Rashtrapati GK Question Answer | भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान

भारत के राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति से संबंधित EXAMS में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Polity GK : President of India | भारत के राष्ट्रपति GK | उपराष्ट्रपति GK | महत्वपूर्ण प्रश्न

Polity Most Important Questions | President | राष्ट्रपति | upsc, upsi, ntpc, ssc, police

राष्ट्रपति GK ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Q. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता हैं ?
ANS. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को देते हैं.

1. राज्य सरकार बालक अधिकारों के अपराधों का त्वरित विचारण करने के प्रयोजन के लिए राज्य में कम से कम एक न्यायालय को या प्रत्येक जिले में किसी सेशन न्यायालय को बालक न्यायालय के रूप में निर्दिष्ट कर सकेगी (CG महिला पर्यवेक्षक 2022)

(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति की सहमति से

(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सहमति से

(C) राज्य सरकार की सहमति से

(D) केन्द्र सरकार की सहमति से

2. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए वांछित न्यूनतम आयु है (मंडी निरीक्षक 2021)

(A) 23 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 25 वर्ष

3. किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रीय आपात की स्थिति घोषित की जाती है ? (मंडी निरीक्षक 2021)

(A) अनुच्छेद 352 

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 358 

(D) उक्त में से कोई नहीं

4. नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष के विषय में क्या सही नहीं है ? (डाटा एंट्री ऑपरेटर 2021)

i. नगरपालिका परिषद के निर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष द्वारा उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाता है

ii. नगरपालिका परिषद का अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन में मत नहीं दे सकता

iii. इस बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद का अध्यक्ष करता है

iv. उपाध्यक्ष, अनुविभागीय दण्डाधिकारी के समक्ष अपने पद की शपथ लेता है

(A) i, ii, iii

(B) ii, iii, iv

(C) i, iii, iv

(D) i, ii, iv

5. राष्ट्रपति के पद की शर्ते क्या हैं ? (डाटा एंट्री ऑपरेटर 2021)

i. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।

ii. उसे 35 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए।

iii. वह विधानमण्डल का सदस्य नहीं होगा।

iv. वह किसी अन्य लाभ के पद पर नहीं रहेगा।

v. उसमें लोक सभा की सदस्यता की योग्यता होनी चाहिए।

vi. वह विशेषाधिकारों का हकदार होगा।

(A) (i), (ii), (v)

(B) (ii), (iv), (vi)

(C) (iii), (v), (vi)

(D) (iii), (iv), (vi)

6. प्रदत्त विधायन के अन्तर्गत नियम बनाने की शक्ति किसे होती है ?  (CG क्षेत्ररक्षक 202122)

(A) विधायिका

(B) कार्यपालिका

(C) न्यायपालिका

(D) उपर्युक्त सभी

23. जनपद पंचायत में किस समिति के सदस्य निर्वाचित नहीं किए जाते?  (CG क्षेत्ररक्षक 202122)

(A) सामान्य प्रशासन समिति

(B) कृषि समिति

(C) शिक्षा समिति

(D) सहकारिता समिति

7. निर्वाचन के संदर्भ में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?  (CG क्षेत्ररक्षक 202122)

i. जिला पंचायत का अध्यक्ष

ii. जनपद पंचायत का अध्यक्ष

iii. ग्राम पंचायत का सरपंच

iv. ग्राम सभा का सभापति

v. जिला पंचायत और जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष

vi. ग्राम पंचायत का उपसरपंच

(A) i ii

(B) iii iv

(C) v vi

(D) ii vi

8. राष्ट्रपति चुने जाने के लिए योग्यता क्या है ?  (CG क्षेत्ररक्षक 2022)

i. वह भारत का नागरिक हो।

ii. वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।

iii, वह लोक सभा की सदस्यता के लिए अर्ह हो।

iv. वह किसी लाभ के पद पर न हो।

(A) |

(C) i, ii iii

(D) I, li, ill, iv

9. धन विधेयक को कौन प्रमाणित करता है ?  (CG क्षेत्ररक्षक 2022)

(A) स्पीकर

(B) लोक सभा

(C) वित्त मन्त्री

(D) प्रधानमन्त्री

10. जब एक विधेयक राज्य विधान मण्डल से पारित होकर राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, तो राज्यपाल क्या करेगा?  (CG क्षेत्ररक्षक 2022)

i. वह विधेयक पर अनुमति दे सकता है।

ii. वह विधेयक पर अनुमति रोक सकता है ।

iii. वह एक सन्देश के साथ विधेयक को राज्य विधान मण्डल में वापस भेज सकता है।

iv. वह विधेयक को राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित कर सकता है।

(A) |

(B) iii

(C) i, ii, iii

(D) i, ii, iii, iv

11. राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव के विषय में सही क्या है ?  (CG क्षेत्ररक्षक 2022)

i. यह संसद के किसी भी सदन से प्रारम्भ किया जा सकता है।

ii. यह संसद के दोनों सदनों से 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए।

iii. यह संसद के दोनों सदनों की कुल सदस्य संख्या के 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए।

iv. यह संसद के दोनों सदनों से कुल सदस्यसंख्या के बहुमत और उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए।

(A) iii

(C) i, iii

(B) ii, iv

(D) i, iv

12. निम्न में से किसे वेतन नहीं दिया जाता? (CG क्षेत्ररक्षक 2022)

(A) राष्ट्रपति

(B) उप राष्ट्रपति

(C) स्पीकर

(D) राज्य सभा के नामित सदस्य

1. निम्न में से कौन-से राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थित हुए थे जब सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति के निर्वाचन विवाद की सुनवाई कर रहा था? 

(A) डॉ. जाकिर हुसैन

(B) व्ही. व्ही. गिरि

(C) फखरूद्दीन अली अहमद 

(D) नीलम संजीव रेड्डी

(E) ज्ञानी जैल सिंह

उत्तर- (B) व्ही. व्ही. गिरि

CCPSC (Pre)2016)

2. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?

(A) राष्ट्रपति लोकसभा को सम्बोधित एवं संदेश भेज सकता है

(B) राष्ट्रपति राज्यसभा को सम्बोधित एवं संदेश भेज सकता है

(C) राष्ट्रपति दोनों सदनों को सम्बोधित एवं संदेश भेज सकता है

(D) राष्ट्रपति किसी एक सदन को सम्बोधित एवं संदेश भेज नहीं सकता

उत्तर-(D) राष्ट्रपति किसी एक सदन को सम्बोधित एवं संदेश भेज नहीं सकता

CGVyapam(F1)2017

3. राष्ट्रपति की ‘क्षमा प्रदान करने की शक्ति में क्या सम्मिलित नहीं है?

i. क्षमा

ii. लघुकरण

ii. परिहार

iv. विराम

V. प्रविलम्बन

vii. निरन्तरता

(A) i

(B) iiii

(C) iv. v

(D) iii, iii, iv, v

(E) vi, vii

उत्तर- (E) vi. vil

CGPSC (Pre)2016

04. किस विधेयक (Bill) पर राष्ट्रपति हस्ताक्षर करने से इंकार कर सकता है?

(a) संविधान संशोधन विधेयक

(b) घन विधेयक

(c) वित्त विधेयक

(d) सरकारी विधेयक

सही उत्तर चुनिए(A) (a) (b)

(B) (b) (c)

(C) (6) (0)

(D) (4) (a)

उत्तर-(C) (C) (d)

CG Vyapam(ECH)2017

05. जेबी निवेषाधिकार (Pocket Veto) और निषेधाधिकार की शक्ति का प्रयोग किसने किया था ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और डॉ.एस.डी.शर्मा

(B) व्ही.व्ही.गिरी और जी.एस.पाठक

(C) ज्ञानी जैल सिंह और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(D) आर वेंकटरमन और के.आर. नारायणन्

उत्तर-(C) ज्ञानी जैल सिंह और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

CG Vyapam(ECH)2017]

06. सही क्या है?

(a) क्षमा प्रदान करना एक अनुग्रह (Grace) है।

(b) क्षमा प्रदान करने की मांग एक अधिकार के रूप में नहीं की जा सकती।

(e) क्षमा प्रदान करने की मांग एक अधिकार के रूप में की जा सकती है।

(d) क्षमा प्रदान करने का न्यायिक पुनरावलोकन किया जा सकता है।

(e) क्षमा प्रदान करने की शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति न्यायालय द्वारा दी गई सजा को निरस्त कर देता है। 

सही उत्तर चुनिए

(A) (a) (c) (e)

(B) (a) (6) (d)

(C) (a) (b) (2)

(D)- (c) (d) (6)

उत्तर- (B) (a) (b)(d)

(CG Vyapam(ECH)20171

07. राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग के विषय में सही क्या है?

1. यह एक प्रस्ताव के रूप में पुर स्थापित किया जाना चाहिए।

2. यह 14 दिन की पूर्व सूचना पर लोकसभा में पुरःस्थापित किया जा सकता है।

3. यह लोकसभा के 1/3 सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए।

4. यह दोनों सदनों से 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए।

5. यह दोनों सदनों से निरपेक्ष बहुमत से पारित होना चाहिए।

8. यह लोकसभा या राज्यसभा में पुर स्थापित किया जा सकता है।

(A) 1,245

(B) 1,446

(C) 2,345

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 1,446

CGVyapam(MFA)2017)

09. नाम बताइएजिन्हें 1956 में आंध्रप्रदेश का प्रथम मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया।

ii. जो दो बार लोकसभा के स्पीकर रहे।

ii. जो एक बार राष्ट्रपति का चुनाव जीत नहीं सके।

iv. जो दूसरी बार निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए।

V. जिन्हें मोरारजी देसाई ने मंत्रिमण्डल में मंत्री नियुक्त नहीं किया था।

(A) आरवेंकट रमन

(B) एन.एस.रेड्डी

(0 के.आरनारायणन

(D) एस.डी.शर्मा

उत्तर-(B) एनएस रेड्डी

CG Vyapam(FI)2017)

10. संसद से पारित होने पर किस पदच्युति प्रस्ताव पर राष्ट्रपति का हस्ताक्षर आवश्यक है?

(A) राज्यसभा का सभापति

(B) लोकसभा का स्पीकर

(C) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(D) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

(e) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

(A) (a), (b), (0)

(B) (b), (C), (d)

(C) (0), (d), (e)

(D) (d), (c), (a)

उत्तर- (C) (C), (D), (e)

CGVyapam (NNRI) 2018)

11. राष्ट्रपति के सम्बोधन के विषय में इसमें से सही क्या है.

(A) वह संसद के किसी भी सदन को सम्बोधित कर सकता है।

(b) वह प्रत्येक वर्ष संसद के प्रथम सम्मिलन को सम्बोधित करेगा।

(c) लोकसभा के प्रत्येक आम चुनाव के पश्चात् वह संसद के प्रथम सम्मिलन को सम्बोधित करेगा।

(d) प्रत्येक आम चुनाव के पश्चात् वह लोकसभा के प्रथम सम्मिलन को सम्बोधित करेगा।

(A) (a)

(B) ( a). (b)

(C) (a), (b), 40)

(D)- (a), (b), (८), (4)

उत्तर- (C) (A), (b), (C)

CGVyapam(NNRT/2018.

12. राष्ट्रपति किस विधेयक पर अनुशंसा (Recommends) करता है?

(a) सरकारी विधेयक

(b) नए राज्य के निर्माण से सम्बंधित विधेयक

(c) राज्यों की सीमा में परिवर्तन से सम्बधित विधेयक

(d) राज्यों के नाम में परिवर्तन से सम्बंधित विधेयक

(A) (a)

(B) (a), (0)

(C) (a), (b). (c)

(D) (a), (0). (0). (4)

उत्तर-(C) (a), (b), (c)

CG Vyapam(ESC)20171

13. मान लीजिए. संसद ने एक शासकीय विधेयक पारित किया और राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा। राष्ट्रपति ने कुछ आपत्तियों सहित विधेयक संसद में वापस भेज दिया। संसद ने विधेयक पर पुनर्विचार कर दुबारा पारित कर दिया और राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा। राष्ट्रपति ने विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया और पद से त्यागपत्र दे दिया। क्या होगा?

(A) विधेयक कानून बन जाएगा

(B) विधेयक कानून के रूप में लागू नहीं हो सकत

(C) विधेयक कानून के रूप में लागू होगा

(D) उप-राष्ट्रपति विधेयक पर हस्ताक्षर करेगा

उत्तर- (B) विधेयक कानून के रूप में लागू नहीं हो सकता

[CGVyapam(SMS)2018)

14. किस विधेयक पर राष्ट्रपति हस्ताक्षर करने से इनकार कर सकता है?

सरकारी विधेयक

2.वित्त विधयेक

3. संविधान संशोधन विधेयक 

4. धन विधेयक

(A) 1

(B) 1 और 2

(C) 1.2 और 3

(D)1,2,3 और 4

उत्तर-(B) 1 और 2

CGVyapam(CACC)2018|

15. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए योग्यता में क्या सुमेलित नहीं है?

(A) यह भारत का नागरिक है

(B) यह 35 वर्ष की आयु पूरा कर लिया है।

(C) वह किसी लाभ के पद पर नहीं है

(D) वह लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित है

उत्तर-(c) वह किसी लाभ के पद पर नहीं है 

CG Vyapam (Ameen)20171

16. राष्ट्रपति के निर्वाचन में नामांकन पत्र होना चाहिए:

(A) 50 मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित और 50 मतदाताओं द्वारा समर्थित

(B) संसद के 50 निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तावित और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा समर्थित

(C) विधानसभा के 50 निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तावित और संसद के 50 निर्वाचित सदस्यों द्वारा समर्थित

(D) संसद के 50 निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तावित और संसद के so

निर्वाचित सदस्यों द्वारा समर्थित

उत्तर- (A) 50 मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित और 50 मतदाताओं द्वारा समर्थित

CG Vyapam (PDO,2015

17. निम्नलिखित राष्ट्रपतियों को उपराष्ट्रतियों के साथ सुमेलित कीजिए.

i एन. संजीव रेड्डी a.. शंकरदयाल शर्मा

(ii) आर. वेंकटरमन b.. एम. हिदायतुल्ला

(iii) जैल सिंह c. कृष्णकांत

(iv) के.आर. नारायणन d. आर. वेंकटरमन

A B C D

(A) (ii), (iv). (ii), 0

(B) (iv). G. (i), (ii)

(C) (ii), (iii). (iv), 6

(D) (ii), (i). (iv). (i)

CG Vyapam (Mahila Paryarekshak 2014

18. इनमें से किसको छोड़कर बाकी को राष्ट्रपति द्वारा चुना जाता है?

(A) राज्यों का राज्यपाल

(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के मुख्य न्यायाधीश

(C) उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश द मुख्य न्यायाधीश

(D) उप-राष्ट्रपति

(E) महान्यायवादी

उत्तर-(D) उप-राष्ट्रपति

CGPSC 2014

19. राष्ट्रपति किसे अपने पद से हटा नहीं सकता?

(i) मंत्रिपरिषद् के सदस्य

(ii) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

III. एक राज्य का राज्यपाल

(iv) मुख्य चुनाव आयुक्त

(v) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष

(vi) संघीय क्षेत्रों के प्रशासक

(vii) भारत का महान्यायवादी

(A) (i), (in), (iv)

(B) ii) (iv). (v)

(C) (ii). (v), (vi)

(D) i(), (vi). (vil)

उत्तर- (B) (ii), (iv), (V) 

CG Vyapam (Mahila Puyavekshak )2014

20. इनमें से कौन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा निर्वाचित नहीं होता?

(A) उपराष्ट्रपति

(B) स्पीकर

(Oराज्यसभा के सदस्य

(D) राज्य विधान परिषद के सदस्य

CG Vyapam (Sahayak Sam) 2018

21. भारत के राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता

है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) उपराष्ट्रपति

(C) स्पीकर

(D). सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

उत्तर-(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

CGVyapam (Sahayak Sam.) 2013

22. “सामान्यतया” भारतीय राष्ट्रपति राज्यपाल के नियुक्ति के समय उत्त राज्य के मुख्यमंत्री से सलाह लेता है- यह है।

(A) संवैधानिक बाध्यता

(B) मान्यता या परंपरा

(D) राष्ट्रपति का दायित्व

उत्तर- (B) मान्यता या परंपरा

CG Vyapam (FI) 2013

.23. भारतीय राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत करता ?

(A) नौ

(B) आठ

(C) दस

(D) बारह

उत्तर- (D) बारह

CG Vyapam (FI) 2013

24. 1978 आपातकाल के दौरान भारत का राष्ट्रपति कौन था?

(A) नीलम संजीव रेड्डी 

(B) वी.वी. गिरि

(c) फखरूदीन अली अहमद 

(D) ज्ञानी जैल सिंह

उत्तर-(c) फखरूद्दीन अली अहमद

CG Vyapam (FD 20131

25. भारत के राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?

(A) उपराष्ट्रपति को

(B) मुख्य न्यायाधीश को

(C) लोकसभा अध्यक्ष को

(D) प्रधानमंत्री को

(E) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को

उत्तर- (A) उपराष्ट्रपति को

ICG PSC (Pre) 2013)

26. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसमा को मंग कर सकता है?

(A) अनुच्छेद 35

(B) अनुच्छेद 85

(C) अनुच्छेद 356

(D) अनुच्छेद 365

उत्तर-(B) अनुच्छेद 85

27. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारत के राष्ट्रपति के अधिकारों के संबंधों में सत्य है ?

(A) राष्ट्रपति वास्तव में देश का कार्यकारी अधिकारी होता है

(B) राष्ट्रपति के अनुमति से संसद में पारित विधेयक कानून बनता है

(C) संकट काल में राष्ट्रपति केन्द्र सरकार का अधिग्रहण करता है।

(D) राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध अपील की जा सकती है

उत्तर-(B) राष्ट्रपति के अनुमति से संसद में पारित विधेयक कानून बनता है।

CG PSC (Maias) 2008]

28. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुकिा कौनकरता है?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश 

(B) भारत के राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मंत्रिपरिषद्

उत्तर- (B) भारत के राष्ट्रपति

29. निम्नलिखित में से कौन दो कार्यकालों तक भारत के राष्ट्रपति रहे?

(A) ज्ञानी जैलसिंह

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा 

(D) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

उत्तर- (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

30. भारत में सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति कौन है?

(A) फील्ड मार्शल

(B) रक्षा मंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) प्रधानमंत्री

उत्तर- (C) राष्ट्रपति

31. संसद के प्रथम सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के भाषण से होती है। यह मावण कौन तैयार करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) स्पीकर

(C) कैबिनेट

(D) राष्ट्रपति कार्यालय

उत्तर- (C) कैबिनेट

CG PSC Mains)2011

32. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है?

(A) अनुच्छेद 52 

(B) अनुच्छेद

(C) अनुच्छेद 6

(D) अनुच्छेद 57

उत्तर- (D) अनुच्छेद 57

CGPSC (Pre.)2011]

33. किस सूची के विषयों पर राष्ट्रपति अध्यादेश नहीं लागू कर सकता?

(A) सघ सूची

(B) राज्य सूची

(C) समवर्ती सूची

(D) राज्य सूची एवं समवर्ती सूची

उत्तर- (B) राज्य सूची

34. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) राधाकृष्णन

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सरदार पटेल

उत्तर- (B) राजेन्द्र प्रसाद

CG Vyapam (RTO Constable2010)

35. भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित किया जाता है –

(A) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(B) विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(C) संसद तथा विधानसभा दोनों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(D) मंत्रिमण्डल द्वारा

उत्तर-(c) संसद तथा विधानसभा दोनों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

CG Vyapam 2019

36. निम्न में से किस विषय पर राष्ट्रपति के लिए मंत्रिपरिषद औ सलाह लेना आवश्यक नहीं है

(A) राजदूतो की नियुक्ति

(B) विधेयकों पर स्वीकृति देना

(C) राज्यपाल द्वारा प्रेषित विधेयको पर स्वीकृति

(D) लोकसभा भंग करना

(E) संविधान संशोधन विधेयक पर स्वीकृति देना

उत्तर-(B) विधेयकों पर स्वीकृति देना

CG PSC(Pre)2015

37. निम्न में से किस राष्ट्रपति ने एक शक्ति का प्रयोग किया था, जिसे संवैधानिक शब्दावली में जेबी निषेषाधिकार कहा जाता है?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) व्ही. व्ही.गिरि

(C) ज्ञानी जैल सिंह

(D) डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

उत्तर- (C) ज्ञानी जैल सिंह

(OG PSC(Pre)2015)

38. भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(A)25 वर्ष

(B)140 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 35 वर्ष

उत्तर- (D)35 वर्ष

CG PSC 2019

39निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति में भारत के राष्ट्रपति संकटकालीन अधिकारों का प्रयोग करते हैं?

(A) बाह्य आक्रमण

(B) वित्तीय संकट

(C) राज्यों में संवैधानिक तंत्र की असफलता

(D) सशस्त्र विद्रोह

(E) उपरोक्त सभी

उत्तर-(E) उपरोक्त सभी

CG PSC (AD Agi AVS) 2014

40. भारत शासन में विभागीय संगठन के शीर्ष पद में निम्नलिखित में से कौन नियुक्त किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) विभागीय मंत्री

(D) मुख्य सचिव

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) विभागीय मंत्री

CG PSC (AD Agri AVS) 2012

41. भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति को शपथ या प्रतिज्ञान कौन दिलाता है?

(A) उपराष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा का अध्यक्ष

(D) सर्वोच्च न्यायालय का वरिष्ठतम न्यायाधीश

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D) सर्वोच्च न्यायालय का वरिष्ठतम न्यायाधीश

(CG PSC (ADS) 2017

42. भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु है:

(A) 63 वर्ष

(B) 35 वर्ष

(C) 43 वर्ष

(D) 58 वर्ष

उत्तर-(B) 35 वर्ष

CG PSC (ADIHS) 2014

43..अध्यादेश कौन जारी करता है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) मुख्यमंत्री

(E) ससद

उत्तर-(C) राष्ट्रपति

CG PSC (SES) 2014

CG PSC (Ameen) 2017]

44. संसद के संयुक्त अधिवेशन के विषय में क्या सही नहीं है ?

(A) इसकी अध्यक्षता स्पीकर करता है

(B) यह साधारण विधेयक को पारित करता है।

(C) यह राष्ट्रपति द्वारा बुलाया जाता है

(D) यह संवैधानिक संशोधन विधेयक को पारित करता है

उत्तर-(D) यह संवैधानिक संशोधन विधेयक को पारित करता है।

CG Vyapam (FSO) 2012

45.. भारत में मौजूदा लोकसभा को भंग करने की शक्ति किसमें निहित है?

(A) भारत के राष्ट्रपति में 

(B) भारत के प्रधानमंत्री में

(C) लोकसभा के अध्यक्ष में 

(D) मंत्रिपरिषद् में

(E) संसद के सदस्यों में

उत्तर-(A) भारत के राष्ट्रपति में

ICG PSC(SES) 2015)

46. राष्ट्रपति के क्षमा प्रदान करने की शक्ति में निम्न में सेकौन-सा सम्मिलित नहीं है?

(A) प्रविलम्बन

(B) परिहार

(C) विराम

उत्तर-(D) पैरोल

CG PSC(ANM) 2015

47. जब एक संवैधानिक विधेयक संसद के द्वारा पारित हो जाता है, तो राष्ट्रपति

(A) विधेयक पर अपना हस्ताक्षर कर देगा

(B) हस्ताक्षर करने से इंकार कर सकता है

(C) सदन के पास विधेयक को पुनर्विचार के लिए भेज सकता है

(D) विधेयक को अपने जेब में रख सकता है

उत्तर- (A) विधेयक पर अपना हस्ताक्षर कर देगा

CG Vyapam (CROS)2017]

48. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति को पिछड़ा वर्ग आयोग को नियुक्त करने का अधिकार है?

(A) धारा 300

(B) धारा 340

(C) R 361

(D) धारा346

उत्तर-(B) धारा 340 

CG Vyapam (Sahayak Samparikshak) 2013

49.भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति के चुनाव हेतु सम्मीदवार बनने की आयु की न्यूनतम सीमा क्या होती है?

(B) 32 वर्ष

(D) 35 वर्ष

(A) 30० वर्ष

(C) 28 वर्ष

(E) 45 वर्ष

उत्तर-(D) 35 वर्ष

CG PSC 2018

50. संविधान के अनुसार इनमें से राष्ट्रपति की विधायी शक्तिकौन-सी है?

(A) संसद का सत्र आहूत करना 

(D) संसद का सत्रावसान करना

(C) संसद की बैठक स्थगित करना 

(D) अध्यादेश जारी करना

उत्तर-(D) अध्यादेश जारी करना

ICG PSC(Pre)2018)

51. यदि राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र के लिए अधिसूचनाजारी कर दी और इस बीच लोकसभा विघटित हो जाए तोक्या होगा?

(A) संयुक्त सत्र यथासमय आहूत होगा।

(B) संयुक्त सत्र निरस्त हो जाएगा।

(C) संयुक्त सत्र नई लोकसभा के गठन के बाद होगा।

(D) विधेयक व्यपगत हो जाएगा।

उत्तर-(A) संयुक्त सत्र यथासमय आहूत होगा। 

CGPSC(Pre)2018)

52. निम्न में से सही को सुमेलित कीजिए –

i. राष्ट्रपति एक निर्वाचन मण्डल द्वारा निर्वाचित होता है।

ii. निर्वाचक मण्डल में संसद के निर्वाचित सदस्य होते हैं।

iii. निर्वाचक मण्डल में राज्य विधान मंडल के निर्वाचित सदस्य होते है।

iv. राष्ट्रपति 5 वर्ष के लिए निर्वाचित होता है।

V. आपातकाल में राष्ट्रपति का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

vi. एक व्यक्ति जो भारत का प्राकृतिक नागरिक है, राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है।

सही उत्तर का चयन कीजिए

उत्तर-(D) (i) (ii) (iv)

CG Vyapam (Patwari) 2019

53. सुमेलित क्या है?

1. संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी।

2. कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग राष्ट्रपति स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से करेगा।

3. संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समावेश राष्ट्रपति में निहित होगा।

4. भारत सरकार के समस्त कार्यपालिका कार्य राष्ट्रपति के नाम से किये हुए कहे जाएंगे।

(A) 1,2 तथा 3

(B) 2,3 तथा 4

(C) 1,3 तथा4

(D) 1,2 तथा 4

उत्तर- (A) 1,2 तथा 3

CG Vyapam (DCAG) 2018)

54. सही क्या है?

1. राष्ट्रपति किसी संशोधन विधेयक पर पुनर्विचार के लिए संसद को कह सकता है।

2… राष्ट्रपति किसी वित्त विधेयक पर पुनर्विचार के लिए संसद को कहसकता है।

3. राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् से किसी सलाह पर पुनर्विचार के लिए कह सकता है। 

4. राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद से किसी मंत्री के निर्णय पर पुनर्विचार के लिए कह सकता है।

(A) 1,2 तथा

(B) 2, 3 तथा 4

(C) 3,4 तथा 1

(D) 4.1 तथा 2

उत्तर- (B) 2.3 तथा 4

CG Vyapam (DCAG) 2018)

55. भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?

(A) 21 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 35 वर्ष

उत्तर- (D) 35 वर्ष

CGPSC(SEE)2021

56. भारत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कितने प्रस्तावक, अनुमोदक और जमानत पाशि आवश्यक है?

(A) 50-60, 20,000

(B) 50-50. 15.000

(C) 20-20, 20,000

(D) 20-20. 15,000

उत्तर- (B) 50-50,15,000

57. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति की एक शक्ति नहीं है?

(A) संसद का अधिवेशन बुलाना

(B) सदन का सत्रावसान करना

(C) सदन को स्थगित करना

(D) लोकसभा को भंग करना

उत्तर- (C) सदन को स्थगित करना

CGPSCIADJE)20201

58. निम्न में से कौन, भारत का एक वह पदाधिकारी है जो, जिस पद की शपथ लेता है उस पद के लिए उसे कोई वेतन नहीं दिया जाता और जिस पद की शपथ नहीं लेता उस पद का उसे वेतन दिया जाता है।

(A) पंजाब का राज्यपाल

(B) हरियाणा का राज्यपाल

(C) उप-राष्ट्रपति

(D) भारत का महान्यायवादी

उत्तर-(C) उप-राष्ट्रपति

(CG PSC(ADR)2019

59. निम्नलिखित में से कौन दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के

उपराष्ट्रपति रहे थे।

(A) एस. राधाकृष्णन

(B) जाकिर हुसैन

(C) आर. वैकटरमण

(D) के.आर. नारायणन

उत्तर- (A) एस. राधाकृष्मान

CGPSC(SEE)20200

60.उपराष्ट्रपति के विषय में क्या सही नहीं है?

(A) संसद के द्वारा चुना जाता है

(B) यह एकल संक्रमणीय मत पद्धति से चुना जाता है।

(C) बह राज्यसभा का सभापति होता है।

(D) वह राज्य सभा के सभापति पद की शपथ लेता है।

उत्तर-(D)

CGPSC(ADJE)2020

61. भारत में उप-राष्ट्रपति चुनाव हेतु कितने प्रस्तावक, अनुमोदक एवं जमानत राशि आवश्यक है? 

(A) 50-50 एवं 20000

(B) 50-50 एवं 15000

(C) 20-20 एवं 20000

(D) 20-20 एवं 15000

उत्तर-(D) 20-20 एवं 15000

62. भारत के उप-राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको देते हैं।

(A) राष्ट्रपति को

(B) मुख्य न्यायाधीश को

(C) लोकसभा अध्यक्ष को 

(D) प्रधानमंत्री को

उत्तर- (A) राष्ट्रपति को

63.उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?

(A) 18 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 35 वर्ष

उत्तर-(D) 35 वर्ष

64. राज्यसभा के समापति अपना त्यागपत्र किसको साँपते हैं।

(A) राज्य सभा उप-सभापति को 

(B) मुख्य न्यायाधीश को

(C) लोकसभा अध्यक्ष को 

(D) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं।

65. भारत में उप-राष्ट्रपति का वेतन कितना है?

(A) 5लाख

(B) 4लाख

(C) 3.2 लाख

(D) 3लाख

उत्तर-(B) 4 लाख

66. भारत के उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन संबंधी विवाद का विनिश्चय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा………..अनु, के तहत किया जाता है।

(A) अनु. 71

(B) अनु 72

(C) अनु 30

(D) अनु 85

उत्तर- अन71

67. उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन में इनमें से कौन भाग लेते हैं?

(A) केवल राज्य सभा के सदस्य

(B) केवल लोक समा के सदस्य

(C) संसद के दोनों सदनों के सदस्य

(D) विधान सभा के सदस्य

उत्तर-(C) संसद के दोनों सदनों के सदन

CG Vyapam(ECH)20171

69. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है

(A) लोकसभा के सदस्यों द्वारा

(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा

(C) संसद को दोनों सदनों के सदस्यों को मिलाकर तैयार किए गए एक निर्वाचक मंडल के द्वारा

(D) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(E) लोक समा के अध्यक्ष द्वारा

उत्तर-(C)

CG PSC 2014

70. निम्न में राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप-राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोक सभा के अध्यक्ष

उत्तर- (B) उप-राष्ट्रपति

71. निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उप-राष्ट्रपति के पद पर दो कार्यकाल तक पदभार संभाला है? 

1.डॉ. जाकिर हुसैन

2 फखरूदीन अली अहमद

3. वी.वी गिरी

4 शंकर दयाल शर्मा

6 राधाकृष्णन

एम. एस. अंसारी

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(A) 1,2,3 और 4

(B) केवल 1.3 और 4

(C) केवल 2 और 3

(D) केवल 5 और 6

उत्तर- (D) केवल 5 और 6

72. निम्न में से किसकी अध्यक्षता ऐसे व्यक्ति के द्वारा की जाती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?

(A) लोकसभा

(B) विधानसभा

(C) राज्यसभा

(D) मंत्रिपरिषद्

उत्तर-(C) राज्यसभा

Rashtrapati GK Question प्रैक्टिस सेट

1. अनुच्छेद-53 के अंतर्गत संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित की गई है? 

(A) प्रधानमंत्री में

(B) राष्ट्रपति में

 (C) उपराष्ट्रपति में

(D)  राज्यपाल 

2.   भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है? 

(A) अनुच्छेद-52 

(ख) अनुच्छेद-53 

(C) अनुच्छेद-54 

(घ) अनुच्छेद-56

3.   भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन की पद्धति किस अनुच्छेद के अंतर्गत निरूपित हैं?

 (A) अनुच्छेद-55 

(ख) अनुच्छेद-56

 (C) अनुच्छेद-57

(D)  अनुच्छेद-58

4.   राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए शर्तें किस अनुच्छेद में निरूपित हैं?

 (A) अनुच्छेद-56

(B) अनुच्छेद-57

 (C) अनुच्छेद-58

(D)  अनुच्छेद-59

5.   राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को निर्वाचक मंडल के कम-से-कम कितने मतदाताओं द्वारा समर्थित या अनुमोदित होना चाहिए?

 (A) निर्वाचक मंडल के कम-से-कम 50 मतदाताओं द्वारा समर्थित होना चाहिए 

(ख) निर्वाचक मंडल के कम-से-कम  45 मतदाताओं द्वारा समर्थित होना चाहिए

 (C) निर्वाचक मंडल के कम-से-कम 40 मतदाताओं द्वारा समर्थित होना चाहिए

(D)  निर्वाचक मंडल के कम-से-कम 30 मतदाताओं द्वारा समर्थित होना चाहिए

 6.   राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?

 (A) सरकारी कर्मचारी

(B) आम जनता

 (C) न्यायाधीश

(D)  संसद एवं राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

7.   मान लीजिए, दो राज्यों की विधानसभाएँ विघटित हो चुकी हैं तो क्या राष्ट्रपति के चुनाव को इस आधार पर स्थगित किया जा सकता है? 

(A) विघटित विधानसभाओं के सदस्य बाद में मतदान कर सकते हैं

(B) स्थगित किया जा सकता 

(C) विघटित विधानसभाओं वाले राज्यों से विधान परिषद् के सदस्य मतदान करेंगे    

(घ) स्थगित नहीं किया जा सकता 

8.   क्या कोई व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी बार निर्वाचन का पात्र है?

 (A) नहीं 

(ख) मुख्य न्यायाधीश से अनुमति लेनी पड़ेगी

 (C) हाँ

(D)  प्रधानमंत्री की संस्तुति पर 

9.   भारत के संविधान के अनुच्छेद-356 में राष्ट्रपति को यह शक्ति प्रदान की गई कि वह आपातकाल की घोषणा करे, यदि वह संतुष्ट हो कि— 

(A) राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती

(B) राज्य की सरकार उसकी इच्छा के अनुसार नहीं चल सकती 

(C) उसका पद खतरे में है

(D)  उसकी जान खतरे में है 

20.   भारत में अब तक तीन बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा की गई है। पहली बार डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् ने, दूसरी बार वी.वी. गिरि ने आपातकाल की घोषणा की। तीसरी बार आपातकाल की घोषणा पर हस्ताक्षर किसने किए? 

(A) ज्ञानी जैलसिंह ने

(B) नीलम संजीव रेड्डी ने 

(C) फखरुद्दीन अली अहमद ने

(D)  डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 

21.   राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य का प्रमुख शासन संचालक कौन होता है? 

(A) प्रधानमंत्री 

(ख) राज्यपाल

 (C) मुख्यमंत्री

(D)  उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश 

22.   भारत के किस राज्य में सबसे पहले राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?

 (A) बिहार

(B) पंजाब

 (C) जम्मू एवं कश्मीर

(D)  राजस्थान 

23.   वह कौन सा एकमात्र मामला है, जिसमें भारत के राष्ट्रपति ने अपनी वीटो शक्ति का प्रयोग किया? 

(A) भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम, 1986 

(ख) टेलीफोन टेपिंग 

(C) न्यायिक सक्रियता

(D)  मृत्युदंड 

24.   संसद को संबोधित करने हेतु राष्ट्रपति का भाषण कौन तैयार करता है? 

(A) राष्ट्रपति का निजी सचिव

(B) केंद्रीय मंत्रिमंडल

 (C) लोकसभा अध्यक्ष 

(घ) मुख्य न्यायाधीश

 25.   राष्ट्रपति किस स्थिति में अध्यादेश जारी कर सकता है? 

(A) संसद के अधिवेशन में न रहने की स्थिति में

(B) संसद के विघटन की स्थिति में 

(C) संसद का कोरम पूरा न होने की स्थिति में   

(घ) संसद का सत्र समाप्त होने की स्थिति में

 26.   यदि राज्यपाल द्वारा राज्य का गैर-धन विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति के लिए आरक्षित किया जाता है तो उस विधेयक पर राष्ट्रपति को क्या अधिकार है? 

(A) राष्ट्रपति उस पर अनुमति देने के लिए बाध्य नहीं है 

(ख) राष्ट्रपति उसे पुनर्विचार के लिए लौटा सकता है

 (C) राष्ट्रपति उसे रद्द कर सकता है

 (D)  राष्ट्रपति उस पर अनुमति देने के लिए बाध्य है 

27.   राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने व्यक्तियों को मनोनीत किया जाता है? 

(A) 12

(B) 14

 (C) 13

(D)  15 

28.   भारत का राष्ट्रपति किसको संबोधित करके अपना त्यागपत्र देता है? 

(A) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(B) लोकसभाध्यक्ष 

(C) उपराष्ट्रपति को 

(घ) प्रधानमंत्री को

 29.   भारत के राष्ट्रपति का पद आकस्मिक रूप से रिक्त हो जाने पर कितनी अवधि के भीतर चुनाव कराना आवश्यक है?

 (A) तीन माह 

(ख) चार माह 

(C) पाँच माह

(D)  छह माह 

30.   भारतीय संविधान के अनुच्छेद-72 (1) (C) की व्यवस्थाओं के अनुसार मुत्युदंड को कौन क्षमा कर सकता है? 

(A) राष्ट्रपति

(B) मुख्य न्यायाधीश

 (C) प्रधानमंत्री

(D)  लोकसभा अध्यक्ष 

31.   भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, राष्ट्रपति संसद के किसी सदन या राज्य विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा? 

(A) अनुच्छेद-56

(B) अनुच्छेद-57

 (C) अनुच्छेद-58 

(घ) अनुच्छेद-59 

32.   भारत का राष्ट्रपति किसी ऐसे प्रश्न पर, जिसमें विधि और तथ्य के प्रश्न अंतर्ग्रस्त हों, किससे परामर्श प्राप्त कर सकता है?

 (A) प्रधानमंत्री से

(B) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से 

(C) लोकसभा अध्यक्ष से

(D)  उपराष्ट्रपति से

 33.   लगातार दो बार राष्ट्रपति पद पर कौन निर्वाचित हुए थे? 

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन्

(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(D)  डॉ. नीलम संजीव रेड्डी 

34.   दूसरे चक्र की गणना से राष्ट्रपति पद के लिए कौन निर्वाचित हुए थे?

 (A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा 

(ख) डॉ. नीलम संजीव रेड्डी

 (C) वी.वी. गिरि 

(घ) डॉ. एस. राधाकृष्णन 

35.   राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग के लिए लिखित नोटिस कम-से-कम कितने दिन पूर्व  प्राप्त होना चाहिए? 

(A) 10 दिन पूर्व

(B) 14 दिन पूर्व

 (C) 6 दिन पूर्व

(D)  13 दिन पूर्व

 36.   राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किसी सदन द्वारा कब लगाया जा सकता है?

 (A) जब उस सदन के कम-से-कम तीन-चौथाई सदस्य ऐसे संकल्प को पारित कर दें   

(B) जब उस सदन के कम-से-कम आधे सदस्य ऐसे संकल्प को पारित कर दें 

(C) जब उस सदन के कम-से-कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे संकल्प को पारित कर दें

(D)  जब उस सदन के सभी सदस्य संकल्प को पारित कर दें 

37.   भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग क्यों लगाया जा सकता है?

 (A) प्रेम-प्रसंगों के लिए लगाया जा सकता है

(B) पक्षपात करने के लिए लगाया जा सकता है 

(C) रिश्वत लेने के लिए लगाया जा सकता है

(D)  संविधान के अतिक्रमण के लिए लगाया जा सकता है

 38.   भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?

 (A) अनुच्छेद-61

(B) अनुच्छेद-62

 (C) अनुच्छेद-63

(D)  अनुच्छेद-60

 39.   राष्ट्रपति द्वारा वैयक्तिक रूप में किए गए किसी अपराध के लिए कैसी काररवाई की जा सकती है? 

(A) विमुक्ति बड़ी सीमित है और उसके विरुद्ध एक महीने का नोटिस देकर काररवाई की जा सकती है      

(ख) विमुक्ति बड़ी सीमित है और उसके विरुद्ध दो महीने का नोटिस देकर काररवाई की जा सकती है 

(C) विमुक्ति बड़ी सीमित है और उसके विरुद्ध तीन महीने का नोटिस देकर काररवाई की जा सकती है 

 (D)  विमुक्ति बड़ी सीमित है और उसके विरुद्ध चार महीने का नोटिस देकर काररवाई की जा सकती है 

40.   देश के प्रतिरक्षा बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन है?

 (A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री 

(C) उपराष्ट्रपति

(D)  मुख्यमंत्री

 41.   संविधान संशोधन विधेयक पर दोनों सदनों के मतभेद दूर करने के लिए राष्ट्रपति क्या करता है? 

(A) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकता है 

(ख) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक नहीं बुला सकता है 

(C) किसी एक सदन को संबोधित कर सकता है(D)  तीनों सही हैं

 42.   राष्ट्रपति किसका अभिन्न अंग है? 

(A) संसद का

(B) लोकसभा का 

(C) न्यायपालिका का

(D)  राज्यसभा का 

43.   राष्ट्रपति किसका विघटन कर सकता है?

 (A) लोकसभा का 

(ख) न्यायपालिका का 

(C) राज्यसभा का 

(घ) सेना का 

44.   संसद के किसी सदन को संदेश कौन भेज सकता है?

 (A) प्रधानमंत्री 

(ख) राष्ट्रपति 

(C) मुख्यमंत्री 

(घ) उपराष्ट्रपति

 45.   दोेनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुला सकता है?

 (A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

 (C) उपराष्ट्रपति

(D)  लोकसभा अध्यक्ष 

46.   राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए अध्यादेश का प्रभाव संसद के पुनः समवेत होने की तारीख से कब तक रहता है?

 (A) छह सप्ताह की समाप्ति तक

(B) सात सप्ताह की समाप्ति तक

 (C) पाँच सप्ताह की समाप्ति तक

  (D)  तीसरे सप्ताह की समाप्ति तक 

47.   राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद-123 के अंतर्गत जारी किए जानेवाले अध्यादेश से संबंधित कौन सी शर्त नहीं है? 

(A) अध्यादेश मूल अधिकारों का अतिक्रमण नहीं कर सकते

(B) हर अध्यादेश संसद के दोनों सदनों के समक्ष अनुमोदनार्थ रखा जाएगा

 (C) अध्यादेश तभी जारी किए जा सकते हैं जब संसद के दोनों सदन सत्र में न हों

(D)  एक सदन का सत्र में होना अध्यादेश जारी करने में बाधक होगा 

48.   राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति निम्नलिखित मामले में प्राप्त नहीं है— 

(A) उन सभी मामलों में जिनमें दंडादेश मृत्यु दंडादेश है

(B) यदि दंड या दंडादेश सेना न्यायालय ने दिया हो 

(C) दंड अथवा दंडादेश ऐसे विषय से संबंधित विधि के विरुद्ध अपराध है, जिस विषय पर संघ कार्यपालिका शक्ति का विस्तार है

(D)  दंड अथवा दंडादेश ऐसे विषय से संबंधित विधि के विरुद्ध अपराध है, जिस विषय पर राज्य कार्यपालिका शक्ति का विस्तार है 

49.   कौन सा वक्तव्य सही नहीं है?

 (A) राष्ट्रपति की स्थिति ब्रिटिश सम्राट् के समान है 

(ख) राष्ट्रपति औपचारिक प्रधान है

 (C) राष्ट्रपति संविधान का गौरवपूर्ण अंश है

(D)  राष्ट्रपति एक स्वतंत्र अभिकर्ता है

 50.   राष्ट्रपति किस प्रधानमंत्री के परामर्श से लोकसभा का विघटन करने के लिए बाध्य है—

 (A) जिसे लोकसभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त है 

(ख) जो लोकसभा में अपना बहुमत खो चुका है

 (C) उसके विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित हो जाता है

(D)  जब वह अपना बहुमत सिद्ध करने में असमर्थ हो जाता है 

51.   यदि लोकसभा में किसी भी दल को बहुमत प्राप्त नहीं है तो राष्ट्रपति पहले प्रधानमंत्री बनने का अवसर किसे देगा?

 (A) चुनाव के पहले बने संविद या गठबंधन के नेता को

(B) चुनाव के बाद बने संविद या गठबंधन के नेता को 

(C) सदन में सबसे बड़े दल के नेता को  

(घ) इनमें से कोई नहीं 

52.   संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति किसकी सलाह पर मंत्रियों की नियुक्ति करता है?

 (A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) प्रधानमंत्री

 (C) उपराष्ट्रपति

(D)  विपक्षी नेता 

53.   मंत्रीगण राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करेंगे, इसका क्या अर्थ है?

 (A) राष्ट्रपति मंत्रियों को पद से हटा सकता है 

 (B) प्रधानमंत्री मंत्रियों को पद से हटा सकता है

 (C) प्रधानमंत्री राष्ट्रपति की सलाह से मंत्रियों को पद  से हटा सकता है 

(D) राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह से मंत्रियों का पदच्युत कर सकता है

 54.   राष्ट्रपति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सही नहीं है? 

(A) संसद के दोनों सदनों को संबोधित कर सकता है 

(ख) संसद के हर सदन को बुला सकता है 

(C) संसद के किसी भी सदन को स्थगित कर सकता है

(D)  भारत का राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को भंग कर सकता है

 55.   भारत का राष्ट्रपति अपनी निषेधाधिकार शक्ति का प्रयोग किसके लिए कर सकता है? 

(A) केवल वित्त विधेयकों के लिए  

(B) केवल निजी सदस्यों के विधेयकों के लिए

 (C) केवल साधारण विधेयकों के लिए   

(घ) संसद द्वारा पारित विधेयकों के लिए

 56.   आपातकाल की घोषणा से संबंधित संवैधानिक संशोधन (1978) भारत के राष्ट्रपति से निम्नलिखित के अनुसार कार्य करने की अपेक्षा करता है— 

(A) केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह

(B) संपूर्ण मंत्रिपरिषद की सामूहिक सलाह

 (C) भारत के महान्यायवादी की सलाह

(D)  उच्चतम न्यायालय की सलाह 

57.   निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत के राष्ट्रपति का संवैधानिक विशेषाधिकार नहीं है? 

(A) वित्त विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस करना 

(ख) विधायी विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस करना

 (C) राज्यसभा का आह्वान करना

(D)  लोकसभा का विघटन करना 

 uprashtrapati gk question

58.   भारत के राष्ट्रपति द्वारा सन् 1952 से 2012 तक सर्वाधिक अध्यादेश किस वर्ष जारी किए गए? 

(A) 1993 में 

(ख) 1995 में 

(C) 1994 में

(D)  1996 में

 59.   भारत के राष्ट्रपति द्वारा सन् 1952 से 2003 की कालावधि में निम्नलिखित वर्ष में कोई भी अध्यादेश जारी नहीं किया गया—

 (A) 1966

(B) 1965

 (C) 1964

(D)  1963 

60.   भारत का पहला राष्ट्रपति कौन था?

 (A) डॉ. एस. राधाकृष्णन्

(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

 (C) डॉ. जाकिर हुसैन 

(घ) वी.वी. गिरि 

61.   भारत में अब तक कितनी बार कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में उपराष्ट्रपतियों ने कार्य किया है? 

(A) एक बार 

(ख) दो बार

 (C) तीन बार 

(घ) चार बार

 62.   वी.वी. गिरि ने किस कालावधि में कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था? 

(A) 03-05-69 से 20-10-69

(B) 03-05-69 से 20-09-69

 (C) 03-05-69 से 20-08-69

(D)  03-05-69 से 20-07-69 363.  

 63.  न्यायमूर्ति मुहम्मद हिदायतुल्लाह किस कालावधि में कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे?

 (A) 20-7-67 से 24-8-66 

(ख) 20-7-70 से 24-8-67

 (C) 20-7-68 से 24-8-68

(D)  20-7-67 से 24-8-69 364.

63.   डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के कौन से राष्ट्रपति थे?

 (A) बारहवें

(B) ग्यारहवें 

(C) चौदहवें

(D)  तेरहवें

उपराष्ट्रपति GK Question

65.   भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किस अनुच्छेद के अंतर्गत तथा किसके द्वारा किया जाता है?

 (A) संविधान के अनुच्छेद 64 के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा 

(ख) संविधान के अनुच्छेद 65 के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा 

(C) संविधान के अनुच्छेद 66 के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा 

(घ) संविधान के अनुच्छेद 68 के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा 

66.   भारत के उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने की क्या प्रक्रिया है? 

(A) राज्यसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित ऐसे संकल्प द्वारा जिससे लोकसभा सहमत न हो

(B) राज्यसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित ऐसे संकल्प द्वारा जिससे लोकसभा सहमत हो 

(C) लोकसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित ऐसे संकल्प द्वारा जिससे राज्यसभा सहमत हो

(D)  लोकसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित ऐसे संकल्प द्वारा जिससे राज्यसभा सहमत न हो 

67.   राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को देते हैं। उपराष्ट्रपति इस त्यागपत्र की सूचना किसको देते हैं?

 (A) मुख्य न्यायाधीश को

(B) प्रधानमंत्री को

 (C) लोकसभा अध्यक्ष को 

(घ) महान्यायवादी को

68.   राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों की ही अनुपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति के कार्यों का निष्पादन कौन करता है?

 (A) प्रधानमंत्री 

(ख) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

 (C) लोकसभा अध्यक्ष 

(घ) महान्यायवादी

 69.   उपराष्ट्रपति अपना वेतन किस हैसियत से प्राप्त करता है? 

(A) उपराष्ट्रपति के रूप में 

(ख) राज्यसभा के सभापति के रूप में

 (C) राष्ट्रपति के रूप में

(D)  इनमें से किसी रूप में नहीं 

70.   सामान्यतः उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है? 

(A) पाँच वर्ष

(B) चार वर्ष 

(C) तीन वर्ष

(D)  दो वर्ष 

71.   किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति के रूप में आकस्मिक दायित्व को निभाते समय उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य नहीं करेगा? 

(A) अनुच्छेद-66 

(ख) अनुच्छेद-65 

(C) अनुच्छेद-64

(D)  अनुच्छेद-63

 72.   लगातार दो बार उपराष्ट्रपति पद पर कौन रहे?

 (A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् 

(ख) वी.वी. गिरि 

(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा 

(घ) डॉ. जाकिर हुसैन

 73.   स्वतंत्र भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति कौन था? 

(A) जाकिर हुसैन 

(ख) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

 (C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन्

(D)  वी.वी. गिरि 

74.   यदि भारत का उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के पद की आकस्मिक रिक्त के कारण राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तो उसे किस पद का वेतन देय होगा? 

(A) राष्ट्रपति पद का

(B) उपराष्ट्रपति पद का

 (C) लोकसभा अध्यक्ष पद का

 (D)  किसी पद का नहीं

 75.   उपराष्ट्रपति पद के लिए अभ्यर्थी का नाम कितने मतदाताओं द्वारा अनुमोदित होना चाहिए? 

(A) निर्वाचक मंडल के 10 मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित और 10 मतदाताओं द्वारा समर्थित होना चाहिए 

(ख) निर्वाचक मंडल के 20 मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित और 20 मतदाताओं द्वारा समर्थित होना चाहिए 

(C) निर्वाचक मंडल के 40 मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित और 40 मतदाताओं द्वारा समर्थित होना चाहिए

(D)  निर्वाचक मंडल के 60 मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित और 60 मतदाताओं द्वारा समर्थित होना चाहिए

 76.   उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में कौन भाग लेते हैं? 

(A) केवल केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य ही भाग लेते हैं  

(B) केवल विधान परिषदों के सदस्य ही भाग लेते हैं 

(C) केवल विधानसभाओं के सदस्य ही भाग लेते हैं 

(घ) केवल संसद के सदस्य ही भाग लेते हैं 

78.   उपराष्ट्रपति का राज्यसभा से क्या संबंध होता है 

(A) पदेन उपसभापति होता है

(B) पदेन सभापति होता है 

(C) पदेन सदस्य होता है 

(घ) पदेन सचिव होता है

 79.   उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की विद्यमान पद्धति की सबसे बड़ी त्रुटि क्या है?

 (A) ऐसा व्यक्ति भी इस पद पर चुना जा सकता है, जिसे लोकसभा का समर्थन प्राप्त न हो    

  (B) ऐसा व्यक्ति भी इस पद पर चुना जा सकता है, जिसे प्रधानमंत्री का समर्थन प्राप्त न हो

 (C) ऐसा व्यक्ति भी इस पद पर चुना जा सकता है, जिसे जनता का समर्थन प्राप्त न हो

(D)  ऐसा व्यक्ति भी इस पद पर चुना जा सकता है, जिसे राज्यसभा का समर्थन प्राप्त न हो 

80.   भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने वाले प्रत्याशी को क्या होना चाहिए?

 (A) राज्यसभा का सदस्य होना चाहिए

(B) भारत सरकार के अधीन किसी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए

 (C) लोकसभा का सदस्य होना चाहिए 

 (D)  तीस वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो 

81.   उपराष्ट्रपति का निर्वाचन विश्व में किस सम्राट् या महारानी की तर्ज पर किया जाता है? 

(A) नेपाल के राजा के समान

(B) रूस के जार के समान 

(C) मुगलकालीन सम्राट के समान

(D)  ब्रिटिश महारानी के समान

 82.   भारत के उपराष्ट्रपति का पद किस देश के उपराष्ट्रपति के पद से मिलता-जुलता है? 

(A) इंग्लैंड 

(ख) ऑस्ट्रेलिया

 (C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D)  जापान

 83.   भारत के किस उपराष्ट्रपति का देहांत उनके कार्यकाल के दौरान हुआ था?

 (A) जाकिर हुसैन 

(ख) वी.वी. गिरि 

(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन 

(घ) कृष्णकांत 

84. संविधान में उपराष्ट्रपति को क्या कार्य सौंपा गया है? 

(A) राज्यसभा का सभापतित्व 

(ख) कल्याणकारी योजनाएँ बनाना

 (C) सेना का संचालन 

(घ) संसद के कार्यों की निगरानी 

85.   भारत के पाँचवें उपराष्ट्रपति कौन थे? 

(A) डॉ.के.आर. नारायणन

(B) वी.वी. गिरि

 (C) डॉ. जाकिर हुसैन

 (D)  बी.डी. जत्ती

 86.   भारत के नौवें उपराष्ट्रपति कौन थे?

 (A) जाकिर हुसैन

(B) भैरोंसिंह शेखावत

 (C) डॉ. के.आर. नारायणन

(D)  कृष्णकांत

 87.   भैरोंसिंह शेखावत भारत के कौन से उपराष्ट्रपति थे?

 (A) नौवें

(B) दसवें 

(C) ग्यारहवें

(D)  तेरहवें 

3 thoughts on “Rashtrapati GK Question Answer | भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान”

Leave a Comment