदी का उदाहरण है?
(a) परिवर्ती नदी
(b) पूर्ववर्ती नदी
(C) प्रत्यानुवर्ती नदी
(d) अध्यारोपित नदी
उत्तर- (b) पूर्ववर्ती नदी
- भगीरथी नदी निकलती है
(a) गोमुख
(b) गंगोत्री से
(c) तपोवन से
(d) विष्णु प्रयाग से
उत्तर- (a) गोमुख
- निम्न में से कौन-सी नदी गंगा के बाएं किनारे पर नहीं मिलती है ?
(a) यमुना
(b) गोमती
(c) घाघरा
(d) कोसी
उत्तर- (a) यमुना
- जिस राज्य में लूनी नदी बहती है, वह है
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (b) राजस्थान
- निम्न में से किस नदी का प्रवाह-मार्ग भारत में सबसे अधिक लम्बा है
(a) सतलज
(b) व्यास
(c) चिनाव
(d) झेलम
उत्तर- (a) सतलज
- हिमालय से निकलने वाली निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी एक पूर्ववर्ती नदी
(a) घाघरा
(b) घग्घर
(c) यमुना
(d) सतलज
उत्तर- (d) सतलज
- चिल्का झील स्थित है
(a) कर्नाटक तट पर
(b) उत्तरी सरकार तट पर
(c) कोकण तट पर
(d) मालाबार तट पर .
उत्तर- (b) उत्तरी सरकार तट पर
- नर्मदा तथा सोन नदियां कहां से निकलती हैं?
(a) रामगढ़, गुम्बद
(b) पंचमढ़ी
(C) ग्वाल पहाड़ी
(d) अमरकण्टक पहाड़ी
उत्तर- (d) अमरकण्टक पहाड़ी
- नदी जो भारत-नेपाल के मध्य सीमा बनाती है
(a) गण्डक
(b) काली
(c) कोसी
(d) तिस्ता
उत्तर- (b) काली
- ‘करेवा’ हिमानीकृत वेदिकाएं पाई जाती हैं
(a) अलकनन्दा घाटी में
(b) रावी घाटी में
(c) झेलम घाटी में
(d) तिस्ता घाटी में
उत्तर- (c) झेलम घाटी में
- भागीरथी तथा अलकनन्दा नदियों का संगम निम्नलिखित में से कौन है
(a) देव प्रयाग
(b) रुद्र प्रयाग
(c) विष्णु प्रयाग
(d) कर्ण प्रयाग
उत्तर- (a) देव प्रयाग
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एम्बुअरी बनाती है?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) साबरमती
उत्तर- (c) नर्मदा