जंतु जगत का वर्गीकरण सामान्य ज्ञान Animal Kingdom | Biology Gk

By: Gautam Markam

On: September 11, 2021

जंतु जगत का वर्गीकरण सामान्य ज्ञान

  • एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका ‘ नामक परजीवी मानव के किस अंग में पाया जाता है ? – अत में
  •  अमीबा ‘ का चलन – अंग क्या है ? — पदाभ
  • किस कशेरूकी में ऑक्सीजनित और विऑक्सीजनित रूधिर मिल जाते है ? – उभयचर
  • डायनोसॉरस थे : – सरीसृप जो लूप्त हो गए
  • पक्षियों में प्राय : एक ही होता है : – अंडाशय
  • एपिस अपने चारों ओर की वस्तुओं को कैसे देख सकती हैं ? – अपनी संयुक्त आंखों के द्वारा
  • गोलकृमि एक मानव परजीवी है , जो – वृहदांत्र में पाया जाता है
  • कौन – से प्राणी का स्नायु तंत्र तो होता है , परंतु मस्तिष्क नहीं होता है ? — स्टारफिश
  • केचुए के प्रत्येक शरीरांग को क्या कहते हैं ? – विखणड़
  • अधिकांश कीट श्वास कैसे लेते हैं ? – श्वसन प्रणाली द्वारा
  • घोड़े और गधे से पैदा जानवर की संकर जाति को क्या कहते हैं ? – खच्च्र
  • केकड़े के कितने पैर होते हैं ? -8
  • कौन – सा सर्प अपने नियततापी शिकार को , अंधेरे में भी अपनी ऊष्मा संवदेकों की सहायता से तलाश कर सकता है ? – गर्त घोणास ( पिट वाइपर )
  • जन्तुओं में वह एन्जाइम प्रणाली नहीं होती जिसके आधार पर वे ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं : – पानी से
  • किस कशेरूकी में ककाल पूर्णत : अनुपस्थित होता है ? — सरीसृप (Reptilia)
  • कॉकरोच और सिल्वर फिश में किस प्रकार का परिसंचरण तंत्र (Circulatory system) पाया जाता है ? – विवृत्त प्रकार (Open type) का
  • ऊंट मरूस्थल का जानवर है , जो कई दिनों तक पानी के बिना रह सकता है , क्योंकि : – उसके जठर के ल्यूमेन की भिक्तियों में जलकोष होता है
  • स्तनपायी भ्रूण के उत्सर्जनीय उत्पाद किसके द्वारा बाहर फेंके जाते हैं ? – अपरा ( प्लैसेंटा )
  • पक्षियों में पंखों का मुख्य काम क्या होता है ? – शरीर की ऊष्मा ( गर्मी ) को बनाए रखने के लिए रोधन प्रदान करना
  • पशु जगत् में मनुष्य का निकटतम संबंधी कौन है ? – गुरिल्ला
  • गर्म खून वाले जानवर उच्च शारीरिक तापमान बनाए रखते हैं , ताकि : – तेजी से चल सके
  • नर मेढ़क , मादा मेढ़क से अधिक टर्राता है , क्योंकि : – नर मेढ़क में वाककोश होते हैं
  • सबसे बड़ा , उड़ने में असमर्थ , पक्षी जो तेज गति से दौड़ सकता है , वह है : – शुतुरमुर्ग ( ऑस्ट्रिच )
  • किसकी जीवसंख्या , संसार में सर्वाधिक है ? – मछली
  • चमगादड़ कैसा प्राणी है ? – नियततापी उल्लू घोर अंधकार में भी देख सकता है , क्योंकि : – उसकी बड़ी – बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उनको द्विनेवी दृष्टि प्रदान करता हैं
  • ..      कछुआ कैसा प्राणी है ? – अनियततापी प्राणी
  • सर्वाधिक विकसित बुद्धि वाला जलीय प्राणी क्या है ? – व्हेल
  • डॉल्फिन हैं — स्तनपायी
  • जिन जन्तुओं की सुस्पष्ट पाचक गुहिका होती है उन्हें किसके अंतर्गत रखा जाता है ? – आत्रजीवी ( एन्टेरोजोआ )
  • छत्रक ( मशरूम ) है। – कवक ( फंगस )
  • जबड़े नहीं होते है : – प्रोटोकाडेंट में
  • मुख्य विशेषताओं के निम्न समूहों में कौन – सा समूह मात्र स्तनधारियों की चित्रित नहीं करता ? – नियत तापी , चार कक्षों वाला हदय और गर्भ झिल्ली का अस्तित्व
  • एक चींटी किसके अस्तित्व के कारण हर दिशा में वस्तुओं को देख सकती है ? – संयुक्त आखें
  • पूतिजीवी ( मृतजीवी ) वे जीव है जो आहार के लिए निर्भर करते हैं – मृत और क्षय मान सामग्री पर
  • RBC वायु श्वसन नहीं करते क्योंकि उनमें नहीं होते हैं ? – सूत्रकणिकाएं ( माइटोकॉन्ड्रिया )
  • समयुग्मजी अप्रभावी और विषमयुग्मजी पादप के बीच संकरण होता है – परीक्षार्थ संकरण
  • डीएनए में होती है — पेन्टोस शर्करा
  • जीवित संसार में सबसे प्रचुर एन्जाइम है — रूबिस्को
  • माइकोबैक्टीरियम लेप्री है – द ं डाणु
  • किस शैवाल का प्रयोग अंतरिक्ष अनुसंधान में किया जा रहा है ? – क्लोरेला
  • कशेरुकियों में सीमा विषाक्रता की निम्न विशेषता नहीं हैं — मेटहीमोग्लोबिनीमिया
  • पत्ती जैसी संरचना वाली संगोलित ( कांग्लोबेट ) ग्रंथि किसमें पाई जाती है ? – नर कॉकरोच
  • किस पशु में पाश्र्व रेखा संवेदी अंग नहीं होता ? – सी हॉर्स
  • जोंक मवेशियों पर कैसा बाह्य परजीवी होता है ? – रक्तपिपासु
  • कितने कोष्ठों में स्तनी ( मैमेलियन ) हृदय होता है ? – 4
  • तालाबों और कुओं में क्या डालने से मच्छरों को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है ? – गैमबुसिया
  • फिश शार्क में किस प्रकार की पूंछ पाई जाती है ? – विषमपालि पूंछ
  • शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति काल को क्या कहते हैं ? – हाइबरनेशन
  • किसी सिल्क मॉथ कोकून में सिल्क के धागे की लम्बाई किस वर्ग की होती है ? -400-600 मी .
  • खरगोश से कौन – सा ऊन निकाला जाता है ? – अंगोरा ऊन
  • ‘ एंग्लो – नूबियन ” किसकी नस्ल है ? – बकरी
  • वह जानवर कौन – सा है जो भारत से हाल ही में लुप्त हो गया है ? – वूली वुल्फ
  • ‘ सी होर्स ‘ क्या है ? – मछली
  • वे कौन – सी मछलियां हैं जो अपना अधिकांश समय समुद्र में व्यतीत करती हैं , परंतु प्रजनन के समय ताजा पानी में चली जाती है ? – हिल्सा और साल्मन
  • नर सुरा ( शाक ) में आलिंगक ( क्लैस्पर ) किसके साथ जुड़े होते हैं ? – श्रोणि पंख
  • लाख किससे बनाई जाती है ? – एक कीट से
  • ओलिव रिडले एक प्रसिद्ध : – कछुए की जाति है
  • मोहर लगाने में काम आने वाली लाख का उत्पादन कौन करता है ? — लाख कीट
  • एन्टेरोबियसता किसके द्वारा पैदा की जाती है ? – पिनकृमि द्वारा
  • अष्टभुज ( ऑक्टोपस ), घोंघा ( स्नेल ), सीपिया और यूनिया को किस फाइलम में शामिल किया जाता है ? – मोलस्का
  • किस प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है ? – केंचुआ

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम है मै कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “जंतु जगत का वर्गीकरण सामान्य ज्ञान Animal Kingdom | Biology Gk”

Leave a Comment