मुगल साम्राज्य एवं यूरोपीयन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Mughal Samrajya GK

मुगल साम्राज्य ONE LINE GK

  • मुगल वंश का संस्थापक कौन था- बाबर
  •  बाबर फरगना की गद्दी पर कब बैठा- 1495 ई
  •  फरगना वर्तमान में कहाँ स्थित है- उज्वेकिस्तान में
  • बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया- पाँच बार
  • पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ— 1526 ई.
  • पानीपत का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच लड़ा गया- बाबर व इब्राहिम लोदी
  •  बाबर ने अपनी आत्मकथा किस पुस्तक में लिखी- बाबरनामा
  •  बाबरनामा का फारसी में अनुवाद किसने किया- अब्दुल रहीम खान-ए-खाना ने
  •  मुबईयान’ नामक पद्य शैली का जन्मदाता किसे माना जाता है- बाबर को
  •  मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था-अकबर
  •  खानवा का युद्ध कब हुआ— 1527 ई.
  •  खानवा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ- राणा साँगा व बाबर
  • हुमायूँ गद्दी पर कब बैठा- 1530 ई.
  • चौसा का युद्ध कब हुआ— 1539 ई.
  • चौसा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ- शेरशाह और हुमायूँ
  • हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार युद्धों का क्रम क्या है-
  • देबरा (1531), चौसा (1539 ई.) बिलग्राम (1540 ई.) व सरहिंद (1555 ई.)
  •  हुमायूँनामा’ की रचना किसने की- गुलबदन बेगम ने
  •  सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था- शेरशाह सूरी
  • बिलग्राम युद्ध के समय कालिंजर का शासक कौन था- कीरत सिंह
  • शेरशाह के समय में भू-राजस्व दर क्या थी- उपज का 1/3 भाग
  • मलिक मोहम्मद जायसी किसके समकालीन था- शेरशाह सूरी
  •  भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किसने किया- शेरशाह सूरी
  • पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ— 1556 ई.
  •  पानीपत का द्वितीय युद्ध किस-किस के बीच हुआ— अकबर व हेमू के बीच
  • दीन-ए-इलाही धर्म की शुरूआत किसने की- अकबर ने
  •  दीन-ए-इलाही धर्म स्वीकार करने वाला प्रथम व अंतिम हिन्दू कौन था- बीरबल
  • अकबर के शासन की प्रमुख विशेषता क्या थी- मनसबदारी प्रथा
  •  कौन-से सूफी संत अकबर के समकालीन थे- शेख सलीम चिश्ती
  •  आगरा में लाल किला’, ‘लाई दरवाजा’, ‘बुलंद दरवाजा’ किसके काल के प्रमुख बिंदु हैं- अकबर
  • ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना किसने की- अकबर ने
  •  पंचतंत्र’ का फारसी में अनुवाद किसने किया- अबुल फजल
  • किस मुगल सम्राट के काल को हिन्दी साहित्य का स्वर्ण काल कहा जाता है- अकबर
  • मुगलों की राजकीय भाषा क्या थी- फारसी
  • बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में अकबर ने बनवाया था- गुजरात विजय
  • जहाँगीर (सलीम) को किसके लिए याद किया जाता है- न्याय के लिए
  • जहाँगीर के शासन की मुख्य विशेषता क्या थी- रानी नूरजहाँ का शासन पर नियंत्रण
  •  चित्रकला का स्वर्ण युग’ किसके काल को कहा जाता है-  जहाँगीर
  • श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग व निशांत बाग किसके द्वारा निर्मित हैं- जहाँगीर द्वारा
  • आगरा स्थित ताजमहल’ का निर्माण किसने कराया- शाहजहाँ ने
  •  ताजमहल का निर्माण करने वाला मुख्य वास्तुकार कौन था—उस्ताद ईशा खान
  • भागवद् गीता व रामायण का फारसी भाषा में अनुवाद किसने कराया- दारा शिकोह ने
  • ‘जिदा पीर किसे कहा जाता है- औरंगजेब
  •  किस शासक ने इस्लाम न अपनाने के कारण गुरु तेग बहादुर की हत्या करवा दी थी- औरगजेब ने
  • जजिया कर को किस शासक ने हटाया- अकबर ने
  •  जजिया कर किस धर्म के लोगों से लिया जाता था- हिन्दू धर्म
  •  जजिया कर को 1679 ई. में पुनः किस मुगल सम्राट ने लागू कर दिया था- औरंगजेब ने
  •  बाबर की प्रसिद्ध युद्धनीति तुगलकनाम नीति का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में हुआ— पानीपत के प्रथम युद्ध में
  •  भारत में ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी- शेरशाह सूरी
  •  ‘आइन-ए-अकबरी’ किसके द्वारा लिखी गई अबुल फजल
  • . अकबर के दरबार में कौन-सा महान संगीतज्ञ था- तानसेन
  • सती प्रथा की भत्र्सना किस सम्राट ने की- अकबर ने
  •  अंतिम मुगल सम्राट कौन था- बहादुरशाह
  • अकबर के शासनकाल में भू-राजस्व सुधारों के लिए उत्तरदायी कौन था— टोडरमल
  • .रामचरित मानस के रचियता किसके समकालीन थे- अकबर ने
  • मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किसने की- शाहजहाँ ने
  •  अकबर की युवावस्था में उसका संरक्षक कौन था— बैरम खाँ
  •  किस मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार हुआ- औरंगजेब
  •  ग्रांड ट्रंक सड़क कहाँ से कहाँ तक जाती है- कोल्कता से अमृतसर
  •  भारत में बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है- औरंगाबाद में
  • नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया- 1739 ई
  • नादिरशाह ने किस स्थान पर आक्रमण नहीं किया था- कन्नोज
  •  शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है-सासाराम
  • अकबर का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था-कालानौर
  •  किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था सिसोदिया वंश –
  •  किस मुगल शासक को आलमगीर’ कहा जाता था— औरंगजेब को
  •  बाबर ने किस स्थान से होकर भारत में प्रवेश किया- पंजाब से
  •  हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ- 1576 ई.
  •  हल्दी घाटी का युद्ध किस-किस के बीच हुआ- मुगलों एवं रान्ना प्रताप के बिच
  • हल्दी घाटी के युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया- रजा मानसिंह ने
  1. मुगल साम्राज्य के पतन के लिए ‘जागीर संकट’ के सिद्धान्त को प्रतिपादित करने वाले

प्रथम इतिहासकार थे?

(a) इरफान हबीब

(b) जे.एफ. रिचर्ड्‌स

(c) डब्लू.एच. मोरलैण्ड

(d) सतीश चन्द्र

Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History UP UDA/LDA Spl.

  1. राममोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि से किसने विभूषित किया?

(a) औरंगजेब

(b) रॉबर्ट क्लाइव

(c) महात्मा गांधी

(d) मुगल सम्राट अकबर द्वितीय

Ans-(d) MPPSC (Pre) G.S. Ist

  1. निम्नलिखित कथनों में से कौन बहादुरशाह जफर के बारे में सही नहीं है?

(a) वह बिना साम्राज्य का सम्राट था

(b) इब्राहीम .जौक और असद उल्लाह खाँ गालिब उसके कविता के शिक्षक थे

(c) हसन अस्करी उसके आध्यात्मिक निर्देशक थे

(d) वह एक लाख रुपये से कम प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कम्पनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता

था

Ans-(d) UPPCS (Main) G.S.,Ist

  1. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने ‘आलमगीर द्वितीय’ की उपाधि धारण की थी?

(a) अजीजुद्‌दीन

(b) शाह आलम

(c) रफी-उद्‌-दौला

(d) रोशन अख्तर

Ans-(a) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History

  1. जहाँदार शाह राजसिंहासन पर बैठा मरणोपरान्त:

(a) आ़जम शाह

(b) बहादुर शाह प्रथम

(c) फर्रुखसियर

(d) औरंगजेब

Ans-(b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने राजा राम मोहन राय को अपने दूत के रूप में

लन्दन भेजा था?

(a) आलमगीर II (b) शाह आलम II

(c) अकबर II (d) बहादुर शाह II

Ans-(c) BPSC(Pre.) -01 UPPCS (Pre)

  1. निम्नलिखित में किस औरंगजेब के उत्तराधिकारी का शासन सबसे कम था?

(a) बहादुरशाह (b) जहांदारशाह

(c) मोहम्मदशाह (d) अहमदशाह

Ans-(b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस शासक ने उर्दू को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था?

(a) शाहजहाँ (b) जहाँगीर

(c) औरंगजेब (d) मुहम्मदशाह

Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास था

(a) आगरा (b) दिल्ली

(c) लाहौर (d) लखनऊ

Ans-(a) UP Lower (Pre)

  1. पांडिचेरी (वर्तमान पुदुच्चेरि) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
  2. पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति पुर्तगाली थे।
  3. पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली दूसरी यूरोपीय शक्ति फ्रांसीसी थे।
  4. अंग्रेजों ने कभी पांडिचेरी पर कब्जा नहीं किया। उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही

है/हैं?

(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 3 (d) 1, 2 और

3 Ans–(a) UPPCS (Pre) IAS (Pre) G.S.

  1. प्रथम कर्नाटक युद्ध के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
  2. यह 1746 में प्रारम्भ और 1748 में समाप्त हुआ।
  3. कर्नाटक के नवाब अनबरुद्दीन ने इस युद्ध में अंग्रेजों की ओर से दखलंदाजी की।
  4. चांदा साहेब को बंदी बनाकर उन्हें फांसी दी गई।
  1. युद्ध के उपरांत फ्रांसीसियों द्वारा मद्रास अंग्रेजों को वापस कर दिया गया। उपर्युक्त कथनों

में से कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 और 3

(b) 2, 3, और 4

(c) 1, 2 और 4

(d) 1, 3 और 4

Ans-(c) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं ‚ एक को ‘कथन (a)' तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इसका उत्तर नीचे दिए हुए कूट की

सहायता से चुनिए— कथन

(A): शाह आलम द्वितीय ने साम्राज्य के प्रारम्भिक वर्ष में अपनी राजधानी से दूर व्यतीत

किए। कारण (R): उत्तर-पश्चिम सीमान्त में विदेशी आक्रमण का भय लगा रहता था। कूट—

(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है

(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) A सही है ‚ लेकिन R गलत है (d) A गलत है ‚ लेकिन R सही है

Ans-(b) IAS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) बक्सर का युद्ध – मीर जाफर विरुद्ध क्लाइव

(b) वांडीवाश का युद्ध – फ्रांसीसी विरुद्ध ईस्ट इण्डिया कम्पनी

(c) चिलियाँवाला का युद्ध – डलहौजी विरुद्ध मराठे

(d) खर्दा का युद्ध – निजाम विरुद्ध ईस्ट इण्डिया कम्पनी

Ans-(b) I.A.S. (Pre) G.S.

  1. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही

उत्तर चुनिए: सूची I सूची II (किले का नाम) (इसका स्थान)

  1. फोर्ट सेंट डेविड 1. पांडिचेरी
  2. फोर्ट विलियम 2. कड्डलोर
  3. फोर्ट सेंट जार्ज 3. बंगाल
  4. फोर्ट लुई 4. मद्रास 5. बम्बई कूट: A B C D A B C D

(a) 5 3 1 4

(b) 5 2 4 1

(c) 2 3 4 1

(d) 2 3 1 4

Ans-(c) IAS (Pre) Opt. History

  1. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट के

उपयोग से सही उत्तर चुनिए: सूची-I सूची-II A. प्रथम कर्नाटक युद्ध

  1. पेरिस की संधि से अन्त B. तृतीय कर्नाटक युद्ध
  2. ब्रिटिश की हार C. द्वितीय कर्नाटक युद्ध
  3. अनिर्णायक युद्ध D. प्रथम मैसूर युद्ध
  4. एक्स ला चैपल की संधि से अंत कूट: A B C D A B C D

(a) 1 3 4 2

(b) 2 4 1 3

(c) 4 1 3 2

(d) 3 1 4 2

Ans-(c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अन्त में दिए कूट से सही

उत्तर चुनिएसूची I सूची II

(A) पाण्डिचेरी1. डच

(B) गोवा2. फ्रेंच

(C) ट्रानकेबार3. पोर्टुगीज

(D) मद्रास 4. डेनिश (डेन) कूट: A B C D

(a) 2 3 4 1

(b) 1 2 3 4

(c) 3 4 1 2

(d) 4 1 2 3

Ans-(a) UP RO/ARO (Pre) Exam.,

  1. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) आधुनिक कोच्चि भारत की स्वतंत्रता तक डच उपनिवेश था

(b) डचों ने पुर्तगालियों को पराजित किया और आधुनिक कोच्चि में उन्होंने फोर्ट विलियम्स

का निर्माण किया

(c) आधुनिक कोच्चि पहले डच उपनिवेश था जिस पर बाद में पुर्तगालियों का अधिकार हो

गया।

(d) आधुनिक कोच्चि कभी भी ब्रिटिश उपनिवेश का भाग नहीं था

Ans-(b) IAS (Pre) G.S.

  1. भारत में यूरोपीय शक्तियों के प्रवेश के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) पुर्तगालियों ने 1499 ई0 में गोवा पर कब्जा किया था

(b) अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना दक्षिणी भारत में मछलीपट्‌टनम्‌ में लगाया

(c) पूर्वी भारत में अंग्रेजी कम्पनी ने 1633 ई0 में उड़ीसा में पहला कारखाना लगाया

(d) डूप्ले के नेतृत्व में फ्रांसीसियों ने 1746 ई0 में मद्रास पर कब्जा किया था।

Ans-(a) IAS (Pre) G.S.

  1. निम्न में से कौन ‘नीला जल योजना’ (ब्लू वाटर नीति) से सम्बन्धित है?

(a) डी. अल्मेडा (b) अलबुकर्क

(c) डूप्ले (d) राबर्ट क्लाईव

Ans-(a) Uttarakhand PCS (Pre) G.S.

  1. हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्री लूटपाट के लिए किसने अड्‌डा बनाया था?

(a) पुर्तगालियों ने (b) फ्रांसवासियों ने

(c) डेनमार्कवासियों ने (d) अंग्रेजों ने

Ans-(a) (I.A.S. (Pre) G.S. )

  1. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक ‚ जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी ‚

वह थी

(a) बांदेल (b) चिनसुरा

(c) हुगली (d) श्रीरामपुर

Ans-(c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. उस शासक का नाम बताइए जिसने वास्कोडिगामा का कालीकट में स्वागत किया। (a)

डान अलमैडा (b) अल्बुकर्क

(c) गैस्फर कौर्रिया (d) जमोरिन

Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History UP Lower (Pre)

  1. किस यूरोपीय समुदाय ने भारत के साथ प्रथम व्यापारिक सम्बन्ध स्थापित किया था?

(a) ब्रिटिश (b) डच

(c) फ्रांसीसी (d) पुर्तगाली

Ans-(d) UPPCS (Main) Spl. G.S. Uttarakhand PCS (Pre) -05 UPPCS

(Main) G.S. Ist Jharkhand PSC (Pre) G.S.

  1. भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(a) वास्को-डि-गामा (b) अल्बुकर्क

(c) बार्थोलोम्यू डायज (d) जॉर्ज ऑक्सडन

Ans-(b) UPLower (Pre) -04

  1. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?

(a) डियाज (b) वास्को डी गामा

(c) अल्मीडा (d) अल्बुकर्क

Ans-(c) BPSC (Pre.) G.S.

  1. भारत में पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम अपना दुर्ग कहाँ निर्मित किया था?

(a) कोचीन (b) गोवा

(c) अन्जीदीव (d) कैन्नानोर

Ans-(a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. बंगाल में निम्न में से कौन सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?

(a) बन्देल (b) चिनसुरा

(c) हुगली (d) श्रीरामपुर

Ans–(b) UP Lower (Pre) Spl.

  1. डच लोगों द्वारा भारत में व्यापार के लिए किस/किन बंदरगाहों का उपयोग किया

गया?

(a) पुलिकट (b) मसुलीपट्‌टनम

(c) नागापत्तनम्‌ (d) ये सभी

Ans─(d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए?

(a) नागपट्टनम ‚ चिनसुरा ‚ मछलीपट्टनम

(b) सूरत ‚ भरूच ‚ आगरा

(c) कोचीन ‚ अहमदाबाद ‚ पटना

(d) उपरोक्त सभी

Ans–(d) UPPCS (Pre) G.S.-Ist

  1. भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूँजी कम्पनी किन लोगों ने आरम्भ की?

(a) पुर्तगाली (b) डच

(c) फ्रेंच (d) डेनिश

Ans-(b) IAS (Pre) G.S. Jharkhand PSC (Pre) G.S.

  1. वर्ष 1613 में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी को कहाँ एक कारखाना (व्यापार स्थल)

स्थापित करने की अनुमति मिली?

(a) बंगलौर (b) मद्रास

(c) मसूलीपट्टम (d) सूरत

Ans-(d) IAS (Pre) G.S.

  1. अंग्रेजों ने अपना पहला व्यापारिक केंद्र कहाँ स्थापित किया?

(a) कलकत्ता (b) सूरत

(c) बम्बई (d) कर्नाटक

Ans-(b) RAS/RTS (Pre) Opt. History, BPSC (Pre)

  1. निम्नलिखित यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों में से किसने सूरत में सर्वप्रथम अपना

कारखाना स्थापित किया?

(a) डचों ने (b) अंग्रेजों ने

(c) फ्रान्सीसियों ने (d) पुर्तगालियों ने

Ans – (b) UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. ईस्ट इंडिया कम्पनी के निर्माण के समय इंग्लैण्ड का शासक था

(a) चार्ल्स I (b) एलिजाबेथ I

(c) जेम्स I (d) जेम्स II

Ans – (b) UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. किस मुगल सम्राट के काल में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कंपनी ने भारत में अपना सर्वप्रथम

कारखाना स्थापित किया?

(a) अकबर (b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब

Ans – (b) I.A.S. (Pre) G.S.,

  1. निम्नलिखित किलों में से ‚ ब्रिटिश ने किसका सबसे पहले निर्माण किया?

(a) फोर्ट विलियम

(b) फोर्ट सेंट जार्ज

(c) फोर्ट सेंट डेविड

(d) फोर्ट सेंट ऐंजेलो

Ans─(b) (I.A.S. (Pre) G.S. )

  1. फोर्ट सेंट जार्ज भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) तमिलनाडु

(b) पश्चिम बंगाल

(c) महाराष्ट्र

(d) केरल

Ans – (a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी ‚

वह था

(a) फर्रूखसियर

(b) शाह आलम प्रथम

(c) शाह आलम द्वितीय

(d) शुजाउद्‌दौला

Ans – (c) UPPCS (Pre) G.S. UPPCS (Pre) Opt. History

  1. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज था─

(a) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी।

(b) कम्पनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे

(c) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव था जिसके फलस्वरूप कोई भी जो उन्हें

अच्छा वेतन दे ‚ अपनी सेवा में लगा सकता था।

(d) उपर्युक्त तीनों

Ans─(d) UPPCS (Pre) G.S.

  1. पुर्तगालियों के विरुद्ध अंग्रेजों की सफलता में निम्नलिखित में से कौन-सा कारण नहीं

था?

(a) भारत में पुर्तगालियों की बढ़ती अलोकप्रियता

(b) पुर्तगालियों के घटते संसाधन

(c) अंग्रेजों की नाविक शक्ति

(d) मुगलों एवं अंग्रेजों के पारम्परिक सम्बन्ध

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस अंगे्रज अधिकारी ने पुर्तगालियों को सौली (Sowlley) के

स्थान पर हराया था?

(a) विलियम हॉकिन्स (William Hackins).

(b) थोमस बैस्ट (Thomas Best)

(c) थोमस रो (Thomas Roa)

(d) जोशिया चाइल्ड (Josia Child)

Ans- (b) BPSC(Pre.) -01

  1. प्रारम्भ में ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी का लक्ष्य था −

(a) व्यापार और भूभाग

(b) व्यापार ‚ भूभाग नहीं

(c) केवल भूभाग

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans – (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से कौन-से स्थान पर ईस्ट इण्डिया कम्पनी के शासनकाल में प्रमुख

औद्योगिक केन्द्र नहीं थे?

(a) इलाहाबाद और ग्वालियर

(b) नागपुर से नासिक

(c) बनारस और अहमदाबाद

(d) लखनऊ और पूना

Ans (a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सबसे पहले किसने सामान्य सीमा शुल्क के बदले तीन हजार

रुपया सालाना अदा करने की छूट दी थी?

(a) सम्राट जहांगीर ने

(b) राजकुमार शुजा ने

(c) सम्राट फर्रुखसियर ने

(d) राजकुमार अली गौहर ने

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित व्यापारिक शक्तियों में से किसे 1717 ई. में चुंगी अदा करने में छूट दे दी

गई थी?

(a) डच

(b) अंग्रेज

(c) फ्रांसीसी

(d) पुर्तगाल

Ans-(b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से सीमा शुल्क मुक्ति की स्वीकृति प्राप्त हुई

(a) डच

(b) ब्रिटिश

(c) फ्रांसीसी

(d) पुर्तगाली

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. बेदरा के युद्ध में अंग्रेजों ने किसकी शक्ति को कुचल डाला?

(a) फ्रांसीसी

(b) डच

(c) पुर्तगाली

(d) डेनमार्की

Ans─(b) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. पुर्तगालियों द्वारा अंग्रेजों को बम्बई सौंपे जाने का अवसर क्या था?

(a) पुर्तगालियों द्वारा स्पेन के नियंत्रण से मुक्ति

(b) पुर्तगाली राजकुमारी ब्रगांजा कैथरीन से चार्ल्स द्वितीय का विवाह

(c) 1588 में अंग्रेजों द्वारा स्पेनी जहाजी बड़े को ध्वस्त किया जाना

(d) 1630 की मैडिड की संधि

Ans─(b) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने बम्बई किससे लिया था?

(a) डचों से

(b) फ्रांसीसियों से

(c) डेनिसों से

(d) पुर्तगालियों से

Ans─(d) Uttarakhand PCS (Pre) -10

  1. सूरत में अंग्रेजों को 1613 ई. में कारखाना लगाने का फरमान जहाँगीर ने किस कारण

से जारी किया?

(a) अंग्रेजों और पुर्तगालियों के बीच समझौते के कारण

(b) पुर्तगालियों को भगाने के लिए अंग्रेजों द्वारा मुगल बादशाह को नौसैनिक सहायता के

गुप्त प्रस्ताव के कारण

(c) नूरजहाँ को मिली बड़ी घूँस के कारण

(d) अंग्रेजों द्वारा पुर्तगाली बेड़े को पराजित किए जाने के कारण

Ans─(d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. भारत में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी की प्रथम प्रेसिडेंसी कहाँ थी?

(a) मद्रास

(b) मसुलिपत्तम

(c) सूरत

(d) हुगली

Ans─(a) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास को पट्टे पर किस वर्ष में प्राप्त किया?

(a) 1611

(b) 1623

(c) 1639

(d) 1646

Ans─(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित यूरोपियनों में से कौन सा एक ‚ स्वतन्त्रतापूर्व भारत में व्यापारी के रूप में

सबसे अंत में आए?

(a) डच

(b) इंगलिश

(c) फ्रांसीसी

(d) पुर्तगाली

Ans─(c) I.A.S. (Pre) G.S.

  1. भारत में व्यापार के लिए फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कम्पनी का संस्थापक था

(a) कोलबर्ट

(b) फ्रैंकॉयस मार्टिन

(c) फ्रैंकॉयस कैरन

(d) डे ला हाये

Ans─(a) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. भारत में फ्रांसिसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहाँ लगाया?

(a) सूरत

(b) पुलिकट

(c) कोचीन

(d) कासिम बाजार

Ans—(a) IAS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम यूरोपियन व्यक्ति था जिसने भूक्षेत्र अर्जित करने के

उद्‌देश्य से भारतीय राजाओं के झगड़ों में भाग लेने की नीति आरम्भ की?

(a) क्लाइव

(b) डूप्ले

(c) अल्बुकर्क

(d) वारेन हेस्टिंग्ज Ans – (b) IAS (Pre) G.S.

  1. फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति स्थापित करने में असफल रहे ‚ क्योंकि

(a) डूप्ले सक्षम सेनापति नहीं था

(b) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी

(c) भारतीय लोग फ्रांसीसियों को पसंद नहीं करते थे

(d) पाण्डिचेरी सामरिक केन्द्र था

Ans–(b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कम्पनी का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था?

(a) लुई तेरहवाँ

(b) लुई चौदहवाँ

(c) लुई पंद्रहवाँ

(d) लुई सोलहवाँ

Ans – (b) UP Lower (Pre)

  1. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी संस्थापित हुई थी

(a) लुई चौदहवें के शासन काल में

(b) लुई तेरहवें के शासन काल में

(c) लुई पंद्रहवें के शासन काल में

(d) लुई सोलहवें के शासन काल में

Ans – (a) UPPCS (Pre) Ist GS,

  1. निम्नलिखित में से किसे भारत में फ्रांसीसी कम्पनी का संस्थापक माना जाता है

(a) रिशेलू

(b) सजारे

(c) कोल्बर्ट

(d) फ्रैन्को मार्टिन

Ans–(c) UPPCS (Main) G.S.

  1. फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना इस साल हुई?

(a) 1664 ई.

(b) 1660 ई.

(c) 1656 ई.

(d) 1680 ई..

Ans─(a) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. ला बूर्दोने इस स्थान का गवर्नर था─

(a) मद्रास.

(b) पॉण्डिचेरी

(c) मारीशस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans─(d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. कर्नाटक के नवाब पद के लिए फ्रांसीसियों ने किसकी सहायता की?

(a) बाजीराव I

(b) चाँदा साहब

(c) मुहम्मद अली

(d) नासिरजंग

Ans -(b) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?

(a) अंगे्रज और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वन्द्विता

(b) आस्ट्रिया की राजगद्दी की जंग

(c) कर्नाटक की राजगद्दी की जंग

(d) अंगे्रजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अभिग्रहण

Ans- (d) BPSC(Pre.) -01

  1. प्रथम कर्नाटक युद्ध के बाद किसको डूप्ले द्वारा हैदराबाद में तैनात किया गया था?

(a) बूर्दोनाय

(b) लाली

(c) मैल्कॉम

(d) बूसी

Ans–(d) IAS (Pre) Opt. History

  1. नीचे दिये गये यूरोपियन युद्धों में से किसने भारतवर्ष में प्रथम कर्नाटक युद्ध भड़का

दिया?

(a) स्पेन का उत्तराधिकार का युद्

(b) ऑस्ट्रिया का उत्तराधिकार का युद्ध

(c) डीवोल्यूशन युद्ध

(d) फ्रांस-प्रशा युद्ध

Ans─(b) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. कर्नाटक युद्ध किनके बीच हुए?

(a) अंग्रेजों एवं कर्नाटक के नवाब के बीच

(b) फ्रान्सीसियों एवं कर्नाटक के नवाब के बीच

(c) अंग्रेजों एवं पुर्तगालियों के बीच

(d) अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच

Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्नांकित युद्धों में से किस एक ने भारत में फ्रेंच के भाग्य का निर्णय कर दिया?

(a) प्रथम कर्नाटक युद्ध

(b) बक्सर का युद्ध

(c) प्लासी का युद्ध

(d) वाण्डिवाश का युद्ध

Ans -(d) IAS (Pre) Opt. History

  1. वान्दिवाश के युद्ध (1760) में

(a) फ्रेंच ने ब्रिटिश को हराया

(b) ब्रिटिश ने डच को हराया

(c) ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया

(d) डच ने ब्रिटिश को हराया

Ans – (c) UPPCS (Mains) Ist Paper GS,

  1. वाण्डीवाश का युद्ध इन दोनों के बीच लड़ा गया─

(a) अंग्रेजों और फ्रांसीसियों

(b) अंग्रेजों और मराठों

(c) अंग्रेजों और कर्नाटक का नवाब

(d) अंग्रेजों और हैदरअली

Ans─(a) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. उस फ्रांसीसी सेनापति का नाम बताइये जो 1760 के वान्दिवाश युद्ध में पराजित हुआ:

(a) काउन्ट लाली

(b) फ्रान्सिस मार्टिन

(c) डूप्ले

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans (a) Uttarakhand PCS (Pre) G.S.

  1. लंदन में ब्रिटिश इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन

बादशाह था?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इण्डिया कंपनी की स्थापना

हुई थी?

(a) औरंगजेब

(b) जहाँगीर

(c) अकबर

(d) हुमायूँ

Ans – (c) UP Lower (Pre)

  1. निम्न यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समयसमय पर प्रवेश किया
  2. अंग्रेज
  3. डच
  4. फ्रांसीसी
  5. पुर्तगाली

निम्न कूट से उनके प्रवेश की सही तिथिक्रम निर्धारित कीजिए

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 4, 2, 1, 3

(c) 3, 4, 2, 1

(d) 2, 3, 4, 1

Ans–(b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. भारत में ब्रिटिश शासन के आरम्भ में दुर्गीकृत फैक्ट्री का प्रयोजन किसकी रक्षा करना

था?

(a) व्यापारिक स्थल की जहाँ कम्पनी के अधिकारी कार्य करते थे

(b) वस्तुओं के उत्पादन केन्द्र की

(c) यूरोप को भेजने हेतु संगृहीत माल गोदाम की

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans─(c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. अठारहवीं शताब्दी के अंत तक भारत के किस भाग में यूरोपीय ईसाई मिशनरीज

अधिक सक्रिय थी?

(a) बंगाल और असम

(b) दक्षिण भारत

(c) यू.पी. और बिहार

(d) बम्बई और गुजरात

Ans (a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. भारत में मुद्रणालय लाने वाले निम्नलिखित में से प्रथम कौन थे?

(a) नीदरलैंडवासी

(b) ब्रिटेनवासी

(c) पुर्तगाली

(d) फ्रान्सीसी

Ans–(c) UPPSC Asst. Forest Conservator Exam.

  1. निम्नलिखित ब्रिटिश कम्पनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार

पत्र प्राप्त हुआ था?

(a) लीवेण्ट कम्पनी

(b) ईस्ट इण्डिया कम्पनी

(c) दी इंग्लिश कम्पनी ट्रेडिंग टू ईस्ट इण्डीज

(d) ओस्टेण्ड कम्पनी Ans-(a) UPPCS Kanoongo Exam.,

  1. असम में सर्वप्रथम चाय कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1835 में

(b) 1837 में

(c) 1839 में

(d) 1841 में

Ans (c) UP RO/ARO (Pre) Exam.,

  1. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अन्त में दिए कूट से सही

उत्तर चुनिएसूची I सूची II (A) पाण्डिचेरी

  1. डच (B) गोवा
  2. फ्रेंच (C) ट्रानकेबार
  3. पोर्टुगीज (D) मद्रास
  4. डेनिश (डेन) कूट: A B C D A B C D

(a) 2 3 4 1

(b) 1 2 3 4

(c) 3 4 1 2

(d) 4 1 2 3 Ans (a) UP RO/ARO (Pre) Exam.,

  1. उत्तरकालीन मुगलकाल के सैयद बंधुओं के बारे में ‚ निम्नलिखित में से कौन-सा कथन

सत्य नहीं है?

(a) वे जहांदार शाह को सत्ता में लाए।

(b) उन्होंने प्रशासन-शक्ति को नियंत्रित किया।

(c) उन्होंने सहिष्णुता की धार्मिक नीति अपनायी।

(d) उन्होंने राजा शाहू के साथ समझौता किया।

Ans–(a) UPSC CDS IInd

Leave a Comment