World Geography GK: विश्व का भूगोल सामान्य ज्ञान

  1. स्वेज नहर किस-किसको जोड़ती है ?

(A) भूमध्य सागर और लाल सागर

(B) बाल्टिक और कैस्पियन सागर

(C) भूमध्य और उत्तरी सागर

(D) लाल सागर और कैस्पियन सागर

उत्तर-  (A)

  1. ‘मानव द्वीप’ (आइलेंड ऑफ मैन) कहाँ पर है ?

(A) उत्तरी आयरलैण्ड और इंगलैड के बीच

(B) फ्रांस और इंग्लैण्ड के बीच में

(C) मलेशिया और इण्डोनेशिया के बीच में

(D) क्यूबा और जमैका के बीच में

उत्तर-  (A)

  1. सवाना चरागाह कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) अफ्रीका

(C) पूर्वी एशिया

(D) दक्षिणी अमेरिका

उत्तर-  (B)

  1. संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहां पर स्थित है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) ब्राजील

(C) कनाडा

(D) रूस

उत्तर-  (A)

  1. समुद्र तल से ऊपर विश्व की सबसे बड़ी पर्वत- शृंखला कौन-सी है ?

(A) एन्डीज पर्वत

(B) हिमालय

(C) आल्प्स

(D) पाइरनीज पर्वत

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी जर्मनी में बहती है?

(A) सीन

(B) वोल्गा

(C) डेन्यूब

(D) टेम्स

उत्तर-  (C)

  1. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) श्री लंका

(B) ग्रीनलैंड

(C) न्यूगिनी

(D) सुमात्रा

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित देशों में से किस देश की सीमा अफगानिस्तान से नहीं लगती है?

(A) ईरान

(B) जॉर्जिया

(C) तुर्कमेनिस्तान

(D) उज्बेकिस्तान

उत्तर-  (B)

  1. नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बह रही हैं शहर नदी

(A) रॉटरडम (I) सीन

(B) पेरिस (II) पोटोमेक

(C) बुडापेस्ट (III) राइन

(D) वाशिंगटन (IV) डेन्यूब

कूट : (A) (B) (C) (D)

(A) (II) (III) (I) (IV)

(B) (I) (III) (IV) (II)

(C) (III) (I) (IV) (II)

(D) (IV) (III) (II) (I)

उत्तर-  (C)

  1. नारमैंडी बीच कहाँ स्थित है ?

(A) फ्रांस

(B) नीदरलैंड

(C) स्पेन

(D) बेल्जियम

उत्तर-  (B)

  1. ‘डाइक’ का निर्माण विशेषत: निम्नलिखित में किस देश में किया जाता है ?

(A) नार्वे

(B) हालैंड

(C) फ्रांस

(D) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.)

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बहती हैं : शहर नदी
  2. बैंकाक
  3. ह्वांगपू B. शंघाई
  4. सेंट लॉरेंस C. डै्रस्डेन
  5. चाओ प्रुेया D. मॉन्ट्रियल
  6. एल्बे

(A) A B C D 3 1 4 2

(B) A B C D 2 4 3 1

(C) A B C D 4 3 2 1

(D) A B C D 1 2 3 4

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ?

(A) जोहान्सबर्ग

(B) लंदन

(C) न्यूयार्क

(D) सिंगापुर

उत्तर-  (C)

  1. यू.एस.ए. में ‘कोलोरेडो’ निम्नलिखित में से किस भू-आकृति के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) भव्य (ग्रैन्ड) दर्रा

(B) भव्य (ग्रैण्ड) गह्वर

(C) विशाल घाटी

(D) विशाल बेसिन

उत्तर-  (B)

  1. भू-शून्य (ग्राउंड जीरो) निम्नलिखित में से कहाँ है?

(A) ग्रीनविच

(B) न्यूयार्क

(C) इंदिरा पाइंट

(D) श्रीहरिकोटा

उत्तर-  (B)

  1. पुरानी कालोनी नार्दर्न रोडेशिया का नया नाम क्या है?

(A) जाम्बिया

(B) जिम्बाब्वे

(C) यूगांडा

(D) तंजानिया

उत्तर-  (C)

  1. सबसे लम्बी नदी है:

(A) नील

(B) अमेजन

(C) मिसीसिपी–मिसौरी

(D) यांग्तो क्यांग

उत्तर-  (A)

  1. न्यू ब्रिटेन तथा न्यू आयरलैण्ड निम्नलिखित में से किस देश के भाग हैं ?

(A) यू.एस.ए

. (B) कनाडा

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) पापुआ न्यू गिनी

उत्तर-  (D)

  1. कौन से दो देश एक अंतर्जलीय सुरंग द्वारा जुड़े हुए हैं ?

(A) इंग्लैंड और स्पेन

(B) मलेशिया और सिंगापुर

(C) इंग्लैंड और बेल्जियम

(D) फ्रांस और इंग्लैंड

उत्तर-  (D)

  1. लम्बे स्टेपिल किस्म की कपास मुख्यत: निम्नलिखित में से किस देश में उगाई जाती है ?

(A) भारत

(B) मिस्र

(C) ग्रीस

(D) चीन

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है ?

(A) लाल सागर

(B) तिमोर सागर

(C) उत्तरी सागर

(D) अरल सागर

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘वर्ण-भूमि’ कहा जाता है:

(A) बेल्जियम

(B) नेपाल

(C) भूटान

(D) बोलिबिया

उत्तर-  (A)

  1. संसार का सबसे बड़ा द्वीपसमूह कौन सा देश है ?

(A) फिलिपीन

(B) इन्डोनेशिया

(C) स्वीडन

(D) ग्रीनलैंड

उत्तर-  (B)

  1. विषुवतीय क्षेत्र के किस भाग में रबड़ के सुविकसित बाग़ान पाए जाते हैं ?

(A) अमेजन बेसिन

(B) इंडोनेशिया

(C) मलेशिया

(D) जैर बेसिन

उत्तर-  (C)

  1. किस इलाके को बाइबिलीय ‘गार्डन ऑफ ईडन’ माना जाता है ?

(A) मृत सागर

(B) दक्षिणी इराक की कच्छ भूमि

(C) नील घाटी

(D) कांगो घाटी

उत्तर-  (B)

  1. किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है

(A) बेल्जियम

(B) स्विट्‌जरलैंड

(C) नीदरलैंड्‌स

(D) लक्समबर्ग

उत्तर-  (A)

  1. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है ?

(A) सहारा

(B) गोबी

(C) थार

(D) टकला माकान

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा बांध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बांध है ?

(A) व्यास बांध

(B) नांगल बांध

(C) भाखड़ा बांध

(D) हीराकुड बांध

उत्तर-  ©

  1. यू.एस.ए. की राजधानी किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) ओहायो

(B) टेनेसी

(C) यूक्रोन

(D) पोटोमेक

उत्तर-  (D)

  1. “जलवायु अत्युग्र है, वर्षा अत्यल्प है और लोग यायावर जमाखोर हुआ करते थे।” यह कथन किस प्रदेश के लिए सही है ?

.(A) अफ्रीकी सवन्ना

(B) मध्य एशियाई स्टेपीज

(C) साइबेरियाई टुण्ड्रा

(D) उत्तर अमेरिकी प्रेअरीज

उत्तर-  (B)

  1. हेल्गोलैंड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है?

(A) ब्रिटेन

(B) जर्मनी

(C) यू. एस. ए

. (D) इण्डोनेशिया

उत्तर-  (B)

  1. काले वन पाए जाते हैं

(A) फ्रांस में

(B) जर्मनी में

(C) चैकोस्लोवाकिया में

(D) रुमानिया में

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अपने लौह-इस्पात उद्योग के लिए कच्ची सामग्री के लिए अन्य देशों पर आश्रित है ?

(A) इंग्लैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) जापान

(D) टर्की

उत्तर-  (C)

  1. संसार की सबसे बड़ी कंक्रीट संरचना माना जाने वाला ‘थ्री गॉर्जिज डैम’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?

(A) चीन

(B) ताईवान

(C) मलेशिया

(D) थाईलैंड

उत्तर-  (A)

  1. विश्व में कुल देशों की संख्या क्या है?

(A) 125

(B) 165

(C) 255

(D) 195

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किस नगर को ‘शाश्वत नगर’ भी कहा जाता है ?

(A) लंडन

(B) रोम

(C) एथेन्ज

(D) बर्लिन

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश संसार में यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) कनाडा

(B) दक्षिण अफ्रीका

(C) नामिबिया

(D) यू.एस.ए.

उत्तर-  (A)

  1. ‘संसार की छत’ किसे कहते हैं?

(A) इंदिरा स्थल

(B) कंचनजंगा

(C) पामीर नॉट

(D) इंदिरा कोल

उत्तर-  (C)

  1. बैंकॉक _____ की राजधानी है।

(A) इराक

(B) थाईलैंड

(C) चीन

(D) रूस

उत्तर-  (B)

  1. एशिया में वनोन्मूलन का मुख्य कारण है

(A) ईंधन की लकड़ी का अत्यधिक संग्रहण

(B) अत्यधिक मृदा अपरदन

(C) बाढ़ें

(D) सड़कों का निर्माण

उत्तर-  (A)

  1. संसार में सबसे व्यस्त और सबसे महत्वपूर्ण समुद्र मार्ग है:

(A) उत्तर प्रशान्त (पैसिफिक) समुद्र मार्ग

(B) उत्तर अटलांटिक समुद्र मार्ग

(C) दक्षिण अटलांटिक समुद्र मार्ग

(D) हिन्द महासागर मार्ग

उत्तर-  (B)

  1. संसार में स्वर्ण का सबसे बड़ा उत्पादक देश है:

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) केनेडा

(C) रूस

(D) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर-  (D)

  1. “अंधकारमय महाद्वीप” है

(A) अफ्रीका

(B) दक्षिण अमेरिका

(C) ऑस्टे्रलिया

(D) एशिया

उत्तर-  (A)

  1. मैकमहोन रेखा द्वारा अलग किए जाने वाले देश हैं

(A) अफगानिस्तान और पाकिस्तान

(B) बांग्लादेश और भारत

(C) चीन और भारत

(D) पाकिस्तान और भारत

उत्तर-  (C)

  1. ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेड़ा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है?

(A) जापान

(B) इंडोनेशिया

(C) रूस

(D) फ्रांस

उत्तर-  (B)

  1. देशों के निम्नलिखित सेटों में से किसको ‘गोल्डन क्रैसेंट’ कहा जाता है, संसार में विशालतम अफीम उद्योग?

(A) म्यांमार, लाओस और थाइलैंड

(B) अफगानिस्तान, ईरान और इराक

(C) अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान

(D) म्यांमार, मलेशिया और थाइलैंड

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किस देश में खेती की जा रही भूमि का प्रतिशत सबसे अधिक है?

(A) चीन

(B) यू.एस.ए

. (C) कनाडा

(D) भारत

उत्तर-  (B)

  1. संसार में माइका का सबसे बड़ा उत्पादक है

(A) यू.एस.ए

(B) यू.के.

(C) कनाडा

(D) भारत

उत्तर-  (D)

  1. ट्रांस-साइबेरियन रेलवे (8960 किमी) पश्चिम में –––––– को पूर्व में –––– से जोड़ती है।

(A) मॉस्को, ताशकंद

(B) सेंट पीटर्सबर्ग, ओमस्क

(C) मॉस्को, इर्कुट्रस्क

(D) सेंट पीटर्सबर्ग, व्लाडीवोस्टोक

उत्तर-  (D)

  1. तन्जानिया की राजधानी है :

(A) नैरोबी

(B)लुसाका

(C)कम्पाला

(D)दारे-सलाम

उत्तर-  (D)

  1. 100 मिलियन लीटर ईंधन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता वाला संसार का विशालतम जैव-ईंधन संयंत्र स्थापित किया गया है?

(A) चीन में

(B) भारत में

(C) ब्राजील में

(D) यू. एस. ए में

उत्तर-  (D)

  1. मुख्य मत्स्यन क्षेत्र पाए जाते हैं

(A) उत्तरी गोलार्ध में

(B) दक्षिणी गोलार्ध में

(C) पूर्वी गोलार्ध में

(D) पश्चिमी गोलार्ध में

उत्तर-  (A)

  1. निम्न में से कौन-सा मिलान सही नहीं है ?

(A) रूस – बॉक्साइट

(B) मेक्सिको – सिल्वर

(C) बोलिविया – टिन

(D) यूएसए – कॉपर

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से वह सागर कौन सा है जो भू-बद्ध है ?

(A) तिमोर सागर

(B) अराफुरा सागर

(C) ग्रीनलैण्ड सागर

(D) अरल सागर

उत्तर-  (D)

  1. संसार में स्वच्छ जल की सबसे बड़ी झील है :

(A) लेक विक्टोरिया

(B) लेक मिशिगन

(C) लेक बलकश

(D) लेक सुपीरियर

उत्तर-  (D)

  1. संसार में एलुमिनियम का अग्रणी उत्पादक है :

(A) गिनी

(B) जमैका

(C) यूएसए

(D) वेनेजुएला

उत्तर-  (B)

  1. किस देश को ‘हजार झीलों की भूमि’ (LAnD of ThousAnD LAkes) कहा जाता है?

(A) नार्वे

(B) फिनलैंड

(C) कैनेडा

(D)आयरलैंड

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी मेक्सिको में स्थित है ?

(A) कोलिमा

(B) पुरासे

(C) सेमेरू

(D) इटना

उत्तर-  (A)

  1. चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है-

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) चीन

(D) बर्मा

उत्तर-  (C)

  1. कौन सा देश गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) ब्राजील

(B) यूनाइटेड स्टेट्‌स

(C) फ्रांस

(D) चीन

उत्तर-  (D)

  1. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है-

(A)ब्राजील

(B) श्रीलंका

(C) भारत

(D)म्यांमार

उत्तर-  (A)

  1. विश्व में सेबों का सर्वाधिक उत्पादन करनेवाला देश है-

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) रूस

(C) भारत

(D) चीन

उत्तर-  (D)

  1. जिस महाद्वीप में होकर काल्पनिक रेखाएं कर्क रेखा, मकर रेखा और भूमध्य रेखा से गुजरती हैं, वह है-

(A)अफ्रीका

(B)ऑस्टे्रलिया

(C)यूरोप

(D) एशिया

उत्तर-  (A)

  1. मेलेनेशियन द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?

(A)प्रशान्त

(B) अन्ध

(C) हिन्द

(D) उत्तर-धु्रवीय

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित देशों में से किसे वर्ण-भूमि कहा जाता है ?

(A) बेल्जियम

(B)नेपाल

(C) भूटान

(D)बोलिविया

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित देशों में से किसमें सबसे अधिक भूमि के प्रतिशत पर खेती की जाती है?

(A)स.रा.अमेरिका

(B)भारत

(C) चीन

(D)कनाडा

उत्तर-  (D)

  1. ऑस्टे्रलिया की वृहत्त प्रवाल रोधिका (ग्रेट बैरियर रीफ) किसके समानान्तर स्थित है ?

(A) पूर्वी तट

(B)पश्चिमी तट

(C)उत्तरी तट

(D) दक्षिणी तट

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किसको ‘ज्वालामुखी’ पर्वतमाला कहा जाता हैं ?

(A) परि-प्रशान्त कटिबन्ध

(B) हिन्द महाद्वीपीय कटिबन्ध

(C) हिन्द महासागर कटिबन्ध

(D) आन्ध्र महासागर कटिबन्ध

उत्तर-  (D)

  1. एस्कीमो कहाँ रहते हैं ?

(A) फिनलैण्ड तथा नार्वे

(B) नार्वे तथा साइबेरिया

(C) साइबेरिया तथा स्वीडेन

(D) कनाडा तथा अलास्का

उत्तर-  (D)

  1. पूर्वी तिमोर की राजधानी है-

(A)मदुरा

(B)बांडुंग

(C)सुराबाया

(D)दिली

उत्तर-  (D)

  1. करीबा बाँध किस नदी पर स्थित है?

(A)जाम्बजी

(B)नाइजर

(C)बुईन

(D)नील

उत्तर-  (A)

  1. सेल्वा होते हैं

(A)कनाडा के विस्तृत वन

(B)ब्राजील के विषुवतीय वर्षा वाले वन

(C)साइबेरिया के शंकुवृक्षी वन

(D) सदाबहार मानसून वन

उत्तर-  (B)

  1. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है-

(A) फुजियामा पर्वत

(B) कोटापैक्सी पर्वत

(C) इत्ना पर्वत

(D) किलिमंजारो पर्वत

उत्तर-  (B)

  1. सुंडा जलडमरुमध्य किनके बीच स्थित है?

(A)सुमात्रा और बोर्नियो

(B)जावा तथा बोर्नियो

(C)जावा तथा सुमात्रा

(D)सुलावेसी तथा जावा

उत्तर-  (C)

  1. उत्तर अमेरिका के तट से गुजरने वाली ठंडी महासागरीय धारा का नाम है?

(A) कुरोशियो धारा

(B) गल्फ स्ट्रीम

(C) लेब्राडोर धारा

(D) फाकलैंड धारा

उत्तर-  (C)

  1. सोल्टोरो कटक कहाँ स्थित है?

(A) स्कैंडीनेवियन उच्च भूमि में

(B) सियाचेन हिमनद में

(C) अलास्का में

(D) आल्प्स पर्वत में

उत्तर-  (B)

  1. निम्नोक्त में से कौन-सी विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?

(A) अमेजन

(B) यांग सी क्यांग

(C) नील

(D) मिसीसिपी-मिसौरी

उत्तर-  (C)

  1. विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौन-सी है?

(A) सहारा मरुभूमि

(B) थार मरुभूमि

(C) गोबी मरुभूमि

(D) ग्रेट सेंडी मरुभूमि

उत्तर-  (A)

  1. विश्व की सर्वोत्तम कपास की किस्म को क्या कहते हैं ?

(A) सी-आईलैण्ड

(B) अपलैण्ड अमेरिकन

(C) मिस्त्री (इजिप्शिन

(D) छोटे रेशेवाली भारतीय (शॉर्ट स्टेपल इन्डियन)

उत्तर-  (A)

  1. निम्न उद्योगों में से किसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का सूर्य-कटिबन्ध महत्वपूर्ण है?

(A) सूती वस्त्र

(B) शैल-रासायनिक (पेट्रो-रासायनिक)

(C) हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स

(D) खाद्य-प्रसंस्करण

उत्तर-  (C)

  1. निम्नोक्त उद्योगों में से किसके लिए डेट्रायट (संरा.अ.) प्रसिद्ध है ?

(A) लोहा और इस्पात

(B) स्वचालित वाहन (ऑटोमोबाइल)

(C) शैल-रासायनिक (पेट्रोकेमिकल)

(D) सूती वस्त्र

उत्तर-  (B)

  1. निम्नोक्त में से कौन-सी विश्व की सबसे बड़ी झील है ?

(A) लेक सुपीरियर

(B) कैस्पियन सागर

(C) लेक बैकाल

(D) लेक विक्टोरिया

उत्तर-  (B)

  1. ‘माउंट ब्लाँ’-निम्नलिखित में से किस पर्वत शृंखला की सबसे ऊँची चोटी है ?

(A) एटलस

(B) रॉकीज

(C) एण्डीज

(D) आल्प्स

उत्तर-  (D)

  1. ‘दुनिया की छत’ (रूफ ऑफ द वर्ल्ड) निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?

(A) माउण्ट एवरेस्ट

(B) पामीर का पठार

(C) साइबेरिया का मैदान

(D) हिंदूकुश पर्वत

उत्तर-  (B)

  1. माले किसकी राजधानी है ?

(A) मंगोलिया

(B)मोनाको

(C) मालदीव

(D)मॉरीशस

उत्तर-  (C)

  1. ‘रोम’ शहर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बसा है ?

(A) डेन्यूब

(B)टाइबर

(C) राइन

(D)एल्बे

उत्तर-  (B)

  1. विश्व का प्रसिद्ध ‘सेरांगैती वन्यप्राणी अभयारण्य’ है

(A) केन्या में

(B) तंजानिया में

(C) जाम्बिया में

(D)युगांडा

उत्तर-  (B)

  1. लंदन ________ की राजधानी है।

(A) फिलीपींस

(B) मालदीव

(C) स्पेन

(D) यूनाइटेड किंगडम

उत्तर-  (A)

  1. विक्टोरिया प्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर है ?

(A) नाइजर

(B)कांगो

(C) जाम्बेजी

(D)अरिज

उत्तर-  (C)

  1. विश्व में सबसे बड़ा गरान वन में निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) अफ्रीकी वन

(B)अल्पाइन वन

(C) सुन्दरवन

(D)आस्टे्रलियाई वन

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 8° उ. तथा 37° उ. आक्षांशों के बीच स्थित है ?

(A) बाग्ंलादेश

(B)भारत

(C) चीन

(D)पाकिस्तान

उत्तर-  (B)

  1. ‘मृत सागर’ (डेड सी) को मृत सागर इसलिए कहा जाता है क्योंकि

(A) इसका पानी खारा है

(B) इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है

(C) यह नौचालन के उपयुक्त नहीं है

(D) इसमें लहरें नहीं उठती है

उत्तर-  (B)

  1. फ्रांस में अंगूर कृषि के विशाल क्षेत्रों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

(A) वाइन सेलर्स

(B) ग्रेप फील्ड्‌स

(C) ग्रेप फार्म्स

(D) वाइन-यार्ड्‌स

उत्तर-  (D)

  1. कंगारू, प्लेटीपस तथा कोआला भालू निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के वन्य-प्राणी हैं ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B)दक्षिण अमेरिका

(C) यूरोप

(D)अफ्रीका

उत्तर-  (A)

  1. हीरों का सबसे बड़ा व्यापार केन्द्र कहां हैं ?

(A) किंबरली

(B) ऐंटवर्प

(C) पेरिस

(D) डर्बन

उत्तर-  (B)

  1. पनामा नहर निम्नलिखित में से किन महासागरों को जोड़ती है?

(A) प्रशान्त महासागर तथा अन्धमहासागर

(B) अन्धमहासागर तथा आर्कटिक महासागर

(C) प्रशान्त महासागर तथा हिन्द महासागर

(D) अटार्कटिक महासागर तथा अन्धमहासागर

उत्तर-  (A)

  1. कनाडा की राजधानी क्या है?

(A) वेलिंगटन

(B) केनबेरा

(C) ओस्लो

(D) ओटावा

उत्तर-  (D)

  1. ट्रान्स-साइबेरियन रेलवे के टर्मिनल हैं–

(A) मॉस्को और व्लाडिवोस्टोक

(B) सेन्ट पीटर्सबर्ग और व्लाडिवोस्टोक

(C) मॉस्को और क्रास्नोयार्स्क

(D) सेन्ट पीटर्सबर्ग और क्रास्नोयार्स्क

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा देश (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन है?

(A) कनाडा

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) रूस

उत्तर-  (D)

  1. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है–

(A) आयवरी कोस्ट

(B) ब्राजील

(C) भारत

(D) मैक्सिको

उत्तर-  (B)

Leave a Comment